adimage
adimage
adimage
adimage
adimage
adimage
adimage
adimage

Subscribe to news letter

To be updated with our latest news, offers and special announcements

Stay Connected

Connect with us for Advertisment

  • दिल्ली

  • राजस्थान

  • उत्तरप्रदेश

  • मध्यप्रदेश

  • महाराष्ट्र

  • छत्तीसगढ़

  • बिहार

  • झारखण्ड

image

एम्स में बच्चों के मायोपिया के इलाज के लिए स्पेशल क्लिनिक

नई दिल्ली, 16 नवंबर 2024 (यूटीएन)। बच्चों की आंखों में होने वाली मायोपिया की बीमारी के इलाज के लिए एम्स में स्पेशल क्लिनिक की शुरुआत की गई है। गुरुवार को एम्स के डायरेक्टर डॉ. एम. श्रीनिवास और सेंटर के चीफ डॉ. जे. एस. तितियाल ने क्लिनिक का उ‌द्घाटन किया। डॉ. तितियान ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बच्चों में मायोपिया की समस्या तेजी से बढ़ी है। स्कूल में दौरे के दौरान करीब आधे बच्चों की आंखों पर चश्मा दिखाई देता है। यह चिंता का विषय है। इस समस्या को बढ़ने से रोकने के लिए आरपी सेंटर में यह क्लिनिक खोला गया है।
 
इसमें बच्चों को एक छत के नीचे जांच और इलाज मिलेगा। साथ ही इससे रिसर्च में भी मदद मिलेगी। डॉ. रोहित सक्सेना ने कहा कि ओपीडी में हर रोज ऐसे बच्चे आ रहे हैं, जिनमें मायोपिया है। एम्स में ऐसे एक हजार बच्चे फॉलोअप में है। इस क्लिनिक के शुरू होने के बाद बच्चों की जांच, परिवार को सही सलाह दी जा सकेगी।
 
क्लिनिक में 5 से 18 साल तक के बच्चों की जांच होगी। मौजूदा समय में करीब 20 फीसदी बच्चों में यह समस्या है। डॉ. तितियाल ने कहा कि बच्चों को स्कूल में एक घंटे का ब्रेक मिलना चाहिए, ताकि वो कमरे से बाहर हों, धूप में रहें, खेल सकें। हर स्कूल में बच्चों की आंखों की जांच होनी चाहिए। तीसरी और 5वीं क्लास में बच्चों की आंखों की जांच हो। कोविड के दौरान बच्चों में मोबाइल इस्तेमाल के मामले बढ़े। इसमें इतना इजाफा हुआ कि मायोपिया के मामले बढ़ने लगे हैं। ऐसे में यह जरूरी हो गया है कि बच्चों की आंखों की जांच के लिए स्पेशल क्लिनिक हो।
 
विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

image

कोटा से उत्कृष्टता की विरासत 5 नए परिसरों के शुभारंभ के साथ हैदराबाद पहुँची

कोटा, 09 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। परीक्षा की तैयारी के सिलसिले में उत्कृष्टता का पर्याय बन चुका एलन करियर इंस्टीट्यूट अब अपनी शानदार विरासत को दक्षिण भारत में भी विस्तार दे रहा है। एलन करियर इंस्टीट्यूट ने अब कोटा से आगे बढ़ते हुए हैदराबाद में प्रमुख स्थानों पर पाँच नए परिसरों को लॉन्च करने का एलान किया है। शीर्ष रैंकर्स तैयार करने और अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए अपनी खास पहचान बना चुके एलन के इस कदम को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह कदम दरअसल एनईईटी, जेईई और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के उम्मीदवारों को सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एलन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। साथ ही इससे यह भी सुनिश्चित होता है कि दक्षिण भारत के छात्र अब कोटा में स्थापित समान उच्च मानकों का लाभ उठा सकें।

