State

नूरपुर में भव्य कलश यात्रा के साथ कथाव्यास रामानुचार्य देवकीनन्दन महाराज ने की भागवत् रसामृत वर्षा

खेकड़ा, 08 जून 2024 (यूटीएन)। क्षेत्र के नूरपुर गांव के बाबा मोहनराम मंदिर में शनिवार को पावन श्रीमदभागवत कथा प्रारम्भ हुई। इससे पूर्व श्रद्धालु परिवारों की महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर बैंड बाजों के साथ गांव का भ्रमण किया। नूरपुर गांव के बाबा मोहन राम मंदिर में शनिवार को श्रीमद् भागवत प्रेम यज्ञ सप्ताह प्रारम्भ हुआ। कथा व्यास रामानुचार्य देवकीनन्दन महाराज के सानिध्य में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा प्रारम्भ हुई। कलश यात्रा सुबह मंदिर से पूजा अर्चना के साथ शुरू हुई। यात्रा के श्रद्धालुओं ने बैंड बाजे के साथ समूचे गांव में भ्रमण किया।यात्रा में शामिल महिलाएं नए वस्त्रों में सिर पर मंगल कलश लिए हुए मंगल गीत गा रही थी। युवा श्रद्धालु भजनों पर झूम रहे थे। अबीर गुलाल उड़ा रहे थे। करीब दो घंटे के भ्रमण के बाद यात्रा वापस मंदिर पहुंची। वहां कथा स्थल पर मंत्रोच्चार के बीच क्लशो की स्थापना की गई। इसके बाद कथा प्रारम्भ हुई। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 8, 2024

दिन भर बीच पटरी खडी ट्रेन से यात्रियों को आवागमन में हुई परेशानी

खेकड़ा, 08 जून 2024 (यूटीएन)। दिल्ली- शामली-सहारनपुर रेल मार्ग पर शनिवार को बंद रहने वाली एक यात्री ट्रेन को दिल्ली यार्ड में जगह नहीं मिल पाने के कारण खेकड़ा के रेलवे स्टेशन पर खड़ा किया गया, जिससे पूरे दिन यात्रियों को ए से बी प्लेटफार्म पर आने- जाने में परेशानी उठानी पड़ी। शामली रेल मार्ग को पिछले दिनों इलेक्ट्रिक किया गया था। तभी से मार्ग पर इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ रही हैं। रेलवे प्रशासन ने इन ट्रेनों के हिसाब से ही दोनों ए और बी प्लेटफॉर्मों की एक-एक फीट से अधिक ऊंचाई  बढ़वाई है। ए प्लेटफार्म पर दिल्ली से शामली जाने वाली और बी प्लेटफार्म पर शामली से दिल्ली जाने वाली यात्री ट्रेनें रुकती हैं। ए से बी प्लेटफार्म पर आने जाने के लिए बने ओवरब्रिज को प्लास्टिक चद्दरों से कवर कराया गया है, ताकि उस पर आवागमन करने वाले यात्रियों को धूप और बारिश से बचाया जा सके, लेकिन इस ओवरब्रिज पर ज्यादातर समय हमलावर बंदरों का जमावड़ा बना रहता है।  जिससे ए से बी प्लेटफार्म पर यात्रियों को रेलवे ट्रैकों के ऊपर से ही आना जाना पड़ रहा है। मार्ग पर सुबह के समय दिल्ली से शामली जाने वाली यात्री ट्रेन 04019 शनिवार को बंद रहती है। शनिवार को वह पूरे दिन दिल्ली यार्ड में ही खड़ी रहती है, लेकिन शुक्रवार की रात उसे वहां जगह नहीं मिली। रेलवे प्रशासन ने रात में ही उसे खेकड़ा रेलवे स्टेशन की मुख्य लाइन पर खड़ा कर दिया। शनिवार को वह पूरे दिन यहीं खड़ी रही, जिससे यात्रियों को ए से बी प्लेटफार्म पर आने जाने में परेशानी उठानी पड़ी। स्टेशन अधीक्षक बंसत कुमार ने बताया कि, खेकड़ा रेलवे स्टेशन पर भी यार्ड बनना प्रस्तावित है। यार्ड बनने के बाद यात्रियों को ऐसी परेशानियां नहीं होगी। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 8, 2024

