Politics

हरियाणा में आने वाले विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है

पिंजौर, 30 जुलाई  2024 (यूटीएन)। जैसे जैसे हरियाणा में आने वाले विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे ही क्षेत्र में राजनीति सरगर्मियां भी तेज हो गई है। इसी कड़ी में पवन कुमारी शर्मा महासचिव प्रदेश महिला कांग्रेस ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा से मुलाकात की और क्षेत्र की राजनीति के बारे में बात की और कालका हल्का में समस्याओं से भी अवगत करवाते हुए कहा कि यहा के करीब 50 प्रतिशत लोग रोजगार के लिए पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश पर निर्भर है जबकि हमारे हल्का कालका में उत्तर भारत की लाइफ लाइन एचएमटी है।   जहा पर ट्रैक्टर प्लांट जिसमें हजारो लोगो का रोजगार जुड़ा हुआ था परन्तु अक्टूबर 2016 में मौजूद भाजपा सरकार ने बन्द करके लोगो से रोजगार छीनने का काम किया है, कहा कि कार्यकाल में प्रदेश में 7 जगहों में नगर निगम का दर्जा देकर विकास को गति दी थी परन्तु मौजूद सरकार ने सत्ता में आते ही पिंजौर, कालका को निगम से अलग करके नगर परिषद बना दिया उसके बाद से ही पिंजौर, कालका क्षेत्र में जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री से कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही कालका हल्का की समस्याओं को प्राथमिकता पर लेकर समाधान करवाए।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Jul 30, 2024

क्या फिर पाला बदलने वाले हैं नीतीश कुमार? नीति आयोग की बैठक में न पहुंचने के बाद लगने लगे कयास

नई दिल्ली, 27 जुलाई  2024 (यूटीएन)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को नीति आयोग की दिल्ली में हुई बैठक में शामिल नहीं हुए. अधिकारियों ने बताया कि बैठक में राज्य का प्रतिनिधित्व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने किया. कुमार के इस महत्वपूर्ण बैठक से अनुपस्थित रहने का कारण अभी पता नहीं चल सका है.   यह पहली बार नहीं है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं. शामिल नहीं हुए थे और बिहार का प्रतिनिधित्व तत्कालीन उपमुख्यमंत्री ने किया था. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बताया कि इस बार भी दोनों उपमुख्यमंत्री बैठक में शामिल होने गए थे. इसके अलावा, बिहार से चार केंद्रीय मंत्री भी आयोग के सदस्य हैं और वे बैठक में मौजूद रहेंगे.   *विकसित भारत पर हुई चर्चा*   उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बैठक में क्यों शामिल नहीं हुए इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. बता दें कि आयोग की नौवीं शासी परिषद की बैठक में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से की गई थी. बैठक में डॉक्युमेंट 'विकसित भारत@2047' पर सभी ने चर्चा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग के अध्यक्ष हैं.   *बीच में ही बैठक छोड़कर निकलीं ममता बनर्जी*   नीतीश कुमार की अनुपस्थिति से अलग इस बैठक में ममता बनर्जी की उपस्थिति ने भी सबको चौंकाया. हालांकि, चर्चा है कि ममता बनर्जी बैठक बीच में ही छोड़कर बाहर निकल गईं. इतना ही नहीं ममता ने इस दौरान कहा कि ये कैसे चल सकता है? ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने बैठक में अपना विरोध जताया. उन्हें बैठक में बोलने का मौका नहीं दिया जाता. ये कैसे चल सकता है? केंद्र सरकार मनमानी कर रही है.   मैंने कहा कि आपको (केंद्र सरकार को) राज्य सरकारों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए. मैं बोलना चाहती थी लेकिन मुझे सिर्फ 5 मिनट बोलने दिया गया. मुझसे पहले के लोगों ने 10-20 मिनट तक बात की. विपक्ष से मैं अकेली थी जो इस बैठक में भाग ले रही थी लेकिन फिर भी मुझे बोलने नहीं दिया गया. यह अपमानजनक है. यह सिर्फ बंगाल का ही नहीं, बल्कि सभी क्षेत्रीय दलों का अपमान है.   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jul 27, 2024

