State

प्रशासन की नाक तले अवैध खनन में जुटे हैं माफिया, फिर भी पुलिस व विभाग मौन

खेकड़ा, 07 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। अवैध रेत खनन के जरिए यमुना नदी का सीना चीर रहे खनन माफियाओं के लिए काठा रोड मुफीद बना हुआ है। वे अवैध खनन के रेत लदे वाहनों को इस मार्ग से निकाल रहे हैं, जिससे मार्ग भी गढ़ों में तब्दील हो चुका है, लेकिन विभाग या प्रशासन मौन साधे हुए है। तहसील क्षेत्र में खनन माफिया जगह जगह अवैध रेत खनन के जरिए यमुना नदी का सीना चीरने में लगे हुए हैं। काठा गांव के आसपास तो रोजाना खुले स्तर पर रेत खनन किया जा रहा है। खनन माफिया ट्रैक्टर ट्रालियों से खेकड़ा क्षेत्र में उसकी सप्लाई कर रहे हैं। रात ही नहीं, दिन में भी वे काठा मार्ग से रेत लदे वाहनों को खेकड़ा क्षेत्र में ला रहे हैं और जरूरतमंदों को पांच से छह हजार रुपए प्रति ट्रॉली रेत बेच रहे हैं। ऐसा नहीं है कि, इन खनन माफियाओं की भनक तहसील प्रशासन और पुलिस को ना हो । सभी को इनकी जानकारी है, फिर भी वे आंखें बंद किए बैठे हैं। जिससे उनकी कार्य प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह भी लग रहा है। अवैध रेत लदे वाहनों से तीन माह पहले बना काठा रोड फिर से गड्ढों में तब्दील हो चुका है, जिससे क्षेत्र वासियों को उसे पर आवागमन करते समय परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने अवैध खनन पर अंकुश लगाने की मांग की है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 7, 2024

रामलीलाओं में सीता ने लांघी लक्ष्मण रेखा, हरण कर ले गया रावण

खेकड़ा, 07 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे की रामलीलाओं में सीता हरण की लीला का मंचन किया गया। लक्ष्मण सीता के बीच मार्मिक संवादों पर दर्शक भावविभोर हो गए। पंचवटी में राम लक्ष्मण को देख रावण की बहन सूर्पनखा उन पर मोहित हो जाती है। शादी का प्रस्ताव रखती है। राम के मना करने पर सीता पर आक्रमण करने दौडती है, तो लक्ष्मण बीच में आकर उसकी नाक काट देते है। रोती सूर्पनखा अपने भाई खर दूषण के पास जाती है। वे राम से लडने आते हैं और मारे जाते हैं। इसी क्रम में सूर्पनखा रावण के पास पहुंचती है। रावण मामा मारीज से कहता है कि, वो सोने का मृग बनकर राम लक्ष्मण को पंचवटी से दूर करना। राम मृग के पीछे जाते हैं। जंगल से राम की मदद करने की आवाज आती है। सीता लक्ष्मण के बीच मार्मिक संवाद होते हैं। लक्ष्मण एक रेखा खींच कर चले जाते हैं। रावण साधु के वेश में आता है और सीता साधु के सम्मान में रेखा से बाहर आ जाती हैं। रावण सीता का हरण करके ले जाता है। रामलीला संचालन में पुष्पेन्द्र कुमार, अनंत यादव, तरूण गुप्ता, नेतराम रूहेला, राजेश शर्मा, आनंद यादव आदि का सहयोग रहा। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 7, 2024

धार्मिक सौहार्द का प्रतीक खेकड़ा की रामलीला : कई पात्रों का अभिनय कर रहा है राजा खान राजपूत

