Education

आविष्कार अभियान प्रतियोगिता में वैष्णवी कुशवाहा व अबुजर अव्वल

बिनौली, 29 सितंबर 2024 (यूटीएन)। ब्लाक संसाधन केंद्र बिनौली पर शनिवार को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता हुई, जिसमें वैष्णवी कुशवाहा व अबुजर अव्वल रहे। प्रतियोगिता में क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के 93 छात्र छात्राओं ने  प्रतिभाग किया, जिसमें जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए प्रथम पांच स्थानों पर रहने वाले विद्यार्थियों का चयन हुआ।   कंपोजिट विद्यालय बरनावा से वैष्णवी कुशवाहा प्रथम, अबुजर द्वितीय, कंपोजिट विद्यालय फजलपुर के मुस्तफा तृतीय, कंपोजिट विद्यालय सूजती की खुशी चतुर्थ तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय दाहा के मनीष पांचवे स्थान पर रहे। बीईओ राशिद अनवर सिद्दीकी ने सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर एआरपी पवन कुमार, अभिषेक गुप्ता, शालू सिंह, कविता सिंह, कपिल वशिष्ठ. ऋषिपाल सिंह, मुकेश कुमार, मनोज राठी, ऋतु, रूबी, रेनू पंवार आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Sep 29, 2024

सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता में शामिल मेधावी छात्राएं की सम्मानित

बागपत, 29 सितंबर 2024 (यूटीएन)। नगर के कोर्ट रोड स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत पेंटिंग, भाषण, लेखन आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कृत व प्रशस्ति पत्र सहित ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। छात्राओं ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा सम्मान पाकर चेहरे खिल उठे। समारोह से पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय ने कहा कि।   समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित होने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। बताया कि, 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुए सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत कई अभियान चलाये जा रहे‌ हैं। इस दौरान कक्षा 6 से 8 तक की छात्राओं के लिए पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आठवीं कक्षा की मंतशा पुत्री रशीद, सातवीं कक्षा की इशिका पुत्री सचिन, सातवीं कक्षा की ही मानसी पुत्री रविन्द्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा कक्षा 9 व 10 के लिए निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दसवीं कक्षा की साजिया व दसवीं कक्षा की ही पूजा शर्मा ने द्वितीय स्थान व कक्षा 9 की मानसी सैनी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।    कक्षा 10, 11 व 12 वीं कक्षा के लिए आयोजित भाषण व संवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान 12 वीं कक्षा की साक्षी, 12 कक्षा की ही साहिबा ने द्वितीय स्थान  व 11 वीं कक्षा की संध्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका छवि श्रीवास्तव ने किया।इस दौरान डीआईओएस धर्मेंद्र कुमार सक्सेना, जिला महामंत्री व सेवा पखवाड़ा के अभियान संयोजक एड बिजेंद्र शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता जसवीर सोलंकी, कार्यक्रम समन्वयक पवन शर्मा,प्रधानाचार्या डॉ प्रीति शर्मा, अध्यापक हुकुम सिंह,अध्यापिका इंदु, वंदना, कृष्णा, सुरक्षा,आशु, मंजू, कविता, रवीना कोमल, रोहित, दीपक आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Sep 29, 2024

मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

बिनौली, 14 अगस्त 2024 (यूटीएन)। तेड़ा के आर्य विद्यालय इंटर कॉलेज में आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। जिसमे मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। समारोह में कक्षा छह की हिमांशी, कक्षा सात के शिवम्, कक्षा आठ की छात्रा आरोही पांचाल, कक्षा नौ के हर्ष पांचाल, कक्षा दसवीं की साक्षी, ग्यारहवी के ईशू व बारहवीं की सपना को अपनी कक्षाओं में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष करण सिंह व पूर्व प्रधानाचार्य धर्मपाल सिंह ने प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिंह देकर पुरस्कृत किया।  समारोह में प्रधानाचार्य डा मनीषा मिश्रा ने अतिथियों को शाल देकर सम्मानित किया। योग प्रचारक विनेश योगाचार्य ने योगासनो के अभ्यास व उनके लाभ बताए। इस दौरान परिसर में बने साईकिल स्टैंड का उद्घाटन भी किया गया। श्याम कुमार के संचालन में हुए समारोह में पूर्व प्रबंधक विजयपाल सिंह, राजवीर सिंह, ग्राम प्रधान विजेंद्र शर्मा, खुशी, अंशु, नैंसी शर्मा, आरिष आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Aug 14, 2024