बीजेपी राज में सबसे ज्यादा नशा फैला और नौकरियां खत्म हुई - प्रदीप चौधरी, विधायक

पिंजौर, 24 जुलाई  2024 (यूटीएन)। जनसंपर्क अभियान के तहत कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने नगर परिषद के वार्ड- 20 के गांव मानकपुर देवीलाल में एक नुक्कड़ सभा में बोलते हुए भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा के शासनकाल के दौरान सबसे ज्यादा नशा फैला और युवाओं को इसकी चपेट में लिया। लेकिन सरकार की तरफ से नशे की रोकथाम के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए। लोगों की शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। विधायक ने कहा कि इतना ही नहीं बीजेपी के राज में सबसे ज्यादा नौकरियां खत्म हुई है। पहले ठेकेदारों के माध्यम से नौकरियां मिलती थी। लेकिन अब बीजेपी खुद ही ठेकेदार बनाकर रोजगार कौशल लेकर आई और सबसे ज्यादा सड़कों की हालत भी इन्हीं के राज में खराब रही है।   चौधरी ने कहा कि जो सड़के बनाई जा रही है उनमें नियमों की कतई भी पालना नहीं की जा रही है। यही वजह है कि सड़कें बहुत जल्दी टूट रही हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई आसमान पर पहुंच गई है और लगातार भ्रष्टाचार फैल रहा है। हमारे क्षेत्र में जो रोजगार के साधन थे वह बंद कर दिए गए। चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और 300 यूनिट तक बिजली बिल फ्री होगा गैस सिलेंडर 500 रू में मिलेगा और 6 हजार पेंशन दी जाएगी इसके साथ अन्य कहीं ऐसी योजनाएं हैं। जिनका जनता को लाभ मिलेगा। इसलिए लोग आगामी चुनाव में कांग्रेस का साथ दें। इस मौके पर कांग्रेस नेत्री पवन कुमारी, जरनैल सिंह, हर्ष चढडा, रणदीप राजू, गुरभाग धमाला, कृष्णा देवी, चंचल शर्मा, सुरजभान दहिया, अजीत नंबरदार, दर्शन सिंह, गामा खान, सुच्चा रायपुर, सरदार लाभ सिंह, मेवा सिंह, बलबीर सिंह, तरसेम, प्रलाद, कर्मदीन, युसफ, बक्शी खान, काका बक्शीवाला इत्यादि मौजूद थे।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Jul 24, 2024