खेकड़ा, 07 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे के गांधी प्याऊ पर आयोजित श्रीधार्मिक रामलीला के मंचन में मुस्लिम कलाकार राजा खान राजपूत दर्शकों की खूब तालियां बटोर रहे हैं। रानी कैकेयी समेत कई पात्रों का अभिनय कर अपनी प्रतिभा की छाप छोडने के साथ धार्मिक सौहार्द का प्रतीक बना हुआ है। कस्बे में श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में गांधी प्याऊ स्थल पर राम की लीला का मंचन चल रहा है। यह रामलीला धार्मिक सौहार्द का प्रतीक बनी हुई है। रामलीला में मुस्लिम समाज के 20 वर्षीय युवा राजा खान राजपूत लोकप्रिय कलाकार के रूप में गत पांच वर्षो से अपनी पहचान बनाए हुए है। गत वर्ष राजा खान राजपूत ने मां सीता का किरदार भी निभाया था। इस बार रानी कैकेयी की शानदार भूमिका की है। राजा खान राजपूत का कहना है कि, सबसे बडा धर्म इंसानियत है। हम अपने अपने धर्म का पालन करते हुए सभी धर्माे का सम्मान करें, यही सच्ची मानवता है। राजा खान राजपूत रामलीला में रोजाना अपने दर्शकों की तालियां बटोर रहे हैं। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 7, 2024

रिजल्ट आने के बाद से पोलिटेक्निक छात्रों का हंगामा, परीक्षा देने पर भी गैर हाजिर दिखाने व फेल करने के आरोप

बडौत, 07 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में नगर के पोलिटेक्निक छात्रों का धरना प्रदर्शन। परीक्षा देने के बावजूद अनुपस्थित दिखाए जाने का आरोप। वहीं उत्तर पुस्तिका की री चेकिंग के नाम पर छात्रों से अवैध वसूली का भी जडा आरोप। दिगम्बर जैन पालिटेक्निक के छात्र परीक्षा परिणाम आने के बाद से आक्रोशित हैं। बताया गया कि, मैकेनिकल ट्रेड में 115 परीक्षार्थियों में से मात्र 1 को पास दिखाया गया है।  जबकि अन्यों को गैरहाजिर दर्शाया गया है। इसी तरह सिविल ट्रेड में 120 में से मात्र 20 पास किए गए हैं, जबकि शेष को दहाई से भी कम अंक देकर फेल किया गया है। रिजल्ट आने के बाद से गुस्सा और हंगामा बढता जा रहा है। छात्र आंदोलन पर आमादा हैं। अभी विद्यार्थी परिषद ने समर्थन दिया है, यदि विभागीय सुनवाई व समाधान शीघ्र न हुआ तो, बेमियादी आंदोलन को दूसरे राजनीतिक दलों के छात्र संघ भी समर्थन देने आएंगे, तब स्थिति को संभालनाऔर भी असहज हो जाएगा। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 7, 2024

भगवान राम को वनवास, अयोध्या नगरी शोक में डूबी 11 देश के एम्बेसडरों का स्वागत किया

नई दिल्ली, 07 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। धार्मिक लीला कमेटी की ओर से लालकिला मैदान स्थित माधवदास पार्क में आयोजित रामलीला में भगवान राम के राजतिलक की घोषणा और राजतिलक की भव्य तैयारी के बीच महारानी कैकेई को दासी मंथरा को बहकाने और महाराजा दशरथ से दो वर मांगने की लीला हुई। कमेटी के महासचिव धीरजधर गुप्ता, सचिव प्रदीप शरण व प्रवक्ता रवि जैन ने बताया कि।  उनके यहां पर 11 देश के एंबेसडर लीला देखने पहुंचे, जिनका कमेटी की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इसके अलावा उन्होंने बताया कि महाराजा दशरथ को प्रभावित करने के लिए कैकई के कोप भवन में चली जाने, महाराजा दशरथ के उनको मनाने, कैकेई ने भगवान राम को 14 वर्ष का वनवास देने और भरत का अयोध्या का राजा बनाने के वचन मांगने, पिता के आदेश के बाद भगवान राम के लक्ष्मण एवं जानकी के साथ वनवास जाने की लीला का मंचन हुआ। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Oct 7, 2024

संविदा कार्मिको द्वारा अपने डिप्टी सीएमओ व उनके परिवार को खाने में टीबी सैंपल खिलाने का प्रयास

