State

पश्चिमी यूपी में विकास की नई इबारत लिखने में जयंत चौधरी की हो अहम भूमिका, यज्ञ कर की गई कामना

बडौत, 11 जून 2024 (यूटीएन)। चौ जयंत सिह को केंद्र सरकार मे राज्यमन्त्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाए जाने पर आरएलडी कार्यालय पर हवन किया गया तथा कामना की गई कि, उनके कार्यकाल में किसानों, कमेरों, युवाओं, दलितों और व्यापारियों की समस्याओं का समाधान हो और विकास की नई इबारत मूर्त रूप ले।  इस अवसर पर पूर्वमंत्री कुलदीप उज्ज्वल  बडौत विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे एड जयबीर सिह तोमर, व्यापारी नेता डॉ योगेश जिंदल,मा सोमपाल सिह बडोली, अरुण तोमर कृष्ण पहलवान तुगाना, अमित चिकारा, अनुज तोमर बडोली, मा प्रह्लाद खेडा, विकाश एड आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 11, 2024

जयंत चौधरी के मंत्री बनने से किसानों ने मिठाई बांटकर जताई खुशी

बिनौली, 11 जून 2024 (यूटीएन)। केंद्रीय मंत्रीमंडल में जयंत चौधरी को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाये जाने पर बिनौली गांव में हुए कार्यक्रम में रालोद कार्यकर्ताओं द्वारा मिठाई बांटकर खुशियां मनाई गई तथा पीएम नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया गया। उधर रंछाड गांव में भी कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी।  इस अवसर पर पूर्व महासचिव राजू तोमर सिरसली, छपरौली विधानसभा अध्यक्ष गगन धामा, उपेंद्र प्रधान, श्रीपाल प्रधान, विनय धामा, देवेंद्र सिंह, मा अमित धामा, विनय, तेजपाल, गुलबीर सिंह, महेशपाल, राहुल, परमवीर, सुशील भाटिया, कुलवीर धामा, सुनील, अशोक धामा आदि मौजूद रहे।वहीं राजू तोमर सिरसली ने कहा कि, लोगों की भावनाओं के अनुसार विकास की गति को हर क्षेत्र में मूर्त रूप दिया जाएगा। किसान, व्यापारी, युवा और दलित वर्गों के सपनों को साकार करने में चौ जयंत सिंह की अहम भूमिका होगी। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 11, 2024

भोपाल में चल रही नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में धनौरा सिल्वर नगर के पार्थ ने जीता गोल्ड

बिनौली,  11 जून 2024 (यूटीएन)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रही कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में धनौरा सिल्वरनगर गांव के प्रतिभावान निशानेबाज पार्थ राणा ने 25 मीटर स्पोर्टस पिस्टल में स्वर्ण पदक जीतकर जनपद व प्रदेश का नाम रोशन किया।  मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में एमपी स्टेट शूटिंग एकेडमी पर एक जून से 19 जून तक 22 वी ऑल इंडिया कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है, जिसमें 25 मीटर स्पोर्टस पिस्टल स्पर्धा में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए धनोरा सिल्वरनगर गांव के रेलवे के इंटरनेशनल निशानेबाज विपिन राणा के पुत्र पार्थ राणा ने 581/600 अंक का स्कोर बनाकर स्वर्ण पदक जीता। जबकि सेना के प्रद्युम्न ने रजत व सीआरपीएफ के लक्ष्य खत्री ने कांस्य पदक जीता। बता दें कि, पार्थ राणा वर्तमान में मेरठ के पल्हैडा स्थित द्रोणाचार्य शूंटिंग एकेडमी पर निशानेबाजी का प्रशिक्षण ले रहे हैं, जहां उनके कोच राहुल राजौरा हैं। पदक जीतने पर एकेडमी के अध्यक्ष रोमी शिव, डा रवि राणा, अरुण कुमार सिंह, अंकुर सिंह पहल, मोहम्मद फैसल, विपिन राणा, अदनान अब्बास, वीर सिंह प्रधान, सुशील वत्स, विनोद प्रमुख, प्रांजुल शर्मा आदि ने हर्ष व्यक्त किया हैं। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 11, 2024

