State

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने मनाया हिन्दू साम्राज्य दिवस, सैकड़ो स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

पीलीभीत, 20 जून 2024 (यूटीएन)। बिलसंडा के गाँधी स्मारक सुंदरलाल इंटर कालेज मे बुधवार प्रातः काल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने हिन्दू साम्राज्य दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन नगर बौद्धिक प्रमुख राम रतन शर्मा ने किया l   कार्यक्रम  मे मुख्य अतिथि भद्रपाल गंगवार सह विभाग कार्यवाह ने संघ के प्रमुख छे उत्सवों में से एक हिंदू साम्राज्य दिवस मनाए जाने की परंपरा को लेकर विस्तार से छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में बताया l उन्होंने कहा । कि पूरे हिन्दुस्तान मे यह बहुत ही गौरवमयी दिन के रूप मे मनाया जाता है। मुगलों को परास्त करके शिवाजी छत्रपति महाराज वापस अपने घर लौटे थे। यही वजह है कि उनका सम्राट के रूप मे राज्याभिषेक हुआ था।   इसी दिन से प्रत्येक वर्ष छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक को हिन्दू साम्राज्य दिवस के रूप मे मनाया जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये कार्यक्रम अध्यक्ष जगदीश शरण गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मे जिला योग प्रमुख रघुवंश तिवारी, खंड प्रचार प्रमुख संतोष वर्मा, नगर संघ चालक अशोक शुक्ला, नगर कार्यवाह विमल कुमार जयसवाल, विमल गुप्ता, रामरतन शर्मा, महेश्वर नाथ दुबे, अशोक गुप्ता, अंकित, बागेश मिश्रा, अमित, सुनील, रवि समेत सैकड़ो स्वयंसेवक कार्यक्रम में मौजूद रहे l   पीलीभीत- स्टेट ब्यूरो, (अरुण मिश्रा) |

admin

Jun 20, 2024

800 साल बाद एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार है ज्ञान की भूमि नालंदा

नालंदा, 20 जून 2024 (यूटीएन)। विश्वविद्यालय को भारत लूटने आए आक्रांताओं ने तबाह कर दिया था.  करीब आठ सौ साल बाद नालंदा एक बार फिर  शिक्षा का केंद्र बनकर इतिहास बनाने के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र आज यानी  बुधवार को नालंदा यूनिवर्सिटी के नेट जीरो परिसर का शुभारंभ करने वाले हैं पीएम प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष को देखने भी जाएंगे. पीएम मोदी के आगमन से पहले कार्यक्रम सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. नालंदा विवि के  निर्माण में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की भूमिका महनीय रही. नालंदा विश्वविद्यालय एक मात्र कार्बन मुक्त नेट जीरो कैंपस है. इसका डिजाइन व निर्माण पर्यावरण और वास्तुकला के अनुकूल किया गया है. प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के इर्द-गिर्द जितने तालाब थे. लगभग उतने तालाब इस विश्वविद्यालय परिसर में भी हैं.   पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर,  राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, सीएम नीतीश , नालंदा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अरविंद पनगढ़िया भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के स्थापना में अहम योगदान देने वाले 17 देशों के राजदूत भी शामिल होंगे. करीब नौ सौ  साल बाद फिर से पुनर्जीवित नालंदा विश्वविद्यालय का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे. राजगीर और नालंदा विश्वविद्यालय नरेंद्र मोदी और समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों के स्वागत के लिए सजधज कर तैयार है. पुलिस और प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री के आगमन पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. विश्वविद्यालय परिसर और विश्व धरोहर परिसर के चप्पे चप्पे में पुलिस और दण्डाधिकारी को तैनात किया गया है.   बिहार - स्टेट ब्यूरो,( प्रणय राज) |

admin

Jun 20, 2024

नलकूप पर पानी पी रहे किशोर की करंट से मौत

अमीनगर सराय, 20 जून 2024 (यूटीएन)। गोशपुर निवासी किशोर की नलकूप पर पानी पीते समय करंट लगने से मृत्यु हो गई। युवक डोला अपने चचेरे भाई को छोड़कर वापस आ रहा था।  ग्रामीणों ने परिजनों व पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा। किशोर की मौत से परिवार वालो में हाहाकार मचा हुआ है। गौसपुर निवासी नितिन पुत्र बाबू उम्र 15 वर्ष मेरठ में कार डेटिंग का काम  सीख रहा था, शाम अपने घर से चचेरे भाई को डोला गांव छोड़ने गया था।   वापस आते समय गांव के ही रियाजु के नलकूप पर पानी पीने के लिए रुका। पानी पीते समय नलकूप में आए करंट से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आस पड़ोस के लोगो ने परिजनों को व पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर  परिजन और पुलिस पहुंची, पुलिस ने घटना की जांच कर शव को पीएम के लिए बागपत भेज दिया। वही मृतक नितिन की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, नितिन के तीन बड़ी बहन व एक छोटी बहन है। नितिन के पिता की मृत्यु भी  कई वर्ष पहले हो चुकी है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 20, 2024

