State

अलीगढ़ में अग्निशमन कर्मी की हादसे में मौत, साथी घायल, बालैनी का मूल निवासी था मोहित यादव

बालैनी,28 मई 2024  (यूटीएन)। सड़क हादसे में अग्निशमन कर्मी बाखरपुर गांव निवासी युवक की मौत। साथी गंभीर रूप से घायल। दोनों अलीगढ़ से से डाक लेकर गभाना लोट रहे थे।  रविवार की देर रात करीब 10 बजे हाईवे पर बिधानगर के पास एक अज्ञात गाड़ी टक्कर मार कर चली गई, जिससे जवान की गाड़ी खाई में पलट गई , जिस कारण अग्निशमन विभाग में तैनात मोहित यादव पुत्र बिरेंद्र यादव निवासी बाखरपुर बालैनी की मौत हो गई और साथी निशांत चौधरी निवासी रोहतक हरियाणा गंभीर रूप से घायल हो गया।    बताया कि, देर रात मोहित यादव व साथी निशांत चौधरी हरियाणा, अलीगढ़ मुख्यालय से डाक लेकर गभाना लौट रहे थे । हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों साथियों को गाड़ी से बाहर निकाला और जिला हॉस्पिटल अलीगढ़ लेकर पहुंची ,जहा डॉक्टरों ने मोहित यादव को मृत घोषित कर दिया और साथी निशांत चौधरी हरियाणा को हायर सेंटर भेजा गया, जहां निशांत जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। परिजनों को सूचना मिलते हीकोहराम मचा हुवा है।    मोहित यादव 2021 में अग्निशमन पुलिस में भर्ती हुआ था वह दो भाइयों में छोटा था । पिता बिरेंद्र यादव बालैनी अड्डे पर पेंट की दुकान करते है ,जो मोहित हार्ड़ वेयर के नाम से दुकान है। मोहित के बाबा मंगलू यादव भी यूपी पुलिस में एसआई के पद पर थे ,जो सेवा निवृत्त हो चुके हैं।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 28, 2024

हवन यज्ञ और भंडारे के साथ हुआ श्रीमद् भागवत कथा का समापन

खेकड़ा,28 मई 2024  (यूटीएन)। कस्बे के अहिरान शिव मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का विश्व शांति और सर्वकल्याण की कामना से सोमवार को समापन हो गया। समापन पर हवन यज्ञ और विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।   कस्बे के अहिरान स्थित प्राचीन शिव मंदिर में महिला कीर्तन मंडली भूमिया धाम के तत्वाधान में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का सोमवार को समापन हो गया। कथा व्यास योगेश कौशिक महाराज ने कहा कि, आत्मा को जन्म व मृत्यु के बंधन से मुक्त कराने के लिए भक्ति मार्ग से जुड़कर सत्कर्म करना होगा।   हवन-यज्ञ से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है। यज्ञ से देवता प्रसन्न होकर मन वांछित फल प्रदान करते हैं। कहा कि, श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से व्यक्ति भव सागर से पार हो जाता है। श्रीमद्भागवत से जीव में भक्ति, ज्ञान एवं वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं।   इसके श्रवण मात्र से व्यक्ति के पाप पुण्य में बदल जाते हैं। विचारों में बदलाव होने पर व्यक्ति के आचरण में भी स्वयं बदलाव हो जाता है। कथा के समापन पर श्रद्धालुओं ने व्यासपीठ की आरती उतारी तथा यज्ञ में आहुति दी। विशाल भंडारे में सभी ने श्रद्धा पूर्वक प्रसाद ग्रहण किया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 28, 2024

15 साल तक के बच्चों को एएफपी का खतरा ,डब्ल्यूएचओ के तत्वाधान में स्वास्थ्य विभाग की कार्यशाला

