State

नशे की ओर बढती युवा पीढ़ी को रोकने की जिम्मेदारी निभाएं बडे बुजुर्ग, भरें अच्छे संस्कार

दोघट, 06 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। आर्य समाज मंदिर दाहा का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव यज्ञ, भजन एवं प्रवचन के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर स्वामी शिवानंद सरस्वती ने कहा, युवा पीढ़ी नशे की ओर बढ रही है, यह बहुत ही चिंता का विषय है, क्योंकि नशा एक सामाजिक बुराई है, इसलिए युवा पीढ़ी नशे का त्याग करें। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा बागपत के मंत्री रवि शास्त्री ने कहा कि, आधुनिक चकाचौंध में हमारे पूर्वजों द्वारा समाज का जो ताना-बाना बनया गया था, वह छिन्न-भिन्न होता दिखाई दे रहा है। युवा पीढ़ी विचलित हो रही है और नशे को अपना रही है, जिससे अन्य दुर्व्यशन भी आ रहे हैं। युवा पीढ़ी का काम करने को मन नहीं करता है। इसलिए बडे बुजुर्ग अपना दायित्व निभाएं और बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार दें।    हमारे अंदर जो खामियां हैं हम उनका सुधार करें। यह क्षेत्र बहुत अच्छा है। बड़ों के धमकाने में ही हमारी भलाई छिपी होती है। कसा, जिनके माता-पिता जीवित हैं वह मन लगाकर अपने माता-पिता की सेवा करें, यही मानवता है। बेटे एवं बेटियों को संस्कारित बनाने लिए 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक बड़ोत में लग रहे आवासीय चरित्र निर्माण शिविर के लिए बच्चे भेजने के लिए लोगों से आह्वान किया। भजन उपदेशिका सविता आर्या ने कहा, बहन बेटियों को पढ़ाई के साथ-साथ प्राचीन ग्रामीण संस्कृति को जरूर अपनाना चाहिए। आज हमारी बेटियां घर का कार्य करना पसंद नहीं करती है।  समाज को बचाने की जिम्मेदारी हम सब की है। हम इसका निर्वहन करें।इस अवसर पर स्वामी सत्यावेश पूर्व प्रधानाचार्य रामपाल तोमर, धर्मपाल त्यागी, यशवीर राणा, राजपाल, मास्टर कृष्णपाल मुलशम, प्रमोद धनोरा, देवेंद्र टिकरी, विजय सिंह राठी, मुकेश विद्यालंकर,सुभाष सत्यवीर, राजेंद्र निरपुडा आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 6, 2024

मिशन शक्ति 5 के तहत संयुक्त जिला अस्पताल में मनाया गया 14 नवजात कन्याओं का जन्मोत्सव

बागपत, 06 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जिले के संयुक्त चिकित्सालय में मिशन शक्ति 5 के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस विशेष अवसर पर 14 नवजात कन्याओं का स्वागत किया गया और केक काटकर सेलिब्रेट किया गया।इस दौरान उनके परिवारजनों को उपहार भी वितरित किए गए।   जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कन्या सशक्तिकरण और महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लिया तथा नवजात कन्याओं के अभिभावकों को बधाई दी और कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ समाज में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने महिलाओं और बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपील भी की।    कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी भी दी गई। उन्होंने कहा सरकार जन्म से लेकर शिक्षा तक शादी विवाह तक ही नहीँ व्यक्ति के अंत तक भी हर योजना के अंतर्गत लाभ देने के लिए तत्पर है उन्होंने कन्या सुमंगला योजना पर भी प्रकाश डाला।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तीरथ लाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसके चौधरी जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुशफेकिन, सारथी ग्रुप से वंदना गुप्ता आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 6, 2024

एक पेड़ मां के नाम को सार्थक किया नौ देवियों की प्रतीक नौ छात्राओं ने, लिया संरक्षण का भी संकल्प