हैदराबाद में एलन के पाँच नए कैम्पस संस्थान की व्यापक दृष्टि का हिस्सा हैं, जिसके तहत अगले तीन वर्षों में 20,000 से अधिक छात्रों को सेवाएं प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। इस तरह संस्थान अकादमिक उत्कृष्टता की अपनी 36 साल की विरासत का लाभ उठाता है। ये परिसर कोटा के प्रसिद्ध क्लासरूम ईकोसिस्टम में प्रशिक्षित अनुभवी संकाय सदस्यों से सुसज्जित होंगे, जो यह सुनिश्चित करेंगे कि छात्रों को उच्चतम स्तर की शिक्षा और मार्गदर्शन हासिल हो सके। हैदराबाद परिसर में भारत भर के स्टार संकाय सदस्य शामिल होंगे, जिनमें कोटा के प्रसिद्ध क्लासरूम ईकोसिस्टम में प्रशिक्षित लोग और अनुभवी शिक्षाविदों की एक टीम शामिल है। यह पूरी टीम मिलकर शिक्षण और निर्देश की उच्च क्षमता सुनिश्चित करती है। पाठ्यक्रम पर अपने त्रुटिहीन फोकस के अलावा, एलन छात्रों केे समग्र कल्याण पर भी जोर देता है। देश भर में हमारे सभी अन्य परिसरों की तरह, हैदराबाद परिसर में भी सभी छात्रों के लिए संकाय और मनोवैज्ञानिक परामर्शदाताओं के साथ सेशन का इंतजाम होगा।

यह महत्वपूर्ण सपोर्ट छात्रों को अपनी पढ़ाई और कल्याण के प्रति एक बेहतर और संतुलित दृष्टिकोण बनाए रखने में मदद करता है। हैदराबाद कैम्पस की लॉन्चिंग के अवसर पर आयोजित समारोह में एलन के सीईओ नितिन कुकरेजा और एलन हैदराबाद टीम के साथ भारत की राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम के जाने-माने मुख्य राष्ट्रीय कोच पी. गोपीचंद भी मौजूद थे। कार्यक्रम में बोलते हुए, गोपीचंद ने कहा, ‘‘पिछले कई दशकों से एलन सफलता और अनुशासन का पर्याय रहा है। हैदराबाद में प्रवेश करते ही, वे न केवल केंद्र स्थापित कर रहे हैं - वे शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए एक नया मानदंड भी स्थापित कर रहे हैं। मेरा मानना है कि यह कदम न केवल तेलंगाना से अधिक शीर्ष रैंक वाले खिलाड़ियों को तैयार करेगा, बल्कि छात्रों की एक पीढ़ी को सही मार्गदर्शन और देखभाल के साथ संभावनाओं की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए भी प्रेरित करेगा।’’ एलन के सीईओ नितिन कुकरेजा ने इस अवसर पर कहा।

देशभर में छात्रों को सशक्त बनाने की एलन की यात्रा में अगला अध्याय अब हैदराबाद है। उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्धता और समग्र विकास पर ध्यान देने के साथ, हमारा लक्ष्य न केवल शैक्षणिक परिणामों को बदलना है, बल्कि विद्यार्थियों के जीवन को बदलना भी है। इस गतिशील शहर में हमारा प्रवेश हमारे इस विश्वास का प्रमाण है कि हर छात्र को अगर बेहतर मार्गनिर्देशन हासिल हो, तो वह उच्चतम स्तर पर उत्कृष्टता हासिल कर सकता है।’’ भारत के कोचिंग उद्योग में एलन करियर इंस्टीट्यूट की 36 साल की विरासत राष्ट्रीय परीक्षाओं में इसके विद्यार्थियों को लगातार मिलने वाली सफलता से देखी जा सकती है। संस्थान ने पिछले 15 वर्षों में 25 ऐसे छात्रों को तैयार किया है, जिन्होंने आईआईटी-जेईई और एनईईटी/एआईपीएमटी में ऑल इंडिया रैंक-वन हासिल की है। 2024 में, आईआईटी में प्रवेश करने वाले 5 में से 1 छात्र एलन क्लासरूम से होगा। हमारे छात्र वेद लाहोटी ने जेईई एडवांस्ड में ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल की है। 

