State

If you are being influenced, make sure it's changing your life in a good way: Harjinder Singh

Mumbai,16 May 2024 (UTN). Social media and the people on social media have influenced our lives to a great extent. Undoubtedly, there are some positive impacts too, but there is no denying that everything that one sees on social media is not meant for everyone. And actor Harjinder Singh, who will be seen in the movie Tipppsy, agrees with that. He believes  one’s lifestyle should reflect their personal taste and choices.    “People are getting influenced by social media, despite knowing the reality behind the camera scenes. I strongly believe that if you are being influenced, make sure it's changing your life in a good way and that you are not at a loss, whether it be at your personal or professional front. My lifestyle hasn't shifted because I've fine-tuned it to fit me perfectly, ensuring it reflects my preferences and keeps me content,” he said.   And not everyone can afford the expensive clothes or luxurious lifestyles that people showcase on the internet. Harjinder feels that social media and the accessibility of goods and services through apps have contributed to a culture where materialism can flourish.    He said, “Additionally, the convenience of online shopping apps makes it easier than ever to indulge in instant gratification, further fueling materialistic tendencies. However, it's essential to recognize that not everyone succumbs to this influence, and individuals can choose to prioritize values beyond material wealth.”   From shampoo, to combs, tissues, bags, and clothes, everything is being promoted on social media. Of course, there are only positive reviews about it, making the people on the other side of the internet desperate to buy them.    Sharing his thoughts on this, Harjinder said, “I'm selective about what I purchase, especially when it comes to products promoted by influencers. While they may endorse items for payment, I prefer to make choices based on my own research and preferences rather than relying solely on their recommendations, which may not always reflect genuine experience or knowledge of the product's quality.   Mumbai-Reporter,( Hitesh Jain ).

admin

May 16, 2024

नगर व जिला स्तर से लेकर प्रांतीय चुनाव की तैयारी,उप्र उद्योग व्यापार मंडल का सदस्यता अभियान 15 जून तक

बागपत, 16 मई 2024  (यूटीएन)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के  प्रांतीय अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा द्वारा प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मेरठ मंडल प्रभारी विष्णु दत्त पाराशर ने जिले के व्यापारियों से त्रि वार्षिक चुनाव के लिए रणवीर व सदस्यता अभियान पूरा करने का आह्वान किया।     बागपत के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के आवास पर व्यापारियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया ,संगठन का 3 वर्ष में चुनाव हेतु सभी नगर इकाइयों का पुनर्गठन किया जाना आवश्यक है तथा इसकी सूचना प्रांतीय कार्यालय कानपुर को भेजनी है। सभी नगर इकाइयों का रजिस्ट्रेशन भी अनिवार्य रूप से करें व नगर इकाई से अध्यक्ष महामंत्री कोषाध्यक्ष पदेन प्रांतीय बैठकों एवं चुनावमें डेलीगेट के रूप में भाग लेने के अधिकारी होंगे।   बताया कि,कुछ वरिष्ठ व्यापारियों को प्रांतीय समिति का सदस्य बनाया जाएगा, यह समस्त कार्य 15 जून से पूर्व पूरा करना है। बैठक में जिलाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,महामंत्री हंसराज गुप्ता पंकज गुप्ता, जिला मंत्री दीपक गोयल, मनोज मित्तल, नगर कोषाध्यक्ष श्रेयांश जैन हेमकांत आर्य प्रमोद जैन संदीप गोयल सचिन सिंघल नरेश अग्रवाल सहित अनेक व्यापारियों ने भाग लिया। अभिमन्यु गुप्ता ने 15 जून तक समस्त कार्य को पूर्ण करने का भरोसा दिया।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |    

