-
○ लवकुश रामलीला: आकाश मार्ग में 200 फुट उंचाई से उडते हुए हनुमान जी लाये संजीवनी बूटी
○ झंडेवालान मंदिर: हरने वाली देवी माँ कालरात्रि जी की पूजा - अर्चना
○ सादगी और दरियादिली थी रतन टाटा की पहचान
○ सुबह की चाय, खाने की दाल से हवाई सफर तक, हर जगह है टाटा
○ स्थिरता सुधारों में कठोरता लाती है और विकास प्रक्रिया को बढ़ावा देती है: अमित शाह
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
Crime
प्रशासन की नाक तले अवैध खनन में जुटे हैं माफिया, फिर भी पुलिस व विभाग मौन
खेकड़ा, 07 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। अवैध रेत खनन के जरिए यमुना नदी का सीना चीर रहे खनन माफियाओं के लिए काठा रोड मुफीद बना हुआ है। वे अवैध खनन के रेत लदे वाहनों को इस मार्ग से निकाल रहे हैं, जिससे मार्ग भी गढ़ों में तब्दील हो चुका है, लेकिन विभाग या प्रशासन मौन साधे हुए है। तहसील क्षेत्र में खनन माफिया जगह जगह अवैध रेत खनन के जरिए यमुना नदी का सीना चीरने में लगे हुए हैं। काठा गांव के आसपास तो रोजाना खुले स्तर पर रेत खनन किया जा रहा है। खनन माफिया ट्रैक्टर ट्रालियों से खेकड़ा क्षेत्र में उसकी सप्लाई कर रहे हैं। रात ही नहीं, दिन में भी वे काठा मार्ग से रेत लदे वाहनों को खेकड़ा क्षेत्र में ला रहे हैं और जरूरतमंदों को पांच से छह हजार रुपए प्रति ट्रॉली रेत बेच रहे हैं। ऐसा नहीं है कि, इन खनन माफियाओं की भनक तहसील प्रशासन और पुलिस को ना हो । सभी को इनकी जानकारी है, फिर भी वे आंखें बंद किए बैठे हैं। जिससे उनकी कार्य प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह भी लग रहा है। अवैध रेत लदे वाहनों से तीन माह पहले बना काठा रोड फिर से गड्ढों में तब्दील हो चुका है, जिससे क्षेत्र वासियों को उसे पर आवागमन करते समय परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने अवैध खनन पर अंकुश लगाने की मांग की है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 7, 2024
पुलिस मुठभेड़ में गोकशी करने वाला शातिर पैर में गोली लगने से घायल, तमंचा, कारतूस व सामान बरामद
अमीनगर सराय, 07 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। सिंघावली थाना क्षेत्र के महेशपुर चोपड़ा गांव के जंगल में गाय को पेड़ से बांधकर काटने जा रहे गोकश की पुलिस से हुई मुठभेड़। वहीं पुलिस ने गोकश को चारों ओर से घेर कर दबोच लिया। मुठभेड़ में आरोपी पांव में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने गोकशी करने वाले को अस्पताल में भर्ती कराया। पकड़े गए गोकश से गोकशी करने के सामान सहित एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस समेत बाइक भी बरामद की है। महेश पुर चोपड़ा गांव के जंगल में गोकशी करने को तैयार बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई।पुलिस ने बताया कि, मुखबिर से सूचना मिली कि, महेशपुर गांव के जंगल में एक गाय पेड़ से बंधी हुई है। थाना पुलिस व चौकी पुलिस, रात करीब बारह बजे महेशपुर के जंगल में पहुंची, जहां एक बेहोशी की हालत में गाय पेड़ से बंधी हुई थी । पुलिस ने घेरा बंदी की, तो गोकशी करने वाले बदमाश ने पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायर किया जिसमे गोकश के पांव में गोली लगी। गोली लगने से गोकश घायल हो गया। पुलिस ने घायल को दबोच लिया। मुठभेड़ में घायल गोकश, अकबर पुत्र सादक, क्षेत्र के बसौद गांव का रहने वाला है। पुलिस ने अकबर के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोका, गोकशी करने के हथियार, एक बाइक बरामद की है। पकड़े गए गोकश पर सिंघावली अहीर थाने में विभिन्न धाराओं में करीब नौ मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस ने घायल अकबर को पिलाना सीएचसी भेजा, जहां उसका उपचार कराया गया। पकड़े गए गोकश पर विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 7, 2024
हत्या के इरादे से आए हमलावरों से पुलिसकर्मी ने बचाई जान
