State

लाइन में फाल्ट से कई दुकानों की लाइन में लगी आग, सेफ्टी वामर की मांग

अमीनगर सराय,23 मई 2024  (यूटीएन)। कस्बे के बुधसेनी चौराहे पर जा रही हाई टेंशन लाइन में आए दिन फाल्ट के कारण, नीचे बनी दुकानों में भारी नुकसान हो रहा है। व्यापारियों ने कई बार ऊर्जा निगम कर्मचारियों को समस्या से अवगत कराया ,लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया। परेशान व्यापारियों ने  उच्चाधिकारियों से मिलकर शिकायत की बात कही।    बुढसेनी चौराहे से गुजर रही हाईटेंशन लाइन में आए दिन बंदरों व अन्य कारणो से ब्लास्ट होते हैं  जिसकी वजह से नीचे जाने वाली एलटी लाइन में फाल्ट होता है और वोल्टेज बढ जाती है। हाई वोल्टेज से व्यापारियों की दुकानों की लाइन तक ब्लास्ट हो जाती है।    परेशान व्यापारी इस समस्या से मुक्ति के लिए ऊर्जा निगम के अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं  लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है। बुधवार शाम भी बंदरों की वजह से लाइन में फाल्ट आया और नीचे दुकान  की सारी लाइन में आग लग गई और हजारों का नुकसान हो गया।   मौके पर उपस्थित करीब आधा दर्जन व्यापारियों ने लाइन के नीचे सेफ्टी वायर लगवाने व उच्चाधिकारियों से मिलकर समस्या के समाधान की मांग की । जेई विवेक आनंद का कहना है कि, सेफ्टी वायर के लिए अधिकारियों की अनुमति बिना कार्य नही किया जा सकता।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 23, 2024

सांकरौद जंगल में अवैध रेत खनन के कुंड में मुंशी की डूबकर मौत

खेकड़ा,23 मई 2024  (यूटीएन)। सांकरौद गांव जंगल में अवैध रेत खनन धडल्ले से चल रहा है। वहीं मुंशी का काम करने वाले की, बागपत के युवक की जेसीबी के बनाए कुंड में भरे पानी में डूब कर मौत हो गई , जिससे उसके परिवार में कोहराम मचा है।   बागपत में छपरौली से लेकर सुभानपुर तक यमुना का सीना खोदा जा रहा है। यहां दिन रात प्रशासन की नाक तले बडी जेसीबी, पोकलेन मशीनों से अवैध खनन हो रहा है। इसका मोटा मुनाफा अनेक सफेदफोश नेता, अधिकारी समेत अनेक लोग उठा रहे हैं। बुधवार को खनन का हिसाब रखने वाले बागपत निवासी एक युवक की जेसीबी द्वारा किए गए गहरे कुंड में डूब कर मौत हो गई।    परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए मुकदमा दर्ज कराना चाहा, लेकिन खननकर्मियों की प्रशासन में पकड के चलते उनको डरा दिया गया। आरोप है कि, पुलिस अधिकारी मौत को हार्ट अटैक बता रहे हैं।समाजसेवी आदित्य, देवेन्द्र आदि ने मामले की जांच कर हत्या का खुलासा करने और खनन माफियाओं पर नकेल कसने की मांग की है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 23, 2024

