State

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: Armaan steps in to protect Abhira's honour

Mumbai, 01 June 2024 (UTN). Abhira is determined to dance at the party, knowing that she won't get paid if she doesn't perform. Meanwhile, Kaveri discusses Manohar's wedding with the family. Ruhi, feeling regretful, wishes she had agreed to Abhira's suggestion to enjoy her bachelorette party with her friends. She calls Armaan, who is at the party with his friends, and asks him to stay away from the dancer, who is making her uncomfortable. Armaan reassures Ruhi that he will leave the party and come back to her if she wants.    Abhira's dance performance at the party fails to impress anyone. Sanjay, who has been plotting against Abhira, takes updates on the party and is overheard by Manish, who scolds him for his wrongdoings to Abhira and tells him to focus on his work. Meanwhile Krish video calls Armaan and tells him about Abhira so he goes into the party and find's Abhira in the pool. He steps in to protect Abhira's honor and gets into a fight with his friend who did this. Later Armaan and Abhira head back to Poddar House on a bike and everyone is shocked to see them.   As the episode unfolds, tensions rise, and relationships are put to the test. Will Abhira and Armaan find a way to reconcile, or will their differences drive them further apart? The drama continues to unfold in the next episode of "Yeh Rishta Kya Kehlata Hai.   Mumbai-Reporter, (Hitesh Jain).

Ujjwal Times News

Jun 1, 2024

दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोबेशन काल में महिला शिक्षिकाओं को मिलेगा मातृत्व अवकाश

नई दिल्ली, 01 जून 2024  (यूटीएन)। दिल्ली विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार ने  सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यो , संस्थानों के निदेशक को एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि जो कॉलेज /संस्थान प्रोबेशन अवधि के विस्तार की स्थिति के संबंध में स्पष्टीकरण मांग रहे हैं  जिन महिलाओं को उनके प्रोबेशन अवधि के दौरान मातृत्व अवकाश दिया गया है । बता दें कि हाल ही में विभिन्न विभागों / कॉलेजों में स्थायी हुई सहायक प्रोफेसर के पदों पर महिला शिक्षिकाओं द्वारा प्रोबेशन अवधि के दौरान मातृत्व अवकाश लेने को लेकर कॉलेजों व विश्वविद्यालय के बीच पत्राचार चल रहा था जिसे विश्वविद्यालय ने सर्कुलर जारी कर विराम लगा दिया है और कहा है कि मातृत्व अवकाश में प्रोबेशन अवधि पर कोई असर नहीं पड़ेगा , मातृत्व अवकाश के समय प्रोबेशन अवधि के समय को भी सर्विस में जोड़ा जाएगा तथा प्रमोशन के समय वह अवधि जुड़ेगी ।   फोरम ऑफ एकेडेमिक्स फॉर सोशल जस्टिस ने महिला शिक्षिकाओं को प्रोबेशन अवधि में दिया जा रहा मातृत्व अवकाश पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि विश्वविद्यालय का यह स्वागत योग्य कदम है । फोरम के चेयरमैन डॉ. हंसराज सुमन ने बताया है कि  विश्वविद्यालय द्वारा जारी कॉलेजों को सर्कुलर में कहा गया है कि दो से कम जीवित बच्चों वाली स्थायी महिला शिक्षिका और गैर -शिक्षण कर्मचारियों को चिकित्सा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर 180 दिनों से अधिक की अवधि के लिए पूर्ण वेतन पर मातृत्व अवकाश दिया जा सकता है । यह भी स्पष्ट किया है कि पूरे कैरियर में दो बार इसका लाभ दिया जाएगा । साथ ही इस संबंध में निर्धारित नियमों के अनुसार छुट्टी खाते से डेबिट नहीं किया जाएगा । उन्होंने बताया है कि विश्वविद्यालय ने सर्कुलर में  कहा है कि प्रोबेशन के दौरान मातृत्व अवकाश प्राप्त शिक्षण व गैर शिक्षण कर्मचारियों को पूर्ण वेतन का भुगतान किया जा सकता है इसलिए प्रोबेशन अवधि के विस्तार का सवाल ही नहीं उठता , यदि वह सफलता पूर्वक प्रोबेशन अवधि पूरी कर लेती है ।   डॉ. हंसराज सुमन ने बताया है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में एक दशक बाद विभागों / कॉलेजों में लगभग 4600 स्थायी सहायक प्रोफेसर शिक्षकों की नियुक्ति हुई है । इन नियुक्तियों में अधिकतर महिला शिक्षिकाओं की हुई है । स्थायी नियुक्ति के पश्चात कुछ महिला शिक्षिकाओं की ओर से मातृत्व अवकाश के लिए आवेदन किया तो उनकी छुट्टी को प्रोबेशन अवधि में न जोड़े जाने पर दिल्ली विश्वविद्यालय में शिकायत की थी । महिला शिक्षिकाओं की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए उसके उत्तर में डीयू के डिप्टी रजिस्ट्रार (कॉलेजिज ) ने कॉलेज प्राचार्यो , संस्थानों , निदेशक को सर्कुलर जारी कर कहा है कि स्थायी महिला शिक्षिकाओं के लिए प्रोबेशन के दौरान मातृत्व अवकाश का समय प्रोबेशन अवधि में जुड़ेगा ।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jun 1, 2024