बागपत, 07 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)।  डिप्टी सीएमओ को परिवार सहित खाने मे विषाक्त टीबी के सैंपल मिलाकर खिलाने का प्रयास। विभाग के ही दो संविदा कार्मिको की भूमिका संदिग्ध। स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने त्वरित व सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पर किया हंगामा।    डिप्टी सीएमओ डॉ यशवीर सिंह विभागीय गतिविधियों में तथा मरीजों के साथ भी विशेष सहयोगी की भूमिका निभाते रहे हैं। उनके परिवार सहित उन्हें खाने में टीबी के सैंपल मिलाकर देने का प्रयास किया गया। बताया गया कि, सरकारी अस्पताल की टीबी क्लिनिक के दो संविदा कार्मिको ने यह घृणित षड्यंत्र रचा, किंतु इससे पहले ही आडियो क्लिप के द्वारा भंडाफोड़ हो गया।    स्वास्थ्य विभाग के अजय शर्मा ने बताया कि, जब्बार व एक अन्य संविदा कार्मिक ने उनके खाने में टीबी सैंपल मिलाकर खिलाने का प्रयास किया गया। थाने में इस संबंध में कार्रवाई की मांग की गई है। फिलहाल टीबी क्लिनिक का सैंपल कक्ष बंद कर दिया गया है। पुलिस पूछताछ और जांच पडताल में लगी है, वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित कर्मचारियों में उक्त घटना को लेकर आक्रोश है तथा शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 7, 2024

एक दिन की जिलाधिकारी कार्यक्रम में 51 मेधावी युवतियों ने निभाई अधिकारियों की सांकेतिक भूमिका

बागपत, 07 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु शारदीय नवरात्र पर शुरू हुए मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण के तहत सोमवार को एक दिन की जिलाधिकारी कार्यक्रम में 51 युवतियों ने प्रशासन के विभिन्न विभागों, नगर पालिकाओं, थानों, अस्पतालों की कमान संभाली। इस दौरान विभागीय कार्यालयों में पहुंचे फरियादी पहले तो युवतियों को कुर्सी पर बैठा देख चौंक गए। बाद में मिशन शक्ति अभियान के तहत संचालित कार्यक्रम की जानकारी मिलने पर अभियान की प्रशंसा किए बिना न रह सके। वहीं महिला ऑफिसरों के चेहरे पर भी एक अलग खुशी देखने को मिली।   मिशन शक्ति अभियान के तहत जिले की 51 होनहार युवतियों ने एक दिन की जिलाधिकारी कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, थानाध्यक्ष, चिकित्सा अधीक्षक, विभाग प्रमुख समेत कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने फरियादियों की शिकायतों को सुनकर संबंधित को निस्तारण के आदेश दिए। युवतियों ने सांकेतिक भूमिका का निर्वहन किया और प्रशासन की कार्यप्रणाली को करीब से समझा। कार्यक्रम के अंतर्गत श्रीराम कॉलेज में बी.एल.एड. की छात्रा कुमारी अलिश ने जिलाधिकारी की भूमिका निभाई, जिसमें अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे लोगों के पक्ष को बड़े गौर से सुना और कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस दौरान जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कु अलिश के उत्साह और समर्पण की प्रशंसा की।   वहीं पृथ्वीराज कालेज में एमए की छात्रा नैथला निवासी सुषमा त्यागी ने पुलिस अधीक्षक के दायित्वों का सांकेतिक रूप से निर्वहन किया, जिसमें एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने सुषमा त्यागी को सिविल सेवा तैयारी हेतु आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया। इस दौरान यूथ लीडर अमन कुमार ने सांकेतिक पुलिस अधीक्षक सुषमा त्यागी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय को सुझाव पत्र प्रस्तुत कर युवाओं को इंपैक्ट डिलीवरी सिस्टम का हिस्सा बनाते हुए प्रत्येक माह युवाओं और पुलिस के बीच युवा संवाद कार्यक्रम का सुझाव दिया और साथ ही पुलिस मित्र फेलोशिप, यूथ पीस एंबेसडर, अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम संचालित कर युवाओं को पुलिस प्रशासन के कार्यों से जोड़ने का सुझाव दिया, जिसे एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने जल्द संचालित करने का आश्वासन दिया।   इस दौरान महिला उत्पीड़न, भूमि विवाद, साइबर फ्रॉड शिकायतों की भी सुनवाई हुई।  छात्रा सुषमा त्यागी ने कहा कि, एसपी की भूमिका में उन्हें एक नए दृष्टिकोण से सभी घटनाओं को देखने का मौका मिला है, जो वास्तव में बेहद प्रेरक है और इससे उनका मनोबल बढ़ा है। राजकीय इंटर कॉलेज बड़ौत की छात्रा वैशाली ने सीएमओ की भूमिका में जिला अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों से स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के विषय में जानकारी ली और चिकित्सकों की उपस्थिति पंजिका की जांच की। वहीं जिले के अन्य विभाग प्रमुखों की भूमिका में होनहार युवतियों ने बड़े ही आत्मविश्वास, जागरूकता और कर्तव्य की भावना के साथ सशक्त नारी नेतृत्व का परिचय देते हुए जन सुनवाई की और कार्यक्रम में आए लोगों की समस्याओं के लिए संबंधित को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। युवतियों ने अपने विभागों में कार्यरत कार्मिकों के उपस्थिति रजिस्टर की भी जांच की।    और विभाग के कार्यालय एवं परिसर का निरीक्षण किया, जिसमें विभाग प्रमुखों ने युवतियों को प्रत्येक प्रभाग और उनकी भूमिका के विषय में जानकारी दी। सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक नारी शक्ति के नेतृत्व में प्रशासन ने कार्य किया। इसके बाद सभी युवतियों के ने विकास भवन सभागार में अपना अनुभव साझा किया। वहीं जिलाधिकारी ने कहा, "यह कार्यक्रम नारी शक्ति को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। युवतियों ने आज जिस प्रकार का नेतृत्व दिखाया है, वह हमारे समाज के लिए प्रेरणादायक है। मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं और युवतियों को सशक्त बनाना और उन्हें विभिन्न प्रशासनिक एवं सामाजिक भूमिकाओं में जिम्मेदारी सौंपकर उनके नेतृत्व कौशल को निखारना है। इस कार्यक्रम ने न केवल युवतियों को प्रशासनिक कार्यप्रणाली से अवगत कराया, बल्कि उन्हें समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित भी किया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 7, 2024

