State

विश्व के प्रथम पत्रकार महर्षि नारद मुनि के प्राकट्य दिवस पर किया नमन

बडौत, 26 मई 2024  (यूटीएन)। तहसील क्षेत्र में जगह-जगह मनाई गई भगवान् विष्णु के परमभक्त तथा तीनों लोकों में संचार क्रांति के जनक व प्रथम पत्रकार आचार्य नारद मुनि की जयंती । ब्राह्मण समाज के लोगों ने आचार्य नारद मुनि को नमन करते हुए उनके द्वारा बताई गई नीति को अपनाने पर बल देते हुए संस्कृति पब्लिक स्कूल शबगा के प्रधानाचार्य हरि दत्त शर्मा ने कहा कि, वेदों और उपनिषदों के मर्मज्ञ आत्मज्ञानी नैत्यिक ब्रह्मचारी त्रिकालज्ञ इतिहास ।   और पुराणों की विशेषज्ञ न्याय एवं धर्म के ज्ञाता शिक्षण जगत के व्याकरण आयुर्वेद ज्योतिष के प्रकांड विद्वान संगीत विशारद धर्म देवदूत संचार क्रांति के जनक सृष्टि के प्रथम पत्रकार विष्णु के भक्ति में लीन रहने वाले छठे मानस पुत्र ब्रह्म ऋषि महर्षि मुनि नारद का आज प्राकट्य उत्सव जेठ मास की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को हुआ था।    कहा कि, राक्षसों और देवताओं की समस्याओं के लिए पहले ही सचेत करने वाले मुनि नारद, सृष्टि के प्रथम पत्रकार हैं, जिन्हें तीनों लोकों में कहीं भी बेरोकटोक आने जाने व जानने का अधिकार है।  प्रधानाचार्य हरिदत्त शर्मा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि, ब्राह्मण समाज तथा पत्रकार जगत् के प्रेरणास्रोत नारद मुनि के बताए मार्ग पर चलते हुए मंजिल आसान होगी।     स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |  

Ujjwal Times News

May 26, 2024

मारपीट के आरोपी दबंगों के खिलाफ कार्रवाई न होने से पीड़ित ने एसपी से की शिकायत

बागपत, 26 मई 2024  (यूटीएन)। जनपद के दोघट थाना क्षेत्र में भट्टे पर जा रहे युवक पर गांव के ही दबंग लोगों ने जान से मारने की नीयत से किया हमला। पीड़ित ने एसपी आफिस पहुंचकर की शिकायत ।    दोघट थाने के मौजीजाबाद नांगल गांव के नीटू ने शुक्रवार को बताया कि, गत 17 मई की सुबह जब वह भट्टे पर मजदूरी करने के लिए जा रहा था ,तभी गांव के कुछ दबंग लोगों ने पैसे के विवाद को लेकर उस पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था।गंभीर हालत की वजह से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया था ।   उसने बताया कि वह मजबूरी में आया है क्योंकि ,आरोपी पक्ष मारपीट के बाद भी पीड़ित पर ही झूठा मुकदमा दर्ज कराना चाहता है तथा बार-बार फैसला न करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है । इसी को लेकर पीड़ित ने आज पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि, आरोपी लोग अभी तक भी खुले घूम रहे हैं ,जो किसी भी समय किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।3   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 26, 2024

जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक द्वारा मतगणना स्थल का भ्रमण ,4 जून को लख्मीचंद पटवारी कॉलेज में होगी काउंटिंग

बागपत,26 मई 2024  (यूटीएन)। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली जनपद बागपत की छपरौली ,बड़ौत व बागपत विधानसभा सीटों के लिए लिए खेकड़ा के लख्मीचंद पटवारी डिग्री कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का जिला मजिस्ट्रेट तथा जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह सहित पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय ने भ्रमण किया। इस दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने मतगणना स्थल पर पहुंचकर बैरिकेडिंग व्यवस्थाओं सहित व्यवस्थाओं का जायजा लिया‌।   स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे सहित सुरक्षा व्यवस्था के मजबूत इंतजाम हैं। जिला मजिस्ट्रेटों ने निर्देश दिए कि, बैरिकेडिंग मजबूत तरीके से की जाए और आवागमन वाले स्थान पर बड़े साइनेज बोर्ड लगाए जाएं। उन्होंने कहा, 4 जून को मतगणना होगी, जिसमें मतगणना एजेंट व मतगणना कार्मिक आएंगे।     जिलाधिकारी ने कहा, मतगणना की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है ,जिसमें समस्त तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं। इसबीच जो अभी अपूर्ण हैं, उन्हें समय अंतर्गत पूर्ण कर लिया जाएगा।  मतगणना वाले दिन यानि 4 जून को सुरक्षा व्यवस्था के मजबूत इंतजाम रहेंगे तथा कोई भी बाहरी व्यक्ति बिना पास के मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं कर सकेगा ।इस अवसर पर एसडीएम खेकड़ा ज्योति शर्मा ,एसडीएम बागपत अविनाश त्रिपाठी आदि भी उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 26, 2024