कुश्ती ट्रायल प्रतियोगिता में खिलाडियों ने दिखाए दांवपेंच

बिनौली,23 मई 2024  (यूटीएन)। दाहा की चौधरी फेरु सिंह कुश्ती एकेडमी में बुधवार को सब जूनियर जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में कुश्ती खिलाडियों ने दांवपेंच दिखाए। शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ रालोद नेता व गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधक डा अनिल आर्य ने मैट पर कुश्ती खिलाडियों से हाथ मिलवाते हुए किया।    मुख्य अतिथि ने कहा कि ,कुश्ती हमारा परंपरागत खेल है, जिसमें हमारे ग्रामीण अंचल के खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा के बूते एशियन व ओलंपिक गेम्स में देश के लिए तमगे जीतकर नाम रोशन किया है।    ट्रायल में ग्रीको रोमन पुरुष वर्ग में 45 किग्रा भार वर्ग में जुनैद लोयन, 48 में वंश ककोर, 51 में पारुल तुगाना, 60 में उत्सव बदरखा, 65 में चंदन सिंह नगला, 80 में प्रियांशु बदरखा, 92 में निशांत बिजरोल, 110 में अक्षय निरपुड़ा, जबकि महिला वर्ग में 40 किग्रा में तनीषा पंवार बसी, 43 में राधिका कुर्डी, 46 में ईशा खोखर छपरौली, 49 में पूर्वी तोमर लोयन, 53 में कृष्णा बदरखा, 57 में पारुल किरठल, 73 में अंजली पंवार दोघट जीती।    फ्री स्टाइल कुश्ती में 45 में शुभम् अलावलपुर, 48 में अनिकेत मलकपुर, 51 में दानिश छपरौली, 55 में विशाल रंछाड़, 60 में नदीम छपरौली, 65 में अक्षय हिलवाड़ी, 71 में शामून छपरौली,80 में लोकेश मिलाना,92 किग्रा भार में रोनक बदरखा, 110 में अक्षय निरपुड़ा ने विजेता रहे।    जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष धर्मेंद्र खोखर ने बताया कि, सभी विजेता पहलवानों का प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। इस मौके पर जिला कुश्ती संघ सचिव सुनील राणा, एनआईएस कोच आदेश कुमार, हरेंद्र कुमार, प्रशांत मलिक कोच, जितेंद्र राणा कोच, रालोद प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल डबास, रघुनाथ खलीफा, अनिल आर्य  देशपाल खलीफा, चरण सिंह खलीफा, गुल्लू राणा आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 23, 2024

विवाहिता की हत्या मामले में दो देवर व पति गिरफतार ,जबकि सास, ससुर व ननद हुए फरार

खेकड़ा,23 मई 2024  (यूटीएन)। मौत के घाट उतारी गई विवाहिता का अंतिम संस्कार कस्बे में नहीं हो सका। पति सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफतार कर लिया, जबकि बाकी के नामजद ससुरालिये घर पर ताला लगाकर फरार हो गये, जिस कारण मायके वालों को अपने गांव में ही मृतका का अंतिम संस्कार करना पड़ा।   बता दें कि, कस्बे में एक किसान का बेटा, दिल्ली तिहाड़ जेल में बंदी रक्षक के पद पर नियुक्त है। करीब 9 वर्ष पहले शेरपुर लुहारा गांव की शालू के साथ उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद शालू ने एक बेटा व एक बेटी को जन्म दिया। मंगलवार को शालू को मौत के घाट उतार दिया गया था।    शालू के पिता का आरोप है कि, ससुरालिए शालू का दहेज के लिए उत्पीड़न करते आ रहे थे। मांग पूरी न होते देख मंगलवार को पहले उन्होंने शालू की बेरहमी से पिटाई की। जिसमें उसके चेहरे हाथ व पैरों सहित शरीर पर गंभीर चोटें आई। बाद में उसे जबरन जहर खिलाकर मौत के घाट उतार दिया।    मृतका के पिता सुधीर कुमार की ओर से कोतवाली में दी गई तहरीर में शालू की हत्या का पति, सास, ससुर, दो देवर और ननद सहित कुल छह लोगों को आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने तभी मौके पर पहुंचकर शालू के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। बुधवार को पुलिस ने पति लोकेन्द्र और देवर राहुल और मोहित को गिरफतार कर जेल भेज दिया, जबकि आरोपी सास ,ससुर और ननद फरार हो गए थे।    पोस्टमार्टम हाउस पर ससुरालियों की तरफ से किसी के न पहुंचने पर मायके वाले शालू के शव को अपने गांव ले गए। वहीं पर उन्होंने उसका अंतिम संस्कार किया। मुखाग्नि शालू के छह वर्षीय पुत्र वीर ने दी। कोतवाली प्रभारी राजबीर सिंह का कहना है कि ,घटना की जांच की जा रही है। गिरफतार किए गए आरोपियों से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है। कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।   *मायके वालों पर भी हमले का हुआ था प्रयास*   शालू की मौत की सूचना पर मंगलवार को जैसे ही मायके वाले कस्बे में पहुंचे, वैसे ही आरोपियों ने उनके साथ भी जमकर अभद्रता की थी। पुलिस के सामने ही उनके साथ गाली गलौज की गई थी। उन पर हमले का भी प्रयास किया था। लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते, वे हमला नहीं कर सके थे।   *सोमवार को भी मायके वाले आए थे खेकड़ा*   पिछले कई दिनों से शालू के साथ अभद्रता हो रही थी। मारपीट भी की जा रही थी। शालू की सूचना पर मायके वाले सोमवार को खेकड़ा आए थे और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर गए थे।   *अपराधी प्रवृत्ति का है आरोपी परिवार*   शालू की हत्या का आरोपी ससुर करीब 30 वर्ष पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक उसकी नजर तहेरे भाई राममेहर की करोड़ों रुपए की संपत्ति पर थी। उसे हथियाने के लिए उसने रात में राममेहर के परिवार को मौत के घाट उतरवाने के लिए किराए के बदमाशों से उन पर गोलियां बरसवाई थी, जिसमें राममेहर की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी। राममेहर और उसके दोनों नाबालिग पुत्र गोली लगने से घायल हो गए थे। बाद में राममेहर की भी मौत हो गई थी। उसकी मौत के बाद उसके दोनों बच्चों को नाना अपने घर ले गया था। आज भी वे वहीं पर रह रहे हैं। पुलिस ने तब आरोपी ससुर को जेल भेजा था।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 23, 2024

