State

एसडीएम ने निकाली दबंग की हेंकड़ी, पीड़ित किसानों की फोन पर सुनी समस्या और खेत की नाली कराई कब्जा मुक्त

बड़ौत,09 मई 2024  (यूटीएन)। फोन पर मिली सूचना के बाद एक्शन में आए एसडीएम ने दबंग किसान से खेत की नाली को कराया कब्जा मुक्त। चकरोड भी शीघ्र कब्जा मुक्त कराने का दिया आश्वासन। सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के तेड़ा गांव में एक दबंग किसान ने सरकारी नाली पर कब्जा कर अपने खेत में मिला लिया, जिससे किसानों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। किसानों की शिकायत पर एसडीएम ने तुरंत कुछ ही घंटो में नाली को कब्जामुक्त कराकर किसानों को बडी राहत दी।   बता दें कि, तेडा गांव के आर्य विद्यालय इंटर कॉलेज से कुछ ही दूरी पर एक दबंग किसान ने करीब सौ मीटर सरकारी चकरोड का कुछ हिस्सा व सरकारी नाली को ध्वस्त कर अपने खेत में मिला लिया था और उसने गन्ने की फसल की बुवाई भी कर दी थी। कुछ किसानों ने इसका विरोध भी किया था,लेकिन उसने नाली को कब्जामुक्त नहीं किया। बाद में कुछ किसानों ने उपजिलाधिकारी अमरचंद वर्मा को फोन पर इसकी सूचना दी और समस्या का निराकरण कराने का निवेदन किया था।    फोन पर मिली जानकारी के बाद एसडीएम ने भी शिकायत को तुरंत गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई को अमली जामा पहनाते हुए अधीनस्थ कर्मचारियों को मौके पर भेजा। दूसरी ओर एसडीएम अमरचन्द वर्मा के निर्देश पर लेखपाल संजय कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर सरकारी नाली का कुछ हिस्सा किसान से कब्जा मुक्त कराया व बाकी नाली को भी बहुत जल्द ही कब्जामुक्त करने का आश्वासन लेखपाल संजय कुमार को दिया।    एसडीएम बड़ौत की इस कार्रवाई से गांव के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई और अमरचंद वर्मा की भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही। गांव के किसानों का कहना है कि, अगर सभी सरकारी अधिकारी अमरचंद वर्मा की तरह हों तो क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होगी। इस संबंध में जब उप जिलाधिकारी अमरचंद वर्मा से बातचीत की गई ,तो उन्होंने कहा कि, क्षेत्र में अगर किसी प्रकार की कोई समस्या हो ,तो उनको तुरंत फोन से भी अवगत कराया जा सकता है, वे जन समस्या का तुरंत निवारण कराने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि, जल्द ही शेष चकरोड़ व नाली को भी पूर्ण रूप से कब्जामुक्त करायेंगे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 9, 2024

नयी पीढ़ी को चरित्र निर्माण व उत्तम स्वास्थ्य हेतु आर्य प्रतिनिधि सभा द्वारा आवासीय शिविर 8 व 13 जून से

