Education

इंटरनेशनल हैंड वॉश डे, स्कूलों में बच्चों को बताया स्वच्छता का महत्व, किया सामुहिक हेंडवॉश

खेकड़ा, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। इंटरनेशनल हैंड वॉश डे पर मंगलवार को क्षेत्र के स्कूलों में बच्चों ने सामूहिक रूप से हाथों को धोया। शिक्षकों ने उनको नियमित रूप से खाना खाने से पहले और शौच जाने के बाद अच्छी तरह हाथ धोने का महत्व बताया। निर्मल भारत अभियान के तहत ब्लाक क्षेत्र के परिषदीय और प्राइवेट स्कूलों में इंटरनेशनल हैंड वाश डे मनाया गया।    कार्यक्रम में सभी बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया व शिक्षकों ने बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है। शास्त्रों में भी कहा गया है कि, पहला सुख निरोगी काया अर्थात् जिसके पास स्वस्थ शरीर है उसके पास संसार की सभी अनमोल वस्तुएं है। भैडापुर के कम्पोजिट विद्यालय में शिक्षिका छाया सिंह ने सभी बच्चों को खाना-खाने से पहले।   और शौच जाने के बाद अच्छे से सभी छह स्टेप अपनाते हुए हाथ साफ करने के लिए प्रेरित किया। क्षेत्र के कई स्कूलों में बच्चों केे साबुन से हाथ धुलवाए गए। मुबारिकपुर स्कूल में सुषमा अरोडा, काठा पाली के अशोक स्मारक हाई स्कूल में ममता देवी, हरचंदपुर के कम्पोजिट स्कूल में आस्था, विनयपुर में सीमा गुप्ता, बडागांव में सुमन, डूंडाहैडा में अरूण मोगा, सुभानपुर में नेहा आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने स्कूल में हेंडवॉश दिवस मनाया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024

नेत्रदान को अपने परिवार की परंपरा बनाएं : रामकिशन शर्मा

बागपत, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। 39 वे राष्ट्रीय नेत्रदान जागरुकता पखवाड़े के अंतर्गत जिला रेड क्रॉस समिति बागपत एवं लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल 321 सी 1 के संयुक्त तत्वाधान में विगत माह आयोजित पोस्टर पेंटिंग एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। ग्लोबल पब्लिक स्कूल सुनेहरा में हुई पोस्टर प्रतियोगिता में तृप्ती व निकिता प्रथम, मुस्कान सैकिंड और स्लोगन प्रतियोगिता में अक्षा प्रथम तथा आदित्य सेकिंड रहा।   सभी को दृष्टि दूत एमजेएफ लॉयन अभिमन्यु गुप्ता पीएमजेएफ ला ईश्वर अग्रवाल, एमजेएफ ला पंकज गुप्ता स्कूल प्रबंधक रामकिशन शर्मा प्रधानाचार्य नीलम शर्मा ने सभी छात्राओं एवं छात्रों को जियालाल प्रेमवती सम्मान स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रबंधक रामकिशन शर्मा ने कहा कि, सभी को अपने परिवार में नेत्रदान की परंपरा प्रारंभ करनी चाहिए। मृत्यु उपरांत नेत्रदान से दो व्यक्तियों के जीवन में रोशनी आ जाती है।   ला अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि, ईश्वर अग्रवाल ने अपने पूज्य माता-पिता की स्मृति में जियालाल प्रेमवती पुरस्कार की स्थापना की है, यह पुरस्कार 15 विद्यालय के विजेता छात्र-छात्राओं को प्रदान किया जाएगा। लायन पंकज गुप्ता ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि, आपको नेत्रदान के बारे में घर परिवार में बताना है व सभी को प्रेरित करना है। इस अवसर पर पूजा शर्मा अभिजीत शर्मा पिंकी शर्मा प्रवेश धामा रिंकी ममता शर्मा सहित  सैकड़ो छात्र छात्राओं ने भाग लिया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024

