-
○ एम्स में बच्चों के मायोपिया के इलाज के लिए स्पेशल क्लिनिक
○ पीएम मोदी ने जनजातीय संस्कृति से दुनिया को कराया रूबरू
○ आदिवासी समुदायों की प्रगति राष्ट्रीय प्राथमिकता: राष्ट्रपति
○ पर्यावरण प्रदूषण के कारण लगे प्रतिबंधों का कोई असर नहीं, वाहनों व उद्योगों में काम भवननिर्माण भी पूर्ववत्
○ धर्मावलंबियों ने देव दीपावली पर जलाए दीये, देवी- देवताओं की गई पूजा -अर्चना
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
State
कोर्ट फीस टिकट की धांधली- भ्रष्टाचार की शिकायत स्टाम्प व निबंधन मंत्री व रजिस्ट्रार बागपत से की
बागपत, 21 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। भाजपा नेता एड हर्ष शर्मा ने कोर्ट फीस टिकट की बिक्री में अवैध वसूली सहित ब्लैक मार्केटिंग का लगाया आरोप । वैडंर्स द्वारा हो रही अवैध वसूली व भ्रष्टाचार से बदनामी का लगाया आरोप । स्टांप और पंजीयन विभाग के मंत्री को लिखा पत्र । स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री रवींद्र जायसवाल को पेशेवर अधिवक्ता व भाजपा के वरिष्ठ नेता व खेकड़ा नगर महामंत्री एड हर्ष शर्मा ने कोर्ट फीस टिकट बिक्री में अवैध वसूली की शिकायत करते हुए इसे रोकने के लिए शिकायती पत्र ईमेल से दिया है व सम्बंधित रजिस्ट्रार को जनसुनवाई पोर्टल से शिकायत दर्ज कराई है। जनहित कार्यों के लिए समाज में पूर्ण रूप से सक्रिय एड हर्ष शर्मा ने बताया कि, जनपद के अधिकतर स्टाम्प वेंडर 100 ₹ की कोर्ट फीस टिकट लेने पर 20 ₹ ब्लैक वसूली कर रहे हैं, जबकि वेंडर का मेहनताना कोर्ट फीस टिकट के शुल्क में ही निहित होता है। कहा कि, जरूरतमंद अधिवक्ताओं से जबरन वसूली हो रही है। मजबूरन अधिवक्ताओं को कोर्ट फीस टिकट को अवैध अथवा ब्लैक में लेना पड़ता है, क्योंकि उनके अलावा यह कहीं नहींं मिलता और घूम फिर कर अधिवक्ताओं को उन्हीं वेंडर्स के पास जाना पड़ता है । भाजपा नेता एड हर्ष शर्मा ने कहा कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुशासन राज में इस तरह की गलत गतिविधि व अवैध भ्रष्टाचार सरासर गलत संदेश जनता के दिलो व दिमाग में जा रहा है, जो पूर्णतया गलत है । स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 21, 2024
उपायुक्त ने किसानों से धान अवशेष न जलाने की करी अपील
पंचकूला, 21 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने आज चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पराली न जलाने को लेकर प्रदेश के सभी जिला उपायुक्त के साथ बैठक की, व सभी जिला उपायुक्त को अपने-अपने जिलों में गंभीरता से पराली जलाने को रोकने के लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त डाॅ यश गर्ग ने इसके उपरांत लघु सचिवालया के कांफ्रेंस हाल में संबंधित अधिकारियों की बैठक। संबंधित अधिकारियों को पराली जलाने को रोकने के लिए गंभीरता से माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि किसान मशीनों का प्रयोग करके खेत में अवशेष मिला सकते हैं व बेलर द्वारा गांठ बनाकर उचित प्रबंध कर सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीम का एक हजार रूपये प्रति एकड तक का लाभ उठा सकते हैं। इससे किसानों को आर्थिक रूप से लाभ पहंुचेगा और पराली से पैदा होने वाले धुंए के प्रदूषण से भी बचा जा सकेगा। उन्होने बताया कि जो किसान पराली जलाएगा। उसके खिलाफ कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा सरकार व सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार एफआईआर दर्ज की जाएगी। इसके अलावा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा ऐसे किसानों की ‘‘मेरा फसल मेरा ब्यौरा‘‘ में ‘‘रेड एन्ट्री‘‘ दर्ज की जाएगी और दो सीजन तक धान एवं गेहूं की मण्डी में बेचने पर बैन लगा दिया जाएगा। उपायुक्त डाॅ यश गर्ग ने जिला के किसानों से पराली न जलाने की अपील की। इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, कृषि विभाग के एसडीओ और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।
