Politics

मोदी और राहुल गांधी को खुली बहस का न्योता

नई दिल्ली, 09 मई 2024  (यूटीएन)। देश की जानी-मानी हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ओपन डिबेट का न्योता दिया. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मदन बी लोकुर, दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस अजीत पी शाह और द हिंदू के पूर्व एडिटर इन चीफ एन राम की ओर से दोनों नेताओं को खुली बहस के लिए निमंत्रण भेजा गया है. इस चिट्ठी में कहा गया कि हमारा मानना ​​है कि एक सार्वजनिक बहस के माध्यम से हमारे राजनीतिक नेताओं को सीधे सुनने से नागरिकों को अत्यधिक लाभ होगा. हमारा मानना ​​है कि इससे हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को काफी मजबूत करने में मदद मिलेगी.   *क्या लिखा है चिट्ठी में?* पूर्व जज मदन बी लोकुर, पूर्व जज एपी शाह और वरिष्ठ पत्रकार एन राम की ओर से दोनों नेताओं को लिखी गई चिट्ठी में कहा गया कि आपने विभिन्न क्षमताओं के जरिए देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाया है. हम आपके पास एक ऐसे प्रस्ताव के साथ आ रहे हैं, जिसके बारे में हमारा मानना ​​है कि यह पक्षपातपूर्ण नहीं है और प्रत्येक नागरिक के व्यापक हित में है. 18वीं लोकसभा का आम चुनाव अपने मध्य बिंदु पर पहुंच चुका है. रैलियों और सार्वजनिक संबोधनों के दौरान सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस दोनों के सदस्यों ने हमारे संवैधानिक लोकतंत्र के मूल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे हैं.   पूर्व जज मदन बी लोकुर, पूर्व जज एपी शाह और वरिष्ठ पत्रकार एन राम की ओर से दोनों नेताओं को लिखी गई चिट्ठी में कहा गया कि आपने विभिन्न क्षमताओं के जरिए देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाया है. हम आपके पास एक ऐसे प्रस्ताव के साथ आ रहे हैं, जिसके बारे में हमारा मानना ​​है कि यह पक्षपातपूर्ण नहीं है और प्रत्येक नागरिक के व्यापक हित में है. 18वीं लोकसभा का आम चुनाव अपने मध्य बिंदु पर पहुंच चुका है. रैलियों और सार्वजनिक संबोधनों के दौरान सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस दोनों के सदस्यों ने हमारे संवैधानिक लोकतंत्र के मूल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे हैं.   पीएम मोदी और खरगे के बयानों का किया जिक्र पत्र में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने आरक्षण, आर्टिकल 370 और धन पुनर्वितरण पर कांग्रेस को सार्वजनिक रूप से चुनौती दी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संविधान, चुनावी बॉन्ड योजना और चीन के प्रति सरकार की प्रतिक्रिया पर प्रधानमंत्री से सवाल किया है और उन्हें सार्वजनिक बहस की चुनौती भी दी है. दोनों पक्षों ने अपने-अपने घोषणापत्रों के साथ-साथ सामाजिक न्याय की संवैधानिक रूप से संरक्षित योजना पर उनके रुख के बारे में एक-दूसरे से सवाल पूछे हैं.   *आरोप-प्रत्यारोप पर जताई चिंता* पत्र में आगे कहा गया कि जनता के सदस्य के रूप में हम चिंतित हैं कि हमने दोनों पक्षों से केवल आरोप और चुनौतियां सुनी हैं और कोई सार्थक प्रतिक्रिया नहीं देखने को मिली. जैसा कि हम जानते हैं कि आज की डिजिटल दुनिया गलत सूचना, गलत बयानबाजी और हेरफेर की प्रवृत्ति रखती है. इन परिस्थितियों में यह सुनिश्चित करना मौलिक रूप से महत्वपूर्ण है कि जनता को बहस के सभी पहलुओं के बारे में अच्छी तरह से शिक्षित किया जाए, ताकि वे मतपत्रों में एक सूचित विकल्प चुन सकें. यह हमारे चुनावी मताधिकार के प्रभावी अभ्यास का केंद्र है.   *मिसाल बनेगी सार्वजनिक बहस* उन्होंने कहा कि हमारा मानना ​​है कि इन मुद्दों पर दोनों नेताओं की ओर से सार्वजनिक बहस की जाए, जिससे जनता को कई फायदे होंगे. वे दोनों नेताओं के विचारों को सीधे सुनकर खुद तय कर सकेंगे कि किसे अपना समर्थन देना है. इससे राजनीतिक जागरूकता भी बढ़ेगी और लोग ज्यादा जानकारी के साथ वोट डाल सकेंगे. हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र हैं और पूरी दुनिया हमारे चुनावों पर उत्सुकता से नजर रखती है. इसलिए, इस तरह की सार्वजनिक बहस एक बड़ी मिसाल कायम करेगी.   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

