-
○ एम्स में बच्चों के मायोपिया के इलाज के लिए स्पेशल क्लिनिक
○ पीएम मोदी ने जनजातीय संस्कृति से दुनिया को कराया रूबरू
○ आदिवासी समुदायों की प्रगति राष्ट्रीय प्राथमिकता: राष्ट्रपति
○ पर्यावरण प्रदूषण के कारण लगे प्रतिबंधों का कोई असर नहीं, वाहनों व उद्योगों में काम भवननिर्माण भी पूर्ववत्
○ धर्मावलंबियों ने देव दीपावली पर जलाए दीये, देवी- देवताओं की गई पूजा -अर्चना
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
Politics
मुस्लिम नेताओं की हेट स्पीच पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव चुप’ : विश्व हिंदू परिषद
नई दिल्ली, 14 नवंबर 2024 (यूटीएन)। हिंदुओं के संरक्षण की बात करने वाले विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन का कहना है कि मुस्लिम नेताओं (तौकीर राजा और ओवैसी भाइयों) की ओर से दिए गए बयान जिहादी मानसिकता की सोच को दर्शाते हैं. वोट जिहाद कुछ नया नहीं है. 1946 से वोट जिहाद चला रहा है, जब मुसलमान ने पाकिस्तान बनाने के पक्ष में भी वोट दिया था. वोट जिहाद को लेकर सुरेंद्र जैन ने कहा, “वैसे तो यह पहले से हो रहा था, लेकिन अब यह लोग ज्यादा संगठित होकर सामने आ रहे हैं. आज देश में इस तरह की बातें की जा रहीं की- हमारे नौजवान जाग गए तो देश के अंदर माहौल बिगड़ जाएगा और कोई कह रहा है कि मैंने छोटे को चुप करा हुआ है नहीं तो हालात बिगड़ जायेंगे. इस तरह की धमकियां उनकी जिहादी मानसिकता को दर्शाती है. *चुप बैठे हैं राहुल गांधी और अखिलेश यादव* वीएचपी महामंत्री ने कहा कि देश के अंदर इस तरह की हेट स्पीच दी जा रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे बयानों पर राहुल गांधी ,अखिलेश यादव जैसे नेता चुप बैठे हैं. यह दिखाता है कि वह देश को 1946 में हुए डायरेक्ट एक्शन डे की तरफ ले जाना चाहते हैं, लेकिन देश का हिंदू अब जाग चुका है. ऐसे लोगों को सही से जवाब देगा. *बंगाल की स्थिति खराब* सुरेंद्र जैन ने कहा कि ऐसे बयान आ रहें हैं… इनके पीछे यह मौलाना भी हैं, जो इनको बल दे रहे हैं. विश्व हिन्दू परिषद इनको सही से जवाब देना जानता है. आज देश का हिंदू संगठित हो गया है. बंगाल की स्थिति आज बहुत खराब हो गई है. वहां हिंदुओं के ऊपर हमले होते हैं. *अब नहीं होती पत्थर चलाने की घटनाएं* वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे के नारे पर सुरेंद्र जैन ने यह कहा कि ये नारा आज देश की आवश्यकता है. अब हिंदू संगठित है. राजस्थान में कन्हैया लाल की गर्दन काट दी जाती है. पहले हिंदुओं की यात्रा पर पत्थर चलाए जाते थे, लेकिन कोई अब ऐसी घटना करके दिखाए. विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
Ujjwal Times News
Nov 14, 2024
दिल्ली में बस मार्शल्स को लेकर सियासी घमासान, मुख्यमंत्री आतिशी के आरोपों पर बीजेपी ने किया पलटवार
नई दिल्ली, 10 नवंबर 2024 (यूटीएन)। दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ युद्ध में 10,000 बस मार्शलों और सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को तैनात किया जाएगा. दिल्ली सरकार ने इनकी नियुक्ति को मंज़ूरी दे दी है और सोमवार से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री आतिशी ने एक बार फिर से इस मुद्दे को लेकर बीजेपी को घेरा है. वहीं, बीजेपी ने भी आम आदमी पार्टी पर सवाल खड़े किए हैं. सीएम आतिशी ने कहा, ''बीजेपी ने अपनी गंदी राजनीति से इनका रोजगार छीना लेकिन अरविंद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में दिल्ली सरकार ने मार्शलों को दोबारा रोजगार देने का काम किया है. ये प्रमाण है कि, बीजेपी चाहे जितने षड्यंत्र रचे लेकिन "आप" सरकार हर मुश्किल से लड़ते हुए दिल्लीवालों के काम करवाती रहेगी.'' *11 नवंबर से बस मार्शल्स की नियुक्ति की प्रक्रिया-आतिशी* दिल्ली की मुख्यमंत्री आगे कहा, ''सोमवार से बस मार्शलों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी साथ ही दिल्ली सरकार जल्द बस मार्शलों