State

डीएवी पब्लिक स्कूल के अलंकरण समारोह में यश आर्य हैड ब्वॉय व लीशा हैड गर्ल निर्वाचित

बागपत,15 जुलाई 2024 (यूटीएन)। नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय डीएवी पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष, जिला रेड क्रॉस के सचिव व दृष्टिदूत के रूप में प्रसिद्ध अभिमन्यु गुप्ता और लायन्स क्लब के मंडलीय चेयरपर्स पंकज गुप्ता मुख्य अतिथि रहें। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने तुलसी पौधा भेंट कर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। इस दौरान विद्यालय में विगत10 जुलाई को हुए चुनाव का परिणाम घोषित किया गया।   जिसमें जूनियर वर्ग में माधव शर्मा हैड ब्वॉय व अन्वी सती हैड गर्ल निर्वाचित हुए। साथ ही सीनियर वर्ग में यश आर्य व लीशा क्रमशः हैड ब्वॉय व हैड गर्ल निर्वाचित हुए। वहीं विद्यालय के चार  हाऊसेज- दयानंद,हंसराज, श्रद्धानन्द व विरजानन्द के लिए हाऊस कप्तान और उप- कप्तान भी घोषित किए गए। दयानंद हाऊस से अंशुमन नामदेव कप्तान और अदिति हाउस उप- कप्तान, हंसराज हाउस से अंकित पाराशर हाउस कप्तान व देव सोनी हाउस उप-कप्तान, श्रद्धानन्द हाउस से शौर्य सिंह हाउस कप्तान व धानी चौहान हाउस उप-कप्तान और विरजानंद हाउस से वेदांश नागर हाउस कप्तान व यश कुमार उप - कप्तान घोषित किए गए।   इस अवसर पर घोषित किए गए हैड ब्वॉय व हैड गर्ल व सभी कप्तानों को मुख्य अतिथि द्वारा बैज से अलंकृत किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि अभिमन्यु गुप्ता ने निर्वाचित व चयनित छात्रों व विद्यार्थियो को शुभकामनाएं और बधाई दी और मंच संचालन कर रहे विद्यार्थी ज्योत्स्ना और संस्कार की अच्छे मंच संचालन करने पर प्रशंसा की।आयोजन में संस्था के प्रधानाचार्य प्रवेश कुमार ,अध्यापकों व कर्मियों का योगदान रहा।   संवाददाता,नीतीश कौशिक।

Ujjwal Times News

Jul 15, 2024

जैन प्रवर्तक आशीष मुनि का सोमवार को नगर में चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश, होगी अहिंसा रैली व शोभायात्रा

बड़ौत, 15 जुलाई 2024 (यूटीएन)। स्थानीय जैन स्थानक मंडी मेंं सोमवार को प्रातः 8:15 बजे प्रसिद्ध जैन संत प्रवर्तक आशीष मुनि अपने संघ के साधु और साध्वियों के साथ 4 महीने वर्षावास करने के लिए प्रवेश करेंगे! बता दें कि,जैन मुनि आशीष मुनि का पिछले वर्ष का चातुर्मास पंजाब के लुधियाना शहर में हुआ था, वहां से पूरे पंजाब हरियाणा और उत्तर प्रदेश की पदयात्रा करते हुए नगर में आ चुके हैं। चातुर्मास प्रवेश की तैयारी के विषय में जानकारी देते हुए स्थानकवासी जैन समाज बड़ौत के अध्यक्ष शिखर चंद जैन एवं शहर समाज के अध्यक्ष घसीटूमल जैन ने बताया कि आगामी सोमवार को हरियाणा, पंजाब, दिल्ली इत्यादि राज्यों से जैन श्रद्धालु आने वाले हैं।   जिनके स्वागत व प्रवास की समस्त तैयारी कर ली गई हैं। सोमवार को प्रातः सुबह 8:00 बजे प्रवर्तक आशीष मुनि महाराज और उनके साथ में अचल मुनि, उत्तम मुनि सहित 6 साधु और साध्वी गीता महाराज आदि पांच साध्वियां जैन स्थानक मंडी में प्रवेश करेंगे।    बताया कि, चातुर्मास में धार्मिक सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियां जैन मुनियों के सानिध्य में आयोजित की जाएंगी, जिनके सफल संयोजन हेतु चातुर्मास संयोजक डॉ अमित राय जैन को समाज द्वारा नियुक्त किया गया है। वहीं डॉ अमित राय जैन ने बताया कि ,चातुर्मास प्रवेश के दौरान नगर की सभी सामाजिक शैक्षणिक व धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को निमंत्रण दिया गया है! साथ ही सांसद डॉ राजकुमार सांगवान एवं नगर पालिका अध्यक्ष बबीता तोमर इत्यादि सभी जनप्रतिनिधियों को भी प्रवेश शोभायात्रा में बुलाया गया है।    चातुर्मास प्रवेश की शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए वाहन रैली व अहिंसा रैली तथा नवयुवकों के द्वारा ध्वज लेकर चलने का भी आयोजन किया गया है। चातुर्मास प्रवेश के सफल आयोजन हेतु महामंत्री संजय जैन और संजय वीरेंद्र जैन मनोज जैन पंकज जैन नीरज जैन पवन जैन अनुराग जैन इत्यादि एकजुट होकर काम कर रहे हैं।   संवाददाता,आशीष चंद्रमौलि।