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की दी जानकारी

बागपत, 08 अगस्त 2024 (यूटीएन)। नगर पालिका परिषद बड़ौत व आईटीसी मिशन सुनहेरा कल के सहयोग से वार्ड नंबर 19 में किसान डायमंड पब्लिक जूनियर हाईस्कूल में स्वच्छता चैंपियन मीनाक्षी सिसोदिया व आईटीसी के क्लस्टर सुपरवाइजर सुनील कुमार द्वारा स्कूल के समस्त शिक्षकगण व छात्र-छात्राओं को स्वच्छ भारत मिशन की जानकारी  दी गई। उन्हें स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत स्वच्छ पाठशाला टू प्वाइंट जीरो के तहत 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वच्छ सारथी क्लब को सम्मानित किए जाने वाले प्रोग्राम की जानकारी दी गई। छात्र- छात्राओं को रंगोली, चित्रकला, वाद विवाद एवं रिसाइकलिंग से बनी राखी प्रतियोगिता के लिए प्रेरित किया गया।   साथ ही समस्त स्टाफ, छात्र- छात्राओं को आईटीसी के सामुदायिक नेतृत्व में विकेंद्रीकृत ठोस कचरा प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत कचरा क्या है ,कचरे के प्रकार ,मोहल्ला समिति गठन, मोहल्ला समिति पदाधिकारी के  कार्य, होम कंपोस्टिंग, कम्युनिटी कंपोस्टिंग की जानकारी दी गई। साथ ही समस्त स्टाफ को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। इस दौरान नगर पालिका परिषद के सफाई खाद्य निरीक्षक वीरेंद्र सिंह तेवतिया सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सत्येंद्र सिंह मीनाक्षी सिसोदिया स्वच्छता चैंपियन आईटीसी मिशन सुनहेरा कल के क्लस्टर सुपरवाइजर सुनील कुमार  प्रधानाचार्य संजीव कुमार, सफाई नायक पिंकी राम सुपरवाइजर सोनू कुमार, मोहित शर्मा व अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।   बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

admin

Aug 8, 2024

आईआईएम संबलपुर के मैनेजमेंट इमर्शन प्रोग्राम में शामिल हुए आईआईएलएम यूनिवर्सिटी के 62 छात्र