छपरौली, 09 मई 2024  (यूटीएन)। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा द्वारा नयी पीढ़ी को संस्कार, स्वास्थ्य और चरित्र निर्माण के लिए पांच दिवसीय शिविर 8 व 13 जून से बडौत में।किशोर एवं किशोरियों के लिए अलग अलग होंगे शिविर। बालिकाओं के लिए 13 जून से शिविर लगाए जाने की तैयारी।    जनपद बागपत के मंत्री रवि शास्त्री ने जून माह में लगने वाले योग एवं चरित्र निर्माण हेतु आवासीय शिविर के लिए जन संपर्क अभियान शुरू करते हुए नांगल के मॉडर्न एजुकेशन एकेडमी में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, शिक्षा और संस्कार से प्राप्त संगठित शक्ति से ही परिवार की एकता और वास्तविक विकास होता है। व्यक्ति जो भी कुछ करता है, वह सुख प्राप्ति व दुख निवृत्ति के लिए करता है ,इसके लिए  विकास करना आवश्यक है। इसलिए विकास करते हुए सुख प्राप्ति हो सके ,इसका आधार संगठन ही है।    इस दौरान क्षेत्र के आर्यन पब्लिक स्कूल ककोर आदर्श वैदिक विद्यालय इंटर कॉलेज नगला सिनोली, एम एजुकेशन पब्लिक स्कूल छपरौली, विजडम पब्लिक स्कूल, जनविजय इंटर कॉलेज, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय आदि में जनसंपर्क किया गया।इस अवसर पर प्रबंधक मोहन कुमार, योगेंद्र सरोहा  डॉ नीलम तोमर, जितेंद्र आर्य, हरेंद्र आर्य, सुनील आर्य, डॉ राम सिंह, विपिन राणाआदि उपस्थित रहे।   बताया कि, बडौत नगर के चौ केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल में आयोजित होने वाले दोनों आवासीय शिविरों के माध्यम से नयी पीढ़ी को निराशा और अंधकार से निकलने तथा चरित्र, स्वास्थ्य और संस्कार को प्रगति का मूल आधार बताते हुए स्वयं को गौरवान्वित करने की राह बताई जाएगी। आर्यवीर शिविरों के लिए आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र पाल‌ वर्मा, जिलाध्यक्ष सुशील राणा , कपिल आर्य आदि भी शिविरों की सफलता के लिए नई पीढ़ी से बहुत उम्मीद लगाए हैं।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |  

admin

May 9, 2024

जिलाधिकारी द्वारा सीएम डैशबोर्ड व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

बागपत,09 मई 2024  (यूटीएन)। प्रदेश‌ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह कटिबद्ध हैं ,इसके लिए आज कलेक्ट्रेट सभागार में उन्होंने सीएम डैशबोर्ड संबंधित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।    बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्वाचन सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए बधाई दी और कहा कि जनपद में मतदान शांति पूर्ण संपन्न हो गया है, अब सभी विभागीय अधिकारी आम जनमानस के उत्थान के लिए और जनपद के विकास के लिए अपने विभागीय दायित्वों के प्रति कार्य करें, जिससे आम जनमानस को लाभ प्राप्त हो सके ।    उन्होंने निर्वाचन के समय विकास संबंधित जिन विभागों की समाचार पत्रों में नकारात्मक खबरें प्रकाशित हुई थी उनके संज्ञान लेने के लिए भी निर्देशित किया और पीपीटी के माध्यम से समस्त समाचार पत्रों की खबरों की समीक्षा की । जिलाधिकारी ने कहा, समाचार पत्र में प्रकाशित खबर का संज्ञान अवश्य लें और उसे पर कार्यशाला करें।   उन्होंने  विकास कार्यों एवं सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि  योजनाओं का क्रियान्वयन अच्छे तरीके से होना चाहिए इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नही होगी।    जिलाधिकारी ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि जो ूकार्य पूर्व में चल रहे हैं और अपूर्ण है उन कार्यों में गुणवत्ता के साथ तीव्रता लाई जाए जो किसी कार्य से लंबित हैं उनकी फाइल प्रस्तुत की जाए जिससे कि कार्य सुचारू रूप से चल सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार , जिला विकास अधिकारी हरेंद्र सिंह,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महावीर सहित आदि जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 9, 2024

सपा के मेनपुरी रोडशो के दौरान महाराणा प्रताप की मूर्ति क्षतिग्रस्त, भाजपा पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन

बागपत,09 मई 2024  (यूटीएन)। मैनपुरी में सपा द्वारा चुनावी रोड शो के दौरान महाराणा प्रताप की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर अपमानित किए जाने से रोष व्याप्त गत शनिवार को मैनपुरी में  सपा द्वारा चुनावी रोड शो के दौरान महाराणा प्रताप की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर अपमानित किए जाने से रोष व्याप्त है। मंगलवार को भाजपा जिला पदाधिकारियों ने डीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा तथा सपाइयों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।   भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ चन्द्रमोहन व जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय ने जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपने के बाद कहा कि राष्ट्रभक्त वीर योद्धा महाराणा प्रताप की मूर्ति मैनपुरी के करहल चौराहे पर स्थापित है, वहां सपा के अराजक तत्वों द्वारा मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। यह घटना निंदनीय और अशोभनीय है। उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ता देश के महापुरुषों का अपमान किसी भी हाल में सहन नहीं करेंगे।   बताया कि सपा कार्यकर्ताओं‌ंद्वारा रोड शो‌ के मध्य पीएम मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति अमर्यादित शब्दों का प्रयोग भी किया गया। इस दौरान वहां पर सपा के प्रमुख अखिलेश यादव व उनकी पत्नी डिंपल यादव भी मौजूद रही। ज्ञापन देने के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता जसवीर सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष अनिता खौखर, कुलदीप भारद्वाज, जिला महामंत्री विनोद वाल्मीकि, जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, मंडल प्रभारी डॉ विनय त्यागी, सुन्दर धामा, पूर्व जिला मंत्री विनोद पांचाल, आत्माराम मौर्य, प्रमोद खौखर, रविन्द्र खौखर, संजय उपाध्याय, संदीप वशिष्ठ, मनीष चौहान, सत्यबीर सिंह, सचिन आर्य, प्रीति शर्मा, प्रभात स्वामी, रविन्द्र खौखर, सन्दीप प्रजापति, दिनेश प्रधान आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 9, 2024

डेढ माह से पेयजल सप्लाई बाधित होने की शिकायत सभासद द्वारा जिलानी से की गई

खेकड़ा, 09 मई 2024  (यूटीएन)। नगरपालिका सभासद ने डेढ माह से वार्ड में पेयजल सप्लाई ना आने की शिकायत की है। उसने जिलाधिकारी से बढती गर्मी को देखते हुए पेयजल व्यवस्था सुचारू कराने की मांग की है।   कस्बे में जलनिगम पानी सप्लाई के लिए नए भूमिगत पाइप डाल रहा है। नगरपालिका सभासद गोयल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बताया कि कार्यरत ठेकेदार बिना प्लानिंग के काम कर रहा है। उनके वार्ड में करीब डेढ माह से पेयजल सप्लाई नाममात्र को आ रही है। बढती गर्मी में आम नागरिक परेशान बने हुए है। समाधान कराया जाए।    उधर एसडीएम ज्योति शर्मा ने बताया कि खेकड़ा नगरपालिका द्वारा क्षेत्र में बेहतर पेयजल व्यवस्था देने के लिए योजना पर काम हो रहा है‌ , लेकिन निर्माणाधीन एजेंसी को कार्य के दौरान आपूर्ति बाधित होने पर पेयजल टेंकर भेजे जाने के निर्देश हैं। इनसे वार्ता कर समाधान कराया जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 9, 2024

सीओ यातायात ने किया स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का निरीक्षण , एलसीपी कालेज के स्ट्रांग रूम में रखी हैं ईवीएम

