-
○ एम्स में बच्चों के मायोपिया के इलाज के लिए स्पेशल क्लिनिक
○ पीएम मोदी ने जनजातीय संस्कृति से दुनिया को कराया रूबरू
○ आदिवासी समुदायों की प्रगति राष्ट्रीय प्राथमिकता: राष्ट्रपति
○ पर्यावरण प्रदूषण के कारण लगे प्रतिबंधों का कोई असर नहीं, वाहनों व उद्योगों में काम भवननिर्माण भी पूर्ववत्
○ धर्मावलंबियों ने देव दीपावली पर जलाए दीये, देवी- देवताओं की गई पूजा -अर्चना
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
State
करवा चौथ के पूर्व दिवस पर बाजारों, ब्यूटी पार्लर्स व मेंहदी रचाने वालों के यहां सुहागिनों की भीड
बागपत, 19 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। करवा चौथ यानि करक चतुर्थी के पूर्व दिवस पर जहां ब्यूटी पार्लर से लेकर मेंहदी रचाने वालों के यहां सुहागिनों की भीड रही वहीं बाजारों में भी मांगलिक सोलह श्रृंगार खरीदने के लिए भी दुकानों पर बडी संख्या में महिलाएं नजर आई। दूसरी ओर करवा चौथ के पूर्व दिवस स्कूल व कालेजों में भी प्रतियोगिता आयोजित कर त्यौहार के विषय में तथा इसके महत्व को बताते हुए त्यौहार को जीवंत कर दिया। वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज अग्रवाल मंडी टटीरी में ,एक हाथ सजाओ शीर्षक से मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं सभी शिक्षिकाओं के हाथों पर मंगल सूचक शुभ मेहंदी के एक से एक चित्रों उकेरे, जिसमें कु दिया प्रथम, कु प्रेरणा द्वितीय, कु खुशी तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में मेरठ से पधारी डॉ अर्चना शर्मा के साथ डॉ कमला अग्रवाल प्राचार्य, डॉ निर्मला गौतम डॉ समां परवीन, शिल्पा वर्मा, ममता, अनीता सिंह डॉक्टर राखी अग्रवाल ममता देवी आदि के हाथों पर सुंदर-सुंदर चित्रकारी की। दूसरी ओर अमींनगर सराय के आचार्य जय सागर दिगंबर जैन कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं व शिक्षिकाओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।इसमें जोया, सोफिया, अक्सा, सानिया सैफी नबा एवं सामिया आदि छात्राओं ने अपनी शिक्षिकाओं को एक से बढ़कर एक सुंदर मेहंदी लगाकर अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य अनीता जैन ने बताया, प्रतियोगिता में हेमपुष्पा शर्मा, अन्नू कौशिक, सारिका व सोनू शर्मा आदि शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 19, 2024
मोटर साइकिल लूट करने वाले तीन अभियुक्तों को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
बडौत, 19 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। थाना पुलिस ने सर्विलांस सैल टीम की मदद से मोटरसाइकिल लूट करने वाले तीन अभियुक्त मुठभेड़ के बाद किए गिरफ्तार। अभियुक्तों से मोटर साइकिल भी की गई बरामद। थाना रमाला क्षेत्र के आचार्य खेडा गांव निवासी विनय पुत्र सोमपाल की बाइक गत 8 अक्तूबर को अज्ञात लुटेरों द्वारा उससे बावली अण्डरपास पर लूट ली गई थी।लुटेरों ने मोटर साईकिल होन्डा सीडी ड्रीम नं यूपी 17एन 2878 व मोबाईल फोन लूट की रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए थाना बडौत पुलिस व सर्विलांस सैल बागपत की संयुक्त टीम द्वारा सफल अनावरण करते हुए मुठभेड़ के बाद 3 लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से लूटी हुई मोटर साइकिल, एक मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय1 जिन्दा तथा 1 खोखा कारतूस सहित अन्य एक मोबाईल फोन भी बरामद किया गया। मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार अनुराग पुत्र रविन्द्र निवासी पट्टी चौधरान कस्बा व थाना बडौत,अंकित पुत्र राजेन्द्र निवासी कस्बा व थाना दोघट जनपद बागपत व मोहित पुत्र ओमसिंह निवासी ग्राम कान्हड़ थाना दोघट को थाने पर लाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 19, 2024
