-
○ एम्स में बच्चों के मायोपिया के इलाज के लिए स्पेशल क्लिनिक
○ पीएम मोदी ने जनजातीय संस्कृति से दुनिया को कराया रूबरू
○ आदिवासी समुदायों की प्रगति राष्ट्रीय प्राथमिकता: राष्ट्रपति
○ पर्यावरण प्रदूषण के कारण लगे प्रतिबंधों का कोई असर नहीं, वाहनों व उद्योगों में काम भवननिर्माण भी पूर्ववत्
○ धर्मावलंबियों ने देव दीपावली पर जलाए दीये, देवी- देवताओं की गई पूजा -अर्चना
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
Regional
पर्यावरण प्रदूषण के कारण लगे प्रतिबंधों का कोई असर नहीं, वाहनों व उद्योगों में काम भवननिर्माण भी पूर्ववत्
लोनी,16 नवंबर 2024 (यूटीएन)। जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है, उसी तेजी से प्रदूषण का स्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है। कोहरे व धुंध के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। दूसरी ओर देश की राजधानी सहित एनसीआर क्षेत्र में ग्रेप 3 योजना लागू होने के बाद भी उसका कोई असर लोनी क्षेत्र में देखने को नहीं मिल रहा है । देश की राजधानी दिल्ली से लोनी के सटे होने के कारण लोनी क्षेत्र के मौसम में लगातार बदलाव आ रहा है। लोनी के एक तरफ दिल्ली है तो दूसरी तरफ हरियाणा भी लगता है । वर्तमान समय में हवा की गुणवत्ता एयर क्वालिटी बेहद खराब 360 के करीब है ,जो दिन में लगातार बढ़ता जाता है। इस कारण जनजीवन पर सीधा असर पड़ रहा है । यहां अस्पतालों में श्वसन, गले के रोग, आंखों में जलन, एलर्जी व बुखार जैसे रोगो के कारण मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । शुक्रवार की सुबह कोहरे की चादर ने क्षेत्र को पूरी तरह से अपने चपेट में ले लिया। सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद कम हो गई जिस कारण वाहन चालक को बेहद सावधानी के साथ धीमी गति में यानि रेंगते हुए ही यात्रा पूरी करनी पड़ी । कोहरे के कारण ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से आधा घंटे से ज्यादा देरी से चल रही थी । केंद्रीय नियंत्रण बोर्ड द्वारा देश की राजधानी सहित एनसीआर क्षेत्र को ग्रेप 3 में शामिल कर कुछ प्रतिबंध लगाए थे, लेकिन लोनी क्षेत्र में इस सबके बावजूद उनका कोई असर देखने को नहीं मिला । क्षेत्र में निर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रहे हैं ,वायु प्रदूषण फैलाने वाले उद्योग धंधों मे आज भी कार्य पूर्व की तरह होते रहे। इसके अलावा सड़कों पर बीएस 3 व बीएस 4 पेट्रोल व डीजल के वाहन पुलिसकर्मियों के सामने फर्राटे भरते नजर आए। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Nov 16, 2024
हो रही फायरिंग के दौरान मजदूरी के लिए जा रहे ट्रेक्टर चालक की गरदन में लगी गोली, हालत गंभीर, मेरठ रैफर
बिनौली, 15 नवंबर 2024 (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के जौहड़ी गांव हो सड़क से कूड़ा कचरा हटाने को लेकर दो पक्षो में हुई कहासुनी। इस घटना से आक्रोशित एक पक्ष द्वारा की गई फायरिंग से ट्रेक्टर में बैठकर मजदूरी के लिए बड़ौत जा रहा खिवाई का एक श्रमिक गोली लगने से घायल होथ गया। थाना क्षेत्र के जौहड़ी गांव में नरेश पुत्र रामरिख की रोड़ी-डस्ट ओर रेत बेचने का प्रतिष्ठान है। गुरुवार की सुबह जब उसका पुत्र अनुज उर्फ काला ट्रेक्टर से कचरा हटाकर गांव के ही धर्मवीर पुत्र मुंशी के खेतों की ओर धकेल रहा था, तब इसका धर्मवीर ने और उसके पुत्र संजीव ने विरोध किया था। इस घटना को लेकर दोनों पक्षों में गाली-गलौज व कहासुनी होते देख ग्रामीणों ने उन्हें शांत कर दिया था।