State

Bigg Boss: Vivian Dsena Calls Out Chahat Pandey for Being Disrespectful

Mumbai, October 16, 2024 (UTN). While he is often seen helping others, cooking, and sharing his viewpoints on important matters in the house, if there’s one thing actor Vivian Dsena won’t tolerate, it’s disrespect. In yesterday’s Bigg Boss episode, we saw him teaching Chahat Pandey a lesson after she disrespected him at the table. He made tadka and was serving everyone at the table. It was at this time that Chahat demanded that he serve some to her as well. He responded that she should have asked nicely or at least said please." However, she was adamant that she didn’t disrespect him and therefore didn’t need to say "please."    He served her but insisted that she should say "please" next time. He explained to her that there’s a difference between a request and a demand. When Chahat continued to argue with him, that’s when the confrontation between the two escalated. The outside washroom was locked as the team was setting up for a task, forcing the inmates to use the indoor bathroom. Vivian took control of the bathroom and ignored Chahat when she asked if she could take a bath. He allowed Rajat Dalal to use the bathroom, but Rajat let Chahat go instead, as she told him she needed to use the washroom urgently. When Vivian found out, he didn’t appreciate it.    He explained to Rajat that he should have asked for permission first. Vivian further clarified that Chahat had not informed him about her urgent need, and he believed her attitude was wrong. He pointed out that she didn’t directly tell him she needed to use the washroom because of her ego. There aren’t many people in the house who stand up for what is right, but Vivian is different. He has made it clear that no one can disrespect him and remains firm on that principle. Meanwhile, we also saw his softer side when he spoke to Shilpa Shirodkar about how he met his wife. He said he feels worthy of having her in his life.   Mumbai-Reporter,(Hitesh Jain).

admin

Oct 16, 2024

The New Power Duo Taking TV by Storm : Why Suman Indori's Teerth and Suman Are a Must-Watch

Mumbai, October 16, 2024 (UTN). Certain on-screen pairings manage to captivate viewers right from the first scene. One such duo currently making waves is Zain Imam (Teerth) and Ashnoor Kaur(Suman) from the show Suman Indori produced by Prateek Sharma and Parth Shah (Studio LSD). With their fresh chemistry, charming personalities, and off-screen camaraderie, they’ve become a visual treat for fans. Here’s why their pairing is a must-watch, both on and off the screen:   1. Fun Banter Between Scenes:  Fans who follow them on social media get an exclusive peek into this friendship, often through hilarious Instagram stories or posts where they poke fun at one another. Zain’s cool vibe complements Ashnoor’s energetic personality, and their playful exchanges make fans feel like they’re part of the journey too.     2. The Perfect Blend of Serious Drama and Playful Moments: One of the reasons why fans can’t get enough of Zain and Ashnoor together is the variety in their scenes. They handle everything from emotional, dramatic moments to light-hearted banter with ease. Whether their characters are locked in an intense argument or sharing a warm, playful exchange, the duo brings a depth to their roles that keeps fans glued to their screens.   3. Fan Interaction: Keeping the Excitement Alive: Both Zain and Ashnoor are known for actively engaging with their fans. They frequently repost fan edits, respond to comments, and even ask their followers what they think about certain scenes. These interactions not only keep the buzz going but also make their fanbase feel directly involved in the storyline.   4. Exclusive Behind-the-Scenes Content: More Than Just Acting: Both actors have shared moments where they reveal the hard work that goes into shooting a scene. Recently, Zain shared a story of the cast preparing for an intense sequence, showing Sambhabana Mohanty preparing for the sequence while the crew adjusted the lighting and made sure she didn't get hurt.   5. Their Off-Screen Bond Enhances Their On-Screen Chemistry: It’s clear that Zain and Ashnoor have built a strong rapport off-screen, and this connection enhances their chemistry on camera. Their mutual respect and shared sense of humor create a natural flow in their scenes, making their interactions feel effortless.   The show Suman Indori is a Must-Watch for Drama, Fun, and Everything In Between. At the heart of it all, Zain Imam and Ashnoor Kaur bring a unique energy to the show that blends drama, emotion, and fun. For fans of romantic tension, witty banter, and heartfelt moments, their scenes offer it all. Whether you’re a fan of Zain’s strong, emotional performances or Ashnoor’s expressive, lively portrayals, there’s something in their dynamic for everyone to enjoy.   Mumbai-Reporter,(Hitesh Jain).

admin

Oct 16, 2024

खाफ चौधरी जितेंद्र धामा ने नील गाय के बच्चे को कुत्तो से बचाकर वन विभाग के अधिकारियों को सौंपा

