बागपत,  20 जून 2024 (यूटीएन)। दो सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक नेता जितेंद्र तोमर ने कलेक्टर परिसर में सांकेतिक धरना दिया तथा समाधान न होने की स्थिति में 25 जून नियमित धरने की घोषणा की। शिक्षक नेता ने बताया कि, वर्ष 2023-2024 व 2024-2025 में माध्यमिक स्कूलों से सेवानिवृत्त हुए प्रधानाचार्यो, प्रवक्ताओं, शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को उनके जीपीएफ का भुगतान कराया जाए। 
 
तथा ग्राम पंचायत सिरसली के हौद तालाब की खुदाई व सफाई हेतु स्वीकृत 43 लाख 39 हजार रुपए की ग्रांट दिलाने की मांग प्रमुख रूप से की गई है। बताया कि, 12 जून को स्पीड पोस्ट से डीआईओएस व डीएम बागपत को जीपीएफ भुगतान की मांग को लेकर आवेदन किया था तथा 24 मई को सीएम पोर्टल पर भी दर्ज की थी शिकायत, लेकिन नहींं हुआ जीपीएफ की समस्या हल तथा न गाँव के तालाब के लिए मिली ग्रांट। अब वह 25 जून से 11 बजे से 3 बजे तक धरना आंदोलन जारी रखेंगे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |