Regional

खेत में सिंचाई कर रहे बुजुर्ग दंपति सहित पांच लोगों पर जानलेवा हमला, आरोपी फरार

खेकड़ा,07 फरवरी  2025 (यूटीएन)। खेतों पर फसल की सिंचाई कर रहे बुजुर्ग दंपति सहित पांच लोगों पर जानलेवा हमला किया गया।गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है।पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है।   कस्बे के मोहल्ला अहिरान निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग किसान रतन सिंह अपने परिवार के साथ रहता है। गुरुवार को वह खेतों में गेहूं की फसल की सिंचाई कर रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी शांति देवी, पुत्र चेतन और संजय सहित अन्य लोग भी खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान परिवार के ही दूसरे पक्ष के कुछ लोगों ने वहां पहुंचकर बलकटी, बल्लम और डंडों से उन पर हमला कर दिया, जिससे वे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए और बेहोश हो गए।   सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा, जहां से डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद सभी घायलों को दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।   कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हमलावर आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Feb 7, 2025

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

बागपत,07 फरवरी  2025 (यूटीएन)। जिलाधिकारी अस्मिता ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश।राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम पर विशेष जोर देते हुए लक्ष्यों की पूर्ति के लिए प्रभावी रणनीति अपनाने के निर्देश भी दिए व आशा को डिलेवरी का लक्ष्य दिया।साथ ही कहा, टीकाकरण समय से  हों, जन्म प्रमाण पत्र समय से उपलब्ध कराया जाए।   जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक नेत्र जांच शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए,जिससे दृष्टिहीनता को कम किया जा सके और जरूरतमंदों को उचित उपचार मिल सके। कस्तूरबा आवासीय  बालिका विद्यालय ,नवोदय विद्यालय व  आश्रम पद्धति के विद्यालयों में कैम्प लगाने के निर्देश भी दिए।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता है।   जिलाधिकारी ने कहा, चिकित्सक अपना कार्य, सेवा भाव के साथ और अच्छा व साफ सुथरा करें। कहा कि, हमारी प्राथमिकता जनपद के लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना है। उन्होंने कहा, इतनी सुविधाओं के बाद, किसी भी गरीब आदमी को स्वास्थ्य सेवा लेने के लिये परेशान नही होना पड़े। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया जो आशा अच्छा कार्य करेंगे उन्हें सम्मानित किया जाएगा।   जिलाधिकारी ने पिलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ सुधीर शर्मा का पर्यवेक्षण खराब होने पर उनका स्पष्टीकरण तलब किया है और कार्य शैली में सुधार करने के निर्देश दिए हैं । पिलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम अगले वर्ष सेवा निवृत्त होने वाली हैं, किंतु उन्हें टीकाकरण करना नही आता है उनका भी स्पष्टीकरण लेने के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये। निर्देश दिए कि, बच्चों के टीकाकरण अभियान में कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए बच्चों के टीकाकरण समय से लगना चाहिए टीकाकरण के प्रतिजागरूकता अभियान भी चलाया जाना चाहिए, जिससे कि हर किसी को पता लग जाए बच्चों के कब टीका लगना है।   जिलाधिकारी ने 102 नेशनल एंबुलेंस सेवा ,108 इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सर्विसेज एंबुलेंस सेवाओं की समीक्षा की तथा कहा, ड्राप करने व पिकअप करने में शासन के नियमों का पालन किया जाए उससे अधिक समय ना लगे।   जिलाधिकारी ने पीसीपीएनडीटी एक्ट का क्रियान्वयन के संबंध में बैठक करते हुए निर्देश दिए कि कहीं भी कन्या भ्रूण हत्या संबंधित, अवैध रूप से कहीं अल्ट्रासाउंड सेंटर ना चलें, इसके लिए रैंडम चेकिंग कराई जाए। कहा कि, एक रेडियोलॉजिस्ट एक जगह ही पंजीकृत होना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अधिकारी डॉ तीर्थलाल, सीएमएस डॉ सुमन कुमार चौधरी, डिप्टी सीएमओ डॉ यशवीर , बागपत के सीएचसी अधीक्षक डॉ विभाष राजपूत सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Feb 7, 2025

बडौत के बाजारों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर साप्ताहिक बंदी न होने का मामला, पीएम आफिस से जारी हुआ पत्र