admin
Oct 21, 2024
इलाके की सड़को की खस्ता हालत को दुरस्त करे सरकार : दीपांशु बंसल
पिंजौर, 21 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। पिंजौर बद्दी रोड,सूरजपुर सुखोमाजरी बाईपास,अमरावती फ्लाईओवर, कालका पिंजौर सड़क, खेड़ावली से हिमाचल बोर्डर तक से लेकर इलाके की एक दर्जन सड़को की खस्ताहालत को दुरस्त करने को लेकर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लीगल, आरटीआई और ह्यूमन राइट्स विभाग के जिला पंचकूला चेयरमैन और एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपांशु बंसल एडवोकेट ने प्रदेश सरकार से मांग की है। दीपांशु बंसल का कहना है कि प्रदेश की भाजपा सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं है। हालांकि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनी है लेकिन हरियाणा की एक नंबर विधानसभा की सड़को की हालत भाजपा कुशासन में खस्ता रही है। अब कालका से विधायक भी भाजपा का है,ऐसे में सड़को की हालत का सुधार होना चाहिए लेकिन प्रदेश सरकार को कालका से कभी कोई सरोकार न रहा। दीपांशु बंसल ने कहा कि आलम यह है कि। भाजपाई नेता केवल वाहवाही लूटने में माहिर है परंतु आमजन की समस्याओं का निदान करने में विफल साबित रहे है।इसके साथ ही दीपांशु बंसल ने यह भी कहा हैं कि समस्याओं का समाधान बातो से नहीं होगा, उसके लिए ठोस नीति और नीयत की आवश्यकता है। कालका में समस्याओं का अंबार है,प्रदेश सरकार कालका के विकास के लिए नीति बनाकर कार्य करे। दीपांशु बंसल ने कहा कि सूरजपुर सुखोमाजरी बाईपास का निर्माण अधर में लटका पड़ा है, ऐसे में बद्दी नालागढ़ काम करने वाले कर्मियों सहित दून क्षेत्र के हजारों लोगो को घंटो तक जाम में फसे रह कर समस्याओं का सामना करना पड़ता है परंतु सरकार इस ओर कोई सुध नहीं ले रही। इसी प्रकार से खेड़ावली से हिमाचल बोर्डर तक जाने वाली सड़क की हालत बेहद खस्ता हालत में है। दीपांशु बंसल ने कहा कि इसी प्रकार से अमरावती फ्लाईओवर का पुनः निर्माण कार्य भी अधर में लटका पड़ा है, पिछले कई वर्षों से पहले तो इस फ्लाईओवर का निर्माण नही हुआ था और जब हुआ तो पानी के तेज बहाव से ध्वस्त होगया और अब पुनः निर्माण का कार्य भी लंबे समय से लटका हुआ है। इसके साथ साथ कालका पिंजौर सड़क की 15 करोड़ की रिकार्पेटिंग भी पानी के बहाव में बह गई है और सड़क पर बने हुए खद्दो से आमजन परेशान है। दीपांशु बंसल ने मांग की है कि इलाके की सड़को की खस्ता हालत को सुधारा जाए और आमजन की समस्याओं का समाधान ठोस नीति और नीयत से किया जाए। उन्होंने कहा कि अनेकों बार पत्रों के माध्यम से उनके द्वारा सड़को पर बेहतर ड्रेनेज सिस्टम बनाने की मांग की जाती रहीं है परंतु सरकार और प्रशासन केवल मात्र खानापूर्ति मात्र हेतु कार्य करने में व्यस्त है। उन्होंने कहा यदि जल्द समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो इलाके में एक बड़ा आंदोलन इसको लेकर खड़ा किया जाएगा। इसको लेकर दीपांशु ने यह भी मांग की है कि जब तक सड़को की हालत नही सुधारी जाती तब तक टोल भी बंद किया जाए। हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।
admin
Oct 21, 2024
त्योहारों के इस सीजन में रेहडी फड़ी वालों से किसी प्रकार की फीस न ले नगर निगम
