-
○ संविधान दिवस पर 'हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान' पदयात्रा
○ हाइपरटेंशन के इलाज के लिए एम्स के डॉक्टरों ने बनाई एक न्यू ड्रग कॉम्बिनेशन
○ राजस्थान मंडप में राजस्थानी मसालों और व्यंजनों के काउंटरों पर उमड़ी भीड़
○ आखिर हेमंत सोरेन का किला क्यों नहीं हिला पाई भाजपा ?
○ भारत में थैलेसीमिया देखभाल के लिए अग्रणी समाधान खोजने पर जोर
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
State
Forging New Narratives: Dinesh Sudarshan Soi's Journey into Cinematic Storytelling
Mumbai, June 14, 2024 (UTN). Renowned for his prowess in crafting compelling narratives within the realm of music videos, Dinesh Sudarshan Soi embarks on a thrilling expedition into the world of cinematic storytelling with his latest venture. Guiding a constellation of talent, Soi's upcoming short film promises to captivate audiences with its seamless amalgamation of action, drama, and suspense. As excitement mounts for its debut, witness Soi's evolution into a visionary filmmaker, poised to leave an indelible mark on the landscape of fiction. In this eagerly anticipated project, Soi unveils an enthralling narrative enriched by the artistry of martial arts. Boasting an exceptional ensemble cast spearheaded by the immensely gifted Karishma Sharma as the protagonist Sonal, alongside Achintya Rajawat, Yajur Marwah, Varun Kasturia, Shrutika Gaokkar, Priyanka Mishra, and Neha Chhabria, the film is set to mesmerize viewers with its fusion of action, emotion, suspense, and drama. Karishma Sharma, celebrated for her magnetic presence in chart-topping music videos and acclaimed singles such as Gajendra Verma's "Tera Ghata" and Jubin Nautiyal's "Barsaat Ki Dhun," as well as in popular web series like "Ragini MMS: Returns" and "Fixerr," embodies the character of Sonal with a blend of grace and intensity that promises to be a highlight of the film. Her performance exudes remarkable versatility, lending depth to the narrative. Opposite Sharma, Achintya Rajawat delivers a nuanced portrayal as Aadee, infusing the character with layers of complexity. Yajur Marwah, portraying the skilled fighter Adhvik, brings authenticity to the film's martial arts sequences with his skill and dedication. Varun Kasturia, as the enigmatic businessman Abhiraj, adds depth to the narrative with his compelling performance. Supporting the central narrative are standout performances by Shrutika Gaokkar as Iva, Priyanka Mishra as Gia, and Neha Chhabria as Saanvika. Together, this ensemble cast breathes life into Soi's vision, elevating the film to unprecedented levels of excellence. Behind the scenes, the project is helmed by a team of industry veterans dedicated to realizing Soi's creative vision. Produced by Deepak Soi and Deepak Diwan under the banners of DS Creations Entertainment and DD Cinevision, and written and directed by Dinesh Sudarshan Soi himself, the film benefits from a wealth of experience and expertise. Director Dinesh Sudarshan Soi, ever humble, attributes the inspiration for this project to his beloved daughter, Maesha Soi, whom he regards as his guiding light and muse. Sonia Malhotra Soi, serving as the creative director, brings her unique perspective to ensure every aspect of the film aligns with Soi's vision. The direction department, comprising Yugal Harrison, Rageswari Mahanta, and Aaeraa Singh Rawat, works tirelessly to orchestrate seamless storytelling and captivating visuals, while Vikas Sharma handles the cinematography, adding depth and texture to every frame. The film's evocative background score is being meticulously crafted by the talented Sanket Mishra, while Arjun T Bhardwaj deftly handles editing duties, and Makrand Satam enriches each scene with vibrancy through his expert color grading. At the core of the film's action sequences lies renowned action master Harpal Singh Pali, whose illustrious credits include blockbuster hits like "Haider," “Udta Punjab,” and “Raazi." Pali's expertise infuses the film with adrenaline-pumping excitement, elevating the martial arts sequences to new heights of intensity and authenticity. The casting for this project is meticulously curated by Castify and Team DS Creations, ensuring each role is portrayed with the perfect blend of talent and authenticity. The anticipation for the release of this cinematic gem is palpable. Soon, this short film will make its debut on a top-notch OTT platform with a bang, promising audiences an unforgettable cinematic experience. Dinesh Sudarshan Soi transcends the label of a mere director; he is a maestro orchestrating cinematic brilliance, poised to carve an indelible mark on the industry. Furthermore, Dinesh Sudarshan Soi is gearing up to direct a full-fledged long-format feature film, with shooting set to commence soon alongside a renowned star from B-town, marking another milestone in his illustrious career. This project is primarily crafted in the English language, with plans for later dubbing into various languages to broaden its accessibility and reach diverse audiences worldwide. Mumbai-Reporter, (Hitesh Jain).