देश के 19 एम्स में एक साथ पढ़ाई करेंगे मेडिकल छात्र

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों को अब एक ही समय पर देश के 19 एम्स में एक साथ पढ़ाई का मौका मिलेगा। केंद्र सरकार ने एम्स के साथ-साथ सभी केंद्रीय चिकित्सा संस्थानों को मिलाकर नेटवर्क स्थापित किया है, जिसके तहत 3डी एनिमेशन से चिकित्सा छात्रों को मरीजों की बीमारियों और मानव शरीर की रचना से रूबरू होने का मौका मिलेगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार ने एक आदेश में कहा है कि छह सदस्यीय समिति की सिफारिश के आधार पर स्मार्ट क्लासरूम की तरह चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा।   इसके तहत दिल्ली एम्स नोडल केंद्र रहेगा जो ई लर्निंग से जुड़ी पाठ्य सामग्री को एकत्रित करेगा। दिनेश कुमार ने बताया कि सरकार की यह पहल देश के 19 एम्स के साथ साथ चंडीगढ़ पीजीआई, बंगलूरू स्थित निम्हांस, पांडिचेरी स्थित जेआईपीएमईआर, दिल्ली के सफदरजंग, आरएमएल और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के अलावा पूर्वोत्तर राज्यों में स्थित केंद्रीय चिकित्सा संस्थान सहित कुल 50 अस्पतालों पर लागू होगी। अभी देश में कुल एम्स की संख्या 22 है जिनमें से छह पूरी तरह से कार्यरत हैं और 12 एम्स में पढ़ाई के साथ ओपीडी चल रही है। वहीं एक मदुरै एम्स में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हुई है। इस तरह 22 में से 19 एम्स पर यह फैसला अभी लागू रहेगा।   *समिति ने सौंपी है 80 पन्नों की सिफारिश* मंत्रालय ने बताया कि विश्व स्तरीय चिकित्सा शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए काफी समय से बदलाव की चर्चा चल रही है। हाल ही में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने चिकित्सा के पाठ्यक्रम में बदलाव भी किया है। ऐसे में सरकार ने संयुक्त सचिव पुष्पेंद्र राजपूत की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जिन्होंने इस साल अलग अलग बैठक के बाद करीब 80 पन्नों की सिफारिश सौंपी है। इसमें पाठ्य सामग्री को डिजिटल करने व एक साथ सभी केंद्रीय अस्पतालों में उसे पढ़ाया जाना शामिल है, जिसमें 3डी एनिमेशन व एआई का भी उपयोग होगा। अगले दो से तीन वर्ष में देश के सभी 50 केंद्रीय चिकित्सा संस्थानों में यह तकनीक विकसित होगी और सभी एक दूसरे से जुड़ जाएगें।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Oct 13, 2024

जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने किया हिंदी - इंग्लिश राइटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग

बडौत, 11 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। लेखन जितना सुंदर होगा और शुद्ध भी लिखा गया, उतना ही मन निर्मल समझो और सृजन पर होगा ध्यान, के सिद्धांत को चरितार्थ करने के लिए सुपर एजुकेशनल फाउंडेशन बागपत के तत्वाधान में विक्टोरिया पब्लिक जूनियर हाई स्कूल अंगदपुर जौहडी मे हिंदी, अंग्रेजी राइटिंग स्किल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया ।   बता दें कि, यह फाउंडेशन शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है व बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए समय-समय पर शिक्षा से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में उद्देश्य की प्राप्ति के लिए प्रयत्न करता रहता है । फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र तोमर ने कहा कि, फाउंडेशन का उद्देश्य बच्चों के अंदर की प्रतिभा को निखार कर जिले के बच्चों को विकास की ओर ले जाना है।    प्रतियोगिता को सफल बनाने में विभिन्न स्कूलों के डायरेक्टर उपस्थित रहे। इसमें फाउंडेशन के उपाध्यक्ष अग्रवाल, सचिव डॉ के के त्यागी, जितेंद्र जैन, डॉक्टर अरविंद सिंह, तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 11, 2024