खेकड़ा, 05 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। दिल्ली सहारनपुर राजमार्ग पर खेकड़ा की पाठशाला पुलिस चौकी के पास शाहदरा के तीन भाइयो की कार रोककर जानलेवा हमला किया गया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी ने हमलावरों को ललकारा, तो हमलावर भाग गए। घायल भाइयों को उपचार दिलाया गया। दिल्ली शाहदरा के रहने वाले नाजिम खान अपने भाई नासिर और सेफ अली के साथ बागपत महिला थाने तारीख पर आए थे, लेकिन विपक्षियों के ना आने से 10 अक्टूबर दे दी गई। वापसी लौटते समय खेकड़ा पाठशाला चौकी से थोड़ा आगे उनकी गाडी को पांच छह हमलावरों ने रोक लिया। उनको गाडी से बाहर खींच कर मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि, हत्या के इरादे से धारदार हथियार से वार भी किया व देसी तमंचे से प्रहार किया गया। तभी वहां से गुजर रहे एक पुलिस कर्मी ने हमलावरों को ललकारा। उनकी वीडियों भी बनानी शुरू कर दी। यह देख हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने नाजिम खान की तहरीर को कोतवाली में दर्ज कर लिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि हमलावरों की तलाश कर कार्रवाई की जाएगी। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 5, 2024
शिक्षक के खाते से 20 लाख रूपये उडाने वाला ठग पकड़ा
खेकड़ा, 05 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे के शिक्षक के तीन बैंक खातों से नकली एटीएम के जरिए 20 लाख रुपए उड़ाने वाले साइबर ठग को साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से ठगी के पांच लाख से अधिक रुपए भी बरामद किए हैं। कस्बे के छोटा बाजार में शिक्षक प्रवीण शर्मा परिवार के साथ रहता है। वह निरोजपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात है। कस्बे की तीन बैंक शाखाओं में उसके खाते हैं। गत नौ सितंबर को साइबर ठग ने नकली एटीएम के जरिए उसके बैंक खातों से 20 लाख रुपए निकाल लिए थे। पता चलते ही प्रवीण शर्मा ने कोतवाली पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। जनपद की साइबर सेल और कोतवाली पुलिस तभी से साइबर ठग की तलाश में लगी थी। गुरुवार की रात सफलता मिल गई। साइबर सैल और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने नोएडा से साइबर ठग को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि, साइबर ठग औरैया जिले के बिधूना गांव का रहने वाला मोहम्मद तारिक है। वह नोएडा में रहकर लोगों के बैंक खातों से रुपए ठगने का धंधा कर रहा है। उसके पास से प्रवीण शर्मा के बैंक खातों से उड़ाए गए 20 लाख रुपए में से 5 लाख 50 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं। शुक्रवार को धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में उसका चालान कर दिया गया। न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 5, 2024
गहनों की खातिर रिश्तों का कत्ल : अधजली अज्ञात महिला के हत्यारोपी निकले पिता, पुत्र और परिवार की महिला
बागपत, 05 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। थाना पुलिस एवं सर्विलांस सैल की संयुक्त टीम ने 29 सितम्बर को मिली अधजली महिला की शिनाख्त के साथ ही हत्या में शामिल तीन हत्याभियुक्तों को किया गिरफ्तार । तीनों हत्यारे मृतका के परिवारजन हैं, जिनमें उसका पिता व भाई सहित एक महिला ने हत्या करने के बाद शव को बुढेडा गांव के जंगल में उपलो के बिटोडे में रखकर इंजन आयल छिडककर जला दिया था। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने पुलिस लाइन मे आयोजित प्रेसवार्ता में इस घृणित व ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए बताया कि, मृतका का नाम कोमल था, जो मोहम्मदपुर पोइस की रहने वाली थी। वर्ष 2018 में शादी के बाद पति से अनबन होने पर सोनीपत रह रही थी। महिला दिल्ली के किसी युवक से शादी की इच्छा से अपने गहने लेने मायके आई थी, जहां उसकी हत्या कर दी गई तथा शव की पहचान न होने की गरज से बुढेडा के जंगल में एक स्विफ्ट कार के जरिये ले जाकर एक बिटोडे में इंजन आयल छिडककर जला दिया गया था। अधजले शव से मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने न केवल शिनाख्त की, बल्कि हत्या में शामिल परिजनों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने मृतका के पिता लखमी व बेटे रवि सहित परिवार की एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक कार स्विफ्ट डिजायर भी बरामद की है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 5, 2024