पंचकूला, 21 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। दीपावली के अवसर पर शहर में रेहडी फड़ी लगाकर अपना जीवन यापन करने वाले छोटे दुकानदार गरीब परिवारों से नगर निगम पंचकूला इस बार किसी भी प्रकार की फीस न ले। इस मांग को लेकर पंचकूला के विधायक चंद्र मोहन न अपने पार्षद साथियों सहित नगर निगम कमिश्नर को पत्र लिखकर आग्रह किया है किया है कि दीपावली का त्यौहार इन गरीब परिवारों के रोजगार का मुख्य जरिया है। कमिश्नर को लिखे पत्र में विधायक चंद्र मोहन ने कहा कि त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है । प्रत्येक हिंदू के लिए दिवाली व अन्य त्योहार महत्वपूर्ण है। शहर के रेहडी पटरी वालों से उन्हें कई शिकायतें मिली है कि नगर निगम पंचकूला के कर्मचारी इन छोटे दुकानदारों से सड़क किनारे या मार्केट में छोटी-छोटी फढ़िया लगाने को लेकर फीस वसूलते हैं और इनका सामान जबरदस्ती उठाकर अपने कब्जे में ले लेते हैं जिससे गरीब परिवार बहुत आहत होते हैं। उन्होंने नगर निगम कमिश्नर से आग्रह किया है कि दीपावली के त्यौहार सभी के जीवन में खुशियां लेकर आते हैं । उनका निवेदन है कि नगर निगम पंचकूला सड़कों के किनारे या मार्केट में छोटी थोड़ी छोटी छोटी जगह पर रेहडी पटरी पर कार्य करने वाले छोटे दुकानदारों से किसी प्रकार की फीस वसूलना करें। उन्होंने निगम कमिश्नर से संबंधित अधिकारियों को इसको लेकर निर्देश जारी करने के का आग्रह किया है। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस पार्षद दल के नेता सलीम खान दबकोरी, सुनीत सिंगला, पार्षद गौतम प्रसाद, उषा रानी, पंकज वाल्मीकि, संदीप सोही, परमजीत कौर, समेत निगम पार्षद मौजूद रहे। हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।
admin
Oct 21, 2024
नीड ऑफ बैलेंसड जेंडर अप्रोच इन अवर सोसायटी बारे व्याख्यान
पंचकूला, 21 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में लिंग संवेदीकरण क्लब दी इक्विटी वॉरियर द्वारा व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसका विषय नीड ऑफ बैलेंसड जेंडर अप्रोच इन अवर सोसायटी रहा। मुख्य वक्ता डॉ शालिनी शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर मारकंडा नेशनल कॉलेज शाहाबाद ने समाज में संतुलित लिंग दृष्टिकोण की आवश्यकता पर भाषण देते हुए कहा की समाज में स्त्री और पुरुष की समान भागीदारी और समान अधिकारों की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि स्त्रियों को अपने कानूनी अधिकारों का सही और नैतिकता से प्रयोग करना चाहिए। विद्यार्थियों ने भाषण को बड़ी उत्सुकता से सुना और चर्चा परिचर्चा भी की। प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने इस कार्यक्रम को सराहा और कहा कि इस तरह के सामंजस्य से समाज में बदलाव लाया जा सकता है। प्रस्तुत कार्यक्रम लिंग संवेदीकरण क्लब की प्रभारी प्रोफेसर पूजा सिंगल और सदस्य प्रोफेसर सुनीता चौहान, डॉ शीतल मंगला, डॉ गीता, डॉक्टर नीरू के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया। हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।
admin
Oct 21, 2024
इकाई द्वारा संघ स्थापना के उत्सव के उपलक्ष में पथ संचालन का आयोजन किया
कालका, 21 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कालका नगर इकाई द्वारा संघ स्थापना के उत्सव के उपलक्ष में पथ संचालन का आयोजन किया गया। वार्षिक उत्सव के निमित्त रविंद्र सोनी ने अपने उद्बोधन में संघ यात्रा और उसकी कार्य प्रणाली और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने राष्ट्र निर्माण और उसकी प्रगति में संघ के योगदान पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि संघ की स्थापना का निमित्त परम पूज्य डॉक्टर केशवराव बलिराम हेडगेवार की दूरदृष्टि और राष्ट्र के प्रति उनके दृष्टिकोण का परिणाम है। रविंद्र ने अपने उद्बोधन में बताया कि संघ इस वर्ष अपने 99 वर्ष पूरे कर 100वें वर्ष में प्रवेश कर गया है। संघ अपने 99 वर्षों की सतत यात्रा और स्वयं सेवकों के अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप नागपुर के एक कमरे से प्रारंभ हुआ और अब विश्व भर में इसकी इकाइयां स्थापित हो चुकी हैं। संघ विश्व का एकमात्र विशालतम संगठन है जो वसुधैव कुटुंबकम की अवधारणा और सभी पथों को साथ लेकर चलने का आह्वान करता है। संघ की स्थापना का हेतु समाज के सभी वर्गों में सामंजस्य स्थापित करना है। वार्षिक पथ संचलन कालका के टैगोर पार्क (गऊ बाड़ा) से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार, रेलवे कॉलोनी और रेलवे रोड से होते हुए टैगोर पार्क पर संपन्न हुआ। संचलन का नेतृत्व कालका के माननीय नगर संघ चालक राम रतन एवं विभाग कार्यकारिणी सदस्य पृथ्वीराज द्वारा किया गया। पथ संचलन की व्यवस्था माननीय नगर कार्यवाह अंकुश गुप्ता , नगर प्रचार प्रमुख डॉ संजय पवार, नगर बोधिक प्रमुख विजय शर्मा एवं अन्य नगर कार्यकारिणी सदस्यों अनिल शर्मा, शरद शर्मा, विजय चौबे, मनीष, दिवम, हेमराज द्वारा की गई। पथ संचलन में शताब्दी विस्तारक खुशी राम का योगदान सराहनीय रहा। हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।
admin
Oct 21, 2024
वैश्विक अवसरों को प्रदर्शित करने वाला अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आरोहा सम्पन्न
नई दिल्ली, 21 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान नई दिल्ली ने अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 'एडवांसमेंट ऑफ़ रिसर्च एंड ग्लोबल ऑपरट्यूनिटी फॉर होलिस्टिक आयुर्वेदा" आरोहा-2024' का सफलता पूर्वक समापन किया। यह तीन दिवसीय सम्मेलन 17 अक्टूबर को आरंभ हुआ था, जिसमें विश्वभर के विशेषज्ञों और प्रतिभागियों ने प्रत्यक्ष और वर्चुअल माध्यम से भाग लिया। सम्मेलन का मुख्य विषय था "आयुर्वेद में अनुसंधान की प्रगति और वैश्विक अवसर", जिसमें वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों के समाधान हेतु आयुर्वेद की भूमिका पर गहन चर्चा की गई। आरोहा-2024 का उद्देश्य आयुर्वेद को वैश्विक स्तर पर मान्यता दिलाने और आधुनिक स्वास्थ्य प्रणालियों के साथ एकीकरण करने की दिशा में अनुसंधान और नवाचार को प्रोत्साहित करना था। इस महत्वपूर्ण अवसर पर अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की निदेशक, प्रो. (डॉ.) तनुजा नेसरी ने कहा, “आरोहा-2024, आयुर्वेद की वैश्विक मान्यता के लिए एक मील का पत्थर है। यह सम्मेलन विश्वभर के विशेषज्ञों को एक साथ लाकर आयुर्वेद के क्षेत्र में नए अवसरों और नवाचारों को प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने कहा कि हमें इस बात पर गर्व है कि हम आयुर्वेद के वैश्विक विस्तार का नेतृत्व कर रहे हैं।” इस तीन दिवसीय सम्मेलन में 15 वैज्ञानिक सत्र और कार्यशालाएं आयोजित की गईं, जिनमें 400 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। इन सत्रों में पारंपरिक औषधियाँ, गुणवत्ता नियंत्रण, रोग का निदान और आयुर्वेद के वैश्वीकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। सम्मेलन में 30 अंतर्राष्ट्रीय वक्ता, 100 राष्ट्रीय वक्ता और 700 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसके साथ ही, एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख ब्रांड और संस्थानों ने हर्बल उत्पादों का प्रदर्शन, उपचार, समाधान और शोध नवाचारों का प्रदर्शन किया। आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव के दूरदर्शी नेतृत्व में पूरा कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस दौरान नतालिया सोफिया अल्दाना (कोलंबिया); डॉ. जोहान पेर्डोमो (क्यूबा); बर्लिन से प्रो. (डॉ.) जॉर्ज जोहान्स सीफर्ट और अन्य ने वक्ताओं ने सम्मेलन की शोभा बढ़ाई। अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण वैज्ञानिक