नगर परिषद कार्यालय के समीप बैठक का आयोजन, लोगो ने सुनाई समस्यांए

पंचकूला, 24 जुलाई  2024 (यूटीएन)। नगर परिषद कार्यालय कालका के समीप एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भाजपा नेता एवं पिंजौर व्हाइट हाउस के एमडी संत राम शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मोहल्ला वासियों ने पुष्पगुच्छा भेंट कर एवं फूलों के हार पहना मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस दौरान लोगो ने शर्मा को समस्याओ से अवगत करवाया, वहीं शर्मा ने जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। भारी वाहनो से बना रहता है हादसे का डर स्थानीय निवासी नरेश धीमान ने बताया की।    कालका में सुबह से लेकर रात तक भारी वाहन बेलगाम दोड़ते हैं, इनकी पहले की तरह समय सीमा निर्धारित की जाए। कहा कि भारी वाहनों के कारण पहले भी कई हादसे घटित हो चुके है, जिसमे कई लोगों के घरों के चिराग तक बुझ चूके हैं। बताया की इसके साथ ही शहर के कुछ प्वाइंट जहां पर जाम लगता है वहां पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों की तैनाती की जाए, बताया कि ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी कालका-परवाणू बैरियर के पास बैठे चालान काटने में व्यस्त रहते हैं, लेकिन शहर में लग रहे जाम की ओर किसी का कोई ध्यान नही है।    *मंदिर की पार्किंग जल्द बनवाने व वाहन पूजन शुल्क हटाने की मांग*   नरेश, बॉबी, अनिल, विजय वर्मा सहित अन्य ने बताया कि प्राचीन काली माता मंदिर की पार्किंग के लिए जगह उपलब्ध करवाने के बावजूद काफी समय बीत जाने के बाद भी मंदिर पार्किंग का निर्माण नही हो पा रहा है। इसके साथ ही उन्होने काली माता मंदिर का अलग से श्राइन बोर्ड बनाने की मांग करते हुए कहा कि नया बोर्ड बनने के बाद उसमें कालका-पिंजौर के लोगों को सदस्य बनाया जाए ताकि वह काली माता मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मुहैया करवा सकें। उन्होने कहा कि यदि स्थानीय सदस्य होंगे तो वह मंदिर की समस्याओं के समाधान पर ज्यादा समय दे सकेंगे, इसके साथ ही उन्होने मंदिर में लगे वाहन पूजन पर शुल्क को हटाने की मांग रखी।    *पानी की किल्लत ओर स्ट्रे डाग्स से लोग परेशान*   स्थानीय निवासी रजनी व सरोज बाला ने शर्मा के समक्ष एरिया की पानी की समस्या को रखते हुए बताया कि आलम यह है कि केवल पन्द्रह से बीस मीनट पानी आता है वह भी लो प्रेशर जिसके चलते रोजमर्रा की जरूरतो के लिए भी पानी पूरा नही हो पाता। बताया कि कई जगह तो दो से चार दिन बाद पानी की सप्लाई दी जा रही है जिसके कारण लोगो को पीने के पानी तक के वांदे पड़ गए हैं, कहा कि आए दिन मजबूरन पानी का टैंकर मंगवा गुजर बसर करना पड़ रहा है। उन्होने बताया कि एरिया में स्ट्रे डाग्स की भरमार है। यह आवारा कुत्ते राह चलते लोगों को काटने को पड़ते हैं और दो पहिया वाहनों के पीछे भौंकते हुए दौड़ने लगते है। बताया कि इनकी तादाद बहुत बढ़ गई है लेकिन प्रशासन इस संबध में कोई समाधान नही निकाल पाया है।    *समस्याओ के समाधान का दिया आश्वासन*   संतराम शर्मा ने कहा कि वह जल्द डीसीपी पंचकूला से मुलाकात कर कालका-परवाणू बैरियर से लेकर कालका कालेज के समीप तक ट्रैफिक बा​धित न हो इसको लेकर कोई ठोस योजना बनाई जाने व शहर के वह प्वाइंट जहां पर जाम लगता है, वहां पर ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात करने की बात रखेंगे। वहीं मंदिर पार्किंग को लेकर शर्मा ने कहा कि सब कुछ क्लीयर है लेकिन मां काली जिसके हाथो से चाहेगी, उसी के कर कमलो से यह काम होगा। शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जनता की समस्या को समझते हैं, इसी बाबत उन्होने जगह-जगह समाधान ​शिविर आयोजित करवाए हैं ताकि लोगो को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्हाेने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा जनता के हित ​के लिए लगातार प्रयासरत हैं। शर्मा ने भाजपा द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व विकास कार्यो के बारे में लोगो को विस्तार से बताया। वहीं कार्यक्रम के अंत में शर्मा ने मांं काली के चरणो में प्रणाम कर अपने शब्दो पर विराम लगाया।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Jul 24, 2024