बागपत, 06 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। ग्रामीण एवं पर्यावरण विकास संस्थान मिशन समृद्धि एवं वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज अग्रवाल मंडी टटीरी के संयुक्त तत्वाधान में वृहद् वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। जल संरक्षण के लिए प्रसिद्ध कृष्णपाल सिंह सचिव ग्रामीण पर्यावरण विकास संस्थान के साथ महाविद्यालय के उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व विद्यालय की प्राचार्या डॉ कमला अग्रवाल ने समस्त स्टाफ एवं छात्राओं के साथ पौधारोपण किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से नौ देवियों की प्रतीक बनी नौ छात्राओं ने वृक्षारोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया ।    इस अवसर पर समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि, हमें मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम को सार्थक करने का भरपूर प्रयास करना चाहिए।वृक्षारोपण के साथ-साथ वृक्षों का संरक्षण भी अति आवश्यक है। इस दौरान कु हर्षिका, कु अर्शी, कु उर्वशी, कु रिया, कु खुशी, कु साक्षी, कु भारती, कु सोनिया ,कु हिना ने वृक्षारोपण किया। डॉ निर्मला, डॉ राखी अग्रवाल, शिल्पा वर्मा, ममता आर्य, ममता देवी, प्रवीण कुमार, संजय सैनी, राहुल शर्मा नितिन वशिष्ठ, अश्विनी मानव, रामकिशोर, प्रेमवती, अनिल कुमार का विशेष सहयोग रहा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 6, 2024

9 माह की मासूम मायसा अपहरण के 30 घंटे के भीतर ही बरामद, तीन गिरफ्तार

बड़ौत, 06 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। थाना प्रभारी मनोज कुमार चाहल, सर्विलांस प्रभारी राकेश शर्मा एवं स्वाट टीम ने ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत 9 माह की अपहृता  मासूम को 30 घण्टे में सकुशल बरामद करते हुए 2 अभियुक्ता सहित अन्य एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक बुर्का भी बरामद किया गया।एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने पुलिस टीम को बधाई देते हुए प्रेस वार्ता कर किया घटना का खुलासा किया है। दरअसल दिनांक 3 अक्तूबर को थाना कोतवाली बड़ौत पर इसरार पुत्र नजीर अहमद निवासी ग्राम बावली पट्टी मौहलू ने तहरीर दी कि,अज्ञात बुर्के वाली औरत द्वारा वादी की बडी पुत्री उम्र करीब 10 वर्ष को बहला फुसला कर उसकी गोद से वादी की छोटी पुत्री उम्र करीब 9 माह को पुचकारते हुये अपनी गोद में लेकर चली गयी है। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए अपहृता बच्ची को मात्र 30 घण्टे में सकुशल बरामद किया।   तथा 2 महिला अभियुक्ताओं सहित अन्य एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है ।जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक काला बुर्का बरामद हुआ है। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बडौत पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं एक अभियुक्ता द्वारा पूछने पर बताया गया कि, मेरे 2 बेटे हैं, जिनकी आये दिन तबियत खराब रहती है। किसी ने मुझे बताया था, किसी लडकी को तुम गोद ले लो और उसे पालो ,तो ये तुम्हारे बच्चे सही रहेंगे। यह बात मैंने अपने भतीजे तुषार को बतायी। तुषार व मेरी बहन ने एक बच्ची देखकर मुझे बताया कि, मेरे घर के सामने एक छोटी बच्ची है, जिसको विडियो कॉल करके मुझे दिखाया जो मुझे बहुत पसंद आ गयी थी। मैने व मेरे भतीजे तुषार व मेरी बहन के द्वारा बच्ची का अपहरण करने की योजना बनाई तथा योजना के अनुसार मेरी बहन ने एक बुर्का पहनकर बच्ची का अपहरण कर लिया । जिसको लेकर मेरी बहन गोरीपुर मोड पर आ गयी थी, तुषार और मैं बच्ची को गोरीपुर मोड से लेकर चले गये थे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 6, 2024

