State

Leslie Tripathy strong emotionally powerful performance in Hindi Film “Rocky The Slave”

Mumbai, 24 July 2024 (UTN). Leslie Tripathy is a popular award winning, Multi lingual Actress, her latest Hindi film Rocky the Slave, is an action thriller, directed by popular Action Master James John Barla, produced by Shobha Barla releasing in theatres on 26 July 2024 , the movie is talk of the town as it’s well known, Leslie delivers award winning performances and the film has power packed performances by Iconic Bollywood Stars Sudesh Berry, Dalip Tahil, Shakti Kapoor, Richard Barla and many Bollywood luminaries . There’s a strong buzz Leslie’s performance as Rita will win lot of awards as it’s emotionally powerful performance.    Emotional performance and powerful expression through her eyes is her strong suit. It goes without saying that the film has amazing action scenes as James Barla is popular for his distinct action sequences and it’s a joy to watch, it’s also interesting to know what action scenes Leslie Tripathy had gotten to do as she’s working in a film directed by Action master James Barla, as she has often shown interest to work in action films. Leslie is basking in the success of her film song “Jeena Yahan” with co-star the Iconic Sudesh Berry, the song has become an instant hit as soon as it was released, its a serene wonderful soothing romantic song from Rocky the Slave.   Sung by Bollywood Iconic Queen of Melodious Magical Voice Alka Yagnik has garnered lot of love and joy as that’s the heavenly effect of Alka Yagnik’s magical voice on the ears of music lovers. Leslie Tripathy has acted and won awards for her wonderful performances in Hindi Film W- Being Woman, Chhattisgarhi films Rangrasiya and Rangobati , award winning short film on mental health- Jindagi, and comedy short film Bhaada. Leslie has garnered love and more popularity for her wonderful acting in Odia, Telugu, Bhojpuri, Bengali, Haryanvi, Marathi languages. Leslie also is a International Beauty Queen Crowns title holder “Queen of Queens” and “Iconic Beauty with Brains”.   Mumbai-Reporter,( Hitesh Jain ).

admin

Jul 24, 2024

मधुरिमा तुली एक सर्वोत्कृष्ट चुंबकीय सुंदरता की तरह चमक रही हैं

मुंबई, 24 जुलाई 2024 (UTN)। मधुरिमा तुली कई प्रतिभाओं की दिवा हैं और हम निश्चित रूप से सभी सही कारणों से उन्हें पसंद करते हैं। उनका आकर्षण और स्वैग सचमुच असीम है और कोई आश्चर्य नहीं कि पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने अपने लिए प्रशंसकों की एक वफादार सेना अर्जित की है। उनकी सबसे बड़ी ताकत उनकी विश्वसनीयता है जिसे अर्जित करने में उन्हें लंबा समय लगा है, इसका श्रेय उन्हें एक अभिनेता के रूप में मात्रा पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय गुणवत्ता वाले प्रोजेक्ट चुनने को जाता है। चाहे वह स्क्रीन पर अपने आकर्षक और करिश्माई व्यक्तित्व के साथ हो या सोशल मीडिया पर उनकी सम्मोहक सुंदरता के साथ, नेटिज़न्स को हमेशा दृश्य आनंद का हिस्सा मिलता है, जो उनकी खुशी के लिए बहुत कुछ है।इस तथ्य को देखते हुए कि वह एक प्राकृतिक सुंदरता है,वह सचमुच किसी भी चीज़ और हर चीज़ में आश्चर्यजनक और आकर्षक दिखने की क्षमता रखती है। हालांकि, वोग पुलिस की मौखिक चर्चा के अनुसार, एक मजबूत राय है कि जब लाल रंग की बात आती है। तो वह सचमुच किसी और की तरह हावी होती है। खैर, एक बार फिर, हमने मधुरिमा को अपने स्टाइल गेम में अपना खुद का ठाठ तत्व जोड़ते हुए देखा और हमें यह पसंद आया। गहरे गले के पैटर्न के साथ मोनोटोन रेड स्लिट आउटफिट स्टाइल, सौम्यता, क्लास और ग्रेस को एक साथ मिलाता है। इस तथ्य को देखते हुए कि वह एक प्राकृतिक सुंदरता है, वह अपने मिनिमलिस्टिक मेकअप और एक्सेसरीज़ के साथ इसे वास्तव में सरल और सूक्ष्म रखती है और ठीक है, "अगर मुस्कान मार सकती, तो मधुरिमा उस अपराध के लिए 24/7 और 365 दिन दोषी होती।" सहमत हैं? खैर, अपने सुनहरे अवसर का आनंद लें और उसके शानदार लाल आउटफिट में उसके सनसनीखेज स्वैग मोड को देखें। यहाँ आप जाओ -अच्छा, बिल्कुल सुंदर और आँखों के लिए एक सरासर इलाज, है ना?  काम की बात करें तो मधुरिमा तुली के पास कुछ दिलचस्प प्रोजेक्ट हैं, जिनकी आधिकारिक घोषणा जल्द ही आदर्श समयसीमा के अनुसार की जाएगी। अधिक अपडेट के लिए बने रहें। मुंबई-रिपोर्टर,(हितेश जैन)।

