State

व्यापारियों के साथ विधायक ने की चर्चा...

कालका,20 जुलाई  2024 (यूटीएन)। कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी ने शुक्रवार को कृष्णा कैफे में पार्षद व शहरी अध्यक्ष उजाला बख्शी के द्वारा आयोजित शिमला रोड अपर बाजार कमेटी घर चौंक के दुकानदारों और व्यापारियों के साथ संवाद कार्यक्रम में व्यापारियों की दिक्कतों को सुना और बीजेपी के 10 साल के तानाशाही कार्यकाल पर भी चर्चा हुई। पहले व्यापारियों ने कहा कि आज तक कालका में पार्किंग की व्यवस्था नही हो सकी है।   जाम की वजह से दुकानदारी प्रभावित हो रही है, ग्राहक नही आता है। क्योंकि वाहन पार्क करने की जगह नही हैं। सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है और लावारिश पशुओं की वजह से बहुत परेशानी है। इसके साथ ही चोरी की घटनाओं से आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है l जिन दुकानों में चोरी हुई है आज तक चोर नही पकड़े गए है l अधिकारियों के जनता दरबार में बीजेपी के लोग बैठे रहते हैं। जो लोगों की शिकायतों में दखलअंदाजी करते हैं। व्यापारियों ने आयोजित मीटिंग में कई समस्याएं रखी गई है।   स्थानीय विधायक प्रदीप चौधरी ने व्यापारियों के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि विधानसभा की हर समस्या हमने विधानसभा सत्र में रखी। पार्किंग, पीने के पानी, सफाई व्यवस्था और सड़कों की बदहाली बताई परंतु सरकार ने कोई ध्यान नही दिया। पार्टी के नेताओं, पार्षदों के साथ की स्थानीय समस्याओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से मिले। लेकिन अधिकारी बीजेपी की कठपुतली बनकर काम कर रहे हैं। सरकार ने हमारे क्षेत्र के साथ भेदभाव किया है। लोगों की समस्याओं को हमेशा दरकिनार किया है।   यहां पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल आए थे तो पार्किंग को लेकर अधिकारियों को रिपोर्ट देने को कहा परंतु आज तक कुछ नही हुआ। जाम की समस्या बहुत गंभीर बनी हुई है। पीने के पानी को लेकर आज तक कोई सिस्टम नही बनाया गया है। तीन पेयजल नलकूप लगने थे वो नही लगाए गए है। नगर परिषद का बुरा हाल है।   बेजेपी सरकार की गलत नीतियों से आज व्यापारी, कर्मचारी, महिला, युवा समेत हर वर्ग दुखी और परेशान है। महंगाई चरम पर है। सब्जियों के दाम आसमान छू रही हैं। परिवार पहचान पत्र और अन्य कागजी जाल में लोगों को उलझाया हुआ है। इस मौके पर उजाला बख्शी, अजय सिंगला, सुनील शाम, हरभजन सिंह, सुरेन्द्र चौहान, संतोष शर्मा, अशोक छाबड़ा , राज कुमार छाबड़ा , जगदीश वर्मा , शिव कुमारी, रिंकू गुप्ता , नरेश धीमान , संजीव गुप्ता , मैडम सोढ़ी ,मदन ,गिरीश ,मास्टर किशन, प्रमोद कुमार, सन्नी इत्यादि मौजूद थे।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Jul 20, 2024

कांग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा के विरुद्ध ‘हरियाणा मांगे हिसाब -मनवीर गिल