May 9, 2024

सपा के मेनपुरी रोडशो के दौरान महाराणा प्रताप की मूर्ति क्षतिग्रस्त, भाजपा पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन

बागपत,09 मई 2024  (यूटीएन)। मैनपुरी में सपा द्वारा चुनावी रोड शो के दौरान महाराणा प्रताप की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर अपमानित किए जाने से रोष व्याप्त गत शनिवार को मैनपुरी में  सपा द्वारा चुनावी रोड शो के दौरान महाराणा प्रताप की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर अपमानित किए जाने से रोष व्याप्त है। मंगलवार को भाजपा जिला पदाधिकारियों ने डीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा तथा सपाइयों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।   भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ चन्द्रमोहन व जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय ने जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपने के बाद कहा कि राष्ट्रभक्त वीर योद्धा महाराणा प्रताप की मूर्ति मैनपुरी के करहल चौराहे पर स्थापित है, वहां सपा के अराजक तत्वों द्वारा मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। यह घटना निंदनीय और अशोभनीय है। उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ता देश के महापुरुषों का अपमान किसी भी हाल में सहन नहीं करेंगे।   बताया कि सपा कार्यकर्ताओं‌ंद्वारा रोड शो‌ के मध्य पीएम मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति अमर्यादित शब्दों का प्रयोग भी किया गया। इस दौरान वहां पर सपा के प्रमुख अखिलेश यादव व उनकी पत्नी डिंपल यादव भी मौजूद रही। ज्ञापन देने के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता जसवीर सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष अनिता खौखर, कुलदीप भारद्वाज, जिला महामंत्री विनोद वाल्मीकि, जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, मंडल प्रभारी डॉ विनय त्यागी, सुन्दर धामा, पूर्व जिला मंत्री विनोद पांचाल, आत्माराम मौर्य, प्रमोद खौखर, रविन्द्र खौखर, संजय उपाध्याय, संदीप वशिष्ठ, मनीष चौहान, सत्यबीर सिंह, सचिन आर्य, प्रीति शर्मा, प्रभात स्वामी, रविन्द्र खौखर, सन्दीप प्रजापति, दिनेश प्रधान आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 9, 2024

अंबाला लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी वरुण चौधरी कालका में रोड शो कर वोट की अपील करेंगे

कालका,07 मई 2024  (यूटीएन)। अंबाला से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ( इंडिया गठबंधन ) वरुण मुलाना 12 मई दिन रविवार को सुबह 10.30 बजे से कालका में बाजार में रोड शो कर वोट की अपील करेंगे इसी संदर्भ में आज कालका विधायक ने पिंजौर में चुनाव ऑफिस में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की , उन्होंने कांग्रेस के सभी नेताओ , कार्यकर्ताओं , और आम पार्टी के भी सभी नेताओं , कार्यकर्ताओं से अपील की सभी आपसी मतभेद यदि कोई है .   को भुलाकर जनसंपर्क करे और डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर कांग्रेस के लिए वोट की अपील करे , कालका विधायक ने  12 तारीख को कालका में ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं से रोड शो में आने की अपील की ,   प्रदेश डेलीगेट अजय सिंगला व कांग्रेस नेता सुनील शाम , हर्ष चड्डा और नरेश मान ने जानकारी देते हुए बताया कि रोड शो कालका में सेठ तुलसी राम की धर्मशाला से शुरू होकर पुरा कालका बाजार चल कर वापिस सेठ तुलसी राम की धर्मशाला में समाप्त होगा , और  (इंडिया गठबंधन ) कार्यकर्ताओं के द्वारा अनेकों जगह रैली का भव्य स्वागत किया जाएगा .   इस मीटिंग में कालका विधायक प्रदीप चौधरी , जिला परिषद चेयरमैन सुनील शर्मा , प्रदेश डेलीगेट अजय सिंगला ,जिला परिषद सदस्य मनदीप , राजिंदर जी , हर्ष चड्डा , नरेश मान , सुनील शाम गुरभाग सिंह, गफूर मोहम्मद ,सचिन शर्मा,सुच्चा ,भाटी जी , प्रीतम भींवर , काला सियुडी ,रामकरण ,कृष्णा शर्मा , रणदीप राजु ,अमन जैलदार , आदि उपस्थित रहे .   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

