-
○ राजस्थान मंडप में राजस्थानी मसालों और व्यंजनों के काउंटरों पर उमड़ी भीड़
○ आखिर हेमंत सोरेन का किला क्यों नहीं हिला पाई भाजपा ?
○ भारत में थैलेसीमिया देखभाल के लिए अग्रणी समाधान खोजने पर जोर
○ एम्स में बच्चों के मायोपिया के इलाज के लिए स्पेशल क्लिनिक
○ पीएम मोदी ने जनजातीय संस्कृति से दुनिया को कराया रूबरू
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
State
झोलाछाप डाक्टर का क्लीनिक सील, रिपोर्ट दर्ज, जांच टीम देख शटर डाल भागे कई अवैध क्लीनिक संचालक
खेकड़ा, 12 जून 2024 (यूटीएन)। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को रटौल में झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ अभियान चलाया, जहां एक कथित चिकित्सक के क्लीनिक पर एक्सपायरी दवा भी मिली। वह अपनी डिग्री रजिस्ट्रेशन भी नही दिखा सका। जांच टीम द्वारा उसका क्लीनिक सील कर कोतवाली में एफआईआर करा दी गई। वहीं टीम आने की सूचना पर कई झोलाछाप शटर डालकर फरार हो गए। सीएचसी अधीक्षक डिप्टी सीएमओ डा मसूद अनवर के नेतृत्व में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मय पुलिस फोर्स रटौल में झोला छाप कथित चिकित्सकों के खिलाफ अभियान चलाया, इसमें एक कथित चिकित्सक के क्लीनिक पर बडी मात्रा में एक्पायरी दवा मिली। वह अपनी डिग्री व रजिस्ट्रेशन भी नही दिखा सका। इस पर तत्काल उसके क्लीनिक सील कर दिया गया। उसके खिलाफ कोतवाली में एफआईआर कराई गई। अभियान की सूचना पर अधिकांश झोलाछाप दुकान बंद कर फरार हो गए। मसूद अनवर ने बताया कि रटौल में बडी संख्या में झोलाछाप चिकित्सक होने की शिकायत मिल रही थी। ये कथित चिकित्सक मरीजों को गलत दवाइयां देकर मरीजों के जीवन से खिलवाड़ करते हैं, इनके खिलाफ अभियान जारी रहेगा तथा कडी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 12, 2024
तुगाना का लाल हर्ष चौहान लैफ्टिनेंट बनकर लौटा, जोरदार स्वागत व जुलूस, युवाओं से प्रेरणा लेने का आह्वान
छपरौली, 12 जून 2024 (यूटीएन)। क्षेत्र के गाँव तुगाना में भारतीय सेना में अधिकारी बनकर अपने गाँव पहुँचे लेफ्टिनेंट हर्ष चौहान का गाँव व क्षेत्र के लोगों ने किया जोरदार स्वागत। लै हर्ष चौहान को मिठाई खिलाकर व स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित। सीडीएस 2022 में आईएमए 154 रेग्युलर कोर्स के लिए चयनित हुए तुगाना निवासी हर्ष चौहान सुपुत्र वीरेन्द्र सिंह 8 जून को भारतीय सेना की 122 इंजीनियर रेजिमेंट में कमिशन होकर अधिकारी बन अपने गाँव पहुँचे । लेफ्टिनेंट हर्ष चौहान का गाँव व क्षेत्र के व्यक्तियों ने जोरदार स्वागत करते हुए हर्षोल्लास के साथ गाँव में मार्च किया। जगह-जगह गाँव वालों ने फूल मालायें पहनाकर व फूल बरसाकर हर्ष चौहान का स्वागत किया। इस दौरान आर्य समाज भवन में हर्ष चौहान के सम्मान में सभा आयोजित की गयी,जहाँ लेफ्टिनेंट हर्ष का उत्साह वर्धन करते हुए उसे मिठाई खिलाकर स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित। परिवार व गाँव के लोग हर्ष चौहान की उपलब्धि से प्रसन्न नजर आये। वक्ताओं ने युवाओं को हर्ष चौहान से प्रेरणा लेकर गाँव का नाम रोशन करने का आह्वान किया। सभा का संचालन राष्ट्रवर्धन मुनि (मा०राजबीर सिंह) ने किया तथा युवाओं में संस्कारों को पोषित करने व नशीले पदार्थों के सेवन से बचने की सलाह दी। सभा में राष्ट्रवर्धन मुनि, सत्येन्द्र सिंह चैयरमैन रमाला शुगर मिल, धर्मेन्द्र प्रधान तुगाना, मा विजयपाल सिंह, मा चौहल सिंह, वीरेन्द्र सिंह, एड जगवीर सिंह, मा गौरव डब्बास, तुषार चौहान, अमृतादेवी, मोनिका, अंजलि, सोनिका आदि उपस्थित रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 12, 2024