वेद प्रचार समारोह में प्रपंच, पाखंड, ढोंग और अंधविश्वास से दूर रहकर श्रेष्ठ समाज के निर्माण का आह्वान

बालैनी, 06 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। मवीकला गांव में आर्य समाज वेद प्रचार समारोह का आयोजन हुआ। वानप्रस्थी राष्ट्रभक्त मुनि उर्फ बाबूराम आर्य के पुत्र अद्विक आर्य के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम महर्षि दयानंद बाल विद्यालय के प्रांगण हुआ। कार्यक्रम में वेद विद्वान संजय याज्ञिक द्वारा वैदिक प्रवचन किया गया, जिसमें आज के परिपेक्ष्य में आर्य समाज वेद विद्या और दयानंद की शिक्षा को समाज के लिए अति आवश्यक बताते हुए प्रपंच पाखंड ढोंग और अंधविश्वास से दूर रहकर श्रेष्ठ समाज के निर्माण हेतु जुट जाने का आह्वान किया ।   इस मौके पर विजयपाल राठी टीकरी ने अपने संबोधन में राष्ट्र के उत्थान के लिए वेद की शिक्षा को जरूरी बताते हुए ऐसे आयोजनों द्वारा बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण पर बल दिया ।ओमवीर आर्य रंछाड ने टूटते और बिखरते पारिवारिक रिश्तों पर चिंता जाहिर करते हुए आपस में प्रेम स्नेह और भाईचारे के साथ रहने की बात कही । सत्र दर सत्र चले इस आयोजन में बहुत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और वेद प्रचार सुनते हुए धर्म लाभ उठाया । आर्य उपदेशक नरेश निर्मल द्वारा वेदों की महिमा का गुणगान किया गया और सामाजिक सुधार के भजन सुना कर श्रोताओं को आनंदित किया। आर्य उपदेशक सहदेव सिंह बेधड़क के भजनों पर श्रोता जमकर झूमे।    सहदेव बेधड़क द्वारा समाज में पनप रही कुरीतियां पर कटाक्ष करते हुए एक से एक समाज सुधार के उपदेश भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन योगेंद्र वैदिक द्वारा किया गया। क्षेत्र की विद्वान प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया और समाज में अग्रणी रहने वाले समाज के लिए समर्पित लोगों के उत्साह वर्धन के लिए उन्हें ओउम् की ध्वजा पट्टिका पहनाकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर राजेश सेठी प्रधान आर्य समाज मेरठ ,राजेंद्र सिंह पूर्व प्रधान आर्य समाज बागपत बृजपाल सिंह वर्तमान प्रधान बृजपाल सिंह प्रधान आर्य समाज बागपत रवि शास्त्री आर्यवीर दल प्रिंसिपल रामपाल सिंह आर्य प्रो सुरेंद्र पाल आर्य अशोक कुमार आर्य मंत्री आर्य समाज मवीकलां (उज्जवल) पुरोहित अजय कुमार आर्य आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 6, 2024

