-
○ From Roots to Regional Rhythms, Legacy Collective Continues to Champion Homegrown Talent with Tips Music
○ Tips Music's Latest Release "Shaitaniyan" Promises to be the Ultimate Party Anthem of 2024
○ सूरमा फिल्म निर्माता दीपक सिंह ने लिखी 'ब्रावो यादव', किताब अमेजन बेस्टसेलर पर ट्रेंड कर रही है
○ काशी के नमो घाट पर होगा नागा चैतन्य और सई पल्लवी की फिल्म तंडेल का नया गाना नमो नमः शिवाय
○ Suicide case: It underscores the urgent need to address the misuse of legal provisions
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
State
4 जून को लख्मीचंद पटवारी कॉलेज में होगी मतगणना , तैयारियों को लेकर हुई प्रारंभिक बैठक
बागपत,17 मई 2024 (यूटीएन)। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में मतगणना की तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों की बैठक में आवश्यक निर्देश दिए गए। दो पालियों में संपन्न हुई बैठक में संबंधित अधिकारियों ने प्रतिभाग कर मतगणना से संबंधित प्रारंभिक तकनीकी ज्ञान प्राप्त किया। इस दौरान लख्मीचंद पटवारी डिग्री कॉलेज में 4 जून को 11 बागपत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत 50 विधानसभा छपरौली, 51 बड़ौत व 52 बागपत की होने वाली मतगणना के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि, आज के समय में प्रत्येक अधिकारी को तकनीकी ज्ञान होना अति आवश्यक है। जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा ,जनपद की समस्त टीम ने 26 अप्रैल 2024 को जनपद में मतदान सकुशल संपन्न कराए जाने में अपना योगदान दिया ,इसी तरीके से निर्वाचन के अंतिम पड़ाव मतगणना में भी अपना शतप्रतिशत योगदान दें, जिससे कि मतगणना के संबंध में किसी तरह की कोई समस्या ना हो। कहा कि, टीम भावना के साथ मतगणना संपन्न करानी है । कलेक्ट्रेट सभागार में 160 राजपत्रित अधिकारियों को दो पारियों में प्रारंभिक प्रशिक्षण इस उद्देश्य से दिया गया कि, वह पूर्व में ही अपने मानसिक रूप से मतगणना की ड्यूटी करने के लिए तैयार रहें, जिससे मतगणना के समय किसी तरह की कोई समस्या ना हो। बताया कि ,प्रत्येक विधानसभावार 14 टेबल लगाई जाएंगी, जिसमें एक एआरओ टेबल अलग से लगी होगी। जिसकी चारों तरफ से मजबूत बैरिकेडिंग कराई जाएगी और मतगणना हाल के अंदर फोन कैमरा नहीं जा सकेगा। जिलाधिकारी ने कहा, मतगणना संबंधित समस्त तैयारी से संबंधित अधिकारी अवश्य तैयारी कर लें और मतगणना कराने का सभी को तकनीकी ज्ञान होना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन किया जाए। कहा कि, उस दौरान मतगणना से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नही होनी चाहिए, इसके लिए अभी से तैयारी में जुट जाएं ,जिससे कि मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जा सके। उन्होंने कहा, काउंटिंग हॉल में कोई भी अपना मोबाइल लेकर अंदर नहीं जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मोबाइल फोन काउंटिंग हाल में पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। मतगणना स्थल पर बिना आई कार्ड के किसी का भी प्रवेश नहीं किया जाएगा । बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज वर्मा ,अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष कुमार, मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव जिला विकास अधिकारी हरेंद्र सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भास्कर पांडे आदि अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
