-
○ सिरसली के जंगल में शिकारियों के खटके में फंसा तेंदुआ, 4 घंटे के बाद किया गया रेस्क्यू
○ होली चाइल्ड एकेडमी में हुआ मातृ पितृ पूजन
○ भाजपा ओबीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा नगरपालिका के सफाई ठेके व विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत
○ विद्या भवन में मोदी हाऊस बना चैम्पियन
○ कोणार्क के तीन दिवसीय खेलों के समापन अवसर खिलाड़ी किए पुरस्कृत, बढाया हौसला
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
State
योग से रहें निरोग ,थीम पर हुए सांस्कृतिक आयोजन, देवकृष्णा स्कूल में हुए बाल कार्निवाल
खेकड़ा, 15 नवंबर 2024 (यूटीएन)। बाल कार्निवाल मिशन शक्ति महोत्सव के तहत कस्बे के देव कृष्णा स्कूल में विद्यार्थियों ने योग किया। वहीं महिला पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को हेल्पलाइन नम्बर्स की उपयोगिता बताई और नंबर याद भी कराए। मिशन शक्ति महोत्सव के तहत स्कूलों में बाल कार्निवाल चल रहा है। इसी, क्रम में देव कृष्णा स्कूल में विद्यार्थियों ने योग किया। स्वस्थ जीवन में योग के महत्व को जाना। योग से बने निरोग थीम पर सांस्कृतिक आयोजन भी हुए। दूसरे सत्र में कोतवाली की महिला पुलिस टीम ने छात्राओं को सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नम्बर 1090 को याद कराया। सब इंस्पेक्टर संतोष ने बताया कि शाम या रात के समय यदि मार्ग पर कोई वाहन ना मिले तो हेल्पलाइन 112 पर कॉल करके मदद मांग सकते हैं। पुलिस वाहन आकर मदद करेगा। उन्होंने बच्चों को मोबाइल और किसी भी नशे की लत से दूरी बनाकर रखने की सलाह की। प्रबंधक सोनू यादव, नीरज नैन, प्रधानाचार्य पवन गुप्ता, सोनू त्यागी, प्रियंका चौधरी आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Nov 15, 2024
राष्ट्र संत आशीष मुनि जी महाराज के 51 वें दीक्षा वर्ष व नवकार सम्मेलन के उपलक्ष्य में 51 हजार लोगस्य पाठ
बडौत, 15 नवंबर 2024 (यूटीएन)। जैन स्थानक वासी सकल समाज द्वारा नगर में विराजित उत्तर भारतीय प्रवर्त्तक राष्ट्रसंत आशीष मुनि जी महाराज के 51 वे दीक्षा वर्ष व नवकार सम्मलेन के उपलक्ष्य में 51,000 लोगस्य पाठ व जैन ध्वज रैली का आयोजन किया गया। रैली जैन स्थानक नया बाजार से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई गांधी रोड पर मान स्तंभ परिसर में पहुंची जहाँ 1500 जैन अनुनाइयो द्वारा 51,000 लोगस्य का पाठ किया गया । जैन समाज की राष्ट्रीय संस्था नवकार आशीष ग्रुप द्वारा पूरे साल मे जनसेवा के कार्य को बताया गया। जाप में आये सभी लोगो का 51 चांदी के व 1 सोने के सिक्के का लकी ड्रा द्वारा चयन किया। जाप व आयोजन में नासिक मद्रास दिल्ली लुधियाना व आस पास के लोग भी पधारे । व्यवस्था में गोतमी प्रशाद अमित जैन दोघट वाले शामिल रहे। साथ ही विभिन्न सामजिक संस्थाओ द्वारा इस आयोजन मे अपना सहयोग दिया गया। मंच संचालन महामंत्री संजय जैन ने किया। सभा में प्रधान घसीटू मल जैन डीके जैन अमित जैन (विक्की) पियूष जैन राजीव मास्टरजी वैभव जैन आदि का सहयोग रहा। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Nov 15, 2024
गाजियाबाद में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज से आक्रोशित जिला बार एसोसिएशन के आह्वान पर हुई रोड जाम