खेकड़ा, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे के जंगल में किसानों ने कुत्तों से घिरे नील गाय के बच्चे को बचाया। घायल अवस्था में उसे घर लाकर उपचार कराया तथा वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया। कस्बे के जंगल में बुधवार सुबह एक नील गाय के बच्चे को कुत्तों के समूह ने घेर लिया। वे उसे घायल करने में लगे थे, तभी खेतों में काम कर रहे खाफ चौधरी जितेन्द्र धामा की नजर उन पर पडी।    उन्होंने शोर मचाकर बाकी किसानों को बुलाकर लाठी डंडों से कुत्तों को भगाया। नील गाय के बच्चे को घर लाकर उपचार दिलाया। वन विभाग बागपत अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर वन विभाग की टीम आकर नील गाय के बच्चे को अपने साथ ले गई। बताया कि स्वस्थ होने पर वही जंगल में नील गायों के समूह के साथ छोड दिया जाएगा। नील गाय को देखने के लिए खाफ चौधरी के घर बच्चों व बडों की भीड लगी रही।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024

अंधविश्वास के खिलाफ रेडक्रास सोसाइटी के संयोजन में गुरुकुल विद्यापीठ में मैजिक शो

खेकड़ा, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे के गुरुकुल विद्यापीठ में बुधवार को मैजिक शो के माध्यम से अंधविश्वास के खिलाफ बच्चो को जागरूक किया गया।इस दौरान बच्चों के सवालों के जवाब भी दिए गए।    रेडक्रास सोसाइटी के सामाजिक जागरूकता और नैतिक शिक्षा अभियान के तहत बुधवार को गुरुकुल विद्यापीठ में जादूगर रमेश भारती ने जादू दिखाए। शुभारम्भ प्रबंधक मुकेश गुप्ता ने किया। बताया कि, ये सब हाथ की सफाई से होता है। कोई जादू टोना नजरबंदी नहींं होता है।   ऐसे में किसी के बहकावे में नहींं आना है। जादू के जरिए जादू से अभिभूत होकर बच्चों ने खूब तालियां बजाई। कार्यक्रम में जल ही जीवन है, धूम्रपान जानलेवा है, का संदेश भी दिया गया। बेटी बचाओ बेटी पढाओ की शपथ भी दिलाई गई। प्रधानाचार्या प्रभा सिंघल, उपप्रधानाचार्या राखी झा, मीनू बंसल, अनिता धामा, दीप्ति गर्ग, प्रियंका तिवारी, मोना वत्स, कोमल जैन आदि स्टाफ मौजूद रहा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024

ललियाना में स्वास्थ्य विभाग ने लगाया जांच शिविर, करीब 80 ग्रामीणों की जांच कर दी गई दवा

खेकड़ा, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। ललियाना गांव में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाकर 80 ग्रामीणों की जांच की। उनको दवा वितरित कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता बनाए रखने की सलाह दी। ललियाना गांव में सलमान की पांच वर्षीय पुत्री सानिया की बुखार के चलते मौत हो गयी थी।   सानिया का उपचार पांची के एक कथित चिकित्सक के यहां चल रहा था। इसके अलावा गांव में काफी लोगो के बुखार से पीडित होने का समाचार मीडिया में प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तत्परता दिखाई। बुधवार को गांव में मेडिकल टीम भेज कर करीब 80 ग्रामीणों की जांच की गई।    सीएचसी अधीक्षक डा ताहिर ने बताया कि, अधिकांश ग्रामीण खांसी जुकाम से पीडित मिले। इनमें 16 लोगों में बुखार की शिकायत मिलने पर उनकी खून जांच के साथ दवा दी गई। शिविर में डा गौरव वर्मा, नर्सिंग आफिसर संदीप संधु, शिवशरण, ज्योति, राखी आदि शामिल रहे।   *जिला मलेरिया अधिकारी व डीएसओ ने किया गांव का भ्रमण*   ललियाना गांव में जिला मलेरिया अधिकारी सावित्री और डीएसओ डा सुरुचि ने भी भ्रमण किया। उन्होंने गांव में भ्रमण करते हुए साफ सफाई पर बल दिया। ग्रामीणों को पानी एकत्र ना होने देने, पूरे बाजू की कमीज पहनने, मच्छरदानी का प्रयोग करने आदि जरूरी सलाह भी दी।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024

आपूर्ति श्रृंखला में प्रत्येक हितधारक की जिम्मेदारी है कि नागरिकों को सुरक्षित और पौष्टिक भोजन मिले