खेकड़ा,09 मई 2024  (यूटीएन)। लोकसभा चुनाव संचालन केंद्र पर स्ट्रांग रूम की इन दिनों सीसीटीवी कैमरों और अर्ध सैनिक बल के माध्यम से कड़ी निगरानी की जा रही है।इसी क्रम में मंगलवार को सीओ यातायात ने वहां पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था को परखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।   बागपत लोकसभा चुनाव के लिए खेकड़ा का एलसीपी कॉलेज, चुनाव संचालन केंद्र है। वहां स्ट्रांग रूम में बागपत, बड़ौत और छपरौली विधानसभाओं की ईवीएम और वीवीपेट मशीनें रखी हुई हैं। उनकी चार स्तरीय सुरक्षा है। पहले लेयर में यूपी पुलिस के जवान तैनात हैं।   दूसरी में पीएसी के जवान लगे हुए हैं। तीसरी लेयर में स्ट्रांग रूम की निगरानी अर्ध सैनिक बलों के कंधों पर है, जबकि चौथी लेयर सीसीटीवी कैमरों की है। 24 घंटे उनसे स्ट्रांग रूम की निगरानी की जा रही है।    मंगलवार को सीओ यातायात विजय चौधरी ने वहां पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस कर्मियों को अधिकारियों के आदेशों के बगैर किसी को भी केंद्र में नए फटकने देने के निर्देश दिए। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की निगरानी को भी परखा और ऑपरेटर को स्ट्रांग रूम पर 24 घंटे नजर बनाए रखने गए निर्देश दिए।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |    

admin

May 9, 2024

सड़क दुर्घटनाओं में विवाहिता समेत तीन घायल

खेकड़ा, 09 मई 2024  (यूटीएन)। बड़ागांव मार्ग पर मंगलवार को हुई दो दुर्घटनाओं में एक विवाहिता सहित तीन लोग गंभीर रूप में घायल हो गए। चिंताजनक हालात के चलते विवाहिता सहित दो को उपचार के लिए दिल्ली ले जाया गया। पुलिस को दोनों घटनाओं के जानकारी दे दी गई।   थाना चांदीनगर के मंसूरपुर गांव के रहने वाले धर्मपाल की पुत्रवधू सुरुचि बीमार चल रही है। मंगलवार सुबह धर्मपाल उसे बाइक से खेकड़ा चिकित्सक के यहां उपचार दिलाने ला रहा था। बड़ागांव के पास तेज गति की कार ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे वे दोनों घायल हो गए । गंभीरावस्था के चलते सुरुचि को उपचार के लिए दिल्ली ले जाया गया है ,जबकि धर्मपाल का खेकड़ा में उपचार दिलाया गया।    मंगलवार की सुबह ही बड़ागांव मार्ग पर खेकड़ा के पास खैला गांव के अजय की बाइक में तेज गति के कार ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत के चलते उपचार के लिए उसे दिल्ली ले जाया गया है। बताया जाता है कि अजय दिल्ली में नौकरी करता है। वह खेकड़ा से ट्रेन से रोजाना दिल्ली जाता आता है। सुबह भी वह ट्रेन से दिल्ली जाने के लिए बाइक से खेकड़ा आ रहा था। कोतवाली प्रभारी राजबीर सिंह का कहना है कि ,दोनों घटनाओं के तहरीर मिल गई है। आरोपी कार चालकों की पता लगाया जा रहा है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 9, 2024

अगेती धान से बदल रही किसानों की किस्म ,अप्रैल- मई में रोपाई , तो जुलाई में फसल तैयार!

