Regional

दो उपकेंद्र सहित लुहारा टाउन की बत्ती गुल, 24 घंटे से पांच हजार परिवारों की बढ़ी परेशानी

अमीनगर सराय,20 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। क्षेत्र के दो विद्युत उपकेंद्रो सहित लुहारा टाउन की पिछले 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। लुहारा गांव के निकट गन्ने के ट्रक द्वारा हाई टेंशन लाइन के करीब पांच खम्बों के टूट जाने से बिजली आपूर्ति संकट गहराया हुआ है। ग्रामीणों को दैनिक कार्यों के लिए भी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है।     मंगलवार शाम करीब छ बजे लुहारा गांव के निकट गुजर रही हाईटेंशन लाइन से गन्ने से लदा ट्रक उलझ गया, जिसकी वजह से करीब पांच विद्युत पोल टूटकर गिर गए, जिनकी वजह से  हिसावदा विद्युत उपकेंद्र सहित तितरोदा व लुहारा टाउन की विद्युत आपूर्ति नहीं की जा रही है। ग्रामीण  अपने दैनिक कार्यों के लिए परेशानी उठा रहे है।    बिजली आपूर्ति न होने से जहां किसानों को पशुओं के लिए चारा काटने की समस्या हो रही है वहीं महिलाओ को घरेलू कार्यों के लिए भी पानी पर्याप्त नहीं हो पा रहा है। पिछले 24घंटो से आपूर्ति ना होने से इन्वर्टर भी दम तोड चुके हैं। ग्रामीण  अंधेरों में काम करने को मजबूर हैं। पानी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।   क्षेत्र में कोल्हू संचालकों की जेब पर भी भार पड रहा है। आपूर्ति ना होने से कोल्हुओ पर  डीजल इंजन द्वारा कार्य कराया जा रहा है, ग्रामीणों ने आपूर्ति ना आने की शिकायत उच्चाधिकारियों से की है। ग्रामीणों में गौरव मलिक, सतेंद्र, वेद शास्त्री, अर्जुन, हरेंद्र,विनोद, राकेश कृष्णपाल,मनोज, बिट्टू, ने जल्द आपूर्ति सुचारू रूप से करने की मांग की।    *क्या बोले अवर अभियंता*    हिसावदा विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता राजकुमार का कहना है कि, ट्रक द्वारा तार तोड़ दिए गए हैं, नए पोल मंगवाये जा रहे हैं। देर रात तक आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Dec 20, 2024

मंडोला विहार तक मैट्रो की मांग को लेकर संघर्ष समिति को ग्रामीण देंगे पूरा सहयोग , मुख्यमंत्री से मिलेंगे समिति के पदाधिकारी

लोनी गाजियाबाद,20 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। मेट्रो संघर्ष समिति की बैठक गांव पंचायत पंचलोक में संपन्न हुई, जिसमें शिव विहार मेट्रो स्टेशन से मंडोला विहार आवास विकास परिषद गाजियाबाद जनपद की सीमा तक चलाने के लिए संघर्ष को एकजुट होकर लड़ने का निर्णय लिया गया। बैठक में पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश गहलोत ने कहा कि, मेट्रो संघर्ष समिति क्षेत्र के विकास के लिए एक बहुत ही अच्छी मांग को लेकर अपना आंदोलन चला रही है। उन्होंने संघर्ष समिति को गांव वासियों की ओर से आश्वासन देते हुए कहा कि, प्रत्येक कदम पर शिव विहार मेट्रो स्टेशन से मंडोला विहार गाजियाबाद जनपद की सीमा तक मेट्रो का विस्तार करने में तन मन धन से संघर्ष समिति को सहयोग किया जायेगा।   बैठक को उत्तर प्रदेश राज्य निगरानी समिति के सदस्य प्रदीप गहलोत ने संबोधित करते हुए कहा कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से समय लेकर मेट्रो संघर्ष समिति के पदाधिकारी की बैठक कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार परिवहन व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से गंभीर है तथा इस काम को शीघ्र पूरा कराने के लिए प्रदेश सरकार से बात कर प्रत्येक स्तर पर हर संभव काम किया जाएगा ।   बैठक की अध्यक्षता ऋषिपाल पावी सादकपुर व संचालन सरफराज अहमद एडवोकेट ने किया। बैठक में मेट्रो संघर्ष समिति के संयोजक विनोद कुमार एडवोकेट रामकिशन राजू सचिन कुमार सचिन कुमार इश्तियाक खान नरेश सहित सैकड़ों ग्रामीण लोग उपस्थित थे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Dec 20, 2024