एनईईटी 2024 में, हमारे पांच छात्रों- माजिन मंसूर, प्रचिता, दिव्यांश जितेंद्र, नेहा माने और तेजस सिंह ने ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल की है। इस साल, हमारे 45 छात्रों ने जेईई एडवांस्ड में शीर्ष 100 में स्थान बनाया है और 39 छात्र एनईईटी में शीर्ष 100 में हैं- जो भारत में किसी भी संस्थान से सबसे अधिक है। दक्षिण भारत में एलन के परिसरों के छात्रों ने भी अनुकरणीय परिणाम दिखाए हैं, जिनमें से चार छात्रों ने विश्व प्रसिद्ध मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में जगह बनाई है। इस साल, हमारे पांच छात्रों ने जेईई एडवांस्ड 2024 में शीर्ष 100 में जगह बनाई। दक्षिण में हमारे परिसरों के छात्रों ने चिकित्सा क्षेत्र में भी अविश्वसनीय सफलता की कहानियाँ लिखी हैं, जिनमें 17 छात्रों ने एनईईटी 2024 में 700 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं और 599 छात्रों ने इस प्रतिस्पर्धी परीक्षा में 600 से अधिक अंक हासिल किए हैं। एलन के सभी परिणाम विश्व-प्रसिद्ध ऑडिटर अर्न्स्ट एंड यंग द्वारा मान्य किए जाते हैं, और ऐसी मान्यता हासिल करने वाला एलन पहला शैक्षणिक संस्थान बन गया है।

image

पर्यावरण प्रदूषण के कारण लगे प्रतिबंधों का कोई असर नहीं, वाहनों व उद्योगों में काम भवननिर्माण भी पूर्ववत्

लोनी,16 नवंबर 2024 (यूटीएन)।  जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है, उसी तेजी से प्रदूषण का स्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है। कोहरे व धुंध के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त  हो गया है। दूसरी ओर देश की राजधानी सहित एनसीआर क्षेत्र में ग्रेप 3 योजना लागू होने के बाद भी उसका कोई असर लोनी क्षेत्र में देखने को नहीं मिल रहा है । 
 
देश की राजधानी दिल्ली से लोनी के सटे होने के कारण लोनी क्षेत्र के मौसम में लगातार बदलाव आ रहा है। लोनी के एक तरफ दिल्ली है तो दूसरी तरफ हरियाणा भी लगता है । वर्तमान समय में हवा की गुणवत्ता एयर क्वालिटी बेहद खराब 360 के करीब है ,जो दिन में लगातार बढ़ता जाता है। इस कारण जनजीवन पर सीधा असर पड़ रहा है । यहां अस्पतालों में श्वसन, गले के रोग, आंखों में जलन, एलर्जी व बुखार जैसे रोगो के कारण मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । 
 
शुक्रवार की सुबह कोहरे की चादर ने क्षेत्र को पूरी तरह से अपने चपेट में ले लिया। सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद कम हो गई जिस कारण वाहन चालक को बेहद सावधानी के साथ धीमी गति  में यानि रेंगते हुए ही यात्रा पूरी करनी पड़ी । कोहरे के कारण ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से आधा घंटे से ज्यादा  देरी से चल रही थी । 
 
केंद्रीय नियंत्रण बोर्ड द्वारा देश की राजधानी सहित एनसीआर क्षेत्र को ग्रेप 3 में शामिल कर कुछ प्रतिबंध लगाए थे, लेकिन लोनी क्षेत्र में इस सबके बावजूद उनका कोई असर देखने को नहीं मिला । क्षेत्र में निर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रहे हैं ,वायु प्रदूषण फैलाने वाले उद्योग धंधों मे  आज भी कार्य पूर्व की तरह होते रहे। इसके अलावा सड़कों पर बीएस 3 व बीएस 4 पेट्रोल व डीजल के वाहन पुलिसकर्मियों के सामने फर्राटे भरते नजर आए।
 
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

image

आदर्श स्कूल के बच्चों की भव्य प्रस्तुति, मैया से शक्ति पायी है अब नाम भी रोशन करना होगा

खेकड़ा, 11 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। नगर के आदर्श पब्लिक स्कूल में आज दुर्गाष्टमी के अवसर पर डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या  कोमल शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा,ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम ना केवल हमारी परंपराओं को जीवित रखते हैं, बल्कि  बच्चों में एकता और टीम वर्क की भावना सिखाते हैं। 
 
इस अवसर पर नवदुर्गा की पूजा कर उत्साहित हुई नन्हीं नन्हीं बालिकाओं ने कहा, मैया से शक्ति पाई है अब नाम भी रोशन करना है।वहीं प्रबंधन द्वारा किए गए इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को भारतीय सांस्कृतिक धरोहर से परिचित कराना रहा। इस अवसर पर बच्चे रंग बिरंगी पोशाक पहन कर आए और डांडिया भी अपने हाथों की कारीगरी से सुंदर सजाकर अपने साथ लाए। 
 
दुर्गाष्टमी के अवसर पर नवरात्रि गीतों से उत्सव में चार चांद लग गए। बच्चों ने देवी की प्रतिमा के समक्ष गरबा और डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के दौरान स्कूल के माहोल में खुशी और उत्साह की लहर दौड़ गई, जहां हर किसी के कदम संगीत की ताल पर थिरकते नजर आए।
 
मुख्य आकर्षण का केंद्र नो देवी का रूप धारण करके आई छात्राएं रही। नो देवी बन प्रीषा,अवनी, सृष्टि, अक्षिता, हिमानी,अविष्का,माही,रूही,नेहा ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मोनिका,राधिका, अंजली, दीपा,खुशी,नीतू, रेखा, विदुषी, शिवानी, सरिता,संध्या, सारिका,पायल,सुरेखा, बीना, रुखसार, नितिन,संजय, सचिन, दीपक,प्रमोद आदि का सहयोग रहा।
 
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

image

K-Pop Sensation Aoora Mesmerised Hearts at KoreM, Became the First International Artist to Perform in Garo, Pnar, and Khasi Languages

Mumbai, November 11, 2024 (UTN). The vibrant hills of Meghalaya came alive with a symphony of cultures as K-Pop phenomenon Aoora graced the KoreM festival, the first-ever Indo-Korean cultural collaboration organized by the Department of Arts & Culture, Government of Meghalaya. The event marked a historic confluence of global rhythms and indigenous heritage, as Aoora made an indelible mark by becoming the first international artist to perform in Garo, Pnar, and Khasi languages, uniting music lovers in a heartwarming celebration of diversity.
 
*Principal Secretary, Government of Meghalaya, “Shri Frederick Roy Kharkongor, IAS noting the importance of this event, stated that* Today marks the beginning of the friendship, the artiste engagement, co-visiting of the artistes from Meghalaya to Korea and from Korea to Meghalaya. From this day onwards, there will be much more exchange. Exploring cultural partnerships & Cultural collaborations between Korea & Meghalaya through Department of Arts & Culture, Government of Meghalaya. Mr Kharkongor was hopeful that there will be twin cities agreement between Shillong and a city in Korea .He also expressed that the maiden KoreM festival signals the Departments commitment and mandate to expand cultural horizons and explore further meaningful cultural collaborations between Korea & Meghalaya.
 
On the occasion , An MOU was also signed & exchanged to embark on artists engagement & exchange between Director Arts & Culture & Mr Min , who represented GINCON Korea Crafted with passion and pride, the cultural anthem The Greatest—an electrifying collaboration between Aoora and Meghalaya’s most celebrated artists, Lamphang Syiemlieh, Jessie Lyngdoh, and Ahaia D Sangma—showcased the seamless harmony between modern K-Pop and Meghalaya's rich musical traditions. Produced by the Department of Arts & Culture, Government of Meghalaya, the anthem resonated with the festival’s spirit, echoing the universal language of music that bridges hearts across the world.
 
*Speaking about the experience, Aoora expressed deep gratitude and awe at the cultural exchange, stating*, To sing in Garo, Pnar, and Khasi alongside such talented artists was an honour that I will cherish forever. Music has the profound power to connect souls beyond borders, and today we witnessed that magic. 
 
Minister of Arts & Culture, Govt. of Meghalaya, Bah Paul Lyngdoh observed that “There is a lot of affinity, a lot of similarities, and as we journey on together, we will find a lot that is common between Korea and Meghalaya”. He expressed hope that, through these cultural exchanges, local music from Meghalaya will take on new dimensions, playfully alluding to local music as K-pop (Khasi pop). KoreM emerged not just as a festival, but as a radiant symbol of unity and creative fusion, leaving the audience spellbound and igniting a newfound appreciation for the beauty of cultural collaboration. As the festival unfolded, The Greatest transcended languages and backgrounds, proving that music, in its purest form, has the unparalleled ability to weave a tapestry of love, respect, and shared humanity.
 
