-
○ एसडीएम ने अवैध खनन में दो जेसीबी मशीन, चार डंपर किये सीज, एफआईआर दर्ज
○ बाईपास तो बन गया पर रेलवे फाटक नहीं खुलता!
○ ट्रैफिक पुलिस पंचकूला ने ड्रिंक एंड ड्राइव के स्पेशल नाके लगाकर काटे चालान
○ जिले के 13 केंद्रों पर 4465 अभ्यर्थियों ने दी पीसीएस प्री परीक्षा
○ सिरसली के जंगल में शिकारियों के खटके में फंसा तेंदुआ, 4 घंटे के बाद किया गया रेस्क्यू
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
State
जिलाधिकारी द्वारा नगला अगरी में ₹ 1 करोड़ 60 लाख की लागत से तैयार हो रहे गौ संरक्षण केंद्र का निरीक्षण
बागपत, 15 जून 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने ₹1 करोड़ 60 लाख की परियोजना बृहत् गौ संरक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया। यह केंद्र खेकड़ा विकास खंड के ग्राम नगला अगरी में तैयार किया जा रहा है। इस गौ संरक्षण केंद्र में चार शेड व भूसा गोदाम बनाया गया है तथा इसमें 300 गौवंश तक संरक्षित किये जा सकते हैं। माना जा रहा है कि इस बृहद् गौसंरक्षण के शुरू होने से क्षेत्र के या आसपास के इलाके के, जो निराश्रित गोवंश हैं उन्हें लाभ प्राप्त होगा। इस केंद्र को 18 जून तक क्रियान्वित कर दिए जाने के निर्देश आज निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दिए, जिससे कि यहां के आसपास के लोगों को इससे राहत मिल सके और इसका लाभ प्राप्त कर सके। जिलाधिकारी को निरीक्षण में लेबलिंग में कमी लगी, जिसमें उन्होंने सुधार करने के निर्देश दिए और कुछ स्थानों पर इंटरलॉकिंग लगाए जाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पशुओं के चारे के लिए जो खोर बनाई गई थी,उसकी गुणवत्ता को देखा, वहीं शेड में गोवंशों के लिए पंखे की भी व्यवस्था भी मिली। जिलाधिकारी ने कहा, कार्य साफ सुथरा होना चाहिए, क्योंकि स्ट्रक्चर जो एक बार बन जाता है, वह काफी समय तक चलना चाहिए। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी बाल गोविंद यादव उपस्थित रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 15, 2024
योग एवं चरित्र निर्माण शिविर, बेटियों ने सीखे आत्मरक्षा और उत्तम स्वास्थ्य के गुण
बडौत, 15 जून 2024 (यूटीएन)। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के तत्वाधान में चल रहे योग एवं चरित्र निर्माण के आवासीय शिविर में बेटियों को स्वास्थ्य और आत्मरक्षा के टिप्स के साथ ही लाठी चालन भी सिखाया तथा अनुशासन को सुखद जीवन के लिए महती जरूरत बताया। नगर के चौ केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल में आर्य वीरांगना योग एवं चरित्र निर्माण आवासीय शिविर के तीसरे दिन शिक्षिका सुमेधा आर्या ने बेटियों को पीटी, सूर्य नमस्कार ,भूमि नमस्कार के साथ लाठी का अभ्यास कराया। साथ ही आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए। वहीं बेटियों ने भी जूडो कराटे का अभ्यास करते हुए बलिष्ठ बनने का संकल्प लिया। इस दौरान चरित्र निर्माण पाठशाला के सत्र में जिला मंत्री रवि शास्त्री ने कहा कि, अनुशासन में रहना, बंधन नहीं कहलाता, क्योंकि अनुशासन हमेशा सुखदायक है। जबकि बंधन बहुत बार दुखदायी भी होता है। दोनों में यह बड़ा अंतर है। विद्यार्थी अपने जीवन में अनुशासन को आत्मसात् करते हुए अच्छे लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर मेहनत करे। जीवन में कठोर परिश्रम वाले ही सफलता पाते हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामपाल तोमर, आर्य विद्वान धर्मपाल त्यागी, कपिल आर्य, सुरेश आर्य, मीनाक्षी सिसोदिया, सविता आर्या भजनोपदेशक, स्वाति आर्या, परम वेद आदि उपस्थित रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 15, 2024
खिलाडियों के प्रोत्साहन के लिए रालोद कर रहा है रोडमैप तैयार: चौ नीरपाल सिंह
बिनौली, 15 जून 2024 (यूटीएन)। रालोद खेल प्रकोष्ठ की बैठक शनिवार को पुसार में हुई। जिसमें प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि, रालोद खिलाडियों के प्रोत्साहन के लिए तत्पर है। बैठक में नीरपाल सिंह ने कहा कि, ग्रामीण अंचल में विभिन्न खेलों की प्रतिभाएं छिपी हुई हैं। जिनको केवल प्रोत्साहित करने की जरूरत है। जिसके लिए रालोद खेल प्रकोष्ठ हर संभव प्रयास कर रहा है। कहा कि, रालोद सुप्रीम जयंत चौधरी अब केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हैं, अब अधिक प्रोत्साहन खिलाड़ियों को मिल सकेगा। इसके लिए पूरा रोड मैप तैयार किया जा रहा है बैठक में रालोद खेल प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर ने कहा कि, युवाशक्ति देश की रीढ़ है। जिस प्रकार भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौ चरण सिंह ने नारा दिया था कि, देश की तरक्की का रास्ता खेत और खलिहान से होकर जाता है, ठीक उसी प्रकार युवाओं की तरक्की का रास्ता खेलों और खिलाड़ियों से होकर जाता है। बैठक में प्रदेश महासचिव मयंक तरार, रोहित फौजी, युवा जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार, विक्रांत राठी, संजय कुमार आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 15, 2024