प्रकाशनों का विमोचन भी किया, जिनमें शामिल हैं: आरोहा सोविनियर, एजेआईओ (आयुष जर्नल ऑफ इंटीग्रेटिव ऑन्कोलॉजी), ट्रांसडिसिप्लिनरी हॉलिस्टिक आयुर्वेद रिसर्च प्रोटोकॉल,एल्गोरिथ्म फॉर इंटिग्रेटिव मैनेजमेंट ऑफ ब्रेस्ट कैंसर, कम्पैरटिव ऑर्गेनोलेप्टिक प्रोफाइलिंग ऑफ सलेक्टेड जेन्युइन एंड मार्केटेड क्रूड हर्ब्स, स्टैंडर्ड गाइडलाइंस इन मैनेजमेंट ऑफ लेबर एंड पोस्ट–नटल केयर थ्रू आयुर्वेदा, हॉलिस्टिक एंड इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट फ्यूचर ऑफ द हेल्थ केयर सिस्टम और एआईआईए के पीजी थीसिस का सारांश शामिल है। इस सम्मेलन का उद्घाटन भारत के मुख्य न्यायाधीश, डॉ. न्यायमूर्ति धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ ने 17 अक्टूबर को किया। इस अवसर पर माननीय आयुष एवं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव, आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा, डब्ल्यूएचओ ग्लोबल ट्रेडिशनल मेडिसिन सेंटर की निदेशक डॉ. श्यामा कुरुविला, लेफ्टिनेंट जनरल माधुरी कनिटकर (कुलपति, महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय) और पद्म भूषण प्रो. शिव कुमार सरीन (निदेशक, आईएलबीएस) उपस्थित रहे। माननीय मंत्री प्रतापराव जाधव ने अपने संबोधन में कहा कि, “आयुर्वेद की वैश्विक मान्यता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अत्यधिक बढ़ी है। यह सम्मेलन हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि पारंपरिक चिकित्सा और आधुनिक विज्ञान को एकीकृत कर आयुर्वेद को मुख्यधारा के स्वास्थ्य देखभाल का हिस्सा बनाया जाए।” समापन सत्र में पद्म भूषण और पद्म वैद्य देवेंद्र त्रिगुणा के साथ आयुष मंत्रालय के डीडीजी सत्यजीत पॉल ने भाग लिया। अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की पहुंच 17 से अधिक देशों में है। इसका शैक्षणिक और वैज्ञानिक सहयोग कई प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों जैसे लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन (यूके), एफ.आई.जी.जेड जर्मनी, ए.आई.एस.टी जापान, वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया, यू.एच.एन कनाडा और भारत के प्रमुख संस्थानों जैसे आई.जी.आई.बी, एम्स, सी.एस.आई.आर और आई.आई.टी के साथ है। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Oct 21, 2024
भारतीय कला के संवाहक पद्मश्री वीरेंद्र प्रभाकर की याद में संपूर्ण रामलीला का मंचन
नई दिल्ली, 21 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। एक ऐसे भारतीय प्रेस फोटो जर्नलिस्ट जिन्हें लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स ने सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रेस फोटो जर्नलिस्ट के रूप में दर्ज किया है। इतना ही नहीं फोटोग्राफी और भारतीय कला एवं संस्कृति के प्रति उनके जज्बे को देखकर हर किसी ने सलाम किया। भारत सरकार सहित अनेक संस्थाओं ने उन्हें सम्मानित किया। फोटोग्राफी के प्रति उनके विशिष्ट योगदान को सम्मानित करते हुए भारत सरकार ने उन्हें १९८२ में पद्म के नागरिक सम्मान से सम्मानित किया । इसके बाद दिल्ली राज्य पुरस्कार मिला। अखिल भारतीय ललित कला और शिल्प सोसायटी ने उन्हें २००० में मिलेनियम २००० कला विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया । उसी वर्ष उन्हें रोटरी इंटरनेशनल से मैन ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला २००६ में उन्हें आचार्य महाप्रज्ञ अहिंसा प्रशिक्षण सम्मान मिला। भारतीय कला और संस्कृति को समर्पित पद्मश्री वीरेंद्र प्रभाकर की याद में उनके परिजनों ने 18 अक्टूबर को श्रीराम भारतीय कला केन्द्र, मंडी हाउस में "युग युग की सत्य कथा" नामक रामलीला का आयोजन किया गया। आमंत्रित दर्शकों से खचाखच भरे श्री राम कला केंद्र में इस कार्यक्रम में श्रीराम भारतीय कला केन्द्र के कलाकारों दिल को छू लेने वाली अत्यंत कलात्मक प्रस्तुति दी। भगवान श्री राम को समर्पित श्रीराम भारतीय कला केंद्र की वो मशहूर नृत्य नाटिका है, जो हमेशा से दिल्लीवालों की पसंद रही है। 