admin

Jul 24, 2024

Pukaar-Dil Se Dil Tak:Vedika Saves the Ritual While Necklace Goes Missing

Mumbai, 24 July 2024 (UTN). Prateek Sharma and Parth Shah’s Pukaar - Dil Se Dil Tak, which is produced under their banner LSD Studios, is keeping the audience hooked with its interesting storyline. In Monday's Episode, As Saraswati dances with the flag, she struggles to keep it from falling. Just in time, Vedika and Koyal step in to help her. Rajeshwari remarks that it is a bad omen and asks who will continue the dance. Vedika insists that there is still time and nothing bad has happened, and the priest agrees. Rajeshwari states that only a family member can handle the flag. Vedika responds that she is like Saraswati’s daughter, and the priest supports her. Vedika then begins to dance with the flag.   Meanwhile, Vedika’s mother is worried and confides in Kishore, saying that Vedika is their daughter. Kishore reassures her. As Vedika dances, the flag slips from her hands, but Sagar steps in and helps her, completing the ritual together. During the ongoing puja, Vedika sneaks away to the locker to retrieve a red file and is caught on camera. At the same time, Mayuri steals a necklace while Koyal prays for forgiveness from Khatu Shyam Ji. When Vedika exits the locker room, she sees that Mayuri and Koyal have the necklace. Back at the puja, the priest asks for the necklace. Digvijay fetches the box and gives it to Saraswati, who opens it to find the necklace missing, leaving everyone in shock. Stay tuned to watch what happens next. Pukaar - Dil Se Dil Tak features Sukhada Khandkekar, Sayli Salunkhe, and Anushka Merchande, among others. It airs Monday through Friday at 8:30 p.m. on Sony Entertainment Television.   Mumbai-Reporter,( Hitesh Jain ).

admin

Jul 24, 2024

Actress Khushi Bhardwaj opens up on playing Aditi Jaykar in 36 Days

Mumbai, 24 July 2024 (UTN). Tiku Weds Sheru fame Khushi Bhardwaj is currently seen in Sony Liv’s new show ‘36 Days’ as Aditi Jaykar. The young artist has been getting a lot of good feedback for her role. Sharing more on that she says,”Playing Aditi Jaykar in ‘36 Days’ was such a cool experience for me. The role of a young girl dealing with family issues was a great challenge. I had most of the scenes with Neha Sharma, who played Farah. I had a strong bond with her on and off screen. I took up the role of Aditi as I felt deeply connected with the characters in the story and their emotions. Playing a young girl tired of her parents, constantly fighting and navigating through family struggles was a bit challenging, indeed. It never stopped me from having fun on the set though. The story was a bit complex. I enjoyed each and every scene, thanks to the wonderful team and the awesome co actors.   So far I have received a lot of positive feedback! I believe the strong bond shown with Farah’s character must have resonated with the audience.” ‘36 Days’ is directed by Vishal Furia who is known for his films like Chhorii. Khushi also speaks about her working relationship with the director. “Working with Vishal Furia Sir has definitely shaped my skills as an artist for the better. I would have never been able to portray this role the way I did without him. I will always be incredibly thankful for his guidance. I have always believed in my directors as I feel he is the captain of a ship and one should follow all the instructions. `Khushi, who is quite young in her life, studies in standard 11. She feels  OTT is a great platform for entertainment and to work in it is a privilege. She will be next seen in the much talked about series ‘Criminal Justice’ season 4.   Mumbai-Reporter,( Hitesh Jain ).

admin

Jul 24, 2024

रेस्टोरेंट खाना खाने जाते हैं या मालिक का नाम देखने, कांवड़ यात्रा नेम प्लेट मामले में सुप्रीम कोर्ट में क्या-क्या दलीलें

नई दिल्ली, 24 जुलाई  2024 (यूटीएन)। सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ियां यात्रा मार्ग पर स्थित होटल और रेस्टोरेंट को मालिकों के नाम लिखने के लिए कहने वाले सरकारी निर्देश पर रोक लगा दी है और कांवड़ियां यात्रा मार्ग पर स्थित भोजनालयों को मालिकों के नाम लिखने के लिए कहने वाले उनके निर्देश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश सरकारों को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने उनसे जवाब मांगा है और मामले की सुनवाई 26 जुलाई को तय की है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि खाद्य विक्रेताओं को मालिकों और कर्मचारियों के नाम लिखने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए।   *सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दाखिल*   सरकार के फैसले के खिलाफ एसोसिएशन ऑफ प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स नामक एक एनजीओ ने याचिका दायर की थी। एनजीओ का तर्क है कि यह निर्देश धार्मिक भेदभाव को बढ़ावा देता है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश सरकारों को नोटिस जारी किया है और अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी। इस बीच, कोर्ट ने अंतरिम राहत देते हुए निर्देश दिया है कि दुकानदारों को केवल अपने द्वारा बेचे जाने वाले भोजन के प्रकार का उल्लेख करना होगा, न कि उनके या उनके कर्मचारियों के नाम का। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ऋषिकेश रॉय और जस्टिस एसवीएन भट्टी की पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है। एनजीओ की ओर से पेश हुए सीनियर वकील सीयू सिंह ने दलील दी कि उत्तर प्रदेश सरकार का निर्देश संविधान के अनुच्छेद 14, 15 और 17 का उल्लंघन करता है। उन्होंने कहा कि यह निर्देश धार्मिक आधार पर भेदभावपूर्ण है और अस्पृश्यता को बढ़ावा देता है।   *'पूरी तरह मनमाना है आदेश'*   सीपी सिंह ने कहा, 'यह आदेश पूरी तरह से मनमाना है और इसका कोई कानूनी आधार नहीं है। पुलिस आयुक्त के पास ऐसा कोई अधिकार नहीं है। यह केवल यह बताने की जरूरत है कि खाना शाकाहारी है या मांसाहारी। यह निर्देश न केवल ढाबों के लिए बल्कि अब हर विक्रेता के लिए है। इससे कोई उद्देश्य पूरा नहीं होता है। हमारा संविधान यह नहीं कहता है कि एक व्यक्ति को कुछ खास तरह का खाना परोसने वाले स्थानों को चलाने से रोक दिया जाए। शिव ढाबा पूरे भारत में एक सीरीज के रूप में है। फ्रैंचाइजी किसी भी मुस्लिम, जैन को दी जा सकती है।'   *महुआ मोइत्रा ने भी दायर की है याचिका*   पीठ ने पूछा कि क्या कोई औपचारिक आदेश है? सिंह ने कहा, 'प्रत्येक पुलिस आयुक्त ने आदेश जारी किया है। सीनियर वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने याचिकाकर्ता महुआ मोइत्रा की ओर से पेश होते हुए कहा कि यह एक गलत है। उन्होंने कहा, 'इसका जवाब हां या ना में नहीं दिया जा सकता है।' सिंघवी ने कहा, 'जब लोग उल्लंघन करते हैं तो कोर्ट कठोर होता है, चालाक बनने की कोशिश करते हैं तो कठोर होना पड़ता है।'   *'खाना खाने रेस्टोरेंट जाते हैं मालिक के नाम के लिए नहीं'*   पीठ ने पूछा, 'तो क्या उल्लंघन करने वालों के लिए कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है?' सिंघवी ने कहा, 'हां, जबरदस्ती है।' सिंह ने कहा, 'उनमें से ज्यादातर बहुत गरीब सब्जी और चाय की दुकान के मालिक हैं और इस तरह के आर्थिक बहिष्कार के अधीन होने पर उनको काफी नुकसान होगा। हमने पालन न करने पर बुलडोजर कार्रवाई का सामना किया है।' सिंघवी ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'कोई मालिक के नाम के लिए रेस्टोरेंट में प्रवेश नहीं करता है, बल्कि खाने के लिए प्रवेश करता है।'जस्टिस भट्टी ने कहा, 'डॉ सिंघवी, हमें यह भी ध्यान में रखना होगा कि जमीनी स्तर पर क्या हो रहा है। इन आदेशों में सुरक्षा और स्वच्छता के भी आयाम हैं। आपका तर्क है कि इससे बहिष्कार हो रहा है, सही है?'   *दशकों से हो रहीं कांवड़ यात्राएं*   सिंघवी ने कहा, "कांवड़ यात्राएं दशकों से होती आ रही हैं। मुसलमानों सहित सभी धर्मों के लोग रास्ते में उनकी मदद करते हैं। अब आप बहिष्कृत कर रहे हैं। अब आपके ऐसे परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं जो कभी नहीं उठने चाहिए थे। यह कहने की ज़रूरत से कि क्या शुद्ध शाकाहारी हैं ... इससे ..." सिंघवी ने कहा, "हिंदुओं द्वारा चलाए जा रहे बहुत सारे शुद्ध शाकाहारी रेस्टोरेंट हैं। लेकिन अगर उनके पास मुस्लिम या दलित कर्मचारी हैं तो क्या आप कहेंगे कि आप वहां नहीं खाएंगे? वे बिना किसी कानूनी अधिकार के जारी किए जाते हैं।'   *डोमिनोज का भी हुआ जिक्र*   जस्टिस भाटी ने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि इसमें क्या अच्छा है और क्या बुरा है। कुछ मांसाहारी लोग हलाल प्रमाणित मांस पसंद करेंगे। मैं जो समझ रहा हूं वह यह है कि आपने पहले कहा था कि आप प्रश्न का उत्तर हां या ना में नहीं दे सकते।' सिंघवी ने कहा, 'यह काफी हद तक हां है। क्योंकि उन्होंने इसे आदेश के रूप में स्टाइल किया है। जब मैंने हां या ना नहीं कहा तो मैं बहुत सतर्क हो रहा था। लेकिन सिंह की याचिका ने इसे स्पष्ट कर दिया है।' सिंघवी ने कहा, 'डोमिनोज इफेक्ट। यह अब हर जगह लागू किया जा रहा है। सैकड़ों लोग अपनी नौकरी खो रहे हैं। हमें जागना होगा। विचार न केवल एक अल्पसंख्यक बल्कि दलितों को भी बाहर करने का है।'   *कांवड़िया क्या चाहते हैं?*   जस्टिस रॉय ने कहा, 'कांवड़ियों की क्या अपेक्षा है? वे शिव की पूजा करते हैं, हां? क्या वे उम्मीद करते हैं कि खाना एक खास समुदाय द्वारा पकाया और परोसा और उगाया जाएगा?' सिंघवी ने कहा, "यह डरावनी हद तक सही है। यह भयावह है।' जस्टिस रॉय ने कहा, "हम इसे इसके तार्किक निष्कर्ष पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। दंडात्मक पहलू क्या है?" सिंघवी ने कहा, 'ये यात्राएं कल से नहीं बल्कि आजादी से पहले से होती आ रही हैं। आप कितना पिछड़ा एकीकरण करते हैं? रसोइया, सर्वर, उत्पादक को गैर अल्पसंख्यक होना चाहिए?' सिंह ने कहा, 'कुछ लोग बिना प्याज या लहसुन के भी चाहते हैं।' सिंघवी ने कहा, 'लेकिन हम मालिक से नहीं पूछेंगे।' जस्टिस भाटी ने कहा, 'इस पर मैं आपके साथ पूरी तरह से सहमत हूं। शहर का नाम बताए बिना मैं आपके साथ साझा करूंगा। दो शाकाहारी होटल थे, एक हिंदू द्वारा और एक मुस्लिम द्वारा। मैं बाद वाले के पास गया, क्योंकि मुझे वहां की स्वच्छता पसंद आई। वह दुबई से लौटा था। लेकिन उसने बोर्ड पर सब कुछ प्रदर्शित किया।'   *'लाखों लोगों को बाहर नहीं निकाल सकते'*   सिंघवी ने कहा, 'मैं एक गैर-अभ्यास करने वाला जैन हूं, लेकिन मैं जानता हूं कि समुदाय के लोग प्याज लहसुन नहीं खाते हैं।' जस्टिस रॉय ने कहा, 'विमान आदि हिंदू भोजन परोसते हैं ...' सिंघवी ने कहा, 'इसे यहीं ठीक करना होगा। नियम कहते हैं कि आपको केवल कैलोरी मान और शाकाहारी मांसाहारी का उल्लेख करना होगा।' जस्टिस भाटी ने कहा, "और लाइसेंस भी।" सिंघवी ने कहा, 'आप इस तरह लाखों लोगों को बाहर नहीं निकाल सकते ... ये भारत है।' जस्टिस भाटी ने कहा, 'लेकिन मोटे तौर पर ये स्वच्छता मानकों के लिए भी हैं?' सिंघवी ने कहा, "जब यह मामला सामने आएगा तो अदालत उसका अलग से निपटारा कर सकती हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में, लोगों के पास लाइसेंस भी नहीं होते हैं।'   'धर्मनिरपेक्षता और बंधुत्व को टारगेट करने वाला फैसला'   इस बीच सीनियर वकील हुजेफा अहमदी ने कहा, 'यह धर्मनिरपेक्षता और बंधुत्व को टारगेट करने वाला फैसला है। अहमदी डीयू प्रोफेसर अपूर्वानंद और आकर पटेल की ओर से पेश हो रहे थे। अहमदी ने कहा, 'यह कई कानूनों का उल्लंघन करता है। यह अस्पृश्यता का एक रूप है और व्यापार को प्रतिबंधित करता है।' जस्टिस रॉय ने कहा, 'क्या कोई दूसरी तरफ से पेश हो रहा है?' इसके बाद अदालत ने अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा, याचिकाकर्ताओं के वकीलों की बात सुनी। यहां चुनौती एसएसपी मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा जारी निर्देशों और उसके लिए कार्रवाई की धमकी को लेकर है। अदालत ने संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत इन सभी याचिकाओं पर नोटिस जारी किया जाए। अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी। तब तक इस आदेश पर रोक लगाई गई है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश सरकार से नोटिस पर जवाब मांगा है।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jul 24, 2024