महिलाएं व बेटियां बनें आत्मनिर्भर , चौ हरलाल ट्रस्ट द्वारा शुरू हुआ निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र

अमींनगर सराय,26 मई 2024  (यूटीएन)। चौधरी हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में निःशुल्क सिलाई कढ़ाई केंद्र का शुभारंभ धूमधाम से हुआ।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर के पूर्व चेयरमैन व भाजपा नेता डॉ मांगेराम यादव,मां अम्बा बालिका डिग्री कालेज ग्वालीखेडा के प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता व प्रवीण चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया ।    कार्यक्रम की अध्यक्षता मां अंबा बालिका डिग्री कॉलेज प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता व संचालन एड रणवीर चौधरी ने किया।शिविर में नगर की 45 प्रशिक्षुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ मांगेराम यादव ने कहा कि, सिलाई सीखकर बालिका एवं महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी। केंद्र पर आकर अनुशासन में रहते हुए मिलने वाली शिक्षा भविष्य में सफलता जरूर दिलाएगी। उन्होंने ट्रस्ट के पदाधिकारियों और प्रशिक्षू बेटियों को अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दी ।   कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ राजीव गुप्ता ने कहा कि ,बेटियां घर की शान होती हैं। बेटियां सिलाई व कढ़ाई सीखकर अपना रोजगार कर सकेंगी और भविष्य में दूसरों को सिखा भी सकेंगी। कहा कि, सिलाई का क्षेत्र आज इतना बड़ा हो चुका है  जिसे सीखकर बड़े से बड़ा डिजाइनर बना जा सकता है ।   प्रवीण प्रधान ने बालिकाओं को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बेटी आज किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं है , बल्कि आगे बढ़कर सभी क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर रही हैं । जिला प्रभारी टीना चौधरी ने सभी बालिकाओं और महिलाओं को अनुशासन में रहकर सीखने की हिदायत भी दी ।   चैयरमेन एड रणवीर चौधरी ने सभी अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और धन्यवाद दिया ।इस अवसर पर क्षितिज अहलावत, मन्नू सह, जायदा, शायमा, काजल, इकरा, सोनम, सानिया, सुहाना, फरहाना, शानू, ईशा, पारुल, अंशिका, नाजिया, अरबिया, रोबेजा, अना खान, जरीन, नेहा, अलवीरा, वंशिका तान्या, मुस्कान, गुड्डी, कुमकुम,वर्षा, राधिका, पल्लवी, रिया, सोनी, खुशनसीब और सहरीन आदि उपस्थित रही।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |  

admin

May 26, 2024

भाजपा विधायक योगेश धामा व रालोद के पूर्व विधायक वीरपाल राठी समेत कई दोषी करार

बागपत,26 मई 2024  (यूटीएन)। आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अपर सिविल जज, सीनियर डिवीजन भगत सिंह की कोर्ट ने भाजपा विधायक योगेश धामा, पूर्व विधायक वीरपाल राठी, रालोद के राष्ट्रीय महासचिव सुखबीर सिंह गठीना, राजू तोमर सिरसली, जिवाना के पूर्व प्रधान अखिलेश और सिंघावली अहीर के पूर्व प्रधान रामपाल यादव को दोषी करार दिया है। इन सभी को एक- एक महीने की सजा और 100-100 रुपये जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना अदा नहीं करने पर 7 दिन की सजा बढ़ाई जाएगी।    बता दें कि, इन सभी के खिलाफ वर्ष 2007 के विधानसभा चुनाव के दौरान बिनौली में बड़ौत रोड पर पैठ मैदान के पास सभा में आचार संहिता उल्लंघन करने पर मामला दर्ज हुआ था, जिसकी सुनवाई कोर्ट में चल रही थी। इन सभी को दोषी करार देते ही कस्टडी में लिया गया। विधिक औपचारिकता पूरी करने के बाद सभी को जमानत मिल गई है।    जबकि, इसी मामले में पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित व पूर्व विधायक सतेंद्र सोलंकी कोर्ट में पेश नहीं हुए। पेश न होने पर दोनों पूर्व पूर्व विधायकों के नॉन बेल वारंट जारी किए गए।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 26, 2024

जमानत खारिज करने को न्याय की जीत बताया ,नगरपालिका चेयरपर्सन परिवार ने प्रयागराज हाईकोर्ट का जताया आभार