रोज हजारों लोगों को लूट रहे साइबर जालसाज, कानून ने बांधे सरकार के हाथ
नई दिल्ली, 05 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। एक रिपोर्ट के अनुसार साइबर अपराधियों ने 2023 में दुनिया भर से छह खरब डालर लूट लिए थे। अनुमान है कि 2024 में यह आंकड़ा 8 खरब अमेरिकी डालर को पार कर जाएगा। इसमें एक बड़ा हिस्सा लूटे गए भारतीयों का भी होगा। साइबर सुरक्षा मामलों के उच्चतम न्यायालय के वकील पवन दुग्गल कहते हैं कि हमारे तो हाथ बंधे हैं। न देश के पास कोई प्रभावी कानून है और न ही साइबर अपराधों को रोकने और इससे निपटने की प्रभावी तकनीक प्रोफेशनल का कहना है। कि साइबर सुरक्षा की चिंता के घेरे में देश में कश्मीर से कन्याकुमारी तक के गांव, कस्बे, शहर हैं। बताते हैं कोविड-19 के बाद यह खतरा कई गुना बढ़ गया है। अब तो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) की भी एंट्री हो गई है। लार्सन टुब्रो की सिस्टर आईटी कंपनी माइंड ट्री के सीनियर अधिकारी राजेश चौधरी कहते हैं कि अभी तो मान लीजिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ने साइबर अपराध के साथ खेलना शुरू किया है। अभी तो इसका उछल-कूद मचाना बाकी है। राजेश चौधरी भी उन लोगों में से हैं जिनकी पत्नी को भी कभी साइबर ठगों ने ठग लिया था। वह कहते हैं कि देश का पढ़ा, लिखा, अंग्रेजी और हिंदी जानने वाला भी साइबर ठगों के जाल में बहुत तेजी से आ रहा है। *न सरकार के पास राजनीतिक इच्छा शक्ति और न ही कोई मैकेनिज्म* देश की जनता साइबर लूट को सहने के लिए अभिशप्त है, क्योंकि सरकार के पास राजनीतिक इच्छा शक्ति की कमी है। जो भी फोन कॉल, वीडियो कॉल आते हैं, सब नेटवर्क प्रोवाइडर के जरिये ही आ रहे हैं। लेकिन सरकार ने अभी तक किसी सर्विस प्रोवाइडर या एजेंसी की इसके बाबत नकेल कसने के उपाय नहीं किए हैं। दुग्गल के मुताबिक 2013 में भारत सरकार ने एक कानून बनाया था, लेकिन तकनीक और अपराध के तिलिस्म में यह पूरी तरह से निष्प्रभावी है। दुग्गल कहते हैं कि अखबारों में तमाम साइबर अपराध की खबरें आ रही हैं। लेकिन केंद्र सरकार कान में तेल डालकर बैठी है। इसके कारण साइबर अपराध पूरे देश में कॉटेज इंडस्ट्री बनता जा रहा है। *कैसे कैसे चल रहे हैं साइबर ठगी के हथकंडे* पवन दुग्गल को फोन आया। फोन से पूरा आभास था कि यह ट्राई(टेलीफोन रेगुलेटरी अथारिटी आफ इंडिया) की तरफ से है। इसमें साफ कहा गया कि फोन के दुरुपयोग, पोर्नोग्राफी और लोगों को गाली देने का कारण दो घंटे बाद आपका फोन बंद हो जाएगा। इसके बाद निर्देश आने लगते हैं कि इस मामले को जानने के लिए एक दबाइए। एक्जीक्यूटिव से बात करने के लिए दो दबाइए और फिर पैसा उगाही शुरू हो जाती है। एक व्यक्ति के पास भी ऐसा ही एक फोन आया कि उसके पास तीस हजारी की अदालत गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। वारंट और विवरण जानने के लिए फलां बटन दबाइए। ओम प्रकाश एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं। उनके पास फोन आया और व्हाट्सअप फोन नंबर देने का अनुरोध किया गया। इसके बाद ठगों ने ओम प्रकाश को एक युवती के साथ बात कराकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। सबसे दिलचस्प वाकया सुनील कुमार से हुआ। सुनील कुमार बंगलूरू से अपने घर आए थे। अचानक उनके फोन पर सूचना आई कि बंगलूरू एयरपोर्ट पर चेक इन के दौरान उनके सामान से एक पैकेट गिर गया था। इसमें सुरक्षा अधिकारी को ड्रग्स मिला था। सुनील कुमार थोड़े ही समय में साइबर ठगों के जाल में फंस गए। इसके बाद उन्हें ब्लैकमैल करके धन की उगाही शुरू हो गई। *दिल्ली में पुलिस डाल डाल तो चोर पात-पात, कैसे लगेगी लगाम?