क्रोध के आते ही गुणों का क्षय जबकि सहनशीलता आने पर गुणों का विकास

बडौत, 11 जून 2024 (यूटीएन)। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के तत्वाधान में आर्य वीरों ने जहां सूर्य नमस्कार जैसे प्रमुख योगासन को सीखा वहीं अन्य आसनों का नियमित अभ्यास करते हुए तलवारबाजी और सुरक्षात्मक रणकौशल के टिप्स भी लिए।  नगर के चौधरी केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल में चल रहे योग एवं चरित्र निर्माण शिविर के पांचवें दिन योगाचार्य दीपक आर्य ने आर्य वीरों को तलवार का अभ्यास, सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार, जूडो कराटे, डम्बल, लेजियम, लाठी, भाला, योगासन, प्राणायाम, नानचाक का अभ्यास कराते हुए कहा कि, स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। जिला सभा मंत्री रवि शास्त्री ने कहा सहनशीलता गुणों का खजाना है। क्रोध अकेला ही आता है और आपकी अनेक अच्छाइयों को साथ ले जाता है। वहीं सहनशीलता भी अकेली आती है, और अपने अंदर अनेक गुणों को स्थापित कर जाती है। विद्यार्थियों के अंदर सहनशीलता गुण के आने के साथ-साथ नम्रता, सभ्यता आदि भी आपके अंदर आ जाएंगे। क्रोध को दूर करें। सहनशीलता, नम्रता, सभ्यता आदि गुणों का पोषण करें, इनको बढ़ाएं और आनंद से जीवन जीएं। रात्रि में, एक शाम शहीदों के नाम संगीत का भव्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिससे आर्य वीरों में देशभक्ति की उमंग का संचार हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजपाल सिंह, रामपाल सिंह तोमर, डॉ मनीष तोमर, डॉ गीतांजलि, डॉ शस्या, धर्मपाल त्यागी, अरुण तोमर होण्डा वाले, तेजवीर बावली, कपिल आर्य, कर्म वीर आर्य, दीपक शर्मा, यतेंद्र तोमर आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 11, 2024

टोलकर्मियों ने छबील लगाकर शरबत सेवा कर ज्येष्ठ माह का पुण्य बटोरा

बालैनी, 11 जून 2024 (यूटीएन)। क्षेत्र के मेरठ-बागपत हाइवे पर बालैनी टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों ने सोमवार को गर्मी से बचाव के लिए छबील लगाकर राहगीरों को शरबत पिलाया और वाहन चालकों से पेड़ पौधे लगाने की अपील की। बढ़ती गर्मी और लू ने जीवन अस्त व्यस्त करके रख दिया है, जिसके चलते जगह जगह छबील लगाकर राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाया जा रहा है। सोमवार को मेरठ-बागपत हाइवे पर बने बालैनी टोल प्लाजा पर टोल कर्मचारियो ने छबील लगाकर राहगीरों और वाहन चालको को ठंडा शरबत पिलाया। इस दौरान टोल मैनेजर दीपक तोमर राहगीरों और वाहन चालको से पेड़ पौधे लगाने की भी अपील करते दिखे एवं मोटर साइकिल सवार वाहन चालको से यातायात के नियम का पालन करने व हेलमेट लगाकर चलने की अपील करते रहे। इस दौरान संजीव मुनीम जी, दीपक पुंडीर सुमित, अतुल, अनुज आदि मुख्य रूप से सहयोगी रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 11, 2024

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला से मिले दीपांशु बंसल,लोकसभा चुनावों में किए गए कार्यों की दी विस्तृत रिपोर्ट

पिंजौर, 11 जून 2024 (यूटीएन)। नई दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद चौ० रणदीप सुरजेवाला से दीपांशु बंसल एडवोकेट ने मुलाकात करके लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों की हुई जीत में विजय बंसल और उनके साथियों द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट दी गई और इसके साथ ही वर्तमान राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा कर आगामी चुनावो में कांग्रेस पार्टी की जीत निश्चित करने हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।   दीपांशु बंसल ने बताया कि लोकसभा चुनावों में रणदीप सुरजेवाला के निर्देशानुसार पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार प्रसार किया गया। फलस्वरूप सभी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत से अम्बाला लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी की भारी बहुमत से जीत ही। इसके साथ ही दीपांशु बंसल ने आगामी चुनावो को लेकर भी रणदीप सुरजेवाला का मार्गदर्शन प्राप्त किया। दीपांशु बंसल ने बताया कि राज्यसभा सांसद और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला द्वारा हर बार की तरह प्यार, स्नेह और आशीर्वाद दिया गया।   इसके साथ ही विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए चर्चा हुई। इसके साथ ही बताया कि वर्तमान राजनीतिक स्थिति के अनुसार हरियाणा के युवा अपना भविष्य रणदीप सुरजेवाल के हाथो में सुरक्षित समझते है।युवाओं को विश्वास है कि उनके हकों को सुरक्षित करने के लिए रणदीप सुरजेवाला ही एकमात्र ऐसे नेता है जो सड़क से लेकर संसद तक उनकी आवाज बुलंद करते है।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।  

admin

Jun 11, 2024

राइजिंग दीवास वेलफेयर फाउंडेशन के पदाधिकारियों के द्वारा दो दिवसीय समर कैंप समापन हुआ