बडौत,06 फरवरी  2025 (यूटीएन)। नगर में बाजारों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों में साप्ताहिक बंदी न होने से परेशान श्रमिकों के हित के बरसों से प्रयासरत बडौत श्रमिक एसोसिएशन की कार्रवाई अब रंग लाने लगी है। साप्ताहिक बंदी का मुद्दा अब पीएम व सीएम कार्यालय पहुंच चुका है, जिससे श्रम विभाग व जिला प्रशासन ने छुट्टी न मिलने से श्रमिकों को हो रही परेशानी को हल करने की पहल शुरू कर दी है। बड़ौत श्रमिक एसोशिएशन बागपत के साप्ताहिक अवकाश दिलाने के मामले में पीएम मोदी को ज्ञापन भेजा गया.   जिसे 28 दिसम्बर को उनके सचिव द्वारा व सीएम योगी के सचिव द्वारा जनपद के प्रशासन को त्वरित नियमानुसार कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में डीएम अस्मिता लाल ने भी त्वरित एक्शन लेते हुए बड़ौत बागपत के संयुक्त श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल कुमार भदौरिया को व्यापारियों एवं श्रमिक एसोशिएशन के सदस्यों की संयुक्त बैठक 7 फरवरी  के बाद बुलाकर साप्ताहिक मार्केट बंदी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बता दें कि, एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण वर्मा एवं कानूनी सलाहकार जितेन्द्र तोमर ने साप्ताहिक छुट्टी दिलाने हेतु विगत कई वर्षों से धरना प्रदर्शन किए जाने के बाद अब श्रम विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Yogesh Chand Kaushik

Feb 6, 2025

खुशखबरी: ईपीई पर बडागांव कट से आवागमन कल से, सांसद डॉ राजकुमार सांगवान की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात रंग लाई

बागपत, 06 फरवरी  2025 (यूटीएन)। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर चार माह से खुलने बाट जोह रहे बडागांव कट के लिए सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने अहम भूमिका निभाई, जिसके चलते केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अविलंब चालू कराने की बात कही।    बता दें कि, सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने आज केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से मुलाकात की और उन्हें बताया कि, बडागांव कट बनने के बाद भी लोगों को सुविधा नहीं मिल पा रही है,जबकि क्षेत्र के लोगों के अनेक प्रत्यावेदन उन्हें प्राप्त हुए हैं, जिनमें उन्होंने अपनी मुख्य समस्या बताई कि, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर बड़ागांव कट पर टोल बूथ पूरी तरह से इलैक्ट्रॉनिक डिवाइसिस से सुसज्जित होकर गत चार माह से तैयार है ,किन्तु कुछ ठेकेदारों और अन्य लोगों की मिलीभगत से वहाँ अनावश्यक रूप से पत्थर रखकर टोल बूथ अवरुद्ध किया हुआ है।   सांसद ने सड़क मंत्री नितिन गडकरी को यह भी बताया कि,इस टोल बूथ के मार्ग पर जैन धर्म का एक राष्ट्रीय मंदिर स्थित है, जिससे न केवल जैन समाज के देश-दुनिया के श्रद्धालु, बल्कि आम जनता भी बड़ी संख्या में आती जाती है,लेकिन टोल बूथ मार्ग के वाधित होने के कारण लोगों को भारी असुविधा हो रही है। इससे क्षेत्र की जनता एवं जैन समाज के लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। इससे पूर्व भी सांसद आम जनता की सुविधा के लिए मार्ग खोलने को पत्र लिख चुके हैं।   मुलाकात के दौरान सांसद डॉ सांगवान ने मंत्री नितिन गडकरी से आग्रह किया कि, इस समस्या का संज्ञान लेते हुए तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये जायें, ताकि टोल बूथ सुचारू रूप से कार्यस्त हो और आम जनता को निर्बाध आवागमन की सुविधा मिल सके। उनके आग्रह को स्वीकारते हुए सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए कल से ही कट को खोले जाने की बात कही, जिसपर  सांसद ने जनपदवासियों की ओर से उनके प्रति आभार और अग्रिम धन्यवाद ज्ञापन भी किया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Feb 6, 2025

जिलाधिकारी व एसपी ने परशुरामेश्वर मंदिर व मेला परिसर का किया निरीक्षण

बागपत,06 फरवरी  2025 (यूटीएन)। फाल्गुनी महाशिवरात्रि के अवसर पर परशुरामेश्वर पुरा महादेव मंदिर में लगने वाले ऐतिहासिक मेले की तैयारियों को लेकर आज जिलाधिकारी अस्मिता लाल एवं पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने मेला परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया । यह मेला  25 ,26 व 27 फरवरी को परशुरामेश्वर पुरा महादेव मंदिर पर लगाया जाएगा ,जिसके दृष्टिगत प्रशासन ने तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं।   निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कांवड़ मार्गों का भी जायजा लिया और व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा,यातायात प्रबंधन, स्वच्छता और अन्य मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया।   प्रशासन ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की और किसी भी असुविधा की स्थिति में तुरंत प्रशासन से संपर्क करने का आग्रह किया।इस अवसर पर एडीएम वित्त राजस्व पंकज वर्मा, एडीएम न्यायिक सुभाष सिंह, एसडीएम बागपत अविनाश त्रिपाठी अधिशासी अधिकारी बागपत कृष्ण कुमार भड़ाना, रटोल अधिशासी अधिकारी वीरज कुमार त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Feb 6, 2025