लख्मीचंद पटवारी डिग्री कॉलेज में 4 जून को होने वाली मतगणना के संबंध में राजनीतिक दलों के साथ बैठक

बागपत, 23 मई 2024  (यूटीएन)। जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में, 11 बागपत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जनपद की तीन विधानसभा छपरौली ,बड़ौत व बागपत   की 4 जून को होने वाली मतगणना के संबंध में राजनीतिक दलों के साथ की बैठक व दिए आवश्यक दिशा निर्देश।   जिलाधिकारी ने कहा कि, प्रत्येक विधानसभावार 14 टेबल लगाई जाएंगी, जिसमें एक एआरओ टेबल अलग से लगी होगी तथा जिसके चारों तरफ से मजबूत बैरिकेडिंग कराई जाएगी और मतगणना हाल के अंदर  फोन कैमरा कैलकुलेटर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं जाएगी। बताया कि, छपरौली विधानसभा की मतगणना 27 चक्र में होगी, जबकि बड़ौत विधानसभा की 22 चक्र में और बागपत विधानसभा की 26 चक्र में मतगणना संपन्न होगी।   जिला मजिस्ट्रेट ने कहा , राजनीतिक दल मतगणना के संबंध में अपने अभिकर्ताओं के फोटो आईडी तीन फोटो के साथ डिटेल उपलब्ध करा दें, जिससे कि समय अंतर्गत मतगणना अभिकर्ता का पहचान पत्र बन सके। उन्होंने निर्देश दिए कि, जो व्यक्ति सरकारी सेवा में है या मानदेय प्राप्त कर रहा है, उसे मतगणना अभिकर्ता नहीं बनाया जाएगा। मतगणना अभिकर्ता के लिए आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि, मतगणना अभिकर्ता 6.30 बजे तक मतगणना परिसर खेकड़ा के लख्मीचंद पटवारी डिग्री कॉलेज में अवश्य पहुंच जाएं । उन्होंने मतगणना अभिकर्ता से संबंधित चुनाव आयोग के भी आवश्यक दिशा निर्देशों के संबंध में अवगत कराया।   इस दौरान बताया गया कि,11 बागपत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में जनपद में ईटीबीपीएस के अव तक 5537 आवेदन प्राप्त हो गए हैं ,जबकि 928 वोट 80 प्लस के हैं।बैठक में जिला मजिस्ट्रेट ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि, मतगणना से संबंधित समस्त तैयारियां पूर्ण हो जानी चाहिए , जिसमें मजबूत बैरिकेटिंग लगाई जाए। उन्होंने पार्किंग स्थल मार्गों पर बड़े-बड़े साइनेज लगाए जाने के भी निर्देश दिए ।   उन्होंने कहा, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन किया जाए और मतगणना संबंधित किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा ,काउंटिंग हॉल में कोई भी अपना मोबाइल लेकर अंदर नहीं जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मोबाइल फोन काउंटिंग हाल में पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा।    बताया कि,काउंटिंग हाल में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहेंगे तथा मतगणना स्थल पर बिना आई कार्ड के किसी का भी प्रवेश नहीं किया जाएगा । बैठक में पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने कहा ,मतगणना के समय पुलिस बल तैनात रहेगा ,पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी तथा कोई भी असामाजिक तत्व किसी तरह की अफवाह फैलाएगा, तो उसे पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी धारा 144 का अनुपालन होगा।   इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व पंकज वर्मा ,अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष सिंह ,एसडीएम ज्योति शर्मा एसडीम अविनाश त्रिपाठी ,डिप्टी कलेक्टर मनीष यादव, डिप्टी कलेक्टर निकेत वर्मा, रालोद जिलाध्यक्ष रामपाल धामा सुखबीर सिंह ,सुबोध  एडवोकेट, सुभाष कश्यप आदि राजनीतिक दल के व्यक्ति भी उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 23, 2024