अधिकारियों के न पहुंचने से किसान दिवस में हंगामे की सूचना पर एक घंटा देरी से पहुंचे अधिकारी

खेकड़ा, 20 जून 2024 (यूटीएन)। बुधवार को कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित किसान दिवस में अधिकारियों के न पहुंचने पर किसानों ने हंगामा किया, जिसकी सूचना मिलने पर आनन फानश में एक घंटा देरी से पहुंचे अधिकारियों ने बडी मुश्किल से किसानों को समझा बुझाकर शांत किया। बुधवार को कृषि विज्ञान केन्द्र में किसान दिवस का आयोजन हुआ। समस्या सुनने का समय 12 बजे था, लेकिन अधिकारी नही पहुंचे।    सभागार में बिजली व्यवस्था भी खराब थी, गर्मी में किसान बेहाल हो गए और उन्होने हंगामा खडा कर दिया। भाकियू टिकैत गुट के नेताओं ने सभागार में बिजली पंखे की व्यवस्था न होने पर आक्रोश जताया। बाद में एडीएम पंकज वर्मा व एसडीएम ज्योति शर्मा सभागार में पहुंचे। उन्होने किसी तरह समझा बुझा कर किसानों को शांत किया। किसानों में भाकियू जिला प्रभारी विनोद कुमार, हिम्मत सिंह, विजयपाल, कालू पहलवान, जगपाल धामा, बिजेंद्र प्रधान, कृष्णपाल, अजय कुमार, देवेंद्र, जितेंद्र, शाहिद आदि बडी संख्या में किसानों ने समस्याएं रखी।   *ये रही प्रमुख समस्याएं*   किसानों ने बताया कि, गउशाला बनने के बाद भी आवारा पशुओं का आतंक कायम है। सबको पकडवाकर गौशाला में भेजा जाए। बडी संख्या में सरकारी नलकूप ठप्प पडे हैं, जिनसे छोटे किसानों को सस्ता पानी उपलब्धता के लिए उन्हें चालू कराया जाए। तालाब खुदाई के नाम पर ग्रामीणों का शोषण बंद हो। पेरिफेरल की पुलियाओं के नीचे जलभराव के कारण किसान परेशान है, समाधान किया जाए।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 20, 2024

जल जीवन मिशन कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक कर बताया स्वच्छ जल का महत्व

खेकड़ा,  20 जून 2024 (यूटीएन)। खंड विकास कार्यालय पर जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम के तहत नुक्कड नाटक का आयोजन हुआ। इस दौरान जागरूकता वाहनों को रवाना किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बीडीओ बाल गोविंद यादव और बाल पुष्टाहार विभाग की सीडीपीओ अलका देवी ने किया।    प्रदेश सरकार के कार्यक्रम जल जीवन मिशन, राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन, नमामि गंगे के तहत जल आपूर्ति विभाग के तत्वाधान में खंड विकास कार्यालय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल के महत्व को बताया किया। इसके तहत स्वच्छता मेला आयोजन की जानकारी दी।    स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति की बैठक में कार्यक्रमों में स्कूलों के कला प्रतियोगिता ,वॉल राइटिंग, रैली आदि की जानकारी दी। जागरूकता गाडियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में आईएसए कोऑर्डिनेटर विनीत कुमार, सीबीएनटी मनीष यादव, डीपीसी विद्यासागर चौरसिया समेत अनेक आंगनबाडी कार्यकर्त्री व कर्मचारी शामिल हुए   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 20, 2024