होम्यो चिकित्सा कैंप, 52 मरीजों की निशुल्क जांच व दवाई वितरण
बिनौली, 12 जून 2024 (यूटीएन)। बडौत के समाजसेवी हरीश चंद जैन के सौजन्य से बिनौली गांव में निशुल्क होम्यो स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप का आयोजन हुआ, जिसमें होम्यो चिकित्सक ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवा का वितरण किया। समाजसेवी लाला हरीश जैन के सौजन्य से उनके आवास पर लगे कैंप में बिनौली, गढ़ीदुल्ला, सिरसलगढ़, पिचोकरा, दादरी आदि गांवों से मरीज पहुचे। इस मौके पर डॉ विकास शर्मा ने बीपी, शुगर, सिर दर्द,जोड़ दर्द, थाईराइड आदि के 52 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाइयों का भी निशुल्क वितरण किया। लाला हरीश जैन ने बताया कि, ग्रामीणों के स्वास्थ को लेकर लगातार हर सप्ताह मंगलवार को शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में डॉ अक्षय बालियांन, मा चंद्रकांत कुलश्रेष्ट, रोहित जैन, राहुल जैन, अनिल भाटिया, गौरव जैन आदि का सहयोग रहा। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 12, 2024
बाल और किशोर श्रम उन्मूलन के तहत गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक, जनपद में 29 जून तक रेस्क्यू अभियान
बागपत, 12 जून 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में बाल और किशोर श्रम उन्मूलन के अंतर्गत गठित जिला टास्क फोर्स की मासिक बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा कहा कि, जनपद में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे व किशोरों से श्रम नहींं कराया जा सकता। बाल एवं किशोर श्रम उन्मूलन अधिनियम 1986 के अन्तर्गत जिलाधिकारी बागपत द्वारा जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स का गठन किया गया है। बाल एंव किशोर श्रम रोकने के लिए रेस्क्यू अभियान जनपद में 29 जून तक चलाया जायेगा। जिलाधिकारी के निर्देश कि, यदि जनपद में कहीं भी बाल श्रम कराया जा रहा है अथवा कहीं भी बाल व किशोर का उत्पीडन हो रहा है, तो उसकी सूचना चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर-1098 पर दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि 25 जून तक श्रम विभाग के अधिकारी चिह्नांंकन करते हुए 20 स्थान का निरीक्षण करेंगे, जबकि प्रत्येक तहसील अपने तहसील क्षेत्र में 10-10 निरीक्षण करेंगे। इस तरह 25 जून तक 50 निरीक्षण करने होंगे। जिलाधिकारी ने कहा, श्रम विभाग को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करने की आवश्यकता है 18 साल से कम उम्र के बच्चे श्रम कार्य नहीं करेंगे, उसके लिए टीम जनपद में गठित कर दी गई है तथा टीम भ्रमणशील रहे। जनपद में बाल श्रम के अंतर्गत चिन्हांकन अभियान निरंतर चलता रहेगा। बैठक मेन मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष सिंह, एसडीएम बागपत अविनाश त्रिपाठी एसडीएम खेकड़ा ज्योति शर्मा तहसीलदार बड़ौत जिला प्रोबेशन अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी रश्मि यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 12, 2024
खोए हुए 10 मोबाइल पुलिस ने लौटाए, लोगों ने कहा : हमारे लिए सरप्राइज जैसा
