-
○ Bollywood's Shape-Shifters: Hrithik, Abhishek and Aamir's Transformationaljourney
○ सरूरपुर में भ्रूण लिंग जांच हेतु बिना पंजीयन के अल्ट्रासाउंड मशीन का प्रयोग, रोहतक और बागपत की टीम के संयुक्त प्रयास, 10 के खिलाफ दी तहरीर
○ आईआईएम संबलपुर ने एमबीए प्रोग्राम 2025-27 के लिए अपने स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की
○ दो उपकेंद्र सहित लुहारा टाउन की बत्ती गुल, 24 घंटे से पांच हजार परिवारों की बढ़ी परेशानी
○ मंडोला विहार तक मैट्रो की मांग को लेकर संघर्ष समिति को ग्रामीण देंगे पूरा सहयोग , मुख्यमंत्री से मिलेंगे समिति के पदाधिकारी
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
State
कु रिया व कु तनु को मिला उषा गुप्ता अवार्ड,नियमित पढ़ाई ही सफलता की कुंजी :अभिमन्यु गुप्ता
बागपत,15 मई 2024 (यूटीएन)। अग्रवाल मंडी टटीरी स्थित वैदिक कन्या इंटर कॉलेज के लाला देवकरण दास हाल में आयोजित सम्मान समारोह में कु रिया शर्मा को इंटर में तथा कु तनु को हाई स्कूल में सर्वोच्च स्थान लाने पर एवार्ड देकर सम्मानित किया गया। बता दें कि,कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्या स्व श्रीमती उषा गुप्ता की स्मृति में उनके पुत्र डा देवेश गुप्ता एवं आशीष गुप्ता की ओर से यह पुरस्कार दिया जाता है, जिसमें प्रतिवर्ष 5100 ×2 पुरस्कार दिए जाते हैं। आज उषा गुप्ता सम्मान से प्रसिद्ध समाजसेवी एवं दृष्टि दूत अभिमन्यु गुप्ता, डॉ देवेश गुप्ता प्रधानाचार्य श्रीमती गायत्री वर्मा व चौ प्रेम सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अभिमन्यु गुप्ता ने छात्राओं को बधाई देते हुए दोनों छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया और छात्राओं से नियमित पढ़ाई कर आगे बढ़ने का आह्वान किया। डॉ देवेश गुप्ता ने कहा कि, कड़ी मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है । इस दौरान उन्होंने अगले वर्ष से कक्षा 6 से 11 तक के प्रथम आने वाली छात्राओं प्रत्येक को भी ₹ 1100 की राशि से सम्मानित करने की घोषणा की। कालेज प्रधानाचार्य गायत्री वर्मा ने छात्राओं को प्रोत्साहन राशि एवं सम्मान पत्र देने के लिए डॉ देवेश गुप्ता एवं परिवार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्रीमती सविता सैनी, श्रीमती मंजू लता, श्रीमती सुमन, श्रीमती प्रतिमा श्रीमती मिथिलेश सचिन कुमार श्रीमती बाला सहित कालेज की छात्राएं भी उपस्थित रही। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
May 15, 2024
ब्रहमाकुमारी शिवानी दीदी ने बतायी जीवन को खुशनुमा बनाने की कला
बागपत, 15 मई 2024 (यूटीएन)। जनपद बागपत के बड़ौत शहर में प्रजापिता ब्रहमा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में विश्वप्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरू और महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित ब्रहमाकुमारी शिवानी दीदी ने जीवन को खुशनुमा बनाने की कला सिखायी। दीदी के ऋषभदेव सभागार पहुॅचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। दीदी को सुनने के लिए जनपद बागपत सहित दिल्ली एनसीआर से आयी धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक, प्रशासनिक, शैक्षिक आदि विभिन्न क्षेत्रों की जुड़ी हजारों सम्मानित हस्तियां उपस्थित थी। ब्रहमा कुमारी गीता दीदी बागपत ने मंच का संचालन