आरोप है कि, बाद में नरेश का पुत्र अनुज घर ट्रेक्टर खड़ा कर तमंचा ओर पिस्टल लेकर वहां आया तथा उसने आते ही धर्मवीर व उसके पुत्र संजीव पर अंधाधुंध कई राउंड फायरिंग किए ,जिससे पिता-पुत्र ने भागकर जान बचाई। इस दौरान वहां भगदड़ मच गई। फायरिंग के दौरान ही ट्रेक्टर पर बैठकर बड़ौत मजदूरी करने लिए जा रहा खिवाई निवासी अमित पुत्र किरणपाल को गर्दन में गोली लग गई। इससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। सूचना पर पहुची पुलिस को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के पिता को हिरासत में ले लिया व घायल श्रमिक को सीएचसी बिनौली पर लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत में मेरठ मेडिकल के लिए रेफर किया है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Nov 15, 2024
दो दिन पूर्व हुई सन्नी की हत्या में नामजद एक अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल डंडा व घटना में प्रयुक्त कार बरामद
बडौत, 15 नवंबर 2024 (यूटीएन)। दो दिन पूर्व देवेन्द्र सिंह पुत्र स्व रामचन्द्र सिंह निवासी ग्राम बिजरौल द्वारा तीन नामजद व एक अज्ञात पर अपने पुत्र सन्नी की हत्या का आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर दी थी, जिसमें कहा गया था कि,अभियुक्त शांतनु पुत्र ओमपाल, विशु पुत्र सहदेव तथा शुभम पुत्र राजेन्द्र निवासीगण ग्राम बिजरौल थाना बड़ौत व एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके पुत्र सनी की हत्या कर दी है तथा साक्ष्य मिटाने की नीयत से शव को नवनिर्मित दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के पास फेंक दिया। पुलिस द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार चहल तथा इंस्पेक्टर विनोद कुमार के नेतृत्व में हत्याकांड के खुलासे के लिए वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से आलाकत्ल 1 डण्डा व घटना में प्रयुक्त एक गाड़ी स्विफ्ट डिजायर नं एचआर 55 एएन-1656 बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्त विशु पुत्र सहदेव ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान बताया कि, उसकी मृतक सनी से दीपावली वाले दिन कहासुनी व गाली-गलौच हो गयी थी, जिसका बदला लेने के लिए स्वयं, शान्तनु व शुभम के साथ मृतक सनी को शराब पीने के बहाने अपनी गाड़ी स्विफ्ट डिजायर से कन्डेरा गाँव को जाने वाले रोड पर लेकर गया था। रास्ते में ट्यूबवैल के पास शराब पी तथा गाडी की डिग्गी से डन्डे निकाल कर हमने सन्नी के सिर पर कई बार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। उसके बाद हम सनी की लाश को इसी गाडी में रखकर साक्ष्य मिटाने की नियत से नव निर्मित दिल्ली देहरादून हाईवे पर फेंक कर गाँव आ गये थे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
Nov 15, 2024
गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस पर हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
बागपत, 15 नवंबर 2024 (यूटीएन)। गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष्य में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के अंतर्गत सभी शिक्षकों ने हिस्सा लिया तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसके अंतर्गत एक से बढ़कर एक प्ररेणादायीं गीत तथा एक नाटिका प्रस्तुत की गई। इस नाटिका के मंचन में बच्चों की चुलबुलाहट तथा शैतानियों को बहुत सुंदर तरीके से चित्रित किया गया। इसके साथ ही सभी शिक्षकों ने बच्चों की यूनिफॉर्म पहनकर विभिन्न छात्र-छात्राओं के रोल को अदा किया तथा गेटवे कैबिनेट के द्वारा दी जाने वाली सभी ड्यूटीज को पूरा किया। साथ ही इस अवसर पर शिक्षकों तथा छात्रों के बीच रस्सा कसी का मैच भी हुआ, जिसके अंतर्गत छात्रों ने बाजी मारी। इसके अलावा बच्चों का वॉलीबॉल का मैच, म्यूजिकल चेयर तथा रनिंग इवेंट कराए गए। छोटे बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले तथा खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ प्रतिभाग़ किया। कार्यक्रम के अंतर्गत मिस्टर इंडिया नाटिका को खूब सराहा गया। इसके साथ ही विद्यालय में सभी बच्चों को बाल दिवस के उपलक्ष्य में चॉकलेट भी वितरित की गई। इसके साथ ही गेम्स के विजेताओं व म्यूजिकल बैंड, परेड के बच्चों को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित चौहान के द्वारा बच्चों में नेतृत्व की भावना जागृत करने के लिए मंच से किसी भी बच्चे को एक दिन के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य व उप प्रधानाचार्य की जिम्मेदारियो को संभालने के लिए आमंत्रित किया। उनके आमंत्रण पर एक दिन के लिए प्रधानाचार्य का कार्यभार कक्षा 11 की छात्रा अविका व उप प्रधानाचार्य वंश चौहान को नियुक्त किया गया, जिन्होंने अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाया। प्रधानाचार्य अमित चौहान ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों में लीडरशिप की भावना जागृत होती है और वह आगे चलकर बिना हिचक अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका गायत्री व शिक्षक राकेश द्वारा किया गया। संध्या, नताशा, शताक्षी, प्रसन्नता, पूजा, पुष्पा, हुमेरा द्वारा संस्कृति गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संजय शर्मा, अजय राणा, प्रतिभा राज, सवेरा, मनोरमा, नदीम अहमद आदि उपस्थित थे। बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।
admin
Nov 15, 2024
मवीकलां में आर्य समाज की स्वर्ण जयंती पर प्रबुद्ध व्यक्तियों को किया गया सम्मानित
बडौत, 15 नवंबर 2024 (यूटीएन)। आर्य समाज मवीकलां के 50 वर्ष पूर्ण होने पर आर्य समाज मंदिर में स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित किया गया। समारोह में शिक्षा, पर्यावरण, समाजिक व वैदिक प्रचार प्रसार के कार्यों से जुड़े जनपद के अराजनैतिक प्रबुद्ध व्यक्तियों को शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा आर्य समाज की कई इकाइयों को आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया गया। समाजिक संस्था आंखें मिडिया सोशल नेटवर्क के डायरेक्टर समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय, रविकुमार एडवोकेट, अनंगपाल आर्य, डॉ रामकुमार व अमित कुमार हुड्डा ने आर्य समाज की प्रधान श्रीमती सत्यवती आर्या कार्यक्रम संयोजक प्रो सुरेन्द्र पाल आर्य को पगड़ी, शाल व बरगद का पौधा भेंट करते हुए 50 पौधे रोपण करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के संयोजक प्रो सुरेन्द्र पाल आर्य ने कहा कि,वेद भारतीय संस्कृति के मूल आधार हैं। वैदिक संस्कृति और प्रकृति से जुड़े बिना मानव व मानवता को विकसित नहींं किया जा सकता। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य भोपाल सिंह खोखर व संचालन प्रो सुरेन्द्रपाल आर्य ने किया। स्वर्ण जयंती सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले प्रबुद्ध व्यक्तियों में मुख्य रूप से प्रेमसिंह वेदवान, प्रधानाचार्य अनंगपाल आर्य सिनौली, योगाचार्य मुकेश कुमार वेदालंकार, समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय, भजन उपदेशक वेदपाल आर्य, तृषपाल आर्य, योगेन्द्र आर्य, दारा सिंह योगी, अशोक आर्य, अमरपाल सिंह, अश्विनी कुमार, सुशील कुमार, मंगल सिंह, सृष्टि आर्या, सविता आर्या,मुनेश‌ चौधरी, बृजेश आर्या, सीमा आर्या, राजकली देवी, नीलम आर्या आदि शामिल रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Nov 15, 2024
कमरे में ससुरालियों ने लगाए हिडेन कैमरे, विवाहिता ने दहेज के लिए उत्पीडन का लगाया आरोप
खेकड़ा, 15 नवंबर 2024 (यूटीएन)। रटौल कस्बे की एक विवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज के लिए शोषण करने व ब्लैकमेल करने के लिए बेडरूम में हिडेन कैमरा लगाकर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। उसने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग भी की है। रटौल कस्बे की एक युवती की शादी करावल नगर के युवक के साथ हुई थी। युवती का आरोप है कि, शादी में दहेज में महंगी कार और सोने चांदी के लाखों रुपए के जेवर दहेज में दिए गए थे, लेकिन ससुरालिए उससे संतुष्ट नहीं हुए। वह उसे पर 10 लाख रुपए की नगदी दहेज में लाने का दबाव बनाने लगे। पति ने तो उसकी पिटाई भी करनी शुरू कर दी थी। बताया कि, जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो उन्होंने ब्लैकमेल करने के लिए उसके और उसके पति के सम्बंधो की वीडियो बनाने के लिए चोरी से उसके बेडरूम में हिडेन कैमरा लगा दिया। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि, जांच शुरू कर दी है। दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Nov 15, 2024
योग से रहें निरोग ,थीम पर हुए सांस्कृतिक आयोजन, देवकृष्णा स्कूल में हुए बाल कार्निवाल
खेकड़ा, 15 नवंबर 2024 (यूटीएन)। बाल कार्निवाल मिशन शक्ति महोत्सव के तहत कस्बे के देव कृष्णा स्कूल में विद्यार्थियों ने योग किया। वहीं महिला पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को हेल्पलाइन नम्बर्स की उपयोगिता बताई और नंबर याद भी कराए। मिशन शक्ति महोत्सव के तहत स्कूलों में बाल कार्निवाल चल रहा है। इसी, क्रम में देव कृष्णा स्कूल में विद्यार्थियों ने योग किया। स्वस्थ जीवन में योग के महत्व को जाना। योग से बने निरोग थीम पर सांस्कृतिक आयोजन भी हुए। दूसरे सत्र में कोतवाली की महिला पुलिस टीम ने छात्राओं को सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नम्बर 1090 को याद कराया। सब इंस्पेक्टर संतोष ने बताया कि शाम या रात के समय यदि मार्ग पर कोई वाहन ना मिले तो हेल्पलाइन 112 पर कॉल करके मदद मांग सकते हैं। पुलिस वाहन आकर मदद करेगा। उन्होंने बच्चों को मोबाइल और किसी भी नशे की लत से दूरी बनाकर रखने की सलाह की। प्रबंधक सोनू यादव, नीरज नैन, प्रधानाचार्य पवन गुप्ता, सोनू त्यागी, प्रियंका चौधरी आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Nov 15, 2024
राष्ट्र संत आशीष मुनि जी महाराज के 51 वें दीक्षा वर्ष व नवकार सम्मेलन के उपलक्ष्य में 51 हजार लोगस्य पाठ