सांसद ने अस्थाई पुल पर शुरू कराया आवगमन,दौड़े वाहन, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन के पत्र पर पुलिस ने हटाए बैरियर

बिनौली, 06 फरवरी  2025 (यूटीएन)। बरनावा के पास हिंडन नदी पर बने अस्थाई पुल पर सांसद डा राजकुमार सांगवान ने नारियल फोड़कर वाहनों का अवागमन शुरू कराया। हिंडन नदी पर बने 50 वर्ष पुराने पुल के जर्जर होने के बाद भारी वाहनों का आवागमन बंद होने के बाद शासन से स्वीकृत 369.46 लाख की धनराशि से सेतु निगम द्वारा स्टील पाइप पुल बनाया गया है, जिस पर मंगलवार को वाहनों का आवागमन शुरू हो गया था। जिसको थाना पुलिस ने अनुमति नहीं होने के चलते रोक दिया था।   क्षेत्रवासियों ने जनप्रतिनिधियों से अस्थाई पुल पर वाहन चलवाने की मांग की। इसके बाद सांसद डा राजकुमार सांगवान ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर पुल पर अविलंब वाहनों का आवागमन शुरू कराने को कहा। पीडब्ल्यूडी एक्सईएन अतुल कुमार ने एक पत्र पुलिस के आला अधिकारियों को भेजा, जिसकी प्रति थाना पुलिस को भी भेजी गई। अनुमति के बाद थाना पुलिस ने बरनावा में लगे बैरियर हटा दिए। उधर शाम को सांसद ने नारियल फोड़कर पुल पर वाहनों का आवागमन शुरू कराया।    *बसों का संचालन शुरू, यात्री खुश*   मेरठ से बडौत के लिए वाया पुरा महादेव, अमीनगर सराय, बिनौली होते हुए रोडवेज की बसों का संचालन किया जा रहा था, जिससे यात्रियों को अधिक समय व किराया देकर यात्रा करनी पड़ रही थी। पुल पर वाहनों की अनुमति होते ही, बडौत मेरठ मार्ग पर बडौत व मेरठ से भैंसाली डिपो की बसों का वाया बरनावा बिनौली संचालन शुरू हो गया, जिससे दैनिक यात्रियों, शिक्षकों व कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। अस्थाई पुल पर वाहनो का आवागमन शुरू होने पर जरीफ कुरेशी, राजू तोमर सिरसली, उपेंद्र प्रधान, महबूब अल्वी, सुमित सिंह, अमित सिंह, रविंद्र हट्टी, कमल दीक्षित, शालू सिंह, रुचि शर्मा, भूपेंद्र सिंह, मास्टर जितेंद्र कुमार आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Feb 6, 2025

बढती सुविधा: खेकड़ा सीएचसी में आपरेशन से डिलीवरी की शुरुआत

खेकड़ा,06 फरवरी  2025 (यूटीएन)। खेकड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर बुधवार से सीज़ेरियन डिलीवरी की सुविधा शुरू हो गई। इस दौरान लहचौड़ा गांव की एक महिला ने ऑपरेशन के जरिए बालिका को जन्म दिया। इस नई सुविधा का लाभ पूरे क्षेत्र के लोगों को मिलेगा।   अब तक सीएचसी पर केवल सामान्य प्रसव की सुविधा उपलब्ध थी, लेकिन अब ऑपरेशन के माध्यम से डिलीवरी की सुविधा भी शुरू कर दी गई है। इस पहल का उद्घाटन सीएचसी अधीक्षक डॉ ताहिर ने किया। उन्होंने इसे स्थानीय महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि, इससे बेहतर और समय पर चिकित्सा सेवाएं मिल सकेंगी। महिला रोग विशेषज्ञ और सर्जन डॉ समोला ने पहला सीज़ेरियन ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया। लहचौड़ा गांव की ईशिका पत्नी सागर,ने स्वस्थ बालिका को जन्म दिया।   बता दें कि, डॉ समोला की सीएचसी में तैनाती की गई है और वे अब यहां नियमित रूप से ऑपरेशन करेंगी। यह पहल खेकड़ा और आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में एक बड़ा बदलाव लाएगी, जिससे क्षेत्रवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। मेडिकल टीम में डा अमित एनेस्थिसिया, अरविंद कुमार ओटी टेक्निशियन, स्टाफ नर्सिंग आफिसर आरिफा तबस्सुम, नीलम राजपूत, फार्मासिस्ट संजीव सांगवान, प्रदीप आदि ने सहयोग दिया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Feb 6, 2025