May 17, 2024
मातृ दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक प्रोग्राम,बिजवाड़ा की सोनिया कश्यप चुनी गई बेस्ट मदर
बिनौली, 17 मई 2024 (यूटीएन)। जिवाना के सेंट आरवी कॉन्वेंट स्कूल में गुरुवार को मातृ दिवस के उप्लक्षय में समारोह आयोजित किया गया, जिसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। शुभारंभ समाजसेवी अनुराग जैन, निदेशिका चारू जैन व प्रधानाचार्य निर्दोष शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला प्रचारक अरुण कुमार ने विद्यार्थियों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें प्रेरित किया। इस दौरान शिवांश, अगम, आरव, अथर्व, पारस, पूरव, यशस्वी, दीक्षा, कनक आदि छात्र छात्राओं ने ,रंग दे बसंती, बुमरो बुमरो, सारे जहां से अच्छा, तेरी उंगली पकड़ के चला आदि पंजाबी और राजस्थानी आदि लोक संगीत पर नृत्य आदि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से समां बांध दिया। स्कूल निदेशिका चारू जैन ने रैंप वॉक करने वाली माताओ को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सोनिया कश्यप बिजवाड़ा को बेस्ट मदर, एलिगेंट मदर व हैंडसम सन वैशाली राणा बड़ौत, बेस्ट परफॉर्मेंस रूबी जैन बिनोली, सोनिया राणा बड़ौत बेस्ट जोड़ी, स्पार्क ऑफ इवेंट अर्चना व ब्यूटीफुल मॉम शालू वाजिदपुर, बेस्ट कॉस्ट्यूम के लिए अंजलि तोमर व बेस्ट रैंप वॉक के लिए मीनाक्षी व सविता को चयनित किया। रैंप पर कैटवॉक में प्रतिभाग करने वाली माताओ व बच्चों को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश आर्य, मोहनवीर उज्ज्वल, बिजेन्द्र जैन, विपिन, रोमी वालिया, सुमित बालियान, सोनू कुमार, विनीता जैन, वैशाली राणा, रुचि शर्मा,अंजली तोमर, ऋतु, शिवानी, वंशिका,सोनिया राणा आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
May 17, 2024
सेंट एंजेल्स स्कूल में किया गया टॉपर्स विद्यार्थियों को सम्मानित
बागपत, 17 मई 2024 (यूटीएन)। सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल बागपत के छात्र-छात्राओं ने हर बार की तरह इस बार भी शानदार सफलता प्राप्त की। पिछले कई वर्षों से सेंट एंजेल्स के विद्यार्थी सीबीएसई की कक्षा 12 व कक्षा 10 के परीक्षा परिणामों में जनपद बागपत में टॉपर्स रहे हैं। इस बार भी कक्षा 12 व कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया एवं जनपद टॉपर्स की सूची में नाम दर्ज कराया। इस अवसर पर स्कूल कैंपस में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल प्रबंधक अजय गोयल व प्रधानाचार्य दीपक वर्मा ने मेधावी छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम में स्कूल की मेधावी छात्रा हिमाद्री गोयल ने विज्ञान वर्ग में 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बागपत जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। हिमाद्री ने इंग्लिश में 100 अंक, फिजिक्स में 95 अंक, केमिस्ट्री में 95 अंक, बायोलॉजी में 97 व पेंटिंग में 100 अंक प्राप्त किये। इसके अलावा आकांक्षा गर्ग ने 97 प्रतिशत, रोहन वर्मा ने 93.6 प्रतिशत, शौर्य ढाका ने 93 प्रतिशत, काव्या धामा ने 92.8 प्रतिशत, शिवानी धामा ने 91.4 प्रतिशत, सोनिया ने 91.2 प्रतिशत, निशांत व नितिन ने 90.4 प्रतिशत, नव्या ने 90.2 प्रतिशत, आदित्य जिंदल ने 89.8 प्रतिशत, सुहानी ने 89 प्रतिशत, वरुण शर्मा ने 88.8 प्रतिशत, अंकिता रानी ने 88.6 प्रतिशत, सागर ने 87.8 प्रतिशत, रौनक ने 87.4 प्रतिशत व आर्यन ने 87.