राज्यसभा सांसद से की मुलाकात, क्षेत्र में विकास को लेकर की बात

पिंजौर, 24 जुलाई  2024 (यूटीएन)। रविवार को स्थानीय भाजपा नेता एंव समाजसेवी बलवान सिंह ठाकुर ने राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा से पिंजौर में मुलाकात की जिसमें उन्होंने क्षेत्र के विकास को लेकर बात करते हुए कहा कि सरकार की ओर से जनहित के लिए हजारो योजनाए चलाई हुई है और विकास के लिए भी करोड़ो, अरबों खर्च कर रही है परन्तु कुछ सरकारी अधिकारी जनता के कार्य को गम्भीरता से नही ले रहे, लोगो के जायज काम भी समय पर नही कर रहे।   लोगो के कामो को जानबूझकर लटकाया जाता है। इससे सरकार की छवि पर बुरा असर पड़ता है जबकि सरकार की ओर से जनता के कार्यो को तुरन्त प्रभाव से करने के आदेश जारी किए हुए हैं। ठाकुर ने सांसद से क्षेत्र में नई गौशाला का निर्माण करवाने के लिए मांग करते हुए कहा कि गाय हमारी पूजनीय है परन्तु क्षेत्र में भारी संख्या में गाय व नन्दी आवारा गलियो में घूम रही है और कुड़ा व गन्द खा रही है। वाहनो से वो घायल हो रही है, कहा कि सांसद अपने स्तर पर क्षेत्र की सरकारी जमीन पर गौशाला बनवाए और अपने सांसद कोष से उनमें सहयोग करे। इस मौके पर भाजपा युवा मुकुल ठाकुर आदि भी मौजूद रहे।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Jul 24, 2024

बीजेपी ने 10 साल के शासनकाल में तानाशाही के अलावा कुछ नही किया- विधायक, प्रदीप चौधरी

पंचकूला, 24 जुलाई  2024 (यूटीएन)। कांग्रेस पार्टी के कालका विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रदीप चौधरी ने रायपुररानी ब्लॉक के गांव मौली में तीन जगह, नटवाल में तीन जगह, ककराली में दो जगह, टोडा, जासपुर, बहबलपुर, गोलपुरा और बागवाली गांव में जनसंपर्क अभियान के तहत इन गांवों में जाकर लोगों से कई मुद्दों पर चर्चा की और कहा कि बीजेपी ने अपने बीते 10 साल के कार्यकाल में केवल लोगों को परेशान करने का काम किया है। विधानसभा चुनाव नजदीक होने कि स्थिति में विकास की ठेकेदार बनकर दिखा रही है। जबकि सड़कों कि जितनी बुरी हालत इनके शासन में रही, उतनी कभी नही देखी गई। चौधरी ने कहा कि आज युवा नौकरी नही मिलने से परेशान है।   और बीजेपी राज में सबसे ज्यादा नशा फैला है। नौकरी और इनकम के साधन नही होने की वजह से भी युवा नशे की चपेट में आ रहा है। वर्ष 2023 में हुई भारी बरसात में जो रास्ते और पुल टूटे थे। वो आज तक नही बने है। अस्थाई रास्तों के सहारे लोगों की आवाजाही टिकी हैं। जो कब भारी बरसात में बन्द हो जाए। विधायक को जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों ने कई समस्याएं भी बताई। जिनकों लेकर विधायक प्रदीप चौधरी ने प्रशासनिक अधिकारियों से समाधान को लेकर बात भी की। इस मौके पर इस मौके पूर्व सरपंच संजीव राणा मौली, विजय मोहन वर्मा, अर्जून राणा नटवाल, मदन राणा नटवाल, पूर्व सरपंच सुरजीत, अमर सिंह चेची, जसमेर सैनी टाबर, रमेश ककराली, बालक राम, पूर्व सरपंच सुखबीर, जनक राज सैनी, कर्ण नंबरदार, रिंका राणा, रजत राणा, सरपंच भरत भूषण, सरपंच भीम सिंह सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Jul 24, 2024

कांग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा के विरुद्ध ‘हरियाणा मांगे हिसाब -मनवीर गिल