नगर के माउंट लिटरा ज़ी स्कूल के समारोह में 100 से अधिक छात्र- छात्राएं पुरस्कृत

बड़ौत, 23 मई 2024  (यूटीएन)। नगर के माउंट लिटरा ज़ी स्कूल में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में 100 से अधिक छात्रों को शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध समिति अध्यक्ष बिजेंद्र कुमार जैन, प्रधानाचार्य निशांत कुमार, अक्षत जैन, हिमांशु जैन आदि ने दीप ज्योति प्रज्वलित करते हुए किता ।    इस दौरान मुख्य अतिथियों में सेंट्रल ज़ी स्कूल डायरेक्टर किरण सिंह, आरएसडी चित्रा जोशी, नितिन शाह, डॉ अनिल जैन, डॉ रिचा वशिष्ठ, डॉ. विकास वशिष्ठ व डॉ अमिता चिकारा को स्मृति चिह्न देकर व शाल औढाकर सम्मानित किया। सभी अतिथियों ने मेधावी  छात्रों को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए।   कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य निशांत कुमार ने स्वागत भाषण से करते हुए की ,साथ ही उपलब्धियों पर बधाई देते हुए सम्मान समारोह के महत्व पर प्रकाश डाला। शैक्षिक सत्र 2023-24 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ट्रॉफी दी गई। इसके साथ ही विद्यालय के प्रमुख पदों की घोषणा की गई और हेड बॉय, हेड गर्ल, हाउस कैप्टन सहित अन्य पदों पर नियुक्त छात्रों को बैज लगाए गए तथा अपने दायित्वो का निर्वाह करते हुए शपथ ग्रहण कराई गई।   सम्मान समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिसमें छात्रों ने भारतीय पारंपरिक नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। संस्थापक हंस कुमार जैन और अध्यक्ष बिजेंद्र कुमार जैन ने छात्रों को शुभाशीष प्रदान किया और उनकी मेहनत व समर्पण की सराहना की। प्रधानाचार्य निशांत कुमार ने छात्रों को हमेशा आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।    समारोह का सफल संचालन नीलम भारद्वाज, सेजल तोमर, अन्वेशा, वान्या तोमर व चांदनी दीक्षित ने संयुक्त रूप से किया। समारोह में छात्रों और अभिभावकों के चेहरे खुशी से चमकते नजर आए, वहीं कार्यक्रम की सफलता में स्कूल स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 23, 2024

भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा खेड़की में एक दिवसीय ग्राम पंचायत संवेदीकरण कार्यशाला संपन