शिक्षकों की समस्याओं के समाधान व सिरसली के तालाब की खुदाई की मांग हेतु धरना

बागपत,  20 जून 2024 (यूटीएन)। दो सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक नेता जितेंद्र तोमर ने कलेक्टर परिसर में सांकेतिक धरना दिया तथा समाधान न होने की स्थिति में 25 जून नियमित धरने की घोषणा की। शिक्षक नेता ने बताया कि, वर्ष 2023-2024 व 2024-2025 में माध्यमिक स्कूलों से सेवानिवृत्त हुए प्रधानाचार्यो, प्रवक्ताओं, शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को उनके जीपीएफ का भुगतान कराया जाए।    तथा ग्राम पंचायत सिरसली के हौद तालाब की खुदाई व सफाई हेतु स्वीकृत 43 लाख 39 हजार रुपए की ग्रांट दिलाने की मांग प्रमुख रूप से की गई है। बताया कि, 12 जून को स्पीड पोस्ट से डीआईओएस व डीएम बागपत को जीपीएफ भुगतान की मांग को लेकर आवेदन किया था तथा 24 मई को सीएम पोर्टल पर भी दर्ज की थी शिकायत, लेकिन नहींं हुआ जीपीएफ की समस्या हल तथा न गाँव के तालाब के लिए मिली ग्रांट। अब वह 25 जून से 11 बजे से 3 बजे तक धरना आंदोलन जारी रखेंगे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |    

admin

Jun 20, 2024

चैकिंग के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी का भंडाफोड़ मिला साढ़े 15 किग्रा गांजा, दो पकडे

छपरौली, 20 जून 2024 (यूटीएन)। थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वालो का भांडा फोड करते हुए दो तस्करो को किया गिरफ्तार। जिनके कब्जे से भारी मात्रा में मिला गांजा। गत दिवस इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह सिरोही ने बताया कि, देर रात पुलिस की एक टीम हलालपुर मंदिर पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी छपरौली से बड़ौत की ओर जा रही एक बाइक पर सवार दो युवक को रुकने का इशारा किया।   पुलिस का इशारा करते ही बाइक सवार दोनों युवक मुड़कर वापस भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने उन्हें दौडकर पकड़ लिया और तलाशी के दौरान उनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल सहित 15 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा, एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस व एक चाकू बरामद किया। पकड़े गए मोहसिन पुत्र हनीफ व शाहरुख पुत्र भूरा निवासी टांडा निवासी हैं, जिन्होंने पूछताछ में गांजे की तस्करी करना स्वीकार किया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 20, 2024

होमगार्ड, कम वेतन पर जज्बा ज्यादा : नींबू पानी व शरबत गर्मी व लू में गुणकारी ज्यादा

बडौत, 20 जून 2024 (यूटीएन)। नगर के दिल्ली बस स्टैंड पर लू व गर्मी के चलते होमगार्ड के जवान भी पीछे नहीं हैं। वेतन कम भले ही हो, लेकिन सेवा का जज्बा दूसरों को आगे बढने की प्रेरणा देने वाला है। तपती धूप और गर्म हवा को दरकिनार करते हुए होमगार्ड शरबत व नींबू पानी वितरित करते हुए दिखे तो हर कोई उनके इस कार्क्ष का प्रशंसक बना।    गर्मी से राहत दिलाने के लिए मुसाफिरों की प्यास बुझाने को लेकर होमगार्ड के जवानों ने दिल्ली बस स्टैंड पर शिविर लगाकर लोगों को नींबू पानी पिलाने का काम किया। इस सराहनीय व जरूरत के मुताबिक सेवा देखते हुए नींबू पानी पीने वालों की लंबी कतार लग गई ।   होमगार्ड के जवानों ने लोगों को पानी पिलाने को स्टॉल लगाकर आने-जाने वाले मुसाफिरों को नींबू पानी पिलाकर पुण्य कार्य किया। इस मौके पर पीसी सुनील कुमार पीसी जितेंद्र कुमार संजीव ढाका अश्वनी कुमार सुधीर कुमार सुभाष मलिक बसंत कुमार मुकेश कुमार गजेंद्र सिंह पुष्पेंद्र सिंह चांदराम आर्य आदि होमगार्ड के जवानों का सहयोग रहा। होमगार्ड के साथ पुलिस के जवानों ने भी नींबू पानी पिलाने में सहयोग किया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 20, 2024

लोकसभा में विपक्ष के नेता बने तथा वरिष्ठ कांग्रेसी राहुल गाँधी के जन्मदिन पर हुए विभिन्न कार्यक्रम