मां सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप का रंगारंग कार्य क्रम हिंदी गीतों के नए पुराने गीतों का आयोजन किया गया

पिंजौर, 24 जुलाई  2024 (यूटीएन)। रविवार को पिंजौर के निजी होटल में मां सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप का रंगारंग कार्य क्रम हिंदी गीतों के नए पुराने गीतों का आयोजन किया गया मां सरस्वती वंदना नृत्य के द्वारा कार्यक्रम का आगाज किया गया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुषमा रावल व कुणाल बागड़ी बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भंवर सिंह राणा स्टेट जॉइंट सेक्रेटरी आम आदमी पार्टी मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की व उनके साथ आए उपस्थित अशोक शर्मा ज्योति प्रज्वल करते हुए इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया व कार्यक्रम की नए पुराने गीतों के शुरुआत की इसके साथ ही हमारे मुख्य गेस्ट ऑफ ऑनर भी उपस्थित थे सुनीता धीमान संजीत शर्मा वेद बागड़ी, मधु बागड़ी, स्वामी भगवान, राम खटक, पुष्पा कटक आशा लूथरा,बलविंदर लूथरा, सुशील राणा व इस कार्यक्रम में अलग-अलग शहर से सिंगारे का आना हुआ।  उन्होंने मंच पर अपनी प्रस्तुति के जरिए दशकों को नाचे व तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इस कार्यक्रम में कई राउंड रखे गए जिसमें फर्स्ट और सेकंड विजेता को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया आएगी मुख्य अतिथि के द्वारा सभी कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले कलाकारों को मोमेंटो देखकर सम्मानित किया गया पत्रकारों से बातचीत करते हुए भंवर सिंह राणा आयोजकों की जमकर तारीफ की और कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर करवाते रहना चाहिए जिससे कि युवा पीढ़ी को पुराने गीतों के अहमियत भी पता चलती है। और उन्होंने कहा कि सभी हाईवे सिंगर बधाई के पात्र हैं। सुषमा रावल के द्वारा मुख्य अतिथि के तौर पर भंवर सिंह राणा व उनके साथ आए हुए सभी अतिथियों को फूल मलाई डालकर वह स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर मां सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप के सभी सदस्य मौजूद रहे। हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Jul 24, 2024