Ujjwal Times News

Jul 15, 2024

वर्ष 2013 में खरीदे प्लाट की पक्की रजिस्ट्री होने के बावजूद पूर्व फौजी को कब्जे के बदले मिल रही हैं धमकियां

बडौत,15 जुलाई 2024 (यूटीएन)। वर्ष 2013 से पक्की रजिस्ट्री तथा बार बार पैरवी करते रहने के बावजूद पूर्व फौजी को नहीं मिल पाया कब्जा। इस दौरान तहसील संपूर्ण समाधान दिवस, कोतवाली के संपूर्ण समाधान दिवस पर भी अनेक दरख्वास्त देकर पैरवी करते रहने के बावजूद दबंगों से नहीं करा पाया अपने प्लाट को कब्जा मुक्त।    इस बार भी कोतवाली में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर समस्या सुन रहे एसडीएम अमरचंद वर्मा को पूर्व फौजी ने ज्ञापन सौंपा व बताया कि, प्लाट पर दबंगो ने कब्जा किया हुआ है। ज्ञापन में बताया कि, कई बार शिकायत पुलिस प्रशासन को भी की जा चुकी है, मगर अभी तक किसी प्रकार की कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। एक्स मिलिट्री मैन ने दबंग लोगों से कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की है।    पूर्व फौजी ने बताया कि ,पुलिस की मिली भगत से प्लांट पर कब्जा दबंग लोगों ने जमा रखा है। एसडीएम ने जांच कराकर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। पूर्व फौजी ओमपाल सिंह का कहना है कि, उसने बडौत में वर्ष 2013 में एक प्लाट खरीदा था , जिसकी पक्की रजिस्ट्री भी मोजूद है।   अब वह उक्त प्लाट को बनाने के लिए गया ,तो वहां पर दबंगो ने अपना कब्जा कर लिया और उसे जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। थाने में समाधान दिवस पर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन देने वालों में ओमपाल सिंह रीता देवी राकेश विश्वकर्मा नरेश वर्मा, हरिभूषण उपाध्याय,मनोज कटारिया,अनिल महादेव सत्य प्रकाश जांगिड़ आदि मौजूद रहे।   संवाददाता,आशीष चंद्रमौलि।

Ujjwal Times News

Jul 15, 2024

जर्जर सड़क पर पैदल चलना भी दुश्वार , जनप्रतिनिधियों का कैसे करें आभार!

छपरौली,15 जुलाई 2024 (यूटीएन)। क्षेत्र में दर्जनों सड़क जर्जर हालत में होने से उनपर चलने वाले राहगीरो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जबकि जनप्रतिनिधि इस ओर आंखें मूंदे हुए नजर आ रहे हैं। सरकार व शासन, जहां गांव के लोगों को आवागमन के लिए गांव की सड़कों को चकाचौंध कराने की व्यवस्था कर रहा है, इसके बाद भी क्षेत्र की सड़कों पर ध्यान नहीं दिया जाना चिंता व परेशानी का सबब बन गया है।इस दौरान अधिकांश सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं, जिस पर राहगीरों का चलना भी दुश्वार हो गया है।   क्षेत्र के बाछौड- शबगा- जागोस तक जानेवाली सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। कई गावों को जोड़ने वाली इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों लोग सफर करते हैं। दिनभर वाहनों की आवाजाही भी लगी रहती है। फिर भी किसी को इसकी सुध लेने की फुर्सत अधिकारियों से लेकर नेताओं तक को नहीं है। सड़क में जगह-जगह बने गड्ढे व उबड़ खाबड़ सड़क इसकी जर्जरता को खुद बयां कर रही है। सड़क जर्जर होने के कारण दोपहिया व छोटे वाहन चालकों को तो भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके चलते इस मार्ग में अक्सर हादसे भी होते रहते हैं, जबाब बरसात के दिनों में तो सड़क की हालत और भी नारकीय हो जाती है। जगह-जगह टूटी सड़क कई जगह तो पूरी तरह कीचड़मय हो जाती है।    ऐसा नहीं है कि, क्षेत्र के लोगों ने इस सड़क के पुनर्निर्माण की माग जोर शोर से नहीं उठाई हो, लेकिन उनकी आवाज सुनने वाला शायद कोई नहीं है। तभी तो इस क्षेत्र के लोगों के लिए यह सड़क कोढ़ में खाज बना हुआ है। शबगा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद पंवार रामपाल ठेकेदार,प्रवीण आर्य, विक्रम सिंह,अंकित,चींकी समोसे वाला, सुनील आर्य, प्रताप आर्य आदि ग्रामीणों ने बताया कि ,इस मार्ग का निर्माण लगभग 15 साल पहले हुआ था ,निर्माण होने के दो साल बाद ही यह मार्ग जर्जर हो चुका था ,जिसमें आज तक भी कोई मरम्मत का कार्य नहीं हुआ । उन्होंने बताया कि, इस मार्ग से काफी संख्या में बाछोड़ गांव से राहगीरों का आवागमन शबगा होता है, जिन्हें काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है।   संवाददाता, अमित जैन।

Ujjwal Times News

Jul 15, 2024

जनपद में 15,04757 पौधे लगाने का लक्ष्य, वन पेंशनर वन ट्री अभियान, प्रमुख व प्राचीनतम स्थलों पर भी होगा पौधारोपण

