Crime

भाजपा नेता धूम सिंह चैयरमेन के घर में घुसकर लाठी डंडे व फरसे से हमला, मुनीम घायल, घटना कैमरे में कैद

बडौत,15 जुलाई 2024 (यूटीएन)। घर में घुसकर 10-12 लोगों ने लाठी डंडो व फरसे से किया हमला। एक घायल, पीड़ित ठेकेदार ने दी थाने में तहरीर। पीड़ित ठेकेदार भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता तथा वर्तमान में सुशासन तथा केन्द्र-राज्य शासकीय कार्यक्रम समन्वय विभाग जिला संयोजक धूम सिंह के ठेकेदारी में रोडी डालने में सहयोगी रहे एट व्यक्ति अमरपाल ने अपने भाई व भतीजों सहित धूम सिंह के घर में घूसकर हमला बोल दिया। हमले की वजह 23 लाख रुपये की  डिमांड करना बताया गया है। हमले में चेयरमैन धूम सिंह का  मुनीम अमन त्यागी घायल हो गया।    नगर की आवास विकास कालोनी में रहने वाले धूम सिंह पुत्र विक्रम सिंह ने बताया कि, वह अपने ठेकेदारी के काम में अमरपाल से रोडी मंगवाता रहा तथा पेमेंट भी करता रहा। इसी दौरान उसे 23 लाख रुपये नकद दिए गए, जिसके बाद से न तो माल की सप्लाई हुई और न ही पैसे लौटाए। बल्कि तगादा करने पर धमकी दी जाने लगी।    तहरीर में बताया कि, आज सुबह करीब 11.40 पर अमरपाल अपने भाई राजकुमार, भतीजों व 10-12 अन्य लोगों को लाठी डंडे व फरसे से लैस होकर आया और हमला बोल दिया। हमले में मुनीम अमन त्यागी घायल हो गया। इसी दौरान आक्रामक होते हमलावरों से बचने के लिए धूम सिंह व अन्य के शोर को सुनकर आए लोगों ने भाजपा नेता व अन्य को बचाया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच पडताल में जुटी है।   संवाददाता‌,आशीष चंद्रमौलि।

Ujjwal Times News

Jul 15, 2024

रोशनगढ के युवक के दोनों कान काटे, गंभीर हालत में मेरठ रैफर, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बालैनी,15 जुलाई 2024 (यूटीएन)। रोशनगढ़ गांव निवासी एक युवक के दोनों कान काटे। गुरुवार की सुबह बेहोशी की हालत में रोशनगढ़ के जंगलों में मिला घायल अवस्था में। सूचना पर पुलिस ने घायल को पिलाना सीएससी पर भर्ती कराया , जहाँ से युवक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने मेरठ रैफर कर दिया।    क्षेत्र के गांव रोशनगढ निवासी सतवीर सिंह ने बताया कि, बृस्पतिवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि ,उसका छोटे भाई प्रदीप पुत्र मांगू सिंह उम्र 46 वर्ष  घायल अवस्था में रोशनगढ़ के पिलाना रोशनगढ़ मार्ग पऱ पड़ा है। सूचना पर परिजन मौका पर पहुंचे और युवक के दोनों कान कटे देख परिजनों के होश उड़ गए । परिजनों ने आनन फानन मेंं थाना बालैनी पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को पिलाना सीएससी पर भर्ती कराया.जहाँ चिकित्साको ने हालत गंभीर देख मेरठ हायर सेंटर रैफर कर दिया ।    थाना पुलिस  ने बताया कि, मामले में उनके संज्ञान में अभी इस मामले की तहरीर के बाद चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जिनके नाम मोनू टाइगर आशीष सोनू बताये जा रहे हैं। पुलिस मामले की जाँच कर जरूरी कार्यवाही में जुट गई है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jul 15, 2024

रिंग सेरेमनी में लडके के पिता का रुपये से भरा बैग चोरी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