 पिंजौर, 11 जून 2024 (यूटीएन)। राइजिंग दीवा वेलफेयर फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा कामधेनु गौशाला के आस पास रह रहे झुग्गी झोपड़ियों मे रहने वाले सेकडों बच्चों को राइजिंग दीवास वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा पिंजौर में दो दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें फाउंडेशन द्वारा गरीब व असहाय बच्चों को डांस क्लास सिखाई जा रही है अध्यक्ष प्रियंका राठौर ने बातचीत करते हुए बताया कि हमारी का मुख्य उद्देश्य गरीब व असहाय बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाना है तथा आजकल की युवा नशे की ओर जा रही है हमारे इस प्रयास के माध्यम से हमने बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए और खेलकूद में व्यस्त रहने के साथ-साथ पढ़ने की और ध्यान लाने के लिए इस समर कैंप का आयोजन किया गया इस समर कैंप के द्वारा बच्चों नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया।   और कोरियोग्राफर रॉय के द्वारा बच्चों को डांस स्टेप सिखाए गए और बच्चों ने भी कोरियोग्राफर रॉय के द्वारा सिखाए गए डांस के स्टेप पर नाचते नजर आए बच्चों में खुशी का माहौल देखने को मिला वही बच्चों के माता-पिता के द्वारा इस संस्था के इस कार्य की प्रशंसा की और संस्था के सभी सदस्यों का आभार जताया आपको बता दें कि फाउंडेशन द्वारा पहले भी बहुत से सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़कर योगदान दिया जाता रहा है वो चाहे देश के त्योहारो के प्रति जागरुकता पैदा करने का काम हो या बच्चों को शिक्षित करने के अलावा हुनर को निखारने की पहल हो, जानकारी देते हुए बताया की भविष्य में जनहित और सामाजिक मुद्दों पर जागरुकता अभियान के माध्यम से अनेकों सराहनीय कार्य फाउंडेशन द्वारा किए जायेंगे।  इस मौके पर अध्यक्ष प्रियंका राठौर, जनरल सेक्रेटरी मिता सरकार, सलाहकार अमिता शर्मा, इवेंट मैनेजर सुरुचि चावला, मेंबर ज्योति, नमिता वाधवा,कोरियोग्राफर रॉय आदि सदस्य मौजूद रहे।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।  

admin

Jun 11, 2024

Shreya kulkarni signs a new Hindi project ‘ALBELA AALAM’ says an Instagram post.

Mumbai, June 10, 2024 (UTN). Shreya Kulkarni, a versatile and dynamic actress, continues to make waves in the Indian film industry with her upcoming project "Albela Aalam," produced by Dream Kraft Productions. Known for her multifaceted talent and compelling performances across various media, Shreya's journey from her early days in Marathi cinema to becoming a household name in Indian entertainment is a testament to her dedication and artistic prowess. Shreya's career began with a notable performance in the movie "Boys 2," which showcased her raw talent and potential.   However, it was her role in "Shivaji Park," directed by acclaimed filmmaker Mahesh Manjrekar, that catapulted her into the spotlight. This breakthrough role established her as a versatile actress capable of delivering powerful performances. Shreya's ability to portray diverse characters with depth and authenticity quickly became her signature, setting her apart in the competitive world of Indian cinema. Shreya kulkarni also marks her outstanding performance in her recent release ‘Delivery boy. Her musical releases- Shreya's talents extend beyond acting; she gained significant recognition through her music single "Dimple yetay galavar."   This soulful song not only highlighted her melodious voice but also her acting skills through its captivating music video. The single became an overnight sensation, garnering millions of views and making Shreya a household name. This success in music seamlessly transitioned her into more significant film roles, further establishing her as a versatile and talented performer.  In "Albela Aalam," Shreya is set to captivate audiences once again with her compelling performance. The film, produced by Dream Kraft Productions, is highly anticipated and marks another milestone in her flourishing career. Shreya's recent activity on Instagram, where she shared insights about the film, has generated significant buzz among her fans and followers.   Mumbai-Reporter, (Hitesh Jain).