बागपत,15 जुलाई 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की अहम बैठक में संबंधित अधिकारियों को पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान के तहत जनपद बागपत में 1504757 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया तथा एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण जन अभियान के अंतर्गत जनपदवासियों को भावनात्मक रूप से कार्यक्रम से जुडने की प्रेरणा भी दीगई। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को मनोयोग के साथ व्यवस्थित तरीके से वृक्षारोपण कराए जाने के निर्देश दिए व कहा ,जिन विभाग को जो लक्ष्य दिया गया है,लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण किया जाए। हमें धरती को हरा-भरा बनाना है और पौधों का संरक्षण करना है।   कहा, जनपद स्तर पर बेनिफिशियरी के आधार पर भी वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा तथा वन पेंशनर वन ट्री अभियान जनपद स्तर की मुख्य थीम होगी। इसके तहत प्रत्येक पेंशन धारक को जोड़ा जाएगा व जितनी भी लाभकारी योजनाएं हैं जैसे आयुष्मान योजना, किसान सम्मन निधि, राशन आदि से संबंधित जो भी योजना है उन्हें वृक्षारोपण जन आंदोलन अभियान से जोड़ा जाएगा। वन पेंशन वन ट्री अभियान का नोडल अधिकारी जिला अधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी रश्मि यादव को बनाया है जिसमें जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी व जिला प्रोबेशन अधिकारी को भी इस अभियान में मुख्य रूप से सम्मिलित किया गया है।    उन्होंने कहा  जनपद बागपत में 1504757 पौधे रोपित किए जाने हैं जिससे धरती को हरा श्रृंगार के रूप में सजाया जाएगा। उन्होंने कहा कि, वृक्षारोपण जन अभियान 2024 को जन आंदोलन के रूप में प्रत्येक जनपद में मनाए जाने का कार्य चल रहा है ।जनपद में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा उन्होंने कहा जिन विभागों को वन विभाग द्वारा जो लक्ष्य दिया गया है उसके सापेक्ष वृक्षारोपण करें। उन्होंने मुख्य ,पौधारोपण अभियान 20 जुलाई 2024 को किया जाएगा ,जिसमें उन सभी की जियो टैगिंग की जाए । कोई भी विभाग वृक्षारोपण में अपनी उदासीनता ना दिखाएं, कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करें और सभी विभाग अपनी बड़ी दो-दो साइट चयनित अवश्य कर लें।    जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि समस्त विभाग  शत प्रतिशत पौध उठान का कार्य कर लें । टूटे व सूखे पौधे न लगाएं, बल्कि उसके स्थान पर दूसरा पौधा स्थापित किया जाए । साथ ही पॉलिथीन युक्त पौधारोपण न किया जाए। पौधारोपण में किसी भी विभाग की प्रगति शून्य नहीं होनी चाहिए। पौधारोपण मे 26 विभागों को उनके लक्ष्य के बारे में बताया गया ,इनमें ग्राम्य विकास विभाग 658123, वन विभाग 204850. कृषि विभाग 138837, उद्यान विभाग 76000 राजस्व विभाग 52000 पंचायती राज्य विभाग 73000, पर्यावरण विभाग 52000, उच्च शिक्षा 24315 नगर विकास विभाग 25719 शामिल है।वहीं अधिकारियों को निर्देश दिए गये कि स्पेस के अनुसार पौधे लगाए जाएं।   जिलाधिकारी ने कहा एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण जन अभियान 2024  को जन आंदोलन के रूप में मनाएं। सभी अधिकारी अपनी अपनी साइट पर पहुंचकर विजिट अवश्य करें, इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदार जनपद में नगर वन ,नगर वाटिका, नदियों के किनारे एवं अन्य सभी प्रमुख स्थलों पर वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए । एनसीआर क्षेत्र में वृक्षारोपण से बहुआयामी लाभों को देखते हुए सभी विभाग इस कार्य को अपनी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल करें।   बैठक का संचालन प्रभागीय वन अधिकारी राजेश कुमार द्वारा किया गया तथा कहा कि,सभी 9 पौध शालाओं में पौध तैयार हो गई है संबंधित विभाग अपने स्टाफ को भेज कर पौध उठान अवश्य करा लें, इसबार पौधशालाओं में 40 प्रजाति की पौध तैयार की गई है और संबंधित विभागों द्वारा अच्छी बड़ी साइट को भी चयनित कर उनमें पौधारोपण किया जाएगा।    और मार्गों पर भी एक जैसे पौधे लगाए जाएंगे। इस अवसर पर एडीएम पंकज वर्मा, सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव, सीएमओ महावीर कुमार डिप्टी कलेक्टर मनीष यादव, निकेत  वर्मा, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अतुल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र सक्सेना कृषि उपनिदेशक दुर्विजय सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अधीक्षण अभियन्ता विद्युत केपी खान सहित आदि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jul 15, 2024

कांवड़ यात्रा में भंडारे की तैयारी सहित ब्राह्मण महासभा ने आगामी कार्यक्रमों के लिए मांगा सक्रिय सहयोग