IIM रायपुर: पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट प्रोग्राम की पहली बैच का समापन समारोह

रायपुर, 24 जुलाई  2024 (यूटीएन)। भारतीय प्रबंधन संस्थान रायपुर (IIM रायपुर), जो एक शीर्ष रैंकिंग वाला बिजनेस स्कूल है, ने डिजिटल हेल्थ प्रोफेशनल (CDHP) की पहली पोस्ट-ग्रेजुएट सर्टिफिकेट प्रोग्राम के स्नातक समारोह का आयोजन किया। इस समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. राजीव सिंह रघुवंशी, ड्रग्स कंट्रोलर जनरल (भारत) थे। इस कोर्स को IIM रायपुर और डिजिटल हेल्थ साइंसेज अकादमी (ADHS) ने संयुक्त रूप से पेश किया था। IIM रायपुर के निदेशक प्रो. राम कुमार ककानी ने सभी स्नातक छात्रों का स्वागत किया। ADHS के संस्थापक डॉ. राजेंद्र प्रताप गुप्ता ने छात्रों और शिक्षकों को सम्मानित किया।ADHS के साथ साझेदारी में, IIM रायपुर ने स्वास्थ्य नवाचार नीति और डिजिटल हेल्थ के लिए एक केंद्र स्थापित किया है। इस पहल का उद्देश्य क्षमता निर्माण, नवाचार और नीति विकास के माध्यम से भारत को डिजिटल हेल्थ में एक अग्रणी देश के रूप में स्थापित करना है। कुल 41 छात्रों ने 20 जुलाई 2024 को स्नातक किया, जिनमें से 12 महिलाएं और 29 पुरुष हैं। डॉ. आशीष कुमार गुप्ता को सर्वोच्च अंक के लिए निदेशक प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ। ये छात्र स्वास्थ्य क्षेत्र में विभिन्न पेशेवर पृष्ठभूमियों से आते हैं, जिनमें वरिष्ठ डॉक्टर, सर्जन, दंत चिकित्सक, फिजियोथेरेपिस्ट, नर्स, फार्मास्युटिकल, मेड-टेक और डिजिटल हेल्थ क्षेत्रों के वरिष्ठ पेशेवर, सरकारी अधिकारी और वरिष्ठ अकादमिक शामिल हैं। जिनके पास औसतन 20 वर्षों का कार्य अनुभव है। यह कार्यक्रम एक वैश्विक दृष्टिकोण को शामिल करता है, जिसमें डिजिटल हेल्थ के विश्व-प्रसिद्ध नेताओं और प्रैक्टिशनर्स के साथ सहयोग किया जाता है और दुनिया भर से डिजिटल हेल्थ पर व्यापक दृष्टिकोण और अंतर्दृष्टि प्रदान की जाती है। दुनिया के शीर्ष नेताओं के साथ लाइव इंटरैक्शन सुनिश्चित करते हैं कि शिक्षार्थी न केवल सही ज्ञान से लैस हैं, बल्कि वैश्विक मंच पर नेतृत्व करने के लिए प्रेरित भी हैं। ऑनलाइन डिलीवरी प्रारूप पेशेवरों को विश्व स्तर पर भाग लेने की अनुमति देता है, जिससे एक विविध सीखने का वातावरण बनता है। इस कोर्स के चेयर विश्व के प्रमुख डिजिटल हेल्थ विशेषज्ञ हैं। डॉ. राजीव सिंह रघुवंशी ने ग्रामीण भारत की आवश्यकताओं के प्रति संवेदनशील होने की आवश्यकता पर जोर दिया। अब समय है कि डिजिटल तकनीकों और चिकित्सा विज्ञान का संगम हर समाज के वर्ग को लाभान्वित करे। आइए हम राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित हों। IIM रायपुर के निदेशक डॉ. राम कुमार ककानी ने कहा, “इस कार्यक्रम का उद्देश्य कामकाजी पेशेवरों को डिजिटल हेल्थ में आवश्यक ज्ञान और कौशल से लैस करना है। हमारा दृष्टिकोण दुनिया के सर्वश्रेष्ठ नेताओं को तैयार करना है, जो न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में स्वास्थ्य सेवा के डिजिटल परिवर्तन का नेतृत्व करेंगे। हम डिजिटल हेल्थ में दुनिया का सबसे अच्छा कार्यक्रम बने रहने और डिजिटल हेल्थ में वैश्विक नेताओं को बनाने की इच्छा रखते हैं। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षित नेता डिजिटल उपकरणों के साथ परामर्श कंपनियों, फार्मास्युटिकल कंपनियों, मेड-टेक कंपनियों और। अस्पतालों के साथ काम करते हुए स्वास्थ्य सेवा के भविष्य को आकार देंगे। छात्रों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे अभिनव उत्पाद, परियोजनाएं और कार्यक्रम विकसित करें जो स्वास्थ्य सेवा को पारदर्शी, जवाबदेह और सुलभ बनाएं।” ADHS के संस्थापक डॉ. राजेंद्र प्रताप गुप्ता ने कहा, “भारत ने डिजिटल हेल्थ लीडर्स की पहली बैच तैयार की है, जिनके पास स्वास्थ्य सेवा के डिजिटल परिवर्तन का नेतृत्व करने की क्षमता है। यह डिजिटल हेल्थ साइंसेज अकादमी ने IIM रायपुर के सहयोग से एक अद्वितीय कोर्स के माध्यम से वैश्विक रूप से ऑनलाइन पेश किया - पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन डिजिटल हेल्थ। यह कार्यक्रम पहले बैच के सर्टिफाइड डिजिटल हेल्थ प्रोफेशनल्स (R) को तैयार करता है।”कार्यक्रम निदेशक डॉ. संजीव प्रसाद, डॉ. जिघ्यासु गौर, डॉ. संदीप एस और सुश्री मेविश वैष्णव ने सभी स्नातक छात्रों को बधाई दी।      