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खेकड़ा के संपूर्ण समाधान दिवस में जनकल्याणकारी योजनाओं के कैंप
बागपत, 15 जून 2024 (यूटीएन)। जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से जनपद की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तहसील खेकड़ा में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया, जहां उन्होंने शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, शिकायतें लंबित न रखी जायें, शिकायतों को गम्भीरता से लें। इस दौरान पुलिस विभाग के संबंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय ने सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को निस्तारण के निर्देश दिए। आज तहसील खेकड़ा में कुल 28 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 7 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील बागपतमें 40 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 7 का निस्तारण किया गया तथा तहसील बड़ौत में 42 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 4 का निस्तारण किया गया । संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि, सभी अधिकारी अपने कार्यालयों में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जन समस्याओं को सुनें तथा उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना भी सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने खेकड़ा के तहसील दिवस से नई पहल शुरू की है जिसमें समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं के कैंप लगाए गए। इन कैंपों में आम जनमानस, अपनी आजीविका से संबंधित समस्याओं "यथा-आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, राशनकार्ड, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, लाभार्थीपरक योजनाओं की केवाईसी, पारिवारिक लाभ योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व‌शहरी इत्यादि" के समाधान कराने पहुंचे, लोगों को इन जनकल्याणकारी कैंप का लाभ प्राप्त होता दिखा। जनकल्याणकारी योजनाओं संबंधित एक छत के नीचे लगाए गए इन स्टालों का जिलाधिकारी ने निरीक्षण भी किया । और वहां पर आने वाले जन सामान्य से कैंप का फीडबैक लिया। इस मौके पर उन्होंने बनाए गए प्रमाण पत्र वितरित किए। आज कैंप से संबंधित 45 शिकायतें प्राप्त हुई ,जिसमें से 36 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर डीएफओ राजेश कुमार, एसडीएम ज्योति शर्मा पुलिस क्षेत्राधिकार प्रीता, जिला विकास अधिकारी हरेंद्र सिंह जिला गन्ना अधिकारी अनिल भारती, सहायक आयुक्त मानवेंद्र सिंह, डीएचओ अरुण कुमार दिनेश लीड बैंक मैनेजर राजेश पंत आदि उपस्थित रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 15, 2024
रिश्तों का कत्ल, दो सगे भाइयों ने गोली मारकर की अपने छोटे भाई की हत्या
बडौत, 15 जून 2024 (यूटीएन)। कोतवाली क्षेत्र के गुराना गांव में शुक्रवार देर शाम दो सगे भाइयों ने ही कर दी अपने भाई सगे भाई की हत्या।रिश्तो के कत्ल की खूनी वारदात को अंजाम देने में अपने छोटे भाई से नाराजगी था मुख्य कारण। शादी न होने के कारण बड़े भाई ही छोटे भाई की जान के दुश्मन बन बैठे और रोडवेज चालक छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों बड़े भाई कुंवारे हैं, जो छोटे भाई की शादी होने से अपनी मां और भाभी से नाराज चल रहे थे। बीती रात शराब के नशे में उन्होंने वारदात को अंजाम दिया ।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों हत्यारे भाइयों को हिरासत में ले लिया है और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के गुराना गांव में बीती रात रोडवेज चालक यशवीर सिंह की उसी के दो बड़े भाइयों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना के बाद एएसपी बागपत एनपी सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि, दो भाइयों ने एक भाई की गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या करने वाले दोनों भाइयों को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की पड़ताल की जा रही है। जांच के दौरान सामने आया कि,दोनों हत्यारोपी कुल चार भाई हैं, जिनमें से दो की शादी हो चुकी है, जबकि दो कुंवारे हैं।