* दिल्ली पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारी हैं। साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में जिम्मेदारी संभालते हैं। लेकिन स्वीकार कर रहे हैं कि पुलिस को जिस स्तर साइबर सुरक्षा का प्रशिक्षण मिलना चाहिए वह नहीं है। एक पुलिस स्टेशन के एसएचओ कहते हैं कि उन्हें सीसीटीवी खंगालने के लिए निजी आईटी एक्सपर्ट की मदद लेनी पड़ती है। एनआईसी को अपनी सेवाएं दे रहे सूत्र का कहना है कि आप साइबर सुरक्षा की बात कर रहे हैं। जबकि देश में एकाध प्रतिशत ही लोग हैं जिन्हें अपने मोबाइल को ठीक से ऑपरेट करने का ज्ञान होगा। *इंटरनेट के प्रयोग में भी लोग गड़बड़ियां करते हैं* सूत्र का कहना है कि सुरक्षा एजेंसियों और अर्ध सैनिक बलों की स्थिति भी काफी चिंतनीय है। खुफिया और सुरक्षा एजेंसी से जुड़े सूत्र का कहना है कि सरकार को इस दिशा में ठोस उपाय करने की आवश्यकता है। सूत्र का कहना है कि साइबर ठगों, सेंधमारों और हैकरों का जाल लगातार जटिल होता जा रहा है। सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि जो आप नहीं चाहते, वह आपका मोबाइल, कंप्यूटर या इंटरनेट का माध्यम किसी न किसी माध्यम से क्यों आपकी स्क्रीन पर लेकर आता है? सूत्र का कहना है कि आज सबसे बड़ी समस्या डाटा की सुरक्षा ही है। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Oct 5, 2024
दिल्ली में कैसे हुआ ड्रग्स की सबसे बड़ी तस्करी का खुलासा
नई दिल्ली, 05 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महिपालपुर एक्सटेंशन से 5,820 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की है। इसे गैरकानूनी तरीके से भारत लाया गया था। इस पूरे मामले में राजनीति भी तेज हो गई है। इस मामले का मुख्य आरोपी तुषार गोयल है, जिसे भाजपा ने यूथ कांग्रेस के आरटीआई सेल का प्रमुख बताया। इसे लेकर भाजपा ने एक्स के माध्यम से कांग्रेस को युवाओं को नशे में धकेलने वाला कहा। हालांकि, यूथ कांग्रेस ने तुषार के जुड़ाव से खुद को अलग बताया और भाजपा को कानूनी चेतावनी भी दी। *ड्रग्स पकड़े जाने का मामला क्या है?* दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हाथों ड्रग्स की सबसे बड़ी खेप लगी है। पुलिस ने महिपालपुर में एक गोदाम से 562 किलोग्राम कोकीन और थाईलैंड से आया 40 किलोग्राम मारिजुआना (गांजा) बरामद किया है। कीमतों की अगर बात करें तो बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 5,620 करोड़ रुपये से अधिक बताई गई है। *आरोपी कौन हैं और इनकी भूमिका क्या है?* पुलिस ने ड्रग तस्करों के अंतरराष्ट्रीय गिरोह का खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान तुषार गोयल, भरत कुमार जैन, औरंगजेब सिद्दीकी, हिमांशु कुमार व जितेंद्र प्रीत गिल के रूप में हुई है। इस तस्करी का मुख्य आरोपी तुषार गोयल बताया जा रहा है। आरोपी जितेंद्र प्रीत गिल को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया है। यह खेप के भारत में आने से पहले ही भारत पहुंच गया था और खेप की सप्लाई करने गिरोसार सरगना ने इसको यूके से भारत भेजा था। तुषार के पिता एक व्यवसायी हैं जिनके ट्यूलिप और तुषार प्रकाशन नाम के दो प्रकाशन हाउस हैं। मादक पदार्थों की ये खेप विदेश से महाराष्ट्र के बंदरगाह पर आई थी। *पुलिस ने ड्रग्स के गिरोह को कैसे पकड़ा?