सावी में सावित्री बन छा गई दिव्या खोसला, अनिल कपूर ने जमाई धाक

नई दिल्ली, 01 जून 2024  (यूटीएन)। अभिनय देव द्वारा निर्देशित दिव्या खोसला, अनिल कपूर और हर्षवर्धन राणे अभिनीत नवीनतम फिल्म सावी अब सिनेमाघरों में है, जिसे समीक्षकों और दर्शकों दोनों से अच्छी समीक्षा मिली है। पहले कभी न देखे गए अवतार में खोसला ने एक सफल प्रदर्शन किया है जिसने दर्शकों और आलोचकों को समान रूप से मंत्रमुग्ध कर दिया है। एक पत्नी क्या कर सकती है, सावित्री ने अपनी सत्यवान को यमराज तक से बचा लिया था लेकिन एक मॉडर्न सावित्री क्या कर सकती है, ये आपको इस फिल्म में देखने को मिलता है. सावित्री मॉडर्न है तो नाम सावी कर दिया गया है और दिव्या खोसला ने यारियां 2 के बाद फिर से दिखा दिया है कि वो अच्छी एक्ट्रेस बन चुकी हैं और बॉलीवुड को उन्हें अब सीरियसली लेना शुरू कर देना चाहिए. इन्हें अगर अच्छे रोल ऑफर किए जाएं तो ये आज की कई हीरोइनों से बेहतर एक्टिंग कर सकती हैं.   *कहानी* इस फिल्म की कहानी अमेरिकन एक्शन थ्रिलर द नेक्स्ट थ्री डेज से ली गई है जो साल 2010 में आई थी और ये फिल्म भी 2008 में आई एक फ्रेंच थ्रिलर पोर एले की रीमेक थी. कहानी है लंदन के लिवरपुल शहर में रहने वाली सावी यानि दिव्या खोसला की जो अपने पति नकुल सचदेवा और बेटे के साथ रहती हैं. जिंदगी अच्छी चल रही होती लेकिन एक दिन सावी के पति को पुलिस पकड़कर ले जाती है और फिर ये मॉडर्न सावित्री जुट जाती है अपने पति के बेगुनाह साबित करने में. इसमें सावी की मदद करते हैं मिस्टर पॉल यानि अनिल कपूर, किस तरह से सावी अपने पति को बचाती है वो आपको फिल्म देखकर समझ आएगा.   *कैसी है फिल्म* एक लाइन में कहें तो फिल्म अच्छी है, फिल्म आपको बांधे रखती है. जेल तोड़ने का सीन हो या फिर बीच में आए कई सारे ट्विस्ट और टर्न, आपको फिल्म से जुड़े रहते हैं और सावी की इस लड़ाई में उसके साथ हो लेते हैं. फिल्म कहीं ढीली नहीं पड़ती, जल्द मुद्दे पर आती है और आपको अच्छे से एंटरटेन करती है.   *एक्टिंग* दिव्या खोसला ने इस फिल्म से खुद को अच्छे से साबित किया है, यारियां 2 में मुझे उनकी एक्टिंग अच्छी लगती थी और यहां कमाल लगती हैं. अब वक्त आ गया है उन्हें एक अच्छी अभिनेत्री के तौर पर देखा जाए और उन्हें अच्छे रोल दिए जाएं. अनिल कपूर का काम जबरदस्त है, वो फिल्म में एक नई जान डालते हैं. हर्षवर्धन राणे ने भी कमाल का काम किया है.   *डायरेक्शन*  अभिनय देव ने फिल्म को अच्छे से डायरेक्ट किया है. वो वैसे भी कहानियों को जरा अलग अंदाज में पेश करते हैं और यहां भी वैसा ही किया गया है. सही जगह पर ऐसे ट्विस्ट डाले गए हैं कि आप नजरें हटा नहीं पाते. फिल्म को लेकर प्रबल प्रत्याशा और सकारात्मक चर्चा को दर्शाते हुए, सावी को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग ₹2 करोड़ की ओपनिंग मिलने की उम्मीद है। 31 मई को विश्व सिनेमा दिवस के साथ उत्साह और भी बढ़ गया है। यह उत्सव मूवी टिकटों की कीमत मात्र ₹99 है, जो सिनेमा प्रेमियों के लिए अतिरिक्त लाभ प्रदान करती है और दर्शकों को सिनेमाघरों में लौटने के लिए प्रोत्साहित करती है।   एक जटिल और स्तरित चरित्र को चित्रित करते हुए, दिव्या खोसला ने अपने सम्मोहक प्रदर्शन से एक नया मानक स्थापित किया है। आलोचकों ने उनकी भूमिका में गहराई और प्रामाणिकता लाने की उनकी क्षमता की प्रशंसा की है, दिव्या खोसला ने खुद को भूमिका में डुबो दिया है, एक ऐसा प्रदर्शन दिया है जो कच्चा और दिलचस्प दोनों है। दर्शकों की प्रतिक्रिया भी उतनी ही उत्साहपूर्ण रही है। सोशल मीडिया पर प्रशंसकों द्वारा खोसला के चित्रण की प्रशंसा की जा रही है और इसे उनके करियर में गेम-चेंजर बताया जा रहा है। फिल्म की भावनात्मक गहराई और आकर्षक कथा गहराई से गूंजती है, जिससे सावी को अवश्य देखना चाहिए।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