खेकड़ा,09 मई 2024  (यूटीएन)। किसान अगेती धान की फसल लगाकर दोगुना मुनाफा कमाने में जुटे है। क्षेत्र में गेहूं कटाई के साथ ही साठा धान लगाने का क्रम शुरू हो गया है। हालांकि अधिक सिंचाई मांगने वाली साठा धान से कृषि वैज्ञानिक सहमत नही है। क्षेत्र में इन दिनों अनेक किसान अगेती धान की रोपाई में जुटे है। अप्रैल मई में रोपाई कर साठ दिन में जुलाई में फसल तैयार होकर काट ली जाती है। फिर से अगस्त में नई रोपाई के लिए खेत तैयार कर लेते हैं। इससे अगेती धान बोकर दो फसल लेना किसान के लिए वरदान बना हुआ है। साठ दिन में तैयार होने वाली गर्मी के मौसम की धान को किसान साठा धान के नाम से जाशते हैं।    हालांकि इस फसल को किसान बहुत कम लगाते हैं, क्योंकि इस फसल को लगाना एक चुनौती भरा है। किसान ब्रहम यादव, गजेन्द्र आदि ने बताया कि अगेती साठा धान मुनाफे के सौदा है। लेकिन इसकी रोपाई और कटाई दोनों में मुश्किलें आती हैं। अप्रैल में बीज की बुआई होती है। मई के शुरू में लगाते हैं। साठ दिन बाद जुलाई के अंत में काट लेते है। फिर अगस्त में दोबारा धान रोपाई की तैयारी हो जाती है। ऐसे में एक खेत में दो बार धान की फसल तैयार हो जाती है। इससे किसानों को अच्छी खासी आमदनी भी हो जाती है।   *क्या बोले कृषि वैज्ञानिक*   कृषि विज्ञान केन्द्र के सस्य वैज्ञानिक डा विकास मलिक ने बताया कि, साठा धान फायदे का सौदा तो है, सबकुछ सही तो एक खेत में दो बार फसल लेकर दोगुना मुनाफा होता है, लेकिन इसको लगाने की मेहनत भी बहुत है। सबसे पहले तो गर्मी को देखते हुए यह सर्द मौसम की धान के मुकाबले अधिक सिंचाई मांगती है।   दूसरे कीट नियंत्रण सही ना होने और तुरंत बाद अगली फसल लेने से उन कीटो को अनुकूल माहौल मिल जाता है ,जिससे फसल बर्बाद होने का भी खतरा बना रहता है। ऐसे में सरकार की ओर से किसानों को साठा धान की रोपाई की लाभ हानि बता दी जाती है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 9, 2024

दो दिन से मृत गौ माता के अंतिम संस्कार को नहीं आया कोई गौभक्त,उठती दुर्गंध से यात्री परेशान

छपरौली,09 मई 2024  (यूटीएन)। क्षेत्र के लूम्ब गांव में टाडा- रमाल रोड पर एक गौमाता कूड़े के ढे पर विगत दो दिन से मृत पड़ी हुई है, लेकिन अभी तक कोई धर्म रक्षक उसके अंतिम संस्कार के लिए आगे नहीं आया। इसबीच आवागमन कर रहे लोगों को उसमें से भयंकर बदबू परेशान करने लगी है । आने जाने वाले बड़ी मुश्किल से मुंह पर हाथ या नाक पर कपड़ा रखकर भागते हुए वहां से निकल रहे हैं । इस सबके बावजूद कोई भी उसको रोड किनारे से हटाने या अंतिम संस्कार के लिए आगे आने वाला नहीं मिल पाया है।   उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गोवंशों के रहने के लिए गौशाला बनवा रखी हैं, फिर भी गोवंश खुले आसमान में रहने को मजबूर हैं। लोगों का कहना है कि  योगी सरकार  गोवंशो पर काफी पैसा खर्च कर रही है ,फिर भी इनकी व्यवस्था नहीं सुधर रही है । प्रदेश सरकार द्वारा गोवंश के लिए इतना पैसा खर्च किया जा रहा है फिर भी आए दिन कहीं ना कहीं रोड पर गाड़ियों से लड़खड़ाकर गोवंश मर रहे हैं कभी-कभी तो बाइक सवार भी दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।   अधिकारी भी इसको नजरअंदाज करते रहते हैं। ऐसा नहीं है कि अधिकारी उस रोड से नहीं गुजरते जहां मृत गोवंश पड़े रहते हैं लेकिनसब अधिकारी देखने के बाद भी पता नहीं क्यों इसे नजरअंदाज कर देते हैं।    गौशाला होने के बावजूद भी यह गोवंश खेतों व रोड पर खुलेआम घूमते रहते हैं यह कभी किसी भी रोड पर चलने वाले मनुष्य पर जानलेवा हमला भी कर देते हैं और कभी कोई वाहन भी इनको टक्कर मार कर फरार हो जाते हैं,लेकिन इस समस्या का समाधान फिर भी नहीं हो पा रहा है।    ऐसा ही एक मामला क्षेत्र के लूम्ब गांव का है, जहां पर टांडा- रमाला रोड पर स्थित अल्पाइन पब्लिक स्कूल के सामने कूड़े के ढेर पर एक मृत गाय दो दिन से पड़ी है।गाय को आवारा कुत्ते नोच नोच कर खा रहे हैं ,जिसमें से इतनी बदबू आ रही है कि स्कूल के बच्चों के साथ-साथ वहां से गुजरने वाले राहगीरों का निकलना भी बडा  मुश्किल हो रहा है।    मनोज , गौतम, मनीष, प्रदीप आदि ग्रामीणों ने बताया कि ,मृत पड़ी गाय की जानकारी कई बार अधिकारियों को दी, लेकिन किसी ने भी कोई सुनवाई नहीं की।इस बारे में ग्राम प्रधान बहादुर सिंह ने बताया कि, मामला जानकारी में नहीं था,जल्द ही मृत पड़ी गाय को जेसीबी मशीन से गड्ढा खुदवा कर अंतिम संस्कार करा दिया जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 9, 2024

जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न हुई

मथुरा,09 मई 2024  (यूटीएन)। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता नहर, उप जिलाधिकारी मांट, महावन, सदर तथा छाता से विगत वर्षो का बाढ़ के दृष्टिगत यमुना के अधिकतम व न्यूनतम जल स्तर का तुलात्मक जानकारी लेते हुए विगत वर्षो में की गयी तैयारियों व प्रभाव क्षेत्र की जानकारी ली। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि बरसात से पहले सभी नालों की साफ सफाई कराना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के बिना अनुमति के कोई भुगतान न हो पाए ये सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने देवरहा बाबा, केशीघाट, विश्राम घाट सहित यमुना नदी के किनारों की सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा किया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता नहर को निर्देश दिए कि यमुना में बाढ़ की सम्भावना के दृष्टिगत आपस में सभी अधिकारियों से संपर्क करते रहें। उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ व्यवस्था को नियंत्रित रखने में किसी प्रकार की कोई भी कमी नहीं होनी चाहिए। राहत सामग्री आदि व्यवस्थाएं स्थानीय स्तर पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बाढ़ क्षेत्र के आस-पास वाले स्थान को भी चयनित कर लिया जाए। बाढ़ से जुड़े सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित रहे, इसके लिए भी स्थानीय स्तर पर समर सेबल पंप, वॉटर टैंकर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जहां नाव लगेगी वहां से शहर या गांव में जाने का रास्ता ठीक होना चाहिए। अगर ठीक नहीं है तो ठीक करा दिए जाएं, जिससे आवागमन बाधित न हो।  वैकल्पिक व्यवस्था में भवन जनरेटर व सोलर लाइट आदि की व्यवस्था पहले सुनिश्चित करें। नाव संचालकों की एक लिस्ट होनी चाहिए, जिससे आवश्यकता पड़ने पर नाव की व्यवस्था हो सके। बाढ़ नियंत्रण कक्ष गोताखोर भी चिन्हित कर लिए जाए।  जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाए। नहर से कनेक्ट सभी तालाबों को पानी से भरा जाए। तालाब के लिए जाने वाले नालों की साफ सफाई पहले से ही रखी जाए। कृषि विभाग अपने स्तर से कृषि संबंधी सभी कार्य योजना बना लें, जिससे कृषकों को कोई परेशानी न हो सके।  बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, अधिशासी अभियंता विकास कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रिंकू सिंह राही सहित सभी उप जिलाधिकारी मौजूद रहे।

admin

May 9, 2024