असारा को नगर पंचायत बनाने, झूंडपुर में लघु सेतु की मांग तथा दो विद्युत उपकेंद्र की स्थापना की मांग पर मिले नकारात्मक उत्तर

बागपत,20 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। असारा गांव को नगर पंचायत बनवाने की मुहिम में जनसंख्या का कम रहना, झूंडपुर में हिंडन नदी पर लघु सेतु की मांग के बदले दीर्घ सेतु बनाने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के आगे वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता का न होना बताया गया तथा बिजवाडा व धनौरा में फिलहाल कोई नया विद्युत उपकेंद्र नहीं बनेगा। इनके लिए साफ तौर पर विधानसभा में छपरौली विधायक प्रो अजय कुमार के सवालों पर ऐसे ही उत्तर दिए गए।    विधायक प्रो अजय कुमार ने नगर विकास मंत्री एके शर्मा से सवाल किया कि, जनपद बागपत के विधान सभा क्षेत्र छपरौली के ग्राम असारा को नगर पंचायत का दर्जा दिये जाने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को 9 मई को प्रेषित प्रश्नकर्ता का पत्र को प्राप्त हुआ है? मंत्री ने पत्र प्राप्ति की तो बात कही लेकिन,जिलाधिकारी बागपत के पत्र 12 दिसम्बर द्वारा का हवाला दिया जिसमें प्रस्तावित क्षेत्र असारा की 2011 की गणना अनुसार कुल जनसंख्या-15959 है तथा उक्त क्षेत्र की 50 प्रतिशत जनसंख्या कृषि पर निर्भर है। बताया कि,किसी क्षेत्र को नगर पंचायत बनाये जाने हेतु शासनादेश के मानकों के अनुसार प्रस्तावित क्षेत्र की आबादी 20,000 या उससे अधिक होनी चाहिए तथा प्रस्तावित क्षेत्र के 75 प्रतिशत या उससे अधिक लोगों का व्यवसाय कृषि के अतिरिक्त अन्य होना चाहिए।   नगर विकाश मंत्री एके शर्मा ने कहा कि, आख्या से स्पष्ट है कि ,प्रश्नगत क्षेत्र, नगर पंचायत बनाये जाने संबंधी शासनादेश दिनांक 06 अक्तूबर 2016 में निर्धारित मानकों की पूर्ति नहीं कर रहा है। अतः उक्त क्षेत्र को नगर पंचायत बनाये जाने का अवसर नहीं है।   विधायक अजय कुमार ने मुख्यमंत्री को संबोधित प्रश्न में जानना चाहा कि, छपरौली ग्राम झुण्डपुर ब्लाक बिनौली में हिण्डन नदी पर लघु सेतु के निर्माण कराने की मांग इस वर्ष 25 जुलाई को लिखे पत्र में की गई थी।प्रश्नगत हिण्डन नदी पर ग्राम झुण्डपुर ब्लाक बिनौली में लघु सेतु के स्थान पर दीर्घ सेतु के निर्माण की स्वीकृति वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता पर निर्भर है।   इसी क्रम में विधायक अजय कुमार ने ऊर्जा मंत्री से पूछा कि , छपरौली के ग्राम बिजवाडा एवं धनौरा में नये विद्युत उपकेन्द्रों की स्थापना के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को 25 जुलाई को प्रेषित पत्र पर अब तक क्या कार्यवाही की गयी है? सवाल के जवाब में मंत्री एके शर्मा ने बताया कि, ग्राम बिजवाड़ा एवं घनौरा की विद्युत आपूर्ति 33/11 केवी उपकेन्द्र बड़ावद व 33/11 लवी उपकेन्द्र निरपुड़ा से की जा रही है तथा उक्त दोनों उपकेन्द्र अतिभारित नहीं है।ऐसे में नये उपकेंद्र की स्थापना का प्रश्न ही नहीं उठता।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Dec 20, 2024

कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर प्रशासन की सख्ती, जिलाध्यक्ष आशीष सिंह पुलिस को चकमा देकर लखनऊ रवाना

हरदोई,18 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर लखनऊ में आयोजित होने वाले विधानसभा घेराव को लेकर प्रशासन ने कड़े कदम उठाते हुए जिले के ब्लॉक अध्यक्षों, नगर अध्यक्षों, फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों और प्रकोष्ठों के नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया। सख्ती के बावजूद जिलाध्यक्ष आशीष सिंह पुलिस को चकमा देकर लखनऊ के लिए रवाना हो गए। फेसबुक लाइव के जरिए उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा इस तानाशाही सरकार से हम डरने वाले नहीं हैं। हरदोई के सैकड़ों जांबाज कार्यकर्ता लखनऊ जरूर पहुंचेंगे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पूर्व में तय स्थान पर एकत्र हों और अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।   लखनऊ में कांग्रेस के घेराव कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। जिले के कई कांग्रेस पदाधिकारियों के घरों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हाउस अरेस्ट के बाद भी कार्यकर्ताओं का उत्साह कम नहीं हो रहा है। प्रशासनिक कार्रवाई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के तेवरों के चलते प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। कार्यकर्ता इसे सरकार की तानाशाही करार देते हुए घेराव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होने की बात कह रहे हैं।   हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह)।

Lavakush Singh

Dec 18, 2024

पेंशन में देरी करने वालों पर डीएम ने दिए कार्यवाही के निर्देश

हरदोई,18 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। रसखान प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन तीन वरिष्ठतम पेंशनरों व जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिलाधिकारी ने कहा कि पेंशनर्स के चिकत्सा प्रतिपूर्ति के भुगतान का सरलीकरण किया जाये। पंडित दीन दयाल उपाध्याय कार्ड धारकों का निजी अस्पतालों में इलाज सुनिश्चित किया जाये। पेंशन बनाने में अनावश्यक देरी न की जाये। जीपीएफ का भुगतान करने में देरी न की जाये। पेंशन देने में भ्रष्टाचार के मामले प्रमाण मिलने पर सम्बंधित की जवाबदेही तय की जाये। बैंक और चिकित्सालयों में पेंशनरों के लिए एक काउंटर बनाया जाये। कार्यक्रम में पेंशनरों ने अपनी समस्याएं रखीं जिनके तत्काल निस्तारण के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। शाहाबाद के एक लेखपाल बाबूराम की पेंशन में करीब ढाई साल की देरी पर उन्होंने जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पेंशनर्स जिलाधिकारी के स्वयं पेंशनर्स दिवस कार्यक्रम में उपस्थित होने पर अभिभूत हुए। जिलाधिकारी ने तीन सबसे वयोवृद्ध पेंशनरों को साल उढ़ाकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने अन्त में कहा कि सभी विभागों में पेंशनरों की समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। जिलाधिकारी कार्यालय के दरवाजे पेंशनरों के लिए हमेशा खुले हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी अनुराग द्विवेदी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।  हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह)।

Lavakush Singh

Dec 18, 2024

जिला जज, डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से किया जेल का निरीक्षण

हरदोई, 18 दिसंबर 2024 (यूटीएन)।  जिला जज सुशील शुक्ला, डीएम मंगला प्रसाद सिंह व एसपी नीरज कुमार जादौन ने जिला कारागार का संयुक्त निरीक्षण किया। बैरकों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बैरकों की व्यवस्थाएं देखी और कैदियों से संवाद किया। जिला जज ने कहा कि जिन कैदियों के पास कोई वकील हो उनको वकील उपलब्ध कराया जाये। पाकशाला में भोजन की गुणवत्ता को देखा गया तथा जेल प्रशासन को निर्देश दिए गए कि कैदियों को मीनू के अनुसार गुणवत्ता परक भोजन उपलब्ध कराया जाये। जेल में बने अस्पताल में निरीक्षण के दौरान उन्होंने इलाज करा रहे कैदियों का हाल चाल लिया। इस दौरान पूरी जेल के औचक तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान कोई अवांछित वस्तु नहीं मिली। इस दौरान सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।   हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह)।