admin
Jun 14, 2024
राजस्व प्रशासन ने करा दिया नगर पंचायत की वेश कीमती जमीन पर अवैध कब्जा
पीलीभीत, 14 जून 2024 (यूटीएन)। जनपद के कस्बा बिलसंडा में सिस्टम की मिली भगत के चलते हाईवे के किनारे विकासखंड कार्यालय के सामने आदर्श नगर पंचायत की करोड़ों रुपए वेश कीमती जमीन पर संबंधित अधिकारियों एवं जिम्मेदारों की मिली भगत से रातों-रात दुकानों का अवैध तरीके से निर्माण कराया जाने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है l अवैध कब्जेदार शासन प्रशासन को ठेंगा दिखाने में जुटे हैं। एक पखवाड़ा पूर्व जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में कस्बा निवासी संतोष वर्मा ने बताया। कि बिलसंडा कस्बा की आदर्श नगर पंचायत कही जाने वाली नगर पंचायत की विकासखंड कार्यालय के सामने सरकारी जमीन गाटा संख्या 234 श्रेणी नंबर पांच बंजर भूमि पर लेखपाल की मिली भगत के चलते रातों-रात दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है l नगर पंचायत प्रशासन आरोपियों पर कानूनी शिकंजा कसने में पूरी तरह बेपरवाह नजर आ रहा है l जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेकर एसडीएम बीसलपुर और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए l जिस कारण अवैध कब्जदारों में हड़कंप मच गया है l संबंधित अधिकारियों ने एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी मौके पर पहुंचकर कोई जांच पड़ताल करने की जद्दोजहद की न ही अवैध निर्माण को रुकवाया गया l यही वजह है कि दुकानों का निर्माण कराए जाने का सिलसिला वदस्तूर जारी है एक पखवाड़े बाद भी संबंधित अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दुकानों का अवैध तरीके से निर्माण करवाने वालों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया l जिस कारण कब्जेदार सिस्टम की मिली भगत के चलते रातों-रात सरकारी जमीन को हड़प कर अवैध निर्माण करने से बाज नहीं आ रहे हैं l जबकि योगी सरकार के सख्त निर्देश सरकारी जमीनों को तत्काल कब्जा मुक्त कराकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए l शासन के निर्देशों को प्रशासन नजर अंदाज कर आरोपियों पर कार्रवाई करना तो दूर की बात संरक्षण देते साफ नजर आ रहे है l इस मामले में बीसलपुर एसडीएम महिपाल सिंह से फोन पर जानकारी लेनी चाही l कई बार घंटी बजी लेकिन फोन नहीं उठा l पीलीभीत- स्टेट ब्यूरो, (अरुण मिश्रा) |
admin
Jun 14, 2024
24 घंटे के भीतर ही दुपहिया वाहन चोरी की घटना का खुलासा, दो गिरफ्तार
बागपत, 14 जून 2024 (यूटीएन)। थाना कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही वाहन चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार तथा उनके कब्जे से चोरी किया हुआ दुपहिया वाहन भी बरामद कर लिया। नगर के जीशान पुत्र वकील ने अपनी 1 मोटर साईकिल होण्डा ड्रीम नियो नं एचआर 11 जी 6075 की अज्ञात चोर द्वारा चोरी किए जाने की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोटर साइकिल सहित 1 अवैध तमंचा .315 बोर व 1 अवैध चाकू भी बरामद किया। पकड़े गए दोनों अभियुक्त नगर के आदिल पुत्र इस्लामुद्दीन व साजिद पुत्र असलम हैं। *इधर होटल पर खाने के लिए गया, उधर ई रिक्शा चोरी* अनुज पुत्र जयभगवान निवासी चोबली थाना छपरौली ने थाना बालैनी पर तहरीर देकर बताया कि, वह बड़ौत से बालैनी सवारी लेकर आया था, जैसे ही मेरठ बागपत टोल के पास आदर्श होटल पर खाना खाने रुका और अपनी ई रिक्शा होटल के बाहर खड़ी कर दी। खाना खाकर जैसे ही बाहर आया तो उसकी ई रिक्शा गायब मिली । काफी तलाश करने के बाद भी ई रिक्शा नहीं मिली । थाना पुलिस का कहना है कि, पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । ई रिक्शा की तलाश की जा रही है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 14, 2024
