State

दिल्ली में आयोजित नेशनल पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में यश यादव ने जीता रजत पदक

बागपत, 12 जून 2024 (यूटीएन)। दिल्ली के बुराड़ी में इंडियन पॉवरलिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय प्रतियोगिता में जनपद के यश यादव ने बनाए रिकॉर्ड तथा जीता रजत पदक। दिल्ली में 7 जून से 10 जून तक हुई तीन दिवसीय नेशनल यूनीक सब जूनियर, जूनियर, पावरलिफ्टिंग और नेशनल डेडलिफ्ट प्रतियोगिता में देश के 19 राज्यों के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया।   जिसमें बागपत के गांव गोना शहबानपुर निवासी यश पुत्र मुकेश यादव ने फुल पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में सब जूनियर 53 किग्रा वर्ग में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व कर बेंच प्रेस में 92.5 किग्रा, स्कॉट में 160 किग्रा और डेडलिफ्ट में 185 किग्रा वजन के साथ टोटल 437.5 किग्रा भार उठाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया  जिसपर उन्हें रजत पदक भी दिया गया । उनकी इस कामयाबी पर पूरे क्षेत्र सहित जनपद में खुशी की लहर है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 12, 2024

काकोरी कांड के हीरो अमर बलिदानी पं रामप्रसाद बिस्मिल की जयंती पर गोष्ठी, पुष्पांजलि व राष्ट्र की एकता की शपथ

बागपत, 12 जून 2024 (यूटीएन)। काकोरी कांड के हीरो अमर बलिदानी पं रामप्रसाद बिस्मिल की जयन्ती पर नगर की वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के तत्वाधान में हुए कार्यक्रम आयोजित। नगर के प्रबुद्ध गणमान्य जनों ने नगर के राष्ट्र वन्दना चौक पर स्थित अमर शहीद पं रामप्रसाद बिस्मिल व अशफाक उल्ला खां की प्रतिमाओं पर पुष्पाजंलि अर्पित की गई।  इस मौके पर पं रामप्रसाद बिस्मिल का भावपूर्ण स्मरण करते हुए उनके महान् संघर्ष को बताते हुए उनके जीवनवृत्त से प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया।   तथा शहीदों की प्रतिमाओं के सम्मुख खडे होकर राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए शपथ ली गयी। इससे पूर्व नगर के मेरठ रोड स्थित वात्सायन पैलेस में आयोजित एक गोष्ठी का आयोजन वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के संयोजन में किया गया, जिसमें समिति अध्यक्ष कुंवर महासिंह चौहान ने कहा कि, देश की आजादी के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों की शहादत को नहीं भुलाया जा सकता। राष्ट्र वन्दना मिशन के जिला संयोजक एड देवेन्द्र आर्य ने कहा कि, देश की आजादी के अधिकांश नायक आर्य समाज और ऋषि दयानन्द सरस्वती जी महाराज की भट्टी से निकले थे। समिति के कोषाध्यक्ष मा राकेश मोहन गर्ग ने पं रामप्रसाद बिस्मिल के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए कहा कि।   11जून 1897 को शाहजहांपुर में जन्में इस बलिदानी को 19 दिसम्बर 1927 को काकोरी कान्ड में गोरखपुर जेल में फांसी दे दी गई थी। गोष्ठी में संरक्षक पं राजपाल शर्मा व पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा,समाजसेवी विजयपाल यादव, एड गजेन्द्र सिंह बली, मंडी समिति के पूर्व सचिव जयप्रकाश धामा आदि ने भी विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष कुंवर महासिंह चौहान, संरक्षक राजपाल शर्मा, ब्रह्मपाल रोहिला, श्रीपाल ढाका, धर्मवीर सिंह चिकारा, जयवीर सिंह मिस्त्री, आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता समिति अध्यक्ष कुंवर महासिंह चौहान तथा संचालन कोषाध्यक्ष मा राकेश मोहन गर्ग ने किया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 12, 2024

लायन एके मित्तल अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए मेलबॉर्न रवाना, अभिमन्यु गुप्ता आदि ने दी बधाई