बडौत, 20 जून 2024 (यूटीएन)। लोकसभा में विपक्ष के नेता तथा वरिष्ठ कांग्रेसी राहुल गाँधी के जन्मदिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हवन, यज्ञ, प्रार्थना पौधारोपण, बर्थडे केक व बैठक आयोजित करते हुए समारोह पूर्वक मनाया। युवाओं का भरोसा, संविधान का रक्षक, आंख झुकाकर नहीं, आंख मिलाकर जवाब मांगने वाला, किसान मजदूर, युवाओं के प्रति चिंतित एवं संघर्ष शील हम सब, जननायक माननीय राहुल गांधी का जन्म दिवस उमंग एवं उत्साह पूर्वक शहर के कांग्रेसजनों ने समारोह पूर्वक मनाया।    शहर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि, युवाओं के साथ ही हर भारतीय के सुख समृद्धि और विकास की सोच रखने वाले राहुल गांधी से देश व दुनिया को काफी उम्मीदें हैं। वे देश के प्रधानमंत्री बनें दीर्घायु एवं स्वस्थ व प्रसन्न रहने की मंगल कामना के साथ प्रार्थना, हवन आदि किया गया तथा केक काटकर खुशी का इजहार किया गया।   दूसरी ओर राहुल गाँधी के जन्मदिवस पर कांग्रेसियों ने शांति नगर मोहल्ला एवं पिपलेश्वर मंदिर पर वृक्षारोपण किया तथा शहर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश शर्मा के निवास पर हुई बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता घनश्याम शर्मा ने राहुल गांधी से देश के प्रधानमंत्री पद पर पहुंचाने, कुशल नेतृत्व प्रदान करने की आशा व्यक्त की। संचालन, समीम खान ने किया। इस अवसर पर चौधरी यशवीर सिंह, बृजमोहन शर्मा, मास्टर कृष्णपाल, राजेंद्र शर्मा, रामकुमार शर्मा, मनीष जैन, समीम खान, संजीव शर्मा, नाजिम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 20, 2024

आर्य प्रतिनिधि सभा के तत्वाधान में आयोजित आर्या वीरांगना योग एवं चरित्र निर्माण शिविर समारोह पूर्वक संपन्न

बडौत, 20 जून 2024 (यूटीएन)। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के तत्वाधान में आयोजित आर्या वीरांगना योग एवं चरित्र निर्माण शिविर समारोह पूर्वक संपन्न। बेटियों ने इस दौरान सीखे योगासनों तथा जूडो कराटे आदि का प्रदर्शन कर एहसास कराया कि, हमारा आत्मविश्वास और सशक्तिकरण नहीं है किसी से कम। कर सकती हैं अपनी सुरक्षा अपने आप। बड़ौत नगर के चौ केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल में चल रहे आर्य वीरांगना योग एवं चरित्र निर्माण शिविर का भव्य समापन समारोह आसन, पीटी, सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार, जूडो कराटे, डंम्बल, लेजियम, लाठी, पिरामिड, भाला, रस्से के आसन एवं तलवार के विशेष प्रदर्शन के साथ संपन्न हुआ।   समारोह की मुख्य अतिथि बबीता तोमर ने कहा, आर्य समाज मानव निर्माण की एकमात्र कार्यशाला है। शरीर को स्वस्थ रखना दुनिया में सबसे आवश्यक कार्य है।युवा पीढ़ी विकारों से दूर रहे। वर्तमान समय में हमारे बच्चे अच्छी विचारधारा को आत्मसात् करते हुए जीवन में आगे बढ़ें। मेहनत करें, बड़ों का सम्मान करें, ईमानदारी का जीवन जीएं। यही विद्यार्थी जीवन का परम लक्ष्य होना चाहिए। कहा कि, आर्य समाज शिविरों के माध्यम से बच्चों को संस्कारवान बनाने का कार्य कर रहा है।इसके पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। साथ ही सुझाव दिया कि, सुधार के कार्यक्रम में व्यापकता लानी चाहिए।    विशिष्ट अतिथि सत्यवती आर्या  ने कहा, हमें बेटियों के निर्माण करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम लगातार चलाने होंगे, तभी जाकर के समाज में जन जागरण हो सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ गीतांजलि तोमर ने की। संचालन करते हुएं सभा मंत्री रवि शास्त्री ने बताया, बेटियों के निर्माण के लिए जुलाई माह से विद्यालयों में यह अभियान जारी रहेगा, ताकि हमारे बच्चे संस्कारवान बन सकें। बच्चों का नवनिर्माण ही हमारा उद्देश्य है। इस अवसर पर सैकड़ों महिलाएं डॉक्टर शस्या तोमर, सविता आर्या, राजेश उज्ज्वल, मीनाक्षी सिसोदिया, डॉ मनीष तोमर, प्रो सुरेंद्र पाल आर्य प्रधानाचार्य रामपाल तोमर,कपिल आर्य, धर्मपाल त्यागी, कपिल आर्य, राजेश उज्जवल, सुमेधा आर्या, मीरा वर्मा, प्राचार्य अनु चौधरी, प्राचार्य महेंद्र लाम्बा आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 20, 2024