डीएफओ द्वारा गठित टीम ने की अवैध कटान की जांच

बिनौली, 06 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। बरनावा वन ब्लाक के शाहपुर बाणगंगा गांव के जंगल से वन माफिया द्वारा पचास से अधिक हरे पेड़ काटे जाने की ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत का शासन प्रशासन व वन विभाग के आला अधिकारियों द्वारा लिया गया संज्ञान। शिकायत पर डीएफओ द्वारा गठित टीम ने शुक्रवार को जंगल में जाकर अवैध कटान की जांच की। बडौत तहसील के अंतर्गत बरनावा वन ब्लाक के शाहपुर बाणगंगा, संतनगर, खपराना, बरनावा सहित कई गांवों के जंगल में सैकड़ों हेक्टेयर भूमि में वन क्षेत्र है, जिसमे विभिन्न प्रजातियों के पेड़ लगे हैं।    माफिया इन गांवों के वन से स्थानीय वन कर्मियों व पुलिस से मिलीभगत करके हरे पेडों का धडल्ले से कटान करते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला शाहपुर बाणगंगा के वन क्षेत्र में सामने आया है। जहां पिछले चार माह पूर्व माफिया ने जूली फ्लोरा व बबूल के करीब 80 हरे पेड़ काट लिए थे। उस समय कुछ ग्रामीणों ने शिकायत की, तो वन रेंजर बडौत ने तीन पेड़ों के कटने का केस दर्ज करने की कार्रवाई कर दी थी। इससे क्षुब्ध ग्रामीणों ने डीएम से मिलकर उन्हे एक  लिखित शिकायती पत्र के साथ काटे गए पेड़ो के चित्र भी संलग्न कर दिए थे। इसके अलावा सीएम पोर्टल व वन विभाग के आला अधिकारियों को शिकायत भी कर दी थी, जिससे वन विभाग में हडकंप मच गया था।    अवैध कटान की शिकायत के मामले में डीएफओ ने प्रथम दृष्ट्या दोषी पाए जाने पर वन रक्षक मोहित को सस्पेंड कर दिया तथा एक जांच टीम गठित कर दी। एसडीओ मेरठ अंशु चावला के नेतृत्व में जांच टीम शाहपुर बाणगंगा वन क्षेत्र में पहुंची। जहां ग्रामीणों ने काटे गए सभी पेडों के ठूंठ अधिकारियों को दिखाए तथा बडौत रेंजर पर भी सूचना के बाद भी कोई कार्रवाई नही करने के आरोप लगाए। इस दौरान आरओ मेरठ, वन दरोगा मनोज कुमार, वन रक्षक संजय कुमार, महेंद्र, मोहित, धर्मपाल, सतेंद्र, राजेंद्र, लीलु, रघुनंदन आदि मौजूद रहे। वन क्षेत्र में पेड़ों के कटान की शिकायत मिली थी। जांच में वन रक्षक मोहित चौधरी की लापरवाही सामने आई है। जिसके चलते उसे निलंबित किया गया है। अभी प्रकरण की विभागीय जांच कराई जा रही है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 6, 2024

केनरा बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय ने प्रतियोगिताएं आयोजित कर हिंदी को दिया बढ़ावा, विजेता किए सम्मानित

बागपत, 06 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। केनरा बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में हिंदी पखवाड़े केअंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर हिंदी भाषा को प्रोत्साहन दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बैंक के एजीएम अश्विनी कुमार द्वारा किया गया। हिंदी पखवाड़े के तहत कार्यालय के कर्मचारियों के लिए प्रश्नोत्तरी, पुस्तक लेखन, विज्ञापन लेखन, अनुवाद व चुनें और बोलें प्रतियोगिता की गईं। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कर्मचारियों ने न केवल अपनी हिंदी भाषा पर पकड़ को मजबूत किया, बल्कि रचनात्मकता और सोचने की क्षमता का भी प्रदर्शन किया।शनिवार को आयोजित हिंदी दिवस समापन समारोह में प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया।    पुस्तक लेखन प्रतियोगिता में रजत कुमार, विज्ञापन लेखन तथा चुनें और बोलें प्रतियोगिता में प्रियंका राय, अनुवाद प्रतियोगिता में धृति बुट्टा और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से गौरव मलिक और निशांत ग्रोवर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।  बैंक के एजीएम अश्विनी कुमार ने इस अवसर पर विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए और हिंदी भाषा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि, राजभाषा हिंदी के उपयोग से न केवल हमारी संस्कृति को बल मिलता है, बल्कि सरकारी कार्यों में भी सुगमता आती है। कार्यक्रम में सभी कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए बैंक की पहल की सराहना की। मंडल प्रबंधक देवल एस पारिख ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मंच संचालन अभय नाथ मिश्र, वरिष्ठ प्रबंधक राजभाषा ने किया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 6, 2024

जिलाधिकारी व एसपी ने बागपत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी जनसामान्य की समस्याएं