नवांगतुक थानाध्यक्ष का जोरदार स्वागत, फूल माला पहनाकर व्यापारियों ने दी शुभकामनाएं
छपरौली, 19 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। बागपत पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर छपरौली थाने के प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह सिरोही का शुक्रवार को बिनोली थाने में स्थानांतरित होने पर कस्बे के व्यापार मंडल सहित थाने के समस्त स्टाफ ने विदाई समारोह का आयोजन किया व नवांगतुक थानाध्यक्ष देवेश कुमार शर्मा को बधाई देकर शुभकामनाएं दी। शुक्रवार को छपरौली कस्बे के व्यापारियों ने इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह सिरोही को सम्मानित कर नम आंखों से भावभीनी विदाई दी, तो वहीं नवांगतुक थानाध्यक्ष निरीक्षक देवे श शर्मा फूल माला व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रमोद जैन ने कहा कि, 11 महीने के कार्यकाल में थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह सिरोही अपनी कार्यशैली से सबके प्रिय बन गए। इन्होंने दिखा दिया कि, पुलिस व्यवस्था क्या होती है। जिनके रहते जहां अपराधियों की रूह कांपती थी, वहीं आम जनमानस अपने आपको भयमुक्त महसूस कर रहा था। अपने स्वागत से अभिभूत नवांगतुक थानाध्यक्ष देवेश शर्मा ने कहा कि, आगामी त्योहारों के मध्य नजर कस्बे में फुट पेट्रोलिंग बढाते हुए थाने में आने वाले हर फरियादी की समस्याओं का निष्पक्ष रूप से निस्तारण किया जाएगा। इस अवसर पर कस्बा इंचार्ज अमित गोला, उप निरीक्षक रामकुमार, उप निरीक्षक रविंन्दी, हेमंत शर्मा, लव कुश, अंकुल, धर्मेंद्र, गय्यूर अली, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रमोद जैन मोनू जैन जिनेंद्र जैन राजेश जैन आदि व्यापारियों सहित थाने का स्टाफ उपस्थित रहा। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 19, 2024
वेदों का उर्दू और एरेबिक में अनुवाद करने वाली खेकड़ा की बहू मधु धामा के जीवन पर बायोपिक की शूटिंग शुरू
बागपत, 19 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। बंधु फिल्म्स मुंबई ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट आर्यपुत्री हिन्दी फिल्म की शूटिंग शुरू की। इस फिल्म की तैयारी 2016 से शुरू की गई थी, लेकिन फ्लोर अब आई है लगभग तीन महीने लगातार शूटिंग करते हुए आगामी 26 जनवरी 2025 को रिलीज किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। बता दें कि, "आर्य पुत्री" हिंदी फिल्म खेकड़ा की बहू मधु धामा के निजी जीवन संघर्ष पर आधारित बायोपिक है, जिन्होंने पवित्र वेदों का अरेबिक एवं उर्दू में अनुवाद किया है और ससुराल में अपने हिस्से के मकान में नीरा आर्य स्मारक एवं पुस्तकालय की स्थापना भी की है।वे स्वामी दयानंद सरस्वती को अपना आदर्श मानती हैं।इस फिल्म में बालीवुड के कई चेहरे आकर्षक व प्रभावी किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। बताया कि, फिल्म का निर्देशन सावन वर्मा कर रहे हैं एवं फिल्म में मधु धामा की भूमिका गौरी गुप्ता निभा रही हैं। यह एक बेहद ही मार्मिक एवं प्रेरक फिल्म होगी।फिल्म के निर्माता विश्वबंधु हैं। पटकथा एवं संवाद लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के सहयोगी तेजपालसिंह धामा ने लिखे हैं।फिल्म की शूटिंग के लिए दिल्ली, खेकड़ा, हैदराबाद एवं मुंबई में स्थानों का चयन किया गया है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 19, 2024
