Technology

श्रमिकों के कल्याण के लिए अभी बहुत कुछ करना बाकी, रालोद की रहेगी प्रभावी भूमिका: संयोग रावत

छपरौली, 02 मई 2024  (यूटीएन)। अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर आयोजित बैठक में रालोद के एससी एसटी प्रकोष्ठ के हस्तिनापुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष संयोग रावत ने कहा कि, संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के हालात बदलने के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है।    रालोद नेता ने कहा कि, मजदूरों के लिए बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर ने एक दिन में 14 घंटे काम करने की जगह 8 घंटे काम करने का कानून बनाया था, जिसे बहुत सी जगह या कहें असंगठित क्षेत्रों में नजरअंदाज किया जाता रहा है, इसके लिए शासन,प्रशासन और विभाग को ध्यान देना होगा।   कहा कि, बड़े-बड़े बांध, संस्थान, कल-कारखाने और अंतरिक्ष तक उड़ानें भी श्रमिक बहनों एवं भाइयों के परिश्रम से ही देश में संभव हो पाई हैं, ऐसे में उनका विशेष ध्यान तथा उनके कल्याण के लिए ऐसी योजनाएं बनें, जिससे मजदूर का बेटा मजबूर होकर मजदूर बनने तक ही सीमित न रहे।साथ ही कहा कि,श्रम के प्रति सम्मान और उनके अधिकारों को मजबूती देने के लिए आज का दिन संकल्प का दिवस है।    इस मौके पर रालोद नेता राहुल रावत , देवेंद्र खोबे , कृष्णा , अशोक नेता, राजपाल सिंह, महकार, बलजोर सिंह आदि ने भी श्रमिक परिवारों के बच्चों के लिए उत्तम शिक्षा के लिए स्कूलों में आरक्षण की सुविधा भी मुहैया कराने का सुझाव दिया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 2, 2024