-
○ भारत में थैलेसीमिया देखभाल के लिए अग्रणी समाधान खोजने पर जोर
○ एम्स में बच्चों के मायोपिया के इलाज के लिए स्पेशल क्लिनिक
○ पीएम मोदी ने जनजातीय संस्कृति से दुनिया को कराया रूबरू
○ आदिवासी समुदायों की प्रगति राष्ट्रीय प्राथमिकता: राष्ट्रपति
○ पर्यावरण प्रदूषण के कारण लगे प्रतिबंधों का कोई असर नहीं, वाहनों व उद्योगों में काम भवननिर्माण भी पूर्ववत्
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
State
सरकार के सहयोग से भारत में जैव ऊर्जा इकोसिस्टम में बदलाव को बढ़ावा मिला: हरदीप सिंह पुरी
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज सीआईआई बायोएनर्जी शिखर सम्मेलन के 12वें संस्करण में शिखर सम्मेलन की थीम "भविष्य को बढ़ावा देना - भारत के हरित विकास लक्ष्यों को सुरक्षित करना" के अनुरूप जैव ऊर्जा के क्षेत्र में भारत की उल्लेखनीय प्रगति को रेखांकित किया। पुरी ने भारत की इथेनॉल मिश्रण पहल की सफलता पर रोशनी डाली, जिसके तहत मिश्रण प्रतिशत 2014 में 1.53 प्रतिशत से बढ़कर 2024 तक अनुमानित 15 प्रतिशत हो गया है। इन परिणामों से उत्साहित होकर, सरकार ने 20 प्रतिशत मिश्रण के अपने लक्ष्य को 2025 तक आगे बढ़ा दिया है, जिससे सतत ऊर्जा के प्रति उसकी कटिबद्धता मजबूत हुई है। हरदीप सिंह पुरी ने आगे बताया कि 20 प्रतिशत मिश्रण लक्ष्य की प्राप्ति के बाद भविष्य के लिए रोडमैप विकसित करने के लिए विचार-विमर्श शुरू हो चुका है। यह रोडमैप ऊर्जा स्थिरता और आत्मनिर्भरता की दिशा में देश के अगले कदमों का मार्गदर्शन करेगा। हरदीप सिंह पुरी ने 2014 से भारत के जैव ऊर्जा इकोसिस्टम को बदलने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की। उन्होंने इस परिवर्तन को आगे बढ़ाने और ऊर्जा क्षेत्र में स्थिरता को बढ़ाने में बाजार की गतिशीलता, प्रौद्योगिकी में प्रगति और समर्थन करने वाली सरकारी नीतियों की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया। मंत्री ने इथेनॉल कार्यक्रम के शानदार परिणामों को साझा किया, जिसमें बताया गया कि 2014 से अगस्त 2024 तक, इसने 1,06,072 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा बचत की है, सीओ2 उत्सर्जन में 544 लाख मीट्रिक टन की कमी की है और 181 लाख मीट्रिक टन कच्चे तेल का प्रतिस्थापन प्राप्त किया है। ऑयल मार्केटिंग कंनियों (ओएमसी) द्वारा डिस्टिलर्स को भुगतान 1,50,097 करोड़ रुपये तक पहुँच गया है। इसके अलावा, उन्होंने कहा, किसानों को 90,059 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है, जिससे वे अन्नदाता से ऊर्जादाता बन गए हैं। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सतत विमानन ईंधन (एसएएफ) के लिए सरकार के महत्वाकांक्षी लक्ष्यों के बारे में उल्लेख किया, जिसका लक्ष्य 2027 में एक प्रतिशत और 2028 में दो प्रतिशत मिश्रण करना है, जिससे भारत जैव-गतिशीलता में अग्रणी देश बन जाएगा। इस कार्यक्रम में हरदीप सिंह पुरी ने भारत के मजबूत आर्थिक विकास पर बल देते हुए भविष्यवाणी की कि यह अगले दो दशकों में वैश्विक ऊर्जा मांग का 25 प्रतिशत पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि जलवायु लक्ष्यों और ग्रामीण विकास को आगे बढ़ाते हुए इस मांग को पूरा करने में जैव ऊर्जा महत्वपूर्ण होगी। वर्तमान में इसका मूल्य 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर (वुड मैकेंजी के अनुसार) है। हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि 2050 तक जैव ऊर्जा बाजार