खेकड़ा,28 मई 2024  (यूटीएन)। सीएचसी पर सोमवार को 15 साल तक के बच्चों को एएफपी यानि एक्यूट फ्लैसिट पैरालिसिस से बचाने के लिए डब्ल्यूएचओ के तत्वाधान में स्वास्थ्य विभाग की विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बीमारी के कारण और उससे बचाव पर भी मंथन किया गया।    विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम के तत्वाधान में सोमवार को सीएचसी खेकड़ा के सभागार में 15 साल तक के बच्चों को एक्यूट फ्लैसिट पैरालिसिस से बचाने के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों में अचानक होने वाले लकवा रोग पर चर्चा की गई। एसएमओ डा कुमार गुंजन ने बताया कि , बरसात के मौसम में एक्यूट फ्लैसिट पैरालिसिस से पीड़ित बच्चों की संख्या अधिक देखने को मिलती है ,क्योंकि इसका वायरस बरसात में पानी के जरिए तेजी से फैलता है। समय पर उपचार के जरिए इस रोग से बचा जा सकता है।    बताया कि, एएफपी से पीड़ित रोगी की सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी जानी चाहिए। इससे समय रहते रोग का निर्धारण कर उसका समय पर उपचार किया जा सकता है। बीमारी से ग्रसित बच्चे जब खुले में शौच करते हैं, तो बरसात के पानी से इस बीमारी के वायरस स्वस्थ्य बच्चों को प्रभावित कर देते हैं।   इसकी वजह से बच्चों के शरीर के किसी भी अंग में निशक्तता आ सकती है। बताया कि, यह एक तरह से पोलियो का ही एक प्रकार है, जबकि देश में बीते कुछ सालों में पोलियो का कोई रोगी नहीं पाया गया है,लेकिन पड़ोसी देशों में पोलियो के केस पाए जा रहे हैं। इन देशों से लोगों का आना जाना लगा रहता है। इस वजह से इसके वायरस के आने की संभावनाएं बनी रहती हैं।    कार्यशाला में बताया गया कि,पोलियो की तरह दिखने वाली यह बीमारी एएफपी अभी भी है। कार्यशाला में डबल्यूएचओ के मानिटर मुदस्सर नजर,सीएचसी प्रभारी डा मसूद अनवर, डा ताहिर, डा प्रियंका, डा संतोष, डा मीना, डा माधुरी समेत स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के अलावा क्षेत्र के प्राइवेट चिकित्सक भी शामिल हुए।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 28, 2024

विपक्ष ही नहीं बिजली आपूर्ति की बदहाली पर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री भी चिंतित, ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र

बागपत,28 मई 2024  (यूटीएन)। विद्युत् आपूर्ति की बदहाली पर विपक्ष ही नहीं प्रदेश सरकार के मंत्री भी चिंतित हैं और सुधार के लिए बिजली विभाग के केबिनेट मंत्री को पत्र लिखकर शीघ्र सुधार की मांग की है।    अब जबकि आमचुनाव का अंतिम चरण बाकी है, ऐसे में 24 घंटे बिजली आपूर्ति का मंचों से ढिंढोरा पीटने वाली सरकार के मंत्री ने हकीकत बयान करते हुए बिजली मंत्री को लिखे पत्र में बागपत में बिजली सप्लाई की पोल खोलते हुए बताया कि, जिला मुख्यालय पर 24 , तहसील मुख्यालय पर 21 व ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे की आपूर्ति आदेश को दरकिनार कर यहां 15,12 व 8 घंटे ही सप्लाई हो रही है।    राज्यमंत्री केपी मलिक ने प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री को लिखे पत्र में बताया कि, बिजली लाइन अथवा ट्रांसफार्मर में आई खराबी को भी समय से ठीक नहीं कराया जाता है, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है। बताया कि, बडौत नगर तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में तो बिजली की आपूर्ति की हालत और भी गंभीर बनी हुई है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 28, 2024