की स्थायी नियुक्ति का प्रस्ताव उपराज्यपाल को भेजेगी. अरविंद केजरीवाल ने मार्शल्स की नियुक्ति की थी ताकि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ न हो, उनके साथ बदतमीजी न हो. किसी बच्चे के अपहरण का प्रयास हो रहा था तो बस मार्शल्स ने रोक दिया. किसी बुजुर्ग को मदद की जरुरत थी तो ये काम भी बस मार्शल्स ने किए. *बीजेपी ने बस मार्शल्स को वेतन नहीं देने दिया- आतिशी* उन्होंने आगे कहा, ''मंत्रियों ने तनख्वाह देने के लिए लगातार अफसरों को आदेश दिए लेकिन बीजेपी ने बस मार्शल्स को वेतन नहीं देने दिया. मुझे खुशी है कि बस मार्शल्स, आम आदमी पार्टी के नेता, विधायकों ने संघर्ष किया. उन्होंने लाठियां खाईं.'' *बीजेपी का आप सरकार पर हमला* उधर, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि अक्टूबर 2023 में अरविंद केजरीवाल द्वारा बर्खास्त किए गए बस मार्शलों के जीवन में रोशनी की किरण आई है. *बीजेपी की क्या है मांग?* वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ''दिल्ली सरकार सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को 11 नवंबर से ड्यूटी पर लगा रही है, लेकिन उन्हें उपराज्यपाल के आदेश के अनुरूप 1 नवंबर से वेतन दे. यह खेदपूर्ण है कि उपराज्यपाल के, वॉलंटियर्स को 1 नवंबर से ड्यूटी पर लगाने के आदेश के बावजूद मुख्यमंत्री ने सिविल डिफेंस वालों को आज तक बेरोजगार रखा. *बीजेपी का आरोप* दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा, ''अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को काम देना ही नहीं चाहते. दिल्ली बीजेपी के दबाव में आतिशी को सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को 11 नवंबर से वापस ड्यूटी पर लगाने का आदेश करना पड़ा है.'' *दिल्ली सरकार की नीयत पर सवाल* सचदेवा ने कहा है कि यह एक बड़ा सवाल है कि क्या दिल्ली सरकार सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के हित में काम कर रही है या नहीं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के हित में काम करना चाहिए और उन्हें उनका हक दिलाना चाहिए. विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Nov 10, 2024
पंचकूला नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव स्थगित
पंचकूला,06 नवंबर 2024 (यूटीएन)। पंचकूला नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज 4 नवंबर को चुनाव अधिकारी के अचानक बीमार हो जाने के चलते आगे खिसक गए। अब नई तारीख का ऐलान होगा उसके बाद ही चुनाव संपन्न करवाए जा सकेंगे। जानकारी के अनुसार पंचकूला नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव 4 नवंबर को संपन्न होने थे, जिसके लिए सुबह ही भारतीय जनता पार्टी के सभी 11 पार्षद गले में बीजेपी का पटका पहन मेयर कुलभूषण गोयल के साथ मतदान केंद्र पहुंचे। विधायक चंद्र मोहन के साथ भी कांग्रेस के सभी आठ पार्षद और एक जजपा पार्षद भी एक जुटता दिखाते कांग्रेस के साथ चुनाव स्थल पर पहुंचे। लेकिन लगभग 11:00 बजे यह सूचना बाहर आई कि चुनाव अधिकारी की तबीयत अचानक खराब हो गई है और वह अपने इलाज के लिए पंचकूला सेक्टर 6 के नागरिक अस्पताल में दाखिल है। इसके बाद चुनाव आगामी तिथि के लिए पोस्टपोन कर दिए गए। वही इस घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस के विधायक चंद्र मोहन ने कहा कि जब बीजेपी के पास अगर बहुमत का आंकड़ा मौजूद है तो चुनाव से पहले रिटर्निंग अधिकारी के बीमार हो जाना एक साजिश दर्शाता है। चंद्र मोहन ने कहा कि बीजेपी बेशक 12 पार्षदों का बहुमत दिखा रही है लेकिन उसे पता है कि दबाव में पार्षद उनके पक्ष में वोट नहीं डालेंगे, पार्षद कांग्रेस के साथ हैं। भाजपा के इस डर से चुनाव अधिकारी अचानक बीमार हो गया और चुनाव स्थगित हो गए। उन्होंने बताया कि मेयर कुलभूषण गोयल ने लगभग 11:10 बजे चुनाव अधिकारी के बीमार होने की सूचना दी। लेकिन जब वह 11:30 बजे पंचकूला नागरिक अस्पताल पहुंचे तो वहां पर चुनाव अधिकारी