-
○ एम्स में बच्चों के मायोपिया के इलाज के लिए स्पेशल क्लिनिक
○ पीएम मोदी ने जनजातीय संस्कृति से दुनिया को कराया रूबरू
○ आदिवासी समुदायों की प्रगति राष्ट्रीय प्राथमिकता: राष्ट्रपति
○ पर्यावरण प्रदूषण के कारण लगे प्रतिबंधों का कोई असर नहीं, वाहनों व उद्योगों में काम भवननिर्माण भी पूर्ववत्
○ धर्मावलंबियों ने देव दीपावली पर जलाए दीये, देवी- देवताओं की गई पूजा -अर्चना
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
Regional
फजलपुर सुंदरनगर ग्राम पंचायत की एक क्लिक पर मिलेगी जानकारी, वेबसाइट हुई लांच
बिनौली, 12 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जनपद की फजलपुर सुंदरनगर ग्राम पंचायत की सभी जानकारी अब एक क्लिक पर मिलेगी। इसके लिए शुक्रवार को ग्राम पंचायत की वेबसाइट लांच की गई, जिससे ग्रामीणों कों सभी जानकारी मिल सकेगी। पीएम मोदी की डिजिटल इंडिया मुहिम अब ग्रामीण अंचल में भी साकार हो रही है, जिसके तहत ग्राम प्रधान सुधीर राजपूत के प्रयास से फ़जलपुर गांव को डिजिटल बनाने के लिए तथा ग्रामीणों की शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु एक वर्ष पूर्व हेल्पलाइन लांच की गई थी। ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए डिजिटल हेल्पलाइन का नंबर दिया गया था। इसी क्रम में अब ग्राम पंचायत की एक वेबसाइट लांच की गई है, जिसको क्लिक करने पर ग्रामीणों को सभी जानकारी मिल सकेगी। ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव को डिजिटल बनाने के लिए गांव की वेवसाईट शुरू की गई है। इससे गांव के विकास, कराये गए कार्य, आय व्यय, पेंशन, परिवार रजिस्टर, जन्म मृत्यु, राशन कार्ड आदि सहित सभी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी, जिससे ग्रामीणों को सुविधा होगी। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 12, 2024
संगोष्ठी के जरिये टीएससी यूथ क्लब ने युवाओं को नशा मुक्त समाज बनाने में योगदान का दिलाया संकल्प
बडौत, 12 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। नेहरू युवा केंद्र बागपत और मेरा युवा भारत के तत्वाधान में मादक पदार्थों की लत और उनके दुष्प्रभावों पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने दोस्तों, परिवारों और गांव के अन्य लोगों के बीच नशे की बुराई के मुद्दे पर जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। नेहरू युवा केंद्र बागपत से संबद्ध टीएससी यूथ क्लब ने बिनौली में विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें गांव के युवाओं को नशा मुक्त समाज बनाने में योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया। टीएससी यूथ क्लब के अध्यक्ष अमीर खान के नेतृत्व में युवाओं ने मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों पर सार्थक चर्चा की। जब युवाओं से नशे के बारे में जानकारी पूछी गई ,तो सभी ने हां उत्तर दिया, लेकिन नशे से मुक्ति के उपायों या उपचार पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। टीएससी यूथ क्लब की टीम ने कार्यशाला में भाग लेने वाले युवाओं को नशे की समस्या को नियंत्रित करने के लिए शिक्षा और जागरूकता की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया। साथ ही, युवाओं को नशे से बचने के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी गई। उन्हें समझाया गया कि, नशे की लत से बचने के लिए वे खुद को शिक्षित रखें, तनाव से निपटने के स्वस्थ तरीके सीखें, परिवार के साथ घनिष्ठ संबंध बनाए रखें, अपने दोस्तों का चयन ध्यानपूर्वक करें और एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं। अमीर खान ने बताया कि नशे से मुक्ति के लिए कई पुनर्वास केंद्र, उपचार सुविधाएं और परामर्श सेवाएं उपलब्ध हैं, जो नशे के शिकार लोगों को मदद प्रदान करती हैं। संगोष्ठी में जनपद को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया और यह अभियान स्वयं, अपने परिवार और मोहल्ले से शुरू करने का वचन दिया। इसके साथ ही, नशे के शिकार लोगों को उपचार के लिए प्रेरित करने का भी संकल्प लिया गया। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 12, 2024