Mumbai-Reporter,(Hitesh Jain).

image

IIM रायपुर: पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट प्रोग्राम की पहली बैच का समापन समारोह

रायपुर, 24 जुलाई  2024 (यूटीएन)। भारतीय प्रबंधन संस्थान रायपुर (IIM रायपुर), जो एक शीर्ष रैंकिंग वाला बिजनेस स्कूल है, ने डिजिटल हेल्थ प्रोफेशनल (CDHP) की पहली पोस्ट-ग्रेजुएट सर्टिफिकेट प्रोग्राम के स्नातक समारोह का आयोजन किया। इस समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. राजीव सिंह रघुवंशी, ड्रग्स कंट्रोलर जनरल (भारत) थे। इस कोर्स को IIM रायपुर और डिजिटल हेल्थ साइंसेज अकादमी (ADHS) ने संयुक्त रूप से पेश किया था। IIM रायपुर के निदेशक प्रो. राम कुमार ककानी ने सभी स्नातक छात्रों का स्वागत किया। ADHS के संस्थापक डॉ. राजेंद्र प्रताप गुप्ता ने छात्रों और शिक्षकों को सम्मानित किया।

ADHS के साथ साझेदारी में, IIM रायपुर ने स्वास्थ्य नवाचार नीति और डिजिटल हेल्थ के लिए एक केंद्र स्थापित किया है। इस पहल का उद्देश्य क्षमता निर्माण, नवाचार और नीति विकास के माध्यम से भारत को डिजिटल हेल्थ में एक अग्रणी देश के रूप में स्थापित करना है। कुल 41 छात्रों ने 20 जुलाई 2024 को स्नातक किया, जिनमें से 12 महिलाएं और 29 पुरुष हैं। डॉ. आशीष कुमार गुप्ता को सर्वोच्च अंक के लिए निदेशक प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ। ये छात्र स्वास्थ्य क्षेत्र में विभिन्न पेशेवर पृष्ठभूमियों से आते हैं, जिनमें वरिष्ठ डॉक्टर, सर्जन, दंत चिकित्सक, फिजियोथेरेपिस्ट, नर्स, फार्मास्युटिकल, मेड-टेक और डिजिटल हेल्थ क्षेत्रों के वरिष्ठ पेशेवर, सरकारी अधिकारी और वरिष्ठ अकादमिक शामिल हैं।

जिनके पास औसतन 20 वर्षों का कार्य अनुभव है। यह कार्यक्रम एक वैश्विक दृष्टिकोण को शामिल करता है, जिसमें डिजिटल हेल्थ के विश्व-प्रसिद्ध नेताओं और प्रैक्टिशनर्स के साथ सहयोग किया जाता है और दुनिया भर से डिजिटल हेल्थ पर व्यापक दृष्टिकोण और अंतर्दृष्टि प्रदान की जाती है। दुनिया के शीर्ष नेताओं के साथ लाइव इंटरैक्शन सुनिश्चित करते हैं कि शिक्षार्थी न केवल सही ज्ञान से लैस हैं, बल्कि वैश्विक मंच पर नेतृत्व करने के लिए प्रेरित भी हैं। ऑनलाइन डिलीवरी प्रारूप पेशेवरों को विश्व स्तर पर भाग लेने की अनुमति देता है, जिससे एक विविध सीखने का वातावरण बनता है। इस कोर्स के चेयर विश्व के प्रमुख डिजिटल हेल्थ विशेषज्ञ हैं।

डॉ. राजीव सिंह रघुवंशी ने ग्रामीण भारत की आवश्यकताओं के प्रति संवेदनशील होने की आवश्यकता पर जोर दिया। अब समय है कि डिजिटल तकनीकों और चिकित्सा विज्ञान का संगम हर समाज के वर्ग को लाभान्वित करे। आइए हम राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित हों। IIM रायपुर के निदेशक डॉ. राम कुमार ककानी ने कहा, “इस कार्यक्रम का उद्देश्य कामकाजी पेशेवरों को डिजिटल हेल्थ में आवश्यक ज्ञान और कौशल से लैस करना है। हमारा दृष्टिकोण दुनिया के सर्वश्रेष्ठ नेताओं को तैयार करना है, जो न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में स्वास्थ्य सेवा के डिजिटल परिवर्तन का नेतृत्व करेंगे। हम डिजिटल हेल्थ में दुनिया का सबसे अच्छा कार्यक्रम बने रहने और डिजिटल हेल्थ में वैश्विक नेताओं को बनाने की इच्छा रखते हैं। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षित नेता डिजिटल उपकरणों के साथ परामर्श कंपनियों, फार्मास्युटिकल कंपनियों, मेड-टेक कंपनियों और।

