-
○ राजस्थान मंडप में राजस्थानी मसालों और व्यंजनों के काउंटरों पर उमड़ी भीड़
○ आखिर हेमंत सोरेन का किला क्यों नहीं हिला पाई भाजपा ?
○ भारत में थैलेसीमिया देखभाल के लिए अग्रणी समाधान खोजने पर जोर
○ एम्स में बच्चों के मायोपिया के इलाज के लिए स्पेशल क्लिनिक
○ पीएम मोदी ने जनजातीय संस्कृति से दुनिया को कराया रूबरू
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
State
मां के जयकारो से गूंजा पद्मावती धाम, आर्यिका सरस्वती माता के सानिध्य में हुए धार्मिक कार्यक्रम
खेकड़ा, 13 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे के पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पदमावती धाम जैन मन्दिर में हुए भक्ति आराधना कार्यक्रम में श्रद्धालुओ ने मां पदमावती की पूजा अर्चना की। मनमोहक भक्ति भजनो की धुनों पर श्रद्वालु दिनभर झूमते रहे। कस्बे मे बडागांव मार्ग पर निर्भय एंक्लेव स्थित श्री पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पदमावती धाम जैन मन्दिर है। इसमें रविवार को मां पदमावती की भक्ति आराधना कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ णमोकार मंत्र के साथ हुआ। श्रद्वालुओ ने मंदिर को मनमोहक ढंग से सजाकर मां पदमावती की विशेष पूजा अर्चना की। संगीत मंडली हिंमाशु अलंकार ग्रुप, गायक आर्यन व अंकित जैन ने नृत्य के साथ मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी। धार्मिक भजनो की धुनों पर श्रद्वालु भाव विभोर हो झूम उठे। मन्दिर परिसर मां पदमावती के जयकारो से गूंज उठा। आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। आराधना कार्यक्रम मे शामिल श्रद्धालुओ ने आर्यिका सरस्वती माता जी का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम मे जनेश्वर दयाल जैन, नरेश जैन, प्रदीप जैन, अंकुश जैन, विदित जैन, विपिन जैन, अशोक जैन,हिमांशु जैन, संदीप जैन, आशीष जैन, सुनील जैन, विकास जैन, मयंक जैन, अमित जैन आदि श्रद्वालु शामिल रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 13, 2024
बसौद की संस्था द्वारा डॉ राजीव गुप्ता पुट्ठी को दिया गया "पथ प्रदर्शक सम्मान
बागपत, 13 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। देश की आज़ादी के लिए क्रांतिकारी बने गांव बसौद स्थित युवा चेतना समिति ने मां अम्बा बालिका डिग्री कालेज ग्वालीखेडा के प्राचार्य, शिक्षाविद् डॉ राजीव गुप्ता पुट्ठी को "पथ प्रदर्शक सम्मान" से अलंकृत किया। आयोजित कार्यक्रम में युवा चेतना समिति के अध्यक्ष मा सत्तार अहमद व महासचिव समीर अहमद ने शिक्षाविद् डॉ राजीव गुप्ता पुट्ठी को पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए कहा कि। डॉ राजीव गुप्ता युवाओं के लिए प्रेरणाहैं। समीर अहमद ने कहा कि, डॉ राजीव गुप्ता के मार्गदर्शन में अनेक विद्यार्थी अपने मुकाम पर पहुंचे हैं। वहीं सम्मानित होने पर डॉ राजीव गुप्ता ने समिति परिवार का आभार व्यक्त किया और कहा कि,युवाओं को सही मार्गदर्शन करने में उन्हें आत्मीय सुख मिलता है।इस मौके पर समीर अहमद इदरीश प्रधान, असगर ठेकेदार, शौकत बीडीसी,अब्दुल वहीद नितिन विकास आदि उपस्थित रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 13, 2024
महाराजा अग्रसेन की जयंती की धूम, एक ईंट व एक रुपये के सहयोग की परंपरा महाराजा अग्रसेन की देन