दोनों कुंवारे बड़े भाई अपनी मां से शादी न होने के कारण अक्सर झगड़ा करते थे। बीती रात पहले तो उन्होंने मां से लड़ाई की और उसके बाद जब मां की तरफदारी में छोटा भाई आया, तो उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक का नाम यशवीर है,जो रोडवेज में बस चालक के पद पर नौकरी करता है।बीती रात यशवीर से बडे उदयवीर व ओंमबीर ने गोली मारकर हत्या कर दी।मृतक की पत्नी ऋतु ने बताया कि, उसके पति की मौत हो गई थी ,जिसके बाद उसे सबसे छोटे देवर यशवीर के बैठा दिया गया था। देवर और जेठ की शादी नही हुई थी, इसी कारण वह अपनी मां और भाई से अक्सर लड़ाई किया करते थे और बीती रात उन्होंने घटना को अंजाम दे दिया । मृतक की पत्नी रितु ने कोतवाली में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 15, 2024
मठ, मंदिरों की जमीन पर भू माफियाओं के कब्जे
मथुरा,15 जून 2024 (यूटीएन)। जनपद के थाना जैत इलाके में मंदिर की वेश कीमती जमीन पर विवाद जारी था जिसने एसडीएम छाता की कोर्ट मै मामला भी विचाराधीन हैं, कई बार भूमाफियाओं द्वारा जमीन पर कब्जे की कोशिश की गई जिसमे पूर्व मैं खड़े हरे पेड़ों मै आग तक लगा दी मंदिर के महंत द्वारा कई बार एसडीएम छाता को मामले मै निष्पक्ष कार्यवाही करने की मांग की पर एसडीएम छाता द्वारा भूमाफियाओं की कार गुजारी पर आखों पर पट्टी बाध कर गांधारी की भूमिका अदा की जा रही है। मामला मथुरा के जैत इलाके के आझाई चौकी का रहा है। कल आझइ चौकी से कुछ बर्दीधारी कर्मी प्राइवेट गाड़ियों में सवार हो विवादित जमीन मै दाखिल हुए उसके पश्चात कानूनगो और पटवारी भी मौके पर पहुंचे। मंदिर पक्ष को जव सूचना मिली तो मंदिर महंत भी मौके पर पहुंच गए वहा देखा कि सरकारी कर्मचारी विवादित जमीन मै घुसे हुए है पूछताछ की गई तो महंत को बताया कि कुछ नाप तोल करनी है। पीछे से भूमाफिया अपने साथ लाव लश्कर के साथ पहुंच गए और साथ मै टैक्टर मै लेकर और बाउंड्री करने के सारे इंतजाम साथ ले गए। मंदिर महंत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकारी अधिकारियों से पूछताछ करनी चाही तभी वर्दी धारी लोगो ने धमकाना चालू कर दिया। जव उच्च अधिकारियों से बात कराने की कहा तो निकल लिए बर्दी धारियों के हटते ही भू माफिया के लोग सक्रिय हो कर हथियारों को लहराते हुए मंदिर महंत की ओर लपकने लगे बढ़ी मुश्किल से महंत ने बहा से निकल कर अपनी जान बचाई भू माफियाओं के लोगो द्वारा मंदिर महंत को इस कदर धमकाया की अगर कही शिकायत की तो तेरे पते भी नही पड़ेंगे कि कहा गायब हो गया मथुरा जिला प्रशासन से लेकर इलाके के मंत्री तक हमारे लोग है सबको इस ज़मीन का प्रसाद पहुंच गया है कोई तेरे काम नही आयेगा। वहा से निकलने के बाद एसडीएम छाता को कई बार कॉल कर अवगत कराने की कोशिश की पर एसडीएम छाता द्वारा कोई रिस्पॉन्स नही दिया गया। इस प्रकार की अचानक घटी घटना से मंदिर महंत काफी डरे हुए हैं मंदिर महंत का कहना है जव मथुरा जनपद का एसडीएम पद पर बैठा व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी का फर्ज नही निभा पा रहा है जिसके संज्ञान मैं सारा मामला है। तो कोन हमारी सुनेगा इसी तरह मंदिर मठ की जमीनों को भूमाफिया कब्जा कर रहे है मंदिर महंत मथुरा प्रशासन की कार्यप्रणाली से आहत हो जल्द योगी आदित्यनाथ के दरबार मै अपना और अपने भगवान का मामला रखेगे। मथुरा, रिपोर्टर-(दुर्गा प्रसाद)।
admin
Jun 15, 2024
धन्यवाद सभा में सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने भरपूर विकास का दिया आश्वासन
छपरौली,15 जून 2024 (यूटीएन)। कस्बे में राष्ट्रीय लोकदल एवं भाजपा के संयुक्त सांसद की जीत पर सांसद ने किया धन्यवाद सभा का आयोजन। विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में लोगों ने किया प्रतिभाग। सभा की अध्यक्षता रालोद जिलाध्यक्ष रामपाल धामा ने कुछ। कस्बे के विधा मन्दिर इण्टर कालेज परिसर में बागपत सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने धन्यवाद सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि,मैं माला पहनने नहीं ,पहनाने आया हूं। मेरे लिए यह चुनौती व परीक्षा का समय भी है। रालोद सुप्रीम जयन्त चौधरी ने मुझ गरीब को संसद में भेजना का जो दायित्व सौंपा है ,उसमें खरा उतरने का कार्य करुंगा व लोकसभा क्षेत्र के भरसक विकास करने का प्रयास करुंगा । सांसद ने कहा कि, यमुना खादर के सीमा व भूमि विवाद निपटाने का कार्य किया जाएगा । धन्यवाद सभा में भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य जयकुमार सरोहा, पूर्व राज्यमंत्री कुलदीप उज्ज्वल,पूर्व विधायक बीरपाल राठी ने सांसद को एक सीधा सादा व्यक्तित्व वाले बताया तथा डॉ राजकुमार सांगवान सभी वर्गों सहित गरीब मजदूर व किसानों की लड़ाई को ससद मे रखने का कार्य करेंगे । धन्यवाद सभा से पूर्व नगर प्रवेश पर चौ चरण सिंह पुस्तकालय के प्रांगण में जाकर सांसद ने भारतरत्न चौ चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सभा का संचालन रालोद नेता सुरेश मलिक ने किया। इन्द्र पाल मलिक, एड जयबीर तोमर, मांगेराम, जयभगवान मलिक , रामकुमार चैयरमेन, मां सुरेश ,चौबीसी चौधरी सुभाष खोखर प्रेमपाल, वीरेंद्र , ओमवीर तोमर आदि उपस्थित रहे । स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 15, 2024