Ujjwal Times News

Jun 1, 2024

कैडवा में मिला था अज्ञात शव आत्महत्या नही ,हत्या कर पेड़ से लटकाया था

अमीनगर सराय,01 जून 2024  (यूटीएन)। संजरपुर केडवा के जंगल में नलकूप के पास खेत में पड़ा  मिला शव की पीएम रिपोर्ट के साथ ही सामने आया कि, व्यक्ति की हत्या कर शव पेड़ से लटकाया गया था। पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।    27 मई की सुबह संजर पुर केडवा के जंगल में  एक अज्ञात शव सुमित के खेत में पड़ा मिला था। शव को पास  के नलकूप मालिक प्रेमी पुत्र रतिया  के यहां पेड़ से लटका हुआ मिला था, जिसको किसान ने सुमित के खेत में डाल दिया था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा।   पीएम रिपोर्ट में हत्या करना सामने आया। केडवा निवासी राजकिशोर पुत्र ज्ञानेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है की शव की  पहचाना के लिए प्रयास किए जा रहे है जल्द हत्या का खुलासा किया जाएगा।   संवाददाता - सीआर यादव |

admin

Jun 1, 2024

मतगणना में जुटे स्टाफ को गर्मी से बचाने की कवायद

खेकड़ा, 01 जून 2024  (यूटीएन)। कस्बे के एलसीपी कालेज में मतगणना के दिन गर्मी के प्रकोप से कर्मियों से लेकर मीडिया कर्मियों को बचाने की व्यवस्था होगी।इस संबंध में जिलाधिकारी के शुक्रवार को जरूरी निर्देश दिए।   बागपत लोकसभा के लिए दूसरे चरण में 26 मई को मतदान हुआ था। इसकी ईवीएम मशीनें खेकड़ा के एलसीपी कालेज में बने स्ट्रांग रूम में कडी सुरक्षा में बंद हैं। चार जून को मतगणना होगी। ऐसे में भीषण गर्मी से बचने के लिए कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों, मीडियाकर्मियों को भरपूर पेयजल, कूलर आदि की जरूरत रहेगी। शुक्रवार को जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने मतगणना स्थल का जायजा लिया। सम्बन्धित अधिकारियों को तमाम नियमों का पालन करने के निर्देश दिए।    उन्होंने लोक निर्माण विभाग को मजबूत बेरीकेटिंग के साथ अन्य तैयारी करने,मतगणना में प्रतिभाग करने वालो के लिए गर्मी से बचाव के इंतजाम दूरस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम ज्योति शर्मा भी मौजूद रही।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jun 1, 2024

विश्व सुंदरी कांटेस्ट के बदले सर्वगुण संपन्न नारियों का करें चयन,समारोह में मिले सम्मान: रवि शास्त्री