अपर सचिव स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा पीएम श्री स्कूल के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक

बागपत, 07 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। पीएम श्री योजनांतर्गत मेरठ मंडल में चयनित पीएम श्री विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में केंद्र सरकार के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अपर सचिव विपिन कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कंचन वर्मा महानिदेशक स्कूल शिक्षा राज्य परियोजना निदेशक उत्तर प्रदेश तथा प्रीति निदेशक पीएम श्री योजना भारत सरकार की उपस्थिति के साथ ही मेरठ मंडल के मुख्य विकास अधिकारी,जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व  मेरठ मंडल के अंतर्गत चयनित पीएम श्री विद्यालयों की प्रगति समीक्षा की गई।    और जनपद द्वारा पीएम श्री विद्यालयों को विकसित उच्चीकृत किए जाने से संबंधित अभिनव प्रयासों का भी विचार विमर्श हुआ। बैठक में इस दौरान मेरठ मंडल के 50 पीएम श्री विद्यालयों के बारे में भी फीडबैक प्राप्त किया ,जिसमें प्रधानाध्यापको द्वारा बताया गया कि, पीएम श्री विद्यालयों में अब हर कोई अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन करना चाहते हैं क्योंकि पीएम श्री विद्यालय बनने से बहुत सुविधा भी बढ़ रही हैं। केंद्र की अपर सचिव स्कूल शिक्षा ने बताया ,राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत पीएम श्री स्कूलों को अत्यधिक क्रियाशील किया जा रहा है। यह योजना केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य जिले के पुराने स्कूलों को अपग्रेड करना है। इस योजना के तहत, स्कूलों को आधुनिक शैक्षिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।   ताकि बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान की जा सके। योजना के अंतर्गत स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम बनाए जाएं, जहां बच्चों को नई तकनीकों से परिचित कराया जाएगा। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के स्कूलों में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा, जिसमें कक्षाओं का निर्माण, बेंच-डेस्क की व्यवस्था, और अन्य शैक्षिक साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। यह योजना 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना करने के लिए छात्रों को प्रशिक्षित करने पर केंद्रित है, जिससे वे भविष्य में अधिक प्रतिस्पर्धी और सक्षम बन सकें। अपर सचिव विपिन कुमार ने स्कूलों की स्थिति, संसाधनों की उपलब्धता और छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने इस योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि।    स्कूलों में बुनियादी सुविधा के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना इस योजना का प्रमुख लक्ष्य है। उन्होंने पीएम श्री स्कूल के शिक्षकों और स्टाफ के प्रशिक्षण पर भी जोर दिया, ताकि वे नई तकनीकों और शिक्षण पद्धतियों से परिचित हों।सुझाव दिया कि, नियमित रूप से मॉनिटरिंग और मूल्यांकन किया जाए, ताकि योजनाओं का सही क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। अध्यापक बच्चों को परिवेश के आधार पर शिक्षा दें व उन्हें किसी भी शिक्षा को अनावश्यक रूप से रटवाने का अध्ययन ना करवाया जाए बच्चों को प्रैक्टिकल होकर ही पढ़ाया जाए जिससे कि उनकी शिक्षा पाने वाले भविष्य के लिए एक अच्छे राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान दे सकें। पीएम श्री स्कूल योजना के अंतर्गत जनपद के फर्स्ट फेज में 6 विद्यालय चयनित हुए थे।   जबकि सेकंड फेज में 6 विद्यालय और चयनित हुए हैं, कुल 12 विद्यालय चयनित हैं। बैठक में अधिकारियों ने आगामी कार्य योजनाओं पर चर्चा की और पीएम श्री स्कूल योजना को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए और अपनी समस्याएं भी बताएं। बैठक सम्पन्न होने के उपरांत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने अपर सचिव विपिन कुमार, निदेशक स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग एवं महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश को, देशभर में बागपत की पहचान हेरिटेज श्रेणी में पर्यटन के रूप में चुने गए गांव पुरा महादेव मंदिर का स्मृति चिन्ह व पौधा देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीडीओ,बीएसए बागपत डीआईओएस बागपत सहित बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, गाजियाबाद एवं मेरठ के अधिकारी भी उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 7, 2024