करते हुए उपस्थित लोगों को प्रजापिता ब्रहमा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय व ओमशान्ति के बारे में विस्तार से बताया। ब्रहमाकुमारी शिवानी दीदी ने कहा कि हमारी जीवन शैली सकारात्मक होनी चाहिए, उसमें तनिक भी नकारात्मकता नही होनी चाहिए। कहा कि हमको ना तो किसी में कोई बुराई ढूढंनी है और ना ही किसी की कोई बुराई करनी है। कहा कि नकारात्मक सोच से मानसिक और शारीरिक ऊर्जा में कमी आती है। कहा कि हर पल अच्छे विचारों को ग्रहण करें। रात को सोने से पहले सभी नकारात्मक विचारों को त्याग कर सोये। सुबह उठने के बाद परम पिता परमेश्वर का ध्यान करे और जीवन को सकारात्मक बनाने का संकल्प ले। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यावरण राज्य मंत्री केपी मलिक, उपजिलाधिकारी बड़ौत अमर चन्द वर्मा, नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, वंदना गुप्ता, ममता, विकास गुप्ता, रजनीश जैन, डाक्टर मनोज बिश्नोई, अनिल अरोड़ा, मेघा मित्तल, ब्रह्मा कुमारी पल्लवी दीदी बागपत, ब्रह्मा कुमारी सरिता दीदी बागपत, खण्ड़ विकास अधिकारी बड़ौत ज्योति चावला, नगर पालिका परिषद बड़ौत की अध्यक्षा बबीता तोमर, तीर्थंकर ऋषभदेव सभागार समिति बड़ौत के अध्यक्ष धनकुमार जैन, महामंत्री धनेन्द्र कुमार जैन, हरपाल वर्मा, आनन्द वर्मा, सुनील अरोड़ा, मोहिनी दीदी, डाक्टर मनीष तोमर, सुनील, दिगम्बर जैन कॉलिज बड़ौत के प्रधानाचार्य डाक्टर विरेन्द्र सिंह, ब्रहमा कुमारी प्रवेश, उमा, सीमा, संगीता, कला, ऊषा, ललीता, संतोष, अनेकों डाक्टर, स्कूल व कॉलिजों के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण, विद्यार्थीगण, वकील, व्यापारी वर्ग के हजारों लोग उपस्थित थे। बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।
Ujjwal Times News
May 15, 2024
हरे पौधों से धरती का श्रृंगार हेतु जिले को मिला 1 करोड 42 लाख से अधिक का लक्ष्य, बैठक में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
बागपत, 09 मई 2024 (यूटीएन)। वर्ष 2024-25 में पौधारोपण के लिए जनपद को मिला 1 करोड 42 लाख से अधिक का लक्ष्य। इसबार जिले के प्रमुख व प्राचीन स्थलों पर भी होगा पौधारोपण। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को पौधारोपण की तैयारी हेतु शत प्रतिशत गड्ढा खुदान का कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश।साथ ही वन महोत्सव को जन आंदोलन के रूप में मनाये जाने व सभी संबंधित विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण करने के दिए निर्देश। इसबार हरे पौधों से धरती का़ होगा श्रृंगार। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक में संबंधित अधिकारियों को वृक्षारोपण जन आंदोलन के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने कहा जनपद बागपत में 1,420,100 पौधे रोपित किए जाने हैं जिससे धरती को हरित श्रृंगार में सजाया जाएगा। कहा ,वन महोत्सव को जन आंदोलन के रूप में प्रत्येक जनपद में मनाए जाने का कार्य चल रहा है । जनपद में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा। उन्होंने कहा, जिन विभागों को वन विभाग द्वारा जो लक्ष्य दिया गया है उसके सापेक्ष वृक्षारोपण करें ,साथ ही जिन स्थानों पर गड्ढा खुदान का कार्य किया गया है ,उन सभी की जियो टैगिंग की जाए कोई भी विभाग वृक्षारोपण में अपनी उदासीनता न दिखाएं ,कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करें । निर्देश दिए कि समस्त विभाग शत प्रतिशत गड्ढा खुदान का कार्य पूर्ण कर लें, किसी भी विभाग की प्रगति शून्य नहीं होनी चाहिए। जनपद के पौधारोपण लक्ष्य 1 करोड 42 लाख से अधिक का है, जिसमे 26 विभागों को उनके लक्ष्य के बारे में बताया गया। इनमें सर्वाधिक लक्ष्य वाले विभागों में ग्राम्य विकास विभाग (6,38,000), वन विभाग (2,04100). कृषि विभाग (1,24,000), उद्यान विभाग (76,000) राजस्व विभाग (52,000) पंचायती राज्य विभाग (73,000). पर्यावरण विभाग ( 52,000), उच्च शिक्षा (20,000) नगर विकास विभाग (20000) शामिल हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्पेस के अनुसार पौधे लगाए जाएं । जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सभी एसडीएम, तहसीलदार को जिले में नगर वन,नगर वाटिका, नदियों के किनारे एवं अन्य सभी प्रमुख स्थलों पर वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए तथा वृक्षारोपण के लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, वृक्षारोपण से सामान्य जन एवं वन्य जीवों को फल, भोजन, लकडी, शुद्ध हवा आदि प्राप्त होती है। वातावरण प्रदूषण पर नियंत्रण एवं तापमान कम रहता है तथा मिट्टी क्षरण एवं प्रदूषण भी नियन्त्रित होता है। अतः एनसीआर क्षेत्र में वृक्षारोपण से बहुआयामी लाभों को देखते हुए सभी विभाग इस कार्य को अपनी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल करें। बैठक का संचालन प्रभागीय वन अधिकारी राजेश कुमार द्वारा किया गया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा ,मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह ,एसडीएम , तहसीलदार जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अधीक्षण अभियन्ता आदि सम्मिलित रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
May 10, 2024
जिलाधिकारी द्वारा गाँव काकौर में 1 करोड़ 60 लाख ₹ की लागत से बन रहे गौ संरक्षण केंद्र का औचक निरीक्षण
छपरौली,09 मई 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज ग्राम काकौर में एक करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन वृहद् गौ संरक्षण केंद्र का औचक निरीक्षण किया । इस केंद्र में चार शेड व एक भूसा गोदाम भी बन रहे हैं । इस संरक्षण केंद्र की क्षमता 300 गौवंश संरक्षित करने की है। निरीक्षण के दौरान कार्य की खराब गुणवत्ता मिलने पर जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित टेक्निकल टीम गठित की , जो कार्य की गुणवत्ता की जांच करेंगी । बता दें कि, इस बृहद् गौसंरक्षण बनने से क्षेत्र व आसपास के गांवों के जो निराश्रित गोवंश है उन्हें लाभ प्राप्त होगा, इस केंद्र को 25 मई तक क्रियान्वित कर दिया जाएगा ,जिससे आसपास के किसानों को फसलों की सुरक्षा में राहत मिल सकेगी और इसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे। ••गौसंरक्षण केंद्र में फेंसिंग के रूप में अच्छी गुणवत्ता का जाल लगाने के निर्देश ••गौशाला की खराब गुणवत्ता देख जिलाधिकारी ने की टेक्निकल टीम गठित ••गौसंरक्षण केंद्र में 300 गोवंश हो सकते हैं संरक्षित ••गौसंरक्षण केंद्र 25 मई तक क्रियान्वित करने के निर्देश ••पुण्य के साथ सम्मान भी पाएं ,गौ संरक्षण के लिए भूसा लाएं: जितेंद्र प्रताप सिंह ••बदरखा की गौशाला देख जिलाधिकारी हुए प्रसन्न, लोगों