Lavakush Singh

Dec 18, 2024

40 गोवंश मृत मिलने पर प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ जैंत पुलिस ने 37 नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मथुरा,15 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। मथुरा-वृंदावन मार्ग स्थित पीएमवी कॉलेज के सामने धौरेरा के जंगल में 40 गोवंश मृत मिलने पर प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ जैंत पुलिस ने 37 नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शुक्रवार को धौरेरा गांव के जंगल में लगभग 40 गोवंश के मरने की सूचना पर गोरक्षक दल के सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने मृत गोवंश के अवशेष सड़क पर रखकर मथुरा-वृंदावन रोड पर जाम लगाकर साढ़े चार घंटे तक हंगामा और प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा और जाम खुलवाया। साथ ही पुलिस ने 4 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया था। शनिवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर जैंत पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया है कि मामले में पुलिस की तरफ से 37 नामजद और 60 अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। 6 आरोपियों को जेल भेज दिया है। अन्य की सीसीटीवी कैमरे और वीडियो के माध्यम से शिनाख्त की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हाईवे थाना क्षेत्र के गांव बाकलपुर निवासी पवन कुमार, गोवर्धन के जतीपुरा निवासी हिमांशु उर्फ हेमानंद, बुलंदशहर के शिकारपुर क्षेत्र के गांव देवराला निवासी धर्मेंद्र, कोतवाली के चौबियापाड़ा निवासी पुनीत, गोविंद नगर के आजमपुर कॉलोनी निवासी कपिल उर्फ बाबा और छाया गौतम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में थाना जैंत में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना जैंत के उपनिरीक्षक महावीर सिंह ने पवन दुबे, हिमांशु तिवारी, संत धर्मेंद्र गिरी, छाया गौतम, पुनीत चतुर्वेदी, कपिल शर्मा उर्फ बाबा सहित 37 नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि जाम लगा रहे लोगों को समझाया उनसे कहा जिले में धारा 163 लागू है। जाम खोल दिया जाए, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने। फिर उग्र प्रदर्शन करने लगे। इसलिए प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करनी पड़ी।इस पूरे प्रकरण की जांच करने के लिए प्रदेश के पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह को निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, अपर नगर आयुक्त सीपी पाठक, सीओ सदर संदीप कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी विपिन गर्ग की संयुक्त टीम गठित की है। यह टीम घटना की बारीकी से जांच करेगी। साथ ही एक सप्ताह के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी। जिलाधिकारी ने बताया है कि गठित टीम अपने स्तर से मामले की जांच की जा रही है। मथुरा, रिपोर्टर-(दुर्गा प्रसाद)।

Ujjwal Times News

Dec 15, 2024

आजादी के बाद से आज तक दूधियों की सुध नहींं ली किसी सरकार ने, सर्दी व गर्मी में काम करते देख नहींं आया किसी को तरस