आग पर काबू पाने के लिए प्रयासों में न बरतें लापरवाही, करें फायर सिलेंडर का इस्तेमाल, दें सूचना
खेकड़ा, 19 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। नगर के आदर्श पब्लिक स्कूल में मुख्य अग्निशमन अधिकारी अमरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में विभागीय टीम ने निरीक्षण व मॉकड्रिल शिविर का आयोजन किया, जिसमें बच्चों को आग से बचाव की जानकारी दी गई । उन्हें आग लगने पर, आग को नियंत्रित करने वाले उपकरणों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर अग्निशमन अधिकारी अमरेंद्र प्रताप सिंह, कुंदन कुमार, सूरजपाल, निरंजन प्रताप आदि ने बताया कि, आग लगने पर पहले विद्युत सप्लाई बंद कर देनी चाहिए उसके बाद पानी या सूखा रेत आग पर डाल देना चाहिए। कहा कि, आग ऑक्सीजन से फैलती हैं, यदि ऑक्सीजन की सप्लाई रोक दी जाए तो आग फैल नहीं पाएगी। इसलिए आग पर काबू पाने के लिए फायर सिलेंडर का तत्काल इस्तेमाल किया जाए इसके माध्यम से आग तत्काल बुझ जाती है।इसके साथ ही आग लगने पर विद्युत विभाग को तत्काल ही सूचना देनी चाहिए, ताकि कोई अनहोनी ना हो पाए। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या कोमल शर्मा और बच्चे व समस्त स्टॉफ मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक )
admin
Oct 19, 2024
कार में 650 किग्रा मिलावटी मावे को खाद्य सुरक्षा विभाग ने पकड़ा, मौके पर कराया नष्ट
बागपत,19 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में सहायक खाद्य आयुक्त मानवेंद्र सिंह के पर्यवेक्षण में विभाग की टीम द्वारा आगामी त्योहारों के मद्देनजर सक्रिय होते हुए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं, जिनका असर दिखने लगा है। खाद्य प्रतिष्ठानों पर नकली मावे व अन्य पदार्थों के सम्बन्ध में अब बड़ी कार्यवाही की जा रही है, जिससे आम जनमानस को खाद्य व पेय पदार्थ बगैर मिलावट के मिल सकें। दीपावली पर मिष्टान्न के चलन को लेकर वारे न्यारे में लगे कुछ मावा भट्टी वाले और मिष्ठान्न निर्माताओं को चिह्नित कर छापामार कार्रवाई भी जारी है। इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को नकली मावे की सूचना मिली कि, स्विफ्ट गाड़ी में नकली मावा धनौरा सिल्वर नगर से आसिफ खान नामक व्यक्ति मुजफ्फरनगर मंडी ले जाया जा रहा है। जानकारी मिलते ही सहायक खाद्य आयुक्त मानवेंद्र सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश व खाद्य सुरक्षा अधिकारी यज्ञ दत्त आर्य ने मौके पर पहुंचकर बिनोली में उक्त प्राइवेट कार यूपी17 के 8485 को रोका, जिसमें साढ़े छह: कुंतल मिलावटी मावा भरा था। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गाड़ी को तुरंत ही अपने कब्जे में ले लिया और मिलावटी मावे का नमूना लिया। लगभग 650 किग्रा मावा उक्त कार में भरा हुआ पाया गया, जिसको जेसीबी के माध्यम से तत्काल प्रभाव से नष्ट कराया गया। इस छापामार कार्रवाई के दौरान अन्यों को भी निर्देशित किया गया कि, अगर कोई मिलावटी मावा या मिठाइयां बनाएगा उसे पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।