May 7, 2024

चौ अजित सिंह की बुलंद आवाज़ और कलम ने हमेशा किसान, कमेरों और मजदूरों का भला किया: रामपाल धामा

बागपत,07 मई 2024  (यूटीएन)। किसानों की बुलंद आवाज तथा राष्ट्रीय लोकदल के संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व चौ अजित सिंह की पुण्यतिथि पर रालोद कार्यालय पर हवन पूजा कर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।   जीवन पर्यंत किसानों के हितचिंतक व नीति निर्माण में अग्रणी रहे स्व चौ अजित सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित हवन में सैकड़ों अनुयायियों ने आहुतियां दी तथा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने स्व चौ अजित सिंह द्वारा किए गए किसान हित के लिए किए गए कार्यों को गिनाया।    विधायक डा अजय कुमार ने कहा कि,  चौधरी अजित सिंह सादा जीवन व हंसमुख स्वभाव के धनी थे । उन्होंने किसानो की बेहतरी के लिये अनगिनत काम किये ,साथ ही भाईचारा बढ़ाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा। रालोद जिलाध्यक्ष रामपाल धामा ने कहा कि, चौ अजीत सिंह जी की कलम में जब भी ताकत आई, तो उन्होंने किसान, कमेरो व मजदूरो के लिए कलम चलाई।इस अवसर पर सुखवीर सिह गठीना  डा अजय तोमर ने भी विचार व्यक्त किये ।   कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य सुभाष गुर्जर प्रमुख, राहुल धामा  कुलदीप उज्ज्वल राजू तोमर सिरसली सतेन्द्र मलिक विश्वास चौधरी विकास बाछौड श्रीकान्त धामा सन्तरा देवी ओमवीर तोमर कुलवीर राठी अमित जैन ओमवीर ढाका नरेश त्यागी विनोद सिंह नीरज पंडित शकील अहमद  अजहर खान सुभाष नैन सत्यवीर ऋषिपाल ठेकेदार सचिन पंडित आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 7, 2024

पिंजौर-कालका मेन रोड की रिकार्पेटिंग का बजट चार गुना बढ़ाया फिर भी सड़क पर गड्ढेे ज्यों के त्यों - पवन कुमारी शर्मा

पिंजौर,05 मई 2024  (यूटीएन)। हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव पवन कुमारी शर्मा ने आज रविवार को बीजेपी सरकार पर विकास कार्य न करने और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि पहली बार भाजपा शासनकाल में पिंजौर - कालका मेन रोड की रिकार्पेटिंग निर्माण कार्य का बजट चार गुना बढ़ाया बावजूद इसके सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़े हुए हैं सड़क पहले की तरह ही ज्यों की त्यों टूटी-फूटी पड़ी हुई है। कांग्रेस नेत्री पवन कुमारी शर्मा ने सड़क निर्माण कार्य में लगाए गए धांधलि के आरोपो की निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच करवाने की भी मांग की।   कांग्रेस नेत्री पवन कुमारी शर्मा ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य पिछले लगभग डेढ़ वर्षो से चल रहा है सड़क किनारो पर जो नाले बरसाती पानी की निकासी के लिए बनाए गए थे बारिश का पानी नालों में न बहकर सड़कों पर ही बह रहा था जिससे सड़क उखड़ गई है और सरकार द्वारा सड़क निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता का मटेरियल लगाने का दावा भी खोखला साबित हुआ है।   पवन कुमारी शर्मा ने कहा कि पता चला है कि पहले के बजट की राशि पूरी तरह से खर्च भी नहीं हुई है इसकी रिपेयर के लिए और आगे के निर्माण के लिए और ग्रांट जारी की जाने वाली है जो की बहुत बड़ी धांधली है इसकी जांच करवानी आवश्यक है। पवन कुमारी शर्मा ने कहा कि सड़क निर्माण से पूर्व सरकार ने सड़क किनारो पर फुटपाथ निर्माण के लिए सीमेंट की पैवर ब्लॉक टाइल्स लगाई थी लेकिन वह पता नहीं कहां चली गई। इस पर भी प्रशासन ने लगभग 70 लाख रुपए खर्च किए थे।    पवन कुमारी शर्मा ने कहा कि इसके अलावा बीजेपी सरकार में पिंजोर नालागढ़ नेशनल हाईवे का बुरा हाल है पिंजौर मल्लाह रोड टूट़ा पड़ा है, कालका खेड़ावाली सड़क भी कहीं नजर नहीं आ रही यहां बड़े-बड़े गड्ढे पड़े हुए हैं। कालका रेलवे रोड भी ठीक हालत में नहीं है, पिंजौर बीटना रोड का निर्माण भी नहीं किया गया है।   पवन कुमारी शर्मा ने कहा कि जब सड़कों के निर्माण के विषय में लोग आंदोलन करते हैं तो थोड़ा बहुत निर्माण कार्य कर सरकार और प्रशासन पल्ला झाड़ लेती है। इतना ही नहीं जब कालका के लोकप्रिय विधायक प्रदीप चौधरी सरकार से विधानसभा में प्रश्न करते हैं तो उसका भी जवाब नहीं देते ना ही समस्याओं का समाधान करते हैं। अफसर शाही पूरी तरह से हावी है भ्रष्टाचार चरम पर है, महंगाई चरम सीमा छू चुकी है, लोग बेरोजगारी से तंग है। इसलिए लोग इस बार भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करेंगे।    हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।    