का नाम मरीजों की सूची में रजिस्टर्ड ही नहीं था और ना ही चुनाव अधिकारी वहां इलाज करवाते हुए मिले। चंद्रमोहन ने आरोप लगाया कि बीजेपी कांग्रेस के पार्षदों को खरीदना चाहती है उनके पार्षदों को पैसों का लालच दिया जा रहा है। लेकिन कांग्रेस के पार्षद मजबूत चट्टान की तरह कांग्रेस के साथ हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट द्वारा तय 4 नवंबर की डेट को भी चुनाव न करवाना माननीय कोर्ट के आदेशों की अवेहलना है। कांग्रेस इस निर्णय को लेकर कांटेपट ऑफ कोर्ट दर्ज करवाएगी। हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।
Ujjwal Times News
Nov 6, 2024
एक्शन में योगी:मोदी-नड्डा से मुलाकात, मोहन भागवत संग बंद कमरे में चर्चा
नई दिल्ली, 06 नवंबर 2024 (यूटीएन)। लोकसभा चुनाव 2024 में झटका खाने वाली बीजेपी के लिए यूपी का उपचुनाव प्रतिष्‍ठा का सवाल बन चुका है। 9 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ स्‍वयं उपचुनाव को लेकर लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस बार बीजेपी आलाकमान ने योगी आदित्‍यनाथ को खुली छूट दी है। प्रत्‍याशियों के चयन से लेकर तमाम अहम रणनीतिक फैसले योगी के मुताबिक लिए गए हैं। ऐसे में ये उपचुनाव असल मायने में मुख्‍यमंत्री योगी के लिए भी अग्नि परीक्षा जैसी होगी। *अचानक दिल्‍ली पहुंच मोदी और नड्डा से मिले* एक दिन पहले रविवार को योगी आदित्‍यनाथ अचानक दिल्‍ली पहुंचे। वह यहां बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा से मिले। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक उपचुनाव से जुड़े मुद्दों पर बातचीत होती रही। इसके बाद योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे। करीब एक घंटे की बातचीत में चुनावी चर्चा के अलावा महाकुंभ 2025 और 69 हजार शिक्षक भर्ती जैसे मुद्दों पर भी बातचीत हुई। *संघ के शीर्ष नेताओं से 45 मिनट तक चली बैठक* इससे पहले पिछले हफ्ते मथुरा में राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ यहां संघ के शीर्ष नेताओं से मिलने पहुंचे। करीब 45 मिनट तक इनके बीच बंद कमरे में बातचीत हुई। हरियाणा विधानसभा चुनावों में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संघ ने यूपी उपचुनावों को लेकर भी योगी को कई सुझाव दिए। *मोहन भागवत से इन मुद्दों पर हुई चर्चा* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात कर उपचुनाव की तैयारियों पर चर्चा की। बताया जा रहा है कि उपचुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने, बूथ प्रबंधन सभी वर्गों के वोटरों को एकजुट करने सहित कई मुद्दों पर दोनों के बीच वार्ता हुई है। लोकसभा चुनाव में अनुकूल प्रदर्शन होने के बाद हरियाणा की सफलता में संघ की अहम भूमिका रही। वहां छोटे समूहों में बैठकें कर लोगों के बीच अपनी बात पहुंचाई। साथ ही बूथ प्रबंधन में संघ ने अहम भूमिका निभाई। डोर-टू-डोर अभियान चलाकर बीजेपी के लिए माहौल बनाया। अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर पहुंचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसी तरह का कुछ माहौल यूपी में बनाने को लेकर चर्चा हुई। *इन 9 सीटों पर होने हैं उपचुनाव* करहल, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर में 13 नवंबर को उपचुनाव हैं। अयोध्‍या की मिल्‍कीपुर सीट पर भी उपचुनाव होना है, लेकिन अभी उसकी डेट नहीं घोषित की गई है। इन 10 सीटों में पांच पर सपा का कब्‍जा था। तीन बीजेपी के पास थी। एक निषाद पार्टी और एक रालोद के पास थी। *लोकसभा की 80 में मात्र 33 सीटें जीत पाई थी बीजेपी* इस साल हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी यूपी की 80 में से केवल 33 सीटें जीत पाई। साथ ही उसका वोट शेयर भी घटकर 41 फीसदी तक रह गया। ऐसे में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के सामने उपचुनाव जीतने को लेकर बड़ी चुनौतियां हैं। जिस तरह बेहतर प्रदर्शन करते हुए सपा ने 37 सीटों पर जीत हासिल की है, इससे उपचुनाव में भी उसका दावा मजबूत माना जा रहा है। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Nov 6, 2024