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। भारत एक कृषि प्रधान अर्थव्यवस्था है, और हमें देश के विशाल कृषि संसाधनों और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी महत्वपूर्ण स्थिति को स्वीकार करके इस दिन को मनाना चाहिए। कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात संवर्धन प्राधिकरण (एपीडा) के सचिव डॉ. सुधांशु ने पीएचडीसीसीआई के विश्व खाद्य दिवस सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि भारत वैश्विक व्यापार में 8वें स्थान पर है, और यह उपलब्धि कृषि आपूर्ति श्रृंखला में प्रत्येक हितधारक के प्रयासों के कारण है। सम्मेलन का विषय था "सभी के लिए भोजन: अमृत पीढ़ी के लिए सतत खाद्य प्रणाली प्राप्त करना", विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर पीएचडी हाउस, नई दिल्ली में आयोजित किया गया। उन्होंने खाद्य सुरक्षा और ट्रेसिबिलिटी में भारत की वृद्धि पर प्रकाश डाला और यूरोपीय संघ को अंगूर के निर्यात के उदाहरण पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि एक समय में भारतीय अंगूरों के लगभग 2,500 कंटेनरों को संदूषण की चिंताओं के कारण रोक लिया गया था, लेकिन भारत की आईटी ताकत का लाभ उठाकर, हमने ग्रेपनेट नामक पहली ट्रेसेबिलिटी प्रणाली विकसित की, जिसने इन चिंताओं को दूर किया। उन्होंने कहा कि हमने बाद में डॉटनट के साथ मूंगफली के लिए इस प्रणाली को दोहराया, जिससे भारत जमीनी स्तर पर इस तरह की प्रणाली को लागू करने वाला पहला देश बन गया। उन्होंने एक और महत्वपूर्ण सफलता का उल्लेख किया, वह थी भारत का बाजरा की वैश्विक स्थिति, जिसे कभी मोटे अनाज के रूप में जाना जाता था। 2023 को अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष के रूप में देखते हुए, किसी ने नहीं सोचा था कि बाजरा पास्ता या नूडल्स वैश्विक व्यंजनों का हिस्सा बन जाएंगे, लेकिन भारतीय बाजरा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहुंच गया है, जिसने देश की क्षमताओं को प्रदर्शित किया है। हमारे विविध जलवायु क्षेत्र हमें विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ उगाने की अनुमति देते हैं, और उद्योग वैश्विक स्तर पर विस्तार करने के लिए इसका लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आपूर्ति श्रृंखला में प्रत्येक हितधारक को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि नागरिकों को उत्पादन को तदनुसार व्यवस्थित करके सुरक्षित और पौष्टिक भोजन मिले। जैसा कि सरकार किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में काम करती है, भारत में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों मांग को पूरा करने की क्षमता है, डॉ. सुधांशु ने निष्कर्ष निकाला। पीएचडीसीसीआई के खाद्य प्रसंस्करण समिति के सह-अध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने इस बात पर जोर दिया कि भविष्य के लिए स्थिरता और पोषण हमारा संकल्प होना चाहिए। खाद्य उत्पादन के हर चरण में स्थिरता पर विचार करना और अनुसंधान को आगे बढ़ाने में शिक्षाविदों की भूमिका को पहचानना आवश्यक है। उन्होंने कहा, सभी के लिए खाद्य सुरक्षित और पौष्टिक दुनिया के लिए बड़े पैमाने पर निवेश, नवाचार, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और सरकारों, निजी क्षेत्र, शैक्षणिक और अनुसंधान संस्थानों और नागरिक समाज सहित कई अभिनेताओं के बीच व्यापक सहयोग की आवश्यकता है। जब तक सभी को पर्याप्त भोजन का मानव अधिकार नहीं मिल जाता, तब तक हम अन्य मानवाधिकारों और सतत विकास लक्ष्यों को पूरा नहीं कर पाएंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन ऑफ कॉलेज प्रो. बलराम पाणि ने भारतीय संस्कृति में भोजन के महत्व पर चर्चा की और कहा कि यह हमारी परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है- किसी को भी भूखा नहीं रहना चाहिए। पौष्टिक और स्वस्थ भोजन देश के समग्र स्वास्थ्य में योगदान देने के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा, कृषि चुनौतियों का समाधान खोजने में अनुसंधान और विकास महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। युवाओं को भूख और कुपोषण को मिटाने में योगदान देने के लिए शिक्षित किया जाना चाहिए, और हमें पौष्टिक खाद्य उत्पादन बढ़ाने के लिए नए तंत्र विकसित करने चाहिए। टिकाऊ कृषि के लिए अत्यधिक कीटनाशकों के उपयोग से हटकर जैविक उर्वरकों की ओर रुख करना आवश्यक है। दिल्ली विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी-भास्कराचार्य कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंसेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर अवनीश मित्तल ने कार्यक्रम की थीम के बारे में बात की और उद्योग जगत के नेताओं को शैक्षणिक संस्थानों के साथ सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि आज हम जिन चुनौतियों पर चर्चा कर रहे हैं, उनका समाधान करने के लिए कई शोध पत्र और बुनियादी ढाँचा उपलब्ध है, अब समय आ गया है कि हम एक साथ आएं और टिकाऊ समाधान खोजें। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Oct 16, 2024