अस्पतालों के साथ काम करते हुए स्वास्थ्य सेवा के भविष्य को आकार देंगे। छात्रों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे अभिनव उत्पाद, परियोजनाएं और कार्यक्रम विकसित करें जो स्वास्थ्य सेवा को पारदर्शी, जवाबदेह और सुलभ बनाएं।” ADHS के संस्थापक डॉ. राजेंद्र प्रताप गुप्ता ने कहा, “भारत ने डिजिटल हेल्थ लीडर्स की पहली बैच तैयार की है, जिनके पास स्वास्थ्य सेवा के डिजिटल परिवर्तन का नेतृत्व करने की क्षमता है। यह डिजिटल हेल्थ साइंसेज अकादमी ने IIM रायपुर के सहयोग से एक अद्वितीय कोर्स के माध्यम से वैश्विक रूप से ऑनलाइन पेश किया - पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन डिजिटल हेल्थ। यह कार्यक्रम पहले बैच के सर्टिफाइड डिजिटल हेल्थ प्रोफेशनल्स (R) को तैयार करता है।”कार्यक्रम निदेशक डॉ. संजीव प्रसाद, डॉ. जिघ्यासु गौर, डॉ. संदीप एस और सुश्री मेविश वैष्णव ने सभी स्नातक छात्रों को बधाई दी।

 

 

 

image

आईफोन के लिए बेटा ने ही अपने घर में करवाया डकैती हुआ गिरफ्तार , नगदी जेवरात बरामद

नालंदा,28 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। आईफोन के लिए बेटा ने ही अपने घर में करवाया डकैती हुआ गिरफ्तार , नगदी जेवरात बरामद दीपनगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर मोहल्ले में आईफोन के लिए बेटा ने ही अपने दोस्तों की मदद से घर डकैती की घटना को अंजाम दिया । हालांकि पुलिस ने महज 12 घंटे में ही इसका खुलासा करते हुए उसके 4 साथियों को लूटे गए रुपए और जेवरात के साथ गिरफ्तार कर लिया । 
 
सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि 22 अक्टूबर की शाम को स्कूल संचालक शिवशंकर पांडेय ने दीपनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 15-16 वर्षीय बेटे को घर में बाहर से ताला बंद कर विद्यालय गए थे। लौटने पर बेटे ने उन्हें बताया कि चार नकाबपोश बदमाश घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और उसे बंधक बनाकर अलमारी से 1 लाख 6 हजार रुपये नकद और आभूषण लूट लिया ।
 
 पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की तो अलमारी का लॉकर एक धारदार कटर से कटा  गया, जिससे लूट की साजिश का शक गहराया। पीड़ित ने शुरू में अपने पारिवारिक विवाद को लेकर बहू पर संदेह जताया और बयान दर्ज कराया।
 
पिता-पुत्र के बयानों में अंतर होने पर संदेह के आधार पर जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तब पूरा मामला सामने आया। नाबालिग बेटे ने स्वीकार किया कि उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी। उसका इरादा आईफोन 15 खरीदने का था, जिसके लिए उसने घर की नकली चाबियां बनवाईं और अपने दोस्तों के साथ मिलकर कटर से अलमारी काटकर रुपये और गहने लूटे। बेटे ने अपने पिता को गुमराह करने के लिए खुद को बंधक बनाए जाने की झूठी कहानी गढ़ी थी।
 
पुलिस ने बेटे की निशानदेही पर तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया। इसके पास से 1 लाख 780 रुपए और जेवरात बरामद हुआ।  
 
पकड़े गए अभियुक्तों के नाम:-
 
1. सत्यम कुमार (उम्र 19 वर्ष), पिता - अभिनेश सिंह, निवासी ग्राम श्रीनगर, थाना थरथरी। वर्तमान में रामचंद्रपुर नालंदा कॉलोनी में किराए के मकान में रह कर बीसीए की पढ़ाई करता है । 
 
* बरामद सामान *
 
- सोने के 4 चूड़ियां, 2 झुमके, 1 मांगटीका, 3 सिकड़ियां, 1 जोड़ी कान के टॉप्स, 1 अंगूठी, 1 नाक का पिन, 1 कान की लरछी, 1 जोड़ी कानबाली।
 
• चांदी की 5 चूड़ियां, 2 जोड़ी पायल, 4 बिछिया, 1 अंगूठी, 1 लॉकेट, 1 चांदी का सिक्का, 1 चाबी, 1 सिकड़ी लॉकेट के साथ, 3 पान, 3 गाय, 3 गोलकी।
 