मंडौला में बिजली का तार गिरने से किसान की मौत, चार घंटे जाम रहा हाइवे, यमुना पुश्ते से निकले वाहन

खेकड़ा, 08 जून 2024 (यूटीएन)। गाजियाबाद के मंडौला गांव में शनिवार को एक किसान की बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद प्रशासन ने लोगों से वार्ता कर जाम को खुलवाया। तब तक बागपत की ओर से जाने वाले वाहन वैकल्पिक मार्गो से लम्बा चक्कर काटकर निकल सके।बागपत सीमा से सटे गाजियाबाद के मंडौला गांव में शनिवार को किसान देवेन्द्र त्यागी, बिजली का तार टूट कर गिरने पर उसकी चपेट में आ गया तथा किसान की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए ग्रामवासियों ने किसान का शव दिल्ली- सहारनपुर हाइवे पर रखकर जाम लगा दिया। करीब एक बजे से मार्ग जाम कर दिया गया था।इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने किसी तरह नाराज लोगों को शांत किया। मुआवजे के अलावा दोषियों पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद भी करीब चार घंटे लगे लोगों को शांत करने व जाम खोलने में। तब शव को पोस्टमार्टम के लिए गाजियाबाद भिजवाया गया। इस दौरान बागपत की ओर से जाने वाले वाहन पेरिफेरल एक्सप्रेस वे, ढिकौली बंथला मार्ग या फिर यमुना पुश्ते आदि वैकल्पिक मार्गो का लम्बा चक्कर काटकर निकल सके। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 8, 2024

हिट एंड रन के पीडित को मिलेगा दो लाख मुआवजा

खेकड़ा, 08 जून 2024 (यूटीएन)। हिट एंड रन मोटर एक्सीडेंट मामलों में सरकार पीडित पक्ष को दो लाख रूपये तक का मुआवजा देगी। इसके लिए सभी थानों से दो वर्षो में हुए सभी मामलों की सूची मांगी गई है। सड़कों पर आए दिन अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो जाते है। ऐसे में पीडित घायल और मृतक पक्ष को भुगतना पडता है। लेकिन अब ऐसे पक्ष को सरकार दो लाख तक का मुआवजा देगी। एसडीएम ज्योति शर्मा ने बताया कि जनपद के सभी कोतवाली व थानों से वर्ष 2023 और मई 2024 तक 190 ऐसी घटनाएं पंजीकृत है। इन सभी मामलों की सूची मांगी गई है। सूची जिलाधिकारी कार्यालय को एक सप्ताह में भेजी जानी है। हिट एंड रन मोटर एक्सीडेंट स्कीम 2022 के तहत सभी मामलों की तथ्यात्मक जांच कराकर पीडित घायल और मृतक पक्ष को मुआवजा दिया जाएगा। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 8, 2024