बागपत, 12 जून 2024 (यूटीएन)। विश्व के 211 देशों के 500 से अधिक मंडल अध्यक्षों को शपथ के साथ ही वर्ष 2024-25 के लिए विस्तृत कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आस्ट्रेलिया के मेलबोर्न प्रस्थान के समय नोएडा के हाय पेन होटल में मंडल 321 सी1 के नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष पीएमजेएफ ला एके मित्तल और प्रथम महिला ला अनीता मित्तल को एमजेएस ला अभिमन्यु गुप्ता, ला पंकज गुप्ता सहित अनेक वरिष्ठ लायन बंधुओ ने शुभकामनाएं व बधाई दी।    इस मौके पर बताया गया कि, मेलबर्न में अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन में विश्व के 211 देश के 550 से ज्यादा मंडल अध्यक्षों को 2024-25 के लिए शपथ दिलाई जाएगी और उन्हें पूरे वर्ष की कार्य प्रणाली से अवगत भी कराया जाएगा । मेलबोर्न जाने वालों मे अंतर्राष्ट्रीय डायरेक्टर प्रस्तावित पीएमजेएफ ला विनय मित्तल एवं ला दीपाली मित्तल भी रवाना हहुई। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष व नगर पालिका परिषद शामली के अध्यक्ष अरविंद संगल,ला आलोक भटनागर ला संजीवा अग्रवाल आदि भी शामिल रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 12, 2024

तिजारा तीर्थ में जाकर श्रुत पंचमी मनाते हुए तीन मुनियों के चातुर्मास की घोषणा से जैन समाज आह्लादित

बडौत, 12 जून 2024 (यूटीएन)। नगर के जैन श्रद्धालुओं ने जहां तिजारा तीर्थ में भगवान् चंद्रप्रभु के चरणों में नमन किया वहीं आचार्य विमर्श सागर जी के आशीर्वाद से तीन जैन मुनियों के नगर में चातुर्मास किए जाने की मुराद भी पूरी हो गई, जिससे जैन समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई।    तिजारा में भगवान चंद्रप्रभु के चरणों मे, आचार्य विमर्श सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में, श्रुत पंचमी महोत्सव में शामिल होने गये जैन श्रद्धालुओं ने अजितनाथ दिगंबर जैन मन्दिर कमेटी बड़ौत के अध्यक्ष सुभाष जैन खाद वालो के नेतृत्व मे 100 से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान धूमधाम से आयोजित कार्यक्रम मे आचार्य ने बड़ौत जैन समाज को भरपूर आशीर्वाद दिया।   साथ ही बड़ौत नगरी में इस वर्ष के चातुर्मास हेतु मुनिराज विशुभ्र सागर, मुनि विश्वांक सागर और मुनि विश्वार्क सागर जी महाराज के नाम की घोषणा की। तीनों जैन मुनियों के चातुर्मास की घोषणा से आह्लादित जैन श्रद्धालुओं ने बताया कि, 15 जुलाई के लगभग मुनि संघ का बड़ौत के अजितनाथ दिगंबर जैन मन्दिर मंडी मे चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश होगा, इसके लिए विशेष कार्यक्रम और प्रवचनों की विस्तृत रूपरेखा तैयार की जाएगी।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 12, 2024