कालका,20 जुलाई  2024 (यूटीएन)। वरिष्ट कांग्रेस नेत्री मनवीर गिल ने लगातार कालका विधानसभा क्षेत्र में अपने तूफानी दूरी शुरू करते हुए आज गांव कांगूवाल लोगों के साथ जन संवाद किया जहां जनता ने उनका भव्य स्वागत किया फुल मलाई डालकर जहां भारी संख्या में गांव वालों ने बढ़ चढ़कर जनसभा में भाग लिया. और कांग्रेस नेत्री मनवीर गिल अपने गांव की समस्याओं के बारे में भी बताया उन्होंने बताया कि कई कई दिन बीत जाते हैं.   गांव में पानी नहीं आता गली की नालियों की सफाई करने के लिए भी उचित प्रबंध नहीं किए गए नहीं मोहल्ले में रात्रि में कुछ स्ट्रीट लाइट उचित प्रबंध है जो हमारे युवा पीढ़ी है वह बेरोजगार की मार झेल रही है कोरोना कल के बाद पहले जो छोटा-मोटा काम था वह भी अब बंद हो गया है एचएमटी फैक्ट्री और एसीसी सीमेंट बंद होने से भी लोगों का कारोबार छिन गया कांग्रेस नेत्री मनवीर ने भाजपा सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहां की जब से भाजपा सरकार आई है जब से कालका विधानसभा का बुरा हाल है.   लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिल रही है ना पीने को पानी, सफाई व्यवस्था का कोई भी उचित इंतजाम नहीं है 10 साल में जो भाजपा सरकार ने वादे किए उसे पर भी कहीं खरे उतरते हुए नजर नहीं आ रहे ट्रिपल इंजन सरकार बिल्कुल फेल नजर आ रही है उन्होंने कहां की दीपेंद्र हुड्डा के द्वारा 15 जुलाई से कांग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा के विरुद्ध ‘हरियाणा मांगे हिसाब पर्यावरण यात्रा का आगाज किया गया है उसको लेकर कालका विधानसभा में तूफानी दौरे शुरू कर दिए गए हैं.   आने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को करारी हार का सामना करना पड़ेगा .इस मौके पर हितेश कोहली कांगूवाला, भूपिंदर (गोलू) घाटीवाला, रितिक कोहली कांगूवाला, अंकित कांगूवाला, राजन टिपरा, रोहित कश्यप, वीरेंद्र रामसर, अमन दीप, पंकज राजपूत, आदित्य राजपूत, अजय यादव रणवीर सिंह, मयंक कोहली कांगूवाला, भरत कोहली,नीरज कोहली,अनिल कोहली आदमी मौजूद रहे.   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Jul 20, 2024

It’s also a space where I set boundaries: Aradhana Sharma on social media

Mumbai, 20 July 2024 (UTN). Aradhana Sharma, who is currently seen in Suhagan Chudail, says though she is happy to use social media for connecting with her fans, and sharing her life as an actor, she has also set a boundary. She likes to be genuine and authentic. She said, “Social media is where I connect with my fans, share my journey, and celebrate the magic of storytelling. But it’s also a space where I set boundaries. I love engaging with my audience, but I believe in authenticity and respect. Crossing limits for the sake of views? That’s a no-go for me. My content reflects my true self, and I draw the line at anything that compromises my values or the respect I have for my followers. It’s all about balance—enjoying the spotlight while staying grounded.”   She calls the platform a game-changer for her and says, “It’s given me a voice beyond the screen, allowing me to connect with fans and showcase facets of my life and personality that might not always come through in my roles.” Personally, it’s been a space for me to share my passions, like dance and fitness and other activities, and to support causes close to my heart. It’s also a source of inspiration – I’ve discovered so many talented creators and beautiful souls through this platform. The trick is to embrace the positive and not get bogged down by the negativity,” she added.   However, she agrees that it can be overwhelming to see others become too popular on social media too soon. But she added, “Then, I remind myself that everyone’s journey is unique. Popularity on social media is a mix of talent, timing, and sometimes a bit of luck. It’s credible to an extent, but it’s not the only measure of success or talent. What matters more to me is the connection I have with my audience and the impact I make through my work. It’s not just about numbers; it’s about meaningful engagement and staying true to who you are.”   Aradhana pointed out that social media algorithms can be so unpredictable, and it’s easy to get caught up in the numbers game. “There have been times when I’ve put my heart and soul into a reel, and it didn’t get the views I hoped for. It can be frustrating, but I’ve learned to focus on the creative process rather than just the outcome. The joy of creating and sharing something meaningful outweighs the temporary dip in views. Plus, genuine engagement from my followers always lifts my spirits, no matter what the algorithm says,” she said.   Mumbai-Reporter,( Hitesh Jain ).