बागपत, 06 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बागपत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जनसामान्य की शिकायतें सुनी और संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान 49 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से मौके पर 6 शिकायतों का निस्तारण किया गया। दूसरी ओर बड़ौत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा ने जन सामान्य की शिकायतें सुनी, जिसमें 38 शिकायतें प्राप्त हुई तथा मौके पर 4 का ही निस्तारण किया जा सका, साथ ही संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। जनपद की खेकड़ा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव ने जन सामान्य की शिकायतें सुनीं, इस दौरान 18 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से मौके पर 5 शिकायतों का निस्तारण किया गया।   तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जो शासन की नीति है कोई भी प्रार्थना पत्र का 7 दिन के अंदर निस्तारण कर दिया जाए । अगर कोई प्रकरण संवेदनशील है, तो उसकी समय अवधि 7 दिन और बढ़ाई जा सकती है।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बागपत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सरल और मौके पर लाभ उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से कैंप लगाया गया,जिसमें पेंशन, दिव्यांग प्रमाण पत्र,राशन कार्ड आदि संबंधित विभाग को स्टाल लगाए गए और संबंधित लाभार्थी का प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया गया। तहसील दिवस के उपरांत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने 10 दिव्यांग जनों को प्रमाण पत्र वितरित किए। जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है। कहा कि, तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं, सभी संबंधित अधिकारीगण गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें ।   और मौके पर जाकर संबंधी शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता को भी संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा निस्तारण के दौरान उपस्थित रखा जाए ताकि सभी शिकायतों का निराकरण गुणवत्ता परक रूप से सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि, तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में दर्ज शिकायतों की मानिटरिंग उत्तर प्रदेश शासन स्तर से सुनिश्चित की जा रही है। अतः सभी अधिकारियों के द्वारा दर्ज शिकायतों का निराकरण पूर्ण गंभीरता के साथ कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में आए प्रसंगों के निस्तारण की क्रॉस चेकिंग कराए जाने के लिए टीम गठित की तथा निर्देश दिए कि शिकायतों के निस्तारण में अधिकारियों का सुपरविजन अच्छा होना चाहिए।इस अवसर पर एसडीएम बागपत अविनाश त्रिपाठी, तहसीलदार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तीरथ लाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। धिकारी आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 6, 2024