admin

Jun 10, 2024

Based RRP Drones Innovation Pvt Ltd Partners with UAE's Microvia for Revolutionary "Drone in a Box" Solution Under Make in India Initiative

Mumbai, June 10, 2024 (UTN). In a groundbreaking move set to redefine aerial surveillance, Mumbai’s RRP Drones Innovation Pvt Ltd,  led by Rajendra Chodankar, has announced a strategic partnership with UAE-based technology leader Microvia. Together, they will introduce the innovative "Drone in a Box" solution, a product designed for diverse applications ranging from military operations to civilian use.   This cutting-edge technology, developed under the Make in India initiative, promises unparalleled round-the-clock surveillance capabilities across various altitudes, environments, and weather conditions. It is poised to significantly enhance the operational efficiency of India's armed forces and civilian sectors. The launch event was held at the RRP Drones Innovation Pvt Ltd headquarters, located at A 396/397 T.T.C. Industrial Area, Mahape, Navi Mumbai, Maharashtra 400710.    The partnership was formally cemented with the signing of the Memorandum of Understanding (MoU) by the Chairman of RRP Drones Innovation Pvt Ltd and the CEO of Microvia (Mr .ENRIQUE  PLAZA BAEZ). The event was graced by the presence of the Guest of Honor, Dr Harshdeep Kamble, IAS, Principal Secretary of Industries Department, Government of Maharashtra. Attendees also witnessed a live demonstration of the "Drone in a Box" solution, showcasing its advanced features and capabilities. Stay tuned as this collaboration sets a new benchmark in drone technology, propelling India's surveillance capabilities to new heights.   Mumbai-Reporter, (Hitesh Jain).

admin

Jun 10, 2024

मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति ने किया मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित

बागपत, 10 जून 2024 (यूटीएन)। जनपद बागपत के बागपत शहर में स्थित वात्सायन पैलेस में राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ एवं मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति के तत्वावधान में मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। सम्मान समारोह में विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज ने मुख्य अतिथि व दिल्ली यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्राफेसर व प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ रामकरण शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।   सम्मान समारोह में कक्षा 10 और कक्षा 12 में 75 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाले 301 मेधावी छात्र-छात्राओं एवं उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर धर्मेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि विद्यार्थियों ने परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने माता-पिता, गुरूओं और जनपद को गौरवान्वित किया है। डाक्टर रामकरण शर्मा ने कहा कि शिक्षा को न ही कोई चोर चुरा सकता है, न ही कोई छीन सकता है, न ही इसको संभालना मुश्किल है और न ही इसका इसका बंटवारा होता है। शिक्षा खर्च करने से और भी अधिक बढ़ती है और यह सभी धनो से श्रेष्ठ है।    इस अवसर पर राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ एवं मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित रामदत्त शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था पिछले 10 वर्षों से भारतवर्ष के हर जिले में इस तरह के सम्मान समारोह आयोजित करके परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करती है। कहा कि संस्था आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों को बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए की पढ़ाई निशुल्क कराना, पेड़ पौधे लगाना, लोगों के स्वास्थ्य के लिए मेडिकल कैंप लगाकर उनकी निशुल्क जांच कराने सहित विभिन्न अनेकों सामाजिक और परोपकारी कार्यो को करती है।   कार्यक्रम का संचालन मेरी आवाज सुनो जनकल्याण समिति की प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर भक्ति सिंह ने किया। इस अवसर पर मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजिका अंजु खोखर हलालपुर, नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, विमला अश्वनी शर्मा बासौली, कर्णिका, सुषमा रानी बड़ौत, अमित जैन, आदेश शर्मा, सुनील शर्मा, रेनू शर्मा, आरती शर्मा, कुसुम चौहान, आरती मान, साधना तिवारी, मिनाक्षी शर्मा, सोनिया त्रिखा, मधु धामा, गीता शर्मा, सत्येंद्र शर्मा, चंद्रदत्त शर्मा, मनीष शर्मा, अमरवीर खोखर सहित हजारों की संख्या में विद्यार्थीगण आदि उपस्थित थे।   बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

admin

Jun 10, 2024