बडौत, 15 जुलाई 2024 (यूटीएन)। नगर के दिल्ली-सहारनपुर स्थित एक होटल से दो चोरों ने लड़के के पिता का रुपयों से भरा बैग किया चोरी। बैग चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद। बैड उठाने के बाद चोर होटल से निकल कर बड़ौली की ओर जाते सीसीटीवी में कैद हो गए। पीड़ितों ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।   मामला नगर के दिल्ली-सहारनपुर हाइवे स्थित एक होटल का है। यहा नेहरु मूर्ति के पास दुकान करने वाले संजय जैन के लड़के शुभम व लड़की प्राची गुप्ता कीं रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम था। सभी लोग समारोह में मस्त थे।इसी दौरान संजय जैन एक मेज पर अपना रुपयों से भरा बैग रखकर किसी कार्य में लग गए। बताया कि,इस बैग में करीब एक लाख 75 हजार रुपये थे। तभी वहां से बैग को एक चोर ने चोरी कर लिया। मामले की खोजबीन हुई, लेकिन बैग का कोई पता नहीं चल पाया। बाद में पुलिस को घटना की सूचना दी गई।   सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। इसमें एक बैग उठाते हुए दिख रहा है तथा होटल से बाहर जाते हुए दो दिख रहे हैं। इनमें एक बच्चा ही है, जो बडौली की तरफ बढ़ रहे हैं। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jul 15, 2024

तंत्र-मंत्र के चक्कर में पड़ोसी युवक की हत्या

डिंडोरी/अमरपुर,14 जुलाई 2024 (यूटीएन)। डिंडोरी जिले के  अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत मनोरी में सामने आया है, कुछ दिनों पहले उल्टी दस्त से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी। म्रतक गुलाब सिंह, पत्नी झमल्ल बाई एवं गुलाब की माँ का निधन कुछ दिनों पहले ही हुआ था,जिसको लेकर गुलाब सिंह के परिवार के लोग हरे सिंह परस्ते पर टोना टोटका करने का शक करते थे।   गांव के ही हरे सिंह पिता कड़की उम्र 40 वर्ष को कल शाम गांव के कुछ लोगो द्वारा रस्सी में बांध कर घर से निकाला गया था, हरे सिंह की आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने पर म्रतक के भाई महासिंह ने एफआईआर दर्ज कराई है। म्रतक के परिजन गाँव के कुछ लोगो के विरूद्ध हत्या का आरोप लगा रहे हैं।    घटना की जानकारी लगते ही अमरपुर चौकी प्रभारी अतुल हरदहा मौके पर पहुंच कर पंचनामा व आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव का पीएम कराने समनापुर भेजा गया है, पुलिस ने लगभग 6,8 संदेहियों से पूँछ ताछ करते हुए जांच में जुटी हैं।   डिंडोरी संवाददाता:  धरम सिंह ठाकुर। 

Ujjwal Times News

Jul 14, 2024

मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में जज ने खुद को सुनवाई से कर लिया अलग

नई दिल्ली, 11 जुलाई  2024 (यूटीएन)। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई. वह करीब 16 महीने से जेल में बंद हैं और जमानत के लिए कई बार अर्जी लगा चुके हैं. दरअसल, दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई कर रहे जज ने खुद को इससे अलग कर लिया है.    सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस संजय कुमार ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग किया है. दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम के खिलाफ शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के केस में मुकदमा दर्ज किया गया है. सिसोदिया ने इस केस में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इस मामले की सुनवाई जस्टिस संजीव खन्ना, संजय करोल और संजय कुमार को करनी थी, लेकिन कुमार ने खुद को इससे अलग कर लिया.   *वकील ने की थी तत्काल सुनवाई की मांग* शीर्ष अदालत की पीठ ने कहा कि मनीष सिसोदिया की याचिका पर एक अन्य पीठ सुनवाई करेगी, जिसका जस्टिस संजय कुमार हिस्सा नहीं होंगे. जैसे ही अदालत में मामले की सुनवाई हुई, वैसे ही जस्टिस खन्ना ने कहा, "हमारे भाई को कुछ परेशानी है. वह निजी कारणों से इस मामले को नहीं सुनना चाहते हैं." इस पर आम आदमी पार्टी की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पीठ से गुजारिश की कि इस मामले पर तत्काल सुनवाई की जाए.    *15 जुलाई को होगी मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई* मनीष सिसोदिया के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ईडी और सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन सीबीआई दोनों ने शराब नीति मामले में केस दर्ज किया है. इसका जिक्र करते हुए सिंघवी ने कहा कि दोनों ही मामलों में अभी तक ट्रायल शुरू नहीं हुआ है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एक अन्य पीठ 15 जुलाई को जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी. इस तरह अब मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सोमवार 15 जुलाई को सुनवाई होने वाली है.    *मनीष सिसोदिया की पिछले साल हुई गिरफ्तारी* आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति मामले में कथित भूमिका के लिए सीबीआई ने 26 फरवरी, 2023 को गिरफ्तार किया था. इसके बाद शराब नीति मामले की जांच कर रही ईडी ने मनीष सिसोदिया को मनी लॉन्ड्रिंग केस में 9 मार्च, 2023 को सिसोदिया को गिरफ्तार किया. सिसोदिया ने सीबीआई की गिरफ्तारी के दो दिन बाद ही यानी 28 फरवरी, 2023 को ही दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था.    विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jul 11, 2024