मोटर साइकिल दुर्घटना में घायल को चार दिन बाद रिपोर्ट दर्ज होने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का इंतजार
बडौत, 14 जून 2024 (यूटीएन)। 10 जून की घटना की तहरीर के बाद भी मोटर साइकिल दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल की तहरीर के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई तो दूर अभी तक नहीं हुई रिपोर्ट भी दर्ज। जबकि पुलिस ने घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाईं थी। स्थानीय सुभाष नगर निवासी सुधीर कुमार आर्य अपनी बाइक पर सवार होकर निजी कार्य हेतु बाजार से वापस आते समय देर शाम 9 बजे दूसरे बाइक सवार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और बाइक सवार मौका पाकर फरार हो गया। सुधीर कुमार आर्य को नगर के अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर चोटें आई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची भी तथा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी निकलवाईं गई। होश में आने के बाद सुधीर कुमार आर्य ने बताया कि, एक बाइक पर तीन लोग सवार थे, उन्होंने जानबूझकर उनकी बाइक में टक्कर मारकर जान से मारने का प्रयास किया। सुधीर कुमार आर्य का नगर के आस्था हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। मुकदमा शीघ्र दर्ज किया जाए तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 14, 2024
जवाहर इंटर कालेज समिति का चुनाव संपन्न, कृष्णपाल सिंह बने प्रबंधक व प्रह्लाद सिंह अध्यक्ष
बिनौली, 14 जून 2024 (यूटीएन)। बामनौली के जवाहर इंटर कालेज की प्रबंध समिति के पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। नवगठित समिति को डीआईओएस ने शुक्रवार को मान्यता प्रदान कर दी। जिसमें कृष्णपाल सिंह प्रबंधक व प्रह्लाद सिंह अध्यक्ष चुने गए। चुनाव अधिकारी पूर्व प्रधानाचार्य कृष्णपाल सिंह तंवर ने बताया कि, विद्यालय की 7289 सदस्यों वाली साधारण सभा की प्रबंध समिति के चुनाव की प्रक्रिया 01 जून से शुरू हुई थी। नामांकन 07 जून को हुए। 09 जून को नाम वापसी के दिन सभी पदों पर एक एक नामांकन होने के कारण सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिसमें कृष्णपाल प्रबंधक, प्रह्लाद सिंह अध्यक्ष, सुनील कुमार उपाध्यक्ष, उदयवीर सिंह मलिक उपप्रबंधक व सुखपाल सिंह कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए,जबकि रामफल सिंह, ऋषिपाल सिंह, जयप्रकाश, ओमपाल, दिनेश कुमार, यहूदा व सचिन कुमार को कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। डीआईओएस धर्मेंद्र सक्सेना ने नवगठित प्रबंध समिति को मान्यता प्रदान किए जाने पर ब्लाक प्रमुख कुलदीप तोमर उर्फ चीकू, पूर्व प्रमुख प्रवीण तोमर, सुरेंद्र सिंह प्रधान, विरेश तोमर, देवेंद्र चौधरी, सतबीर फौजी, संजय छिल्लर, उपेंद्र प्रधान, समरपाल प्रधान, संजीव शबगा, देवेंद्र सिंह नम्बरदार आदि ने हर्ष व्यक्त किया है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 14, 2024
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन, सौ रक्तवीरों ने रक्त देकर बनाई मिसाल