के 125 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक बढ़ने का अनुमान है। यदि वैश्विक स्तर पर ग्रीन हाउस गैसों के उत्‍सर्जन को शून्य स्तर पर ले आया जाए तो ये आंकड़ा बढ़कर 500 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक जा सकता है। भारत की कृषि शक्ति और इसकी विशाल बायोमास क्षमता को देश के स्वच्छ ऊर्जा में परिवर्तन के लिए महत्वपूर्ण तत्वों के रूप में रेखांकित करते हुए पुरी ने कहा कि कृषि महाशक्ति के रूप में पहचाना जाने वाला देश चावल, गेहूं, कपास, चीनी और विभिन्न बागवानी और डेयरी उत्पादों का अग्रणी उत्पादक है। हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि देश में 750 मिलियन मीट्रिक टन से अधिक बायोमास उपलब्ध है, जिसमें से लगभग दो-तिहाई का उपयोग घरेलू उद्देश्यों जैसे कि पशु चारा और कम्पोस्ट खाद के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत की कुल प्राथमिक ऊर्जा खपत का 32 प्रतिशत बायोमास से प्राप्त होता है, और 70 प्रतिशत से अधिक भारतीय मूल्य श्रृंखला में ऊर्जा के लिए इस पर निर्भर हैं। हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि समन्वित नीतियों, राजनीतिक समर्थन और प्रचुर मात्रा में फीडस्टॉक के जरिए भारत की स्थिति एक प्रमुख जैव ईंधन उत्पादक और उपभोक्ता के रूप में मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) ने नेट ज़ीरो लक्ष्यों के कारण 2050 तक जैव ईंधन के लिए 3.5 से 5 गुना की वृद्धि क्षमता का अनुमान लगाया है, जो भारत के लिए एक बड़ा अवसर प्रस्तुत करता है। ग्लोबल बायोफ्यूल्स अलायंस (जीबीए) का उद्देश्य ज्ञान को साझा करने, तकनीकी उन्नति और नीतिगत विकास को सुगम बनाना, जैव ईंधन में 500 बिलियन डॉलर के निवेश के अवसर को खोलना और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के माध्यम से वैश्विक तरिको को अपनाने में तेजी लाना है। उन्होंने कहा कि भारतीय सौर गठबंधन (आईएसए) और जीबीए जैसी सरकारी पहलों का उद्देश्य स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों में परिवर्तन को तेज करना, आयात निर्भरता को कम करना, विदेशी मुद्रा बचाना, एक चक्रिए अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना और एक आत्मनिर्भर ऊर्जा भविष्य की ओर बढ़ना है। हरदीप सिंह पुरी ने इथेनॉल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए विभिन्न प्रोत्साहनों का भी उल्लेख किया। हरदीप सिंह पुरी ने ब्राजील के साथ भारत के सहयोग पर भी प्रकाश डाला तथा ऊर्जा सुरक्षा बढ़ाने और कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए सतत जैव ऊर्जा और जैव ईंधन में संयुक्त प्रयासों के महत्व पर बल दिया, विशेष रूप से विमानन और शिपिंग जैसे इन हार्ड-टू-डीकार्नोनाइज्ड क्षेत्रों में। हरदीप सिंह पुरी ने, अपने भाषण में इस बात पर जोर दिया कि भारत के हरित विकास को बढ़ावा देने का उत्तरदायित्व सरकार से आगे बढ़कर उद्योगपतियों, शोधकर्ताओं, नवप्रवर्तकों और नागरिकों तक जाता है। उन्होंने सभी हितधारकों से एक स्थायी जैव ऊर्जा क्षेत्र स्थापित करने के लिए साहसपूर्वक सहयोग करने का आग्रह किया, जो ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करता है और एक वैश्विक मानक स्थापित करता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत दूरदर्शी, उत्तरदायी नीतियों के कारण अपने मिश्रण लक्ष्यों को संशोधित कर रहा है, जिससे उद्योग को निर्धारित समय से पाँच महीने पहले 10% मिश्रण के अपने पिछले