State

कांवड़ मेले की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी व एसपी द्वारा बैठक, सकुशल संपन्न कराये कावड़ यात्रा

बागपत, 26 जून 2024 (यूटीएन)। महाभारतकालीन लाक्षागृह, आधुनिक त्रिलोकतीर्थ, ऐतिहासिक पुरावशेष स्थली सिनौली साइट से लेकर धार्मिक क्षेत्र में पुरा महादेव मंदिर के लिए भी जाना जाता है जनपद बागपत। इस मंदिर पर प्रतिवर्ष श्रावण मास में शिवरात्रि के मौके पर विशाल मेला लगाया जाता है  जिसमें लाखों श्रद्धालु कांवड़ में जल लेकर परशुरामेश्वर पुरा महादेव मंदिर पहुंचते हैं और जलाभिषेक करते हैं जिसका मुख्य पर्व इस बार 2 अगस्त को है। प्रशासन ने इसके लिए गंभीरता के साथ तैयारी शुरू कर दी है।    जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने संबंधित विभागों के अधिकारियो व  मेला समिति के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में कावड़ यात्रा व मेले को सकुशल संपन्न कराए जाने के संबंध में आवश्यक बैठक कर संबंधित को जिम्मेदारी के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने कहा  भगवान की सेवा के लिए और श्रद्धालुओं की आस्था के लिए श्रावण मास की शिवरात्रि के मेले की तैयारी में अधिकारी अपने विभाग से संबंधित अपना शत प्रतिशत योगदान दें। श्रद्धालुओं को कावड़ मार्ग पर या अपने गंतव्य स्थान तक जाने के लिए बागपत जनपद की सीमा में किसी भी तरह की कोई समस्या सामने नहीं आनी चाहिए।   श्रद्धालुओं का सम्मान और उन्हें सुविधा देना हमारी मुख्य प्राथमिकता है, जिस पर शासन गंभीर है। शासन की संवेदनशीलता को समझ कर अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन करें । उन्होंने कहा मेले को बहुत ही भव्य और दिव्य रूप दिया जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड़ मार्ग पर साफ सफाई की पर्याप्त व्यवस्था हो। जिन स्थानों पर सड़क टूटी फूटी है उन्हें तत्काल ठीक कराए जाने के पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए व साफ सफाई के निर्देश नगर पंचायत, नगर पालिका और डीपीआरओ को दिए।कहा, जो गांव कावड़ मार्ग पर पडते हैं उनमें विद्युतीकरण शत प्रतिशत ठीक होना चाहिए किसी भी स्थान पर जमीन पर ट्रांसफार्मर रखा न हो, प्रकाश व्यवस्था पर्याप्त रहे, कावड़ मार्ग पर जो ड्यूटी पॉइंट बनाए जाएं उन पर संबंधित कार्मिक का नाम और मोबाइल नंबर साइनेज बोर्ड पर अवश्य लिखा हो।    जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि कांवड़ मार्ग में किसी भी स्थान पर गूलर का पेड़ की टहनी अगर मार्ग पर आ रही हैं, तो उन्हें तत्काल साफ करा दिया जाए और गूलर के पेड़ पर लाल झंडे को संकेत के रूप में लगाया जाए । उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड़ मार्ग पर लाइटों की पर्याप्त व्यवस्था हो जगह-जगह साइनेज बोर्ड लगे हों और किस दिशा में कौन सा केंद्र बना हुआ कितनी दूरी पर है साइनेज बोर्ड पर यह आवश्यक लिखा हो जिससे कि श्रद्धालुओं को किसी से जानकारी लेने के लिए परेशान होना ना पड़े व साइनेज बोर्ड  के आधार पर श्रद्धालु अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच जाएं।कावड़ मार्ग के सभी हैंडपंप सुचारु रुप से संचालित रहें व जिन स्थानों पर शिविर लगाए जाएं उनके पास पानी का टैंक ,टॉयलेट की व्यवस्था ,चिकित्सा व्यवस्था, हेल्पलाइन नंबर डिस्प्ले हों, जिससे कि एक स्थान पर ही व्यक्ति अपनी आवश्यकतानुसार सुविधाओं का लाभ ले सकें।   किसी भी बिजली के खंबे के पास शिविर लगाए जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी । खाद्य सुरक्षा विभाग का सर्टिफिकेट अवश्य हो।शिविर में काम करने वाले व्यक्तियों का पुलिस सत्यापन हो शिविर के पास टॉयलेट की व्यवस्था डस्टबिन की व्यवस्था आदि व्यवस्था होनी चाहिए । जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि, जिन स्थानों पर जर्जर तार ,जर्जर पोल हैं, उन्हें तत्काल परिवर्तित किया जाए और जमीन पर रखे ट्रांसफार्मर की बैरिकेडिंग की जाए। कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले पोल पर पन्नी लगाई जाए, प्रकाश व्यबस्था का बिशेष ध्यान दिया जाए।खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देश दिए कि प्रत्येक दुकान पर रेट लिस्ट लगी हो ,रेट लिस्ट का निर्धारण करें शिविरों पर वृहद स्तर पर चेकिंग की जाए किसी भी मीट की दुकान को खोलने की अनुमति नहीं दी जाए। कावड़ मार्ग पर पढ़ने वाली समस्त शराब की व मीट की दुकान पूर्णत बंद रहेंगी व जिन स्थानों पर चिकन की दुकान हैं, वहां चिकन डिस्प्ले बोर्ड को भी कपड़े के माध्यम से कवर किया जाए जिससे कि वह पढ़ने में न आए।    कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले सभी सीसीटीवी कैमरे सुचारु रुप से संचालित रहें। जिलाधिकारी ने मेला समिति को निर्देश दिए कि, सड़क पर दुकान न लगें, सड़क पर केवल आवागमन होगा और कावड़िया रहेंगे, दुकानों के लिए अलग जगह चिन्हित करें। पार्किंग की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए और वैलेंटीयर एक ड्रेस में हों व सभी का पुलिस सत्यापन हो। उन्होंने कहा, बागपत में आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत होगा और उन्हें जिला प्रशासन द्वारा अधिक से अधिक सुविधा दिए जाने के प्रयास रहेंगे। बागपत की पहचान है पुरा महादेव मंदिर, उसे और अधिक से अधिक श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बनाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने कहा, समस्त थानाध्यक्ष व पुलिस क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के डीजे संचालक शिविर संचालकों के साथ बैठक कर लें व कावड़ मार्ग से जुड़े हुए बिंदुओं पर आवश्यक चर्चा करें। इस अवसर पर एडीएम पंकज वर्मा, एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह, सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव,सीएमओ डॉ महावीर कुमार, एसडीएम, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 26, 2024