संबलपुर, 08 अगस्त 2024 (यूटीएन)। देश के प्रमुख प्रबंधन संस्थानों में से एक आईआईएम संबलपुर ने आईआईएलएम विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए मैनेजमेंट इमर्शन प्रोग्राम (एमआईपी) का आयोजन किया। चार दिवसीय आवासीय मैनेजमेंट इमर्शन प्रोग्राम का उद्देश्य आईआईएम संबलपुर में मैनेजमेंट एजुकेशन के साथ ही विद्यार्थियों को कैम्पस लाइफ का गहन अनुभव प्रदान करना था। 30 जुलाई से 2 अगस्त 2024 के दौरान आयोजित मैनेजमेंट इमर्शन में आईआईएलएम विश्वविद्यालय के 62 छात्र शामिल हुए। इस प्रोग्राम को विभिन्न इंटरैक्टिव सत्रों, कार्यशालाओं और केस स्टडीज़ के माध्यम से फ़्लिप्ड कक्षाओं, व्यावहारिक प्रबंधन अंतर्दृष्टि और व्यावहारिक अनुभव में अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया। आईआईएम संबलपुर के प्रतिष्ठित संकाय सदस्यों और उद्योग विशेषज्ञों ने इस प्रोग्राम को और प्रभावी बनाने में सहायता की।  इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को हिंडाल्को इंडस्ट्रीज को नजदीक से जानने और समझने का अवसर भी मिला। इसके अलावा, उन्होंने एक सोशल आउटरीच कार्यक्रम के हिस्से के रूप में अट्टाबीरा में बुनाई उद्योगों का दौरा भी किया। इस यात्रा ने उन्हें स्थानीय बुनकरों से जुड़ने, उनके शिल्प को समझने और बुनकर समुदाय को एक प्लेटफॉर्म प्रदान करने में आईआईएम संबलपुर के योगदान को समझने का अवसर प्रदान किया। मैनेजमेंट इमर्शन प्रोग्राम के उद्घाटन समारोह में आईआईएम संबलपुर के डायरेक्टर प्रो. महादेव जायसवाल ने कहा, ‘‘आईआईएम संबलपुर में हम अपने कोर वैल्यू- इनोवेशन, इंटीग्रिटी और इन्क्लूसिवनेस को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। परिवर्तन और दूरदर्शी समाधानों को अपनाते हुए, हम परंपरा को आधुनिकता के साथ जोड़ते हैं। भगवान विष्णु के अवतारों से प्रेरित उच्च नैतिक मानकों को बनाए रखते हुए, हम सुनिश्चित करते हैं कि हर कोई मूल्यवान महसूस करे। साथ ही हम ऐसे लीडर्स को बढ़ावा देते हैं, जो नवाचार और नैतिकता में समावेशिता के महत्व को समझते हैं।’’ मुख्य अतिथि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ज्वाइंट प्रेसिडेंट देबाशीष मलिक ने सैद्धांतिक ज्ञान और वास्तविक दुनिया के बीच की खाई को पाटने के महत्व पर जोर दिया और कहा, ‘‘सच्ची लीडरशिप वही है जिसमें टास्क मैनेजमेंट से आगे की बात सोची जाए। इस तरह की लीडरशिप प्रेरित करती है और सशक्त बनाती है। हिंडाल्को हीराकुड में, हम सीखने और विकास के माहौल को बढ़ावा देते हैं, प्रबंधकीय कौशल को बढ़ाते हैं और प्रयोग को प्रोत्साहित करते हैं। असफलता को सीखने के अवसर के रूप में स्वीकार करते हुए, हम सुधार को आगे बढ़ाते हैं। और जो अग्रणी लोग होते हैं, वे जीत और असफलताओं के माध्यम से अपनी टीमों का समर्थन करते हैं, निरंतर सुधार और नवाचार को बढ़ावा देते हैं।’’ चार दिवसीय आवासीय कार्यक्रम को पाँच मॉड्यूल में विभाजित किया गया, जिनमें से प्रत्येक मैनेजमेंट और पर्सनल डेवलपमेंट के महत्वपूर्ण पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करता है। मॉड्यूल का नेतृत्व समरेंद्र मिश्रा, सह-संस्थापक, ओवीओ फार्म, केशव राव, निदेशक कार्मिक, एमसीएल, डॉ. के. गणेश (पार्टनर ग्लोबल लीड, मैकिन्से एंड कंपनी), प्रो. भारत भूषण और आईआईएम संबलपुर के विभिन्न संकाय सदस्यों ने किया।

admin

Aug 8, 2024

गेटवे स्कूल में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर हुई मास्क मेकिंग प्रतियोगिता