Ujjwal Times News

May 16, 2024

अंग प्रदर्शन न संस्कृति हमारी, वीरांगना बन समाज सुधारें नारी :रवि शास्त्री

बागपत,16 मई 2024  (यूटीएन)। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा द्वारा जून माह में आयोजित होने वाले योग एवं चरित्र निर्माण आवासीय शिविर के लिए शांति देवी कन्या इंटर कॉलेज फजलपुर सुंदर नगर में सभा मंत्री रवि शास्त्री ने बेटियों को आने का आह्वान किया और कहा कि, समय की मांग है ,हमारी बेटियां लक्ष्मीबाई की तरह बहादुर वीरांगना बनें। अंग प्रदर्शन करना हमारी संस्कृति नहीं है। ऐसे विकारों से दूर रहें।   कहा कि, हम प्रतिदिन महिलाओं का ,माताओं ,बहनों का सम्मान करते हैं और माताओं बहनों से दोनों हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन करते हैं कि वे स्वयं अपने स्वाभिमान की रक्षा करें। ऐसे अभद्र अंग प्रदर्शन न करें, जैसा कि आजकल सोशल मीडिया पर और नाटकों, टीवी सीरियलों, फिल्मों आदि में वे प्रदर्शन कर रही हैं।महिलाओं से आग्रह पूर्वक निवेदन किया कि, वे अंग प्रदर्शन का विरोध भी अवश्य करें, तभी माताओं बहनों के सम्मान की रक्षा हो सकेगी।   आह्वान किया कि, अपनी रक्षा के लिए जूडो कराटे आदि मार्शल आर्ट्स विद्याओं को सीखें।बताया कि, आर्य समाज द्वारा शिविरों के माध्यम से बेटियों को योग तथा प्राणायाम सहितआत्मरक्षा के अभ्यास, नैतिक शिक्षा आदि सिखाने का प्रयास लगातार जारी है ,जिससे बेटे व बेटियों का भविष्य उज्ज्वल हो,बढ़ती अश्लीलता को रोका जा सके ,यही हम सब का कर्तव्य है। इस मुहिम के तहत गुरुकुल लाक्षागृह बरनावा एवं हजूराबाद गढ़ी में भी जनसंपर्क किया गया।   इस अवसर पर प्रधानाचार्य सपना शर्मा, प्रधानाचार्य अरविंद शास्त्री, विश्व बंधु शास्त्री, भाई जी, प्रबंधक नरेश वर्मा  ज्योत्सना वर्मा, मुनेश ,संगीता, निधि,वंदना आदि उपस्थित रहे।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |    

admin

May 16, 2024

विडियो वायरल : पुत्र द्वारा पिता की जमकर पिटाई, थाना प्रभारी ने जांच शुरू कराई

बालैनी,16 मई 2024  (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के एक गाँव में युवक द्वारा अपने पिता को पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने वृद्ध पिता की पिटाई कर रहा है। वायरल वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।   जहां एक तरफ पिता अपना सब कुछ अपने बच्चों के लिये न्योछावर कर देता है, वहीं कुछ बच्चे अपने पिता के साथ ही मारपीट कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला वायरल वीडियो में देखने को मिला ।एक युवक अपने वृद्ध पिता की पिटाई कर रहा है ।इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया।    दूसरी ओर वायरल वीडियो थाना बालैनी के दौलतपुर गाँव का बताया जा रहा है, जिसमे एक युवक मामूली कहासुनी के बाद अपने पिता के साथ जमकर मारपीट कर रहा है। वायरल वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बालैनी थाना प्रभारी साक्षी सिंह ने बताया कि, मामला संज्ञान में नहीं है, मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |    