ग्रामीण पर्यटन और आजीविका बढ़ाने के लिए हुए दो एमओयू

लखनऊ, 12 जून 2024 (यूटीएन)। उत्तर प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि “ग्रामीण पर्यटन को प्रोत्साहित करके हम न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दे रहे हैं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों को भी आगे बढ़ा रहे हैं। आज हुए दो एमओयू इस बात के प्रमाण हैं। ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने से स्थानीय अर्थव्यवस्था को काफी बढ़ावा मिलेगा। आजीविका के अवसर मिलेंगे और विभिन्न प्रकार के पर्यटन अनुभवों की मेजबानी के लिए बुनियादी ढांचे में वृद्धि होगी। इन पहलों का उद्देश्य पूरे उत्तर प्रदेश में ग्रामीण समुदायों का उत्थान करते हुए पर्यटकों को ग्रामीण जीवन का अनुभव प्रदान करना है। इस उद्देश्य से, पर्यटन विकास के लिए 229 गांवों की पहचान पहले ही की जा चुकी है।    पर्यटन मंत्री ने बताया कि प्रदेश में ग्रामीण पर्यटन और आजीविका बढ़ाने की दिशा में मंगलवार को महत्वपूर्ण पहल की गई। लखनऊ में विपिनखंड गोमतीनगर स्थित पर्यटन भवन में दो समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। पहला एमओयू उत्तर प्रदेश पर्यटन व राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के बीच हुआ। पर्यटन विभाग का प्रतिनिधित्व प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम और राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (यूपीएसआरएलएम) का प्रतिनिधित्व मिशन निदेशक दीपा रंजन ने किया। इस पांच-वर्षीय समझौते का उद्देश्य स्थायी आजीविका विकास और वित्तीय सेवाओं तक बेहतर पहुंच के माध्यम से ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाते हुए पर्यटन को बढ़ावा देना और पर्यटन बुनियादी ढांचे का विकास करना है।   जयवीर सिंह ने बताया कि एमओयू के तहत पर्यटन विभाग चयनित गांवों में बुनियादी आवश्यकताओं को चिह्नित तथा सुविधाओं को विकसित करने, पर्यटन गतिविधियों के लिए समुदायों को संगठित करने, क्षमता निर्माण कार्यक्रमों का आयोजन करने और होमस्टे को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करेगा। वह सोशल मीडिया प्रबंधन, सामग्री निर्माण और परिचय यात्राओं पर भी काम करेंगे। इस बीच, यूपीएसआरएलएम संभावित स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की पहचान करेगा, समुदायों को संगठित करेगा और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से एसएचजी सदस्यों की क्षमता का निर्माण करेगा। वे गाँव की स्वच्छता का भी समर्थन करेंगे, सोशल मीडिया के माध्यम से पर्यटन गांवों को बढ़ावा देंगे।    क्वज् के साथ प्रासंगिक डेटा साझा करेंगे और आवश्यकतानुसार पर्यटन बुनियादी ढांचे को बनाए रखेंगे। गांवों में अल्प अवधि के कई प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है।  इसमें होम स्टे मालिकों, स्वयं सहायता समूह के हितधारकों, टूरिस्ट गाइड आदि को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जयवीर सिंह ने बताया कि दूसरे एमओयू पर यूपीएसआरएलएम और मान्यवर कांशीराम इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट, पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के बीच हस्ताक्षर किए गए। इस साझेदारी का उद्देश्य राज्य में खाद्य सेवा उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए एक स्थायी मॉडल विकसित करना है। यूपीएसआरएलएम संस्थान से क्षमता निर्माण सहित तकनीकी सहायता के साथ टिकाऊ खाद्य सेवा उद्यमों के प्रतिकृति मॉडल विकसित करेगा।   उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव, पर्यटन और संस्कृति, मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा, “यूपीएसआरएलएम और मान्यवर कांशीराम संस्थान के साथ हमारा सहयोग स्थायी पर्यटन और सामुदायिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह पहल सुविधाओं और बुनियादी ढांचे को बढ़ाएगी, जिससे पर्यटकों को एक विशेष अनुभव मिलेगा। यूपीएसआरएलएम की मिशन निदेशक दीपा रंजन ने कहा, “यह साझेदारी ग्रामीण समुदायों को पर्यटन मूल्य श्रृंखला में एकीकृत करके सशक्त बनाएगी। यह गांवों में आर्थिक विकास और सतत विकास के नए अवसर पैदा करेगी। “पर्यटन विभाग की विशेष सचिव ईशा प्रिया ने कहा, “हम एक व्यापक पर्यटन रणनीति विकसित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो सभी हितधारकों को लाभ पहुंचाए। पर्यटन विकास और ग्रामीण आजीविका वृद्धि के बीच तालमेल हमारे राज्य के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण है।   लखनऊ-रिपोर्टर,(आशीष अवस्थी) |

admin

Jun 12, 2024

ऊर्जा निगम के जेई ने लिखाये मुकदमे के विरोध में थाने का हुआ घेराव, भाकियू की शर्तो के बाद समाप्त किया गया धरना