किडनी कांड: 500 लोगों की बदली गई, सबसे एक बात कहकर बांग्लादेश से लाते; नोएडा के दो अस्पताल में हुए अधिक 'पाप'

नई दिल्ली, 10 जुलाई  2024 (यूटीएन)। किडनी का गैरकानूनी धंधा बांग्लादेश व भारत में बड़े पैमाने पर फैला हुआ है। गिरोह चार साल में करीब 500 लोगों की किडनी गैरकानूनी तरीके से प्रत्यारोपित कर चुके हैं। इसका खुलासा किडनी रैकेट के पर्दाफाश के बाद हुआ। किडनी बदलने के दौरान चार लोगों की जान भी जा चुकी है। किडनी प्रत्यारोपण अधिकतर नोएडा के यथार्थ व अपोलो में अस्पताल हुए हैं। दिल्ली के एक बड़े प्रतिष्ठित अस्पताल में केवल टेस्ट व जांच होती थीं।   अपराध शाखा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरोह बांग्लादेश में ज्यादा सक्रिय था। गिरोह के सदस्य गरीब लोगों को भारत में नौकरी दिलाने के बहाने दिल्ली ले आते थे। भारत में उन्हें जसोला में किराए पर मकान लेकर या फिर गेस्ट हाउस में रखते थे। इसके बाद ये उन लोगों का पासपोर्ट जब्त कर लेते थे। इसके बाद गरीब बांग्लादेशियों पर किडनी डोनेट करने का दबाव बनाते थे। उनसे कहा जाता था कि नौकरी तभी मिलेगी जब आप किडनी बेचोगे।   इसकी एवज में उन्हें पैसे का भी लालच दिया जाता था। मजबूरन पीड़ित किडनी देने को तैयार हो जाता था। दूसरी तरफ ये बांग्लादेशियों के डायलिसिस अस्पतालों पर नजर रखते थे। वहां जरूरतमंदों से संपर्क साधते थे। ये किडनी प्राप्तकर्ता को भारत ले आते थे।   *मकान में ही नकली कागजात तैयार किए जाते थे* गिरोह के सदस्य किडनी डोनर व प्राप्तकर्ता के नकली कागजात किराये के मकान में तैयार करते थे। ये किडनी डोनर व प्राप्तकर्ता के बीच आपस में रिश्तेदार होने के कागजात बनाते थे। कागजात तैयार होने के बाद किडनी डोनर व प्राप्तकर्ता के दिल्ली के प्रतिष्ठित प्राइवेट अस्पताल में टेस्ट होते थे। टेस्ट होने के बाद ये नोएडा के अस्पतालों में प्रत्यारोपण कराते थे। किडनी प्रत्यारोपण के करीब-करीब सभी ऑपरेशन इन्हीं दोनों अस्पतालों में हुए हैं।   * डॉ. डी विजय कुमारी ने किए हैं सभी ऑपरेशन * अपराध शाखा के पुलिस अधिकारियों के अनुसार नोएडा के इन दोनों की अस्पतालों में किडनी प्रत्यारोपण डॉ. डी विजया कुमारी ने किए हैं। वह अपने सहायक विक्रम के जरिए ही इस गिरोह के संपर्क में आई थीं। वह पिछले चार सालों से इस गिरोह के लिए काम कर रहे हैं।   *बांग्लादेश उच्चायोग की सहायता ली जा रही* दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार इस गिरोह ने तीन से चार लोगों की जान ली है। किडनी लेने व प्राप्तकर्ता की ऑपरेशन के तीन से चार दिन बाद मौत हो गई। ऐसे में पुलिस ने मृत लोगों की पहचान करने के लिए बांग्लादेश उच्चायोग की सहायता ली है। दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार बांग्लादेशियों के बारे में बांग्लादेश उच्चायोग को सूचना दे दी है।   *पैसे का खेल ऐसे चलता था* 4.5 लाख टका गिरोह के सदस्य किडनी देने वाले को देते थे। 20 से 22 लाख प्राप्तकर्ता से लेते थे। 4 लाख डॉ. डी विजया कुमारी की पूरी टीम को मिलते थे। 1 लाख डॉ. डी विजया कुमारी अपने हिस्से के रूप में लेती थी। 4 लाख उस अस्पताल को दिए जाते थे जिनमें किडनी बदली जाती थी। 10 लाख गिरोह के लोग अपने पास रख लेते थे।   *मरीज से खुद पैसे लेती थी डॉ. विजया* दिल्ली के एक नामचीन निजी अस्पताल में कंस्लटेंट रही डॉ. डी विजया कुमारी का पैसे लेने का तरीका भी अलग था। पुलिस ने उसके दो बैंक खातों का पता लगा है। पीएनबी के खाते में 10 लाख रुपये से ज्यादा और दूसरे खाते में दो लाख रुपये से ज्यादा मिले हैं। दिल्ली पुलिस डॉ. डी विजया कुमारी के दोनों बैंक खातों की पिछले कई सालों की डिटेल खंगाल रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार नोएडा के एक अस्पताल से उसके सहायक विक्रम के बैंक खाते में पैसे आते थे। डॉक्टर के बैंक खाते में 90 हजार से एक लाख रुपये आते थे, जबकि नोएडा के ही दूसरे अस्पताल में वह मरीज से खुद पैसे लेती थी। इसके बाद वह सभी को पैसे बांटती थी। वह अपनी पूरी टीम के साढ़े तीन लाख से चार लाख रुपये रख लेती थी। अस्पताल को एक किडनी प्रत्यारोपण का चार लाख रुपये दिया जाता था।    विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jul 10, 2024