Ujjwal Times News

May 16, 2024

गुरुकुल विद्यापीठ का छात्र शिवांशु बना डिस्ट्रिक्ट टापर, पाए 97.8 प्रतिशत अंक

खेकड़ा,16 मई 2024  (यूटीएन)। कस्बे के गुरुकुल विद्यापीठ का कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा, जिसमें शिवांशु ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बना। किया। विज्ञान वर्ग में पलक ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। नगर की होली चाइल्ड एकेडमी की भारती ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।इसके साथ ही भारती और पलक ने भी जनपद की टॉप टेन लिस्ट में स्थान प्राप्त किया। गुरुकुल विद्यापीठ की प्रधानाचार्या प्रभा सिंघल ने बताया कि ,विद्यालय का कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम बच्चों की मेहनत और शिक्षकों के समुचित मार्गदर्शन के समन्वय से बेहतर रहा। वाणिज्य वर्ग में शिवांशु ने 97.8 प्रतिशत, शगुन ने 85.4 प्रतिशत और नंदिनी ने 81.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। विज्ञान वर्ग में पलक ने 96.2 प्रतिशत, हर्ष ने 94 प्रतिशत और कृतिका ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कला वर्ग में नेहा ने 92.2 प्रतिशत, आरती ने 87.2 प्रतिशत और रितिका ने 86.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं कक्षा दस में अंशुल वार्ष्णेय ने 90.2 प्रतिशत, क्रिस्टी धामा ने 87.8 प्रतिशत और लकी यादव ने 87.6 प्रतिशत प्राप्त किए।   बडागांव की स्यादवाद जैन एकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा दुग्गल ने बताया कि कक्षा 12 में छात्राओं ने बाजी मारी। आयुषी ने 96.2 प्रतिशत, कशिश ने 93 प्रतिशत और रशिका ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।   होली चाइल्ड एकेडमी के प्रबंधक ब्रजपाल धामा ने बताया कि, विद्यालय के सभी विद्यार्थियों का परिणाम बेहतर रहा। कक्षा 12 में भारती धामा ने 96 प्रतिशत, अथर्व ने 95 प्रतिशत और तनिष्का ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं कक्षा दस में अंशिका तोमर ने 94.8 प्रतिशत, तनु धामा ने 94.6 प्रतिशत और शिव प्रताप ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढाया।   कोणार्क विद्यापीठ के प्रबंधक देवेन्द्र धामा ने बताया कि, परीक्षा परिणाम उत्साहवर्धक रहा। कक्षा 12 में प्रगति तेवतिया ने 94.4 प्रतिशत, यश नैन ने 93.4 प्रतिशत और कार्तिक त्यागी ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कक्षा 10 में मानवी ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गौरव बढाया।   जैन एकेडमी के प्रधानाचार्य पूरण चंद शर्मा ने बताया कि, कक्षा 12 विज्ञान में मानसी ने 96 प्रतिशत, मेघा ने 94 प्रतिशत, दिव्या मुदगल ने 92 प्रतिशत प्राप्त किए। वाणिज्य वर्ग की छवि ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कला वर्ग में प्रियांशी ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं कक्षा दस में माही नैन ने 93 प्रतिशत, रिया यादव ने 90 प्रतिशत, आर्यन ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।   जेपी एकेडमी के प्रबंधक जगपाल सिंह ने बताया कि ,कक्षा 12 में यशी ने 92.7 प्रतिशत, वंशिका ने 90.7 प्रतिशत और अभिजीत तेवतिया ने 82.1 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कक्षा दस में इशिका ने 94.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नाम रौशन किया।   डूंडाहैडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रबंधक संजीव यादव व प्रधानाचार्या रागिनी चौधरी ने बताया कि, कक्षा 12 में कार्तिकेय यादव ने 94.6 प्रतिशत, निहारिका जैन ने 93 प्रतिशत और हर्षित चौधरी ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कक्षा दस में समक्ष सिंह ने 94 प्रतिशत, धैर्य ने 93 प्रतिशत, अजय, इशिका और यशस्वी ने संयुक्त रूप से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 16, 2024

आद्य शंकराचार्य के प्राकट्य दिवस पर समारोह,शिक्षाविद व धर्मशील तुलसीराम धामा सम्मानित