ने आपसी सहयोग से कर रहे हैं भूसा दान जिलाधिकारी को निरीक्षण में फेंसिंग की कमी मिली, जो अत्यधिक निम्न स्तर की लगी हुई थी तथा उसे बदलने के निर्देश दिए । उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि, जो खोर के पीछे नाली बनाई है, उसे लोहे के जाल से कवर किया जाए, जिससे गोवंश को आवागमन होने के लिए कोई समस्या न हो । उन्होंने कहा परियोजना 90% तक पूर्ण हो गई है ,शीघ्र ही इसे पूर्ण कर क्रियान्वित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा ,कार्य साफ सुथरा होना चाहिए। कहा,स्ट्रक्चर जो एक बार बन जाता है वह काफी समय तक चलना चाहिए । उन्होंने हल्का फ्रेम लगाए जाने पर भी नाराजगी व्यक्त की और उसमें तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए। जानवरों के लिए जो खोर नाद बनाई जा रही थी ,उसकी लेंथ भी खराब मिली ,इसमें भी सुधार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बदरखा की गौशाला का भी निरीक्षण किया जिसमें 334 गोवंश संरक्षित हैं ,जिसका संचालन करने के लिए ग्रामवासी भी आपसी सहयोग से आगे आ रहे हैं। इस कार्य को देखकर जिलाधिकारी को अत्यधिक प्रसन्नता हुई। बदरखा ग्रामवासियों ने अपने गांव की गौशाला में आपसी सहयोग से भूसा दान भी किया है। जिलाधिकारी ने जनपद के लोगों से अपील की है, कि कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से गौशालाओं में भूसा दान कर सकता है, जिससे उसका लाभ गोवंश को प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि, बदरखा गौशाला का मॉडल जनपद की हर गौशाला में क्रियान्वित हो, सभी व्यक्ति अपनी इच्छा से भूसा दान कर सकते हैंं।इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एके त्रिपाठी ,खंड विकास अधिकारी भंवर सिंह ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
May 10, 2024
माता पिता एवं आचार्य, बच्चे के उपकारी रक्षक , सदैव आदरणीय: रवि शास्त्री
अमीनगर सराय,09 मई 2024 (यूटीएन)। क्षेत्र के ओमेगा वर्ल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल तितरौदा में जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री रवि शास्त्री ने जून माह में लगने वाले योग एवं चरित्र निर्माण आवासीय शिविर के लिए आह्वान करते हुए कहा कि, तीन उत्तम शिक्षकों का सम्मान अवश्य करें ,क्योंकि उनकी तपस्या से ही मनुष्य, यथार्थ में मनुष्य व महापुरुष बनता है। उन्होंने कहा,जिस बालक को तीन उत्तम शिक्षक माता, पिता और आचार्य मिले हों, वह बहुत ही भाग्यशाली है। संसार में ऐसा एक भी व्यक्ति आपको नहीं मिलेगा ,जिसने तीन रक्षकों के प्रशिक्षण के बिना कोई विशेष प्रगति की हो। बच्चों की सफलता में वीर माता जीजाबाई जैसी माता की तपस्या रही है या महाराज दशरथ जैसे पिता की तपस्या रही है तथा गुरु विरजानंद जैसे आचार्य की तपस्या रही है ,अथवा तीनों की तपस्या रही है । कहा कि,यह तीन उत्तम शिक्षक हमेशा मोमबत्ती की तरह जलते हैं, स्वयं तपते हैं और उनकी तपस्या से बालकों का निर्माण होता है,परंतु आज कल इन तीन उत्तम गुरुओं की तपस्या का मूल्य नहीं समझा जा रहा हैं ,यह बड़े दुर्भाग्य की बात है। अपने इस दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलें ,जरा इनके मूल्य को समझने का प्रयत्न करें । अपने माता-पिता की तपस्या को पहचानें इन तीनों के साथ किसी प्रकार का भी दुर्व्यवहार करना या इनका अपमान करना ,मनुष्यता नहीं है। इस दौरान जिला मंत्री रवि शास्त्री ने आर्य विद्यालय इंटर कॉलेज तेड़ा, महर्षि दयानंद बाल विद्यालय मवी कला, हजूराबाद गढी, फतेहपुर पुट्टी आदि में संपर्क किया।इस अवसर पर डॉ मनीषा मिश्रा, डॉ केपी सिंह, प्रो सुरेंद्र पाल आर्य, चौ विक्रम सिंह, विश्व बंधु शास्त्री,राष्ट्रभरत मुनि आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