जिलाधिकारी के सख्त निर्देश है कि किसी के आसपास भी किसी तरीके की खाद्य पदार्थों में मिलावट हो रही हो ,तो इसकी सूचना संबंधित एसडीएम व खाध सुरक्षा विभाग की टीम को मोबाइल नं 9873640258 पर दे सकते हैं, जिससे कि गलत कार्य करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही की जा सके। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 19, 2024
थॉमस अल्वा एडिसन जैसी शख्सियतें सदियों में कभी कभार ही जन्म लेती है
बागपत, 19 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। थॉमस अल्वा एड़िसन को उनकी पुण्यतिथि पर जनपद भर में याद किया गया। गेटवे इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य अमित चौहान ने बताया कि थॉमस अल्वा एड़िसन विश्व के सबसे प्रसिद्ध अविष्कारकों में शुमार है। एड़िसन ने आधुनिक जीवन पर जबरदस्त प्रभाव डाला। उन्होंने तापदीप्त प्रकाश बल्ब, फोनोग्राफ और मोशन पिक्चर कैमरा जैसे अविष्कारों में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके साथ-साथ उन्होंने टेलीग्राफ और टेलीफोन में सुधार किया। बताया कि उन्होंने 84 वर्षो में 1093 पेटेंट हासिल किये जो उनकी महानता को बताने के लिए काफी है। अमित चौहान ने बताया कि थॉमस एल्वा एड़िसन का जन्म सैम और नैन्सी के घर में 11 फरवरी वर्ष 1847 को ओहियो के मिलान में हुआ था। उनका परिवार गरीब था। जब एक स्कूल मास्टर ने एडिसन को बेवकूफ कहा तो एडिसन की मॉ ने एडिसन को स्कूल से निकालकर उसको स्वयं ही घर पर पढ़ाना शुरू कर दिया और उनके ज्ञान और बौद्धिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। इस बात को एडिसन हमेशा कहा करते थे कि मेरी मॉं ने मुझे बनाया। अमित चौहान ने कहा कि थॉमस अल्वा एडिसन इतने महान व्यक्ति थे जिसको शब्दों में बयॉं नही किया जा सकता। साधनों की कमी होते हुए भी उन्होने कभी हार नही मानी और उनके अविष्कारों ने विश्व को ऐसे अनमोल उपहार दिये जिनको विश्व हमेशा-हमेशा याद रखेगा। उन्होंने कहा कि थॉमस अल्वा एडिसन के महान जीवन से विद्यार्थियों को प्रेरणा लेनी चाहिए और विपरित परिस्थितियों से कभी घबराना नही चाहिए। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 19, 2024
मधुरिमा तुली रैंप पर अपने पुराने दिनों को याद करते हुए भावुक हो जाती हैं
मुंबई, 19 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। मधुरिमा तुली भारतीय मनोरंजन उद्योग में और सभी सही कारणों से सबसे प्रशंसित और आकर्षक युवा सुंदरियों में से एक हैं। इन वर्षों में, अभिनेत्री ने अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है और उद्योग में अपनी जगह पक्की की है जो गला काटने की प्रतियोगिता के लिए जाना जाता है। वह उन सभी चुनौतियों का सामना करने में कामयाब रही जो उसकी अपनी अनूठी पहचान बनाने के लिए उसके रास्ते में आईं और अच्छी तरह से, तथ्य यह है कि उसने हमेशा मात्रा से पहले गुणवत्ता वाले काम पर ध्यान केंद्रित किया है जिसने पिछले कुछ वर्षों में उसके लिए अद्भुत काम किया है और कैसे। आज, वह एक पूर्ण 360 डिग्री बहुमुखी अभिनेत्री हो सकती है जो जानती है कि उत्कृष्टता प्राप्त करने और गौरव