Namita Lal: I believe in luck; I was at the right place at the right time
Mumbai, June 14, 2024 (UTN). For producer-actor Namita Lal, luck plays a very big role in showbiz. The actress who is part of the film Pyar Ke Do Naam, adds that she has witnessed the power of being with the right people at the right time to work out for her. What I call luck is being in the right place at the right time, that's what I call luck. I think that several times when I look back, I was in the right place at the right time. Whether it was my first theatre production, after many decades of being a banker, or how I bumped into this director at a gas station. She was going to do a play and she said she had a role for me in it. It was very unlike me that I agreed because I had a big global job, and yes, that was just probably again the universe giving me what maybe it was manifesting. Talking about manifestations, it is something that I have been doing for a long time. I was a banker and I kept telling people that my first choice was to be an actor. A lot of my colleagues recall that now I have become an actor, director and producer. I used to say very openly in board meetings that I became a banker by accident. I was an actor by heart and passion. I was constantly manifesting it and it came true. so yes, I believe in manifestations,” she says. Talking about how her acting career just unfolded, she says, “I wasn't expecting to be in films at all, I was doing the play Lihaaf on stage, in Singapore. I was playing the role of Rubbo, the masseuse, and I just happened to mention that it should be a film, to my director, who happens to know the director or would-be director of the film in India. A year later, I was shooting for the film, so you call luck or manifestation or going after one’s dreams, it all came true. When you believe in something, and if you dream it, you can do it!” Talking about the importance of academics as a foundation, she says, “Academic qualifications are good in any field. I think it's the basis of the foundation. So yes, while experiences are usually valuable in this industry, and compared to other industries, it could be that academic qualifications are not as important, but again they form a foundation. If you do have the right academic qualification, you have spent your years studying and getting a basic education, then I think it helps in every aspect of life, whether it's confidence or presentation or communication skills. It is based on how much effort and time you have spent on your academics.” Goodwill and references are networking in every profession, says Namita, adding. “I've been a banker as I said, networking and references are important there and it's usually important in the film, theatre and media industry because you are the product. I am the product as there is nothing else I'm selling. So it gets even more important to be able to brand yourself, package yourself, and present a certain face to the world as an actor, writer, producer, or director. It is important to build goodwill on every set that you go to. When I look at other actors, it is just wonderful to see actors who are warm to everybody on the set. I respect everyone around me on set and expect respect as well. So goodwill is important, references are important as much as it is in any other industry but more so in the media industry.” Mumbai-Reporter, (Hitesh Jain).