बागपत, 14 जून 2024 (यूटीएन)। विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर रक्तदान करने के लिए दिखा लोगों में उत्साह। सुबह से ही लगी लंबी लाइन। नागरिकों के उत्साह और शिविर की व्यवस्था की सभी ने की प्रशंसा। इंडियन रेड क्रॉस समिति एवं नगर पालिका परिषद बागपत के तत्वाधान में नगर पालिका परिषद कार्यालय पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन इंडियन रेड क्रॉस समिति बागपत के अध्यक्ष जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने रक्तदान को सर्वोत्तम दान बताया तथा सभी को मानव जीवन बचाने के लिए प्रत्येक तीन माह में रक्तदान अवश्य करने की बात कही। उन्होंने सभी रक्तदाताओं को बधाई दी और धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बागपत के सचिव व कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि, 100 रक्त वीरों ने रक्तदान कर मिसाल पेश की है, जबकि और भी रक्तबीर लाइन में लगे थे, लेकिन रक्त बैंक में इससे ज्यादा रक्त सुरक्षित व संभालकर रखने की सुविधा नहीं थी। कार्यक्रम में रेड क्रॉस समिति के जिला प्रभारी एसीएमओ डॉ एमएम भदोरिया एवं जिला संयुक्त अस्पताल के अधीक्षक डॉ एसके चौधरी का भी सहयोग रहा। रक्त बैंक की प्रभारी डॉ ऐश्वर्या चौधरी ने बताया, शिविर में आम जनता का उत्साह देखकर बड़ी प्रसन्नता हुई, लेकिन हम इससे ज्यादा रक्त नहीं ले सकते। इस अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस समिति के कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने सभी रक्तदाताओं को पटका पहनकर सम्मानित किया व उपयोगी सर्टिफिकेट प्रदान किए । शिविर को सफल बनाने में बागपत व्यापारी संघ के अध्यक्ष मनोज गोयल ब्राह्मण सभा के जिला संयोजक राजपाल शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य जयपाल शर्मा, एड गजेंद्र सिंह, बागपत लायंस क्लब के अध्यक्ष महेश शर्मा एड विपिन गुप्ता, वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजीव गुप्ता, सभासद संजय रोहिल्ला, व्यापारी संघ के महामंत्री विक्की चौधरी, किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष एवं बागपत नगर पालिका के अधिकारी, हरलाल मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष चौ रणबीर सिंह, एड विश्वकर्मा सहित अनेक व्यक्तियों ने सहयोग किया । जिला रक्त बैंक के केएल भारती प्रीति वर्मा अमित कुमार यादव सहित कर्मचारियों ने सहभागिता की। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 14, 2024
दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने के लिए की बैठक, 15 से 21 जून तक योग पखवाड़ा
बागपत, 13 जून 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज विकास भवन सभागार में दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। इसबार दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की मुख्य थीम रहेगी, योग स्वयं एवं समाज के लिए करें। योग पखवाड़ा 15 जून से 21 जून तक मनाया जाएगा इस दौरान जनपद में विभिन्न किए जाएंगे । इसके संबंध में जिलाधिकारी ने प्रत्येक दिवस का नोडल अधिकारी बनाए जाने के निर्देश दिए और कहा कि, मुख्य कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी व अपर जिलाधिकारी बागपत होंगे। उन्होंने भव्य स्थान चिन्हित करते हुए योग दिवस व पखवाड़ा कार्यक्रम किया जाने की बात कही, जिसमें अधिक से अधिक लोक प्रतिभाग कर सकें। कहा, योग स्वयं एवं समाज के लिए अपनाकर, जनपद बागपत से एक नया संदेश दें। उन्होंने कहा, जीवन में जितना जीना जरूरी है, उतना ही योग करना भी जरूरी है। योग से व्यक्ति स्वस्थ और निरोगी रहता है । आह्वान किया कि, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक जनपदवासी चिन्हित कार्यक्रम स्थलों पर प्रतिभाग कर सहभागी बनें। पखवाड़े के दौरान योगाभ्यास कार्यक्रम का समय प्रतिदिन 6 बजे से 7 बजे के मध्य होगा। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी को निर्देशित किया कि, कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई जाए और कार्यक्रम को भव्य रूप से कराया जाए । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महावीर कुमार, जिला विकास अधिकारी हरेंद्र सिंह, क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी मोनिका गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र सक्सेना समस्त अधिशासी अधिकारी सहित आदि उपस्थित रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 13, 2024
रुक्मिणी-कृष्ण विवाह का प्रसंग सुन झूम उठे श्रद्धालु, विवाह की भव्य झांकी ने भी खूब किया आनंदित
खेकड़ा, 13 जून 2024 (यूटीएन)। नूरपुर के बाबा मोहनराम मंदिर के प्रांगण में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में गुरुवार को कथा व्यास देवकी नंदन महाराज ने श्रीकृष्ण-रुक्मणी विवाह प्रसंग सुनाया तथा विवाह की झांकी ने सभी को खूब आनंदित किया। नूरपुर गांव के प्राचीन बाबा मोहनराम मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन कथा व्यास देवकी नंदन महाराज ने बताया कि, विदर्भ देश के राजा भीष्म की पुत्री रुक्मणि ने जब देवर्षि नारद के मुख से श्रीकृष्ण के रूप, सौंदर्य एवं गुणों की प्रशंसा सुनी, तो उसने मन ही मन श्रीकृष्ण से विवाह करने का निश्चय किया। जबकि रुक्मणि का बड़ा भाई रुक्मी अपनी बहन का विवाह चेदिनरेश राजा शिशुपाल से कराना चाहता था। रुक्मणि ने एक संदेशवाहक से श्रीकृष्ण के पास अपना परिणय संदेश भिजवाया। श्रीकृष्ण ने बारात लेकर आए शिशुपाल व उसके मित्र राजाओं शाल्व, जरासंध, दंतवक्त्र, विदुरथ और पौंडरक को युद्ध में परास्त कर अपने परिजनों के समक्ष विधिविधान से रुक्मणि से विवाह किया। कथा के दौरान रुक्मणि कृष्ण के विवाह की भव्य झांकी भी प्रस्तुत की गई, जिसे देख श्रद्धालु भावविभोर हो गए। कथा में रामपत भगत, आचार्य भगवती प्रसाद, सतीश, रामपाल प्रधानाचार्य, नितिन, प्रह्लाद, आनंद प्रधान, कुलदीप, जितेंद्र, कृष्ण, धर्मसिंह आदि शामिल रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 13, 2024
बिजली लाइन के नवीनीकरण में लगे पांच घंटे, आपूर्ति रही ठप्प, भीषण गर्मी व लू में उबले लोग, पेयजल संकट
खेकड़ा, 13 जून 2024 (यूटीएन)। उच्च क्षमता की बिजली लाइनों की मरम्मत के कार्य के चलते कस्बे और एनबीसीसी कॉलोनी सहित आधा दर्जन से ज्यादा गांवो में गुरुवार को पांच घंटे से अधिक समय तक बिजली आपूर्ति ठप्प रही, जिससे सूर्य की उगलती आग में लोग बिलबिलाते रहे, साथ ही पेयजल के लिए भी तरसते रहे। उद्योग धंधों में उत्पादन भी प्रभावित रहा। खेकड़ा के विद्युत उप स्टेशनों और एनबीसीसी कॉलोनी को डूंडाहेड़ा के 133 केवीए के विद्युत स्टेशन से विद्युत सप्लाई होती है। यह सप्लाई उच्च क्षमता की बिजली लाइनों के जरिए होती है। खेकड़ा के काठा रोड के विद्युत उप स्टेशन से खेकड़ा टाउन को सांकरौद रोड़ के विद्युत उप स्टेशन से औद्योगिक फीडर को और पाठशाला रोड के विद्युत उप स्टेशन से मवीकलां सांकरौद, बंदपुर, हसनपुर मसूरी, डूंडाहैड़ा, नूरपुर मुजविदा, खालसा, अब्दुलपुर, गोठरा आदि गांवों को बिजली आपूर्ति होती है। उच्च क्षमता की ये सभी लाइनें काफी पुरानी हो चुकी थी। गुरुवार को इन लाइनों की मरम्मत की गई जिससे सुबह 10 बजे से शाम के 3 बजे के बाद तक खेकड़ा और एनबीसीसी कॉलोनी सहित उक्त सभी गांवो में बिजली आपूर्ति ठप्प पड़ी