May 10, 2024
जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता सिंचाई ,ग्राम्य विकास संस्थान व सीडीपीओ आफिस का औचक निरीक्षण
बागपत,09 मई 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज बड़ौत शहर मे स्थित अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड बड़ौत कार्यालय ,ग्राम्य विकास संस्थान व सीडीपीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार नहीं मिले कार्यलय में, जबकि प्रधान सहायक संजीव तोमर,रनर पवन कुमार मिले मौजूद। वहीं शेष कर्मचारी कार्यालय में अनुपस्थित थे। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कार्मिकों का एक दिन का वेतन रोका और कारण बताओं नोटिस जारी किया। इस दौरान उन्हें कार्यालय में उपस्थित व भ्रमण पंजिका भी नही मिली। बता दें कि,अधिकारी बिना भ्रमण पंजिका में विवरण दर्ज किए कार्यालय से अनुपस्थित नहीं रह सकते, लेकिन औचक निरीक्षण में इस स्थिति को देखते हुए उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और आज का वेतन रोकने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी को मौके पर भ्रमण पंजिका भी कार्यालय में प्राप्त नही हुई, साथ ही कार्यालय की अत्यंत चिंता जनक स्थिति देख सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए और कहा ,जब तक इनका स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक प्राप्त नहीं होगा तब तक इनका वेतन आहरित नहीं किया जाएगा ।इसी क्रम में जिलाधिकारी ने ग्राम्य विकास संस्थान बड़ौत का भी निरीक्षण किया , लेकिन इसमें समय से कर्मचारी उपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय बड़ौत का निरीक्षण किया जिसमें सीडीपीओ राजरानी,पूनम चौधरी कार्यालय में मौजूद मिली । उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि, कार्यालय मेंं समय से आएं और अपने दायित्वों का निर्वहन करें। इसबीच यहां भ्रमण पंजिका 4 मई के बाद से अपडेट्स नहीं मिली ।सीडीपीओ कार्यालय परिसर में कोई भी प्राइबेट वाहन न खेड़े हों, इस पर ध्यान देने की हिदायत दी गई। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ,शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि प्रातः 10 से 12 प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित हों और जनसामान्य की समस्या सुनें व प्राप्त प्रार्थना पत्रो का गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें । कहा कि,अगर आपात् स्थिति में अधिकारी को कार्यालय से बाहर किसी शासकीय कार्य से जाना है तो वह भ्रमण पंजिका में अपने कार्य का विवरण डालकर ही कार्यालय छोड़ें। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
May 10, 2024
नशा मुक्ति युवा भारत अभियान के लिए ज्योति बाबा का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड,इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज
कानपुर,09 मई 2024 (यूटीएन)। जिस शहर में 1200 से ज्यादा तंबाकू पान मसाला के ब्रांड निकलते हो, जहां पर 400 से ज्यादा अवैध हुक्काबार चल रहे हो ड्रग्स की बड़ी संख्या में सेवनकर्ता हो चुके हो, उस शहर में अखंड नशा मुक्ति युवा भारत की ज्योति को प्रज्वलित करते हुए ज्योति बाबा ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड,एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करना,यह किसी देवयोग चमत्कार से कम नहीं है इसीलिए श्रद्धेय ज्योति बाबा को सभी सामाजिक संगठनों द्वारा ना सिर्फ सम्मानित किया जाना चाहिए बल्कि उनके साथ भारत के बचपन को नशे के रोग से बचाने के लिए एक कदम जरूर चलना चाहिए,गंगा तट का छोरा ज्योति बाबा ने पिछले 35 वर्षों में लगातार सब सुखों को त्याग कर नशा मुक्ति युवा भारत के लिए 6000 से ज्यादा जन जागरूकता के कार्य बिना किसी सरकारी सहायता के किए हैं. और ऐसा विषय ज्योति बाबा ने चुना जो सभी प्रमुख व्यक्तियों के लिए अछूत था लेकिन दृढ़ संकल्प व प्रखर मेधाशक्ति से बाबा ने वह कर दिखाया जो दूसरों के लिए असंभव लेकिन युवाओं के लिए प्रेरणादाई बन चुका है उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के प्रदेश संयोजक व सहायक प्रादेशिक आयुक्त भारत स्काउट और गाइड लखनऊ राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक आर सी शर्मा ने गुड फूड रेस्टोरेंट बर्रा बायपास में आयोजित प्रेसवार्ता में कहीं,आर सी शर्मा ने जोर देकर कहा कि हम सभी ज्योति बाबा के नेतृत्व में स्काउट एंड गाइड के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से हुक्काबार से किशोर व युवाओं को बचाने के लिए विश्व तंबाकू निषेध दिवस से एक बड़ा अभियान छोड़ेंगे। पत्रकारवार्ता में मौजूद अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने बताया कि नशा मुक्ति के क्षेत्र में विशिष्ट कार्यों के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड,एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने का पूरा श्रेय देश के समस्त नशा मुक्ति सेनानियों को देता हूं क्योंकि जिन्होंने भी नशा मुक्ति युवा भारत अभियान हेतु प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष मदद की है हम उन्हीं की बदौलत आज यह नाम दर्ज करवा पाए हैं, आज नशे के रोग से बच्चे को बचाना हर भारतवासी का धर्म बने, क्योंकि प्रत्येक बच्चा सुरक्षा का अधिकार,लैंगिक समानता का अधिकार,शिक्षा,सुरक्षित वातावरण,स्वास्थ्य और पोषण के अधिकार का हकदार है। ज्योति बाबा ने अश्रुपूरित नेत्रों से बताया कि जब 35 वर्ष पूर्व एक पढ़े-लिखे नौजवान ने घर की इच्छा के विरुद्ध केसरिया वस्त्र धारण कर नशा मुक्ति युवा भारत के लिए काम करने का संकल्प किया था तो मैंने अपने को छोड़कर के लगभग सभी मित्रों व पारिवारिक जनों को कष्ट ही दिया था लेकिन आज मेरी इस सफलता पर मेरे माता-पिता देवलोक से देखकर प्रसन्न हो रहे होंगे। मेरा संकल्प है कि भारत के बचपन को नशा,प्रदूषण,कुपोषण,हिंसा,बाल बंधवा मजदूरी व प्लास्टिक से बचाना। 