डोला गांव में घर में बैठे युवकों पर चाकू व तमंचे से हमला, मुकदमा दर्ज

अमीनगर सराय,28 मई 2024 (यूटीएन)। डोला गांव के रहने वाले युवक पर गांव के ही 5 - 6 लोगो ने चाकू व तमंचे से हमला कर घायल कर दिया।शोर शराबा सुनकर आए पड़ोसियों ने हमलावरों से युवक को बचाया , जबकि हमलावरों ने पीड़ित को शिकायत करने पर जान से मारने की दी धमकी । पीड़ित की तहरीर पर सिंघावली अहीर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।   डोला गांव निवासी साहिब पुत्र ताहिर ने बताया कि, 25 मई की शाम वह अपने तहेरे भाई दिलदार के साथ बैठा हुआ था। तभी अचानक से गांव के आधा दर्जन से ज्यादा युवक घर में घुस आएऔर गाली गलोच करने लगे। इस दौरान भाई दिलदार  ने उन्हें गाली देने से मना किया, तो शेंकी ने तमंचा निकाला और उसकी बट से भाई को घायल कर दिया। अन्य हमलावरों ने चाकू निकालकर दोनों पर हमला कर दिया ,जिसमें काफी चोट आई।    बताया कि,शोर शराबा सुनकर पड़ोस के लोग आए और उन्होंने दोनों को हमलावरों से छुड़ाया। जाते जाते हमलावर शिकायत करने पर जान से मरने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़ित ने सिंघावली थाने में शेंकी , रोहित, आसिफ,राहुल, करण,सहित अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि, उपरोक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच की जा रही है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 28, 2024

कैडवा जंगल में मिला अज्ञात शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाएगी सिंघावली अहीर थाना पुलिस

अमीनगर सराय, 28 मई 2024  (यूटीएन)। संजरपुर कैडवा के जंगल में  पड़ा मिला अज्ञात शव। गांव में  लोगों में दहशत। ग्रामीणों ने पुलिस को दी घटना की जानकारी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की बारीकी से जांच की व फोरेंसिक टीम को बुलाकर शव को पीएम के लिए भेजा।   सोमवार की सुबह कैड़वा के जंगल में करीब पांच बजे खेतों में गए किसानों ने खेत में पड़े शव को देखा ,तो किसान  सहम गए। किसानों ने गांव वालों को शव पड़ा होने की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की कोशिश की तथा ग्रामीणों से भी शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई।    बता दें कि, अज्ञात शव कैडवा निवासी सुमित के खेत में शव पड़ा मिला था व मौके पर तिलपनी व कैडवा के लोग भी पहुंचे ,लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई। घटनास्थल पर डाग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम ने भी जांच की तथा बाद में शव को बागपत पीएम के लिए भेज दिया।   शव के गले में बंधी रस्सी देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि, हत्या कर शव यहां लाकर फेंक दिया गया । वहीं प्रभारी निरीक्षक एमएस गिल का कहना है कि, मरने वाले की उम्र करीब 46 वर्ष है ,लोअर  टी शर्ट पहने हुए है ।प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत होती है ,बाकी पीएम के बाद  ही स्पष्ट हो पाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 28, 2024

जेई और लाइनमैन ने ढीले तारों को ठीक न कराए जाने के कारण उठी चिंगारी ने जला दिए किसान के सपने

बडौत, 28 मई 2024  (यूटीएन)। तैंतीस हजारी बिजली लाइन के तार आपस में टच होते रहने की जानकारी तथा ठीक कराने की मांग करते करते किसान थक गया किंतु , जेई व लाइनमैन की लापरवाही के चलते उठी चिंगारी ने ही आखिरकार किसान की फसल को राख कर दिया। पीड़ित किसान ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से मुआवजा व लाइन ठीक कराने की मांग की है।    ग्राम लुहारी के नाबालिग किसान अनुज कुमार उर्फ प्रेमराज पुत्र गौरव कुमार ने अपने ज्ञापन में बताया कि,उसके ईख की फसल जलकर राख हो जाने के बाद जब वह संबंधित लाइनमैन व जेई से लाइन ठीक कराने के लिए मिला, तो उस समय भी दोनों ने धमकी देते हुए लाइन ठीक न कराने की धमकी दी। दोषी और लापरवाह दोनों के विरुद्ध कार्रवाई, लाइन को ठीक कराने तथा जली फसल का मुआवजा शीघ्र दिलाने की मांग की गई है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 28, 2024