Ujjwal Times News

Jul 20, 2024

Anoushka Chauhan on maintaining success: be flexible, versatile, connect with your audience and be true to your craft

Mumbai, 20 July 2024 (UTN). Actress Anoushka Chauhan, who is currently seen in Krishna Mohini, shares her insights on the challenges of sustaining success in the TV industry. She emphasizes the importance of staying true to your craft and nurturing the passion that fuels performance and attracts opportunities. Anoushka acknowledges that TV can provide instant fame, but maintaining relevance requires continuous effort. "It highly depends upon an individual how they maintain their relevance in the industry. You have to be flexible, versatile, and connect with the audience. One needs to have credibility and moldability to change with time and needs.Be true to your craft, enjoy it. never let the Fire, the passion for your craft go away and it will reflect in your performance and the things you attract.” she says.   Talking about the difficulty of maintaining success in the TV industry, she explains that it depends on various factors and cannot be achieved single-handedly. "There are a lot of factors involved in maintaining a show on any channel or platform, and it's tiring with really thin threads. Your show may go off-air any day, your character might have to exit, or your influence on the show can be reduced. The show may take a generational leap or undergo a script change. It's very unpredictable," she says.   Anoushka disagrees with the notion that TV follows a fixed pattern in terms of roles. "It is a very individual journey and you cannot put a label on anyone. I have seen a lot of actors who have played lead roles for decades, and I have seen people doing supporting roles and then directly moving to lead roles in some shows or even entering the South Indian film industry or Bollywood itself," she says.   Anoushka emphasizes the importance of talent and faith. "When you have talent and faith, when you decide what you want to do, you will always shine under any circumstances. I have learned so much from my co-actors. I have even heard stories of characters who did not have much screen time initially but were so loved by the audience that gradually the production and writing team had to increase their role," she says.   Talking about roles that have inspired her, she exclaims, "Oh God! There are so many! Tarun Khanna as Chanakya in Chandragupta Maurya, Supriya Pathak as Hansa Bana from Khichdi, Kratika Sengar as Manikarnika, Mona Singh as Jassi, Naseeruddin Shah as Ghalib, Jennifer Winget in Beyhadh, Farida Jalal in Shararat! I can't forget characters from Sarabhai vs Sarabhai, CID, or Sumit Sambhal Lega. All these characters are such epics. They left a major impact on me not just as an actor but also as a person. As a child growing up, these characters had a major impact on my personality."   When asked about her future plans, she says, "I don't want to do something that has already been done, but I definitely want to portray a historical or mythological character, or something in sci-fi or a crime thriller genre. I believe my personality would really fit such characters because I have a very strong physique and personality.   Mumbai-Reporter,( Hitesh Jain ).