खेकड़ा,26 मई 2024  (यूटीएन)। नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन नीलम धामा के देवर व उसके साथी को गोली बरसा कर मौत के घाट उतरने के सजायाफ्ताओं की जमानत याचिका खारिज होने को चेयरपर्सन और उनके परिजन न्याय की जीत बता रहे हैं। उन्होंने निर्णय के लिए प्रयागराज उच्च न्यायालय का आभार जताया है।   बता दें कि, कस्बे में फरवरी 2017 में चेयरपर्सन नीलम धामा के देवर पुष्पेंद्र और उसके साथी बासिद को गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया गया था। पुष्पेंद्र के बड़े भाई सुरेंद्र धामा ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पूर्व चेयरपर्सन संगीता धामा के पति रोहतास सहित कर्मवीर, सहदेव, जयवीर, रोहन, रामकुमार, परविंदर को नामजद किया गया था व दो हमलावरों को अज्ञात दर्शाया था। मुकदमे की सुनवाई के बाद बागपत न्यायाधीश ने सातों नामजदो को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।    जेल में रहते हुए इन सभी ने उच्च न्यायालय प्रयागराज में जमानत के लिए रिट दायर की थी। न्यायालय ने मंगलवार को दोनों पक्षों के वकीलों के तर्कों को सुनने के बाद सभी की जमानत याचिका निरस्त कर दी। चेयरपर्सन नीलम धामा, उनके परिजन सुनील धामा व डा सुरेंद्र धामा आदि ने इसे न्याय की जीत बताया। कहा कि, उच्च न्यायालय ने न्याय हित में फैसला कर उनके परिजनों और समर्थको को बड़ी राहत पहुंचाई है। इसके लिए उच्च न्यायालय का आभार व्यक्त करते हैं।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 26, 2024

अवर अभियंता से बदसलूकी कर अभीलेख फाड़ने का प्रयास, मुकदमा दर्ज

अमीनगर सराय, 26 मई 2024  (यूटीएन)। तीन दिन पूर्व क्षेत्र के कमाला गांव के 33/11 विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता के वसूली करने गांव में जाने पर ग्रामीणों ने की बदसलूकी। साथ ही सरकारी अभिलेखों को फाड़ने का प्रयास कर दोबारा गांव आने पर जान से मरने की दी गई धमकी। घटना के संबंध में अवर अभियंता ने चार के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।   33/11विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता विशाल कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि, 20 मई को अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ राजस्व वसूली के लिए गांव गया हुआ था।गांव पहुंचने पर वसूली करने लगे, तो वहां गांव के ही सोनू,जेनू ,जयप्रकाश व जितेंद्र वहां आ गए और उनके साथ गली गलोच करने लगे। जब इसका विरोध किया, तो चारो ने बकायेदारों की सूची फाड़ने का प्रयास किया और सभी को दोबारा गांव में घुसने पर जान से मरने की धमकी दी।     पीड़ित अवर अभियंता विशाल कुमार ने सिंघावली अहीर थाने में घटना की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक एमएस गिल का कहना है कि  सोनू, जेनु ,जयप्रकाश, जितेंद्र के विरुद्ध सरकारी कार्य ने बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 26, 2024

राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी के संबंधी के निधन पर शोक,शहर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

बडौत,26 मई 2024  (यूटीएन)। राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी के संबंधी तथा लखनऊ के प्रसिद्ध समाजसेवी बीसी मिश्रा के निधन के समाचार से स्थानीय शहर कांग्रेस ने शोकसभा आयोजित कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि व रखा दो मिनट का मौन।    शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक में महान समाजसेवी तथा शिक्षा के क्षेत्र में नामचीन संस्था अंबालिका इंस्टिट्यूट के संस्थापक बीसी मिश्रा के निधन पर शोक व्यक्त किया गया तथा उनके कार्यों को हजारों युवाओं के भविष्य को उज्ज्वल करने वाला बताया तथा  भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।    बता दें कि, महान शिक्षाविद बीसी मिश्रा, राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता तथा उत्तर भारत के प्रसिद्ध कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के समधी तथा सीएलपी लीडर विधान सभा सदस्य आराधना मिश्रा मोना के ससुर थे। मिश्रा के लंबी बीमारी से चलते लखनऊ के बड़े चिकित्सालय में निधन  पर बागपत जनपद में कांग्रेसियों में शोक की लहर फैल गई।    शहर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्व बीसी मिश्रा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने वालों में पं घनश्याम शर्मा, चौ रामकुमार सिंह, चौ यशवीर सिंह, शिक्षक नेता मनीष जैन, सुशील कुमार प्रधानाचार्य,संजय कुमार,राकेश कुमार समीम खान, किसान नेता समरपाल, मैनेजर सतपाल शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।संचालन सोनू पंडित बिजरोल ने किया। सुधीर कान्त शर्मा मेरठ, अशोक शर्मा हापुड़, मुकेश शर्मा खतौली आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 26, 2024