लक्ष्य को पार करने में मदद मिली है। पुरी ने विश्वास व्यक्त किया कि “भारत संशोधित समय सीमा से पहले ही अपने 20% इथेनॉल मिश्रण लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा। ” मूल रूप से 2030 के लिए निर्धारित समय सीमा को अब अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दिया गया है, जिसके बाद इस क्षेत्र के भविष्य के दृष्टिकोण को रेखांकित करने के लिए एक रोडमैप विकसित किया जाएगा। पुरी ने यह भी कहा कि भारतीय ऊर्जा बाजार “उपलब्धता, सामर्थ्य और स्थिरता की त्रिविधता” का सामना कर रहा है। हालांकि, खाद्य-स्टॉक की कीमतों को बढ़ाने वाली मजबूत बाजार ताकतों के साथ, मिश्रण एक अधिक व्यवहार्य विकल्प बना रहेगा। महत्वपूर्ण अपडेट का हवाला देते हुए, पुरी ने साझा किया कि 2014 और 2024 के बीच विदेशी मुद्रा बचत में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है जबकि इसी अवधि के दौरान कार्बन उत्सर्जन में कमी आई है। मिश्रण के माध्यम से कच्चे तेल के प्रतिस्थापन से भी समय के साथ किसानों की आय में वृद्धि हुई है। सम्मेलन में भारत में ब्राजील के संघीय गणराज्य के राजदूत महामहिम केनेथ फेलिक्स हैकिंस्की दा नोब्रेगा भी शामिल हुए। महामहिम ने जलवायु परिवर्तन के कारण भारत और ब्राजील के सामने आने वाली साझा चुनौतियों को रेखांकित किया, जिसके कारण बाढ़ जैसी मौसमी असामान्यताएं अक्सर होती रहती हैं, जिससे दोनों देशों में खाद्य सुरक्षा प्रभावित होती है। मंत्री की टिप्पणियों को दोहराते हुए, राजदूत ने उल्लेख किया कि। ग्लोबल बायोएनर्जी एलायंस ने ब्राजील में अपनी जी-20 मंत्रिस्तरीय बैठकों के दौरान समावेशी ऊर्जा परिवर्तन का आह्वान किया है। इस परिणाम का जी20 देशों के लिए महत्वपूर्ण प्रभाव है, जिसमें 2030 तक अक्षय ऊर्जा क्षमता को तीन गुना और औसत वार्षिक वृद्धि दर को दोगुना करने का लक्ष्य शामिल है। सीआईआई राष्ट्रीय जैव ऊर्जा समिति के सह-अध्यक्ष शिशिर जोशीपुरा ने इस क्षेत्र में अपार संभावनाओं पर जोर दिया, न केवल बायोएथेनॉल में बल्कि बायोगैस, बायो-पॉलिमर और बायोमास में भी। ये तेजी से विस्तार करने वाले क्षेत्र की शुरुआत मात्र हैं। अपने उद्घाटन भाषण में जोशीपुरा ने कहा कि जैव ऊर्जा क्षेत्र में भारत में 1 मिलियन से अधिक रोजगार सृजित करने की क्षमता है, मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में। सीआईआई जैव ऊर्जा समिति के सह-अध्यक्ष तरुण साहनी ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि हाल के वर्षों में जैव ऊर्जा क्षेत्र में तकनीकी प्रगति महत्वपूर्ण रही है, इस क्षेत्र ने भारत के कृषि परिदृश्य के साथ तेजी से एकीकरण किया है और अभूतपूर्व मूल्य जोड़ा है। उन्होंने भविष्यवाणी की कि कृषि और वन अवशेषों का लाभ उठाते हुए 2030 तक नई प्रसंस्करण प्रौद्योगिकियाँ पाँच गुना बढ़ जाएँगी। सत्र, जिसमें सहयोग के माध्यम से जैव ऊर्जा क्षेत्र के क्षितिज का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित किया गया, इस बात पर चर्चा की गई कि कैसे उद्योग, सरकारें, थिंक टैंक और शिक्षाविद वैश्विक दक्षिण और वैश्विक उत्तर के बीच सहयोग को बढ़ावा देकर वैश्विक तापमान को कम करने के लिए समान वैश्विक लक्ष्यों की दिशा में एक साथ काम कर सकते हैं। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Oct 15, 2024
धान फसल अवशेषो का प्रबंधन करने वाले किसानो को मिलेगें एक हजार रू0 प्रति एकड