Ujjwal Times News

Jul 20, 2024

Kashish Duggal on all things fashion

Mumbai, 20 July 2024 (UTN). Fashion means comfort intertwined with style, says actress Kashish Duggal. The actress, who is currently seen in the Suhaagan, says that she loves dressing up, but makes sure she is comfortable as well.   “Smart casual and comfortable resort wear day to day. I love wearing sarees on all other occasions. I've always been awestruck by Deepika's Indian fusion wear and Karisma Kapoor's dressing sensibility. Although, the epitome in elegance with class and substance for me has been Gayatri Devi,” she says.   She adds, “I like to see myself in varied styles like Nicobar, Fab India, sometimes as Massimo Dutti to Calvin Klein and Zara!   Talking about how she decides what to wear, she says, “I go with smart stylish choices, according to my age, body type and height. My comfort is never compromised, unless I am on a shoot, then I go with the stylist and what my shoot demands from my screen image.   Ask her if she thinks that the fashion in older films had a unique charm that modern movies sometimes lack, and she says, “Absolutely,  the 60s and 70s were the iconic fashion eras in both Hollywood and Bollywood. I don't think modern movies are lacking anywhere though.   She adds, “If you realise fashion and trends have a cycle, what goes by comes back and I love the take of aspiring designers, I often wear their pieces. I am a fan of anything and everything creative around me.   Mumbai-Reporter,( Hitesh Jain ).

Ujjwal Times News

Jul 20, 2024

Vanity has taken the front seat today: Vrushab Khadtale

Mumbai, 20 July 2024 (UTN). Vrushab Khadtale, who is seen as Nandu in Pyaar ka Pehla Adhyaya: Shiv Shakti, which is produced by Prateek Sharma and Parth Shah’s Studio LSD, believes that in today’s time, it is very important to look presentable at all times. He said, “For me, grooming is very important as I feel more confident. It's become a lifestyle now.”   He added, “In today’s time, where everyone uses social media first thing after waking up and probably last thing before bed, vanity has taken a front seat, which makes it important to look presentable all the time." Especially for actors, where people are curious to know their lifestyle. So, yes, it’s important, but I enjoy all of it, be it getting a fresh haircut, dressing up for an event, or wearing something cool to the gym, etc.”   He also stressed that it may sound wrong to judge someone by their look or outfit; it has become a human tendency to judge people by their first look and outfit. "Personally, I like to dress well. I might not wear couture outfits or luxurious brands every day, but when I leave my house, I like to wear something nice and stylish that makes me feel confident. Eat right, have good sleep, and go to the gym at least 4-5 days a week,” he said.   “I might like fashion and wearing good clothes and fancy brands, but for me, someone's vibe really matters more than anything, be it friends or a love interest. If I click with someone, I can easily chill with someone in my pajamas, with oiled hair, and have a ball of a time. For me, values are more expensive than a Vuitton,” he added.   So whom do you consider to have the most good-looking personality? “Sridevi Ji was one of the most beautiful personalities. Besides being supremely talented and hardworking, She really was gorgeous; she lit up the screen every time she was in front of the camera. Also, being a 90’s kid, I really admire Brad Pitt; I like how effortlessly stylish he is,” Vrushab ended.   Mumbai-Reporter,( Hitesh Jain ).

Ujjwal Times News

Jul 20, 2024

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दिया जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को उत्कृष्ट सेवा सम्मान 2023,जनपद गौरवान्वित व हर्षित

बागपत,18 जुलाई 2024 (यूटीएन)। अपने प्रशासनिक कौशल, विभागीय तालमेल तथा सरकारी योजनाओं के सफलता पूर्वक क्रियान्वयन में गजब के समन्वय के साथ ही पीड़ित, वृद्ध और अक्षम के लिए स्वयं ही आगे बढकर सहायता के लिए तत्पर रहने वाले जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के सौहार्द, मधुरता और कार्यशैली का हर कोई कायल है। सामाजिक संगठनों को सक्रिय रखने की उनकी मुहिम का आलम यह है कि, गांव से लेकर शहर तक रक्तदान शिविर आयोजित होते रहते हैं।    जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की उल्लेखनीय सेवाओं के मद्देनजर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी उत्तर प्रदेश राज्य शाखा लखनऊ द्वारा संस्था की अध्यक्षा व प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा सामाजिक कार्यों एवं समाजहित कार्यों में व्यापक योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया।    उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा उत्कृष्ट सेवा सम्मान 2023 से सम्मानित किये जाने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य एवं कुशलता की कामना की गई। सम्मान समारोह लखनऊ राजभवन में आयोजित किया गया ,जिसमें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी उपस्थित रहे।   बता दें कि, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की व्यक्तिगत पहल पर ही संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उनकी अध्यक्षता में दिव्यांग व जरूरी प्रमाण पत्र बनाए जाने लगे, सरकारी योजनाओं से जुडने के लिए इसी दौरान शिविर, सहयोग और आवेदन की पूर्ति तक हुई और अब वन पेंशनर वन ट्री का जलवा जनपद मुख्यालय से शुरू होकर ब्लॉक, गांव और पैंशनर को उत्साहित कर रहा है। ऐसे में प्रदेश की राज्यपाल के हाथों जिलाधिकारी को मिला सम्मान जनपद को गौरवान्वित व हर्षित कर रहा है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 18, 2024