11 को दिल्ली फरीदाबाद में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड,एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा,इस अवसर पर मिशन के सहयोगी डॉ धर्मेंद्र यादव व नशा मुक्ति सेनानी गीता पाल का भी विशेष सम्मान किया जाएगा। मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री प्रदीप केडिया एवं कानपुर स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री के के दुबे मुन्ना ने कहा कि ज्योति बाबा की यह अखंड तपस्या,त्याग,सेवा और समर्पण का ही परिणाम है कि उन्हें देश और दुनिया में प्रतिष्ठित इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवा पाए हैं हम विश्व तंबाकू निषेध दिवस के परिप्रेक्ष्य में तंबाकू मुक्त युवा में स्कूलों की भूमिका पर एक राष्ट्रीय सेमिनार कर नशा मुक्ति का शंखनाद करेंगे, जिससे हम कानपुर को तंबाकू व उससे संबंधित उत्पादों,हुक्काबारो के चलते मिले कैंसर सिटी के खिताब को धो सकेंगे,हम सभी स्कूल ज्योति बाबा के नशा मुक्ति युवा के श्रेष्ठ अभियान में तन मन धन से जुड़कर स्वस्थ भारत के संकल्प को साकार करेंगे। प्रेस वार्ता में वंश,कमल उत्तम ,जूही हमीरपुर रोड व्यापार मंडल, उपेंद्र मिश्रा,नवीन गुप्ता,अमित श्रीवास्तव इत्यादि थे।
admin
May 9, 2024
पिकअप का टायर बदल रहे चालक को जुगाड ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत
अमीनगर सराय,09 मई 2024 (यूटीएन)। मेरठ -बागपत हाईवे पर सिंघावली अहीर पुलिया से पहले पिकअप गाड़ी का टायर बदल रहे चालक को पीछे से जुगाड ने टक्कर मार दी। चालक की मौके पर मौत हो गई जबकि जुगाड चालक अपने जुगाड को लेकर भाग निकला। बाद में ग्रामीणों ने जुगाड चालक को पकड़कर पुलिस को सौंपा। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर बागपत मोर्चरी भिजवाया। बता दें कि, बुधवार की शाम करीब छः बजे सिंघावली अहीर पुलिया से पहले पिकअप गाड़ी में पंचर हो गया।चालक संजय निवासी पानीपत टायर बदलने के लिए पीछे रखी स्टेपनी को खोल रह था कि तभी बागपत की ओर से आ रहे जुगाड ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे चालक संजय दोनों गाड़ियों के बीच में बुरी तरह दब गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई । आस पास के लोगो ने थानापुलिस को घटना की सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को बागपत मोर्चरी भेजा। वही जुगाड चालक मौके से फरार हो गया था, लेकिन ग्रामीणों ने जुगाड चालक का पीछा किया और पकडते हुए थाना पुलिस को सौंप दिया। पकड़ा गया चालक खजान पुत्र फिरोज निवासी रोशनगढ़ है। थाना प्रभारी एमएस गिल ने बताया कि, पानीपत निवासी संजय, पानीपत से तार भरवाकर मेरठ जा रहा था, जिसकी सड़क हादसे में मौत हो गई है। जुगाड चालक पकड़ लिया गाय है, गाड़ी मालिक को खबर कर दी गई है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
May 9, 2024
कबूतरबाजी की प्रतियोगिता के नामपर हो रही थी सट्टेबाजी, 6 गिरफ्तार
बालैनी, 09 मई 2024 (यूटीएन)। क्षेत्र के दत्तनगर गाँव में कबूतरों पर सट्टा लगा रहे लोगो पर पुलिस ने की छापेमारी । मौके से 6 लोगो को लिया हिरासत में ।दर्जनों सट्टेबाज मौके से भाग जाने में हुए सफल। बताया तो यह भी जा रहा है कि, पुलिस द्वारा अभियुक्तों पकड़े जाने के दौरान सट्टेबाजो ने पुलिस से की हाथापाई भी । क्षेत्र के दत्तनगर गाँव में बुधवार को दर्जनों लोग कबूतर उड़ाकर उनपर सट्टा लगा रहे थे । बताया गया कि, इसकी तैयारी भी काफी दिनों से चल रही थी और कबूतरो की प्रतियोगिता के पम्पलेट छपवाकर उसे आसपास के क्षेत्रों में बांटा भी गया था ,जिसके चलते आज कबूतरों पर सट्टा लगाने के लिये आसपास के दर्जनों सट्टेबाज आये हुए थे। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी, जिसपर पुलिस के वहां पहुँचते ही हड़कंप मच गया और सट्टेबाज मौके से भागने लगे। पुलिस ने मौके से 6 लोगो को हिरासत में लिया, जबकि दर्जनों मौके से भाग खड़े हुए। बताया जा रहा है कि, इस दौरान सट्टेबाजों की पुलिस से हाथापाई भी हुई है। मौके पर पकड़े गए विकास निवासी निवाड़ी, नितिन और अमरीश निवासी दत्तनगर,बबलु निवासी परतापुर, सोनू निवासी हरियाणा और वाहिद निवासी खिवाई के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय मेंं पेश किया । पुलिस ने सट्टेबाजों के पास से 8 हजार रुपये नकद और 2 कबूतर बरामद किए हैं। थाना प्रभारी साक्षी सिंह का कहना है कि, क्षेत्र में सट्टेबाजी की सूचना पर पुलिस पर गई थी।पुलिस के साथ हाथापाई की बात गलत है ,जबकि कुछ सट्टेबाजो ने मौके से भागने का प्रयास किया था। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
May 9, 2024
एसडीएम ने निकाली दबंग की हेंकड़ी, पीड़ित किसानों की फोन पर सुनी समस्या और खेत की नाली कराई कब्जा मुक्त
बड़ौत,09 मई 2024 (यूटीएन)। फोन पर मिली सूचना के बाद एक्शन में आए एसडीएम ने दबंग किसान से खेत की नाली को कराया कब्जा मुक्त। चकरोड भी शीघ्र कब्जा मुक्त कराने का दिया आश्वासन। सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के तेड़ा गांव में एक दबंग किसान ने सरकारी नाली पर कब्जा कर अपने खेत में मिला लिया, जिससे किसानों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। किसानों की शिकायत पर एसडीएम ने तुरंत कुछ ही घंटो में नाली को कब्जामुक्त कराकर किसानों को बडी राहत दी। बता दें कि, तेडा गांव के आर्य विद्यालय इंटर कॉलेज से कुछ ही दूरी पर एक दबंग किसान ने करीब सौ मीटर सरकारी चकरोड का कुछ हिस्सा व सरकारी नाली को ध्वस्त कर अपने खेत में मिला लिया था और उसने गन्ने की फसल की बुवाई भी कर दी थी। कुछ किसानों ने इसका विरोध भी किया था,लेकिन उसने नाली को कब्जामुक्त नहीं किया। बाद में कुछ किसानों ने उपजिलाधिकारी अमरचंद वर्मा को फोन पर इसकी सूचना दी और समस्या का निराकरण कराने का निवेदन किया था। फोन पर मिली जानकारी के बाद एसडीएम ने भी शिकायत को तुरंत गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई को अमली जामा पहनाते हुए अधीनस्थ कर्मचारियों को मौके पर भेजा। दूसरी ओर एसडीएम अमरचन्द वर्मा के निर्देश पर लेखपाल संजय कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर सरकारी नाली का कुछ हिस्सा किसान से कब्जा मुक्त कराया व बाकी नाली को भी बहुत जल्द ही कब्जामुक्त करने का आश्वासन लेखपाल संजय कुमार को दिया। एसडीएम बड़ौत की इस कार्रवाई से गांव के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई और अमरचंद वर्मा की भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही। गांव के किसानों का कहना है कि, अगर सभी सरकारी अधिकारी अमरचंद वर्मा की तरह हों तो क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होगी। इस संबंध में जब उप जिलाधिकारी अमरचंद वर्मा से बातचीत की गई ,तो उन्होंने कहा कि, क्षेत्र में अगर किसी प्रकार की कोई समस्या हो ,तो उनको तुरंत फोन से भी अवगत कराया जा सकता है, वे जन समस्या का तुरंत निवारण कराने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि, जल्द ही शेष चकरोड़ व नाली को भी पूर्ण रूप से कब्जामुक्त करायेंगे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
May 9, 2024