छपरौली, 13 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे में स्थित श्री सनातन धर्म ठाकुरद्वारा मन्दिर में महाराजा अग्रसेन जयंती मनाई गई, जिसमें कस्बे के व्यापारियों ने सांध्यकाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। श्रद्धालुओं ने धूमधाम से महाराजा अग्रसेन जंयती महोत्सव कार्यक्रम मनाया। महोत्सव में समाज को एकजुट करने का आह्वान किया गया। शुभारंभ हवन पूजन के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रधान नरेश गुप्ता व आचार्य संदीप गुप्ता ने समाज के लोगों को एकजुट होने व महाराज अग्रसैन के विचारों, सिद्धांतों पर चलने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि, महाराजा अग्रसेन ने एक ईंट और एक रुपए सिद्धांत की घोषणा की थी, जिसके अनुसार नगर में आने वाले हर नए परिवार को नगर में रहने वाले प्रत्येक परिवार की ओर से एक ईंट और एक रुपए दिया जाता था। इसका मकसद होता था कि, ईंटों से वह घर का निर्माण कर सके और रुपए से अपना व्यापार शुरू कर सके। बताया कि,महाराजा अग्रसेन अग्रवाल समाज ही नहीं, बल्कि सभी जाति एवं वर्ग के प्रिय एवं हितैषी थे। इस दौरान समाज के प्रधान नरेश गुप्ता, राकेश, नंदकिशोर गुप्ता,दीपक गुप्ता, रामभरोसे गुप्ता, राकेश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, दिनेश बंसल, मोनू गुप्ता, सुशील गुप्ता, सोनू गुप्ता, निशांत जिंदल, आयुष गुप्ता आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 13, 2024
ढिकौली में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता, वयोवृद्ध सोहनवीर ढाका ने जीती 400 मीटर बुजुर्ग रेस
खेकड़ा, 13 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। ढिकौली गांव में आयोजित खेलकूद प्रतियोगता में युवाओं के साथ बुजुर्गो ने भी उत्साह से भाग लिया। वहीं विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान कबड्डी का रोमांचक मुकाबला हुआ। ढिकौली गांव के एसजीएम डिग्री कालिज के मैदान में रविवार को भूतपूर्व सैनिक नरेश ढाका के सौजन्य से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें कबड्डी, दौड़, भाला फेंक आदि खेल हुए। विशेष आयोजन में बुजुर्गो की 400 मीटर दौड हुई, जिसमें 75 वर्षीय सोहनवीर ढाका प्रथम, 80 वर्षीय ओमप्रकाश बडौत द्वितीय और 72 वर्षीय वीर सिंह तीसरे स्थान पर रहे। पिलाना ब्लाक के भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। युवाओं की 1600 मीटर दौड़ में नंगलाबड़ी का उज्ज्वल प्रथम, मोनू चिरोडी द्वितीय और हर्ष दिल्ली तृतीय रहे। 400 मीटर दौड़ में अभिषेक डौला प्रथम, शिवा शर्मा बडागांव द्वितीय, शिवम बडौली तृतीय रहे। चार गुणा चार सौ रिले में मानु पिलाना प्रथम, मोनू सिरोरा द्वितीय प्रिंस फखरपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में किरणपाल प्रथम, अक्षय ललियाना द्वितीय व विनित ढिकौली तृतीय रहे। इस दौरान कबड्डी का रोमांचक मुकाबला भी देखने को मिला। विजेताओं को सिल्ड़ देकर सम्मानित किया गया। रेफरी लाल धर्मेन्द्र, कुलदीप, विवेक, सजीव आदि ने संचालन किया। सूरज ढाका, चेतन ढाका, खुशीराम, राजदीप आदि का सहयोग रहा। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 13, 2024
नौ वर्ष बाद बहन के घर से गिरफ्तार हुई हत्यारोपी ईनामी महिला
खेकड़ा, 13 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे में ससुर की हत्या की आरोपी ईनामी पुत्रवधू को पुलिस ने नौ वर्ष बाद गिरफ्तार किया है। न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। कस्बे के मोहल्ला चक्रसैनपुर में वृद्ध किसान श्रीपाल परिवार के साथ रहता था। वर्ष 2015 में घर में सोते समय उसकी हत्या कर दी गई थी। श्रीपाल के बड़े पुत्र सुधीर ने छोटे भाई किरण, उसकी पत्नी प्रभा, पड़ोसी राजपाल और उसके पुत्र अनुज व अमित पर पिता की हत्या का आरोप लगाया था तथा उनको नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने राजपाल, अनुज, अमित और किरण को तभी गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन आरोपी प्रभा फरार हो गई थी। गिरफ्तार न होने पर पुलिस अधीक्षक ने उसे पर इनाम घोषित कर दिया था, फिर भी वह गिरफ्तार नहीं हो पाई थी। नौ वर्ष बाद अब पुलिस को उसे गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र ने बताया कि, आरोपी प्रभा घटना के बाद से टीकरी में अपनी बहन के घर छिपकर रह रही थी। सूचना मिलने के बाद उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया गया। रविवार को उसका चालान किया गया। न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 13, 2024