बडौत,01 जून 2024  (यूटीएन)। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा द्वारा 6 जून से चौधरी केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल में होने वाले योग एवं चरित्र निर्माण के आवासीय शिविर के लिए हिमालय ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट लोयन मलकपुर में छात्राओं को प्रतिभाग करने का आह्वान किया गया।    सभा मंत्री रवि शास्त्री ने बेटियों को संबोधित करते हुए कहा ,संस्कारित बेटियां ही समाज का दर्पण होती हैं। आज विश्व सुंदरी प्रतियोगिताओं की बजाय सर्वगुण संपन्न नारियों की प्रतियोगिताएं होनी चाहिएं ,जिससे समाज के हर क्षेत्र में अच्छा बनने की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिले। त्याग ,सेवा, बड़ों का सम्मान, शालीनता आदि गुणों से युक्त नारी ही समाज को वैचारिक रूप से स्वस्थ कर सकती हैं।कहा कि, अंग प्रदर्शन का चलन बंद होना चाहिए। नारी का स्थान समाज में ऊंचा है। गुण संपन्न नारियां ही वीरों तथा वीरांगनाओं को जन्म देती हैं ,जिनसे राष्ट्र मजबूत बनता है।    शिविर के विषय में विस्तार से बताया गया कि, चरित्र निर्माण के साथ ही बेटियों को जूडो कराटे, योगासन, आत्मरक्षा के अभ्यासों को सिखाया जाएगा। इस अवसर पर प्रबंधक विपिन राणा, आदेश राणा, प्राचार्य कुलदीप तोमर, मनीष गोयल, पूजा गुप्ता, चंचल शर्मा, विधि चौधरी आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 1, 2024

शिक्षक संघ का दावा,माध्यमिक के 70 विद्यालयों के शिक्षकों का मई का वेतन उनके खातों में 1 जून को : वीरेंद्र सिंह

बडौत,01 जून 2024  (यूटीएन)। स्थानीय जनता वैदिक इंटर कॉलेज में पत्रकारों के साथ वार्ता करते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र सिंह तथा जिला मंत्री सतवीर सिंह ने बताया कि यह पहला अवसर है ,जिसमें 71 विद्यालयों में से 70 विद्यालयों का एक साथ वेतन शिक्षकों के खातों में पहुंच जाएगा। जो विद्यालय बचा है वह एकमात्र हजारीलाल इंटर कॉलेज खैला है। जिसका अभी तक वेतन बिल पारित ही नहीं हो सका है।जिले के शिक्षकों ने प्रदेशीय कार्यकारिणी सदस्य एवं शिक्षक नेता वीरेंद्र सिंह सहित जिला संगठन की मेहनत और वेतन भुगतान में मिली सफलता पर खुशी व्यक्त की है तथा कहा कि,संगठन के दबाव से ही संभव हो सका है।    शिक्षक नेता वीरेंद्र सिंह ने प्रेसवार्ता में यह जानकारी देते हुए कहा कि, अभी भी शिक्षकों के ढ़ेरो प्रकरण जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में लंबित हैं। जिन पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है ,जो प्रधानाचार्य व शिक्षक सेवानिवृत हो गए हैं अभी तक उनकी पेंशन की स्वीकृत नहीं हो सकी है तथा जीपीएफ के प्रकरण भी शिक्षा निदेशक मेरठ कार्यालय से स्वीकृत होने पर भी चेक निर्गत नहीं किये जा रहे हैं। शिक्षकों के चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान तथा मृतक आश्रितों के नियुक्ति के प्रकरण भी लटके पड़े हैं,   जिनपर कोई भी सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जा रही है। वार्ता के दौरान संघ के प्रदेशीय नेता वीरेंद्र सिंह ने कहा कि, कार्य लम्बित होने तथा भुगतान में बिना किसी कारण के देरी से शिक्षक बेहद परेशान हैं तथा इन मामलों पर शिक्षक संघ के पदाधिकारी 3 जून को जिला विद्यालय निरीक्षक से मुलाकात कर सकारात्मक समाधान करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर मीडिया प्रभारीअजय राज शर्मा व इंद्रपाल सिंह भी मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jun 1, 2024

युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की खेलों में अपार संभखवनाएं, सरकार, समाज व परिजनों से सहयोग की अपेक्षा: प्रमेंद्र तोमर