बागपत,15 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। पूरी तरह शुद्ध देने के बावजूद मिलावट के संदेह से घिरे दूधियाओं की हालत पर न तो कभी उपभोक्ताओं को तरस आया और न ही किसी सरकार ने इनकी मदद के लिए कोई योजना ही शुरू की, लिहाजा आजादी के बाद से आज तक एक घर से दूसरे घर या घेर में दूध के लिए दस्तक और फिर गाँव से चलकर शहरों की गलियों, कालोनियों में ऊपर- नीचे माले ( मंजिल) पर चढ़कर दूध की आपूर्ति करना उसकी दिनचर्या ही नहींं जीवनचर्या बन गई है। ऐसे में घर परिवार में हारी बीमारी से लेकर शादी समारोह भी उसके लिए भागमभाग वाले ही रह जाते हैं। इतने व्यस्त कारोबार के बावजूद कोई दूधिया कोठी, बंगला, कार की सुविधा से महरूम रहकर लोगों की सेवा में लगा रहता है।    सर्दी का मौसम और एनसीआर क्षेत्र में यमुना नदी के किनारे बसे जागोस, शबगा छपरोली, बदरखा, कोताना, खेड़ी प्रधान, आदि दर्जनों गांवों से दूध  निकलवाना व शीत लहर का प्रकोप झेलना इनकी मजबूरी बन गया है, तभी तो सुबह समय पर दूध दे पाते हैं।रात 1 बजे के बाद सुबह 5 बजे तक कोहरा, बर्फीली हवा, सडकों पर दृश्यता कम हो जाना, फिर भी मंजिल तक पहुंचने की मुहिम किसी से छुपी नहीं है। कंपकंपाती ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का दूधिया इस्तेमाल करते हुए गांव में दूध निकलवाते हैं। साइकिल पर सवार होकर दूध लेकर शहर की तरफ जाकर अपना कारोबार करते हैं ।    गांव के दूध वाले बताते हैं कि, सुबह 3 बजे उठकर गांव में दूध निकलवाना पड़ता है। ठंड से बचने के लिए गर्म वस्त्र पहनकर जाना पड़ता है। भीषण ठंड की चपेट में आने से बचने के लिए दूध लेकर सड़कों पर दौड़ना पड़ता है। इस समय पहाड़ों में अधिक बर्फबारी हो रही है ,एनसीआर क्षेत्र में सुबह ठंड अधिक पड़ रही है ,लेकिन बेरोजगारी के चलते ठंड में कारोबार करना पड़ता हैं । कोताना गांव के दूधिया मोमिन खान ,मुकेश उपाध्याय, ओढापुर की नजवार रईस सतबीर मुकीम राजेश आदि ने बताया कि कश्मीर के मैदानी इलाकों की बर्फबारी का असर यमुना नदी के किनारे ज्यादा रहता है । रात के समय में कोहरा शीत लहर पाला अधिक पड़ता है  बड़ी मुश्किल से कारोबार चलाना पड़ रहा है शीत लहर से बचने के लिए गर्म कपड़ों का इस्तेमाल साइकिल पर सवार होकर दूध निकलवाने के लिए गांव-गांव में जाना पड़ता है।    दूधियों की मानें तो, किसी भी सरकार की उनपर निगाह नहीं गई। हाँ, उनके डिब्बे से सैंपल भरने वाले विभाग की निगाहें जमी रहती हैं। सरकार को चाहिए कि, उन्हें भी दूधियों के काम आने वाले आवश्यक उपकरण, सर्दी- गर्मी से बचाव हेतु सुविधा मुहैया कराने में सरकार को सोचना चाहिए।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Dec 15, 2024

कांग्रेस ने मढा प्रदेश सरकार पर कुशासन का आरोप, 18 को लखनऊ में विधानसभा घेराव की घोषणा

बडौत,15 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। भाजपा पर देश में कुशासन का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेताओं ने 18 दिसम्बर को लखनऊ में जोरदार विरोध प्रदर्शन व विधानसभा घेराव के लिए जनपद से बड़ी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया है। नगर के बावली रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी रामकुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा कि, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय  के निर्देश पर लखनऊ में विरोध प्रदर्शन के लिए कांग्रेसजनों में जोश है।पूर्व प्रदेश महासचिव एवं निवर्तमान जिलाध्यक्ष चौ रामकुमार सिंह ने वरिष्ठ कांग्रेसजनो की मौजूदगी में कहा कि, भाजपा के कुशाशन के खिलाफ 18 दिसम्बर को जिले से बडी संख्या में पूरे जोश के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता लखनऊ मे विधानसभा का घेराव करने जाएंगे ।    कांग्रेस नेता ने कहा कि ,भाजपा सरकार से प्रदेश की आम जनता व किसान मजदूर व्यापारी भी तंग आ चुके हैं तथा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है । बिजली कंपनियों की निजीकरण की साजिश, युवाओं की समस्याएं, बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं ,ध्वस्त कानून व्यवस्था के साथ ही अपहरण ,महिलाओ की असुरक्षा , भय का वातावरण भी दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है । विकास के नाम पर जगह जगह सडकें टूटी पडी हैं व अधूरे पुल दर्दनाक घटनाएं दे रहे हैं फिर भी सरकार कुम्भकर्णी नींद में सोई है ।कांग्रेस नेता ने कहा कि, जनता को न्याय दिलाने मे कांग्रेस पार्टी अब चैन से नही बैठेगी ।                इस अवसर पर पीसीसी सदस्य अनिल तोमर बावली ,युवा कर्मठ नेता  रामहरी पंवार ने प्रेस वार्ता में कहा कि, कांग्रेस ने हमेशा गरीबों, मजदूरों व व्यापारियों के हितों के लिए कार्य किए हैं , जबकि आज युवा बेरोजगार घूम रहे हैं ,भाजपा के शासनकाल में किसानों का बकाया करना भुगतान भी नहीं हो रहा है, किसान खून के आंसू रो रहा है । इस मौके पर महिला जिलाध्यक्षा उर्मिला सिंह ,पूर्व जिला उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र राणा वरिष्ठ नेता रामकुमार मुखिया आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Dec 15, 2024