नवमी पर निकली भगवती की शोभायात्रा, श्रद्धालु भक्त ने मुंह से निकाली आग की लपटें
बालैनी, 12 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। सेडभर गांव ने नवरात्रि के उपलक्ष्य में मां भगवती की शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमे मां दुर्गा के साथ ही झांकियां और मुंह से आग के गोले निकालता भक्त आकर्षण का केंद्र बने रहे। शोभायात्रा गांव के सभी मार्गो से होते हुए शिव मंदिर पर संपन्न हुई। सेडभर गांव में नवरात्रि के उपलक्ष्य ने भगवती दुर्गा की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में महिला व पुरुष श्रद्धालुओ ने सहयोग किया। इस दौरान सुंदर झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही। यात्रा में युवक द्वारा आग की छोटी ज्योतिनुमा ज्वाला लेकर करतब दिखाए गए। शोभायात्रा का गांव में जगह जगह फूल बरसाकर स्वागत किया गया। शोभायात्रा गांव के सभी मार्गो से होते हुए शिव मंदिर पर संपन्न हुई। शोभायात्रा में हरिओम, संजय चौधरी, अरविंद,आशीष, रमेश मास्टर, विशाल यादव, अंकुर, संजीव शर्मा, सोनू फौजी सुमित शर्मा सहित सभी का सहयोग रहा। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 12, 2024
पुरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में जंगली जानवर ने दो कुत्तों को बनाया निवाला
बालैनी, 12 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। पुरा महादेव मंदिर परिसर में पीछे की तरफ बीती रात किसी जंगली जानवर ने दो कुत्तो को बनाया अपना शिकार। सुबह जैसे ही मंदिर समिति और ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली, तो उनमे हड़कंप मच गया। मंदिर समिति ने मामले की सूचना बालैनी पुलिस और वन विभाग को दी। गुरुवार की रात क्षेत्र के ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर परिसर मे पीछे की तरफ किसी जंगली जानवर ने वहां घूम रहे दो कुत्तों को अपना शिकार बना लिया। जंगली जानवर काफी देर तक परिसर मे रहा और परिसर मे कई जगह खून के धब्बे भी पड़े हुए हैं। सुबह जब मंदिर समिति के लोगों और ग्रामीणो को इसकी सूचना मिली, तो उनमें हड़कंप मच गया और उन्होंने इसकी जानकारी वन विभाग व पुलिस को दी। *सतर्कता बरतें मंदिर के कर्मचारी* मंदिर समिति के लोगों ने सीसीटीवी कैमरों मे भी जानवर को देखने का प्रयास किया, जिसमें वह पीछे की तरफ से घुसता हुआ दिखाई दे रहा है। मंदिर समिति सचिव एड सुरेंद्र यादव का कहना है कि, रात मे जंगली जानवर ने कुत्तो पर हमला किया है इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है और मंदिर मे रात मे रहने वाले लोगों को सतर्कता बरतने के लिये कहा गया है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 12, 2024
आत्मरक्षा के लिए बेटियां सीख रही हैं तलवार चालन और पढ रही हैं चरित्र निर्माण का पाठ
बडौत, 12 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। सुखद और आत्म संतोष के क्षण हैं कि, बेटियां चरित्र निर्माण की शिक्षा के साथ ही आत्मरक्षा की खातिर तलवार चलाना भी सीखने लगी हैं। उनकी इस जरूरत को पूरा करने का बीड़ा उठाया है जिला आर्य प्रतिनिधि सभा जनपद बागपत ने, जिसके तत्वाधान में चौ केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल में आर्य वीरांगना योग एवं चरित्र निर्माण का विशेष आवासीय शिविर चल रहा है। शिविर के तीसरी दिन शिक्षिका सुमेधा आर्या ने बेटियों को सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार, प्राणायाम एवं तलवार का अभ्यास कराते हुए व्यक्तित्व विकास का पाठ पढ़ाया । जिला सभा मंत्री रवि शास्त्री ने कहा, समस्याएं वाशिंग मशीन की तरह से होती हैं, जो आपको तोड़ती हैं, मरोड़ती हैं, घूमाती हैं और अंत में आपको साफ सुथरा कर देती हैं। समस्याओं को सुलझा कर आप पहले से अधिक साफ सुथरे, मजबूत, बुद्धिमान और गुणवान बन जाते हैं। इस अवसर पर शिक्षक प्रशांत आर्य, कोषाध्यक्ष कपिल आर्य,पिंकी, रामपाल तोमर, अमित तोमर, किरण, आराध्या, मनोरमा, आर्यन आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 12, 2024