बागपत, 31 जुलाई  2024 (यूटीएन)। गेटवे इंटरनेशनल स्कूल बागपत में  अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के उपलक्ष्य में मास्क मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रत्येक वर्ष 29 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य बच्चों को हमारे राष्ट्रीय पशु बाघ के संरक्षण के महत्व को बताना है। विद्यालय में इस प्रतियोगिता के अंतर्गत सभी बच्चों ने हिस्सा लिया तथा अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रकार के टाइगर मास्क बनाए। इस प्रतियोगिता का आयोजन पर प्री-प्राइमरी, प्राइमरी तथा जूनियर विभिन्न स्तरों पर किया गया। जिसके अंतर्गत बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया। प्री प्राइमरी वर्ग से कक्षा एलकेजी से कीशा तथा अनायशा ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा यूकेजी से राव रुहान व नर्सरी से राव फरहान ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान पर यूकेजी के नभ तथा इशिता संयुक्त रूप से रहे।   प्राइमरी वर्ग में आदित्य तथा यशस्वी प्रथम, अर्श आराध्य तथा भविष्य द्वितीय तथा रीतिका भूमिका व संस्कृति तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग कक्षा 4 में अनिरुद्ध, सिया ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा ध्रुव व आराध्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान पर गौरी गरिमा और एकता नैन रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक कृष्णपाल व प्रधानाचार्य अमित चौहान ने कहा कि आज हम सबको पर्यावरण सुरक्षा हेतु संकल्पित होने की आवश्यकता है तथा आने वाली पीढ़ी के लिए बाघ जैसे अन्य वन्य जीव इतिहास न बन जाए, इसके लिए हम सबको प्रकृति दोहन को रोकना होगा। उनकी सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को कारगर करने का पूरा प्रयास करना होगा। सभी बच्चों ने प्रतियोगिता में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया व विजेता छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संध्या, गरिमा, नताशा, शताक्षी, पुष्पा, पूजा  रानी, शिल्पी, गीता, पारुल, ज्योति, अंजू, आनंद आदि ने विशेष सहयोग दिया। इस अवसर पर संजय शर्मा, अजय राणा, प्रतिभा राज, सवेरा, मनोरमा, नदीम आदि मौजूद रहे।   बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