एनबीसीसी में अश्लील हरकतें करते प्रेमी जोड़े की दबंगई,साथियों को बुलाकर आपत्तिकर्ता पडौसी को धुना

खेकड़ा,09 जुलाई 2024 (यूटीएन)। कस्बे के दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर स्थित एनबीसीसी कॉलोनी में प्रेमी जोडे का विरोध करना एक पडोसी को भारी पड गया। प्रेमी जोडे ने अपने साथियों को बुलाकर पडोसी की धुनाई कर डाली तथा पुलिस आने पर आरोपी फरार हो गए।   कस्बे की एनबीसीसी कॉलोनी में आएदिन मकानों में तमाम व्यभिचार की सूचनाएं मिलती रहती हैं। रविवार को भी एक युवती के पास उसका प्रेमी पहुंच गया। आरोप है कि, वे गलत हरकतें कर रहे थे। पडोसी ने इसका विरोध किया। विवाद बढा तो दबंग प्रेमी ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया और विरोध करने वाले पडोसी पर हमला बोल दिया।   सूचना पर पुलिस पहुंची ,तो हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने घायल को उपचार दिलाया और हमलावरो की तलाश में जुटी है।उधर कॉलोनी की वेलफेयर समिति ने कड़ा विरोध जताते हुए पुलिस से कॉलोनी में ऐसे तत्वो के प्रवेश पर रोक लगवाने की मांग की है।   संवाददाता, शशि धामा।

Ujjwal Times News

Jul 9, 2024

बेटी से छेडखानी को रोका ,पिता को मिली जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने शिकायत कराई दर्ज