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू को विजय बंसल ने तीन सूत्रीय सौंपा मांग पत्र
पिंजौर, 03 नवंबर 2024 (यूटीएन)। गत दिनों अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं हिमाचल प्रभारी विजय बंसल एडवोकेट पंचकुला से विधायक एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन के साथ हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू को दीपावली की बधाई देने पहुंचे थे जहां पूर्व चेयरमैन विजय बंसल एडवोकेट ने अपने छात्र राजनीति के समय से संघर्ष के साथी सुखविंद्र सुक्खू द्वारा हिमाचल के लोगों के प्रति किए जा रहे जनहित के कार्यों की सराहना की। इसके साथ ही उनके आग्रह पर पंचकुला विधानसभा चुनावों में चंद्रमोहन के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर प्रचार करने पहुंचने पर भी आभार प्रकट किया। विजय बंसल ने कहा कि हिमाचल में व्यापारी कल्याण आयोग/बोर्ड,स्कूली पाठ्यक्रम में महाराजा भगवान अग्रसेन जी की जीवनी शुरू करने और परवाणू बद्दी टोल बैरियर पर कालका पिंजौर के निवासियों को राहत देना अति आवश्यक है। इस दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने भी विजय बंसल द्वारा सौंपी गई मांगो को पूरा करने के लिए सीएम सुक्खू से आग्रह किया जिसको लेकर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने सभी मांगो को पूरा करने के लिए आश्वत किया। उनके साथ दीपांशु बंसल एडवोकेट राष्ट्रीय प्रवक्ता एनएसयूआई भी मौजूद थे। प्रमुख रूप से विजय बंसल ने कहा कि महाराजा भगवान अग्रसेन जी की जीवनी को स्कूली शिक्षा पाठ्यक्रम में शुरू किया जाए। कलयुग के अवतारी भगवान महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी को पाठ्यक्रम में डालकर बच्चो को निडर,शूरवीर व आत्मविश्वास कायम करने की प्रेरणा उत्तपन करने से एक नया उदाहरण समस्त देश के लिए पेश होगा। अग्रवाल समाज देश की सेवा में, सामाजिक कार्यो में व देश को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए टेक्स के माध्यम से सहयोग करने में सबसे अग्रणी है।महाराजा अग्रसेन समाजवाद के सबसे अग्रर्णी थे जिन्होंने संसार को एक धागे ने पिरोते हुए भेदभाव को खत्म करते हुए अपने राज्य में आने वाले हर आगुन्तक परिवार को एक रुपया एक ईंट देने का संकल्प लिया हुआ था। महाराजा अग्रसेन अहिंसा के पुजारी थे जिन्होंने पशु बलि के खिलाफ होकर क्षत्रिय से वैश्य वर्ण धारण कर लिया। कुरुक्षेत्र में हुए महाभारत के युद्ध मे अपने पिता सहित युद्ध किया।महाराजा अग्रसेन का योगदान आज भी इतिहास के पन्नो में दर्ज है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिमाचल में व्यापारी कल्याण आयोग/बोर्ड का गठन किया जाए। हिमाचल प्रदेश में व्यापारी कल्याण बोर्ड/आयोग का गठन किया जाए जिससे व्यापारियों की समस्याओं का जल्द समाधान होगा। यदि व्यापारी कल्याण आयोग/बोर्ड का गठन किया जाता है तो आयोग/बोर्ड न केवल व्यापारियों और सरकार के बीच में सेतु का काम करेगा बल्कि व्यापारी वर्ग को भी राहत मिलेगी वह आयोग/बोर्ड के माध्यम से अपनी समस्याए आसानी से सरकार तक पहुंचा पाएगा इसलिए प्रदेश के छोटे, मध्यम व्यापारियों की आवश्यकताओं को देखते हुए बोर्ड/आयोग का गठन किया जाना चाहिए। आपदा एवं आगजनी से व्यापारियों की सुरक्षा के लिए 5 लाख से 25 लाख तक बीमा किया जाए। इसके साथ ही विजय बंसल ने मांग की है कि परवाणू बद्दी टोल बैरियर पर कालका पिंजौर के निवासियों को राहत दी जाए। परवाणू और बद्दी इंडस्ट्रियल एरिया में सैकड़ों इंडस्ट्रियल प्लांट्स में मेरे कालका विधानसभा के कालका और पिंजौर के हजारों लोग कार्य करते है,परंतु इन दोनो इंडस्ट्रियल एरिया में पहुंचने के लिए निर्मित तीन मेन टोल बेरियर्स पर कालका पिंजौर के निवासियों को कोई राहत नहीं है जिससे न केवल कालका पिंजौर