छपरौली, 12 जून 2024 (यूटीएन)। थाने में ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने 10 खोए हुए मोबाइल उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए। इन मोबाइल की कीमत 1 लाख 40 हजार के करीब है।वहीं खोए हुए मोबाइल फोन दोबारा से मिलने पर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। मोबाइल मिलने पर लोगों ने सीओ बड़ौत सविरत्न गौतम और थाना प्रभारी कुलदीप सिंह सिरोही का आभार प्रकट किया। मोबाइल पाने की उम्मीद छोड़ चुके लोगों ने कहा ,उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि खोया मोबाइल वापस मिलेगा। ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने खोये हुए मोबाइल लौटाकर खोई मुस्कान भी लौटा दी है। इस ऑपरेशन की जानकारी देते हुए सीओ बड़ौत सविरत्न गौतम ने कहा कि, मोबाइल झपटने से जुड़ी घटनाओं को देखते हुए ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस ऐसे मोबाइल को ट्रेस पर लगाकर उन्हें लगातार रिकवर कर रही है। इसके तहत लोगों को 10 मोबाइल फोन रिकवर किए गए हैं। जिनकी कीमत करीब 1 लाख 40 हजार रुपये है। इनमें विभिन्न ब्रांडों के मोबाइल फोन शामिल हैं। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 12, 2024
दिल्ली वाले बाबा की सिद्ध पीठ माँ दुर्गा मंदिर में यज्ञ ,आहुति देकर की गई मानव कल्याण की कामना
बिनौली, 12 जून 2024 (यूटीएन)। क्षेत्र के चंदायन गांव स्थित दिल्ली वाले बाबा प्राचीन सिद्ध शक्तिपीठ दुर्गा मंदिर परिसर में ज्येष्ठ शुक्ल पंचमी पर यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने आहुति देकर मानव कल्याण की कामना की। मंदिर परिसर में पं पवन द्विवेदी के निर्देशन में मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ हुआ। इसके उपरांत श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा, शिव परिवार, भक्त हनुमान व दिल्ली वाले बाबा की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मंदिर संस्थापक अशोक पाल, लख्मीचंद पाल, अंशल पाल, मा प्रमोद कुमार, विपिन पाल, अमृत पाल, सुधीर कसाना, ईश्वर सिंह, रामकिशन, अमन गुप्ता, सुरेंद्र भगत, सोमदत्त पाल, मोहर सिंह प्रधान, राकेश पाल, विभोर, गुड्डू पाल आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 12, 2024
जयंत चौधरी को कौशल विकास के साथ ही शिक्षा मंत्रालय मिलने पर जताई खुशी
बिनौली, 12 जून 2024 (यूटीएन)। जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को हुए कार्यक्रम मे जयंत चौधरी को कौशल विकास मंत्रालय के साथ ही शिक्षा राज्यमंत्री का प्रभार मिलने पर स्कूल प्रबंधन व शिक्षकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक व वरिष्ठ रालोद नेता डा अनिल आर्य ने कहा कि, केंद्र में रालोद अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी के मंत्री बनने से क्षेत्र सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश का विकास होगा। साथ ही देश के युवाओं को भी कौशल विकास व शिक्षा के क्षेत्र में नई राह मिलेगी। डॉ अनिल आर्य ने प्रधानमंत्री मोदी सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर निदेशक डा सुनील आर्य, प्रधानाचार्य डा राजीव खोखर, सचिन तोमर, चंद्रवीर सिंह, सौरभ जैन, जोगराज, ओमपाल, अमित सोलंकी, बिलाल खान आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 12, 2024
योग और ध्यान के द्वारा शारीरिक और मानसिक रोगों से मुक्ति, यज्ञोपवीत भारतीय संस्कृति का आधार
बडौत, 12 जून 2024 (यूटीएन)। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के द्वारा आयोजित योग एवं चरित्र निर्माण आवासीय शिविर के छठे दिन आर्य वीरो को योगासन के माध्यम से शारीरिक और मानसिक रूप से निरोग रहने का आह्वान किया गया। आर्य समाज के जिला मंत्री रवि शास्त्री ने कहा कि, योग के द्वारा शरीर एवं मन को स्वस्थ रखा जा सकता है। ध्यान के द्वारा मन को स्वस्थ किया जा सकता है। शिविर में आर्य वीरो को सर्वांगासन, हलासन, उत्तानपादासन, मकरासन, धनुरासन, वज्रासन, ताड़ासन, गोमुखासन आदि का अभ्यास कराते हुए ध्यान का भी अभ्यास