नकाबपोश हमलावरों ने युवक को मारी गोली, पास खेल रहा किशोर भी गोली लगने से हुआ घायल

खेकड़ा, 26 जून 2024 (यूटीएन)। कस्बे में मंगलवार शाम दो बाइक पर आए चार नकाबपोश हमलावरों ने एक युवक पर फायर झोक दिया, जिसमें युवक के पैर में गोली लग गई, जबकि पास में खेल रहा एक किशोर भी गोली की चपेट में आकर गम्भीर घायल हो गया।   उक्त घटना मौहल्ला अहिरान में कश्यप चौपाल के पास मंगलवार शाम को घटी, जहां चार नकाबपोश हमलावर युवक दो बाइकों से पहुंचे। उन्होने वहां खडे युवक रोहन पर अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दी। रोहन बचकर भागा, लेकिन उसके पैर में गोली लग गई। गोलीबारी में वहां खेल रहे एक 13 वर्षीय किशोर लक्की को पेट में गोली लगी। शोर मचाने पर लोग एकत्र हो गए। भीड जमा होते देख हमलावर वहां से फरार हो गए।   सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया, जबकि पेट में गोली लगने के कारण लक्की की हालत गम्भीर देखते हुए उसे दिल्ली अस्पताल भेजा गया। गोलीबारी का मामला किसी पुराने चले आ रहे विवाद का माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  पुलिस ने कार्रवाई में तेजी दिखाते हुए आसपास के सीसीटीवी खंगाले तथा आसपास मौजूद रहे लोगों व ताश खेल रहे लोगों से भी जानकारी ली, साथ ही घायलों के परिजनों से पूछताछ की।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 26, 2024

गुरु श्री राम की 26 वीं पुण्यतिथि पर हवन और भंडारे दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड के श्रद्धालु हुए शामिल