निवासियों को दिक्कतों का सामना करना पढ़ता है अपितु उन्हे कार्य करने भी बाधा डालता है। ऐसे में कालका पिंजौर निवासियों को परवाणू एवं बद्दी टोल बेरियर्स पर राहत देते हुए पास बनाने के लिए निर्देश दिया जाना जनहित में आवश्यक है। मान्यवर, एचपी टोल्स एक्ट 1975 के तहत इन टोल बेरियर्स पर एंट्री शुल्क लिया जाता है जिसमे हिमाचल के लोगो से एंट्री शुल्क नहीं किया जाता जबकि पिंजौर कालका एवं जिला पंचकूला का एरिया हिमाचल से सटा हुआ क्षेत्र है। जोकि यहां के लोग हिमाचल के बद्दी परवाणु इंडस्ट्रियल एरिया पर निर्भर करते है। ऐसे में एचपी टोल एक्ट 1975 के तहत कालका पिंजौर के लोगो का भी एंट्री शुल्क माफ किया जाए। मान्यवर, बद्दी एवं परवाणू इंडस्ट्रियल एरिया को सफल बनाने में कालका पिंजौर के लोगो का विशेष योगदान है और यहां काम करने वाले अधिकतर लोग कालका पिंजौर में ही रहते है। इतना ही नहीं बद्दी परवाणू इंडस्ट्रियल एरिया को कामयाब करने में कालका पिंजौर के सहयोग को नकारा नहीं जा सकता। बद्दी परवाणू इंडस्ट्रियल एरिया के हजारों प्लांट्स के अधिकारी, कर्मचारी, वेंडर्स कालका पिंजौर में ही रहते है तो उनके लिए कोई पास का प्रावधान नहीं है जबकि पास का प्रावधान किया जाना जरूरी है। इसके लिए चंडीमंदिर टोल प्लाजा की तर्ज पर भी कोई नॉमिनल फीस के साथ पास बनाया जा सकता है, हालांकि जनहित में फ्री पास बनाना चाहिए परंतु यदि कागजी कार्यवाही के लिए कोई चारजीस प्रशासन लेना भी चाहिए तो नॉमिनल फीस के साथ पास बनाया जाए। हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।
admin
Nov 3, 2024
गोवर्धन पूजा में हिंदू-मुस्लिम एकता की झलक
मुजफ्फरनगर, 03 नवंबर 2024 (यूटीएन)। मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में रालोद की जीत को ऐतिहासिक बनाने के लिए बागपत के जिलाध्यक्ष डॉ सुभाष गुर्जर प्रमुख ने गुर्जर बहुल गांव सिकन्दरपुर में पूर्व राज्यमंत्री डॉ कुलदीप उज्ज्वल आदि ने सामाजिक समरसता के संदेश के साथ रालोद गठबंधन प्रत्याशी के लिए समर्थन जुटाया। इस अवसर पर मैनपाल प्रधान के आवास पर गोवर्धन पूजा का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लोगों ने भाग लेकर सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश दिया। वहीं डॉ सुभाष गुर्जर ने 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में रालोद गठबंधन प्रत्याशी मिथलेश पाल को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि, रालोद पार्टी हमेशा सामाजिक समरसता को प्राथमिकता देती है। पार्टी सुप्रीमो का स्पष्ट रुख है कि। सत्ता में रहते हुए भी जनहित और सांप्रदायिक सद्भाव को मजबूत किया जाए। बताया कि, केवल उन्होंने ही ठेली-खोमचे वाले छोटे व्यापारियों की आवाज बनते हुए 'नेम प्लेट' पर सरकार के निर्णय का विरोध किया, जिससे आम जनता को राहत मिले। मंडल अध्यक्ष इंद्रवीर भाटी ने कहा कि हमारी परंपरा हमेशा से सभी धर्मों को साथ लेकर चलने और एकजुट होकर त्यौहार मनाने की रही है। इसी परंपरा के तहत आज गोवर्धन का त्यौहार हिन्दू और मुस्लिम भाइयों ने मिलकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। पूर्व राज्यमंत्री डॉ कुलदीप उज्ज्वल ने रालोद सुप्रीमो की युवाओं के प्रति प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि, पार्टी का ध्यान ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि रालोद सरकार का लक्ष्य हैकि हर युवा कौशल विकास मिशन के तहत उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर सके। ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा और कुशल कारीगरों के प्रशिक्षण केंद्र खोलकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के युवा तकनीकी रूप से सशक्त बनें और रोजगार के अवसर पाएं। इस दौरान रालोद के समर्थन में माहौल बनाते हुए दोनों नेताओं ने कहा कि रालोद गठबंधन केवल एक राजनीतिक पार्टी नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और विकास का प्रतीक है। उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि यदि रालोद गठबंधन सत्ता में आता है, तो क्षेत्र में विकास और भाईचारे का नया युग शुरू होगा। इस मौके पर राजीव चेयरमैन, संसार सिंह डायरेक्टर, विनोद सरपंच, समोद कुमार, ओमवीर सिंह चेयरमैन, अरशद अंसारी, आस मोहम्मद, कदम सिंह, शिवकुमार, महकपाल सिंह, कर्मवीर सिंह आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Nov 3, 2024