वायरल वीडियो के जरिये थाना प्रभारी की छवि धूमिल करने वाला गिरफ्तार

बागपत, 08 जून 2024 (यूटीएन)। थाना कोतवाली पुलिस ने थाना साइबर क्राइम पर पंजीकृत 66डी आईटी एक्ट में वांछित 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 3 मोबाईल फोन, 2 सिमकार्ड व एक अवैध तमंचा .315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस .315 बोर व एक मोटर साईकिल हीरो होण्डा सुपर स्प्लैन्डर बिना नंबर प्लेट की गई बरामद। एक विडियो वायरल कर, जिसमें नोट गिनते हुए दर्शाया गया है तथा नोट गिनने वाले थाना अध्यक्ष बागपत के परिवार के सदस्य बताया गया था।    पुलिस महकमे तथा थाना प्रभारी की छवि पर उठे सवाल के चलते साइबर क्राइम थाना पुलिस ने विडियो को थाना प्रभारी से संबंधित नहींं पाया तथा वाइस आफ इंडिया और वाइस आफ बागपत के धारक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। शामली जनपद के चूनसा गाँव के मूल निवासी तथा जनपद के बिनौली में हाल निवासी अभियुक्त अंकित पुत्र योगेन्द्र पर शामली, मेरठ और बागपत जिले के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे कायम हैं। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 8, 2024

मोदी-3 सरकार में शामिल होंगे जयंत चौधरी, मिला निमंत्रण, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

बागपत, 08 जून 2024 (यूटीएन)। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य चौ जयंत सिंह होंगे मोदी -3 केबिनेट के सदस्य। सूत्रों के हवाले से मिले समाचार के अनुसार इस संबंध में औपचारिक सूचना भी उन्हें दे दी गई है। वर्ष 2014 तक केंद्र में मंत्री रहे चौ अजित सिंह के बाद अब फिर से चौधरी परिवार के सदस्य तथा रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को नरेंद्र मोदी मंत्री मंडल में शामिल किया जाएगा। हालांकि कल नेता चयन के अवसर पर डायस पर आकर संबोधन के लिए न बुलाए जाने पर राजनीतिक हल्कों में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजग की बैठक के दौरान उनसे गुफ्तगू करते हुए नजदीकी दिखाई थी, उस सबसे यह निश्चित हो गया था कि, जयंत चौधरी मोदी -3 सरकार का हिस्सा होंगे। सूत्र बताते हैं कि, इस क्रम में उन्हें मोदी-3 सरकार में सक्रिय हिस्सेदारी यानि मंत्री बनाए जाने की सूचना व निमंत्रण भी भेजा जा चुका है। फिलहाल माना जा रहा है कि, जयंत चौधरी के मंत्री बनने के साथ ही जहां पश्चिम में मोदी नंबर वन की बयार बहने लगेगी, वहीं विकास की गति को भी हर क्षेत्र में देखा जा सकेगा। एक तरफ जहां किसान चौ जयंत सिंह को अपना मन पसंद कृषि मंत्रालय की उम्मीद लगाए हैं, वहीं यह अभी भविष्य के गर्त में है कि, कौनसा मंत्रालय उन्हें दिया जाएगा। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 8, 2024

तीन समाजसेवी संस्थानों व ट्रस्टों द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, दवाएं व छड़ी भी निशुल्क वितरित

बड़ौत, 08 जून 2024 (यूटीएन)। जियो और जीने दो चेरिटेबल ट्रस्ट, माँ संम्पूर्णा ट्रस्ट व कल्याण भारती सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर के विनायक हॉस्पिटल  बड़का रॉड पर किया गया । इस दौरान दूरदराज से भी बड़ी संख्या में आए लोगों ने सुयोग्य चिकित्सकों से जांच के उपरांत सलाह भी प्राप्त की। इस दौरान शिविर के सफल आयोजन में अखिल मानव चेरिटेबल ट्रस्ट, सर्व महिला उत्थान समिति, विश्व एकत्व सेतु संस्था भी सहयोगी रहे।  शिविर में डा अतुल पाण्डेय, डा आदित्य पाण्डेय द्वारा आमजन की स्वास्थ्य जांच हेतु दिल, लिवर, शुगर, ब्लड प्रेशर, खून की जॉच कर उपचार हेतु दवाइयां भी निशुल्क वितरित की साथ ही 50 विकलांगों को छड़ी भी वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कल्याण भारती सेवा संस्थान के प्रबंध निदेशक गोपी चंद सैनी ने कहा कि, वैसे तो सांसारिक जीवन में सेवाओं के बहुत से प्रकार हैं, परंतु सेवा में सच्ची मानव सेवा दीन दुखी और रोगग्रस्त व्यक्ति की निशुल्क उपचार सेवा को ही सेवा का विशेष प्रकार माना गया है, जो व्यक्ति को दुख के समय में भावनात्मक सुख वह सहयोग प्रदान करती है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 8, 2024