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में परचम लहराया। कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम में यश मित्तल ने 97 प्रतिशत, यश चौहान ने 95.2 प्रतिशत, यानिका शर्मा ने 94.2 प्रतिशत, स्नेहा जैन ने 93.8 प्रतिशत, मिस्टी गर्ग ने 92.6 प्रतिशत, पूजा चौहान ने 92.4 प्रतिशत, खुशी ने 91.4 प्रतिशत, क्षमा यादव ने 90.8 प्रतिशत, अभिनव बंसल ने 90.6 प्रतिशत, युगांक ने 90 प्रतिशत, नमन ने 89.2 प्रतिशत, भूमिका ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद टॉपर्स की सूची में नाम दर्ज कराया। मेधावियो ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षकों को दिया। इस अवसर पर बबलेश, राजीव, अमन, शिवम, कुलदीप, मुकेश, अमित, दिवाकर, मनीष, सनोज, गौरव, हनुराज, इमरान, दीपक, अरुण, शिखा, रीना, रुचि, अंजलि, गौरव आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।
Ujjwal Times News
May 17, 2024
लेनदेन के विवाद में मारपीट व फायरिंग
मथुरा,, 17 मई 2024 (यूटीएन)। लेनदेन के विवाद में सौंख रोड पर मारपीट और फायरिंग हो गई। व्यापारी ने पांच लाख की चौथ न देने पर फायरिंग का आरोप लगाया है। वहीं, दूसरे पक्ष ने उधारी के रुपये न देने व हमले का आरोप लगाया है। हाईवे थाने में दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रॉस मुकदमा दर्ज हुआ है। जगदीश प्रसाद बंसल निवासी राधापुरम एस्टेट, हाईवे ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि 13 मई की रात उनकी दुकान बंसल ट्रेडर्स, सौंख रोड पर सजल अग्रवाल निवासी नरसी विहार साथी गौरव अग्रवाल निवासी महाविद्या काॅलोनी, पीयूष गर्ग व चार-पांच अज्ञात साथियों संग आया। पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने लगा। बीच-बचाव में आए भाई सतीश और भतीजे तरुण के साथ मारपीट कर दी। विरोध पर तीन राउंड फायरिंग की और जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। इधर, सजल की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया। आरोप है कि तीन साल पहले जगदीश प्रसाद बंसल को तीन साल पहले रुपये उधार दिए थे। उसी रकम को मांगने गए थे। तभी जगदीश प्रसाद, तरुण, सतीश और पीयूष ने उनके साथ मारपीट की। मामले की जांच की जा रही है। सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर क्रॉस मुकदमा दर्ज किया गया है।
Ujjwal Times News
May 17, 2024
पति ने की पड़ोसन से दुष्कर्म की कोशिश
मथुरा,, 17 मई 2024 (यूटीएन)। गोविंद नगर थाना क्षेत्र के एक क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाली हाथरस की महिला संग पड़ोसी ने दुष्कर्म की कोशिश की। महिला ने मौके से भागकर आबरू बचाई। आरोपी की पत्नी को यह बात पता लगी तो उसने पति के लिए पीड़िता के पैर छूकर माफी मांगी। पीड़िता ने माफी से साफ मना कर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया। पीड़िता ने बताया कि वह हाथरस के सादाबाद गेट इलाके की रहने वाली है। हाल में गोविंद नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर जी-1 इलाके के मकान में किराए पर पति