 एक कटर मशीन, 4 मोबाइल फोन, 1 लाख 780 रुपये नगद।
 
छापेमारी टीम में दीपनगर थानाध्यक्ष  जितेंद्र राम और पुलिस बल शामिल थे ।

 बिहार - स्टेट ब्यूरो,( प्रणय राज) |

image

चंपई सोरेन देंगे इस्तीफा, ''झारखंड के नए CM होंगे हेमंत सोरेन

झारखंड, 04 जुलाई  2024 (यूटीएन)। बुधवार को रांची में होने वाली सत्तारूढ़ विधायकों की बैठक में हेमंत सोरेन को एक बार फिर विधायक दल का नेता चुना जाना तय है। चतरा के राजद विधायक और कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता  ने इसका खुलासा किया है। उन्होंने दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए कहा कि विधायक दल की बैठक में हेमंत सोरेन को नेता चुना जाएगा। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद चंपई सोरेन  पद से त्यागपत्र देंगे और उसके बाद नए मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन शपथ लेंगे।

उनके साथ मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य भी शपथ लेंगे। उन्होंने कहा कि मंत्रियों की सूची में उनका भी नाम है। यदि ऐसा होता है, तो सत्यानंद भोक्ता  के नाम एक नया कीर्तिमान  स्थापित होगा‌। चतरा के वे पहले विधायक होंगे, जो मंत्री के रूप में पांचवीं बार शपथ लेंगे।

*जेल से बाहर आने के बाद पहली बैठक*

हेमंत सोरेन के जमानत पर जेल से छूटने के बाद उनके नेतृत्व में यह पहली औपचारिक बैठक है। हेमंत सोरेन के जेल से छूटने के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। रांची में होने वाली सत्तारूढ़ विधायकों की बैठक में जेएमएम, कांग्रेस और राजद समेत आईएनडीआईए में शामिल सभी दलों के विधायकों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश हैं।

*चंपई सोरेन के सभी कार्यक्रम रद्द*

चंपई सोरेन ने भी अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। मंगलवार से ही सीएम चंपई सोरेन अपने आवास पर हैं। उनसे मुलाकात के लिए आने वाले लोगों को भी यह कहकर लौटा दिया कि मुख्यमंत्री की तबीयत ठीक नहीं है।

राजनीती खबर

image

मुस्लिम नेताओं की हेट स्पीच पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव चुप’ : विश्व हिंदू परिषद

image

दिल्ली में बस मार्शल्स को लेकर सियासी घमासान, मुख्यमंत्री आतिशी के आरोपों पर बीजेपी ने किया पलटवार

image

पंचकूला नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव स्थगित

image

एक्शन में योगी:मोदी-नड्डा से मुलाकात, मोहन भागवत संग बंद कमरे में चर्चा

image

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू को विजय बंसल ने तीन सूत्रीय सौंपा मांग पत्र

image

गोवर्धन पूजा में हिंदू-मुस्लिम एकता की झलक

image

सुखबीर सिंह गठीना के नेतृत्व में रालोद नेताओं ने मिथलेश पाल के समर्थन में उतरी नेताओं की टीम

image

झूठे वादे करना आसान है, लेकिन पूरे करना...चुनावी गारंटी को लेकर पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला

क्राइम खबर

image

हो रही फायरिंग के दौरान मजदूरी के लिए जा रहे ट्रेक्टर चालक की गरदन में लगी गोली, हालत गंभीर, मेरठ रैफर

image

दो दिन पूर्व हुई सन्नी की हत्या में नामजद एक अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल डंडा व घटना में प्रयुक्त कार बरामद

image

जूते चप्पल की दुकान की चोरी का खुलासा, एक पकड़ा

image

अवैध हथियार रखने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, .32 बोर पिस्टल बरामद

image

आपकी निजी संपत्ति पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सरकार से छीना अधिग्रहण का अधिकार

image

लुहारी के गुड्डू उर्फ विपिन की हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू सहित दो गिरफ्तार

image

वाहन चोरी में लिप्त दो बदमाश गिरफ्तार, दिल्ली, राजस्थान व हरियाणा में भी कर चुके हैं वारदात

image

घर में घुसकर दुष्कर्म करने का किया प्रयास, विरोध करने पर किशोरी को किया घायल

News By Category

Cricket Score

Short Stoires

YouTube

View All
Happy
Ujjwal
10
Banner
Banner
ad3