admin

Jul 24, 2024

इनर व्हील क्लब कालका हिल्स की 2024-25 के लिये नई कार्यकारिणी का गठन, संगीता राणा बनी प्रेसिडेंट

कालका, 24 जुलाई  2024 (यूटीएन)। इनर व्हील क्लब कालका हिल्स ने एक निजी होटल में नई कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें सर्व सम्मति से 2024 -25 के लिए संगीता राणा को प्रेसिडेंट चुना गया। नव निर्वाचित प्रेसिडेंट संगीता राणा को क्लब की पूर्व प्रेजिडेंट गुलशन गांधी ने कालर पहना कर प्रेसिडेंट का पदभार सोपा तथा अपनी पूरी टीम को सर्टिफिकेट और गिफ्ट देकर सम्मानित किया इसके साथ ही क्लब के नव निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों में वाइस प्रेसिडेंट आरती चंदला, सेक्रेटरी नितिका सेठी, ट्रेजर रीना बिंदल आइसो प्रीति शर्मा, एडिटर सोनम को घोषित किया गया। क्लब की नवनिर्वाचित प्रधान ने अपने संबोधन मैं बताया कि क्लब इस साल महिलाओं को अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए जागरूक करने के लिए विषेष अभियान चलाएगा ।  क्लब की ओर से कैंसर जैसी बीमारियों से बचाव के लिए कैम्प लगाए जाएंगे। महिलाओं को स्किल्ड करने के लिए वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम शरू किये जायेंगे। इस अवसर पर अंजलि नेगी तथा कृतिका को मुख्य अतिथि द्वारा पिनिंग कर नया सदस्य बनाया व क्लब मे उनका स्वागत किया गया ।इस अवसर पर मौजूद सभी सदस्य जोनल काउंसलर कांता कपूर, जैड सी सी सोनिया गुप्ता, रेखा थापर, मोनिका खोसला तथा वहां उपस्थित मुख्य अतिथि मनवीर कौर गिल का प्रेसिडेंट संगीता राणा ने उपहार देकर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब कालका हेरिटेज के प्रधान रो0 नवीन गुप्ता व ऐसेक्युटिव्र सेक्रेटरी रो0 गौरव सेठी विशेष अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। क्लब की ओर से सभी अतिथियों का भी फूल देकर स्वागत किया गया । प्रोग्राम के अंत मे क्लब की वाईस प्रेसिडेंट आरती चंदला ने सभी का धन्यवाद किया।  हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Jul 24, 2024