बागपत, 15 नवंबर 2024 (यूटीएन)। जिला बार एसोसिएशन बागपत के अध्यक्ष नीरज सिंह निनाना महामंत्री कपिल सिंह उर्फ कल्याण के आह्वान पर कार्यों से विरत रहते हुए वकीलों ने करीब 11:30 बजे दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाइवे 709 बी पर चक्का जाम किया गया। इस दौरान वादकारी तथा यात्री घंटो परेशान रहे तथा मरीजों को जिला अस्पताल ला रही एंबुलेंस भी जाम में फंस गई। वहीं रोड जाम के मुद्दे पर वकीलों के बीच गर्मा गर्मी व एक दूसरे के साथ धक्का मुक्की भी हुई। गाजियाबाद में अधिवक्ताओं के साथ 29 अक्तूबर को हुई मारपीट के संबंध में वकीलों ने जिला जज के तबादले, अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने के सम्बंध में ज्ञापन दिया गया।अध्यक्ष नीरज सिंह निनाना, महामंत्री कपिल सिंह उर्फ कल्याण, दिल्ली सहारनपुर की दोनों लेन जाम की गई। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष संजीव सिसोदिया, पूर्व अध्यक्ष श्योविर सिंह तोमर,पूर्व अध्यक्ष जयवीर सिंह, पूर्व अध्यक्ष सतेंद्र खोखर, एडवोकेट हर्ष शर्मा, एड समोद पँवार, एड सचिन शर्मा, एड श्रीकांत धामा, एड महेश रँगा वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य आदि सैंकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Nov 15, 2024
बुखार के प्रकोप के चलते जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीमें, बसी और विनयपुर में लगे स्वास्थ्य शिविर
खेकड़ा, 15 नवंबर 2024 (यूटीएन)। बुखार के बढते प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय बना हुआ है। सीएचसी खेकड़ा की चिकित्सक टीम लगातार गांवों में कैम्प लगा रही हैं। मंगलवार को क्षेत्र के बसी और विनयपुर गांवों में कैम्प में मरीजों को उपचार के साथ बचाव की सलाह दी गई। क्षेत्र भर में बुखार के मरीजों को उपचार देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव में कैम्प कर रही है। सीएचसी अधीक्षक डा ताहिर ने बताया कि मंगलवार को बसी गांव में लगे शिविर में करीब 76 मरीजों की जांच की गई। इनमें बुखार के 6 मरीजों के रक्त की जांच भी शामिल हैं। टीम में डा दीप्ति चौधरी, नर्सिंग आफिसर सविता, सीएचओ संजय नागर के अलावा आशा व आंगनबाडी कार्यकत्री शामिल रही। दूसरी ओर क्षेत्र के विनयपुर गांव के शिविर में टीम ने 82 मरीजों की जांच कर दवा वितरित की। अधिकांश मरीज वायरल बुखार से पीडित मिले। टीम में डा गौरव, डा साजिया, नर्सिंग आफिसर संदीप संधु, एएनएम मनीषा शामिल रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Nov 15, 2024
हजूराबाद गढ़ी में किनोनी मिल के क्रय केंद्र का हुआ शुभारंभ
बडौत, 15 नवंबर 2024 (यूटीएन)। तहसील क्षेत्र के गांव हजूराबाद गढ़ी और आसपास के ग्रामीण किसानों के लिए मंगलवार को किनोनी शुगर मिल द्वारा एक ओर गन्ना क्रय केंद्र का शुभारंभ किया गया। हजूराबाद गढी के गन्ना क्रय केंद्र के शुभारंभ से पहले वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन किया गया। इसके बाद मिल के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट बिजेंद्र सिंह प्रमुख व महाप्रबंधक ने फीता काटकर क्रय केंद्र का शुभारंभ किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि, क्रय केंद्र के स्थापित होने से आसपास के गांवो के किसानों को लाभ मिलेगा। क्रय केंद्र के शुभारंभ के साथ ही तोल लिपिक द्वारा तोल कार्य किया गया। इस अवसर पर बिजेंद्र प्रमुख, यूनिट हैड केपी सिंह, गन्ना प्रबंधक जयवीर सिंह, राजीव चौधरी, विकास सोलंकी, विनोद, संजीव, रविन्द्र प्रधान, अनस, मालू, सुधीर आदि गन्ना किसान भी उपस्थित रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Nov 15, 2024
ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं 21-30 नवंबर तक, खिलाड़ियों को मिलेगा प्रतिभा प्रदर्शन का मंच