सुखबीर सिंह गठीना के नेतृत्व में रालोद नेताओं ने मिथलेश पाल के समर्थन में उतरी नेताओं की टीम
बागपत, 03 नवंबर 2024 (यूटीएन)। मीरापुर उपचुनाव में रालोद गठबंधन प्रत्याशी के प्रचार अभियान में उतरी बागपत के रालोद नेताओं की टीम। रालोद के राष्ट्रीय महासचिव सुखबीर सिंह गठीना के नेतृत्व में क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में किया जनसंपर्क। रालोद के राष्ट्रीय महासचिव सुखबीर सिंह गठीना, हस्तिनापुर रालोद के क्षेत्रीय सचिव ओमबीर सिंह तोमर, कद्दावर नेता नीरज पंडित तथा अमित फौजी की टीम ने मीरापुर उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी मिथलेश पाल के समर्थन में क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में संपर्क किया। इस दौरान खुजेडा व ककरौली गांवों में लोगों ने जयंत चौधरी व पीएम मोदी की नीतियों को देशहित में बताया तथा उनकी मजबूती के लिए किसी के भी बहकावे में न आने की बात कही। रालोद महासचिव ने बताया कि, उन्होंने इस दौरान महसूस किया कि, मीरापुर के लोग, वोट की खातिर जात - बिरादरी और मजहबी आधार पर बांटने वालों को दरकिनार करते हुए रालोद को वोट करेंगे ‌। क्षेत्रीय सचिव नीरज पंडित, वरिष्ठ नेता अमित फौजी ने दावा किया कि, मीरापुर विधानसभा के ग्राम खुजेडा खाईखेड़ा, ककरोली, बहेड़ा आदि का दौरा करने के बाद यह निश्चित लगता है कि,क्षेत्र में इसबार ऐतिहासिक जीत होगी। इस मौके पर सतीश चैयरमेन ककरोली, नरेंद्र जी , सत्यम ,जगत सिंह, संजीव कुमार, राकेश कुमार, मनोज कुमार आदि भी उपस्थित रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Nov 3, 2024
झूठे वादे करना आसान है, लेकिन पूरे करना...चुनावी गारंटी को लेकर पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला
नई दिल्ली, 03 नवंबर 2024 (यूटीएन)। आर्थिक संकट से जूझ रही कर्नाटक सरकार को लेकर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी नेताओं को चेताया है। जिसके बाद पीएम मोदी ने मल्लिकार्जुन खरगे के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने एक्स पर एक के बाद एक कई पोस्ट शेयर करते हुए कांग्रेस को उनके चुनावी वादों के लेकर घेरने की कोशिश की। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस पार्टी को अब समझ आ रहा है कि झूठे वादे करना आसान है, लेकिन उन्हें पूरा करना बहुत मुश्किल या नामुमकिन है। हर चुनाव में, वे लोगों से ऐसे वादे करते हैं जिन्हें वे जानते हैं कि वे कभी पूरा नहीं कर पाएंगे। अब, वे लोगों के सामने बेनकाब हो गए हैं। *कांग्रेस शासित राज्यों की हालत बद से बदतर* पीएम मोदी आगे लिखा कि हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना इन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है और यहां विकास की गाड़ी काफी धीमे चल रही है और तीनों ही राज्यों की आर्थिक स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। जो इन राज्यों की जनता के साथ घोर विश्वासघात है। ऐसी राजनीति के पीड़ित गरीब, युवा, किसान और महिलाएं हैं, जिन्हें न केवल वादों के लाभ से वंचित रखा जा रहा है, बल्कि उनकी चालू स्कीम भी कमजोर की जा रही हैं। *मोदी ने दी जनता को सतर्क रहने की सलाह* उसके बाद एक और पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा देश के लोगों को कांग्रेस द्वारा प्रायोजित झूठे वादों की संस्कृति के खिलाफ सतर्क रहना होगा। हमने हाल ही में देखा कि कैसे हरियाणा के लोगों ने उनके झूठ को नकार दिया और एक ऐसी सरकार को चुना जो स्थिर, प्रगतिशील और काम करने वाली है। पूरे भारत में यह समझ बढ़ रही है कि कांग्रेस को वोट देना कुशासन, खराब अर्थव्यवस्था और अथाह लूट को वोट देना है। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Nov 3, 2024