admin

May 5, 2024

भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में चार्टेड अकाउंटेंट की अहम भूमिका :ओ.पी धनखड़

नई दिल्ली, 04 मई 2024  (यूटीएन)। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औम प्रकाश धनखड़ ने शनिवार को द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के नॉर्दन इंडिया रीजनल काउंसिल को  संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दस वर्षो में भारत की इकोनॉमी में ऐतिहासिक सुधार हुआ है । भारत दुनिया की सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है। हमारी सरकार ने एक देश एक टैक्स की नीति को आगे बढ़ाया है। नए टैक्स स्लैब की नीति बनाई है जिसके तहत माध्यम एव नौकरीपेशा वर्ग को सात लाख रुपए तक की वार्षिक आय पर कर से राहत मिली है। उधमियों को इंस्पेक्टर राज से छुटकारा मिला है।    पारदर्शी टैक्स नीति से टैक्स कलेक्शन में भारी बड़ोतरी हुई है। टैक्स से प्राप्त धन से  गरीब कल्याण के कार्य हुए हैं।धनखड़ ने कहा कि देश की आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और गति देने में ढांचागत विकास की अहम भूमिका होती है। पिछले दस वर्षों में भाजपा की मोदी सरकार ने इस क्षेत्र को प्राथमिकता दी है। भाजपा के मैनिफेस्टो में भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थ व्यवस्था बनाने और वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र  बनाने का मोदी जी ने संकल्प लिया है।   इसमें आप जैसे अर्थव्यवस्था के  विशेषज्ञों का अनुभव  देश को विकसित  बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। भाजपा मैनिफेस्टो समिति सदस्य एव दिल्ली प्रभारी धनखड़ ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष के दौरान डायरेक्ट टैक्स  कलेक्शन  में लगभग 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी देश की बेहतर इकोनॉमी की ओर इंगित करती है। उन्होंने कहा कि कृषि, उत्पाद, आईटी के अतिरिक्त सेवा क्षेत्र में बड़ी प्रगति हुई है।   कोरोना काल में सेवा का क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ, खुशी की बात है कि भाजपा की केंद्र में  मोदी सरकार की अच्छी नीतियों की वजह से सेवा के क्षेत्र ने भी गति पकड़ ली है।  धनखड़ ने चार्टेड एकाउंटेंट को आहवान करते हुए कहा कि भारत की प्रगति में आपका अग्रणी योगदान रहा है और रहेगा। इसलिए आपने जिस ईमानदारी से देश की प्रगति में योगदान दिया है , भविष्य में भी  देश इसी तरह आपसे उम्मीद करता है कि आप पूरी ईमानदारी से देश के आर्थिक विकास में अपनी निर्णायक भूमिका निभाएं और मोदी जी के संकल्प और हर भारतवासी के सपनों को साकार करते हुए भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में अग्रणी भूमिका निभाएं।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