बागपत,15 जुलाई 2024 (यूटीएन)। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की एक बैठक में जातीय एकता, संगठन की मजबूती, आपसी भाईचारा तथा आने वाले महीनों में प्रचार प्रसार एवं समाज हित में किए जाने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई । बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संरक्षक राजपाल शर्मा वात्सायन द्वारा की गई संचालन सुशील शर्मा उपाध्यक्ष द्वारा किया गया.    बैठक में जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा द्वारा आने वाले समय में एक पत्रिका का विमोचन, भगवान महादेव कावड़ मेले में योगदान भंडारा ,समाज की एकजुटता,गांव गांव में भ्रमण कार्यक्रम आदि को लेकर विचार व्यक्त किए गए। बैठक में उपस्थित अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के उत्तर प्रदेश सचिव इंजी लोकेश वत्स ने भी अपने विचार व्यक्त किए.   जिसमें ऐसी कोर कमेटी की बैठक का आयोजन सभी जिलों में करने, गांव-गांव तक समाज को एकसूत्र में बांधने तथा जिलों में आए सभी नए अधिकारियों का सहयोग अपने समाज के लिए लेते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ समाज को दिलाने, संस्था के प्रचार प्रसार को देश प्रदेश में बढ़ाने के लिए आग्रह किया।    लव कुश मंदिर बालैनी के महंत अनंत गिरी महाराज द्वारा भी अपना आशीर्वाद देते हुए समाज में सद्भावना बनाए रखने का आह्वान किया। बैठक में योगेश शर्मा मास्टर, मा रवि दत्त शर्मा नगर अध्यक्ष,सुरेंद्र शर्मा मा, देवेंद्र शर्मा बसी, रजनीश शर्मा पुसार, देवदत्त तेडा, मंगल सेन शर्मा सराय, अशोक शर्मा गाधी, ब्रजराज शर्मा गाधी, सुनील शर्मा ललियाना, शिव कुमार शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jul 15, 2024

ई-पॉस मशीन की दिक्कत से राशन वितरण में परेशानी, उपभोक्ता व डीलर भी चाहते हैं पुरानी व्यवस्था

खेकड़ा,15 जुलाई 2024 (यूटीएन)। राशन वितरण के लिए आपूर्ति विभाग की ई-पॉस मशीन कार्ड धारकों और कोटेदार के लिए समस्या बन गई हैं। नेटवर्क की समस्या राशन वितरण व्यवस्था पर भारी पड़ रही है। कार्ड धारकों को राशन उठाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं ने प्रशासन से इस समस्या को दूर कराने या फिर पूर्व की भांति राशन वितरण कराने की मांग की है।   कस्बे की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर शुक्रवार को भीड़ रही। वितरण की इस नई व्यवस्था में ई-पॉस मशीन पर फिंगर प्रिंट लगाकर ही राशन खारिज होने से लगातार दूसरे दिन भी राशन वितरण नहींं हो सका। परेशान उपभोक्ता दिन भर परेशान रहे। कोटेदार अनुज शर्मा ने बताया कि, वितरण व्यवस्था में नेटवर्क की समस्या आड़े आ रही है।   कार्ड धारकों को बहुत इंतजार करना पड़ रहा है। इस समस्या को विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। कार्ड धारकों ने प्रशासन से इस समस्या को दूर कराने या फिर पूर्व की भांति राशन वितरण कराने की मांग की है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jul 15, 2024

रोशनगढ के युवक के दोनों कान काटे, गंभीर हालत में मेरठ रैफर, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बालैनी,15 जुलाई 2024 (यूटीएन)। रोशनगढ़ गांव निवासी एक युवक के दोनों कान काटे। गुरुवार की सुबह बेहोशी की हालत में रोशनगढ़ के जंगलों में मिला घायल अवस्था में। सूचना पर पुलिस ने घायल को पिलाना सीएससी पर भर्ती कराया , जहाँ से युवक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने मेरठ रैफर कर दिया।    क्षेत्र के गांव रोशनगढ निवासी सतवीर सिंह ने बताया कि, बृस्पतिवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि ,उसका छोटे भाई प्रदीप पुत्र मांगू सिंह उम्र 46 वर्ष  घायल अवस्था में रोशनगढ़ के पिलाना रोशनगढ़ मार्ग पऱ पड़ा है। सूचना पर परिजन मौका पर पहुंचे और युवक के दोनों कान कटे देख परिजनों के होश उड़ गए । परिजनों ने आनन फानन मेंं थाना बालैनी पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को पिलाना सीएससी पर भर्ती कराया.जहाँ चिकित्साको ने हालत गंभीर देख मेरठ हायर सेंटर रैफर कर दिया ।    थाना पुलिस  ने बताया कि, मामले में उनके संज्ञान में अभी इस मामले की तहरीर के बाद चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जिनके नाम मोनू टाइगर आशीष सोनू बताये जा रहे हैं। पुलिस मामले की जाँच कर जरूरी कार्यवाही में जुट गई है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jul 15, 2024