बडौत,01 जून 2024  (यूटीएन)। जम्मू कश्मीर में संयुक्त भारत खेल महासंघ द्वारा जम्मू यूनिवर्सिटी में आयोजित पावर लिपिंटग के 24-26 मई में चले मुक़ाबले में बडौत के दो युवाओं ने जीते गोल्ड मेडल। बडौत बॉडी इवोल्यूशन शिव विहार जिम के ऑनर डॉ सनी तोमर एवं विक्की खिवाल आज़ाद नगर ने अपनी अपनी कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर उत्तर प्रदेश के साथ साथ बडौत सहित क्षेत्र और जनपद को गौरवान्वित किया है ।   इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि प्रमेन्द्र तोमर ने सन्नी तोमर एवं विक्की को सम्मानित और बधाई देते हुए कहा कि ,आप क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें ।युवाओं के लिए स्पोर्ट्स हमेशा सफल होने का मज़बूत आधार रहा है और बागपत क्षेत्र के युवाओं ने हर खेल में देश और दुनिया में अपनी पहचान बनाई है।   सांसद प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता प्रमेन्द्र तोमर ने कहा कि, जनपद के गौरवशाली इतिहास को मज़बूत बनाने के लिए समर्पित युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन इस सबके बावजूद सरकार, राजनीतिक दलों ,परिवारजनों और समाज को भी खेलों के प्रोत्साहन देने के लिए  लिए ज़्यादा से ज़्यादा सुविधाजनक योजनाओं पर काम करना चाहिए।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jun 1, 2024

दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर बीजेपी ने सरकार को घेरा

नई दिल्ली, 31 मई 2024  (यूटीएन)। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा के नेतृत्व में आज आई.टी,ओ, स्थिति शहीदी पार्क के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार के कारण पैदा हुए दिल्ली में पानी संकट को लेकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और अरविंद केजरीवाल एवं जलमंत्री सुश्री आतिशी के इस्तीफे की मांग की। धारा 144 लगी होने के कारण वीरेन्द्र सचदेवा एवं लगभग 100 कार्यकर्ताओं को आई.पी. स्टेट थाने ले गई जहां से उन्हे कुछ देर बाद चेतावनी दे कर छोड़ दिया। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली का जल संकट प्राकृतिक नही है यह अरविंद केजरीवाल द्वारा किए गए भ्रष्टाचार एवं अक्रमणयता से उत्पन्न हुआ है और  इस बात को दिल्ली की जनता समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता आज अगर एक-एक बूंद पानी के लिए तड़प रही है तो उसके इकलौते जिम्मेदार अरविंद केजरीवाल हैं।     वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि 2014 के बाद हरियाणा सरकार द्वारा सीएलसी का निर्माण किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य पानी की बर्बादी को रोकना था और पानी एक कैनल के माध्यम से होते हुए लोगों तक पहुंचे और उस वक्त मुनक नहर से 1049 क्यूसेक पानी हरियाणा सरकार द्वारा दिल्ली को दिया गया।   दिल्ली सरकार द्वारा फिर उसे बवाना, हैदरपुर, द्वारका अलग अलग चैनल की तरफ डाइवर्ट किया जाता था और यही से शुरू हुआ भ्रष्टाचार का खेल। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 1 मई से 29 मई तक प्रतिदिन 1049 क्यूसेक पानी हरियाणा सरकार ने दिल्ली को दिया है। जलमंत्री सुश्री आतिशी कोर्ट जाने की बात कह रही है लेकिन यह पहली बार नहीं है जब पानी की कमी को लेकर दिल्ली सरकार कोर्ट जाएगी।    केजरीवाल सरकार इससे पहले भी 2021 में कोर्ट जा चुकी है जहां कोर्ट द्वारा फटकार लगाते हुए कहा गया कि पानी दिल्ली सरकार को पूरा मिल रहा है लेकिन केजरीवाल सरकार सिर्फ पानी की बर्बादी को रोकने मे असफल रही है। सचदेवा ने कहा कि दिल्ली का  53% पानी सप्लाई के दौरान चोरी हो जाता है या बर्बाद हो जाता है। अगर उस पूरे पानी को बर्बाद होने से रोक लिया जाता तो ही दिल्ली वालों को काफी पानी मिलेगा।   सचदेवा ने आप विधायकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि टैंकर के माध्यम से आम आदमी पार्टी के विधायक पानी को बेचते हैं और पानी चोरी कर अपनी जेबे भरते हैं। मंच का संचालन कर रहे प्रदेश महामंत्री योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि वजीराबाद बैराज में पानी स्टोर किया जाता है पर उसमें 94% सिर्फ गाद होती है। 10 साल से वहाँ से गाद नही निकाली गई है। अगर वहाँ पूरी स्टोरेज हो पाती तो दिल्ली की आधी आबादी को पानी मिल सकता था लेकिन केजरीवाल सरकार ने ऐसा नहीं किया।    उन्होंने कहा कि अब तो जल बोर्ड के अधिकारी भी कह रहे हैं कि जल बोर्ड में घोटाला हुआ है और इसकी जांच होनी चाहिए जो व्यक्ति दिल्ली को पानी नहीं दे सकता है उसे सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है। 2 दिन बाद वैसे भी केजरीवाल अपने होम टाऊन जाने वाले है। इसलिए अब केजरीवाल को कुछ करने की जरूरत नहीं है। बांसुरी स्वराज ने कहा कि इस झुलसती हुई गर्मी में दिल्ली पानी के लिए त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है। पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रही है और यह पूरे का पूरा पानी का संकट सिर्फ केजरीवाल द्वारा बनाया गया है।  वह दिल्ली जल बोर्ड जो 2013 में 600 करोड़ रुपए के मुनाफे में था आज 73000 करोड़ रुपए के घाटे में है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को इस बात का जवाब देना चाहिए क्योंकि यह इतनी निकम्मी सरकार है जो सिर्फ प्रचार और प्रचार के अलावा भ्रष्टाचार में लिप्त रहती है और पानी की किल्लत कराकर प्रोत्साहन देना चाहती है टैंकर माफियाओं को।   यह तानाशाही नहीं चलेगी और भाजपा का एक एक कार्यकर्ता तब तक लड़ता रहेगा जब तक केजरीवाल इसका जवाब नहीं दे देते। आज अगर मार्च महीने में ऑल पार्टी मीटिंग बुलाकर जल वितरण एक्शन प्लान पर काम किया होता तो शायद आज दिल्ली बूंद बूंद पानी के लिए नहीं तड़पती। प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली के अंदर पानी संकट सिर्फ केजरीवाल की नाकामी और भ्रष्टाचार का प्रमाण है। जेल के अंदर से पानी की चिंता दिखाने वाले केजरीवाल लोगों को गुमराह करने के लिए वह चिट्ठी तक लिखा करते थे लेकिन जेल से बाहर आने के बाद वह पानी की संकट का समाधान करने की जगह वे चुनाव प्रचार में निकल गए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सिर्फ झूठ बोलते हैं दिल्ली की जनता उनके इस छलावे में नहीं आने वाली है क्योंकि दिल्ली के अंदर गर्मियों में हमेशा जल संकट का सामना करना पड़ रहा है लेकिन पिछले 10 सालों से केजरीवाल सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