बागपत, 15 नवंबर 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत जनपद में ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर होने वाली खेल प्रतियोगिताओं की तैयारियों पर चर्चा की गई। यह प्रतियोगिताएं नवंबर माह में 21 से 30 तारीख के बीच आयोजित की जाएंगी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि, प्रतियोगिताओं का आयोजन सफल और व्यापक स्तर पर किया जाए ताकि जनपद के युवाओं को अधिक से अधिक खेलों में भाग लेने का अवसर मिल सके। उन्होंने सभी खेलों की सुविधाओं और व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया। बता दें कि,उक्त प्रतियोगिता में जिले के प्रत्येक ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर बालक एवं बालिका वर्गों में सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर श्रेणी में होंगी। कुल 8 विधाओं में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी कुश्ती, जूडो एवं वेटलिफ्टिंग में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देना और ग्रामीण युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करना है। बैठक में जिला क्रीड़ा अधिकारी सरिता रानी, जिला वेटलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष अनिल यादव एवं कुश्ती, कबड्डी, वॉलीबॉल संघों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी आयोजन के सफल संपादन हेतु अपने विचार साझा किए और आवश्यक सुझाव दिए। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Nov 15, 2024
20 नवंबर को पंच प्रण थीम पर स्यादवाद इंस्टीट्यूट में होगा जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम
बागपत, 15 नवंबर 2024 (यूटीएन)। जनपद में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र और युवा कल्याण विभाग के सहयोग से भव्य जिला युवा उत्सव का आयोजन 20 नवंबर को स्यादवाद इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च में किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य पंच प्रण थीम पर आधारित युवा शक्ति से जन भागीदारी को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के दौरान युवाओं को अपने कौशल और प्रतिभा को प्रदर्शित करने का विशेष अवसर मिलेगा, साथ ही उन्हें विकसित भारत के निर्माण में भागीदारी के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कार्यक्रम को एक भव्य स्तर पर आयोजित करने के लिए निर्देशित किया । इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी वैश्विक डबास ने बैठक का संचालन करते हुए कार्यक्रम का एजेंडा प्रस्तुत किया। *पंच प्रण थीम से प्रेरित जिला युवा उत्सव* जिला युवा उत्सव का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रतिपादित पंच प्रण सिद्धांतों को युवाओं के बीच प्रचारित करना है, जिसमें विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता एवं नागरिकों में कर्तव्य की भावना को प्रोत्साहन देना शामिल है। यह उत्सव युवाओं को विकसित भारत के लक्ष्यों के प्रति संकल्पित करने का अवसर प्रदान करेगा। *विभिन्न प्रतियोगिताओं और पुरस्कारों की सौगात* इस आयोजन में युवाओं के लिए 11 विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें विजेताओं को कुल 85,000 रुपये तक के पुरस्कार दिए जाएंगे। *कार्यक्रम की मुख्य विधाएं* 1थीमेटिक विधा (विज्ञान मेला): इसमें एकल एवं समूह श्रेणी में विज्ञान मॉडल की प्रदर्शनी लगेगी, जिसमें कुल 21,500 रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे। जीवन कौशल विधा: इसमें भाषण प्रतियोगिता, यंग राइटर्स काव्य प्रतियोगिता, फोटोग्राफी और यंग आर्टिस्ट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें 24,000 रुपये