शूटिंग में कांस्य पदक विजेता निशानेबाज यश तोमर को किया पुरस्कृत

बिनौली, 07 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को हुए कार्यक्रम में सीबीएसई नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता छात्र यश तोमर को स्कूल प्रबंधन ने पुरस्कृत किया। स्कूल के कक्षा 12 के प्रतिभावान छात्र रंछाड गांव के किसान सतेंद्र तोमर के पुत्र यश तोमर ने 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक गाजियाबाद के श्री राम यूनिवर्सल स्कूल में सीबीएसई नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप हुई।   जिसमे उसने अंडर-19 दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 380/400 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता। इससे पूर्व भी यह प्रतिभावान नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर पदक जीत चुका है। पदक विजेता निशानेबाज को प्रबंधक डा.अनिल आर्य ने प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डाराजीव खोखर, खेल शिक्षक अश्वनी तोमर, कपिल तोमर, चंद्रवीर सिवाच, गुड़िया खोखर, नुपुर जैन, जितेंद्र आर्य, सविता सिंह आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 7, 2024

सादगी के प्रतीक बाबा महेंद्र सिंह टिकैत को किया याद, भाकियू कार्यकर्ताओं ने मनाई जयंती

खेकड़ा, 07 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। क्षेत्र के लहचौडा गांव में रविवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे दिवंगत महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती मनाई गई। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए तथा उनके बताए संघर्ष के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया।    इस दौरान किसानों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई। विद्युत विभाग की स्मार्ट मीटर लगाने की योजना को किसान विरोधी बताया गया। किसी भी दशा में स्मार्ट मीटर नहींं लगने देने का संकल्प लिया गया। सरकार से गन्ना मूल 450 रुपए कुंतल किए जाने, घुमंतू पशुओं से किसानों को छुटकारा दिलवाए जाने और नहर रजवाहों में टेल तक पानी पहुंचवाने की मांग की गई।   वहीं इन मांगों के समय रहते पूरा ना होने पर आंदोलन का बिगुल बजा देने की चेतावनी दी गई। ब्लॉक अध्यक्ष करण सिंह की अध्यक्षता और महासचिव शिवदत्त शर्मा के संचालन में हुए कार्यक्रम में प्रधान दिनेश, अजब सिंह, पवन सिंह, सतबीर सिंह, करण सिंह, राधेश्याम, गोपाल शर्मा, राममेहर यादव, कृष्ण भगत, बाबा बल्लम, कृष्ण शर्मा, अमरेश आदि किसान शामिल हुए।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 7, 2024