कोटा से उत्कृष्टता की विरासत 5 नए परिसरों के शुभारंभ के साथ हैदराबाद पहुँची

कोटा, 09 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। परीक्षा की तैयारी के सिलसिले में उत्कृष्टता का पर्याय बन चुका एलन करियर इंस्टीट्यूट अब अपनी शानदार विरासत को दक्षिण भारत में भी विस्तार दे रहा है। एलन करियर इंस्टीट्यूट ने अब कोटा से आगे बढ़ते हुए हैदराबाद में प्रमुख स्थानों पर पाँच नए परिसरों को लॉन्च करने का एलान किया है। शीर्ष रैंकर्स तैयार करने और अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए अपनी खास पहचान बना चुके एलन के इस कदम को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह कदम दरअसल एनईईटी, जेईई और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के उम्मीदवारों को सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एलन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। साथ ही इससे यह भी सुनिश्चित होता है कि दक्षिण भारत के छात्र अब कोटा में स्थापित समान उच्च मानकों का लाभ उठा सकें। हैदराबाद में एलन के पाँच नए कैम्पस संस्थान की व्यापक दृष्टि का हिस्सा हैं, जिसके तहत अगले तीन वर्षों में 20,000 से अधिक छात्रों को सेवाएं प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। इस तरह संस्थान अकादमिक उत्कृष्टता की अपनी 36 साल की विरासत का लाभ उठाता है। ये परिसर कोटा के प्रसिद्ध क्लासरूम ईकोसिस्टम में प्रशिक्षित अनुभवी संकाय सदस्यों से सुसज्जित होंगे, जो यह सुनिश्चित करेंगे कि छात्रों को उच्चतम स्तर की शिक्षा और मार्गदर्शन हासिल हो सके। हैदराबाद परिसर में भारत भर के स्टार संकाय सदस्य शामिल होंगे, जिनमें कोटा के प्रसिद्ध क्लासरूम ईकोसिस्टम में प्रशिक्षित लोग और अनुभवी शिक्षाविदों की एक टीम शामिल है। यह पूरी टीम मिलकर शिक्षण और निर्देश की उच्च क्षमता सुनिश्चित करती है। पाठ्यक्रम पर अपने त्रुटिहीन फोकस के अलावा, एलन छात्रों केे समग्र कल्याण पर भी जोर देता है। देश भर में हमारे सभी अन्य परिसरों की तरह, हैदराबाद परिसर में भी सभी छात्रों के लिए संकाय और मनोवैज्ञानिक परामर्शदाताओं के साथ सेशन का इंतजाम होगा। यह महत्वपूर्ण सपोर्ट छात्रों को अपनी पढ़ाई और कल्याण के प्रति एक बेहतर और संतुलित दृष्टिकोण बनाए रखने में मदद करता है। हैदराबाद कैम्पस की लॉन्चिंग के अवसर पर आयोजित समारोह में एलन के सीईओ नितिन कुकरेजा और एलन हैदराबाद टीम के साथ भारत की राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम के जाने-माने मुख्य राष्ट्रीय कोच पी. गोपीचंद भी मौजूद थे। कार्यक्रम में बोलते हुए, गोपीचंद ने कहा, ‘‘पिछले कई दशकों से एलन सफलता और अनुशासन का पर्याय रहा है। हैदराबाद में प्रवेश करते ही, वे न केवल केंद्र स्थापित कर रहे हैं - वे शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए एक नया मानदंड भी स्थापित कर रहे हैं। मेरा मानना है कि यह कदम न केवल तेलंगाना से अधिक शीर्ष रैंक वाले खिलाड़ियों को तैयार करेगा, बल्कि छात्रों की एक पीढ़ी को सही मार्गदर्शन और देखभाल के साथ संभावनाओं की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए भी प्रेरित करेगा।’’ एलन के सीईओ नितिन कुकरेजा ने इस अवसर पर कहा। देशभर में छात्रों को सशक्त बनाने की एलन की यात्रा में अगला अध्याय अब हैदराबाद है। उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्धता और समग्र विकास पर ध्यान देने के साथ, हमारा लक्ष्य न केवल शैक्षणिक परिणामों को बदलना है, बल्कि विद्यार्थियों के जीवन को बदलना भी है। इस गतिशील शहर में हमारा प्रवेश हमारे इस विश्वास का प्रमाण है कि हर छात्र को अगर बेहतर मार्गनिर्देशन हासिल हो, तो वह उच्चतम स्तर पर उत्कृष्टता हासिल कर सकता है।’’ भारत के कोचिंग उद्योग में एलन करियर इंस्टीट्यूट की 36 साल की विरासत राष्ट्रीय परीक्षाओं में इसके विद्यार्थियों को लगातार मिलने वाली सफलता से देखी जा सकती है। संस्थान ने पिछले 15 वर्षों में 25 ऐसे छात्रों को तैयार किया है, जिन्होंने आईआईटी-जेईई और एनईईटी/एआईपीएमटी में ऑल इंडिया रैंक-वन हासिल की है। 2024 में, आईआईटी में प्रवेश करने वाले 5 में से 1 छात्र एलन क्लासरूम से होगा। हमारे छात्र वेद लाहोटी ने जेईई एडवांस्ड में ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल की है।  एनईईटी 2024 में, हमारे पांच छात्रों- माजिन मंसूर, प्रचिता, दिव्यांश जितेंद्र, नेहा माने और तेजस सिंह ने ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल की है। इस साल, हमारे 45 छात्रों ने जेईई एडवांस्ड में शीर्ष 100 में स्थान बनाया है और 39 छात्र एनईईटी में शीर्ष 100 में हैं- जो भारत में किसी भी संस्थान से सबसे अधिक है। दक्षिण भारत में एलन के परिसरों के छात्रों ने भी अनुकरणीय परिणाम दिखाए हैं, जिनमें से चार छात्रों ने विश्व प्रसिद्ध मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में जगह बनाई है। इस साल, हमारे पांच छात्रों ने जेईई एडवांस्ड 2024 में शीर्ष 100 में जगह बनाई। दक्षिण में हमारे परिसरों के छात्रों ने चिकित्सा क्षेत्र में भी अविश्वसनीय सफलता की कहानियाँ लिखी हैं, जिनमें 17 छात्रों ने एनईईटी 2024 में 700 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं और 599 छात्रों ने इस प्रतिस्पर्धी परीक्षा में 600 से अधिक अंक हासिल किए हैं। एलन के सभी परिणाम विश्व-प्रसिद्ध ऑडिटर अर्न्स्ट एंड यंग द्वारा मान्य किए जाते हैं, और ऐसी मान्यता हासिल करने वाला एलन पहला शैक्षणिक संस्थान बन गया है।