admin

Jul 31, 2024

उन आंखों में आईएएस बनने का सपना था...कहां हैं स्टार गुरु? लोग ढूंढ रहे

नई दिल्ली, 31 जुलाई  2024 (यूटीएन)। विश्वगुरु का ख्वाब संजोए देश की राजधानी। विश्वस्तरीय शहर होने का ढिंढोरा। उसी शहर में कोई होनहार स्टूडेंट राह चलते बिजली के करंट से मर जाता है तो कहीं कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरे पानी में डूबकर मर जाते हैं। ये सबकुछ हो रहा है विश्वस्तरीय शहर में। देश की राजधानी में। उन आंखों में आईएएस बनने का सपना था। उन सपनों को तो छोड़िए, उन आंखों को, उन जिंदगियों को विश्वस्तरीय शहर के सड़े सिस्टम ने लील लिया। ये तो शर्मनाक है ही, उससे तनिक भी शर्मनाक नहीं है, सपनों के सौदागर कथित स्टार गुरुओं की चुप्पी। प्रति स्टूडेंट हजारों-लाखों रुपये वसूलकर आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर आदि बनाने की 'फैक्ट्री' चलाने वाले विकास दिव्यकीर्ति, अवध ओझा, अलख पांडे जैसे सिलेब्रिटी गुरुओं की चुप्पी। कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में डूबकर 3 जिंदगियां खत्म हो गईं, लेकिन दुनिया-जहान के हर विषय पर ज्ञान देने वाले इन स्टार गुरुओं के मुंह से संवेदना का एक बोल तक नहीं फूटा। सोशल मीडिया के इस दौर में स्टार गुरु खुद को किसी सिलेब्रिटी से कम नहीं समझते। बात-बात पर ज्ञान।    बड़ी-बड़ी बातें। रील का चस्का। रील्स में टीचर कम, मॉटिवेशनल स्पीकर ज्यादा। हर मोबाइल में रील के रूप में देखे जाने की हसरत। यू-ट्यूब शॉर्ट्स में छा जाने की ललक। लेकिन ये सर्वज्ञानी स्टार गुरु छात्रों की मौत पर चुप हैं। उनके लिए जैसे ये कोई मुद्दा ही नहीं। भविष्य बनाने, करियर बनाने, कल संवारने की दुकानें सजाकर बैठने वाले ये सपनों के सौदागर उन स्टूडेंट्स की मौत पर चुप हैं जो हो सकता था कि कल आईएएस बनते, आईपीएस बनते, बड़े अफसर बनते। यूपीएससी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट अपने साथियों की मौत से आक्रोशित हैं। विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। सवाल उठा रहे हैं। उनके सवालों में एक सवाल ये भी है कि आखिर कहां हैं विकास दिव्यकीर्ति, अवध ओझा, अलख पांडे और बाकी स्टार गुरु। स्वयंभू सिलेब्रिटी। सपनों के सौदागर। उन्हें उम्मीद थी कि बड़ी-बड़ी बातें करने वाले ये सिलेब्रिटी कलाकार गुरु उनका साथ देने आएंगे। उन्हें समर्थन देने आएंगे। आना तो दूर, उनके मुंह से संवेदना के दो बोल तक नहीं फूट रहे। भारत में कोचिंग सेंटर का बाजार बहुत तेजी से फैल रहा है। एक अनुमान के मुताबिक, अभी कोचिंग इंडस्ट्री 58,000 करोड़ रुपये की है।   2018 तक अनुमान है कि ये बढ़कर 1.33 लाख करोड़ रुपये का विशाल बाजार हो जाएगा। द एनुअल स्टेटस ऑफ एजुकेशन रिपोर्ट 2022 के मुताबिक, देश के ग्रामीण इलाकों में पहली से आठवीं कक्षा के 31 प्रतिशत छात्र प्राइवेट कोचिंग क्लास अटेंड करते हैं। बिहार में तो ये आंकड़ा 71 प्रतिशत और बंगाल में 74 प्रतिशत, झारखंड में 45 प्रतिशत है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पहली क्लास से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी तक, कोचिंग सेंटरों का बाजार कितना विस्तृत है। कई छोटे-छोटे कोचिंग सेंटर और प्राइवेट ट्यूशन सेंटर तो हैं हीं, बड़े कोचिंग सेंटर भी हैं। ये स्टूडेंट से मोटी फीस वसूलते हैं। गरीब मां-बाप के लिए अपने बच्चों को इन कोचिंग सेंटरों में पढ़ाना बहुत मुश्किल है। लेकिन वे अपने बच्चों के मुस्तकबिल के लिए कर्ज के बोझ तक में दब जाते हैं और उन्हें इन कोचिंग सेंटरों में भेजते हैं। इस हसरत के साथ कि मेरा बेटा या बेटी आगे चलकर बड़ा अफसर बनेगा, बड़ी अफसर बनेगी। जरा सोचिए, उन मां-बाप पर क्या गुजर रही होगी जिस क्षण उन्हें पता चला होगा कि उनका बेटा या बेटी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरे पानी में डूब गए। भविष्य बताने वाले बाबाओं की तर्ज पर बिना किसी जवाबदेही के भविष्य बनाने का धंधा चला रहे इन स्टार गुरुओं को होनहारों की मौत से जैसे तनिक भी फर्क नहीं पड़ रहा। यही वजह है कि वे बेशर्मी चुप्पी की मोटी चादर ओढ़ चुके हैं। विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच कुछ गुरु समर्थन देने जरूर जा रहे हैं लेकिन बड़े नाम नदारद हैं।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jul 31, 2024

ये गैस चेंबर से कम नहीं... उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कोचिंग सेंटर्स पर उठाए सवाल