एम्स में जेनेरिक फार्मेसी का स्थान परिवर्तन

नई दिल्ली, 08 जून 2024 (यूटीएन)। एम्स, नई दिल्ली में एच एल एल लाइफकेयर लिमिटेड द्वारा प्रबंधित निःशुल्क जेनेरिक फार्मेसी को उसके वर्तमान स्थान से एक नए स्थान पूर्व बाल चिकित्सा ओपीडी पर स्थानांतरित किया जा रहा है। एच एल एल लाइफकेयर जेनेरिक दवाइयों के वितरण में शामिल है, और रोगियों को निःशुल्क प्रदान की जाने वाली दवाओं का खर्च एम्स द्वारा वहन किया जाता है। यह आरोप लगाया गया है कि आवंटित स्थान में कमी से रोगियों को असुविधा होगी, क्योंकि सेवा काउंटरों की संख्या में कमी आएगी। फार्मेसी के वर्तमान स्थान के कारण रोगी दवा लेने के लिए फार्मेसी के सामने सड़क पर इकट्ठा होते हैं। इससे यातायात बाधित होता है, अन्य रोगियों और वाहनों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न होती है और साथ ही जनता, विशेष रूप से विकलांग और बीमार रोगियों को बहुत असुविधा होती है।   नए प्रस्तावित स्थान में काउंटरों के सामने एक प्रतीक्षा क्षेत्र है, जहाँ 100-200 रोगी एक समय में आराम से दवा प्राप्त करने के लिए प्रतीक्षा कर सकेंगे। आरोपों के विपरीत, एक दिन में सेवा प्राप्त करने वाले कुल रोगियों की संख्या में कमी नहीं आएगी, क्योंकि एक उचित प्रतीक्षा क्षेत्र का प्रावधान है जिसमें एक ही समय में लगभग 200 रोगियों को समायोजित करने की क्षमता है। एम्स अधिकारियों द्वारा नियमित निरीक्षण से पता चला कि एचएलएल लाइफकेयर को पहले आवंटित स्थान का कम उपयोग किया जा रहा था। स्थान परिवर्तन से इष्टतम उपयोग को बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि एचएलएल लाइफकेयर द्वारा खाली की गई जगह का उपयोग दिव्यांग रोगियों के लिए ऑर्थोटिक्स और प्रोस्थेटिक्स के एक बहुत जरूरी आउटलेट को खोलने के लिए किया जाएगा, जिसमें फिटिंग के लिए एक समर्पित परीक्षण क्षेत्र भी होगा।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jun 8, 2024

दिल्ली सरकार के कॉलेजों में शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति न होने से एडहॉक टीचर्स में रोष