बागपत, 23 मई 2024  (यूटीएन)। भारतीय मानक ब्यूरो यानि बीआईएस ने जमीनी स्तर पर लोगों में जागरूकता पैदा करने और भारतीय मानकों के अनुपालन को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए मिशन के तहत सरकारी कार्यक्रमों और योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के प्रयास में, गाज़ियाबाद शाखा ने बागपत की खेड़की पंचायत में ग्राम प्रधान आशीष शर्मा की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित की गई।    ग्राम पंचायत खेड़की के सभागार में ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य, ठेकेदार, और आम जनमानस को संवेदनशील बनाने हेतु एक दिवासीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत संवेदीकरण कार्यशाला का प्राथमिक उद्देश्य ग्राम पंचायतों के बीच भारतीय मानकों के पालन के महत्व की समझ पैदा करना और ग्रामीण स्तर पर सरकारी कार्यक्रमों और योजनाओं को लागू करते समय इन मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करना है। साथ ही इसका उद्देश्य ग्राम पंचायतों के बीच मानकीकरण की संस्कृति व भारतीय मानकों के अनुरूप उत्पादों के उपयोग के लाभों को बढ़ावा देना भी है।   कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो गाज़ियाबाद शाखा से आए मानक संवर्धन अधिकारी आयुष राज, रिसोर्स पर्सन प्रियांशु आर्या एवं राजू प्रजापति  ने विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित महत्वपूर्ण और उपयोगी भारतीय मानकों की जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत अध्यक्षों और सचिवों का प्रशिक्षण  शुरू किया। साथ ही ग्रामीण स्तर पर कार्यान्वित सरकारी कार्यक्रमों और योजनाओं की समग्र गुणवत्ता और सुरक्षा को बढ़ाने तथा उत्पाद व सेवाएं निर्दिष्ट गुणवत्ता और सुरक्षा मानदंडों को पूरा कर, उपभोक्ताओं को घटिया या असुरक्षित उत्पादों से बचाव के लिए बीआईएस केयर एप की भी जानकारी दी गई।   मानकों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए आवश्यक ज्ञान और उपकरणों के साथ ग्राम पंचायत अधिकारियों को सशक्त बनाने के लिए यह संवेदीकरण कार्यशालाएँ बागपत जनपद के सभी प्रखंड कार्यालय में आयोजित किए जा चुके हैं, जिसमे जिले के सभी ग्राम पंचायत को जागरूक किया गया।   इस मौके पर आए प्रदीप शर्मा प्रमुख गांव के संपादित व्यक्ति संचालनकर्ता राधाकृष्ण भारद्वाज ग्राम प्रधान निवाड़ा हसरत ग्राम प्रधान निनाना रोहित धनकर सुधीर चौधरी ठेकेदार प्रवीण राजपूत ठेकेदार अशोक शर्मा पोस्टमास्टर हरिश्चंद्र ओमपाल शर्मा मुकेश शर्मा मनोज शर्मा मोहन शर्मा आदि मौजूद।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 23, 2024

मदद के लिए पुलिस तो नहीं पहुंची, दोबारा हमलावर ही पहुंच गए, किया घायल

अमीनगर सराय,23 मई 2024  (यूटीएन)। डोला गांव में कमेटी के रुपयों के विवाद में मंगलवार को हमलावरों ने घर में घुसकर मारपीट व फायर झोंक दिया था। इस हमले में घायल महिला ने थाने में जाकर तहरीर भी दी थी।आज घायल महिला को देखने आई उसकी बेटी व अन्य के साथ फिर हमला किया गया ,जिसमे पीड़िता की बेटी के सिर में लोहे की राड से हमला किया गया। पीड़िता ने की कार्रवाई की मांग की है।   गत दिवस डोला गांव में कमेटी के रुपए मांगने पर  समीना पत्नी मोमिन के घर हमलावरों ने फायर किया और घर में घुसककर महिला से मारपीट की गई थी। आरोप है कि,समीना की गर्भवती पुत्रवधू  के पेट में लात भी मारी गई । वहीं समीना के हाथ में फावड़े से हमला किया गया, जिसमें समीना को हड्डी भी टूट गई थी।   हमले के बाद घायल समीना की खैर खबर लेने पहुंची फरहीन व अन्य घर वालों के साथ पड़ोसियों ने दोबारा हमला किया और फरहीन के सिर में लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया।पीड़ित पक्ष अब दोबारा थाने पहुंचा और घटना की जानकारी दी तथा हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है । वहीं पूरे मामले ने पुलिस की निष्क्रियता पर पीड़ित पक्ष दहशत में है। कहा कि, यदि पुलिस गत दिवस ही महिला की तहरीर पर कोई कार्रवाई करती, तो दोबारा हमले की नौबत न आती।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 23, 2024

बाजारों में साप्ताहिक अवकाश की मांग को लेकर बड़ौत तहसील परिसर में प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