admin

Oct 9, 2024

रिजल्ट आने के बाद से पोलिटेक्निक छात्रों का हंगामा, परीक्षा देने पर भी गैर हाजिर दिखाने व फेल करने के आरोप

बडौत, 07 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में नगर के पोलिटेक्निक छात्रों का धरना प्रदर्शन। परीक्षा देने के बावजूद अनुपस्थित दिखाए जाने का आरोप। वहीं उत्तर पुस्तिका की री चेकिंग के नाम पर छात्रों से अवैध वसूली का भी जडा आरोप। दिगम्बर जैन पालिटेक्निक के छात्र परीक्षा परिणाम आने के बाद से आक्रोशित हैं। बताया गया कि, मैकेनिकल ट्रेड में 115 परीक्षार्थियों में से मात्र 1 को पास दिखाया गया है।  जबकि अन्यों को गैरहाजिर दर्शाया गया है। इसी तरह सिविल ट्रेड में 120 में से मात्र 20 पास किए गए हैं, जबकि शेष को दहाई से भी कम अंक देकर फेल किया गया है। रिजल्ट आने के बाद से गुस्सा और हंगामा बढता जा रहा है। छात्र आंदोलन पर आमादा हैं। अभी विद्यार्थी परिषद ने समर्थन दिया है, यदि विभागीय सुनवाई व समाधान शीघ्र न हुआ तो, बेमियादी आंदोलन को दूसरे राजनीतिक दलों के छात्र संघ भी समर्थन देने आएंगे, तब स्थिति को संभालनाऔर भी असहज हो जाएगा। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 7, 2024

मिशन शक्ति: बनी एक दिन के लिए प्रधानाचार्या कक्षा 12 की पूजा, चैक की प्रयोगशालाएं

बालैनी, 04 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। श्री कृष्ण इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत इंटरमीडिएट की छात्रा को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या बनाया गया। एक दिन के कार्यभार मे छात्रा ने स्कूल की कार्यप्रणाली को चेक किया और कहा कि, बेटियां अब किसी से कम नहीं हैं। सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के पांचवे चरण के अंर्तगत गुरुवार को बालैनी के श्री कृष्ण इंटर कॉलेज मे इंटरमीडिएट की छात्रा पुजा को एक दिन के लिए प्रधानाचार्य बनाया गया।   कार्यभार संभालने के बाद छात्रा ने कॉलेज में बनी तीनों प्रयोगशालाओ का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान छात्रा ने छात्रो को प्रयोग के संबंध मे विस्तार से जानकारी दी और कहा कि मेहनत करने से हर चीज मुमकिन है, इसलिये सभी अच्छे से मेहनत करें और आगे बढ़ें। कहा कि, बेटिया अब किसी चीज मे कम नहींं हैं और वह भी भविष्य मे उच्च शिक्षा हासिल कर देश की सेवा करेगी। इस दौरान प्रधानाचार्य संजय शर्मा, प्रभा यादव, आरती खन्ना, सतीश कुमार, सचिन सिंह, प्रियंका बंसल, डॉ वेदप्रकाश, मनमोहन शर्मा आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 4, 2024