नई दिल्ली, 08 जून 2024 (यूटीएन)। दिल्ली सरकार से पूर्ण वित्त पोषित 12 कॉलेजों में अभी तक चार कॉलेज दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज, आचार्य नरेंद्रदेव कॉलेज, भाष्कराचार्य कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंस व अदिति महाविद्यालय ने अपने यहाँ सहायक प्रोफेसर के पदों के विज्ञापन निकाले है बाकी 8 कॉलेजों ने अभी तक शिक्षकों के पदों को भरने संबंधी विज्ञापन न निकाले जाने के कारण वहाँ पढ़ा रहे एडहॉक टीचर्स में गहरा रोष व्याप्त है । उनका कहना है कि वे पिछले एक दशक से पढ़ा रहे हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अधिकांश कॉलेजों में 80 फीसदी शिक्षकों के पद भरे जा चुके है लेकिन दिल्ली सरकार ने अभी तक अपने यहाँ स्थायी सहायक प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू नहीं की।    इन कॉलेजों में लगभग 600 शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति की जानी है । फोरम ऑफ एकेडेमिक्स फॉर सोशल जस्टिस ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह को पत्र लिखकर मांग की है कि दिल्ली सरकार से पूर्ण वित्त पोषित 12 कॉलेजों में भी सहायक प्रोफेसर के पदों पर जल्द से जल्द स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कराए ताकि विश्वविद्यालय से एडहॉकइज्म ( तदर्थवाद ) समाप्त हो और इन कॉलेजों के शिक्षकों में भी स्थायित्व हो ।  फोरम के चेयरमैन डॉ. हंसराज सुमन ने बताया है कि दिल्ली सरकार से पूर्ण वित्त पोषित 12 कॉलेज है । इन कॉलेजों में पिछले एक दशक से स्थायी सहायक प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति नहीं हुई थीं ।   इन कॉलेजों में लगभग 600 पदों पर सहायक प्रोफेसरों की स्थायी नियुक्ति की जानी है । बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में पिछले दो साल से डीयू से संबद्ध कॉलेजों में स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है जिसमें लगभग 50 से अधिक कॉलेजों ने अपने यहाँ स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली है । बाकी कॉलेजों में नियुक्ति प्रक्रिया जारी थी लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण 12 मार्च से चार जून तक के लिए नियुक्तियों को रोक दिया गया था । अगले सप्ताह से पुनः स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी । अभी तक इन कॉलेजों व विभागों में  लगभग 4600 पदों पर स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है ।    डॉ. सुमन ने कुलपति को बताया है कि दिल्ली सरकार के पूर्ण वित्त पोषित 12 कॉलेज है । चार कॉलेज पहले ही विज्ञापन निकाल चुके है । 8 कॉलेज जिन्होंने अभी तक सहायक प्रोफेसर के विज्ञापन नहीं निकाले है उनमें भीमराव अंबेडकर कॉलेज , महाराजा अग्रसेन कॉलेज , महर्षि वाल्मीकि कॉलेज ऑफ एजुकेशन , केशव महाविद्यालय , भगिनी निवेदिता कॉलेज, इंदिरा गांधी  फिजिकल एजुकेशन एंड साइंस कॉलेज , शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्ट्डीज , शहीद राजगुरू कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंस आदि कॉलेज है। डॉ.सुमन ने कुलपति को यह भी  बताया है कि पिछले सप्ताह उन्होंने दिल्ली सरकार के कुछ कॉलेजों का दौरा किया ।   वहाँ के शिक्षकों में सहायक प्रोफेसर के पदों पर स्थायी नियुक्ति न होने के कारण गहरा रोष व्याप्त है । उनका कहना है कि पिछले दो साल में कुछ कॉलेजों में एक बार शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति होने पर प्रिंसिपलों ने दूसरी बार फिर से ओबीसी सेकेंड ट्रांच ( ओबीसी दूसरा विस्तार ) के पदों को निकालकर भरना शुरू कर दिया है लेकिन दिल्ली सरकार ने अपने यहाँ नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करना तो दूर विज्ञापन भी नहीं निकाले । यहाँ के शिक्षक अपने भविष्य को लेकर चिंतित है , इनमें बहुत से शिक्षक तो 40 और 50 साल की उम्र पार कर चुके है ,यदि वे यहाँ स्थायी नहीं हुए तो कहां जाएंगे , उन्हें यह चिंता सता रही है ?   डॉ.सुमन का यह भी कहना है कि दिल्ली सरकार के 28 कॉलेजों में से पूर्ण वित्त पोषित 12 कॉलेजों में से चार कॉलेज भाष्कराचार्य कॉलेज , दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज व आचार्य नरेंद्रदेव कॉलेज व अदिति महाविद्यालय ने अपने यहाँ स्थायी सहायक प्रोफेसरों के पदों का विज्ञापन निकाल दिए है । इन कॉलेजों के विज्ञापन आने के बाद अन्य कॉलेजों ने अपना रोस्टर तैयार किया हुआ है । यदि यहाँ के कॉलेज की गवर्निंग बॉडी चाहे तो विज्ञापन जल्द आ सकते हैं । डॉ. सुमन ने बताया है कि दिल्ली सरकार के 12 कॉलेजों में से बहुत से एडहॉक टीचर्स स्थायी होकर दूसरे कॉलेजों में जा चुके है । कॉलेजों ने एडहॉक टीचर्स के स्थान पर गेस्ट टीचर्स लगा लिए है ।   ये कॉलेज एडहॉक व गेस्ट टीचर्स के सहारे पर चल रहे हैं ।  उन्होंने कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह से मांग की है कि दिल्ली सरकार के जिन चार कॉलेजों ने इन पदों को भरने के विज्ञापन निकाल दिए है उन कॉलेजों में जल्द से जल्द स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कराए तथा जिन आठ कॉलेजों ने विज्ञापन नहीं निकाले है ऐसे कॉलेजों को नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के लिए विज्ञापन निकालने के लिए प्रिंसिपलों को सर्कुलर जारी करे । ताकि कॉलेजों से पूरी तरह एडहॉकइज्म समाप्त किया जा सकें ।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jun 8, 2024