3 घंटे की इस प्रस्तुति में केंद्र के कलाकार पूरी रामलीला को दर्शकों को बांधे रखते हैं। केंद्र की निदेशक शोभा दीपक सिंह ने इसका निर्देशन किया है। नृत्य नाटिका में युद्ध के दृश्यों में मयूरभंज छऊ, कलरिपयट्टु नृत्य शैली का इस्तेमाल किया है। इस प्रस्तुति में रामायण के कई दृष्यों को उनके भावों के साथ पेश किया गया है। संस्था के उपाध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व पार्षद अशोक जैन एवं रवि जैन ने बताया कि पद्म वीरेन्द्र प्रभाकर का जन्म 15 अगस्त, 1928 को उत्तर प्रदेश के एक प्रतिष्ठित जैन और साहित्यिक परिवार में हुआ था। उन्होंने दून स्कूल में प्रख्यात कलाविद् सुधीर खास्तगीर से मूर्तिकला और फोटोग्राफी की शिक्षा प्राप्त की। वर्ष 1947 में उन्होंने पहली बार फोटो पत्रकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। उनकी खींची हुई 14,958 न्यूज़ फोटोज़ विभिन्न राष्ट्रीय समाचार पत्रों के मुखपृष्ठ पर प्रकाशित हुईं, जिनमें हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं के समाचार पत्र शामिल हैं। पद्म वीरेन्द्र प्रभाकर की कला और फोटोजर्नलिज्म में योगदान को सम्मानित करते हुए चित्र कला संगम प्रतिवर्ष इस रामलीला का आयोजन करता है, जिससे उनकी समृद्ध धरोहर और यादों को जीवित रखा जा सके। संपूर्ण रामलीला का मंचन कराया। चित्र कला संगम की पहल पर आयोजित इस रामलीला का काफी संख्या में लोगों ने आनंद लिया। चित्र कला संगम और यशपाल जैन स्मृति के मंत्री रवि जैन और पूर्व पार्षद अशोक जैन ने बताया कि संपूर्ण रामलीला दिल्लीवालों को काफी पसंद है। यह एक दिन में संपन्न हो जाती है। इसी के मद्देनजर वह हर साल पद्मश्री वीरेंद्र प्रभाकर की याद में इसका आयोजन करते हैं। गणमान्य व्यक्तियों के लिए खास व्यवस्था की जाती है। इस मौके पर धार्मिक लीला कमेटी के महासचिव धीरज धर गुप्श्री राम कला केंद्र की निदेशक शोभा दीपक सिंह सहित अनेक विशिष्ट लोगों का अभिनंदन किया गया। *आजादी की पहले रोशनी के गवाह थे वीरेंद्र प्रभाकर* वीरेंद्र प्रभाकर का जन्म उत्तर प्रदेश में 15 अगस्त 1928 को एक जैन परिवार में हुआ था और उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दून स्कूल से की, जहाँ उन्हें प्रसिद्ध मूर्तिकार सुधीर ख़स्तगीर से मूर्तिकला और फोटोग्राफी का प्रशिक्षण लेने का अवसर मिला, जो कला संकाय के सदस्य थे। बाद में, उन्होंने चित्रशाला, मसूरी में चित्रकला का प्रशिक्षण लिया । उनके करियर की शुरुआत 1947 में जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व वाली अनंतिम सरकार द्वारा आयोजित एशियाई संबंध सम्मेलन की कवरेज से हुई, जब भारत स्वतंत्रता के संक्रमणकालीन चरण में था।प्रभाकर ने दिल्ली के पुराने किले में आयोजित सम्मेलन को कवर किया, जिसमें महात्मा गांधी और इंडोनेशिया के पूर्व राष्ट्रपति सुकर्णो ने भाग लिया था । प्रभाकर का करियर जिसमें कथित तौर पर 14,458 प्रकाशित समाचार तस्वीरें थीं और जो 1947 से लेकर 2015 में उनकी मृत्यु तक अनवरत जारी रही, उनकी तस्वीरें कई हिंदी और अंग्रेजी भाषा के दैनिक समाचार पत्रों द्वारा प्रकाशित की गई हैं और विभिन्न विषयों पर उनकी फोटो प्रदर्शनियां कई स्थानों पर आयोजित की गई हैं। वे कला और संस्कृति को बढ़ावा देने वाले दिल्ली स्थित संगठन चित्र कला संगम के संस्थापक सचिव थे। दिल्ली निगम द्वारा पद्म वीरेंद्र प्रभाकर के नाम पर पुरानी दिल्ली में एक सड़क का नामकरण