इंन्द्रप्रस्थ लिटिल किंगडम चुना गया स्वच्छ स्कूल, स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत हुआ चयन

खेकड़ा, 01 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे के इन्द्रप्रस्थ लिटिल किंगडम स्कूल को नगरपालिका की ओर से स्वच्छ स्कूल चुना गया। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।    स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत घर, स्कूल, क्लीनिक, दुकान, प्रतिष्ठान स्वच्छता के आधार पर चयनित किए जा रहे हैं। कस्बे के इन्द्रप्रस्थ लिटिल किंगडम स्कूल को नगरपालिका प्रशासन ने स्वच्छ स्कूल के रूप में चुना।   नगरपालिका के ईओ कृष्ण कुमार भडाना ने बताया कि, स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्कूल के बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। स्कूल को प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस दौरान प्रधान लिपिक नीरज कुमार, सफाई नायक अमरीश कुमार समेत शिक्षिकाएं बच्चे मौजूद रहे।

admin

Oct 1, 2024

आविष्कार अभियान प्रतियोगिता में वैष्णवी कुशवाहा व अबुजर अव्वल

बिनौली, 29 सितंबर 2024 (यूटीएन)। ब्लाक संसाधन केंद्र बिनौली पर शनिवार को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता हुई, जिसमें वैष्णवी कुशवाहा व अबुजर अव्वल रहे। प्रतियोगिता में क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के 93 छात्र छात्राओं ने  प्रतिभाग किया, जिसमें जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए प्रथम पांच स्थानों पर रहने वाले विद्यार्थियों का चयन हुआ।   कंपोजिट विद्यालय बरनावा से वैष्णवी कुशवाहा प्रथम, अबुजर द्वितीय, कंपोजिट विद्यालय फजलपुर के मुस्तफा तृतीय, कंपोजिट विद्यालय सूजती की खुशी चतुर्थ तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय दाहा के मनीष पांचवे स्थान पर रहे। बीईओ राशिद अनवर सिद्दीकी ने सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर एआरपी पवन कुमार, अभिषेक गुप्ता, शालू सिंह, कविता सिंह, कपिल वशिष्ठ. ऋषिपाल सिंह, मुकेश कुमार, मनोज राठी, ऋतु, रूबी, रेनू पंवार आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Sep 29, 2024

सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता में शामिल मेधावी छात्राएं की सम्मानित

बागपत, 29 सितंबर 2024 (यूटीएन)। नगर के कोर्ट रोड स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत पेंटिंग, भाषण, लेखन आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कृत व प्रशस्ति पत्र सहित ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। छात्राओं ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा सम्मान पाकर चेहरे खिल उठे। समारोह से पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय ने कहा कि।   समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित होने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। बताया कि, 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुए सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत कई अभियान चलाये जा रहे‌ हैं। इस दौरान कक्षा 6 से 8 तक की छात्राओं के लिए पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आठवीं कक्षा की मंतशा पुत्री रशीद, सातवीं कक्षा की इशिका पुत्री सचिन, सातवीं कक्षा की ही मानसी पुत्री रविन्द्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा कक्षा 9 व 10 के लिए निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दसवीं कक्षा की साजिया व दसवीं कक्षा की ही पूजा शर्मा ने द्वितीय स्थान व कक्षा 9 की मानसी सैनी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।    कक्षा 10, 11 व 12 वीं कक्षा के लिए आयोजित भाषण व संवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान 12 वीं कक्षा की साक्षी, 12 कक्षा की ही साहिबा ने द्वितीय स्थान  व 11 वीं कक्षा की संध्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका छवि श्रीवास्तव ने किया।इस दौरान डीआईओएस धर्मेंद्र कुमार सक्सेना, जिला महामंत्री व सेवा पखवाड़ा के अभियान संयोजक एड बिजेंद्र शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता जसवीर सोलंकी, कार्यक्रम समन्वयक पवन शर्मा,प्रधानाचार्या डॉ प्रीति शर्मा, अध्यापक हुकुम सिंह,अध्यापिका इंदु, वंदना, कृष्णा, सुरक्षा,आशु, मंजू, कविता, रवीना कोमल, रोहित, दीपक आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Sep 29, 2024