नोटों की खनाखन यानि अवैध रेत खनन, सडकें टूटी, चेक बाउंस हुए ,पर नहीं सुनी गई पीड़ित ग्रामवासियों की

बडौत, 28 मई 2024  (यूटीएन)। नोटों की खनाखन यानि रेत खनन का धंधा। दबंगई और सेटिंग के चलते खूब फलता फूलता है, फिर चाहे किसी को धमकी दे दो, चैक बाउंस हो जाएं, सब चलता रहता है, क्योंकि कोई कार्रवाई न होने के चलते बेबस ग्रामीण और किसान मौन रहना ही बेहतर समझते हैं। लेकिन, जब पानी सर के ऊपर से उतरने लगे तो एकजुट होकर आवाज बुलंद करना भी वे लोग जानते हैं।    तहसील क्षेत्र के कोताना गांव के रेत खनन से पीड़ित किसानों ने तहसील में पहुंचकर अपनी आपस अधिकारियों के सम्मुख रखने की ठानी व कोताना गांव के लोगों ने रेत खनन माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एसडीएम अमरचंद वर्मा के नाम संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार अतुल कुमार रघुवंशी को सोपा । ज्ञापन में ग्रामवासियों ने कहा कि, कोताना गांव में अवैध तरीके से रेत खनन का धंधा नहीं चलने दिया जाएगा, चाहे इसका कुछ भी परिणाम क्यों ना हो।    बताया कि,जागोस गांव से कोताना गांव की लिंक रोड रेत खनन माफियाओं के वाहनों की आवाजाही के कारण पूरी तरह टूट चुकी है, जिसपर साइकिल सवार भी पैदल चलने को मजबूर होता है, ग्रामवासियों के आवागमन की परेशानियों का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है। वहीं कई वाहन चालकों को अपने ट्रैक्टर ट्रॉली खेत में ले जाने के लिए बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ता है।    ज्ञापन में बताया गया कि, गड्ढेदार सड़क पर पलट कर एक मकान पर गिरे रेत के ट्रक के खिलाफ आवाज उठाने पर  गांव के लोगों को खनन माफियाओं द्वारा जान से मारने की भी धमकी दी जा रही है। बताया, सड़क पर खड़े होकर माफिया खुलेआम धमकियां देते हैं । बताया कि,कभी भी ग्रामवासियों और खनन माफियाओं में भारी टकराव हो सकता है ।    ग्राम वासियों ने ज्ञापन के माध्यम से रेत खनन का धंधा बंद करवाने की मांग की । इससे पूर्व में गांव के लोगों ने खनन माफियाओं के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गांव के शिव चौक पर प्रदर्शन किया तथा लगातार 2 दिन तक धरना भी दिया था , लेकिन धरने पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा था। इस दौरान रेत भरे डंपरों को खनन माफियाओं ने अपने स्टैंड पर पहुंचा दिया था। किसानों ने बताया कि, अब कुछ किसानों की जमीन खरीद कर ठेकेदार गांव से बाहर को रास्ता बना रहे हैं , ग्राम वासी उसका भी विरोध प्रकट कर रहे हैं ।    ज्ञापन देने वालों में विजय त्यागी राशो खान संजय त्यागी विनीत शर्मा अख्तर चौधरी शरीफ गयासुद्दीन हरीश चौधरी प्रकाश चौधरी बबलू चौधरी मुकेश त्यागी जाहिद इकराम मोनू कुमार मुकेश खन्ना चौधरी अजय चौधरी धन्ना सिंह मेहरबान मुकेश कुमार लालला महेश सुरेश प्रदीप बाल्मीकि रमेश चौधरी विनोद कुमार के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे तथा बताया कि, रास्ते के लिए किसानों को चेक दिए गए, जो बाउंस हो गये हैं।   ऐसे में पीड़ित किसानों की आवाज सुनी जाए तथा टूटी सडक का निर्माण हो, रेत ढुलाई में लगे वाहनों की गति आबादी व भीड वाले रास्तों पर धीमी रहे, किसानों को दिए गए चेक का भुगतान होने के बाद ही उनकी जमीन में बनाए रास्ते पर वाहनों को चलने दिया जाए।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 28, 2024