बडौत, 15 नवंबर 2024 (यूटीएन)। जैन स्थानक वासी सकल समाज द्वारा नगर में विराजित उत्तर भारतीय प्रवर्त्तक राष्ट्रसंत आशीष मुनि जी महाराज के 51 वे दीक्षा वर्ष व नवकार सम्मलेन के उपलक्ष्य में 51,000 लोगस्य पाठ व जैन ध्वज रैली का आयोजन किया गया। रैली जैन स्थानक नया बाजार से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई गांधी रोड पर मान स्तंभ परिसर में पहुंची जहाँ 1500 जैन अनुनाइयो द्वारा 51,000 लोगस्य का पाठ किया गया । जैन समाज की राष्ट्रीय संस्था नवकार आशीष ग्रुप द्वारा पूरे साल मे जनसेवा के कार्य को बताया गया। जाप में आये सभी लोगो का 51 चांदी के व 1 सोने के सिक्के का लकी ड्रा द्वारा चयन किया। जाप व आयोजन में नासिक मद्रास दिल्ली लुधियाना व आस पास के लोग भी पधारे । व्यवस्था में गोतमी प्रशाद अमित जैन दोघट वाले शामिल रहे। साथ ही विभिन्न सामजिक संस्थाओ द्वारा इस आयोजन मे अपना सहयोग दिया गया। मंच संचालन महामंत्री संजय जैन ने किया। सभा में प्रधान घसीटू मल जैन डीके जैन अमित जैन (विक्की) पियूष जैन राजीव मास्टरजी वैभव जैन आदि का सहयोग रहा। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Nov 15, 2024
गाजियाबाद में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज से आक्रोशित जिला बार एसोसिएशन के आह्वान पर हुई रोड जाम
बागपत, 15 नवंबर 2024 (यूटीएन)। जिला बार एसोसिएशन बागपत के अध्यक्ष नीरज सिंह निनाना महामंत्री कपिल सिंह उर्फ कल्याण के आह्वान पर कार्यों से विरत रहते हुए वकीलों ने करीब 11:30 बजे दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाइवे 709 बी पर चक्का जाम किया गया। इस दौरान वादकारी तथा यात्री घंटो परेशान रहे तथा मरीजों को जिला अस्पताल ला रही एंबुलेंस भी जाम में फंस गई। वहीं रोड जाम के मुद्दे पर वकीलों के बीच गर्मा गर्मी व एक दूसरे के साथ धक्का मुक्की भी हुई। गाजियाबाद में अधिवक्ताओं के साथ 29 अक्तूबर को हुई मारपीट के संबंध में वकीलों ने जिला जज के तबादले, अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने के सम्बंध में ज्ञापन दिया गया।अध्यक्ष नीरज सिंह निनाना, महामंत्री कपिल सिंह उर्फ कल्याण, दिल्ली सहारनपुर की दोनों लेन जाम की गई। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष संजीव सिसोदिया, पूर्व अध्यक्ष श्योविर सिंह तोमर,पूर्व अध्यक्ष जयवीर सिंह, पूर्व अध्यक्ष सतेंद्र खोखर, एडवोकेट हर्ष शर्मा, एड समोद पँवार, एड सचिन शर्मा, एड श्रीकांत धामा, एड महेश रँगा वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य आदि सैंकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Nov 15, 2024
बुखार के प्रकोप के चलते जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीमें, बसी और विनयपुर में लगे स्वास्थ्य शिविर
खेकड़ा, 15 नवंबर 2024 (यूटीएन)। बुखार के बढते प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय बना हुआ है। सीएचसी खेकड़ा की चिकित्सक टीम लगातार गांवों में कैम्प लगा रही हैं। मंगलवार को क्षेत्र के बसी और विनयपुर गांवों में कैम्प में मरीजों को उपचार के साथ बचाव की सलाह दी गई। क्षेत्र भर में बुखार के मरीजों को उपचार देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव में कैम्प कर रही है। सीएचसी अधीक्षक डा ताहिर ने बताया कि मंगलवार को बसी गांव में लगे शिविर में करीब 76 मरीजों की जांच की गई। इनमें बुखार के 6 मरीजों के रक्त की जांच भी शामिल हैं। टीम में डा दीप्ति चौधरी, नर्सिंग आफिसर सविता, सीएचओ संजय नागर के अलावा आशा व आंगनबाडी कार्यकत्री शामिल रही। दूसरी ओर क्षेत्र के विनयपुर गांव के शिविर में टीम ने 82 मरीजों की जांच कर दवा वितरित की। अधिकांश मरीज वायरल बुखार से पीडित मिले। टीम में डा गौरव, डा साजिया, नर्सिंग आफिसर संदीप संधु, एएनएम मनीषा शामिल रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Nov 15, 2024