घटना के तीन माह बाद कोर्ट के आदेश पर प्रधानपति सहित 9 लोगों के खिलाफ हुई रिपोर्ट दर्ज

बालैनी,26 मई 2024  (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के दत्तनगर गांव में मकान तोड़ने का विरोध करने पर मारपीट कर घायल करने के आरोपी प्रधानपति और उसके साथियो के विरुद्ध कोर्ट के आदेश पर हुई रिपोर्ट दर्ज। पुलिस जांच में जुटी।    दत्त नगर गांव में एक युवक के ऊपर धारधार हथियारो से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। कोर्ट के आदेश पर प्रधानपति सहित 9 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज करते हुए पुलिस मामले की जांच मे जुटी गई है।   घटना के संबंध में गाँव के महेश गिरी ने बताया कि , करीब तीन माह पहले गांव का प्रधानपति अपने साथियो सहित बुलडोजर लेकर उसके भाई राकेश गिरी के मकान पर पहुँचा और उसका मकान तोड़ने लगा। उसके भाई ने इसका विरोध किया, तो उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।   जब वह अपनी जान बचाने के लिये अपने घर मे घुस गया ,तो प्रधानपति अपने साथियो के साथ धारधार हथियार लेकर घर मे घुस आया और भाई राकेश पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।    बताया कि, इस दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने उसे उपचार के लिये पिलाना सीएचसी भिजवाया, लेकिन तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने प्रधानपति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नही की थी। बुधवार को कोर्ट के आदेश पर प्रधानपति लोकेश सहित संदीप, पिंकू, ओमपाल, कांति, सुनीता,रितेश,सचिन और मनोज के खिलाफ गंभीर धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 26, 2024

भीषण गर्मी और हैंडपंप खराब, कुछ कीजिये साहब!

छपरौली, 26 मई 2024  (यूटीएन)। सरकार स्वच्छ जल उपलब्ध कराने का लाख दावा कर ले, लेकिन शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों तक में पेयजल की स्थिति अभी भी जस की तस है।  सरकार ने भीषण गर्मी को देखते हुए इंडिया मार्का हैंडपंपों को शीघ्र मरम्मत कराए जाने का फरमान जारी किया था, इसके बावजूद अधिकतर नल खराब हैं या दूषित जल दे रहे हैं। इस दौरान लोगों के बार-बार शिकायत किए जाने पर भी विभाग मौन है।   छपरौली नगर पंचायत क्षेत्र के इंडिया मार्का हैंडपंपों की स्थिति यह है कि, विभिन्न वार्डों में लगे आधा दर्जन से अधिक हैंडपंप या तो खराब हैं, या फिर दूषित जल दे रहे हैं।अंजान कोई व्यक्ति छपरौली में इंडिया मार्का हैंडपंप देखकर अपनी प्यास बुझाने हैंडपंप पर जाता है, तो तेज आवाज आती है, यह पानी मत पीजिए, यह दूषित पानी है, बीमार पड़ जाएंगे। इसी तरह अन्य पर भी यही सवाल खड़ा होता है। ऐसे में राहगीरों के समक्ष प्यास के चलते , आगे कुआं, पीछे खाई की स्थिति आ जाती है।   लोग मजबूरी में बोतल का पानी खरीद कर पीते हैं। नगर के इलाहबाद बैंक निकट, देवगौड़ा रोड, विद्या मंदिर, पाठशाला रोड, टांडा रोड के अधिकांश इंडिया मार्का हैंडपंपों की स्थिति यही है। यही हालत थाना चौराहे का भी है। यहां भी अधिकतर नल खराब पड़े हैं, जो दूषित जल दे रहे हैंं। कई बार अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई।   वहीं बता दें कि,प्राथमिक विद्यालय के बाहर का हैंडपंप तो पिछले एक साल से खराब है । इस नल को ठीक कराने के लिए कई बार प्रार्थना पत्र भी दिया गया, लेकिन विभाग मौन है। छपरौली निवासी श्रीपाल ने बताया कि, यह नल दो सालों से खराब है। भीषण गर्मी में यहां राहगीर व गांव के कई परिवार के लोग पानी पीते थे। अब नल न होने से दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।    कस्बा निवासी लोगों ने बताया कि कई नल बंद पड़े हैं और लोग दूषित जल पीने को मजबूर हैं।अधिकांश बीमारी भी दूषित जल पीने से होती हैं। वहीं प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में नल का खराब होना विभाग की उदासीनता को दिखाता है, जल्द कार्रवाई नहीं की गई ,तो लोग आंदोलन के लिए भी विवश होंगे। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मेन्द्र खोखर ने बताया कि, नगर क्षेत्र में हैंडपंपों की रिबोरिंग की जानी है, विभाग को लिखा गया है, टीम के आने का इंतजार है, उनके आने पर जल्दी ही स्वच्छ जल मिलने लगेगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 26, 2024