रिश्तों का कत्ल : महिला की हत्या में आरोपित तीसरा अभियुक्त भी गिरफ्तार
छपरौली, 12 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के टांडा गांव में देवरानी का जेठ के साथ अवैध संबंध का शक जेठानी को उस समय भारी पड़ गया, जब जेठ के साथ मिलकर देवरानी ने जेठानी से मारपीट कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जेठानी की हत्या का खुलासा हुआ है। महिला की गर्दन और सीने की हड्डियां टूटी मिली हैं। पुलिस ने मृतका महिला के पति व देवरानी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी बड़ौत विजय चौधरी ने गुरुवार शाम बताया कि, थाना छपरौली पर मांगरौली निवासी व्यक्ति ने बुधवार को सूचना दी कि, टांडा गांव में उसकी बहन के साथ उसके पति, ससुर व 1 महिला ने मारपीट की थी, जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर छपरौली पुलिस ने पति व देवरानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शुक्रवार को पुलिस ने मुकदमे में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा । छपरौली पुलिस ने बताया कि मृतका महिला इमराना के भाई की तहरीर के आधार पर इमराना के पति व ससुर और देवरानी पर मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को जेल भेज दिया था शुक्रवार को टांडा गांव निवासी रियासत पुत्र शब्बीर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसको जेल भेज दिया गया। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 12, 2024
पोक्सो में वांछित आरोपी को भेजा जेल
छपरौली, 12 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। थाना पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत संगीन धाराओं में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। मिली जानकारी के अनुसार छपरौली क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने थाने पहुंच कर गांव के ही एक युवक पर आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र थाने पर 6 सितम्बर को दिया था।पिता का आरोप था कि, एक युवक ने उसकी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर, ले जाकर काफी घंटों तक उसको अपने घर में छिपाकर रखा । छपरौली थाना अध्यक्ष कुलदीप सिंह सिरोही ने बताया कि, पिता की तहरीर के आधार पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें सादिकपुर सिनौली गांव निवासी संदीप पुत्र सुंदर वांछित चल रहा था, उसको गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसको जेल भेज दिया गया। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 12, 2024
जिलाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर कन्याओं के चरण प्रक्षालन से लेकर तिलक, चुनरी, प्रसाद और उपहार वितरित
बागपत, 12 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। मिशन शक्ति फेज 5 के तहत व अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर ग्राम पंचायत सचिवालय सरूरपुर कला में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने विशेष कन्या पूजन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और बड़ी श्रद्धा व आदर के साथ कन्याओं के चरण प्रक्षालित किए। इस दौरान कन्याओं को तिलक लगाकर चुनरी भी ओढाई गई। उन्होंने कन्याओं का पूजन कर अपने हाथों से प्रसाद परोसा और उपहार देकर सभी कन्याओं के प्रति कृतज्ञता जताई। जिलाधिकारी ने कहा कि, कन्याएं हमारी संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा हैंं और उनका आदर एवं सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने समाज में कन्याओं के प्रति आदर एवं समर्पण की भावना को बढ़ावा देने के महत्व पर भी जोर दिया। जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद के 1338 आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेष कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिलाधिकारी ने कहा कि, समाज में कन्याओं के प्रति सम्मान एवं स्वीकृति की भावना को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है, जिससे हर किसी को प्रेरणा लेनी चाहिए । इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी नागेंद्र मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री आदि उपस्थित रही। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 12, 2024
बागपत कलक्ट्रेट कॉलोनी में दुर्गानवमी पर हुआ भंडारे का आयोजन
बागपत, 11 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। बागपत शहर की कलक्ट्रेट कॉलोनी में स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर में दुर्गा नवमी का पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम मंदिर के पुजारी पंड़ित अनिल त्रिपाठी ने विधि-विधान के साथ मॉं सिद्धिदात्री व भगवान श्रीराम जी की पूजा अर्चना की। उसके उपरान्त मंदिर में हवन का आयोजन हुआ। हवनकुंड़ में श्रद्धालुओं ने विश्व के कल्याण के लिए आहूतियां डाली। हवन में बिशन सिंह मुख्य यजमान रहे। मॉं की आरती के उपरान्त भंड़ारे का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम कन्याओं को भोजन कराया गया। भंडारे में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर एआरटीओ राघवेन्द्र सिंह, जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी, प्रमुख समाज सेवी संजीव शर्मा, मनोरमा श्रोती, कोषाध्यक्ष हिमांशु महेश्वरी, आशुतोष तिवारी, प्रदीप ठाकुर, श्रीकांत तिवारी, अजीत श्रीवास्तव, कुलबीर ढाका, विकास बिश्नोई, अमित पांडे, ब्रिजेश मिश्रा, गोपीनाथ सिंह, ब्रिजेश यादव, राष्ट्रदीप यादव सहित अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित थे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 11, 2024
खेकड़ा पब्लिक स्कूल में किशोर स्वास्थ्य मंच की कार्यशाला, बताई लौह तत्व की कमी से हानियां
खेकडा, 11 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे के खेकड़ा पब्लिक इंटर कालेज में सीएचसी की चिकित्सक टीम ने छात्र छात्राओ को ऑयरन टेबलेट के सेवन का महत्व बताया। वहीं बच्चों ने शरीर में लौह तत्व की कमी से होने वाली हानियों को जाना। इस मौके पर पोस्टर और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सही जवाब देने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। स्वास्थ्य विभाग बागपत के तत्वाधान में खेकडा सीएचसी की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम ने कस्बे के खेकड़ा पब्लिक इंटर कालेज में किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यशाला का आयोजन किया। आरबीएसके की डा दीप्ति चौधरी ने छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता की जानकारी दी। कार्यक्रम में युवा अवस्था की ओर बढती उम्र में आयरन के सेवन के लाभ, खाना खाने से पूर्व हेंडवॉस आदि की जानकारी आदि विषयों पर बताया गया। प्रश्नोत्तरी परीक्षा में सही जवाब देने वाले छात्र छात्राओं को अधीक्षक डा ताहिर और प्रधानाचार्य डा राजकमल धामा ने सम्मानित किया। विजेताओं में अमृता, मन्तशा, लक्ष्य, मुकुल, शीबा, गौरव, चांद, लक्ष्मी, खुशी, सौरभ, राज, गौतम, पलक, विराट, नव्या, नेहा, कशिश, मेघा, प्रीति, आंचल, कोमल आदि शामिल रही। आंगनबाडी कार्यकर्त्रियों में अलका, पुष्पा, पूनम, शीलावती और कविता ने पोषक आहार का प्रदर्शन कर उनके महत्व की जानकारी दी। लैब टेक्निशन मनोज कुमार ने सभी छात्र छात्राओं का हिमोग्लोबिन टेस्ट किया, जिसमें दो छात्राओं में खून की कमी मिली। उनको उपचार और सलाह दी गई। कार्यक्रम में बीपीएम रूपेन्द्र शर्मा, डा गौरव वर्मा, संदीप संधु, पंकज जोशी, शिवसरन, सविता, अक्षय नैन समेत छात्र छात्राएं मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 11, 2024