बीजेपी राज में सबसे ज्यादा नशा फैला और नौकरियां खत्म हुई - प्रदीप चौधरी, विधायक

पिंजौर, 24 जुलाई  2024 (यूटीएन)। जनसंपर्क अभियान के तहत कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने नगर परिषद के वार्ड- 20 के गांव मानकपुर देवीलाल में एक नुक्कड़ सभा में बोलते हुए भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा के शासनकाल के दौरान सबसे ज्यादा नशा फैला और युवाओं को इसकी चपेट में लिया। लेकिन सरकार की तरफ से नशे की रोकथाम के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए। लोगों की शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। विधायक ने कहा कि इतना ही नहीं बीजेपी के राज में सबसे ज्यादा नौकरियां खत्म हुई है। पहले ठेकेदारों के माध्यम से नौकरियां मिलती थी। लेकिन अब बीजेपी खुद ही ठेकेदार बनाकर रोजगार कौशल लेकर आई और सबसे ज्यादा सड़कों की हालत भी इन्हीं के राज में खराब रही है।   चौधरी ने कहा कि जो सड़के बनाई जा रही है उनमें नियमों की कतई भी पालना नहीं की जा रही है। यही वजह है कि सड़कें बहुत जल्दी टूट रही हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई आसमान पर पहुंच गई है और लगातार भ्रष्टाचार फैल रहा है। हमारे क्षेत्र में जो रोजगार के साधन थे वह बंद कर दिए गए। चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और 300 यूनिट तक बिजली बिल फ्री होगा गैस सिलेंडर 500 रू में मिलेगा और 6 हजार पेंशन दी जाएगी इसके साथ अन्य कहीं ऐसी योजनाएं हैं। जिनका जनता को लाभ मिलेगा। इसलिए लोग आगामी चुनाव में कांग्रेस का साथ दें। इस मौके पर कांग्रेस नेत्री पवन कुमारी, जरनैल सिंह, हर्ष चढडा, रणदीप राजू, गुरभाग धमाला, कृष्णा देवी, चंचल शर्मा, सुरजभान दहिया, अजीत नंबरदार, दर्शन सिंह, गामा खान, सुच्चा रायपुर, सरदार लाभ सिंह, मेवा सिंह, बलबीर सिंह, तरसेम, प्रलाद, कर्मदीन, युसफ, बक्शी खान, काका बक्शीवाला इत्यादि मौजूद थे।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Jul 24, 2024

पंचकूला कि नामचर्चा सैक्टर-23 पंचकूला के एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र मे संपन्न हुई

पंचकूला, 24 जुलाई  2024 (यूटीएन)। रविवार आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ब्लॉक पंचकूला, रामगढ़, पिंजौर कालका, मोरनी व ब्लॉक रायपुर रानी सहित सभी ब्लॉको की नामचर्चा अपने अपने ब्लाक के एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्रों मे आयोजित कि गई व पंचकूला कि नामचर्चा सैक्टर-23 पंचकूला के एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र मे संपन्न हुई । नाम चर्चा के उपरांत सभी ब्लॉकों के सेवादारों में अपने-अपने ब्लॉकों में अति जरूरतमंद बच्चों को किताबें का कापियां, कपड़े, जूते,पेन,पेंसिल, ड्राइंग बाक्स सहित व सभी ब्लाकों मे ठंडे मीठे पानी कि छबीले लगाकार राहगीरों कि प्यास बुझाई गई । पंचकूला के सेवादारों ने ताऊ देवीलाल स्टेडियम पंचकूला मे पानी छबील लगाकर आने जाने वालें लोगों को पानी पिलाया गया । इस मौके पर अनिल इन्सां, उषा पटवारी, मीनू, बलविन्द्र सहित 85 मेंबर व 15 मैंबर भाई बहनें व शाह सतनाम जी ग्रीन एस के सभी सेवादार मौजूद रहे ।    हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Jul 24, 2024