May 4, 2024

पीएम मोदी के नामांकन दाखिल करने की तारीख हुई तय

नई दिल्ली, 04 मई 2024  (यूटीएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से 14 मई को नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। इससे पहले 13 मई को वाराणसी में रोड शो भी करेंगे। बता दें कि वाराणसी लोकसभा सीट पर एक जून को वोटिंग होगी।  *10 मई से वाराणसी में डेरा डालेंगे शीर्ष नेता* पार्टी प्रधानमंत्री मोदी की जीत को ऐतिहासिक बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। भाजपा के राष्ट्रीय और प्रदेशों के नेता मई के दूसरे सप्ताह से वाराणसी पहुंचना शुरु हो जाएंगे। यहां छोटी-छोटी जनसभाएं करेंगे, पन्ना प्रमुखों के साथ बैठकें करेंगे और मतदाताओं से संपर्क भी करेंगे। इसके अलावा समाज के अलग-अलग लोगों के साथ बैठकें की जाएगी। *नेता-कार्यकर्ता की सूची हो रही तैयार* बनारस पहुंचने वाले नेताओं की सूची भी तैयार की जा रही है और कार्यकर्ताओं से भी सूची मांगी जा रही है। प्रधानमंत्री के रोड शो को भव्य बनाने के लिए भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल और गुजरात से आए जगदीश पटेल ने बैठकें शुरू कर दी हैं। इसमें महिला मोर्चा की भी प्रमुख भूमिका रहने वाली है।  *एक दिन पहले सभी शीर्ष नेता पहुंचेंगे वाराणसी* महिलाओं के ग्रुप के अलावा, युवा बाइकों से भी रहेंगे और नामाकंन के एक दिन पहले सभी शीर्ष नेता भी वाराणसी पहुंच जाएंगे। इसके बाद कुछ नेता मतदान तक बनारस में ही प्रवास करेंगे और यहां चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी संभालेंगे। *महिला नेताओं को विशेष जिम्मेदारी* वहीं कुछ महिला नेताओं की एक सूची भी तैयार की जा रही है, अंतिम सप्ताह में कुछ छोटी-छोटी जनसभाएं अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल से भी कराई जाएंगी और ग्रामीण क्षेत्र में सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर जनसभाएं करेंगे। इसी बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। *वाराणसी में पीएम को मिलेगी इनसे टक्कर* इंडिया गठबंधन की ओर से पीएम मोदी को इस बार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से टक्कर मिलेगी। वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने सैयद नियाज अली मंजू को उम्मीदवार घोषित किया है। बसपा ने इससे पहले अतहर जमाल लारी को टिकट दिया था लेकिन, उनका टिकट काटकर अब सैयद नियाज अली को मौका दिया है। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

Ujjwal Times News

May 4, 2024

वोटिंग से पहले दिल्ली में कांग्रेस को झटका, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली भाजपा में शामिल

नई दिल्ली, 04 मई 2024  (यूटीएन)। लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली में कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली सहित शीला सरकार में पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान, पूर्व एमएलए नसीब सिंह, पूर्व एमएलए नीरज बसोया ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. तीनों ही कांग्रेस के बड़े नेताओं में शामिल थे। अरविंदर सिंह लवली ने हाल में ही दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.   लवली कांग्रेस द्वारा आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने के खिलाफ थे. वह पहले भी बीजेपी में रह चुके हैं. इससे पहले 2017 में दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले लवली बीजेपी में शामिल हुए थे लेकिन कुछ महीने में ही कांग्रेस में वापसी कर ली थी.    2023 - अगस्त में कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया. 2024 - लवली को 2024 के लोकसभा चुनाव से  पहले फिर पार्टी की दिल्ली इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. हालांकि चुनाव से ठीक पहले दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. बताया गया कि वह आप के साथ गठबंधन से नाराज हैं.  1998 -  दिल्ली के गांधी नगर निर्वाचन क्षेत्र से लवली ने कांग्रेस के टिकट पर पहला चुनाव लड़ा था और दिल्ली विधानसभा के सबसे कम उम्र के सदस्य बने. 2003 - वह दिल्ली के गांधी नगर निर्वाचन क्षेत्र से फिर से जीते और दिल्ली की तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित द्वारा उन्हें शिक्षा मंत्री नियुक्त किया गया. 2008 - वह कांग्रेस के बैनर तले गांधी नगर निर्वाचन क्षेत्र से फिर से चुने गए और 2008 से 2013 तक शीला दीक्षित सरकार में शहरी विकास और राजस्व मंत्री और परिवहन मंत्री के रूप में कार्य किया.  2013 - वह लगातार चौथी बार गांधी नगर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रहे (कांग्रेस के टिकट पर) और 2013 से 2015 तक दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे. 2020 - गांधी नगर निर्वाचन क्षेत्र से दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ा लेकिन हार का सामना करना पड़ा. 2019 - उन्होंने पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा लेकिन हार का सामना करना पड़ा. 2018- उन्होंने बीजेपी छोड़ दी और फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए. 2017- वह बीजेपी में शामिल हो गए.   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