उर्वशी रौतेला के बाद ऋषभ पंत तुरंत रिया डेटिंग ऐप में हुए शामिल

मुंबई, 06 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। उर्वशी रौतेला, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सबसे बड़ी महिला भारतीय सुपरस्टार हैं और सभी सही कारणों से। चाहे वह भारत में हो या वैश्विक स्तर पर, उन्होंने एक विशाल प्रशंसक अनुसरण अर्जित किया है और अपनी उपस्थिति से हर जगह हावी हैं। खैर, कोई आश्चर्य नहीं कि वह सबसे कम उम्र की और सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्री हैं जिन्हें कई मौकों पर फोर्ब्स के शीर्ष 10 में शामिल किया गया है। दुनिया की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री उर्फ उर्वशी अपने करियर में दो बार मिस यूनिवर्स जीतने वाली एकमात्र भारतीय हैं, जो आज 770 करोड़ से अधिक के विशाल साम्राज्य का दावा करती हैं, यह सब उनकी कड़ी मेहनत, धैर्य, समर्पण और निरंतरता के कारण है।   उनकी इंस्टाग्राम फॉलोइंग लगभग 73 मिलियन है, जो बॉलीवुड की 'खान ट्रिनिटी' से अधिक है और पीएम नरेंद्र मोदी और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के बराबर है और ठीक है, कई मिस यूनिवर्स जीत से लेकर बॉलीवुड सुपरस्टार बनने तक की उनकी यात्रा निश्चित रूप से अनुकरणीय और प्रेरक है। जबकि हम सभी एक तथ्य के लिए जानते हैं कि वह अपनी क्षमता और कौशल के लिए सबसे प्रशंसित और प्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं, एक और कारण है कि लोग उनकी अत्यधिक प्रशंसा करते हैं, उनका प्रत्यक्ष और सीधा, पारदर्शी स्वभाव है। दिवा के पास कोई फिल्टर नहीं है और वह विभिन्न विषयों के बारे में अपने दिल की बात कहने के लिए जानी जाती है और इसलिए, वह आधुनिक पीढ़ी के साथ बात करने में सफलतापूर्वक कामयाब रही है।   चाहे वह उनका अपना निजी जीवन हो या डेटिंग और रिश्ते के मामले में उनके दिमाग में क्या है, उन्होंने हमेशा दर्शकों के साथ चीजों को पारदर्शी रखा है। कुछ समय पहले, उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि ऋतिक रोशन और आदित्य रॉय कपूर जैसे लोग 'राया' नामक एक डेटिंग ऐप पर हैं और यह खबर पूरे देश में वायरल हो गई थी जब मीडिया ने उनके हवाले से यही कहा था। खैर, अंदाजा लगाइए कि हाल ही में उर्वशी रौतेला द्वारा इस बारे में बात करने के बाद 'राया' एक बार फिर सुर्खियों में क्यों है? खैर, क्रिकेटर ऋषभ पंत जो अक्सर उर्वशी रौतेला के साथ जुड़े रहे हैं, वे भी डेटिंग ऐप पर हैं। हां, यह सही है। ऐसा लगता है कि ऋषभ पंत ने उर्वशी रौतेला के नक्शेकदम पर चलना शुरू कर दिया है।   और इसी वजह से अब पंत को ऐप में स्पॉट किया गया है। यह निश्चित रूप से उर्वशी के पहले के बयान को साबित करता है और पुष्टि करता है कि मशहूर हस्तियां वास्तव में डेटिंग ऐप्स पर हैं। यह तथ्य कि ऋषभ पंत उर्वशी रौतेला के बड़े बयान के तुरंत बाद डेटिंग ऐप में शामिल हो गए हैं, ने नेटिज़न्स को खाना पकाने के मामले में और अधिक उत्सुक बना दिया है। खैर, ऐसा लगता है कि केवल उनके पास ही इसका जवाब है। अब हम केवल इतना जानते हैं कि ऋषभ पंत ने वास्तव में ऐप में शामिल होने के लिए उर्वशी के नक्शेकदम पर चलना शुरू कर दिया है और कोई आश्चर्य नहीं कि यह खबर हर जगह वायरल हो रही है। काम के मोर्चे पर, उर्वशी रौतेला वर्तमान में नंदमुरी बालकृष्ण और बॉबी देओल के साथ 'एनबीके 109', कमल हासन और शंकर के साथ 'इंडियन 2।   आफताब शिवदासानी और जस्सी गिल के साथ 'कसूर' और कई अन्य जैसी अपनी आगामी परियोजनाओं को देख रही हैं। वैश्विक भारतीय सुपरस्टार उर्वशी रौतेला के पास अक्षय कुमार के साथ वेलकम 3, जस्सी गिल के साथ आने वाली फिल्म, सनी देओल और संजय दत्त के साथ 'बाप' (हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर एक्सपेंडेबल्स की रीमेक), रणदीप हुड्डा के साथ इंस्पेक्टर अविनाश 2, ब्लैक रोज जैसी अन्य बड़ी परियोजनाएं भी हैं। इन सबके अलावा उर्वशी रौतेला एक अंतर्राष्ट्रीय संगीत वीडियो में भी दिखाई देंगी और अभिनेत्री आगामी बायोपिक में परवीन बाबी की भूमिका भी निभाएंगी। इसके साथ ही, उनका जेसन डेरुलो के साथ एक बहुत ही खास संगीत वीडियो भी है और बहुत कुछ। हम उनके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं। अधिक अपडेट के लिए बने रहें।   मुंबई-रिपोर्टर,(हितेश जैन)।