* स्पेशल सेल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रमोद कुशवाह ने बताया कि तीन महीने की मेहनत के बाद इस गिरोह को पकड़ा गया है। आपको बता दें अगस्त 2024 में केंद्रीय खुफिया एजेंसी को दिल्ली में विदेश से ड्रग्स की तस्करी में शामिल होने के अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक्स गिरोह के बारे में जानकारी मिली थी। पलिस को पता चला कि मुख्य आरोपी तुषार अपने महिपालपुर एक्सटेंशन गोदाम में ड्रग्स छिपा कर रख रहा है। स्पेशल सेल ने उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 40 अधिकारियों को तैनात किया। इंस्पेक्टर राहुल कुमार व विनीत कुमार तेवतिया की टीम ने तीन महीने तक लगातार उसकी गतिविधियों को ट्रैक किया। टीम को 1 अक्तूबर को महिपालपुर में आरोपी तुषार गोयल के गोदाम में ड्रग्स की एक बड़ी खेप आने के बारे में एक विशेष सूचना मिली। पुलिस टीम ने यहां छापेमारी कर गोदाम से 562 किलोग्राम कोकीन और थाईलैंड का 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया और गोदाम मालिक तुषार गोयल और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया। तुषार गोयल इस गिरोह का भारत में मुख्य रिसीवर और वितरक है। हिमांशु और औरंगजेब सिद्दीकी, तुषार के मुख्य सहयोगी है वहीं भरत कुमार जैन 15 किलोग्राम कोकीन की खेप लेने मुंबई से दिल्ली आया था। इस गिरोह के पश्चिम एशिया के किसी देश से नियंत्रित किया जा रहा है। हिमांशु तुषार के सहयोगी के रूप में काम करता था और औरंगजेब सिद्दीकी ड्राइवर था जो तस्करी में उनका साथ देता था। जिस गोदाम में कोकीन को छिपाया गया था रिपोर्ट के अनुसार इस गोदाम का इस्तेमाल तुषार के पिता अपने प्रकाशन के कामों के लिए किताबें रखने के लिए करते थे। कौन है मुख्य आरोपी तुषार गोयल? तुषार गोयल एक संपन्न परिवार से आता है जो दिल्ली के वसंत विहार इलाके में रहता है। इसकी उम्र 40 वर्ष है इसने आईपी यूनिवर्सिटी, दिल्ली से स्नातक की डिग्री हासिल की थी। इसके पिता के दो प्रकाशन हाउस हैं। पढ़ाई के बाद तुषार पिता के व्यवसाय में हाथ बटाने लगा। खबरों की मानें तो 2008 शादी के बाद उसने देह व्यापार का काम शुरू कर दिया जिसके बाद उसे ऐशो-आराम का जीवन जीने का आदत लग गई। इसके बाद उसकी मुलाकात दुबई में ड्रग्स तस्करी के मास्टमाइंड से हुई, जिसके बाद वो इस गिरोह में शामिल हो गया। *इस मुद्दे पर राजनीति क्या हो रही है?* पुलिस द्वारा तुषार की गिरफ्तार करने के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा ने अपने एक्स हैंडल से तुषार गुप्ता की कांग्रेस के कुछ नेताओं के साथ तस्वीरें साझा कीं। भाजपा प्रवक्ता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि देश के युवाओं को सीधे नशे में धकेलने वाले इतने बड़े ड्रग्स कांड के आरोपी तुषार गोयल, 'इंडियन यूथ कांग्रेस' के RTI सेल के चीफ के साथ कांग्रेस के आधिकारिक पदाधिकारियों का सीधा संबंध दिखाता है कि अगर इन्हें थोड़ी सी भी शक्ति मिली, तो ये देश को किस गर्त में धकेल देंगे। इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कांग्रेस पर आरोप लगाया है। गृह मंत्री ने कहा, 'एक ओर जहां मोदी सरकार 'नशा मुक्त भारत' के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। वहीं उत्तर भारत से पकड़ी गई ड्रग्स की ₹5,600 करोड़ की खेप में कांग्रेस के एक प्रमुख व्यक्ति की संलिप्तता बेहद खतरनाक और शर्मनाक है।' हालांकि, इस मामले में कांग्रेस की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। एक्स पर भाजपा के आरोपों का जवाब देते हुए इंडियन यूथ कांग्रेस ने लिखा “अपराधी तुषार गोयल को अक्तूबर 2022 में ही दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस RTI विभाग से पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते हटाया जा चुका था। 17 अक्तूबर 2022 के बाद से तुषार गोयल युवा कांग्रेस संगठन के साथ किसी भी तरह से कभी नहीं जुड़ा रहा। बयान में यह भी कहा कि भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और भाजपा आईटी सेल द्वारा प्रेस कांफ्रेंस के जरिए तथ्यों को छिपाते हुए उसे युवा कांग्रेस का मौजूदा पदाधिकारी बताया गया जो कि साफ तौर पर भारतीय युवा कांग्रेस संगठन की छवि धूमिल करने का एक कुंठित प्रयास है जिसके खिलाफ हम कानूनन कार्यवाही करने को बाध्य हैं। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Oct 5, 2024