रिंग सेरेमनी में लडके के पिता का रुपये से भरा बैग चोरी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

बडौत, 15 जुलाई 2024 (यूटीएन)। नगर के दिल्ली-सहारनपुर स्थित एक होटल से दो चोरों ने लड़के के पिता का रुपयों से भरा बैग किया चोरी। बैग चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद। बैड उठाने के बाद चोर होटल से निकल कर बड़ौली की ओर जाते सीसीटीवी में कैद हो गए। पीड़ितों ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।   मामला नगर के दिल्ली-सहारनपुर हाइवे स्थित एक होटल का है। यहा नेहरु मूर्ति के पास दुकान करने वाले संजय जैन के लड़के शुभम व लड़की प्राची गुप्ता कीं रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम था। सभी लोग समारोह में मस्त थे।इसी दौरान संजय जैन एक मेज पर अपना रुपयों से भरा बैग रखकर किसी कार्य में लग गए। बताया कि,इस बैग में करीब एक लाख 75 हजार रुपये थे। तभी वहां से बैग को एक चोर ने चोरी कर लिया। मामले की खोजबीन हुई, लेकिन बैग का कोई पता नहीं चल पाया। बाद में पुलिस को घटना की सूचना दी गई।   सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। इसमें एक बैग उठाते हुए दिख रहा है तथा होटल से बाहर जाते हुए दो दिख रहे हैं। इनमें एक बच्चा ही है, जो बडौली की तरफ बढ़ रहे हैं। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jul 15, 2024

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के साथ रोको डायरिया भी शुरू, प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सत्यापन टीम तैयार

बागपत, 15 जुलाई 2024 (यूटीएन)। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के जहां दस्तक अभियान शुरू हो गया है वहीं अब, रोको डायरिया अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसके क्रम में आंगनवाड़ी आशा घर-घर पहुंचकर दस्तक दे रहे हैं, साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर निगरानी भी की जा रही है। पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ सरूचि शर्मा ने मॉनिटरिंग की।   प्रदेश के समस्त जनपदो में दिमागी बुखार, वेक्टर जनित रोगों तथा जल जनित रोगों के सम्बन्ध में व्यापक जन-जागरूकता हेतु दिनांक 11 से 31 जुलाई के मध्य दस्तक अभियान आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर इन बीमारियों के बचाव तथा उपचार के संम्बन्ध में जानकारी देंगे।   इसके साथ ही जनपदों में संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम की सभी अन्तर्विभागीय गतिविधियाँ यथावत जारी रहेंगी,आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों द्वारा गृह भ्रमण कर दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों तथा जल जनित रोगों से बचाव तथा इसके उपचार के विषय में स्वास्थ्य शिक्षा तथा आवश्यक जानकारी देते हुये जन-जागरूकता का कार्य भी किया जा रहा है ।    इस अभियान के जरिये स्वास्थ्य शिक्षा एवं व्यवहार परिवर्तन के संदेश को गाँव के हरएक घर व परिवार तक पहुंचाने का लक्ष्य है। आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों द्वारा गृह भ्रमण कर यह जानकारी देनी है, कि रोगों से बचाव हेतु क्या करना है, क्या नहीं करना है, ताकि जनमानस समय रहते सही उपाय अपनाने के लिये जागरूक बनें।   अभियान को प्रभावी बनाने मेंं क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं में आशा, आंगनबाड़ी, एएनएम, स्कूल शिक्षक और ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की अहम भूमिका है। इस अभियान में बुखार के रोगियों का निकटवर्ती सरकारी अस्पताल में त्वरित तथा सही उपचार कराऐ जाने पर विशेष बल दिया जाना है।   आशा कार्यकर्त्रियों की इस अभियान में सहभागिता सुनिश्चितीकरण तथा उनके द्वारा किये गये कार्यों का न्यूनतम 10 प्रतिशत सत्यापन जनपद स्तर पर किया जायेगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jul 15, 2024