तक के पुरस्कार विजेताओं को मिलेंगे। सांस्कृतिक विधा: इसमें नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें एकल एवं समूह श्रेणियों में युवा प्रतिभाग करेंगे और विजेताओं को 40,000 रुपये तक के पुरस्कार मिलेंगे। युवा कृति: इसमें जिले के युवा कारीगरों एवं उद्यमियों को अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाने का अवसर मिलेगा। सभी प्रतियोगिताओं के लिए आयु सीमा 15 से 29 वर्ष निर्धारित की गई है और प्रतिभागियों का बागपत निवासी होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त, सभी विजेताओं को मंडल स्तरीय युवा उत्सव में जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर भी मिलेगा। सभी युवाओं का पूर्व पंजीकरण आवश्यक है जिसके लिए Mera Yuva Bharat पोर्टल पर प्रकाशित कार्यक्रम के माध्यम से आवेदन स्वीकार होंगे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Nov 15, 2024
सीएम डैशबोर्ड कार्यों में रैंकिंग खराब करने करने वाले विभागों को दी चेतावनी
बागपत, 15 नवंबर 2024 (यूटीएन)। प्रदेश सरकार जनपद के विकास के लिए और आमजन मानस को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसकी प्रत्येक माह शासन द्वारा मॉनिटरिंग की जाती है। सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग इस बार प्रदेश में चौथे स्थान पर आई है। इस क्रम में जिन विभागों की रैंकिंग अत्यधिक खराब थी, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड विकास एवं राजस्व विभाग के अन्तर्गत बैठक की और खराब रैंकिंग वाले अधिकारियों को कार्य में सुधार करने के लिए सचेत किया। उन्होंने कहा, कार्य की गुणवत्ता आपकी तत्परता पर निर्भर करती है। कार्य को अच्छा करेंगे, समय से करेंगे तो उसका परिणाम अच्छा आएगा। जिन अधिकारियों के कार्य में लापरवाही थी, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन विभाग व पंचायत राज विभाग को कारण बताओ नोटिस जारी किया, जबकि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को गौरीपुर के विद्यालय में मिड डे मील की गुणवत्ता खराब मिलने पर और उस पर कोई कार्यवाही न करने पर उनके कार्य से नाराजगी व्यक्त की और उन्हें विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने जिला गन्ना अधिकारी को भी गन्ना भुगतान की रैंकिंग में अत्यधिक खराब स्थिति के साथ ही दिए हुए आदेशों का अनुपालन न करने पर नाराजगी व्यक्त की और प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी लोक निर्माण विभाग आदि विभागों को कार्य में रैंकिंग खराब करने पर वेतन रोकने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि जनपद में जिन स्थानों पर जो परियोजनाएं चल रही हैं तथा जो निर्माणधीन है और जो निर्मित हो गई हैं उनकी वर्तमान स्थिति से संबंधित विभाग अवश्य अवगत करायें कि, परियोजना बनने के बाद उसका क्रियान्वयन किस रूप में किया जा रहा है जिस उद्देश्य से जो परियोजना बनाई गई है, उसका सफल क्रियान्वयन हो रहा है या नहीं। परियोजनाओं में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हाईटेक नर्सरी का क्रियान्वयन अच्छे से किया जाए, इसके कार्य के पर्यवेक्षक के लिए जिला विकास अधिकारी को नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की जिन ग्राम पंचायत में अब तक कार्य हुए हैं उनके कार्यों का लेखा-जोखा पंचायत घर पर या सुलभ स्थल पर प्रकाशित किया जाए, जिससे कि आम व्यक्ति को हुए विकास कार्यों का पता लग सके तथा 15 दिसंबर 2024 तक अभियान चलाकर ग्राम सभा में ग्राम सभाओं का संपत्ति रजिस्टर बनाया जाए जिसमें समस्त विवरण पंचायत संबंधित अवश्य लिखा हो। इस अवसर पर अपन जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज वर्मा मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव डिप्टी कलेक्टर अमरचंद वर्मा डिप्टी कलेक्टर भावना सिंह जिला विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौबे सहित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे । स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Nov 15, 2024