खेकड़ा,16 मई 2024  (यूटीएन)। स्थानीय धर्म संघ द्वारा आद्य शंकराचार्य के 2531वें प्राकट्य दिवस पर सेवानिवृत्त धर्मशील शिक्षक तुलसीराम धामा को पगड़ी, पटका, तुलसी माला व भगवान राम का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया।   अखिल भारतवर्षीय धर्म संघ के तत्वाधान में नगर के अर्वाचीन इंटर कॉलेज प्रांगण में शंकरावतार आद्य शंकराचार्य के प्राकट्य दिवस पर समारोह का शुभारंभ धर्मसंघ के महामंत्री उमेश शर्मा व मुख्य अतिथि शिक्षाविद् तुलसीराम धामा ने मंत्रोच्चार के साथ भगवान आद्य शंकराचार्य जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करते हुए किया‌ ।    समारोह के मुख्य अतिथि व नगर के शिक्षाविद् तथा सेवानिवृत्त शिक्षक तुलसीराम धामा को शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट योगदान के लिए धर्मसंघ के उमेश शर्मा, वैद्य उमाशंकर शर्मा, ब्रजपाल शर्मा, गजेंद्र कौशिक ने पगड़ी, पटका, तुलसीमाल व भगवान राम का चित्र भेंट कर सम्मानित किया।   इस अवसर पर धर्म संघ के महामंत्री उमेश शर्मा ने बताया,भगवान आद्य शंकराचार्य जी ने भारत को एकता के सूत्र में बांधने के लिए चारों दिशाओं में चार धर्म पीठों की स्थापना की थी और सनातन धर्म को चार धाम दिये, साथ ही भारतीय सनातन धर्म संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाया।उन्होंने ही सबसे पहले धर्मांतरण पर रोक लगाने का कार्य किया था।    समारोह की अध्यक्षता करते हुए ब्रजपाल शर्मा ने कहा कि, धर्म संघ खेकड़ा द्वारा समय-समय पर धार्मिक- सामाजिक चेतना के कार्य समाज को नई दिशा प्रदान करने में सहायक होंगे।इस अवसर पर पिंटू तेवतिया,हर्ष धामा हरिओम शर्मा, गजेंद्र कौशिक, उमेश शर्मा, समाजसेवी प्रमोद गोस्वामी आदि धर्मावलंबियों ने भगवान आद्य शंकराचार्य जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सनातन संस्कृति के उत्थान में सहयोगी बनने का संकल्प लिया।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 16, 2024

गतवर्ष के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए टीम गठित,अगले तीन दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश

बागपत, 16 मई 2024  (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ़ क्षेत्रों में अनुश्रवण हेतु स्टेयरिंग कमेटी के साथ बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को जारी किया कारण बताओ नोटिस। साथ ही सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार को कार्यशैली में सुधार लाने को किया निर्देशित।इतना ही नहीं कार्य के प्रति गंभीर होने की बात भी कही।   बैठक में जिलाधिकारी ने अनुपस्थिति अधिशासी अभियंता जल निगम, अधिशासी अभियंता विद्युत व अधिशासी अभियंता सिंचाई सहित तीन सदस्यीय टीम गठित की है, जो पूर्व के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिन गांवों में समस्या आई थी ,उनकी अगले तीन दिन में रिपोर्ट बनाकर उनके समक्ष प्रस्तुत करेगी।   उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि,बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ आएं व बाढ़ संबंधित तैयारी के लिए गंभीर रहें, साथ ही कार्य में गंभीरता होनी लाएं।उन्हें अपने कार्यों के प्रति सचेत भी किया। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अतुल कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी केवी सिंह, अधिशासी अभियंता नलकूप ,तहसीलदार बड़ौत आदि भी उपस्थित रहे।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 16, 2024

हिट एंड रन के पीड़ित ,आरटीओ ऑफिस में जिला स्तरीय टीम के समक्ष कर सकते हैं दावा

बागपत,16 मई 2024  (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में हिट एंड रन मोटर एक्सीडेंट कंपंनशेसन से संबंधित जिला स्तरीय समिति के साथ बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए तथा बताया कि,टक्कर मार कर भाग जाने की स्थिति में मोटर यान दुर्घटना पीडित प्रतिकर स्कीम में कुछ वाहन दुर्घटना में पता नहींं चल पाता कि, कौन टक्कर मार कर भाग गया और पीडित को कहीं पर भी न्याय मिल नही मिल पाता, लेकिन अब ऐसा नही होगा।    बताया कि,अब हिट एंड रन योजन के तहत पीडित अपना दावा जिलास्तर समिति के समक्ष रख सकता है और उसको जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित टीम के द्वारा आर्थिक सहायता सही समय पर मिल जाएगी। यह स्कीम 2022 से पहले की है। इसका संज्ञान माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी लिया है और पीडितो के मुआवजे को सही ठहराया है।ऐसे दुर्घटना पीडितों की सहायता के लिये जनपद बागपत हर तरह से तैयार है तथा इसके संबंध में हिट एंड रन कमेटी मेजिलाधिकारी की अध्यक्षता में संबंधित तहसील के उप जिलाधिकारी कमेटी, पुलिस अधीक्षक या नामित क्षेत्राधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी , सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सदस्य सहित, हिम्मत सिंह-सचिव मेरठ, मनीश बीबीसी इन्चार्च आदि शामिल हैं।   बताया कि,हिट एंड रन के अंतर्गत पीडितों को दुर्घटना और घायल की अवस्था में 50 हजार और मृत्यु की दशा में 2 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। जिलाधिकारी ने सीओ ट्रैफिक को हिट एंड रन के अंतर्गत हुई घटनाओं का रिकॉर्ड प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 16, 2024