छपरौली, 26 जून 2024 (यूटीएन)। क्षेत्र के गाँव तिलवाड़ा में महाराज श्री राम की 26 वीं पुण्यतिथि पर चेयरमैन धूमसिंह द्वारा विशाल भंडारा आयोजित किया गया जिसमें दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों सहित क्षेत्र के हजारों प्रबुद्ध व्यक्तियों ने प्रसाद ग्रहण किया तथा गुरु महिमा को अपरंपार बताया।    इस अवसर पर सुबह यज्ञ एवं महाराज श्री राम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके भंडारा प्रारंभ किया गया। यज्ञ में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए चेयरमैन धूमसिंह ने कहा, गुरु की प्रतिछाया में हम ईश्वर और माता पिता के दर्शन करते हैं। गुरु ही हमें धर्म पर चलने की शिक्षा एवं ईश्वर प्राप्ति का मार्ग बताते हैंं। गुरु अपने आशीर्वाद व ज्ञान से अपने शिष्यों के जीवन को सरल बनाते हैं। सांसारिक शरीर रूप में न होते हुए भी वें स्मृतिरूपेण हमारे साथ हैं।   आयोजित भण्डारे में मुख्य रूप से भाकियू युवा के गौरव टिकैत, संदीप उज्ज्वल पूर्व मंत्री, ओमबीर तोमर पूर्व राज्यमंत्री, कुलदीप उज्ज्वल पूर्व राज्यमंत्री, वीरपाल पूर्व विधायक, जसबीर सोलंकी, अपर आयुक्त अमित कुमार, चेयरमैन धूम सिंह, समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय, कृष्णपाल शर्मा, चौ सुमनपाल, प्रधान धर्मेन्द्र सिंह, जसबीर सिंह, बिजेन्द्र सिंह, अनिल कुमार, ठेकेदार संजय सिंह आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 26, 2024

दिल्ली के वीरांगना म्यूजियम में नीरा आर्य की प्रतिमा लगाने की मांग

बागपत, 26 जून 2024 (यूटीएन)। साहित्यकार व फिल्मों के स्टोरी राइटर तेजपाल सिंह धामा ने जनपद की महान वीरांगना नीरा आर्या के दिल्ली में रहकर आजादी के संघर्ष में सक्रिय सहयोग के चलते उनकी प्रतिमा को दिल्ली में बनाए जा रहे वीरांगना संग्रहालय में स्थापित करने की मांग की है।   वहीं इस मांग के समर्थन में आर्य समाज व रालोद से संबद्ध नेताओं ने भी आवाज उठाई है। साहित्यकार तेजपाल सिंह धामा ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय को पत्र लिखकर दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके के ऐतिहासिक गोल मार्केट में बन रहे।   वीरांगना संग्रहालय में नीरा आर्या की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर पत्र लिखा है।उन्होंने कहा कि नीरा आर्य ने दिल्ली के शाहदरा में पति से संबंध विच्छेद के बाद डेढ़ महीना गरीब बच्चों को पढ़ाते हुए आजादी के लिए दीवानगी का मंत्र फूंका था। बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद यानि एनडीएमसी को निर्देश दिया है कि ,वह अगले साल जुलाई तक प्रतिष्ठित गोल मार्केट को संग्रहालय के रूप में बहाल करने का काम पूरा कर ले।    जबकि पिछले साल अक्टूबर में गोल मार्केट का काम शुरू हुआ था और इसकी डेडलाइन अक्टूबर 2025 रखी गई थी। गौरतलब है कि,प्रस्तावित संग्रहालय का विषय "वीरांगना" है, जो आजादी के आंदोलन, साहित्य, संस्कृति, खेल, शिक्षा, राजनीति, स्वास्थ्य, प्रदर्शन और दृश्य कला सहित विभिन्न क्षेत्रों की पृष्ठभूमि वाली प्रतिष्ठित महिलाओं के जीवन और उपलब्धियों को प्रदर्शित करेगा तथा जिन्होंने राजधानी शहर को गौरवान्वित किया है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 26, 2024

लोकसभा चुनाव में ई गवर्नेंस को बढ़ावा देने पर युवा प्रतिभा अमन को जिलाधिकारी ने दिया प्रमाणपत्र

बागपत, 26 जून 2024 (यूटीएन)। जिले के ट्यौढी गांव निवासी अग्रणी युवा प्रतिभा अमन कुमार द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दौरान दिए गए स्वैच्छिक योगदान के  लिए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।    उल्लेखनीय है कि, नेहरू युवा केन्द्रू बागपत के जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी के नेतृत्व में युवा अमन कुमार द्वारा बनाए गए स्वीप बागपत एप के माध्यम से निर्वाचन में ई गवर्नेंस को बढ़ावा मिला और मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग की विभिन्न सुविधाओं से जोड़ा गया।   इसके साथ ही जिले की स्वीप कोर कमेटी के तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में भी अमन कुमार ने सराहनीय कार्य किया था। इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।अमन कुमार ने कहा कि, जिले के युवाओं को अपने हुनर के बल पर अपने गांव व समाज के लिए संपदा बनने के प्रयास करने चाहिए। लोकतंत्र की खूबसूरती जनभागीदारी और जनसहयोग में है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 26, 2024