मवीखुर्द में लगातार खनन, फिर भी खनन अधिकारी को जानकारी तक नहींं
बालैनी, 04 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। क्षेत्र के मवीखुर्द गांव में पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से खनन माफिया द्वारा अवैध मिट्टी खनन लगातार जारी। बेखौफ होते खनन के चलते राजस्व विभाग को भी हो रहा है लाखो रुपये का नुकसान। एक तरफ तो प्रदेश सरकार अवैध रूप से खनन करने वाले माफियाओं पर शिकंजा कसने मे लगी है, लेकिन दूसरी तरफ बालैनी क्षेत्र के मवीखुर्द गांव में कहानी बिल्कुल अलग है। यहां पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से खनन माफिया द्वारा धड़ल्ले से अवैध मिट्टी खनन किया जाने का आरोप लगाया जा रहा है। खनन माफिया रात्रि में जेसीबी द्वारा खनन करते हैं और सुबह होने पर उसे बंद कर देते हैं। ऐसा नहीं है कि, खनन की जानकारी थाना पुलिस को नहीं है, रेत से भरे ट्रेक्टर ट्रॉली पुलिस के सामने से भी गुजरते हैं, लेकिन पुलिस इस सबसे अंजान बनी रहती है। अवैध खनन के चलते राजस्व विभाग को भी लाखो रुपये राजस्व की हानि हो रही है। इस मामले मे खनन अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि, मामला संज्ञान में नहींं है। मौके पर जाकर कार्यवाही की जाएगी। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 4, 2024
युवती से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले तीन युवक फरार, शेखपुरा मौहल्ले का मामला
खेकड़ा, 01 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे के शेखपुरा मौहल्ले में दुकान से सामान लेने गई एक युवती को एक शराबी युवक और उसके दो दोस्तो ने घर में खींच लिया व उससे दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी, जब युवती ने शोर मचाया, तो युवक फरार हो गया। मामला कोतवाली तक पहुंच गया। कस्बे के मौहल्ला शेखपुरा की एक युवती ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि, वह घर से कुछ दूरी पर एक दुकान से सामान लेने गई थी। रास्ते में एक शराब के नशे में धुत्त युवक ने अपने दो दोस्तों के साथ उसे जबरन डरा धमका कर एक खाली मकान में अंदर खींच लिया। तीनों आरोपियों ने उसके साथ अभद्रता की। उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इसबीच युवती ने हिम्मत करके शोर मचा दिया। इससे आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। युवती ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। दहशतजदा परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। युवती ने पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस आरोपी युवकों की तलाश में जुटी है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 1, 2024
शराब पीने से रोका, तो ढाबा मालिक को धुन गए कार सवार, दिल्ली- सहारनपुर राजमार्ग के ढाबे की घटना
खेकड़ा, 01 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे में दिल्ली- सहारनपुर राजमार्ग पर एक ढाबे पर अज्ञात कार सवारों ने शराब पीनी चाही तो ढाबा मालिक ने उनको रोक दिया। इससे नाराज होकर उन्होंने ढाबा मालिक की धुनाई कर दी। कस्बे में दिल्ली- सहारनपुर राजमार्ग पर आटा मिल के पास के एक ढाबे पर बीती रात एक कार से नशे में धुत्त तीन लोग उतरे। उन्होने होटल मालिक को बुलाया और शराब की बोतल दिखाते हुए ठंडा पानी व चाट लाने को कहा। होटल मालिक ने पुलिस का हवाला देते हुए शराब पीने से मना किया। इतना सुनते ही वे आगबबूला हो गए। गाडी से डंडे लाठी निकाल कर लाए और होटल मालिक पर हमला कर दिया। इससे उसके सिर और कान में गम्भीर चोट आई। हमलावर फिर आने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। पीडित होटल मालिक ने कोतवाली में तहरीर देकर जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 1, 2024