कालका,20 जुलाई  2024 (यूटीएन)। वरिष्ट कांग्रेस नेत्री मनवीर गिल ने लगातार कालका विधानसभा क्षेत्र में अपने तूफानी दूरी शुरू करते हुए आज गांव कांगूवाल लोगों के साथ जन संवाद किया जहां जनता ने उनका भव्य स्वागत किया फुल मलाई डालकर जहां भारी संख्या में गांव वालों ने बढ़ चढ़कर जनसभा में भाग लिया. और कांग्रेस नेत्री मनवीर गिल अपने गांव की समस्याओं के बारे में भी बताया उन्होंने बताया कि कई कई दिन बीत जाते हैं.   गांव में पानी नहीं आता गली की नालियों की सफाई करने के लिए भी उचित प्रबंध नहीं किए गए नहीं मोहल्ले में रात्रि में कुछ स्ट्रीट लाइट उचित प्रबंध है जो हमारे युवा पीढ़ी है वह बेरोजगार की मार झेल रही है कोरोना कल के बाद पहले जो छोटा-मोटा काम था वह भी अब बंद हो गया है एचएमटी फैक्ट्री और एसीसी सीमेंट बंद होने से भी लोगों का कारोबार छिन गया कांग्रेस नेत्री मनवीर ने भाजपा सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहां की जब से भाजपा सरकार आई है जब से कालका विधानसभा का बुरा हाल है.   लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिल रही है ना पीने को पानी, सफाई व्यवस्था का कोई भी उचित इंतजाम नहीं है 10 साल में जो भाजपा सरकार ने वादे किए उसे पर भी कहीं खरे उतरते हुए नजर नहीं आ रहे ट्रिपल इंजन सरकार बिल्कुल फेल नजर आ रही है उन्होंने कहां की दीपेंद्र हुड्डा के द्वारा 15 जुलाई से कांग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा के विरुद्ध ‘हरियाणा मांगे हिसाब पर्यावरण यात्रा का आगाज किया गया है उसको लेकर कालका विधानसभा में तूफानी दौरे शुरू कर दिए गए हैं.   आने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को करारी हार का सामना करना पड़ेगा .इस मौके पर हितेश कोहली कांगूवाला, भूपिंदर (गोलू) घाटीवाला, रितिक कोहली कांगूवाला, अंकित कांगूवाला, राजन टिपरा, रोहित कश्यप, वीरेंद्र रामसर, अमन दीप, पंकज राजपूत, आदित्य राजपूत, अजय यादव रणवीर सिंह, मयंक कोहली कांगूवाला, भरत कोहली,नीरज कोहली,अनिल कोहली आदमी मौजूद रहे.   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Jul 20, 2024

ओमबीर तोमर को रालोद में ऊंचा औहदा मिलने पर शिक्षक व बुद्धिजीवी वर्ग हर्षित , किया भव्य स्वागत

बडौत,18 जुलाई 2024 (यूटीएन)। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी निर्देश पर योगेन्द्र सिंह चेयरमैन, अध्यक्ष हस्तिनापुर क्षेत्र द्वारा ओमबीर प्रधानाचार्य को हस्तिनापुर क्षेत्र के सचिव के रूप में नियुक्ति पर जनपद के कार्यकर्ताओं सहित शिक्षक व बुद्धिजीवी समाज भी उत्साहित है तथा अपनी खुशियों से पार्टी हाईकमान को बधाई दे रहा है।  नगर की आवास विकास कालोनी में वरिष्ठ समाजसेवी, बुद्धिजीवी स्वराज पाल दुहूण के आवास पर रालोद के हस्तिनापुर क्षेत्र के नवनियुक्त सचिव ओमबीर सिंह तोमर अपने साथी ठा अजयवीर सिंह व भाई अमित फौजी के साथ पहुंचे।इस दौरान स्वराज पाल दुहूण सहित कालोनीवासी पूर्व प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह खोखर, सुरेन्द्र पाल राठी, सेवा निवृत्त कानूनगो जयबीर सिह,कोमवीर सिंह तोमर, प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह मान आदि ने भव्य स्वागत किया।        स्वागत समारोह में माध्यमिक शिक्षक संघ के जनपदीय अध्यक्ष डा राजवीर सिंह तोमर, मंत्री हरेंद्र नाथ सहाय, कोषाध्यक्ष सुभाष दुहूण,मण्डलीय कोषाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह तोमर, यशपाल सिंह दुहूण व प्रदीप कुमार दुहूण , जनपदीय उपाध्यक्ष कंवरपाल सिंह व मुकेश कुमार शर्मा के अतिरिक्त शेरपुर लुहारा इण्टर कॉलेज व टयौढी जू हाई स्कूल के प्रधानाचार्य ,टीकरी इण्टर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य रिछपाल सिंह ने भी भागीदारी की।सभी ने बारी-बारी से सचिव ओमबीर सिंह तोमर की स्वस्थ्य रहते हुए लम्बी आयु की कामना की तथा क्षेत्र के किसान मजदूर व पीड़ित तथा दबे कुचले वर्ग के लोगों की सहायता किए जाने की मांग भी की।   इस मौके पर समय का लाभ उठाते हुए शिक्षक संघ से जुड़े लोगों ने नव नियुक्त सचिव से अपनी पार्टी स्तर पर पुरानी पैंशन योजना का मुद्दा उठाये जाने व असाहयिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए समान कार्य के लिए समान वेतन दिलाए जाने की बात भी उठाएं।सचिव ओमबीर सिंह तोमर ने सभी को आश्वस्त किया कि, वे सरकार में दल की भागीदारी होने के चलते शिक्षकों, किसानों व मजदूरों के लिए पार्टी स्तर पर अवश्य ही उनकी समस्याओं को उठायेंगे तथा उनका हल भी निकलवाने का प्रयास करेंगे।   संवाददाता,आशीष चंद्रमौलि।