अपने वादों पर फंस गई कांग्रेस? खरगे ने अपनी ही सरकार की खिंचाई
नई दिल्ली, 02 नवंबर 2024 (यूटीएन)। फ्री वाली स्कीम को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपनी ही सरकार की खिंचाई की है। मामला कर्नाटक से जुड़ा है लेकिन इसी बीच बीजेपी को भी मौका मिल गया और खरगे के बयान को हाथों हाथ लपका है। कर्नाटक चुनाव से पहले कांग्रेस की ओर से वहां कई चुनावी वादे किए गए और सरकार बनने के बाद इन योजनाओं को शुरू किया गया। यहां तक तो ठीक था लेकिन अब इसका असर कर्नाटक सरकार के खजाने पर पड़ रहा है। वहीं इस बीच राज्य के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का एक बयान आता है और उस पर कांग्रेस अध्यक्ष की प्रतिक्रिया ने बीजेपी को कांग्रेस पर तंज कसने का मौका दे दिया है। *कर्नाटक के डिप्टी सीएम का वो बयान जिससे कांग्रेसाध्यक्ष परेशान* कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने दो दिन पहले कहा था कि सरकार 'शक्ति' योजना पर फिर से विचार करेगी क्योंकि कुछ महिलाओं ने सरकारी बसों में यात्रा के लिए भुगतान करने की इच्छा व्यक्त की है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार की इस गारंटी के तहत महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा प्रदान की जाती है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री की उनके इस बयान को लेकर खिंचाई की कि राज्य सरकार 'शक्ति' गारंटी की समीक्षा करेगी। *आप अखबार नहीं पढ़ते क्या* प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खरगे ने शिवकुमार को हड़काते हुए कहा कि आपकी 5 गारंटियों को देखते हुए मैंने महाराष्ट्र में 5 गारंटियों की घोषणा की है लेकिन आपने कहा है कि एक गारंटी हटा दी जाएगी। इस पर शिवकुमार ने कहा कि नहीं मेरा मतलब ये नही था। उन्होंने कहा कि आप अखबार नहीं पढ़ते। यह अखबारों में आया है। इस पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि हम समीक्षा करेंगे। तब इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जब आप समीक्षा कहते हैं तो यह आलोचना का अवसर खोलता है। *ऐसी घोषणा से बचना चाहिए* खरगे ने कहा कि महाराष्ट्र में मैंने कहा है कि 5,10 या 20 गारंटी की घोषणा नहीं करनी चाहिए। बजट के आधार पर घोषणा होनी चाहिए। अन्यथा दिवालियापन हो जाएगा। सड़कों के लिए पैसा नहीं है तो हर कोई आपके खिलाफ हो जाएगा। साथ ही खरगे ने कहा कि आपने (शिवकुमार) जो कुछ भी कहा है, उससे भाजपा को मौका मिल गया है। बीजेपी ने भी बिना देरी किए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि नेताओं को जनता को मूर्ख बनाकर वोट लेने के लिए माफी मांगनी चाहिए। *कांग्रेस पर कुछ ऐसे बीजेपी ने साधा निशाना* पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने खरगे की टिप्पणी का हवाला देते हुए शुक्रवार कहा कि कांग्रेस ने पहली बार स्वीकार किया है कि उसकी चुनावी घोषणाएं, जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिए होती हैं। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने अध्यक्ष के माध्यम से पहली बार स्वीकार किया है कि उसकी चुनावी गारंटी, जनता की आंखों में धूल झोंकने की बात है। कर्नाटक के अलावा तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की ओर से घोषित चुनावी गारंटियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा,घोषणा करके... शुद्ध भाषा में जनता को मूर्ख बनाकर वोट लेना। और बाद में योजना को जमीन पर नहीं उतरना। बस, कागज पर ही रहना। यह कांग्रेस का आज का इतिहास नहीं है। गरीबी हटाओ की घोषणा 1971 में हुई। गरीबी हटी क्या? घोषणा करो, कोई पूछने वाला नहीं है। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Nov 2, 2024