बडौत,23 मई 2024  (यूटीएन)। लगभग तीन वर्षों से एक अदद साप्ताहिक अवकाश की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन और तहसील दिवसों पर की गई समस्या निवारण के तमाम प्रयास तथा उप मुख्यमंत्री तक से आदेश - निर्देश कराए जाने के बावजूद नियमानुसार अनुमन्य साप्ताहिक अवकाश की मांग पूरी किए जाने के विपरीत साप्ताहिक छुट्टी के दिन बाजार धडल्ले से खुल रहे हैं और असंगठित क्षेत्र के ये श्रमिक काम के ज्यादा घंटे व‌ हर दिन नौकरी का दिन का दंश झेलने को मजबूर हैं।    श्रमिक एसोशिएशन के अध्यक्ष प्रवीण वर्मा के नेतृत्व में एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदर्शन कर सालों पुरानी बुधवार साप्ताहिक अवकाश दिलाने की मांग पुरज़ोर तरीके से एकबार फिर उठाई। इस दोरान अमित वर्मा, सचिन ,अली खान,प्रमोद कुमार, फरीद,रवी आदि मौजूद रहे। अध्यक्ष प्रवीण वर्मा ने कहा कि, पिछले दो वर्षों से हम सप्ताह में एक दिन बुधवार साप्ताहिक मार्केट बंदी के दिन अवकाश दिए जाने की मांग करते आ रहे हैं, क्योंकि उन्हें रविवार को भी अवकाश नहीं मिलता। यदि वे अवकाश मांगते हैं, तो एक दिन का वेतन रोक दिया जाता है।   बताया कि, प्रशासन कई बार बुधवार को साप्ताहिक मार्केट बंदी के आदेश जारी कर चुका है,फिर भी उक्त आदेश का सख्ताई से पालन न होने के चलते बड़ौत का मार्केट आम दिनों की तरह ही गुलजार रहता है। इसलिए इस दिन भी अवकाश नहीं मिल पाता। कहा कि, पूरे बड़ौत के दुकानदारों पर यह आदेश यदि प्रभावी ढंग से लागू कर मार्केट बंद करा दिया जाए ,तो श्रमिकों को साप्ताहिक अवकाश स्वत: मिल जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 23, 2024

सिरसली के हौद तालाब की खोदाई व सफाई हेतु ग्रांट जारी कराने हेतु शिक्षक नेता ने दिया ज्ञापन

बागपत,23 मई 2024  (यूटीएन)। करीब दो साल पहले सिरसली गाँव के हौद तालाब की खोदाई के लिए 43 लाख 39 हजार रुपये की लागत का अनुमान लगाया गया था, लेकिन तब से अब तक धन आवंटन न होने से कार्य शुरू ही नहीं हो पाया। इस दौरान जहां समस्या यथावत् बनी है ,वहीं ग्रामीणों में रोष भी पनप रहा है। इस संबंध में शिक्षक नेता जितेंद्र तोमर ने ज्ञापन देकर ग्रांट जारी कर तालाब खोदाई कराने की मांग की है।    शिक्षक नेता ने आरोप लगाया कि,उत्तर प्रदेश सरकार के किसी भी अधिकारी को जिला स्तर से अब तक उक्त अनुदान राशि प्राप्ति हेतु विगत दो साल में एक बार भी पत्रावली नहींं भेजी गई। यही कारण है कि, अधिकारियों की इसी लापरवाही से हौद तालाब की खोदाई व सफाई हेतु 43 लाख रुपए मंजूर नहीं हो पाए।   22 बीघे से भी अधिक के रकबे में दर्ज यह हौद तालाब अपना वजूद खो चुका है तथा वर्षा जल संग्रहण क्षमता भी काफी कम रह गई है।उक्त अनुदान प्राप्ति हेतु एक बार फिर सेवानिवृत्त शिक्षक नेता जितेन्द्र तोमर ने डीएम कार्यालय पर आज धरना प्रदर्शन कर प्रशासन को जगाते हुए डीएम व मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा , वहीं दोनों अधिकारियों ने भी शीघ्र अनुदान ग्रांट जारी करने का भरोसा जताया। शिक्षक नेता ने चेतावनी दी है कि, ग्रांट जारी न होने पर 15 जून से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 23, 2024