ओयो व कोयो होटलों को बंद कराने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन, दी गई आंदोलन की चेतावनी

बागपत, 28 मई 2024  (यूटीएन)। बंद‌ करो भई बंद करो, आयो कोयो बंद करो की जोरदार नारेबाजी करते हुए हिन्दू राष्ट्र रक्षक मंच की ओर से बागपत बडौत खेकड़ा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को दिया गया ज्ञापन। इन होटलों में अनैतिक धंधे होने का लगाया आरोप ।    हिन्दू राष्ट्र रक्षक मंच उत्तर प्रदेश द्वारा जिले में ओयो और कोयो व अन्य नाम से चल रहे अवैध होटलों पर हो रहे अनैतिक कार्यों के खिलाफ एक ज्ञापन उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण बागपत को सौपा गया । बताया गया कि, जिले मे एकाएक ओयो होटलों की बाढ़ सी आई हुई हैं ,जो अन्य नाम से भी संचालित हैं। इतना ही नहीं ऐसे होटल स्कूल कालेजों के आसपास बना दिए गए हैं ,जिनमे अनैतिक धंधे होते हैं तथा जिनका स्कूल कालेज जाने वाले बच्चो पर दुष्प्रभाव पड़ता है।    ज्ञापन में बताया गया है कि,न ही ये होटल विकास प्राधिकरण के मानको को ध्यान मे रखकर बनाये गए हैं ,जो पूर्णतया अवैध हैं। कहा कि,अगर ऐसे होटलों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती हैं तो, हिन्दू राष्ट्र रक्षक मंच आंदोलन करेगा ।    ज्ञापन देने वालों मे जयकुमार कंडेरा, प्रियंका आर्या, सत्यवीर ठाकुर, कपिल शर्मा, राकेश आर्य, पूजा शर्मा, अशोक शर्मा, दीपक मानव, राजीव राजपूत, राजीव विश्वकर्मा, ललित, पारुल भारद्वाज, शुभम भारद्वाज, मीनाक्षी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |    

Ujjwal Times News

May 28, 2024

तत्परता, सौहार्द और अपराध नियंत्रण के लिए बिजनौर एसपी नीरज कुमार जादौन के कार्यकाल का कायल है बागपत

बागपत, 28 मई 2024  (यूटीएन)। जनपद के विभिन्न सामाजिक संगठनों व पदाधिकारियों को बिजनौर के वर्तमान एसपी नीरज कुमार जादौन द्वारा बागपत के पुलिस अधीक्षक के रूप में की गई सेवा, सुरक्षा, सौहार्द के साथ ही अपराध नियंत्रण और ईमानदारी का जलवा , समय समय पर उन्हें सम्मानित करता रहा है।   इसी क्रम में भारतीय वैश्य परिवार महासंघ के पदाधिकारियों ने बिजनौर जाकर उन्हें सम्मानित किया। वैश्य संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मां अम्बा बालिका डिग्री कालेज ग्वालीखेडा के प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता ने बिजनौर जाकर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन से मिलकर , उनको उनकी बहादुरी ईमानदारी और सूझबूझ के लिए सम्मानित किया।   डॉ राजीव गुप्ता पुट्ठी ने बताया, एसपी बिजनौर कार्यालय पर पहुंचकर संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी नीरज गुप्ता के साथ मिलकर एसपी नीरज कुमार जादौन को शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने बिजनौर के एसपी से समाज की सुरक्षा, कानून व्यवस्था, व्यापारियो को सशस्त्र लाईसेंस देने पर भी बातचीत की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वह व्यापारियों का यथोचित सहयोग करेंगे।इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 28, 2024