सेवानिवृत्त शिक्षकों के जीपीएफ भुगतान की माग, डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन, आश्वासन पर आंदोलन स्थगित

बागपत, 26 जून 2024 (यूटीएन)। वर्ष 2023 व 2024 से सेवानिवृत्त हुए शिक्षक अपने जीपीएफ व अन्य देयकों के लिए जिले और मंडल के शिक्षा अधिकारियों के चक्कर काट काट कर थकने के बाद जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन और अनिश्चित कालीन आंदोलन की चेतावनी दी थी। इसी क्रम में शिक्षक नेता जितेन्द्र तोमर के नेतृत्व में आए शिक्षकों ने धरना किया।    धरने में जितेन्द्र तोमर ने शिक्षकों से सहयोग की अपील के मद्देनजर माध्यमिक शिक्षक संघ के चेतनारायण गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष कोमबीर तोमर मेरठ परिक्षेत्र प्रभारी स्वराज पाल दुहूण, जिलाध्यक्ष राजबीर तोमर जिला मंत्री हरिन्द्र नाथ सहाय, उपाध्यक्ष राजेंद्र तोमर पूर्व जिलामंत्री जितेन्द्र तोमर, पूर्व अध्यक्ष ओमबीर तोमर, कंवरपाल सिंह, नरेशपाल तोमर आदि ने सहयोग किया।    इस दौरान जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा आश्वासन दिया गया कि, जौलाई के प्रथम सप्ताह तक जीपीएफ आदि का भुगतान करा दिया जाएगा, जिसपर शिक्षकों ने चेतावनी दी कि, 15 जौलाई तक जीपीएफ फंड का भुगतान नहीं हुआ तो फिर से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 26, 2024

जिलाधिकारी को निरीक्षण के दौरान सचिवालय भवन का निर्माण कार्य मिला अपूर्ण, जांच समिति की गठित

बागपत, 26 जून 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने ग्राम सचिवालय साकरौद का निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्य पूर्ण नहीं मिलने पर गठित की जांच समिति। सांकरौद के जिलाधिकारी ने पी डब्लू ग्राम सचिवालय की अपूर्णता पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए पीडब्ल्यूडी के एई व खंड विकास अधिकारी खेकड़ा की जांच कमेटी गठित की।   जो इस पंचायत सचिवालय के निर्माण कार्य की जांच कर जिला अधिकारी को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। वहीं पंचायत घर में गंदगी मिलने पर, तारों की फिटिंग सही नहीं मिलने पर और पंचायत सचिवालय में घास मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की तथा उसमें सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, गांव के आम आदमी से इस कार्यालय का जुडाव है, वह इतना गंदा होगा, तो गांव की स्थिति क्या होगी। उन्होंने गांव के साथ-साथ पंचायत घर की भी साफ सफाई करने के निर्देश दिए।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 26, 2024

आपातकाल के विरोध में कालादिवस मनाते हुए भाजपा द्वारा संगोष्ठी, उस दौरान प्रताड़ित हुओं को किया सम्मानित