खेकड़ा,09 जुलाई 2024 (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के सलावतपुर खेडी के एक ग्रामीण ने गांव के एक युवक पर बेटी का पीछा कर मानसिक उत्पीडन करने का आरोप लगाया है। कोतवाली प्रभारी को बताया कि, अब जान से मारने की धमकी भी मिल रही है।   पीडित ग्रामीण ने कोतवाली प्रभारी को बताया कि, उसकी बेटी स्कूल से घर आती है, तो गांव का एक युवक उसका पीछा करता है व छेडखानी करता है। उन्होने युवक के पिता से शिकायत की, तो युवक शाम को 5-6 लोगों लेकर उनके घर आया। उनके हाथों में धारदार हथियार थे। आते ही अभद्रता व मारपीट शुरू कर दी व जान से मारने की धमकी दी।   बताया कि, किसी तरह जान बचाकर वह कोतवाली पहुंचा है, जिसपर कोतवाली प्रभारी ने जांच कर कडी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jul 9, 2024

शहर में खुलेआम सट्टा और जुआ का खेल कोसीकलां

मथुरा,08 जुलाई 2024 (यूटीएन)। कोसीकलां  शहर में मैन बाजार से सटे सरायशाही में खुलेआम सट्टा और जुआ का खेल चल रहा है। शाम होते ही सट्टा लगना शुरू हो जाता है और देर रात तक चलता है। खुलेआम चल रहे इस कारोबार पर न तो पुलिस की नजर है और न ही वह इस पर लगाम कसने का प्रयास कर रहे हैं। यही वजह है कि यह कारोबार लगातार बढता जा रहा है। स्थानीय लोग कई बार पुलिस को शिकायत देकर इस पर प्रतिबंध लगाने की फरियाद लगा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस बात को लेकर शहरवासियों में पुलिस के प्रति भारी रोष व्यक्त है। सट्टे के धंधे को लेकर कई बार मारपीट व पथराव भी हो चुका है। दरअसल शहर में पर्ची व ताश के पत्ते के सहारे सट्टे का खेल सरायशाही में लंबे समय से चल रहा है। सट्टे के इस बाजार में जाना वाला हर व्यक्ति अपनी जेब ढीली कर रहा है। दिनों दिन बढते इस कारोबार में सट्टा संचालक मोटी रकम हासिल कर रहे हैं जिन्हें पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। बढते सट्टे व जुए के कारोबार के चलते आसपास के लोग काफी परेशान हैं। उनका आरोप है कि अगर इन लोगों के खिलाफ कुछ कहा जाता है तो वो जान से मारने की धमकी देते हैं। कई बार स्थानीय लोग सट्टा संचालकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत देकर कार्यवाही की मांग कर चुके हैं लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। लोेगों का कहना है कि शरारती तत्व शराब पीकर सट्टा लगाने आते हैं। जिसकी वजह से वह परेशान होते हैं। सट्टे के कारण युवकों पर जहां बुरा प्रभाव पड रहा है वहीं शराब के नशे में धुत यह गालियां भी देते हैं। इससे महिलाऐं भी परेशान हैं। जरूरत पडने पर वह घरों से निकलने में संकोच करती हैं। सट्टे के इस धंधे को लेकर पूर्व में मारपीट, पथराव की कई घटनाऐं हो चुकी हैं। लोगो का कहना है सट्टा कारोबार को इलाका पुलिस का बरदहस्त प्राप्त है। मथुरा, रिपोर्टर-(दुर्गा प्रसाद)।

admin

Jul 8, 2024

दरोगा रेस्टोरेंट में उसके साथ कर रहे पार्टी,बनाई रील-मथुरा में लगे कुख्यात अपराधी के पोस्टर