रक्तदान शिविर में आए महादानी तथा लोगों को किया जागरुक
बडौत, 13 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में 12 वां रक्तदान शिविर का आयोजन बड़ौत चेरिटेबल ब्लड बैंक में किया गया, जिसमें प्रवीण तोमर ने बताया कि, रक्तदान महादान है तथा रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है, कोई भी कमी शरीर में नहीं आती । डॉ बबीता खोखर ने बताया कि, रक्त को किस तरह से सुरक्षित रखा जा सकता है तथा किस तरह से हम यह रक्त किसी जरूरतमंद को दे सकते हैं। सारथी चेयरपर्सन वंदना गुप्ता ने बताया कि। समय समय पर रक्तदान हमारी संस्था सारथी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा लगाया जाता हैं, जिससे वह किसी जरूरतमंद के काम आए। इस मौके पर रक्तदान करने वाले महादानियो का हौसला सम्मान व अन्यों को रक्तदान के लिए जागरूक करने में अध्यक्षा वन्दना गुप्ता, डॉ बबीता खोखर, मोनिका, विकास गुप्ता, अनिल अरोरा, विनीत तोमर, प्रवीण तोमर ,सचिन खोखर, भूपेंद्र दांगी, अँकुज खोखर ,आदित्या भारद्वाज आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 13, 2024
बजरंग दल गांवों में निकालेगा वीर हनुमान सुरक्षा यात्रा
खेकड़ा, 13 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे के एमएम डिग्री कॉलेज में रविवार को राष्ट्रीय बजरंग दल का कार्यक्रम हुआ, जिसमें देश की एकता व अखंडता के लिए देश विरोधी ताकतों से मुकाबला करने का संकल्प लिया गया। जागरूकता के लिए सनातन को एकजुट करने के लिए गांव-गांव वीर हनुमान सुरक्षा यात्रा निकालने का निर्णय भी लिया गया। यात्राएं 14 अक्टूबर से शुरू होंगी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी ने कहा कि, देश विरोधी ताकतें देश के बाहर ही नहींं अंदर भी पनप रही हैं, जो देश की अखंडता के लिए खतरा हैं। इस सोच और आतंकवाद को खत्म करने के लिए हिंदू समाज को जातिवाद से बाहर निकल कर एकजुट करना जरूरी है। इसके लिए 14 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक हर ब्लॉक क्षेत्र और वार्ड में वीर हनुमान हिंदू सुरक्षा यात्रा निकाली जाएंगी। वहीं युवा हर गांव और वार्ड में हिंदू केंद्र चलाएंगे। उन्होंने पुलिस कर्मियों पर जगह जगह हो रहे हमलो की भी निंदा की। जिलाध्यक्ष अर्जुन ने युवाओं को संगठित रहने, धर्म और गौ रक्षा करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में जिला मंत्री वागीश धामा, नगर अध्यक्ष आकाश, नगर मंत्री हिमांशु, ब्लाक उपाध्यक्ष अर्जुन वर्मा, रमन धामा, अकुंर सिंह चौहान आदि शामिल रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 13, 2024
विद्यांचल में एकत्र हुई दुर्गा वाहिनी की वीरानगनाओं ने हर्षाेल्लास से किया शस्त्र पूजन
खेकड़ा, 13 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे में रविवार को दुर्गा वाहिनी की वीरांगनाओं ने शस्त्र पूजन का आयोजन किया। मंत्रोच्चार के साथ मां दुर्गा के अष्ट शस्त्रों का पूजन भारत मां की जय घोष के साथ संपन्न हुआ। विश्व हिंदू परिषद के घटक दल दुर्गा वाहिनी की वीरांगनाएं और सक्रिय स्वयंसेविकाएं रविवार को कस्बे के विद्यांचल स्कूल के प्रांगण में एकत्र हुई। जहां शस्त्र पूजन कार्यक्रम बड़े हर्षाेल्लास से मनाया गया। उद्घाटन पूर्व प्रधानाचार्या राज गोस्वामी, समाजसेविका प्रेमलता शर्मा और दुर्गा वाहिनी की जिला सहसंयोजिका शालू ने श्रीराम दरबार, भारत माता तथा माँ काली के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया। इस दौरान मां दुर्गे के अष्ट शस्त्रों का मंत्रों व जय श्री राम के उद्घोष के साथ पूजन किया गया। यूट्यूब और बडी कंपनियों के माध्यम से कस्बे का नाम रोशन करने वाले गायक कलाकार राकेश धामा ने सांस्कृतिक भजनों से देशभक्ति का समां बांध दिया।अध्यक्षता मातृशक्ति जिला संयोजिका निशा त्यागी ने किया। मंच संचालन दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका अनु पंवार ने किया। कार्यक्रम में जिला मंत्री नितिन, आयुषी त्यागी, मानवी, कविता, अमित झा, देव सिरोही, हर्ष शर्मा एडवोकेट,वरुण वर्मा, पंकज शर्मा आदि शामिल रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 13, 2024