और सफलता प्राप्त करने के लिए बटन को कहां और कैसे दबाना है। हालाँकि, वह आज जो है, वह उन कई चीजों का एक उपोत्पाद है जो उसने मनोरंजन के क्षेत्र में एक के बाद एक करके वह बनने के लिए किया है जो वह आज है और कहने की जरूरत नहीं है, उसकी यात्रा का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा रैंप रहा है। हां, यह निश्चित रूप से सही है। इन वर्षों में, मधुरिमा ने हमेशा रैंप पर अपने सच्चे आकर्षण और व्यक्तित्व को अपनाया है जब भी वह एक शोस्टॉपर के रूप में दंग रह जाती है। चाहे वह उसके शुरुआती कॉलेज के दिनों के दौरान हो या बाद में एक अभिनेत्री बनने के बाद हो और यह अनुमान लगाने के लिए कोई ब्राउनी पॉइंट नहीं है कि रैंप, रनवे और ग्लैमरस कॉउचर संस्कृति ने उसे लोगों की आंखों के सामने एक अभिनेत्री के रूप में मारने का आत्मविश्वास हासिल करने में मदद की है। अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पुरानी पोस्ट साझा की, जिसमें वह रैंप पर अपने दिनों को याद करती नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने रैंप और रनवे के दिनों से कुछ वास्तव में विशेष और उदासीन तस्वीरें साझा कीं और हम आपसे वादा करते हैं कि। यह आपको सफलतापूर्वक यादों की गली में ले जाएगा। इन प्यारी और मनमोहक पुरानी तस्वीरों को देखें और हम शर्त लगाते हैं कि आप उन सभी को पसंद करेंगे खैर, यहाँ उम्मीद है कि निकट भविष्य में भी, मधुरिमा को अपने करियर को इस तरह से संतुलित करने का मौका मिलता है जहाँ वह एक अभिनेत्री और एक सुपरमॉडल दोनों के रूप में काम करती है क्योंकि स्पष्ट रूप से, उसके पास उस स्थान पर चमत्कार करने की क्षमता है। काम के मोर्चे पर, मधुरिमा तुली के पास कुछ दिलचस्प परियोजनाएं हैं, जिनकी आधिकारिक घोषणा जल्द ही आदर्श समयसीमा के अनुसार की जाएगी। अधिक अपडेट के लिए बने रहें। मुंबई-रिपोर्टर,(हितेश जैन)।
admin
Oct 19, 2024
शीना चौहान की आगामी स्लेट में चार बहुप्रतीक्षित, उत्कृष्ट परियोजनाएं हैं
मुंबई, 19 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। अभिनेत्री शीना चौहान के पास विभिन्न शैलियों में चार प्रमुख परियोजनाओं की एक प्रभावशाली श्रृंखला है, जिसका प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शीना 2025 में रिलीज होने वाली एक हिंदी फीचर फिल्म संत तुकाराम में सुबोध भावे के साथ अभिनय करेंगी, जिससे उनका बॉलीवुड डेब्यू होगा। वह वर्तमान में एक अंतरराष्ट्रीय प्रोडक्शन भयावा में मुख्य भूमिका की शूटिंग कर रही है। जहाँ वह एक मनोरंजक थ्रिलर में शी-डेविल की भूमिका निभा रही है जो उसे पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में दिखाने का वादा करती है।इसके अलावा, अभिनेता एक बहुप्रतीक्षित फिल्म नोमैड से हॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। शीना एक महिला पुलिस के रूप में तेलुगु में भी अपनी शुरुआत कर रही हैं, जो एक ऐसी परियोजना का शीर्षक है जिससे दर्शकों को अपनी सीटों के किनारे पर रखने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त, शीना निर्माता मनोज पांड्या की अमर प्रेम में मुख्य भूमिका में हैं, जिसका इस साल कान में प्रीमियर हुआ, जो उनके अभिनय कौशल को प्रदर्शित करने वाली एक दिल को छू लेने वाली फिल्म है। अपने आगामी उद्यमों के बारे में बात करते हुए, शीना ने कहा, "ये चार परियोजनाएं मेरे