admin

Oct 6, 2024

उर्वशी रौतेला और ऑरी की लेटेस्ट वड़ा पाव हैंगआउट रील हुई सुपर वायरल, देखें ASAP

मुंबई, 06 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। उर्वशी रौतेला निस्संदेह भारतीय मनोरंजन उद्योग में सबसे बड़ी महिला फिल्म स्टार हैं और जहां तक विश्वसनीयता का सवाल है, उन्होंने जो कुछ भी कमाया है, वह वर्षों से उनकी अपनी कड़ी मेहनत या प्रयासों का परिणाम और उप-उत्पाद है। चाहे वह अखिल भारतीय उपस्थिति हो या अंतर्राष्ट्रीय लोकप्रियता, ऐसा कोई नहीं है जो उर्वशी के करीब भी आ सके और हम सभी जानते हैं कि क्यों। वह सभी सही कारणों से भारत की सबसे सम्मानित, प्रिय और आश्चर्यजनक प्रदर्शन करने वाली कलाकार हैं और उत्तम दर्जे की और आकर्षक सुंदरता एक अलग वर्ग है और निश्चित रूप से उनके सभी समकालीनों की तुलना में थोड़ी बेहतर है। खैर, यही कारण है कि उन्होंने मनोरंजन के क्षेत्र में अपने लिए उस स्तर की विश्वसनीयता, प्रसिद्धि और सम्मान अर्जित किया है। एक पेशेवर कलाकार के रूप में, उर्वशी रौतेला हमेशा खुद को नियमित सीमाओं से परे धकेलती हैं क्योंकि वह प्रतिभा के लिए प्रयास करती हैं।    और यह निश्चित रूप से कल्पना से परे तरीकों से प्रेरणादायक है। मंत्रमुग्ध कर देने वाली और मनमोहक सुंदरता को निश्चित रूप से किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है और सम्मान और लोकप्रियता के साथ-साथ उर्वशी फोर्ब्स टॉप 10 में शामिल होने वाली सबसे कम उम्र की और सबसे अधिक भुगतान पाने वाली वैश्विक आइकन भी हैं और वह भी कई बार। उर्वशी रौतेला ने हाल ही में खुद को इंस्टाग्राम पर फोर्ब्स टॉप 10 सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय हस्तियों की सूची में सबसे कम उम्र के रूप में पाया। उनकी प्रतिभा और साहस को दुनिया जानती है और वह अपने काम से नई ऊंचाइयों पर पहुंचती रहती हैं। इतना ही नहीं, स्व-निर्मित महिला सुपरस्टार की कुल संपत्ति 770 करोड़ से अधिक है और इसका प्रत्येक हिस्सा कड़ी मेहनत से अर्जित विश्वसनीय काम से कमाया जाता है। उनकी इंस्टाग्राम फैन फॉलोइंग 73 मिलियन से अधिक के सर्वोच्च वर्चस्व वाले आंकड़े के साथ कोई सीमा नहीं जानती है, जो बॉलीवुड की 'खान ट्रिनिटी' से बहुत अधिक है।   और पीएम नरेंद्र मोदी और विराट कोहली के बराबर है। इस तथ्य को देखते हुए कि वह पूरी दुनिया में 'मिस यूनिवर्स इंडिया' का खिताब एक बार नहीं बल्कि दो बार जीतने वाली एकमात्र भारतीय हैं, यह निश्चित रूप से आश्चर्य की बात नहीं है। इन सब के अलावा, उर्वशी रौतेला को निश्चित रूप से देश में सबसे प्रिय और प्रशंसित व्यक्तित्वों में से एक के रूप में सभी द्वारा मूल्यांकन और प्यार किया जाता है। अपनी कई मिस यूनिवर्स प्रमुख जीत से लेकर एक जज और अग्रिम पंक्ति के बॉलीवुड सुपरस्टार के रूप में लोगों का मार्गदर्शन करने तक, सम्मोहक और करिश्माई अभिनेत्री ने निश्चित रूप से अपने अनुशासन, कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और दृढ़ता के कारण अपने जीवन में एक लंबा सफर तय किया है। अपने अत्यधिक व्यस्त और व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए, उन्हें अपने व्यस्त कार्यक्रम से अपने या अपने दोस्तों और दोस्तों के लिए मनोरंजन के स्थान से आराम करने और उनके साथ घूमने के लिए शायद ही कोई समय मिलता है। वर्तमान में, उन्हें अपनी थाली में बहुत कुछ मिला है और चाहे वह दक्षिण मनोरंजन क्षेत्र में काम हो या बॉलीवुड या हॉलीवुड, उन्हें यह सब बहुत कुछ मिला है ।   और इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है, यही उन्हें के समय की सबसे विश्वसनीय और भरोसेमंद महिला स्टार बनाता है। जैसा कि हम सभी जानते हैं, उर्वशी रौतेला एक मजेदार और स्वतंत्र-उत्साही प्रेरक महिला हैं जो काम करते समय बेहद गंभीर और केंद्रित होती हैं और साथ ही, जब मस्ती करने की बात आती है तो बेहद आकर्षक और मज़ेदार होती हैं। खैर, मस्ती के बारे में बात करते हुए, इंटरनेट सनसनी ऑरी के साथ उनकी हालिया रील सभी सही कारणों से बहुत चर्चा पैदा कर रही है। हां, यह सही है। उर्वशी रौतेला और ऑरी दोनों ने एक साथ और अच्छी तरह से एक मजेदार गाला समय बिताया, अगर आप मुंबई में घूम रहे हैं और आप एक साथ कुछ स्वादिष्ट स्नैक का आनंद लेना चाहते हैं, तो उस मामले में वास्तव में बड़ा पाव से बेहतर क्या हो सकता है? यही कारण है कि उर्वशी और ऑरी दोनों को एक साथ घूमते हुए कुछ स्वादिष्ट और मसालेदार वड़ा पाव का आनंद लेते हुए देखा गया और मस्ती करते हुए, मजेदार भाग को एक दिलचस्प रील में बदलना पड़ा। उर्वशी रौतेला और ऑरी दोनों की नवीनतम वडा पाव स्पेशल हैंगआउट रील इंटरनेट पर हर जगह वायरल हो रही है ।   और ठीक है, यह एक सहयोग का एक बैंगर था जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। इसके अलावा, इस रील में उनके बंधन को समझाने के लिए वास्तव में जो बात सामने आई, वह यह है कि कैसे वे दोनों ने पूरे तत्व को उस बीएफएफ वाइब और मसाला देने के लिए हरे रंग के शेड्स का समन्वय किया और पहना। उन दोनों को सजाया गया था और अब जब वीडियो सभी के देखने के लिए बाहर है, तो जब आनंद और मस्ती की बात आती है तो इससे बेहतर नहीं हो सकता है। देखना चाहते हैं और एक विचार रखना चाहते हैं और अपनी हंसी और मस्ती की खुराक भी प्राप्त करना चाहते हैं वर्क फ्रंट की बात करें तो अपनी आखिरी फिल्म 'घुस्पैठिया' की सफलता का आनंद लेने के बाद, उर्वशी रौतेला उर्फ पूरी दुनिया की 'सबसे खूबसूरत लड़की' वर्तमान में अपनी आने वाली परियोजनाओं की प्रतीक्षा कर रही हैं। नंदमुरी बालकृष्ण और बॉबी देओल के साथ 'एनबीके 109' के अलावा, उर्वशी रौतेला के पास कमल हासन और शंकर के साथ 'इंडियन 2' है। उनके पास आफताब शिवदासानी और जस्सी गिल के साथ 'कसूर' भी है। वैश्विक भारतीय सुपरस्टार उर्वशी रौतेला के पास अक्षय कुमार के साथ वेलकम 3, जस्सी गिल के साथ आने वाली फिल्म, सनी डे के साथ 'बाप' (हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर एक्सपेंडेबल्स की रीमेक) जैसी अन्य बड़ी परियोजनाएं भी हैं।   मुंबई-रिपोर्टर,(हितेश जैन)।

admin

Oct 6, 2024