यादव महासभा का वार्षिक सम्मेलन, मेधावियों को किया सम्मानित, नशे से दूर रहने का किया आह्वान
बालैनी, 13 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। देव भूमि इंस्टीट्यूट में यादव महासभा द्वारा वार्षिक सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान यादव समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं सहित खिलाड़ियो को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम मे वक्ताओ ने समाज के युवाओ से नशे से दूर रहने और पढ़ाई पर ध्यान देने की अपील की गई। रविवार को यादव महासभा द्वारा बालैनी के देव भूमि इंस्टीट्यूट में वार्षिक सम्मेलन और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम मे पिलाना ब्लॉक के वर्ष 2023 और 2024 के यादव समाज के मेधावी छात्र-छात्राओ और खिलाड़ियो को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे वक्ताओ ने कहा कि, छात्र निडर होकर पढ़ाई करें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। युवाओ से अपील करते हुए कहा कि, वह नशे से दूर रहें और पढ़ाई और खेलों में आगे बढ़कर समाज का नाम रोशन करें। इस अवसर पर घोषणा की गई कि, अगर किसी बच्चे को पढ़ाई में या खेलो में कोई भी जरूरत पड़ेगी। यादव महासभा उसकी मदद करेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता महावीर सिंह यादव और संचालन विजयपाल यादव ने किया। कार्यक्रम मे यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक यादव, एसके यादव, डॉ एसपी यादव, मांगेराम यादव, मूलचंद यादव, रेखा यादव, राज सिंह यादव, सपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र यादव, भुलेराम यादव, आंनद यादव, नवीन यादव, सुखबीर यादव, डॉ राजकुमार यादव आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 13, 2024
न्यू एरा स्कूल के मैदान पर हुई ओपन प्रतियोगिता, बांटे गए पुरस्कार
बडौत, 13 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। तहसील क्षेत्र के बिनौली में न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल के मैदान में रविवार को ओपन 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता हुई ,जिसमें एहसान सहारनपुर प्रथम, आलोक दोसा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आयोजित दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी अमित धामा ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर जनपद से करीब 100 धावकों ने प्रतिभाग किया। एहसान सहारनपुर ने 4 मिनट 15 सेकेंड में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं आलोक दोसा मुरादनगर 4 मिनट 23 सेकेंड में द्वितीय और प्रिंस लुहारा ने 4 मिनट 27 सेकेंड में दौड़ पूरी कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इनके साथ ही संदीप मीतली, शेखर पटोली, अर्पित तोमर सदुल्लापुर, मोहित बदरखा, विनय सहारनपुर, अमन विजय दोघट ने टॉप टेन में जगह बनाई। स्कूल के उपप्रधानाचार्य डॉ सुशील वत्स ने विजेता धावकों को नकद धनराशि व प्रतीक चिन्ह व पुरस्कार दे कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान शुभम चौहान, मोहित सोलंकी, प्रदीप, कोच सुनील कुमार, गोविंद उप राता, विकास पंवार आदि का सहयोग रहा। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 13, 2024