मथुरा,08 जुलाई  2024 (यूटीएन)। अपराधियों को गिरफ्तार कर समाज में अपराध रोकने की सरकार से तनख्वाह लेती है, उन्हें जेल भेजने के बजाए रेस्टोरेंट में बैठकर पार्टी करती है। अपराधी दरोगाओं के साथ रील बनाते हैं और फेसबुक पर अपलोड कर देते हैं। गोवर्धन पुलिस का यह बेशर्मी भरा कारनामा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर एक रील वायरल हो रही है, इसमें गोवर्धन थाने के दो दरोगा और टॉप-10 साइबर अपराध की सूची में शामिल अपराधी शाहिद और शाकिर हैं। यह एक रेस्टोरेंट में बैठ हुए हैं। शाहिद और शाकिर निवासी देवसेरस, गोवर्धन टेबल के एक ओर बैठे हैं, दूसरी ओर थाने के दो दरोगा बैठे हैं। शाहिद खान द्वारा 20 सेकंड की रील बनाई जाती है। इसमें वह पहले खुद को बाल संवारते हुए कैद करता है। इसके बाद अपने साथी शाकिर को कैद करता है और फिर दोनों दरागाओं की ओर भी कैमरा घुमाकर उनको कैद करता है। रील बनाने के बाद यह फेसबुक पर भी डालता है। मगर, कुछ ही देर बाद रील को हटा देता है। मगर, रील अपलोड होते ही लोग इसे सेव कर वायरल कर देते हैं। इसको लेकर थाना पुलिस से लेकर जिला पुलिस की भारी फजीहत हो रही है। पुलिस महकमे में ही वायरल वीडियो को लेकर चर्चा है कि टॉप-10 साइबर अपराधी शाहिद को गोवर्धन थाना पुलिस के साथ अक्सर थाने और होटलों में देखा जाता है। रेंज के एक आलाधिकारी का हाथ होने के चलते थाना मुखिया के खिलाफ कोई बोलता नहीं है। जिन अपराधियों के साथ गोवर्धन थाने के दो दरोगा रेस्टोरेंट में बैठे हैं। उनमें से एक शाहिद तो कोसीकलां थाने में धोखाधड़ी के संबंध में क्राइम नंबर 91/2024 पर दर्ज मुकदमे में वांछित है। पुलिस पर इन्हें संरक्षण देने का आरोप लग रहा है। इधर, बताया यह भी जा रहा है कि पिछले दिनों सादा वर्दी वाली पुलिस टीम ने पिछले दिनों इन अपराधियों को पकड़ा था। मगर, गोवर्धन थाने से ही इनको छोड़ने की सिफारिश हुई। इसके बाद मोटे पैसे का लेन-देन कर इनको छोड़ दिया गया। मथुरा जिला देश भर में साइबर अपराध के लिए बदनाम है। गोवर्धन थाना क्षेत्र के गांव देवसेरस, दौलतपुर, मढ़ौरा और हाथिया में बैठे नवयुवक देश में ऑनलाइन ठगी की बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हर दूसरे दिन देश के हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, पंजाब, जम्मू एंड कश्मीर, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश आदि प्रांतों की पुलिस मथुरा पहुंचती है। लेकिन मथुरा पुलिस की संलिप्तता के चलते इन अपराधियों पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पाती। मढ़ौरा के साइबर अपराधी सकुदीन खान और सराफत खान अक्तूबर 2020 में यूपी के मुख्य सचिव रहे राजेंद्र प्रसाद तिवारी को ऑनलाइन ठगी का शिकार बना चुके हैं।  राजेंद्र प्रसाद तिवारी की फर्जी फेसबुक आईडी पर फोटो लगाकर मैसेंजर के जरिये ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते यूपी एसटीएफ ने शराफत खान और सकुदीन को मथुरा से गिरफ्तार कर जेल भेजा था। फर्रुखाबाद के एसपी रहे अशोक कुमार मीणा के पिता को ऑनलाइन ठगी का साइबर का शिकार बनाया था। उस समय पुलिस एक्टिव मोड में आई और आरोपियों से रुपये वापस कराए। इसके बाद अप्रैल 2024 में सीओ औरेया राम मोहन शर्मा के भतीजे से दौलतपुर के साइबर अपराधियों ने 35000 रुपये की ऑनलाइन ठगी की थी। त्रिगुण बिसेन, एसपी देहात ने कहा, मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच कराई जा रही है। पुलिसकर्मी दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मथुरा, रिपोर्टर-(दुर्गा प्रसाद)।

admin

Jul 8, 2024