Ujjwal Times News

May 4, 2024

भाजपा प्रत्याशी योगेन्द्र चंदोलिया और प्रवीण खंडेलवाल ने जारी किया अपना संकल्प पत्र

नई दिल्ली, 02 मई 2024  (यूटीएन)। आज दिल्ली में भाजपा के उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी योगेन्द्र चंदोलिया और चांदनी चौक के प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल ने अपना अपना संकल्प पत्र व 2029 के लिए विज़न पेश किया। भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र चंदोलिया ने उत्तर-पश्चिम लोकसभा में विकास का खाका खींचते हुए कहा कि मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में महिलाओं के लिए 14 करोड़ इज्जतघर बने तथा उज्ज्वला योजना के 10 करोड़ लाभार्थी हैं। किसान सम्मान निधि योजना में सीधे खाते में रुपए आ रहे हैं।   * 4 करोड़ लखपति दीदी बनाने की योजना है। 140 करोड़ जनता को कोविड के टीके की दोहरी डोज दिलवाई और डोज विदेश भी भेजी। * इसके साथ ही विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट,मजबूत विदेश नीति,सेना की मजबूती और सीमाओं की सुरक्षा जैसे बहुत से कार्य किए जो कांग्रेस की सरकारें नहीं कर पाई। * गरीब,महिला,युवा और किसान चार जातियां देश में हैं जिन्हें सशक्त करने की आवश्यकता है। मोदीजी का विजन ऐतिहासिक और दूरदर्शी है। *  दिल्ली सरकार की नाकामियों गिनवाते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि जब दिल्ली की जनता कोरोना से त्राहि-त्राहि कर रही थी तब दिल्ली के मुख्यमंत्री भ्रष्ट शराब नीति बनाने में व्यस्त थे।   * केजरीवाल जी पूर्व की कॉग्रेस सरकार पर टैंकर माफिया को बढ़ावा देने का आरोप लगाते थे।लेकिन वह खुद टैंकर माफिया को खत्म नहीं कर पाए। जलबोर्ड घाटे में चला गया। 82 हजार करोड़ रुपए का घोटाला जल बोर्ड में हुआ है। * जिस शिक्षा का ढिढोरा दिल्ली सरकार पीटती है। उसमें स्कूल और कमरे बनाने के नाम पर घोटाला हुआ। * दिल्ली सरकार ने एक भी नया राशन कार्ड नहीं बनाया। करीब 8 लाख फार्म पेंडिंग पड़े हैं। * अब नगर निगम में कोई कार्य नहीं हो पा रहा। * केंद्र की योजना से डीडीए के माध्यम से दिल्ली में पीएम उदय योजना के अंतर्गत अनधिकृत कालोनियों में रजिस्ट्री हो रही है। * मोदीजी ने दिल्ली के 70 वर्ष के ऊपर के बुजुर्गों के लिए प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान योजना लागू कर दी है। चुनाव जीतने पर उत्तर पश्चिम लोकसभा के लिए योगेंद्र चंदोलिया ने अपना विजन बताते हुए कहा कि  * दिल्ली सरकार ने डीएसआईडीसी के द्वारा बवाना में टोल टैक्स लगाया। उसे खत्म करेंगे। * औद्योगिक क्षेत्र का विकास करके उन्हें सुविधाएं दी जायेंगी। * इंडस्ट्रियल हब बनाया जाएगा। * गांवों में पानी के लिए वाटर बाड़ी को दुरुस्त करेंगे। * केंद्रीय शहरी विकास मंत्री श्री हरदीप पुरी जी ने 200 करोड़ रुपए सांसद हंसराज हंस जी के लिए दिए थे,वह कार्य अभी चल रहा है। उसको तेजी से करवाएंगे। * किराड़ी के रेलवे फाटक  और किराड़ी में जल भराव की समस्या को प्राथमिकता से हल करेंगे। * मुंडका और बेगमपुर में डीडीए के जलभराव को खत्म करेंगे। * घेवरा के पास 28 एकड़ जमीन में बन रही स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को शीघ्र बनाएंगे। * दिल्ली में केंद्र द्वारा इतनी कार्यकुशलता से कार्य हो रहा है कि सोनीपत से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट 27 मिनट में पहुंच जायेंगे। * उत्तर-पश्चिम लोकसभा में जनता के बीच मेरी उपस्थिति शत प्रतिशत रहेगी।   *चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र नही मेरी जन्मभूमी कर्मभूमि है: प्रवीण खंडेलवाल*   वहीं चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी प्रवीन खंडेलवालकहा  कि चांदनी चौक मेरे लिए एक चुनाव क्षेत्र नही है, यह मेरी जन्म भूमी है मेरी व्यवसायिक कर्म भूमी है, मेरी सामाजिक राजनीतिक है और आज मै जो कुछ हूँ चांदनी चौक के निवासियों एवं व्यवसायियों से मिले प्रेम एवं सहयोग के बल पर हूँ। प्रवीन खंडेलवाल ने कहा की प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जो संकल्प पत्र जारी किया है वह गरीब को, महिलाओं को, वंचितों को, किसानों को समर्पित संकल्प है और सबके समग्र विकास के लिए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प पत्र है। मैं उस संकल्प पत्र के अक्षरश लाभ चांदनी चौक की जनता को दिलवाने को कृतसंकल्प रहूंगा। चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र के मटिया महल, बल्लीमारान एवं चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र इसको परम्पराओं का सभ्यता का क्षेत्र बनाते हैं तो वहीं यहाँ की व्यवसायिक गतिविधियों ने भी इसको विश्व प्रसिद्ध बनाया है।   उपराज्यपाल महोदय का हस्तक्षेप करवा कर 60 दिन में शाहजहाँनाबाद रीडिवेलपमेंट कार्पोरेशन पुनर्गठित होगा, उसमे रिहायशी एवं व्यवसायिक प्रतिनिधि होंगे और मटिया महल, बल्लीमारान एवं चांदनी चौक विधानसभाओं का समग्र विकास होगा। इस क्षेत्र में 2025 से रोज़ाना 4 घंटे पेयजल सप्लाई लाना मेरा संकल्प है। मटिया महल विधानसभा क्षेत्र एक एतिहासिक क्षेत्र है जहाँ भारतीय लोकतंत्र का प्रतिक स्थल "रामलीला मैदान" है। मैं इसको लाल किला मैदान की तर्ज पर विकसित करूंगा, इसकी दीवार के साथ साथ हरियाली होगी मैदान में घास, यह आस पास रहने वालों के लिए आक्सीजन स्थल होगा। यहाँ बड़ी रैली भी होंगी, पारम्परिक रामलीला भी होगी और यह रोजमर्रा में सुबह शाम सैर का मैदान भी होगा।    दिल्ली गेट स्थित पारसी केन्द्र से लेकर ईदगाह मैदान एवं मजनू का टीला तक इस क्षेत्र में सभी धर्मों के धर्मस्थल हैं और शाहजहाँनाबाद रीडिवेलपमेंट कार्पोरेशन इन सभी के आसपास सौन्दर्यीकरण पर ध्यान देकर इनको टूरिस्ट स्पाट बनायेगा।    सदर बाजार एवं मॉडल टाउन विधानसभाओं के क्षेत्र भी बड़े रिहाइश एवं व्यवसाय केन्द्र है। बारा टूटी चौक, कमला नगर गोल चक्कर मार्किट, मॉडल टाउन मार्किट का सामायिक सौन्दर्यीकरण होगा।   रोशनारा बाग में 2027 तक झील के साथ पूरे 52 एकड़ का सौन्दर्यीकरण होगा। बंदरवाला पार्क जैसे सभी ऐसे भूखंड पर 2027 तक पार्क विकसित होंगे। सदर बाजार - मॉडल टाउन के साथ ही त्रिनगर एवं वजीरपुर विधानसभा क्षेत्रों में गुजरने वाले नजफगढ़ ड्रेन के हिस्से की 2 वर्ष में पूरी सफाई और किनारों का सौन्दर्यीकरण मेरी वरियता रहेगी। सदर बाजार से आजादपुर के बीच एक 200 बैड का भारत सरकार के एम्स से जुड़ा अस्पताल 2027 तक बनवा कर चालू करवाना हमारा संकल्प रहेगा। वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र के औधोगिक क्षेत्र में सांसद निधी एवं डी.एस.आई.डी.सी. के सहयोग से सोलर पावर प्लांट लगेगा जो पूरे क्षेत्र को जगमगायेगा। वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र के अशोक विहार के सभी नालों की 2025 के मॉनसून से पहले पूरी सफाई एवं किनारों पर हरित पट्टी लायेंगे। वजीरपुर विधानसभा में सरकारी पैट्रोल पंप लाऊंगा।  शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र को दो वर्ष में विश्व स्तरीय सरकारी समुदाय भवन एवं वरिष्ठ नागरिक केन्द्र मिलेगा और मुनक नहर पर सड़क की मांग को संसद में जून-जुलाई 2024 में ही उठाऊंगा।   प्रवीन खंडेलवाल ने कहा की आदर्श नगर विधान सभा के धीरपुर में भूमी उपलब्ध है और हम वहाँ सेंट्रल स्कूल एवं 100 बैड अस्पताल लायेंगे एवं आजादपुर मंडी की अव्यवस्था के चलते केन्द्रीय हस्तक्षेप आवश्यक है उसकी आवाज़ जून-जुलाई 2024 में संसद में उठेगी। शकूरबस्ती विधानसभा का रखरखाव विकास एवं रेलवे-स्टेशन को आनंद विहार रेलवे-स्टेशन की तर्ज पर करवाना वरियता रहेगा और त्रिनगर विधानसभा के लोगों में सुरक्षा का भाव बढ़ाने के लियें पुलिस स्टेशन मिलेगा। पश्चिम विहार का जो क्षेत्र चाँदनी चौक संसदीय क्षेत्र में आता है वहाँ ट्रैफिक की समस्या है उसे उत्तर पश्चिम क्षेत्र के सांसद के साथ मिलकर हल करेंगे। यह 2024-26 कालखण्ड की वरियता मे रहेगा।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |  