admin
Jun 14, 2024
Don’t let ambition overpower my basic values and beliefs: Seerat Kapoor
Mumbai, June 14, 2024 (UTN). Seerat Kapoor, who is seen as Mannat in Prateek Sharma and Parth Shah’s (Studio LSD) Rabb Se Hai Dua, feels that though ambition and the drive to excel are very important, she doesn’t let them influence her values and beliefs. She said, “Ambition and drive to excel are very important to actually achieve something, but I also don’t let ambition overpower my basic values and beliefs. I think that staying on course is what takes you far. Easy or faster success is very difficult to handle, even though it can make an instant star. I believe in taking it step by step with full consideration of its consequences in the long run.” Seerat says that, like any other actor, she gets enticed by any and all opportunities that come her way. She added, “I have wonderful mentors and guides who are my family. We discuss everything and make an informed decision about those opportunities.” Asked what she does when she has multiple opportunities to choose from, she said, “In an actor’s career, having more than one opportunity at one point is very common, and you feel very conflicted when that happens since more often than not you are waiting for them for a very long time. When such a situation arises, you have to think practically about all the aspects of those opportunities. What it will lead to and where it will take you eventually, also what is your priority at that point in time.“ Looking back at her career, Seerat says she is blessed with a career that she can be proud of. She said, “Whatever little I have achieved, it has come through hard work and persistence, which drives me to be sincere and dedicated to my work. I still have a long way to go, and I am grateful for it all.” Sharing her thoughts on the environment directly influencing an actor’s performance, she said that she is a very emotional person and gets affected by anything and everything that happens around her. “It does make one very vulnerable, but I also think it is part and parcel of being an actor. If the environment on a set is positive and lively, you can see the result on screen. I am blessed to be working with Studio LSD, as I feel like I am at home working with my family, and that for an actor is a huge blessing,” she ended. Mumbai-Reporter, (Hitesh Jain).
admin
Jun 14, 2024
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: Ruhi's Big Day Turns into Armaan's Emotional Turmoil
Mumbai, June 14, 2024 (UTN). Armaan is ready for the baarat while Abhira thinks about him on the bus. Kajal asks Sanjay if he has spoken to the judge, and Sanjay replies that he is trying. He mentions that Madhav is missing from the hospital, which Vidya overhears. Sanjay makes an excuse, assuring Vidya that Madhav will attend the wedding. Meanwhile, Madhav tries to reach the wedding to stop Armaan, but the auto driver refuses to help him. Krish advises Arman to run away and not marry Ruhi, while Kiara and Aryan encourage him to pursue his love for Abhira. However, Armaan refuses to listen. Krish emphasizes that Armaan is incomplete without Abhira. Charu takes Armaan to dance, and the Poddars join in the celebration. Armaan dreams of Abhira, while Abhira's bus passes through the baarat. They both sense each other's presence. Kaveri notices Arman's concern for Abhira and advises him to move on. Manish assures his brother that he will recover his money, but Swarna doubts his honesty. The Goenkas welcome the Poddars, and Ruhi sees Armaan, who attributes his marriage to Neil and Arohi's blessings. Ruhi lightens the lamp and asks Aarohi and Neil to bless her relationship with Armaan. When the lamp goes out, Ruhi shivers. Swarna does the aarti and welcomes the baarat, but Armaan seems lifeless. Swarna and Surekha reassure Ruhi, wishing her happiness. Abhira stops the bus after receiving a message, and Vidya waits for Madhav. Sanjay tells Kajal that Armaan and Abhira's separation will last another two weeks so Kajal decides to stop the marriage, which Sanjay tries to prevent. Mumbai-Reporter, (Hitesh Jain).
admin
Jun 14, 2024