मोदी की गारंटी' 140 करोड़ भारतीयों के साथ क्रूर मजाक: खरगे
नई दिल्ली, 02 नवंबर 2024 (यूटीएन)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। खरगे ने कहा कि मोदी कांग्रेस पर 'गारंटी' के मुद्दे पर सवाल उठाने से पहले खुद को देखें। खरगे ने कहा कि 'मोदी की गारंटी' 140 करोड़ भारतीयों के साथ मजाक है।खरगे ने पीएम मोदी पर झूठ बोलने और धोखा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी का मतलब ही विश्वासघात और जुमला है। प्रधानमंत्री मोदी ने खरगे के चुनावी वादों को लेकर दिए बयान के बाद कांग्रेस पर बड़ा हमला किया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अब यह एहसास हो रहा है कि अवास्तविक वादे करना आसान है, लेकिन उन्हें लागू करना मुश्किल या असंभव है। दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने बुधवार को कर्नाटक में अपनी सरकार की खिंचाई कर दी थी। उन्होंने मुफ्त बस योजना (शक्ति) की समीक्षा करने की बात पर नाराजगी जताई थी। खरगे ने कहा था कि उतना ही वादा कीजिए, जितना पूरा कर पाएं। खरगे ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'नरेंद्र मोदी जी, झूठ, छल, कपट, लूट और प्रचार , ये 5 विशेषण हैं, जो आपकी सरकार का सबसे अच्छा वर्णन करते हैं। 100 दिवसीय योजना के बारे में आपका ढोल पीटना एक सस्ता पीआर स्टंट था।' उन्होंने कहा, '16 मई, 2024 को आपने यह भी दावा किया था कि आपने 2047 के रोडमैप के लिए 20 लाख से अधिक लोगों से राय ली थी। पीएमओ में दायर आरटीआई ने आपके झूठ को उजागर करते हुए विवरण देने से इनकार कर दिया।' उन्होंने दावा किया कि बीजेपी में 'बी' का मतलब विश्वासघात है, जबकि 'जे' का मतलब जुमला है। *बेरोजगारी दर 45 साल के उच्चतम स्तर पर क्यों है?'* उन्होंने सवाल किया, 'प्रति वर्ष 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया गया था, लेकिन भारत में बेरोजगारी दर 45 साल के उच्चतम स्तर पर क्यों है? जहां भी मुट्ठी भर नौकरियों के लिए रिक्तियां होती हैं, वहां भगदड़ क्यों देखी जाती है? 7 साल में 70 पेपर लीक का ज़िम्मेदार कौन? सार्वजनिक उपक्रमों में हिस्सेदारी बेचकर किसने छीनी 5 लाख सरकारी नौकरियां?' उन्होंने कहा कि घरेलू बचत 50 साल के निचले स्तर पर क्यों गिर गई है तथा पिछले साल ही आम थाली की कीमत 52 प्रतिशत क्यों बढ़ गई? *रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर है'* खरगे ने दावा किया, 'रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर है, आईसीयू में है या मार्गदर्शक मंडल में? आपकी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में 150 लाख करोड़ रूपये से अधिक उधार लिए हैं, यानी प्रत्येक भारतीय पर 1.5 लाख रुपये का कर्ज़ है। उन्होंने आरोप लगाया कि त्रुटिपूर्ण जीएसटी के माध्यम से एमएसएमई को नष्ट कर दिया गया है।' कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि देश में आर्थिक असमानता 100 साल के उच्चतम स्तर पर है। *खरगे ने पीएम मोदी से पूछे कई सवाल* खरगे ने कहा, 'विकसित भारत का क्या हुआ? जो कुछ भी आप बनाने का दावा करते हैं, वह ताश के पत्तों की तरह ढह रहा है। महाराष्ट्र में शिवाजी की मूर्ति का उद्घाटन आपके द्वारा किया गया, दिल्ली हवाई अड्डे की छत, अयोध्या में राम मंदिर की छत ढह गई और अटल सेतु में दरारें आ गईं।' उन्होंने कहा कि अनगिनत रेल दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जबकि 'रील मंत्री' प्रचार में व्यस्त हैं! खरगे ने कहा, 'ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा का क्या हुआ? हमारे पास आपके लिए केवल दो शब्द हैं - मोदानी मेगा घोटाला और सेबी अध्यक्ष। जबरन वसूली करके असंवैधानिक चुनावी बॉन्ड के माध्यम से लूट करना भाजपा का सबसे बड़ा वित्तीय अपराध है।' उन्होंने सवाल किया, "मैं देश नहीं झुकने दूंगा" का क्या हुआ? विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
Ujjwal Times News
Nov 2, 2024