कराया गया तथा कहा गया कि, ध्यान के द्वारा व्यक्ति अपने मन को केंद्रित कर डिप्रेशन को दूर किया जा सकता है। मानसिक शांति के लिए प्रतिदिन व्यक्ति को ध्यान करना चाहिए। वहीं विद्यार्थियों के लिए ध्यान एक आवश्यक क्रिया है, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को सकारात्मक विचारों का संग्रह करना चाहिए। प्राचार्य अरविंद शास्त्री ने आर्य वीरों का यज्ञोपवीत संस्कार कराते हुए कहा यज्ञोपवीत को भारतीय संस्कृति का आधार बताया। कोषाध्यक्ष कपिल आर्य ने आर्य वीरों को रात्रि में टेलिस्कोप से चांद को दिखाया, जिससे बच्चे रोमांचित हो उठे, वहीं अभिभावकों ने भी टेलिस्कोप के माध्यम से चंद्रमा को देखा।इस अवसर पर वेद प्रकाश आर्य, सुरेश आर्य, योगाचार्य हरेंद्र आर्य, प्रधानाचार्य रामपाल सिंह, धर्मपाल त्यागी, दीपक आर्य, रामकुमार त्यागी आदि उपस्थित रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 12, 2024
बिजरौल की मूल निवासी पूजा तोमर ने अमेरिका में मार्शल आर्ट में बनाया विश्व रिकॉर्ड, बनी वर्ल्ड चैम्पियन
बडौत, 12 जून 2024 (यूटीएन)। तहसील क्षेत्र के बिजरौल गाँव की पूजा तोमर ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट में रिकॉर्ड कायम करते हुए पाया वर्ल्ड चैम्पियनशिप का खिताब। गांव सहित आसपास के जनपदों में भी पूजा तोमर की शानदार जीत पर खुशी की लहर। मूलतः बिजरौल गाँव की निवासी तथा वर्तमान में मुजफ्फरनगर के बुढाना कस्बे की युवा खिलाड़ी पूजा तोमर अमेरिका में अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप में पहली ही फाइट जीतकर रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रही। पूजा की फाइटिंग की विडियो अब गांव के बच्चे बूढ़े व जवान बडे ही चाव से देख रहे हैं तथा खुशियां मना रहे हैं। थांबा चौधरी तथा अमर सेनानी बाबा शाहमल के वंशज चौ यशपाल सिंह के अनुसार पूजा तोमर के इंडिया में आने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा, ऐसी बेटी पर गांव को गर्व है। वहीं पूजा तोमर पुत्री महेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने गांव बिजरौल के बड़े बुजुर्गों सहित युवाओं को भी थैंक यू कहते हुए गांव में शीघ्र आने तथा सभी का आशीर्वाद पाने की बात कही है। वहीं ग्रामीणों ने पूजा तोमर के जोरदार स्वागत के लिए कोई कोर कसर न छोडे जाने की बात कही है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 12, 2024
दिल्ली में आयोजित नेशनल पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में यश यादव ने जीता रजत पदक
बागपत, 12 जून 2024 (यूटीएन)। दिल्ली के बुराड़ी में इंडियन पॉवरलिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय प्रतियोगिता में जनपद के यश यादव ने बनाए रिकॉर्ड तथा जीता रजत पदक। दिल्ली में 7 जून से 10 जून तक हुई तीन दिवसीय नेशनल यूनीक सब जूनियर, जूनियर, पावरलिफ्टिंग और नेशनल डेडलिफ्ट प्रतियोगिता में देश के 19 राज्यों के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें बागपत के गांव गोना शहबानपुर निवासी यश पुत्र मुकेश यादव ने फुल पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में सब जूनियर 53 किग्रा वर्ग में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व कर बेंच प्रेस में 92.5 किग्रा, स्कॉट में 160 किग्रा और डेडलिफ्ट में 185 किग्रा वजन के साथ टोटल 437.5 किग्रा भार उठाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया जिसपर उन्हें रजत पदक भी दिया गया । उनकी इस कामयाबी पर पूरे क्षेत्र सहित जनपद में खुशी की लहर है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 12, 2024