सिरसलगढ़ के युवक की जंगल में गोली मारकर हत्या,फजलपुर के जंगल में गन्ने के खेत में पड़ा मिला शव

बिनौली, 14 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। सिरसलगढ़ गांव के एक युवक की गांव के ही दो युवकों ने घर से बुलाकर गुरुवार रात फजलपुर के जंगल में गोली मारकर हत्या कर दी। युवक के भाई ने गांव के दो युवकों व एक अज्ञात सहित तीन के खिलाफ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। सिरसलगढ़ गांव निवासी अमीर पुत्र महक सिंह बाल्मीकि, अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। वह ईंट भट्टे पर मजदूरी करता था। शुक्रवार सुबह अपने खेत पर नलकूप चलाने गए.   किसान फजलपुर निवासी महेंद्र पुत्र रणजीत सिंह ने अपने गन्ने के खेत में थोड़े अंदर एक युवक का गोली लगा शव पड़ा देखा,जबकि नलकूप के सामने एक बाइक व शराब की एक भरी हुई बोतल मिली। किसान ने थाना पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद इंस्पेक्टर कुलदीप सिरोही  पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर आसपास काम कर रहे किसानो को बुलाकर शव की शिनाख्त का प्रयास किया। कुछ देर बाद एसपी अर्पित विजय वर्गीय व सीओ हरीश भदोरिया भी वहां पहुंच गए।    इसी दौरान खेत में पानी में पड़ा मृतक का मोबाईल मिल गया। जिसका सिम निकालकर दूसरे फोन में डालकर कुछ नंबरों पर काल की गई ,तो परिजन ने काल रिसीव कर अमीर के रात से गायब होने की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे बड़े भाई अनुज उर्फ अन्नू ने अपने भाई की शिनाख्त की। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।   अमीर के भाई अनुज ने गांव के ही नीरज पुत्र गुल्लू,मोंटू पुत्र तेजपाल व एक अज्ञात सहित तीन के खिलाफ थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है,जिसमें पुरानी रंजिश के चलते आरोपितों द्वारा हत्या करना बताया है।उधर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी सहित पुलिस की दो टीमे दबिशें दे रही हैं। एएसपी एनपी सिंह का कहना है कि, युवक की हत्या गांव के दो युवकों द्वारा रंजिशन किए जाने की स्वजन द्वारा जानकारी दी गई है। जल्द घटना का राजफाश किया जायेगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Dec 14, 2024

लेटेस्ट न्यूज़

दो उपकेंद्र सहित लुहारा टाउन की बत्ती गुल, 24 घंटे से पांच हजार परिवारों की बढ़ी परेशानी

Regional

Dec 20, 2024

मंडोला विहार तक मैट्रो की मांग को लेकर संघर्ष समिति को ग्रामीण देंगे पूरा सहयोग , मुख्यमंत्री से मिलेंगे समिति के पदाधिकारी

Regional

Dec 20, 2024

असारा को नगर पंचायत बनाने, झूंडपुर में लघु सेतु की मांग तथा दो विद्युत उपकेंद्र की स्थापना की मांग पर मिले नकारात्मक उत्तर

Regional

Dec 20, 2024

भारत में चिकित्सा उपकरण क्षेत्र को एक उभरते क्षेत्र के रूप में मान्यता प्राप्त है: श्रीमती अनुप्रिया पटेल

National

Dec 20, 2024

देश को इलेक्ट्रिक वाहन उपभोक्ता और कार्बन न्यूट्रल बनाना हमारा लक्ष्य : नितिन गडकरी

National

Dec 20, 2024

मुफासा द लॉयन किंग:शाहरुख खान की आवाज, शानदार विजुअल्स, दिल जीत लेगी मूवी

National

Dec 20, 2024