बागपत, 26 जून 2024 (यूटीएन)। सन् 1975 में देश की प्रधानमंत्री रहीं स्व इंदिरा गांधी की ओर से उस समय 25 जून से लगाई गई इमरजेंसी को याद करते हुए भाजपा नेताओं ने काला दिवस के रूप में मनाया तथा संगोष्ठी का आयोजन कर उस दौरान हुई ज्यादतियों के लिए कांग्रेस की आलोचना की। भाजपा के जिला कार्यालय पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता रहे क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मनोज पौशवाल ने कहा कि, आपातकाल इस देश में आजादी की दूसरी लड़ाई की तरह था। सत्ता पर काबिज रहने के लिए देश में आपातकाल लगाया गया। मीडिया पर शिकंजा कसा गया। आज यह काला दिवस हमें याद दिलाता है कि।    कैसे कांग्रेस पार्टी ने बुनियादी स्वतंत्रताओं को नष्ट किया और भारत के उस संविधान को रौंदा, जिसका हर भारतीय बहुत सम्मान करता है। कहा कि,  देश‌-प्रदेश के साथ ही बागपत में भी अच्छी सड़कें हैं। यहाँ से दिल्ली की दूरी 2 घंटे से आधे घंटे में हो गयी है। एक - दो नहीं 3 एक्सप्रेस-वे बागपत जिले को मिले हैं। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय ने कहा कि , उस दौरान कांग्रेस से असहमत होने वाले हर व्यक्ति को प्रताड़ित किया गया। सबसे कमजोर वर्गों को निशाना बनाया गया और सामाजिक रूप से प्रतिगामी नीतियां लागू की गईं। याद दिलाया कि, उस समय विपक्ष के बड़े नेताओं को जेल में डाल दिया गया था।   कार्यक्रम में आपातकाल के समय प्रताड़ना झेलने वाले व परिजनों को शाल औढाककर सम्मान दिया गया।संचालन जिला महामंत्री व कार्यक्रम संयोजिका सरिता चौधरी ने किया।महामंत्री एड बिजेंद्र शर्मा, विनोद बाल्मीकि,उपाध्यक्ष राकेश जैन, कवरपाल गुर्जर, जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, महेन्द्र भड़ाना, सत्यपाल उपाध्याय, सुधीर ठाकुर, मंडल अध्यक्ष संदीप वशिष्ठ, सत्यबीर सिंह बड़का, मनीष कुशवाहा, सन्दीप प्रजापति, मंजीत गुर्जर, कपिल देव दोघट, देवेन्द्र खौखर, मंडल प्रभारी डॉ विनय त्यागी, आत्माराम मौर्य, शराफत अली, अंजू खौखर, प्रतिभा शर्मा डिमरी, रोकी शर्मा, पदम सिंह, सचिन आर्य आदि मौजूद रहे।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 26, 2024

बिजनौर में प्रधानाचार्य को सम्मान की खुशी तो आईआईटी में छात्र चिराग गुप्ता के चयन पर हर्ष

खेकड़ा, 26 जून 2024 (यूटीएन)। कोणार्क विद्यापीठ के छात्र चिराग गुप्ता का आईआईटी में चयन होने से विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। सोमवार को मेधावी छात्र का सम्मानित भी किया गया। बता दें कि, कोणार्क के छात्र चिराग गुप्ता ने जेईई मेंस परीक्षा में 99.46 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे, जो जनपद के लिए गौरव की बात है। सोमवार को प्रबंधक देवेन्द्र धामा ने चिराग को कालेज प्रांगण में सम्मानित किया। इस दौरान प्रधानाचार्य अतुल गोस्वामी, अमित गुप्ता, सुषम गुप्ता, नरेश कुमार, मेघा, मनीष आदि मौजूद रहे। प्रबंधक देवेंद्र धामा ने बताया कि, विद्यालय नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, जहां प्रधानाचार्य बिजनौर में पद्म सम्मान मिलने से विद्यालय परिवार गौरवान्वित है वहीं अपने छात्र चिराग के आईआईटी में ऊंची उड़ान के साथ चयनित होने पर क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 26, 2024

बिजनौर अधिवेशन में शिक्षा पद्म सम्मान से अलंकृत हुए कोणार्क विद्यापीठ के प्रधानाचार्य

खेकड़ा, 26 जून 2024 (यूटीएन)। कोणार्क विद्यापीठ के प्रधानाचार्य को ऑल इंडिया प्रिंसिपल्स एसोसिएशन ने शिक्षा पद्म सम्मान से सम्मानित किया है। स्कूल स्टाफ एवं क्षेत्र के गणमान्यों ने उनके शिक्षा के क्षेत्र में किए कार्यों के प्रति मिले सम्मान पर हर्ष जताया।   बिजनौर के रूट्स ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट में आयोजित सम्मान समारोह में कस्बे की शिक्षण संस्था कोणार्क विद्यापीठ के प्रधानाचार्य अतुल कुमार गोस्वामी को ऑल इंडिया प्रिंसिपल्स एसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवदीप भारद्वाज व उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शेखर अवस्थी ने सम्मानित किया। इस दौरान उन्हें शिक्षा पद्म सम्मान से अलंकृत किया गया।   सोमवार को कोणार्क विद्यापीठ के प्रबंधक देवेन्द्र धामा समेत स्टाफ ने उनको सम्मान मिलने पर बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया। इस दौरान उप प्रबंधक अंकित धामा, रामचंद्र शर्मा, शक्ति राजदान, नरेश कुमार, मेघा धामा, सुमन, सविता शर्मा, शालु जैन, मोनिका कौशिक, नलिनी शर्मा, शालिनी शर्मा, विचित्र मणि त्यागी, अंशु तोमर, रुचिका यादव, बिशप शर्मा आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 26, 2024