अमीनगर सराय, 11 जून 2024 (यूटीएन)। कमाला गांव में ऊर्जा निगम के जेई द्वारा गांव के चार लोगो पर अभिलेख फाड़ने व गाली ग्लोच में हुए मुकदमे में सोमवार को भाकियू ने थाने  का घेराव किया तथा अवर अभियंता द्वारा लिखाए गए मुकदमे को फर्जी बताते हुए उनके विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई। वहीं सही कार्रवाई न होने पर गिरफ्तारी देने की बात कही। पुलिस ने भाकियू नेताओं को सही कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर धरना समाप्त किया गया। भारतीय किसान यूनियन द्वारा सिंघावली अहीर थाने में ग्रामीणों पर हुए मुकदमे के विरोध में थाने का घेराव व धरना प्रदर्शन किया गया। धरने में  भाकियू नेताओ ने ऊर्जा निगम व पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने में पहुंचे भाकियू के प्रदेश सचिव बिजेंद्र ने ऊर्जा निगम द्वारा किसानों पर लगाए जा रहे बिजली के अत्यधिक भार व बिलों को लेकर  मोर्चा खोला तथा कहा, बैगर इजाजत घरों में घुसकर जांच करना मानवीय अधिकारों के खिलाफ है। घरों में हमारी मां बहन होती हैं, जो इन घटनाओं से कुंठित हैं। आए दिन ऊर्जा निगम की मनमर्जी से आम आदमी परेशान हो चुका है। इसी तरह गांव के लोगो पर फर्जी मुकदमे लिखवाकर उन्हें पुलिस द्वारा डराया धमकाया जा रहा है। आगाह किया कि भाकियू किसानों पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ आंदोलन को तैयार है। वही भाकियू नेता हिम्मत सिंह ने कहा कि, जिस प्रकार पुलिस ऊर्जा निगम कर्मचारियों  द्वारा दी रिपोर्ट लिखती है, इस तरह किसानों की भी रिपोर्ट लिखी जाए अन्यथा बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहना पड़ेगा।धरने में पहुंचे भाकियू  के जिला अध्यक्ष प्रताप गुर्जर ने किसानों की मांगो को प्रमुखता से रखा तथा कहा, बिना जांच के किसानों पर या किसी व्यक्ति पर भी ऊर्जा निगम द्वारा मुकदमा ना लिखा जाए, ये जो फर्जी मुकदमा लिखा गया है ,उसमे एफआर लगाई जाए और किसानों का उत्पीड़न बंद किया जाए। भाकियू नेता ने कहा, प्रशासन की मनमर्जी नही चलने दी जाएगी तथा किसानों के हितों की लड़ाई के लिए गिरफ्तारी देने से भी परहेज नहीं किया जायेगा। अध्यक्ष प्रताप गुर्जर ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों  के न आने तक धरने का एलान किया, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और भाकियू की सभी मांगों पर गंभीरता से विचार कर गहनता से जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद धरना खत्म किया गया। धरने की अध्यक्षता कर रहे टीयावा प्रधान बिजेंद्र सिंह ने भाकियू द्वारा दिए मांग पत्र को थाना प्रभारी को सौंपा। धरने में दिनेश मास्टर, संजय प्रधान बिचपड़ी, धीरज, नीरज ढाका, अनिल, सुनील, अश्वनी,अमित, विनोद खेड़ा, धर्मपाल, सुरेंद्र, जगपाल, धर्मेंद्र, कृष्ण बली, संजय टटीरी, नीरज  कमाला, सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण व  भाकियू कार्यकर्ता उपस्थित रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 11, 2024