गांधी इंटर कॉलेज में जयंत चौधरी की सांसद निधि से तैयार हुआ स्टेडियम , 7 फरवरी को जयंत चौधरी करेंगे उद्घाटन

खेकड़ा, 06 फरवरी  2025 (यूटीएन)। कस्बे के गांधी इंटर कॉलेज में नवनिर्मित मिनी स्टेडियम का उद्घाटन 7 फरवरी को किया जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी स्टेडियम का शुभारंभ करेंगे।   गांधी इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के मैनेजर डॉ संदीप शाह ने बताया कि, यह मिनी स्टेडियम जयंत चौधरी की सांसद निधि से तैयार किया गया है। उद्घाटन समारोह के दौरान जयंत चौधरी खेकड़ा में क्षेत्रवासियों को संबोधित भी करेंगे। आयोजन को लेकर पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं की पूरी तैयारी कर ली गई है। इस मिनी स्टेडियम से क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे युवाओं को खेल-कूद के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।   *अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा*   बुधवार को एसडीएम ज्योति शर्मा, सीओ प्रीता सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ कार्यक्रम स्थल का भ्रमण किया व प्रबंधक डा संदीप शाह और प्रधानाचार्य उमेश कुमार से कार्यक्रम की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सभा मंच, वीआईपी पार्किंग आदि स्थल को देखा। कोतवाल को सुरक्षा, यातायात आदि व्यवस्था को सुचारू रूप से देखने के निर्देश दिए।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Feb 6, 2025

विद्युत पोल से करंट लगने से गोवंश की मौत, विहिप ने की कारवाही की मांग

पीलीभीत, 05 फरवरी  2025 (यूटीएन)। पीलीभीत के ब्लाक बिलसंडा के ग्राम नगरिया तुलागिरी में लगे एक खंबे में करंट उतने पर गौवंशी उसकी चपेट में आ गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई है जिसकी विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । वही विश्व हिंदू परिषद के नवनीत मिश्रा ने विद्युत विभाग की लापरवाही का आरोप लगाकर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर की है जिसमे विद्युत विभाग के जेई v लाइन मैन को जिम्मेदार बताते हुए थाना अध्यक्ष बिलसंडा से कारवाही करने की मांग की है पोस्ट में ये भी बताया गया की लाइन मैन v जेई बिलसंडा को कई बार पोल में करंट आने की पहले ही सूचना दी गई लेकिन विभाग ने कोई सुध नहीं ली, पोस्ट को ट्वीट कर उच्च अधिकारियों को सूचित  किया गया है।   पीलीभीत- स्टेट ब्यूरो, (अरुण मिश्रा) |

admin

Feb 5, 2025

उच्च प्राथमिक विद्यालय निवाड़ा में जनसंख्या नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, दिलाई शपथ

बागपत, 04 फरवरी  2025 (यूटीएन)। बढ़ती जनसंख्या के दुष्प्रभावों व इसके समाधान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से युवक मंगल दल निवाड़ा द्वारा गाँव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सोनू ने जनसंख्या नियंत्रण के महत्व को रेखांकित किया और रोकथाम के लिए सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया।   कार्यक्रम के दौरान एक रोचक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में अरहमा ने प्रथम, गुलशमा ने द्वितीय और जिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को युवक मंगल दल के अध्यक्ष ईनाम उल हसन ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान युवक मंगल दल के सचिव ताहिर चौधरी ने उपस्थित बच्चों, महिलाओं और युवाओं को जनसंख्या नियंत्रण हेतु समाज में जागरूकता फैलाने की शपथ दिलाई। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सोनू ने कहा कि, यदि हम जनसंख्या नियंत्रण को लेकर अभी कदम नहीं उठाते हैं, तो आने वाली पीढ़ियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। युवाओं को इस मुद्दे पर जागरूक करना बेहद जरूरी है।   विद्यालय की प्रधानाचार्या राकेश कुमारी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि, बच्चों में इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम न केवल उनके ज्ञान का विस्तार करते हैं बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक भी बनाते हैं।इस अवसर पर शिक्षिका स्नेह कौशिक, पिंकी तोमर, मोनिका तेजान, हुसैन, अमर सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने जनसंख्या नियंत्रण के प्रति जागरूकता फैलाने का एक सकारात्मक संदेश दिया और समाज के लिए एक नई दिशा निर्धारित की।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Feb 4, 2025