बागपत में धूमधाम के साथ मनाया गया महाराजा अग्रसैन जयंती समारोह

बागपत, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। बागपत नगर के महाराजा अग्रसैन भवन में महाराजा अग्रसैन जयंती समारोह को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अग्रवाल समाज बागपत द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके उपरान्त अग्रवाल समाज बागपत के अध्यक्ष कपिल गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज गोयल, महामंत्री आशुतोष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अतुल गुप्ता, मंत्री संदीप गुप्ता, उप-कोषाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने आये अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज बागपत के अध्यक्ष कपिल गुप्ता ने महाराजा अग्रसैन जी के महान व्यक्तित्व से लोगों को अवगत कराया और उनके दिखाये मार्ग पर चलने का आहवान किया। कार्यक्रम में दिल्ली के प्रसिद्ध जादूगर विनोद का मैजिक शौ मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में सतीश गुप्ता, राकेश मोहन गर्ग, बलराम गुप्ता, सतीश गुप्ता, एड़वोकेट विभोर गुप्ता, अमित अग्रवाल, ब्रजमोहन गुप्ता, प्रेमचन्द गुप्ता, रोहताश गुप्ता, राजेन्द्र स्वरूप गोयल, आनन्द गोयल, मुन्नालाल गोयल, विशाल गुप्ता, सतीश गुप्ता, सत्यप्रकाश गुप्ता, राकेश गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, नवीन गुप्ता, अजय गोयल, विनोद गुप्ता, मयंक गोयल, सीताराम गर्ग, विनय गुप्ता, संजय गुप्ता, दीपक गुप्ता, अमित गोयल, जयपाल गर्ग, दिनेश गोयल, मनीष गर्ग, मनोज गुप्ता, संजय गुप्ता, अरविन्द गोयल, अनिल गुप्ता, अमनदीप गुप्ता, अनिल बंसल, अंकित गर्ग, रोहित गुप्ता, अभिनव अग्रवाल, सचिन गुप्ता, अभिषेक मित्तल, सोनू गुप्ता, हर्षित गोयल, राजेश गोयल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। इस अवसर पर राजेन्द्र अग्रवाल कुंडली, विनोद गोयल बड़ौत, डॉ योगेश जिन्दल, सचिन गुप्ता बड़ौत, रविन्द्र गुप्ता, अर्चित गुप्ता, दीपांशु गुप्ता, प्रियांशु गुप्ता, सन्नी गुप्ता खेकड़ा, ईश्वर दयाल गोयल अमीनगर सराय, पंकज गुप्ता टटीरी, मनोज गर्ग रटौल, सचिन गर्ग, सतीश गर्ग, युगल किशोर गर्ग सहित सैंकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024

बागपत में महिला जनसुनवाई: राज्य महिला आयोग की सदस्या मनीषा अहलावत द्वारा 55 प्रकरणों की सुनवाई