के साथ रहती है। पति घर पर नहीं थे। वह अकेली थी। तभी पड़ोसी मोनू, जो कि उसी घर में किराए के मकान में रहता है। वह कमरे में घुस आया। खुद को निर्वस्त्र करते हुए बदनीयती से दबोच लिया। वह किसी प्रकार से शोर मचाते हुए मौके से भागने में सफल रही। जब मोहल्ले के लोग जुटे तो आरोपी भाग गया। आरोपी की पत्नी उस वक्त कहीं बाहर गई थी। उसे जानकारी दी गई। वह लौटी तो पति के लिए माफी मांगने लगी। इंस्पेक्टर देवपाल सिंह पुंढीर ने बताया कि मामले में पीड़िता की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मोनू के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
Ujjwal Times News
May 17, 2024
रिवर पार्क जैन मंदिर बागपत ने निकाली श्री जी की भव्य रथयात्रा
बागपत, 16 मई 2024 (यूटीएन)। श्री 1008 चिंतामणि पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, जैन नगर रिवर पार्क में मंदिर के छठे स्थापना दिवस के अवसर पर श्री जी की भव्य रथयात्रा गाजे-बाजे के साथ धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। सर्वप्रथम सुबह के समय श्री जी का विधि-विधान व मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक व पूजन किया गया। तत्पश्चात श्री जी की प्रतिमा को रथ में विराजमान कर गाजे- बाजे के साथ रथयात्रा निकाली गई, जिसमें जैन धर्मावलंबियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कीर्तन मंडली द्वारा श्री जी के एक से बढ़कर एक भजन सुनाए जा रहे थे और श्रद्धालु भगवान जी की रथयात्रा के आगे मधुर भजनों पर नाचते-गाते हुए चल रहे थे। रथयात्रा के पांडुकशिला पहुंचने पर श्री जी की विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। पूरा वातावरण श्री जी के जय-जयकारो से गूंज उठा। उसके बाद रथयात्रा पुनः मंदिर पर आकर समाप्त हुई। रथयात्रा के शुभारंभ से पहले प्रथम मानस्तम्भ अभिषेक हेतू लक्की ड्रा निकाला गया। जिसमें श्री जी खवासी का लक्की ड्रा अमित जैन - मिलन फोटो स्टूडियो बागपत, सारथी का लक्की ड्रा संजीव कुमार जैन राजीव कुमार जैन बागपत, कुबेर का लक्की ड्रा सुनील जैन सुशील जैन सरुरपुर, चंवर का लक्की ड्रा राजबाला जैन अमीनगर सराय, दूसरे चंवर का लक्की ड्रा पीयूष जैन बागपत, मानस्तम्भ के अभिषेक हेतू पूर्व दिशा का लक्की ड्रा सुशील जैन बड़ौत वाले, दक्षिण दिशा का लक्की ड्रा सचिन जैन विकास जैन बागपत,पश्चिम दिशा का लक्की ड्रा शलभ जैन बागपत तथा उत्तर दिशा का लक्की ड्रा भारती जैन राजा जैन बागपत के नाम निकला। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष नगेन्द्र जैन गोयल, परम संरक्षक शिखर चंद जैन, महामंत्री ईश्वर जैन, कोषाध्यक्ष अनिल जैन, राहुल जैन, प्रवीण मलिक, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, प्रदीप जैन, रवि जैन, वासु जैन, पारस जैन, पूनम जैन, बबीता जैन, नीलम जैन, संतोष जैन, दीपिका जैन, सचिन जैन, गौरव जैन सहित सैंकड़ों श्रद्धालुगण उपस्थित थे। बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।
admin
May 16, 2024
एआरटीओ बागपत ने 37 हजार 648 पुराने वाहनों के पंजीकरण किये निलम्बित