बिजरौल गाँव के युवक की पीट- पीटकर हत्या, चेहरे को बुरी तरह कुचला, चार नामजद
बडौत, 15 नवंबर 2024 (यूटीएन)। जनपद के बडौत थाना क्षेत्र के बिजरौल गाँव निवासी युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। घटना को सोमवार देर रात अंजाम दिया गया। युवक का शव गांव के बाहर पड़ा मिला। मृतक की पहचान न हो सके, इसलिए युवक के शव को बुरी तरह से क्षत विक्षत हालत में कर दिया गया। बताया गया कि सोमवार की देर रात शराब पीने को लेकर हुए विवाद में दोस्तों ने अपनी साथी की पीट- पीटकर हत्या कर दी। युवक की हत्या के मामले में मृतक के पिता ने चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। बताया गया है कि, दोस्त उसे बाइक पर साथ ले गए थे तथा गांव के बाहर जाकर घटना को अंजाम दिया। बताया गया कि, बिजरौल गांव के रहने वाले सन्नी को सोमवार की रात गांव का ही उसका एक दोस्त बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गया था। गांव के बाहर जंगल मे अन्य दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी। वहां पर शराब पीने को लेकर उनके बीच विवाद हो गया था, जिस पर दोस्तो ने सनी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी, सन्नी के शव को निर्माणाधीन इकोनॉमिक कोरिडोर के पास फेंककर चले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में ले लिया। मृतक के पिता देवेंद्र ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी। सीओ विजय चौधरी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है तथा शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Nov 15, 2024
अर्वाचीन इंटर कॉलेज में तुलसी पूजन कर छात्र-छात्राओं ने लिया विद्या और उत्तम स्वास्थ्य का आशीर्वाद
खेकड़ा, 15 नवंबर 2024 (यूटीएन)। तुलसी जयंती के अवसर पर नगर के अर्वाचीन इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में छात्र व छात्राओं सहित शिक्षकों ने तुलसी मैया का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कर, विद्या और उत्तम स्वास्थ्य के लिए तुलसी मैया से प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में डायरेक्टर उमेश शर्मा ने वैदिक मंत्रों के साथ तुलसी मैया को तिलक कर, वस्त्र, नैवेद्य आदि भेंट कर छात्र-छात्राओं के साथ पूजन किया। इस मौके पर उन्होंने तुलसी के धार्मिक और स्वास्थ्य संबंधी उपयोग बताते हुए जीवन रक्षक औषधियों की भी माता बताया, साथ ही तुलसी के जीवन में आध्यात्मिक और वैज्ञानिक महत्व को विस्तार से समझाया। विद्यालय प्राचार्या मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि, तुलसी का आयुर्वेद में विशेष योगदान है। तुलसी के पत्ते से, रस से, असाध्य रोग भी ठीक हो जाते हैं। मनुष्य के जीवन में तुलसी का विशेष महत्व है। तुलसी पूजन कार्यक्रम में अनुराधा पांचाल,आस्था तेवतिया, खुशी, निक्की शर्मा, पलक, आदित्य वर्मा, जैद मलिक, कार्तिक कर्दम, लविश लवली पाल, रूपल, वंदना, विशाखा सैनी, वंशिका, प्राची, अजय भानू शर्मा, देव कुमार, निखिल कुमार, प्रेम आदि शामिल रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Nov 15, 2024