नई दिल्ली, 31 जुलाई  2024 (यूटीएन)। दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर तीन यूपीएससी कैंडिडेट्स की मौत का मुद्दा राज्यसभा में उठा। इस चर्चा में कोचिंग सेंटरों की भूमिका पर भी सवाल उठे। विपक्ष ने शिक्षा के निजीकरण और सरकारी स्कूलों की हालत पर भी चिंता जताई। राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए चर्चा की अनुमति दी। उन्होंने कहा कि यह मामला हमारे युवाओं, शहरी ढांचे और शासन से जुड़ा है। उपराष्ट्रपति धनखड़ ने चर्चा के दौरान कोचिंग सेंटरों पर भी तीखी टिप्पणी भी की। उन्होंने कहा कि कोचिंग एक ऐसा उद्योग बन गया है जहां मुनाफा ही सब कुछ है। अखबारों में हर दिन कोचिंग सेंटरों के पूरे पन्ने के विज्ञापन छपते हैं। इन विज्ञापनों की जांच होनी चाहिए।   *कोचिंग फलता-फूलता उद्योग बन गया*   उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि कोचिंग सेटर्स से जुड़े विज्ञापन पर खर्च होने वाला हर पैसा छात्रों से ही आता है। हर नई इमारत छात्रों के पैसों से बनती है। ऐसे में इस पर लगाम लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कोचिंग सेंटर्स की तुलना गैस चैंबर से किया है। धनखड़ ने कहा कि कोचिंग एक फलता-फूलता उद्योग बन गया है जहां मुनाफा बहुत ज्यादा है। हम हर दिन अखबारों में कोचिंग सेंटरों के पूरे पन्ने के विज्ञापन देखते हैं और इस तरह के विज्ञापनों की जांच करने की जरूरत है। वास्तव में एक ऐसे दृष्टिकोण की आवश्यकता है जो इसे दूर करने में एक लंबा रास्ता तय कर सके।   *बीजेपी-कांग्रेस ने क्या कहा*   राज्यसभा में बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि दिल्ली के कोचिंग संस्थान में हुई घटना में दिल्ली सरकार और एमसीडी की लापरवाही साफ दिखती है। उन्होंने सुझाव दिया कि दिल्ली सरकार को सभी कोचिंग सेंटरों की सूची बनाकर यह जांच करनी चाहिए कि वे नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने देश में बढ़ते कोचिंग उद्योग पर चिंता जताई। उन्होंने इसके लिए 10 साल के एनडीए शासन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से एक ऐसी सरकार सत्ता में है जिसने शिक्षा के पवित्र क्षेत्र का व्यवसायीकरण और निजीकरण कर दिया है।   *राज्यसभा में दिल्ली कोचिंग हादसे की गूंज*   सुरजेवाला ने इस दौरान पिछले 10 सालों में बंद हुए सरकारी स्कूलों और खुलने वाले निजी स्कूलों का आंकड़ा पेश किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा का निजीकरण करने की कोशिश की जा रही है। टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने कहा कि सदन को रेल हादसों, नीट, मणिपुर अशांति, असम बाढ़, किसान आत्महत्या और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर भी उतनी ही गंभीरता और तेजी से चर्चा करनी चाहिए जितनी कि विपक्ष की ओर से उठाए गए मुद्दों पर। आप नेता संजय सिंह ने आरोप लगाया कि दिल्ली के उपराज्यपाल राज्य सरकार को ठीक से काम नहीं करने दे रहे हैं। उन्होंने हालिया घटना को उन कई वर्षों की चूक का नतीजा बताया जब एमसीडी में बीजेपी काबिज थी।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jul 31, 2024

IIM रायपुर: पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट प्रोग्राम की पहली बैच का समापन समारोह