बागपत, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा आयोजित महिला जनसुनवाई नगर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता राज्य महिला आयोग की सदस्या मनीषा अहलावत ने की। इस जनसुनवाई में जिला प्रोबेशन अधिकारी मुशफेकिन और सीओ खेकड़ा प्रीता भी मौजूद रहे। इस दौरान कुल 55 प्रकरण प्राप्त हुए, जो महिला अपराध, शोषण, दहेज उत्पीड़न, प्रॉपर्टी विवाद, घरेलू हिंसा और बलात्कार से संबंधित थे।   महिला आयोग की सदस्या मनीषा अहलावत ने पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि,राशन कार्ड बनाने, बच्चों की शिक्षा, न्याय और रोजगार में उनकी पूरी सहायता की जाए। इसके साथ ही, राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से महिलाओं को प्राथमिकता से जोड़ने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि, इन योजनाओं से महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।   सम्मानित सदस्या मनीषा अहलावत ने पुलिस प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ,सभी प्रकरण पुलिस के संज्ञान में हैं और उन पर कार्यवाही की जा रही है।कहा कि, पुलिस प्रशासन पीड़ित महिलाओं के साथ समन्वय से काम कर रहा है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। इस दौरान, चार बच्चों को लैपटॉप भी वितरित किए गए, ताकि उनकी शिक्षा को बढ़ावा मिल सके। जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी ने मनीषा अहलावत को लेखिका अमृता प्रीतम की पुस्तक 'सात सौ बीस कदम' भेंट की और महिला सशक्तिकरण सहित युवाओं के सशक्तिकरण के मुद्दों पर अपने विचार साझा किए।   जनसुनवाई के बाद, मनीषा अहलावत ने जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने महिला मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और इलाज की गुणवत्ता का फीडबैक प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने वन स्टॉफ़ सेंटर और जिला कारागार खेकड़ा का दौरा कर महिलाओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान देने की बात कही।इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर भावना सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकार प्रीता , डिप्टी सीएमओ डॉ रॉबिन, जिला प्रोबेशन अधिकारी, यूनिसेफ इंडिया के यूथ एम्बेसडर अमन कुमार भी उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024

रटौल के मकान में हुई चोरी का खुलासा, तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी किए गहने भी बरामद

खेकडा, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। थाना पुलिस ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 3 चोरों को किया गिरफ्तार। चोरों के कब्जे से मिली चोरी की हुई 1 जोड़ी पाजेब, 1 ब्रेसलेट व 1 चांदी का सिक्का । वादी शाबिर पुत्र अख्तर कस्बा रटौल द्वारा थाने पर गत दिवस सूचना दी कि, उसके घर से अज्ञात चोरों द्वारा कीमती आभूषण चोरी कर लिये गये हैं। प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे।   अभियान के अन्तर्गत पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया, जिसके संबंध में 3 चोरों को गिरफ्तार किया गया है तथा उनके कब्जे से चोरी की हुई 1 जोड़ी पाजेब, 1 ब्रेसलेट व 1 रुपया ( तीनों सफेद धातु) बरामद हुआ है। अभियुक्त अली पुत्र अनवार निवासी कस्बा रटौल थाना खेकड़ा, टक्कर उर्फ शहनवाज पुत्र अकरम कस्बा रटौल व पॉली उर्फ शहजाद पुत्र नूर मोहम्मद कस्बा रटौल  के खिलाफ विधिक कार्यवाही शुरू की गई।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024

महिला ई-रिक्शा चालकों को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

बागपत, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिलेभर में 2 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस पखवाड़े के दौरान विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनका उद्देश्य सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति नागरिकों को जागरूक करना रहा। इन कार्यक्रमों में स्कूल, कॉलेज, संस्थान एवं ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।   पखवाड़े के समापन समारोह में विशेष रूप से जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला ई-रिक्शा चालकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इन महिला चालकों ने अपने साहसिक कदम से न केवल अपने परिवार के भरण-पोषण का मार्ग चुना है, बल्कि समाज में एक मिसाल भी कायम की है। जिलाधिकारी ने कहा, महिला ई-रिक्शा चालकों ने समाज की रूढ़िवादी सोच को तोड़ते हुए स्वावलंबी बनने का साहसिक निर्णय लिया है।   जो प्रेरणादायक है। इनके इस प्रयास को हम सभी को सराहना और समर्थन देना चाहिए। समापन समारोह की रैली का अंत आरटीओ कार्यालय में हुआ, जहां सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राघवेंद्र सिंह, संभागीय निरीक्षक विंध्याचल गुप्ता व परिवहन विभाग के स्टाफ ने उपस्थित चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया। विशेष रूप से महिला ई-रिक्शा चालकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।   ताकि उनके इस साहसिक प्रयास को समाज में एक नई दिशा मिल सके। इस अवसर पर अधिकारियों ने बताया कि, सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत जिलेभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें सड़क सुरक्षा नियमों पर चर्चा, ट्रैफिक पुलिस की भूमिका, और आम जनता को सुरक्षित यात्रा के टिप्स दिए गए। इसके साथ ही प्रमुख मार्गों और स्कूलों में सड़क सुरक्षा से संबंधित होर्डिंग्स लगाए गए और जागरूकता रैलियों का भी आयोजन किया गया।पूरे पखवाड़े के दौरान छात्रों, युवाओं, और विभिन्न संगठनों की सहभागिता से जागरूकता का व्यापक संदेश दिया गया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024