Ujjwal Times News

Jul 18, 2024

शांति किन्नर बनी भाजपा समर्थक संगठन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, किया जोरदार स्वागत

बालैनी,18 जुलाई 2024 (यूटीएन)। भाजपा समर्थक मुस्लिम महासंघ द्वारा सराय क्षेत्र की किन्नर को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने के पश्चात् नगर आगमन पर किन्नरों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने अपने समाज के हितों के लिये कार्य करने की बात कही।   मंगलवार को मुजफ्फरनगर के खतौली मे भाजपा समर्थक मुस्लिम महासंघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एजाज अहमद द्वारा सराय क्षेत्र के किन्नर शांति को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घोषित किया। शाम को सराय वापस लौटने पर किन्नरों ने ढ़ोल बाजे के साथ फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम मे शांति किन्नर ने कहा कि ,वह अपने समाज के हितों की लड़ाई के साथ महिलाओ और किसानो के हक के लिये भी आवाज उठाएंगी और अपने समाज के सभी लोगो को साथ लेकर चलेंगी।    वहीं डेरे पर मौजूद पलक किन्नर ने कहा कि, एक दौर था जब किन्नरों को समाज में सम्मान का दर्जा नहीं दिया जाता था ,परन्तु आज किन्नर देश में राजनीति और सामाजिक पहचान बना चुके हैं और समाज के हर वर्ग मे काम कर रहे हैं। इस दौरान असलम, जानू, मुनाजरा, पल्लवी, पलक, छोटी शालू, हमशा, बाला आदि मौजूद रहे।    संवाददाता, संजीव शर्मा।   

admin

Jul 18, 2024

भाजपा जिलाध्यक्ष ने की सीएम योगी से मुलाकात, बताई जिले व भाजपाइयों की समस्याएं

बागपत, 15 जुलाई 2024 (यूटीएन)। भाजपा जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर जनपद के विकास कार्यों के बारे में व्यापक चर्चा की और जिले में व्याप्त कुछ प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया। करीब आधे घंटे की मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जिले के विकास को और अधिक गति देने के लिए आश्वस्त किया।   इस दौरान उन्होंने किसानों के लिए बकाया गन्ना भुगतान, बड़ौत नगर के बिनौली रोड़ व बुढ़ाना रोड़ पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण में हो रही देरी, जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी, सांकरौद में आयुष होस्पिटल को शुरू कराने आदि की मांग भी सीएम के सामने रखी गई।    भाजपा जिलाध्यक्ष ने सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने भाजपा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की समस्याओं को भी प्रमुखता से रखते हुए कहा कि ,अगर अधिकारियों के सामने भाजपा के पदाधिकारी कोई समस्या लेकर जाएं, तो उनका जल्दी समाधान कराया जाए। जिलाध्यक्ष ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि, जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।   जिलों में हो रहे सर्वांगीण विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद देते हुए उन्होंने सीएम को गुरु गोरखनाथ की तस्वीर भी भेंट की।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jul 15, 2024