रायपुर, 24 जुलाई  2024 (यूटीएन)। भारतीय प्रबंधन संस्थान रायपुर (IIM रायपुर), जो एक शीर्ष रैंकिंग वाला बिजनेस स्कूल है, ने डिजिटल हेल्थ प्रोफेशनल (CDHP) की पहली पोस्ट-ग्रेजुएट सर्टिफिकेट प्रोग्राम के स्नातक समारोह का आयोजन किया। इस समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. राजीव सिंह रघुवंशी, ड्रग्स कंट्रोलर जनरल (भारत) थे। इस कोर्स को IIM रायपुर और डिजिटल हेल्थ साइंसेज अकादमी (ADHS) ने संयुक्त रूप से पेश किया था। IIM रायपुर के निदेशक प्रो. राम कुमार ककानी ने सभी स्नातक छात्रों का स्वागत किया। ADHS के संस्थापक डॉ. राजेंद्र प्रताप गुप्ता ने छात्रों और शिक्षकों को सम्मानित किया।ADHS के साथ साझेदारी में, IIM रायपुर ने स्वास्थ्य नवाचार नीति और डिजिटल हेल्थ के लिए एक केंद्र स्थापित किया है। इस पहल का उद्देश्य क्षमता निर्माण, नवाचार और नीति विकास के माध्यम से भारत को डिजिटल हेल्थ में एक अग्रणी देश के रूप में स्थापित करना है। कुल 41 छात्रों ने 20 जुलाई 2024 को स्नातक किया, जिनमें से 12 महिलाएं और 29 पुरुष हैं। डॉ. आशीष कुमार गुप्ता को सर्वोच्च अंक के लिए निदेशक प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ। ये छात्र स्वास्थ्य क्षेत्र में विभिन्न पेशेवर पृष्ठभूमियों से आते हैं, जिनमें वरिष्ठ डॉक्टर, सर्जन, दंत चिकित्सक, फिजियोथेरेपिस्ट, नर्स, फार्मास्युटिकल, मेड-टेक और डिजिटल हेल्थ क्षेत्रों के वरिष्ठ पेशेवर, सरकारी अधिकारी और वरिष्ठ अकादमिक शामिल हैं। जिनके पास औसतन 20 वर्षों का कार्य अनुभव है। यह कार्यक्रम एक वैश्विक दृष्टिकोण को शामिल करता है, जिसमें डिजिटल हेल्थ के विश्व-प्रसिद्ध नेताओं और प्रैक्टिशनर्स के साथ सहयोग किया जाता है और दुनिया भर से डिजिटल हेल्थ पर व्यापक दृष्टिकोण और अंतर्दृष्टि प्रदान की जाती है। दुनिया के शीर्ष नेताओं के साथ लाइव इंटरैक्शन सुनिश्चित करते हैं कि शिक्षार्थी न केवल सही ज्ञान से लैस हैं, बल्कि वैश्विक मंच पर नेतृत्व करने के लिए प्रेरित भी हैं। ऑनलाइन डिलीवरी प्रारूप पेशेवरों को विश्व स्तर पर भाग लेने की अनुमति देता है, जिससे एक विविध सीखने का वातावरण बनता है। इस कोर्स के चेयर विश्व के प्रमुख डिजिटल हेल्थ विशेषज्ञ हैं। डॉ. राजीव सिंह रघुवंशी ने ग्रामीण भारत की आवश्यकताओं के प्रति संवेदनशील होने की आवश्यकता पर जोर दिया। अब समय है कि डिजिटल तकनीकों और चिकित्सा विज्ञान का संगम हर समाज के वर्ग को लाभान्वित करे। आइए हम राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित हों। IIM रायपुर के निदेशक डॉ. राम कुमार ककानी ने कहा, “इस कार्यक्रम का उद्देश्य कामकाजी पेशेवरों को डिजिटल हेल्थ में आवश्यक ज्ञान और कौशल से लैस करना है। हमारा दृष्टिकोण दुनिया के सर्वश्रेष्ठ नेताओं को तैयार करना है, जो न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में स्वास्थ्य सेवा के डिजिटल परिवर्तन का नेतृत्व करेंगे। हम डिजिटल हेल्थ में दुनिया का सबसे अच्छा कार्यक्रम बने रहने और डिजिटल हेल्थ में वैश्विक नेताओं को बनाने की इच्छा रखते हैं। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षित नेता डिजिटल उपकरणों के साथ परामर्श कंपनियों, फार्मास्युटिकल कंपनियों, मेड-टेक कंपनियों और। अस्पतालों के साथ काम करते हुए स्वास्थ्य सेवा के भविष्य को आकार देंगे। छात्रों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे अभिनव उत्पाद, परियोजनाएं और कार्यक्रम विकसित करें जो स्वास्थ्य सेवा को पारदर्शी, जवाबदेह और सुलभ बनाएं।” ADHS के संस्थापक डॉ. राजेंद्र प्रताप गुप्ता ने कहा, “भारत ने डिजिटल हेल्थ लीडर्स की पहली बैच तैयार की है, जिनके पास स्वास्थ्य सेवा के डिजिटल परिवर्तन का नेतृत्व करने की क्षमता है। यह डिजिटल हेल्थ साइंसेज अकादमी ने IIM रायपुर के सहयोग से एक अद्वितीय कोर्स के माध्यम से वैश्विक रूप से ऑनलाइन पेश किया - पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन डिजिटल हेल्थ। यह कार्यक्रम पहले बैच के सर्टिफाइड डिजिटल हेल्थ प्रोफेशनल्स (R) को तैयार करता है।”कार्यक्रम निदेशक डॉ. संजीव प्रसाद, डॉ. जिघ्यासु गौर, डॉ. संदीप एस और सुश्री मेविश वैष्णव ने सभी स्नातक छात्रों को बधाई दी।      