जोरदार धमाके के साथ टायर फटने से टेम्पो पलटा, चालक सहचालक हुए घायल

खेकड़ा, 11 जून 2024 (यूटीएन)। सहारनपुर नेशनल हाईवे पर टायर फटने से एक टेंपो पलट गया, जिससे उसका चालक और सहचालक घायल हो गए। सहारनपुर नेशनल हाईवे पर सोमवार दोपहर एक टेंपो बागपत से दिल्ली जा रहा था। चालक रूपचंद टेम्पो को चला रहा था। सुनील पाठक उसके साथ सहचालक के रूप में सवार था। टेंपो जैसे ही खेकड़ा पाठशाला बस स्टेंड के पास पहुंचा, तेज आवाज के साथ उसका टायर फट गया और वह अनियंत्रित होते हुए पलट गया, जिसमें चालक रूपचंद और सहचालक सुनील पाठक घायल हो गए। दोनों को प्राइवेट चिकित्सक के यहां उपचार दिलवाया गया। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 11, 2024

सुन्हैड़ा के सीआईएसएफ के जवान की हृदयगति रुकने से मौत, सैनिक सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

खेकड़ा, 11 जून 2024 (यूटीएन)। क्षेत्र के सुन्हैड़ा गांव के रहने वाले सीआईएसएफ के जवान की कानपुर में ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से मौत हो गई। गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। दुखद हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। क्षेत्र के सुन्हैड़ा गांव के खुशीराम का पुत्र जसबीर सिंह करीब तीस वर्ष पूर्व केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानि सीआईएसएफ में भर्ती हुआ था तथा फिलहाल में उसकी पोस्टिंग कानपुर में चल रही थी। रविवार को ड्यूटी के दौरान अचानक से उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। तुरंत ही उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है की, उसकी मौत हृदय गति रुकने से हुई है। पता चलते ही परिवार के लोग कानपुर पहुंच गए। वहां से वह विभागीय कार्यवाही के बाद शव को गांव में लेकर आए। वहां गमगीन माहौल में सैनिक सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया गया। पुत्र अजय ने मुखाग्नि दी। मृतक जवान के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीण शोकाकुल बने हुए हैं। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 11, 2024

आर्म रेसलिंग में मेडल विजेता का घिटौरा गांव में हुआ भव्य स्वागत

खेकड़ा, 11 जून 2024 (यूटीएन)। घिटौरा गांव का युवा खिलाडी महाराष्ट्र में आयोजित आर्म रेसलिंग नेशनल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत कर लौटा। गांव में ढोल नगाडे व फूल मालाओं से खिलाडी का भव्य स्वागत किया गया। महाराष्ट्र के नागपुर में रविवार को सम्पन्न हुई आर्म रेसलिंग नेशनल प्रतियोगिता में देशभर के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें घिटौरा के युवा खिलाडी अजय कुमार ने भी दिल्ली प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 60 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीता। सोमवार को गांव लौटने पर अजय का फूलमालाओं ढोल बाजे के साथ स्वागत किया गया। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 11, 2024

सुरक्षित मातृत्व दिवस पर 13 गर्भवती चयनित, 62 गर्भवतियों के कराए अल्ट्रासाउंड

खेकडा, 11 जून 2024 (यूटीएन)। सीएचसी पर सोमवार को सुरक्षित मातृत्व दिवस पर 62 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई, इनमें 13 महिलाएं हाई रिस्क प्रेग्नेंसी के अंतर्गत चिंहित कर उपचार दिया। साथ ही गर्भकाल मे सुरक्षित रहने की जानकारी दी। सीएचसी पर सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन हुआ। शुभारम्भ अधीक्षक डा मसूद अनवर ने किया। शिविर में डा प्रियंका कंसाना की टीम ने गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान अच्छा आहार लेने के फायदों की जानकारी दी तथा जरूरतमंद 55 महिलाओं का निशुल्क अल्ट्रासाउंड भी कराया। इस मौके पर हाई रिस्क प्रेग्नेंसी के तहत चिंहित 13 गर्भवतियों को आयरन की खुराक के अलावा कई अन्य सावधानी बरतने की सलाह दी गई। स्टाफ आरिफा तबस्सुम दिव्या, संजीव सांगवान आदि ने सहयोग दिया। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 11, 2024