बागपत, 16 मई 2024 (यूटीएन)। पंजीयन एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन बागपत एके सिंह राजपूत ने मोटर गाड़ी अधिनियम 1988 की धारा 53 की उपधारा 1 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जनपद बागपत में 22 फरवरी 1971 से 30 अप्रैल 2009 तक के पंजीकृत गैर व्यवसायिक वाहनों में 15 वर्ष पुराने पेट्रोल ईधन संचालित 28698 और 10 वर्ष पुराने डीजल इंजन से संचालित 8950 वाहनों का 13 मई 2024 को जारी कार्यालय आदेश-सार्वजनिक सूचना के द्वारा पंजीयन निलम्बित कर दिया। बताया कि पंजीयन का निलम्बन लगातार छह माह तक रहने की स्थिति में वाहन का पंजीयन, पंजीयन अधिकारी द्वारा निरस्त किया जा सकता है। इच्छुक वाहन स्वामी छह माह के अन्दर पंजीयन अधिकारी के समक्ष प्रत्यावेदन देकर एवं वाहन प्रस्तुत कर पंजीयन निलम्बन को समाप्त करा लें एवं एनजीटी के 20 जुलाई 2016 के आदेश के अनुरूप एनओसी प्राप्त कर अपने वाहन को अन्यत्र ले जा सकते है। अगर वाहन स्वामी ऐसा नही करते है तो समय सीमा के समाप्त होने के पश्चात वाहन का पंजीयन निरस्त कर दिया जायेगा। बताया कि 18 सितम्बर 2018 और 30 जून 2020 को राष्ट्रीय अखबार में सूचना और कार्यालय सूचना पट के माध्यम से वाहन स्वामियों को सूचित किया गया था कि सूचना प्रकाशन की तिथि से 90 दिनों के अन्दर 15 वर्ष पुराने पेट्रोल और 10 वर्ष पुराने डीजल वाहन को एनसीआर से अन्यत्र ले जाने हेतु पंजीयन नवीनीकरण कराते हुए अनापत्ति प्रमाण पत्र या वाहन का पंजीयन चिन्ह निरस्त कराये जाने के लिए समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर आवेदन पत्र प्रस्तुत करें। 90 दिनों से अधिक समय व्यतीत हो जाने के बाद 15 वर्ष पुराने 28698 पेट्रोल वाहन और 10 वर्ष पुराने 8950 डीजल वाहन मालिकों की और से कोई आवेदन प्राप्त ना होने की वजह से इन वाहनों का पंजीयन निलम्बित किया गया है। बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।
admin
May 16, 2024
मंड़ौला में नवीन जैन मन्दिर के निर्माण की प्रक्रिया का हुआ शुभारम्भ
गाजियाबाद,16 मई 2024 (यूटीएन)। जनपद गाजियाबाद के ग्राम मंड़ौला में अक्षय तृतीया महोत्सव को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और नवीन जैन मन्दिर निर्माण की प्रक्रिया का शुभारम्भ हुआ। जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर 1008 श्री ऋषभदेव भगवान के प्रथम पारणा दिवस के पावन प्रसंग के अवसर पर आचार्य श्री विद्यासागर गौशाला सुभानपुर मंड़ौला में श्री भक्तामर महामंड़ल का विधान आयोजित किया गया, जिसमें जैन धर्मावलम्बियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। अक्षय तृतीया महोत्सव में श्रद्धालुओं को इक्षु रस का वितरण किया गया, जिसको श्रद्धालुओं ने बड़े ही भक्तिभाव के साथ ग्रहण किया। समस्त महोत्सव परम पूज्नीय अभीक्षण ज्ञानोपयोगी आचार्य श्री 108 वसुनन्दी जी मुनिराज के मंगल आशीर्वाद और परम पूज्नीय मुनि श्री 108 नेमिसागर जी महाराज और परम पूज्नीय ऐलक श्री 105 विज्ञानसागर जी महाराज के पावन सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। अतिशय क्षेत्र जयशांतिसागर निकेतन परिवार मंड़ौला समिति ने महोत्सव में आने वाले सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अतिशय क्षेत्र जयशांतिसागर निकेतन परिवार मंड़ौला के चेयरमैन प्रवीण जैन, अध्यक्ष अनिल जैन, महामंत्री अंकित जैन, कोषाध्यक्ष संजय कुमार जैन, नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, ज्योति दीदी, नंदिनी दीदी, रिजुता दीदी, नमन जैन सरूरपुर, राजा जैन, पारस जैन सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे। बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।