Ujjwal Times News

May 2, 2024

संसद में भाजपा का बहुमत ही देश को ओर ज्यादा बुलंदियों पर लेकर जाएगा - बलवान ठाकुर

कालका,  02 मई 2024  (यूटीएन)।  जैसे जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे ही कालका हल्का में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। गत दिवस पहले भाजपा में पूरे दलबल व अपने भारी संख्या में समर्थकों के साथ शामिल हुए बलवान ठाकुर क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार बन्तो कटारिया के लिए वोट की अपील करते हुए जनसभाएं कर रहे हैं।   उन्होंने भाजपा को संसद में बहुमत मिलने से ही देश ओर ज्यादा बुलंदियों पर जाएगा, कहा कि जिसको देखने के लिए हमारे बुजुर्गों ने सैंकड़ो वर्षो का इंतजार किया था वो राम मंदिर का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र में भाजपा सरकार के कार्यकाल में गम्भीरता से की गई पैरवी से ही पूरा हुआ है, केंद्र सरकार की बदौलत ही आज देश मे सड़को का जाल फैला दिया है, आज सैंकड़ों किलोमीटर का सफर सुरक्षित व जल्दी पूरा हो गया है।     उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के तहत भारत दुनिया में सर्वाधिक तेज़ी से बढ़ती हुई बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया। ये भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक ऐतिहासिक साल था। पस्त पड़ चुकी विकास दर, भारी महंगाई और उत्पादन में कमी के दौर से उबरते हुए एनडीए सरकार ने ना सिर्फ मैक्रो-इकनॉमिक फंडामेंटल्स को मजबूत किया, बल्कि अर्थव्यवस्था को एक तेज रफ्तार विकास पथ ले आई। भारत की जीडीपी विकास दर कुलांचे भर कर 7.4% हो गई, जो दुनिया की सभी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है।    हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

May 2, 2024