admin

Jul 24, 2024

खेकड़ा में 35 शिक्षकों ने दिया सामूहिक त्यागपत्र, खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपे इस्तीफे

खेकड़ा,18 जुलाई 2024 (यूटीएन)। शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा बागपत के नेतृत्व में प्रांतीय आह्वान पर जिले में ऑनलाइन अटेंडेंस, डिजिटलाइजेशन के विरोध में सामूहिक रूप से ब्लॉक खेकड़ा के 35 शिक्षक संकुल अध्यापकों ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। बीआरसी कार्यालय पर खंड शिक्षा अधिकारी को त्यागपत्र भी सोंपा गया।   बता दें कि, प्रदेश सरकार ने मंगलवार को ऑनलाइन अटेंडेंस का निर्णय दो माह के लिए वापिस लेते हुए कमेटी गठित कर दी है,लेकिन अभी भी शिक्षकों का आंदोलन चल रहा है। मंगलवार को 35 शिक्षक संकुल ने अपना त्यागपत्र खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद को सोंप दिया।   इस दौरान संयुक्त मोर्चा से अतुल आत्रेय ने बताया कि ,ऑनलाइन अटेंडेंस और डिजिटलाइजेशन का आदेश केवल दो माह के लिए स्थगित हुआ है। शिक्षकों की मांग टाइम एंड मोशन स्टडी शासनादेश जो कि 14 अगस्त 2020 को जारी हुआ था, जिसमें समस्त प्रकार के अभिलेख डिजिटलाइजेशन करने का था, उसे निरस्त कराने की है। इसलिए संघर्ष अभी जारी है और संघर्ष चलता रहेगा।    इस दौरान प्रदीप दीक्षित, रुपेश चौधरी, हरेंद्र कुमार, विपिन कुमार शर्मा, पूनम, शिवकुमार, हुकम सिंह भूप, नूतन बंसल, ब्रजराज त्यागी, सुमित कुमार, विपिन कुमार, भूपेंद्र कुमार कपिल, अरविंद कुमार चौहान लीना शर्मा, आर्यावर्त, रूबी चौधरी आदि शिक्षण संकुल उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jul 18, 2024