रही। पांच घंटे से अधिक समय तक ठप्प रही आपूर्ति के कारण दोपहर में लोग, सूर्य से उगलती आग में बिलबिलाते रहे। गर्मी से बचने के लिए वह घरों में दुबके रहे। हाथ के पंखों के सहारे उन्होंने समय बिताया। पेयजल सप्लाई न मिल पाने के कारण पेयजल के लिए भी तरसते रहे। उद्योग धंधों में भी उत्पादन प्रभावित बना रहा। व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर भी ठप्प बिजली आपूर्ति का असर दिखाई देता रहा। दोपहर में तो पूरा बाजार सुनसान हो गया। बगैर बिजली के चारा मशीन ना चलने से पशुओं के चारे की भी समस्या बनी रही। एसडीओ पवन कुमार ने बताया कि उच्च क्षमता के बिजली लाइनों के मरम्मत कार्य के चलते बिजली आपूर्ति ठप रही है। कस्बे और क्षेत्र के लोगों को पहले ही इस बिजली कटौती से अवगत करा दिया गया था। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 13, 2024
बेहटा हाजीपुर अग्निकांड, रटौल के दम्पत्ति की पुत्री समेत जलकर मौत
खेकड़ा, 13 जून 2024 (यूटीएन)। गाजियाबाद के बेहटा हाजीपुर में एक मकान मे आग लगने से रटौल के दम्पत्ति की मासूम पुत्री समेत मौत हो गयी। गमगीन माहौल में उनके शवों को रटौल लाकर सुपुर्द-ए-खाक किया गया। रटौल के डा जमील का 40 वर्षीय पुत्र सैफ अपनी पत्नी नाजरा, चार वर्षीय पुत्री इसरा और पुत्र अर्स के साथ गाजियाबाद के बेहटा हाजीपुर में अपनी ससुराल में रहता था। एक ही मकान में उसका साला सारिक और उसकी पत्नी फरहीन व सात माह का बेटा सीज भी साथ रहते थे। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात्रि 8 बजे शार्ट सर्किट होने से मकान में आग लग गयी थी। आग की चपेट में आकर सैफ उसकी पत्नी नाजरा और बेटी इसरा की जलकर मौत हो गई। साले सारिक की पत्नी और बेटे की भी हादसे में मौत हो गई। गुरुवार दोपहर तीन शव रटौल गांव पहुंचे, तो पूरे गांव में मातम छा गया। गमगीन माहौल में तीनो शवो को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। *एक साथ उठे तीन जनाजे लोगो के आखों मे आये आंसू* गाजियाबाद से पोस्टमार्टम के बाद सैफ, उसकी पत्नी और बेटी का शव रटौल पहुंचा। तीन जनाजे देख सभी के आंखों मे आसूं आ गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पूरे कस्बे में मातम छा गया। *मौसी ने सैफ के बेटे की बचाई जान* बेहटा हाजीपुर के उस मकान में जब आग लगी, तो उस समय मकान में सात लोग मौजूद थे। जिसमें सैफ, उसकी पत्नी नाजरा, बेटी इसरा और पुत्र अर्श और नाजरा की बहन उज्मा शामिल थी। आग लगी देख उज्मा अर्श को उठाकर दूसरी मंजिल की छत पर पहुंच गयी। जहां दोनों झुलस चुके थे। पडोसियों की सहायता से उनको बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। *पन्द्रह वर्षाे से सैफ रहता था ससुराल* मृतक सैफ गाजियाबाद के बहेटा हाजीपुर में अपनी ससुराल में ससुर इश्तियाक के मकान मे साले सारिक के साथ रहकर एक्सपोर्ट का काम करता था। चार भाइयों में सबसे छोटा सैफ रटौल भी आता जाता था, जो बेहद मिलनसार था। सैफ को याद करके रटौल में उसके दोस्त गम में डूबे हुए नजर आए। तीन शव रटौल गांव पहुंचे तो पूरे गांव में मातम छा गया। *रटौल में 2009 में भी गैस से आग लगने से 11 लोगो की हुई थी मौत* रटौल में 2009 मे भी एक बड़ा हादसा हुआ था। रटौल के आसक अली के परिवार में गैस सिलेंडर की गैस लीक होने से मकान मे आग लग गयी थी जिसमे चार दिन में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो गयी थी। गुरुवार को जब तीन जनाजे एक साथ उठे, तो 2009 की घटना की याद दोहरा गई। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 13, 2024