स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में जीते पांच स्वर्ण पदक, एसपी विजयवर्गीय ने किया उत्साहवर्धन

बिनौली,18 जुलाई 2024 (यूटीएन)। दिल्ली में हुई यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में बिनौली राईफल क्लब के प्रतिभावान निशानेबाजों ने दो स्वर्ण सहित कई पदक जीते। विजेता निशानेबाजों का मंगलवार को एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने उत्साहवर्धन किया।    बिनौली राईफल क्लब के कोच सचिन कौशिक ने बताया दिल्ली की डा कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर चार से 14 जुलाई तक 47 वी यूपी स्टेट शूटिंग चैंम्पियनशिप हुई थी ,जिसमें दस मीटर एयर पिस्टल(एनआर) जूनियर पुरुष वर्ग स्पर्धा में अभिराज तोमर ने स्वर्ण पदक जीता ,जबकि एयर पिस्टल (एनआर) टीम स्पर्धा में अभिराज ने सागर तोमर व जयंत तोमर के साथ स्वर्ण पदक जीता । वहीं अभिराज ने शिवम राणा व हर्ष उज्ज्वल के साथ दस मीटर एयर पिस्टल जूनियर पुरुष वर्ग टीम का भी स्वर्ण पदक जीता।    इसी प्रतियोगिता में दस मीटर एयर पिस्टल आईएसएसएफ यूथ वर्ग में अभय धामा ने रजत तथा सब यूथ वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। अभय धामा ने मनु तोमर व उदित धामा दस मीटर एयर पिस्टल (आईएसएसएफ) जूनियर वर्ग टीम स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीता। पदक विजेता नवोदित निशानेबाजों का एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय ने अपने कार्यालय में उत्साहवर्धन किया।   संवाददाता, मनोज कलीना। 

admin

Jul 18, 2024

निरपुडा के ग्रामीणों की बिजली समस्या का कब होगा निदान, धरने पर बैठे पूछ रहे हैं किसान

बडौत,18 जुलाई 2024 (यूटीएन)। दोघट क्षेत्र के गाँव निरपुडा में बिजली समस्या को लेकर किसानों का आंदोलन , अनिश्चितकालीन धरने में तब्दील हो गया। गाँव के सैकड़ों किसान व युवा आंदोलन से सक्रिय जुड रहे हैं तथा जल्द से जल्द बिजली की समस्याओं के निदान की मांग कर रहे हैं।    जनपद के गाँव निरपुडा स्थित बिजली घर पर 11 हजारी लाइन गांव से बाहर हो, बिजली ट्रांसफार्मर भी आबादी क्षैत्र से बाहर हो। इतना ही नहीं, बिजली आपूर्ति करती जर्जर व खराब हुई मशीनें बदली जाएं। इन तमाम मुद्दों को लेकर कल से शुरू हुए जोरदार अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।   वहीं आज आजाद समाज पार्टी के नेता व आगामी जिला पंचायत चुनाव में प्रत्याशी बनने की घोषणा कर चुके आशीष अंबेडकर ने अपनी टीम के साथ समर्थन दिया और कहा,अगर शासन व प्रशाशन के अधिकारी तमाम मांगे नहीं मानते हैं ,तो जल्द ही गाँव निरपुडा के अंदर एक महापंचायत कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा,जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।   जनपद बागपत के गाँव निरपुडा स्थित बिजली घर पर 11 हजारी लाइन गांव से बाहर हो व बिजली ट्रांस फार्म आबादी क्षैत्र से बाहर व बिजली आपूर्ति खराब मशीन बदली जाए इन तमाम मुद्दों को विजेन्द्र राणा, ऋषि पाल सिंह ,विकास मास्टर ,चांदबीर सिंह ,ईश्वर सिंह, जवाहर सिंह आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 18, 2024