पंचकूला, 15 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। उपायुक्त डाॅ यश गर्ग ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, पंचकूला द्वारा पिछले वर्षो के भांति स्टेट प्लान फसल अवशेष प्रबंधन (SB-82) के अंतर्गत वर्ष 2024-25 के दौरान फसल धान अवशेषो को खेत में मिलाने या बेलर द्वारा गांठ बनाने वाले किसानो को प्रति एकड 1000/- रू0 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। श्री गर्ग ने कहा कि फसल धान अवशेषों को जलाने से पर्यावरण दूषित होता है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक कृषि अभियन्ता, गोपीराम सांगवान द्वारा स्कीम की जानकारी देते हुए बताया है कि किसानों इस स्कीम हेतू विभागीय वैबसाईट पर 30 नवंबर तक आवेदन करना होगा। इसके लिए किसानों का मेरा फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त किसानों को बेलर द्वारा गांठ बनाने का प्रमाणपत्र भी देना होगा। किसान धान के खेत में हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, हैरो, रोटावेटर, रिवर्सिबल एम0 बी0 प्लो एवं जीरो टिल सीड ड्रिल की मदद से फसल अवशेषो को मिट्टी में मिलाकर अथवा बेलर द्वारा गांठे बनवाकर इस स्कीम का लाभ ले सकते है। किसानों फसल अवशेष प्रबंधन करते समय जी0पी0एस0 लोकेशन की फोटो भी लेनी होगी। प्रोत्सहान राशि के सत्यापन हेतूू ग्राम स्तरीय कमेटी के सत्यापन उपरान्त किसानों के खातो प्रोत्सहान राशि डी0बी0टी के माध्यम से दी जाएगी। उन्होने बताया कि किसान अधिक जानकारी के लिए उप-निदेशक, कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, पंचकूला कार्यालय तथा सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकुला, कृषि भवन, सैक्टर-21, पंचकुला कार्यालय से संपर्क कर सकते है। हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।
admin
Oct 15, 2024
उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही पंचकूला में 15 अक्तूबर को की जाएगी
पंचकूला, 15 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 15 अक्तूबर को सुबह 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए बिजली विभाग के एक प्रवक्कता ने बताया कि। मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी। सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं। हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।
admin
Oct 15, 2024
लव कुश रामलीला: प्रभु श्री राम के राज्य अभिषेक के साथ लीला संपन्न हुई
नई दिल्ली, 13 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। विश्व प्रसिद्ध लवकुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह शेखावत संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री भारत सरकार, ब्रह्म ऋषि कुमार स्वामी जी, फिल्म स्टार अरबाज खान,अरशद वारसी, सिने तारिका मेहर विज आदि ने लीला का अवलोकन किया, प्रभु श्री राम का राजतिलक किया, प्रभु श्री राम की वंदना की और लिया आशीर्वाद लिया। अर्जुन कुमार ने आगे बताया हनुमान भरत संवाद, श्री राम जी का सीता लक्ष्मण, हनुमान के साथ अयोध्या के लिए प्रस्थान और राजतिलक, प्रभु श्री राम की आरती पूजा अर्चना के साथ लीला संपन्न हुई। इस अवसर पर माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान एवं गुरु वशिष्ट जी भी सम्मिलित रहे | इसके बाद पश्चात् ब्रह्म ऋषि कुमार स्वामी जी के प्रवचन और सत्संग कार्यक्रम में हजारों राम भक्तों की भीड़ उमड़ी। लीला के उपरांत कमेटी की और से प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार और महामंत्री सुभाष गोयल, लीला मंत्री प्रवीण सिंगल, सौरव गुप्ता, अंकुर गोयल कोषाध्यक्ष ने लीला के सभी कलाकारों, लीला की व्यवस्था में लगे वालंटियर, सुरक्षाकर्मियों सहित यहां पिछले दस दिनों से लगे मीडियाकर्मियों, सीसीटीवी टीम के साथियों और लीला स्थल पर आवश्यक सुविधाओ की व्यवस्था में लगी टीम पुरातत्व विभाग, दिल्ली सरकार, दिल्ली फायर सर्विस, दिल्ली पुलिस, ट्रैफिक पुलिस,दिल्ली नगर निगम, सेंट जॉन एम्बुलेंस, बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड, दिल्ली जल बोर्ड आदि विभागों के सभी साथियों का आभार प्रकट करने के बाद उन्हें लीला कमेटी की और से प्रशस्ति पत्र और उपहार प्रदान किया गया। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Oct 13, 2024
रालोद जिलाध्यक्ष डॉ सुभाष गुर्जर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित सांसद डॉ सांगवान का जताया आभार
बागपत, 13 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। रालोद सांसद डॉ राजकुमार सांगवान की पहल रंग लाई। बावली के सैंट्रल स्कूल के बच्चों की सुरक्षा हेतु बनेगा फुट ओवर ब्रिज। इसके लिए सांसद ने सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर की थी मांग। एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी ने अपने पत्र में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि, सांसद डा राजकुमार सांगवान के अतिविशिष्ट पत्र, जो कि उन्होंने सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को सम्बोधित किया था तथा जिसके माध्यम से उनके केन्द्रीय विद्यालय, बावली जनपद-बागपत के सामने छात्रों को रोड़ क्रासिंग के लिए एक छोटा कट देने अथवा फुट ओवर ब्रिज, स्पीड़ ब्रेकर या रंबल स्ट्रीट बनाने एवं बस स्टॉप बनवाने पर विचार करने हेतु कहा गया था। बताया कि, मुख्यालय द्वारा-709बी पर दो स्थानों पर एफओबी निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी है, जिसके अनुसार केन्द्रीय विद्यालय, बावली के सामने एफओबी निर्माण हेतु संविदाकार (ठेकेदार) की नियुक्ति कर दी गयी है। ठेकेदार के द्वारा कार्य प्रारम्भ करने हेतु उक्त स्थान पर प्रभावित हो रही बिजली, आदि की यूटिलिटी को हटाये जाने सम्बन्धी कार्यवाही की जा रही है। कहा कि, ठेकेदार द्वारा शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारम्भ किये जाने की सम्भावना है। रालोद जिलाध्यक्ष डॉ सुभाष गुर्जर ने सांसद डॉ सांगवान के सफल प्रयास की सराहना करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार व्यक्त किया है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 13, 2024
डॉ सुभाष गुर्जर का पैतृक गांव निरोजपुर गुर्जर में अभूतपूर्व भव्य स्वागत, भावुक हुए रालोद जिलाध्यक्ष
बागपत, 13 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव पहुंचे डॉ सुभाष गुर्जर का निरोजपुर गुर्जर में जोरदार स्वागत किया गया। उनके साथ सांसद डॉ राजकुमार सांगवान भी उपस्थित रहे।