लिए सिर्फ फिल्में नहीं हैं- ये ऐसी यात्राएं हैं जो मुझे अलग-अलग दुनिया और पात्रों में गहराई से गोता लगाने की अनुमति देती हैं, जिनमें से प्रत्येक की अपनी कहानी है। मैं हर भूमिका को अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने और पर्दे पर कुछ नया और अप्रत्याशित लाने के अवसर के रूप में देखता हूं। यह सिर्फ एक अभिनेता के रूप में मेरी बहुमुखी प्रतिभा दिखाने के बारे में नहीं है, बल्कि ऐसे पात्रों को बनाने के बारे में है जो दर्शकों के साथ गहरे स्तर पर प्रतिध्वनित होते हैं।उन्होंने आगे कहा, "जो बात मुझे सबसे ज्यादा उत्साहित करती है, वह है कहानी कहने का आनंद, एक चरित्र में जीवन की सांस लेने और इन कथाओं के माध्यम से लोगों से जुड़ने में सक्षम होना। यही जुनून है जो मुझे हर भूमिका में प्रामाणिकता और गहराई लाने और उद्योग के कुछ सबसे प्रतिभाशाली निर्माताओं, निर्देशकों और सह-अभिनेताओं के साथ काम करने के लिए प्रेरित करता है। मुंबई-रिपोर्टर,(हितेश जैन)।
admin
Oct 19, 2024
प्रिया सागी ने एशिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक समारोह में निर्णायक मंडल के रूप में अपनी पहचान बनाई
मुंबई, 19 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। मौजूदा प्रिया सग्गी 19 अक्टूबर, 2024 को निर्णायक मंडल के रूप में आईआईटी कानपुर के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव अंतराग्नि में भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एशिया के सबसे बड़े और सबसे प्रत्याशित सांस्कृतिक समारोहों में से एक के रूप में जाने जाने वाले इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में उनके कद की किसी हस्ती को इस अवसर पर आमंत्रित नहीं किया गया है। 58 वर्षों की विरासत के साथ, अंतराग्नि केवल एक त्योहार नहीं है; यह जुनून और रचनात्मकता का एक उत्सव है जो भारत भर के छात्रों को अपनी अविश्वसनीय सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक साथ लाता है। इन वर्षों में, अंतराग्नि ने कई हस्तियों को आकर्षित किया है, जिससे यह सांस्कृतिक कैलेंडर में एक प्रमुख आकर्षण बन गया है। प्रिया न केवल एक प्रसिद्ध ब्यूटी क्वीन हैं, बल्कि भारत की सबसे कम उम्र की महिला अपराध लेखिका भी हैं। उन्होंने मनोरंजन उद्योग में धूम मचा दी है, क्राइम पेट्रोल के 900 से अधिक एपिसोड में योगदान दिया है और ब्रीदः इनटू द शैडोज़ जैसे रोमांचक शो के लिए लिखा है। कान फिल्म महोत्सव में उनकी हालिया शुरुआत ने एक बहु-प्रतिभाशाली आइकन के रूप में उनकी स्थिति को और मजबूत किया, जिससे उन्हें आईआईटी कानपुर में कार्यक्रम को जज करने के लिए आमंत्रित किया गया। प्रिया कहती हैं, "अंतराग्नि भीतर की आग का प्रतीक है, और मैं संस्कृति और रचनात्मकता के इस तरह के भव्य उत्सव का हिस्सा बनने के लिए रोमांचित हूं।" उनकी उपस्थिति महत्वाकांक्षी कलाकारों और छात्रों को प्रेरित करने का वादा करती है, जो एक शक्तिशाली अनुस्मारक के रूप में कार्य करती है कि जुनून और दृढ़ता के साथ, सपने वास्तविकता बन सकते हैं। अन्तराग्नी 2024 में प्रिया सग्गी की उपस्थिति एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो भारत की सांस्कृतिक विरासत के जीवंत चित्र में संस्कृति, प्रतिभा और प्रेरणा के मिश्रण के महत्व को उजागर करती है। मुंबई-रिपोर्टर,(हितेश जैन)।
admin
Oct 19, 2024