किया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. कर्ण सिंह ने पद्म वीरेंद्र प्रभाकर को याद करते हुए एक बार कहा था कि चित्र कला संगम के संस्थापक वीरेंद्र प्रभाकर बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे। किसी भी सामाजिक-सांस्कृतिक-साहित्यिक आयोजन में उनकी उपस्थिति रहती थी। वहीं प्रियंका गांधी ने भी उन्हें याद करते हुए कहा कि पद्म वीरेंद्र प्रभाकर ऐसे सौभाग्यशाली लोगों में से थे, जो हमारी आजादी की पहली रोशनी के गवाह थे। उन्होंने अपनी कलात्मक दृष्टि से दुनिया देखी, उसे दर्ज किया और कई पुरस्कारों से सम्मानित हुए। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Oct 21, 2024
विजया किशोर रहाटकर राष्ट्रीय महिला आयोग की नई अध्यक्ष बनीं
नई दिल्ली, 21 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। विजया किशोर रहाटकर को राष्ट्रीय महिला आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वहीं, डॉ अर्चना मजूमदार को भी राष्ट्रीय महिला आयोग का नया सदस्य बनाया गया है। शनिवार को जारी एक सरकारी अधिसूचना में कहा गया है कि। राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम, 1990 की धारा तीन के तहत की गई नियुक्ति तीन साल की अवधि या 65 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो, के लिए होगी। इसके तुरंत बाद राहटकर का कार्यकाल शुरू होगा। घोषणा भारत के राजपत्र में प्रकाशित की जाएगी। रहाटकर की नियुक्ति के अलावा, सरकार ने एनसीडब्ल्यू में नए सदस्यों को भी नामित किया है। महिला और बाल विकास मंत्रालय की एक अधिसूचना के अनुसार, डॉ अर्चना मजूमदार को आधिकारिक तौर पर तीन साल के कार्यकाल के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Oct 21, 2024
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बड़ौत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जनसामान्य की सुनी समस्याएं
बागपत, 19 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण के उद्देश्य से जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बड़ौत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जनसामान्य की शिकायतें सुनी और संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान बड़ौत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में 56 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से मौके पर 6 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को एक सप्ताह के अंतर्गत निस्तारण करने के जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। खेकड़ा तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा ने जन सामान्य की शिकायतें सुनीं, जिसमें 17 शिकायतें प्राप्त हुई, मौके पर 4 का निस्तारण किया गया वहीं संबंधित अधिकारियों को शेष के निस्तारण करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया। बागपत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव ने जन सामान्य की शिकायत सुनीं, जिसमें 36 शिकायतें प्राप्त हुई तथा मौके पर 9 शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बडौत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सरल और सम लाभ उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से कैंप लगाया गया, जिसमें पेंशन, दिव्यांग, राशन कार्ड आदि से संबंधित विभाग के स्टाल लगाए गए। तहसील दिवस के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा आज 6 दिव्यांग जनों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर एसडीएम बड़ौत अमरचंद वर्मा, तहसीलदार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तीरथ लाल, पुलिस क्षेत्राधिकार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 19, 2024