बाहर नहीं करना होगा इंतजार, दिल्ली एम्स आने वाले मरीजों के लिए बनेगा मेगा वेटिंग एरिया

नई दिल्ली, 08 जून 2024 (यूटीएन)। औसतन रोजना 15 हजार से अधिक मरीज और उनके तीमारदार दिल्ली एम्स परिसर में आते हैं। इतनी भारी संख्या में मरीज और उनके तीमारदारों की संख्या को देखते हुए परिसर में उनके लिए वेटिंग एरिया की भारी कमी महसूस की गई है। इसी के मद्देनजर एम्स के डायरेक्टर ने परिसर में मेगा वेटिंग एरिया तैयार करने को कहा है। इस दिशा में काम करने के लिए सभी डिपार्टमेंट को रोडमैप तैयार करने के आदेश भी दिए हैं। आदेश के अनुसार एम्स परिसर में मरीज और तीमारदार गलियारों या फुटपाथ पर बैठे देखे जा सकते हैं।    उन्हें डिपार्टमेंट के आसपास वेटिंग की जगह नहीं मिल पाती है। इसलिए लगभग 5000 लोगों की क्षमता वाले मेगा वेटिंग एरिया बनाने की योजना बनाई गई है। इसलिए सभी विभाग को जगह और सुविधाओं को लेकर रोडमैप बनाना है। इसके बाद इस योजना पर काम किया जाएगा और मरीजों और उनके तीमारदारों को इससे फायदा मिलेगा। यहां बता दें कि एम्स में औसतन 15 हजार मरीज रोजाना ओपीडी में आते हैं। सभी मरीज के साथ उनके तीमारदार भी होते हैं।   *मेट्रो स्टेशन से ही मिलेगी शटल*    213 एकड़ में फैले एम्स के अलग अलग कोने में मेडिकल केयर की सुविधा डिवेलप की जा रही है। ऐसे में मरीजों को एम्स परिसर में एंट्री से लेकर अलग अलग सेंटर तक पहुंचने में मरीजों को काफी परेशानी होती है। हालांकि एम्स के अंदर फ्री में शटल सेवा है, लेकिन एम्स तक पहुंचने में मरीजों को अभी भी दिक्कत होती है, इसलिए एम्स प्रशासन ने एम्स के आसपास के मेट्रो स्टेशन से ही शटल सेवा देने की योजना पिछले दिनों बनाई है।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jun 8, 2024