एएसपी रहे मनीष मिश्रा के कार्यकाल के प्रशंसक ग्राम प्रधान आशीष शर्मा ने की शिष्टाचार भेंट

बागपत, 16 मई 2024  (यूटीएन)। ग्राम प्रधान आशीष शर्मा व योगेश प्रधान ने नोएडा के डीसीपी विद्यासागर मिश्रा व एडीशनल डीसीपी मनीष मिश्रा से की शिष्टाचार भेंट। अपराध नियंत्रण के साथ ही शिकायत लेकर आए फरियादियों के साथ उनके मधुर व्यवहार व त्वरित एक्शन की प्रशंसा की।    बता दें कि, जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक रहे मनीष मिश्रा बागपत से एडीसीपी बनाकर गौतमबुद्धनगर स्थानांतरित किए गए थे‌। बागपत के अपने उल्लेखनीय कार्यकाल के दौरान अनेक बार उन्हें विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा सम्मानित किया जाता रहा है। उनकी कार्यशैली तथा बागपत जनपद में अपराध नियंत्रण में अग्रणी भूमिका की अनेक घटनाओं के संबंध में डीसीपी विद्यासागर मिश्रा को भी बताया गया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 16, 2024

मुठभेड़ के बाद दो गिरफ्तार, सर्विलांस और थाना पुलिस ने अंतर्जनपदीय लूट की तीन घटनाओं का खुलासा

बडौत,16 मई 2024  (यूटीएन)। थाना पुलिस एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम ने अंतर्जनपदीय लुटेरों को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार। बडौत, रमाला तथा शामली जनपद की तीन लूट का किया खुलासा। लुटेरे अभियुक्तों के कब्जे व निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 2 अवैध तमंचे .315 बोर मय 2 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस सहित घटना में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल तथा लूटे हुए 15000 रुपये भी किए बरामद।   जनपद के रमाला में बावली नहर के पास 2 अप्रैल को बरवाला के हरपाल पुत्र हरदेव के साथ 50 हजार रुपये की लूट हुई थी। इसी क्रम में 12 मई में बडौत थाना क्षेत्र के इलियास पुत्र रमजान,निवासी बडका ने दी गई तहरीर में बताया कि, बाइक नंबर डीएल एसबीई 3424 पर सवार 2 लुटेरो ने तमंचों की बट व लात घूँसों से मारपीट करते हुए कुर्ते की जेब फाडकर उसकी जेब से 14 हज़ार रुपये लूटकर भाग गए।    लूट की घटनाओं के खुलासे के में जुटी थाना पुलिस व सर्विलांस टीम के संयुक्त प्रयास से बाद मुठभेड़ दो को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से तमंचे व कारतूस सहित लूट की घटनाओं में इकट्ठा किये रुपयों में से 15 हजार नकद बरामद किए।   सर्विलांस प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज चहल व थाना बडौत के एसआई आशीष कुमार, विनोद कुमार आदि के संयुक्त प्रयास में बाद मुठभेड़ गिरफ्तार अभियुक्त लवकुश पुत्र विनोद तथा देव उर्फ काला, निवासी ग्राम लुहारा थाना छपरौली के हवाले से बताया गया कि, दोनों अभियुक्तों ने शामली जनपद के कांधला क्षेत्र में ग्राम कनियान के पास की गई लूट का भी पर्दाफाश किया।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 16, 2024