इस दौरानजैसे ही डॉ गुर्जर गांव पहुंचे, ग्रामीणों ने फूलों की मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी द्वारा जिलाध्यक्ष के रूप में सुभाष गुर्जर की नियुक्ति से अति उत्साहित ग्रामीणों ने कहा, यह स्वागत केवल एक सम्मान का प्रतीक नहीं, बल्कि उनके प्रति गांव वालों के अटूट स्नेह और विश्वास का भी प्रमाण है। डॉ सुभाष गुर्जर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भावुक स्वर में कहा, “मैं अपने गांव के लोगों का आशीर्वाद लेने आया हूं। मेरे लिए यह सम्मान नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है, जिसे मैं पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा। आप सबका साथ और आशीर्वाद मुझे और भी मजबूत बनाता है। इस मौके पर सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने कहा, “डॉ सुभाष गुर्जर के जिलाध्यक्ष बनने से जिले में विकास कार्यों को नई गति मिलेगी। हम सब मिलकर क्षेत्र में ऐसे काम करेंगे, जो यहां के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएंगे।”गांव के बुजुर्गों ने डॉ गुर्जर को आशीर्वाद देते हुए उनकी तारीफ की, वहीं युवाओं ने उनके नेतृत्व को सराहा और भविष्य के प्रति उम्मीद जताई। इस दौरान पूरे गांव में एक उत्सव जैसा माहौल था, जो इस बात का प्रतीक है कि डॉ सुभाष गुर्जर अपने गांव और क्षेत्र के लोगों के दिलों में विशेष स्थान रखते हैं।कार्यक्रम में डॉ कुलदीप उज्ज्वल, डॉ अजय तोमर विधायक, अमित चिकारा, अश्वनी तोमर, ओमबीर तोमर, पहलाद मास्टर, नरेंद्र भाटी, विनोद गुर्जर, नेपाल प्रधान, बिरम सिंह, धूम सिंह, धर्मवीर भगत जी, सुरजी, ओम प्रकाश प्रधान, संदीप प्रधान, सुनील डागर आदि उपस्थित रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 13, 2024
दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी के शव को जिला जेल से ले गए परिजन, गाजियाबाद के पिलखुवा का था आरोपी चांद
खेकड़ा, 13 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जिला जेल में बंद बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी की बुखार से मौत के बाद शव पोस्टमार्टम के बाद रविवार को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। जहां से परिजन शव को अपने गांव पिलखुवा ले गए। बता दें कि, गाजियाबाद के पिलखुवा का चांद मौहम्मद सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के एक गांव में मजदूरी करता था। दो सप्ताह पहले वह वहां एक बच्ची को दूध के बहाने एक खाली मकान में ले गया था। वहां उसने, उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था, लेकिन तभी बंदरों के समूह ने हल्ला बोल दिया था। जिससे वह अपने कुत्सित प्रयास में सफल नही हो पाया था। पुलिस ने तभी उसे गिरफ्तार कर जिला जेल भिजवा दिया था। जेल में 2 दिन पहले उसे बुखार चढ़ा था। जेल प्रशासन ने उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल भिजवा दिया था। हालत खराब होने के कारण वहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था। मेरठ अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। जेल प्रशासन ने रविवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कराया, फिर उसके शव को रविवार शाम उसके परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव को अपने पैतृक गांव ले गए। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 13, 2024
फरार चल रहे दो चोर पकडकर जेल भेजे मारुति वर्कशाप और ट्रांसपोर्टर के आफिस में की थी बडी चोरी