May 31, 2024

जल संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची दिल्ली सरकार

नई दिल्ली, 31 मई 2024  (यूटीएन)। जल संकट से जूझ रही दिल्ली के लिए राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। शुक्रवार को दाखिल की गई याचिका में केजरीवाल सरकार ने अपील की है कि कोर्ट हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश से एक महीने के लिए एक्स्ट्रा पानी देने के लिए निर्देश दे। दिल्ली सरकार ने कहा है कि गर्मी की वजह से शहर में पानी की मांग काफी बढ़ गई है और पड़ोसी राज्यों को एक महीने के लिए और ज्यादा पानी देने का निर्देश दिया जाना चाहिए।   राजधानी में पानी की बहुत ज्यादा कमी है और जल मंत्री आतिशी ने हरियाणा पर दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं देने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी भाजपा से अपील की है कि वह हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अपनी सरकारों से एक महीने के लिए पानी देने के लिए कहे।   *केजरीवाल ने लिखा- इस वक्त राजनीति न करें* केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि भीषण गर्मी में पानी की डिमांड बहुत बढ़ गई है। जो पानी दिल्ली को पड़ोसी राज्यों से मिलता था, उसमें भी कमी कर दी गई है। यानी सप्लाई कम हो गई है। हम सबको मिलकर इसका निवारण करना है। मैं देख रहा हूं कि बीजेपी के साथी हमारे खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।   इससे समस्या का समाधान नहीं निकलेगा। यदि बीजेपी हरियाणा और उत्तर प्रदेश की अपनी सरकारों से बात करके एक महीने के लिए दिल्ली को कुछ पानी दिलवा दे तो दिल्ली वाले बीजेपी के इस कदम की खूब सराहना करेंगे। इतनी भीषण गर्मी किसी के हाथ की बात नहीं, लेकिन हम सब मिलकर।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) | 

admin

May 31, 2024