धरना देकर बैठी नगर पालिका अध्यक्षा,लोक निर्माण विभाग तत्काल बनाए पाठशाला मार्ग : नीलम धामा

खेकड़ा,18 जुलाई 2024 (यूटीएन)। कस्बे के पाठशाला मार्ग की दुर्दशा को लेकर शुरू आंदोलन में एकाएक तेजी आ गई, जब नगर पालिका चेयरपर्सन मंगलवार को स्वयं अपने पूरे बोर्ड सदस्यों के साथ धरने पर बैठ गई। उन्होंने प्रशासन से तत्काल लोक निर्माण विभाग के माध्यम से मार्ग के पानी की निकासी हेतु नाला व मार्ग का निर्माण कराने की मांग की। नगर पालिका अध्यक्षा के धरने की सूचना पर लखनऊ तक हडकंप मच गया तथा इसी क्रम में  तत्काल पहुंची एसडीएम को ज्ञापन दिया। एसडीएम ने मार्ग निर्माण के लिए सम्बन्धित विभाग से वार्ता करने का आश्वासन दिया।   बता दें कि, कस्बे के पाठशाला मार्ग के पानी की निकासी दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाइवे के साथ बने नाले से होती थी, लेकिन हाइवे के नवनिर्माण में एनएचएआई ने नया नाला पाठशाला रोड से काफी ऊंचा बना दिया, इससे पानी पाठशाला बस स्टेंड पर आकर एकत्र होने लगा। बारिश हो जाने पर तो ओर भी बुरे हालात बन गए हैं। इसको लेकर अनेक सामाजिक संगठन आवाज उठा रहे हैं।    मंगलवार को खुद नगरपालिका चेयरपर्सन उग्र हो गई और अपने पूरे बोर्ड के साथ पाठशाला बस स्टेंड पहुंची और वे धरना देकर बैठ गई। उनका कहना था कि, पहली गलती एनएचएआई ने की, जिसने नाला ऊंचा करके बना दिया। अब लोक निर्माण विभाग पाठशाला मार्ग को बनाने में देरी कर रहा है। ऐसे में हालात बिगडते जा रहे हैं।   रात्रि में नौकरी से वापसी व अन्य आने वाले बाइक सवार घंटो तक कस्बे में नहीं घुस पाते हैं। बताया कि, नगरपालिका ने मार्ग की बसी नाले में जल निकासी की ग्रेडिंग के सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग को सर्वे कराकर मानचित्र भी उपलब्ध करा दिया है, फिर भी कार्य में देरी की जा रही है। इससे कस्बे में रोष पनप रहा है। धरना देने वालों में सभासद गजेन्द्र सिंह, संजीव धामा, संदीप प्रजापति, अमित धामा आदि मौजूद रहे।   *मौके पर पहुंची एसडीएम*   चेयरपर्सन के धरने की सूचना मिलने पर एसडीएम ज्योति शर्मा मौके पर पहुंची। चेयरपर्सन नीलम धामा ने उनको ज्ञापन दिया। एसडीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर तत्काल समाधान का आश्वासन दिया, तब जाकर धरना समाप्त हुआ।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jul 18, 2024