खेकड़ा, 13 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कोतवाली पुलिस ने तहसील के पास मारुति मोटर वर्कशॉप और ट्रांसपोर्टर आलोक के कार्यालय से लाखों रुपए के उपकरण चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से अवैध चाकू भी बरामद किए हैं। कस्बे में तहसील के पास मारुति मोटर वर्कशॉप है। बदमाशों ने गत 6 मार्च की रात्रि में वर्कशॉप से 15 लाख रुपए से अधिक की मशीनें और उपकरण चुराए थे। बदमाश वर्कशॉप में दीवार में कुंबल कर घुसे थे। तभी बदमाशों ने वहीं पास में ट्रांसपोर्टर आलोक के कार्यालय से भी हजारों रुपए के सामान की चोरी की थी। वर्कशॉप संचालक मधुर अग्रवाल और ट्रांसपोर्टर आलोक ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने दो बदमाशों को तभी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था ,जबकि दो बदमाश फरार चले आ रहे थे। उन दोनों बदमाशों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में नितिन शामली जिले के भभीसा गांव का और गौतम खेकड़ा का रहने वाला है। रविवार को दोनों का चालान कर दिया गया। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 13, 2024
मां के जयकारो से गूंजा पद्मावती धाम, आर्यिका सरस्वती माता के सानिध्य में हुए धार्मिक कार्यक्रम
खेकड़ा, 13 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे के पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पदमावती धाम जैन मन्दिर में हुए भक्ति आराधना कार्यक्रम में श्रद्धालुओ ने मां पदमावती की पूजा अर्चना की। मनमोहक भक्ति भजनो की धुनों पर श्रद्वालु दिनभर झूमते रहे। कस्बे मे बडागांव मार्ग पर निर्भय एंक्लेव स्थित श्री पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पदमावती धाम जैन मन्दिर है। इसमें रविवार को मां पदमावती की भक्ति आराधना कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ णमोकार मंत्र के साथ हुआ। श्रद्वालुओ ने मंदिर को मनमोहक ढंग से सजाकर मां पदमावती की विशेष पूजा अर्चना की। संगीत मंडली हिंमाशु अलंकार ग्रुप, गायक आर्यन व अंकित जैन ने नृत्य के साथ मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी। धार्मिक भजनो की धुनों पर श्रद्वालु भाव विभोर हो झूम उठे। मन्दिर परिसर मां पदमावती के जयकारो से गूंज उठा। आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। आराधना कार्यक्रम मे शामिल श्रद्धालुओ ने आर्यिका सरस्वती माता जी का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम मे जनेश्वर दयाल जैन, नरेश जैन, प्रदीप जैन, अंकुश जैन, विदित जैन, विपिन जैन, अशोक जैन,हिमांशु जैन, संदीप जैन, आशीष जैन, सुनील जैन, विकास जैन, मयंक जैन, अमित जैन आदि श्रद्वालु शामिल रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 13, 2024
बसौद की संस्था द्वारा डॉ राजीव गुप्ता पुट्ठी को दिया गया "पथ प्रदर्शक सम्मान
बागपत, 13 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। देश की आज़ादी के लिए क्रांतिकारी बने गांव बसौद स्थित युवा चेतना समिति ने मां अम्बा बालिका डिग्री कालेज ग्वालीखेडा के प्राचार्य, शिक्षाविद् डॉ राजीव गुप्ता पुट्ठी को "पथ प्रदर्शक सम्मान" से अलंकृत किया। आयोजित कार्यक्रम में युवा चेतना समिति के अध्यक्ष मा सत्तार अहमद व महासचिव समीर अहमद ने शिक्षाविद् डॉ राजीव गुप्ता पुट्ठी को पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए कहा कि। डॉ राजीव गुप्ता युवाओं के लिए प्रेरणाहैं। समीर अहमद ने कहा कि, डॉ राजीव गुप्ता के मार्गदर्शन में अनेक विद्यार्थी अपने मुकाम पर पहुंचे हैं। वहीं सम्मानित होने पर डॉ राजीव गुप्ता ने समिति परिवार का आभार व्यक्त किया और कहा कि,युवाओं को सही मार्गदर्शन करने में उन्हें आत्मीय सुख मिलता है।इस मौके पर समीर अहमद इदरीश प्रधान, असगर ठेकेदार, शौकत बीडीसी,अब्दुल वहीद नितिन विकास आदि उपस्थित रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 13, 2024