Ujjwal Times News
May 16, 2024
आंगनबाडी केन्द्रों के प्री स्कूलों में प्राथमिक विद्यालयों की अपेक्षा छोटे बच्चे, कार्यकर्त्रियों ने मांगा ग्रीष्म अवकाश
खेकड़ा,16 मई 2024 (यूटीएन)। प्राथमिक स्कूलों में चार दिन बाद यानि 20 मई से ग्रीष्म अवकाश होने जा रहा है। ऐसे में प्री स्कूल में बदल चुके आंगनबाडी केन्द्रों की संचालिकाओं ने भी ग्रीष्म अवकाश दिए जाने की मांग की है। प्रदेश भर में 19 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो जाएंगे तथा इसके बाद ये स्कूल 16 जून को खुलेंगे , लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से प्री स्कूल में परिवर्तित हो चुके आंगनबाडी केन्द्रों को अवकाश नहींं दिया जाता है। ऐसे में भीषण गर्मी में आंगनबाडी केन्द्रों पर मात्र 6 वर्ष से छोटे बच्चों का आना ,उनके स्वास्थ्य पर भी असर डाल सकता है। क्षेत्र की आंगनबाडी बबीता, अनिता, ममता आदि ने सीएम योगी आदित्यनाथ से आंगनबाडी केन्द्रों को भी अवकाश देने की मांग की है। उनका कहना है कि ,अब आंगनबाडी केन्द्र भी प्री स्कूल में बदल चुके हैं‌ ऐसे में स्कूलों के अवकाश का नियम इन प्री स्कूलों पर भी लागू किया जाना चाहिए। दलील देते हुए कहा कि, प्राथमिक स्कूलों की अपेक्षा आंगनबाडी केन्द्रों पर तो ओर भी छोटे बच्चे होते हैं, जिनको गर्म हवाओं से बचाने की जरूरत अधिक है। एसडीएम ज्योति शर्मा का कहना है कि ,आंगनबाडी कार्यकर्त्रियों की मांग को शासन तक पहुंचाया जाएगा। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
May 16, 2024
नलकूपों से चोरी के सामान सहित दो पकडे , पुलिस ने घटना के खुलासे का किया दावा
खेकड़ा, 16 मई 2024 (यूटीएन)। कोतवाली पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार करते हुए खेकड़ा और बसी गांव के जंगल में नलकूपों पर हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करने का दावा किया है। चोरों के पास से चोरी का सामान भी बरामद करने की बात भी कही गई है। खेकड़ा और बसी गांव के जंगल में 4 अप्रैल की रात में तीन नलकूपों में चोरी की गई थी। खेकड़ा के औरंगाबाद मोहल्ले के किसान महेंद्र के नलकूप से चोर खेतों की जुताई करने वाला टीलर, आटा पीसने की चक्की और अन्य कृषि यंत्र, बसी गांव के किसान सहेन्द्र के नलकूप से चोर कल्टीवेटर, हल, लोहे का ड्रम, हैरो, स्प्रे मशीन, अनाज निकालने की मशीन का धुरा और पहिया, बसी के ही रोहित के नलकूप से चोर खेत जुताई करने वाला ट्रीलर और अन्य कृषि यंत्र चोरी कर ले गए थे। 5 अप्रैल को किसानों ने घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कोतवाली प्रभारी राजबीर सिंह का कहना है कि, दो अभियुक्तों को गिरफतार कर तीनों नलकूप पर चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है। गिरफतार अभियुक्त मेरठ के धौलडी का नाजिम और बागपत के सुभानपुर का राहुल है। दोनों का चालान कर जेल भेज दिया गया। *बसी जंगल में नौ नलकूप बीती रात चोरों ने उखाडे* वहीं दूसरी ओर नलकूपों पर चोरी रुक नहीं रही है। बीती रात फिर एकबार बसी गांव के जंगल में चोरों ने नलकूपों पर चोरी की। किसान जयबीर, कर्मपाल, महेन्द्र, सूरजभान, विजयपाल, मनीष, बिल्लू आदि के नलकूपों से इलेक्ट्रिानिक्स सामान ले गए। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
May 16, 2024